जैसलमेर शराब माफियो के खिलाफ बड़ी कार्यवाई अवैध हथियारों सहित बड़ी मात्र में शराब बरामद ,दो गिरफ्तार
जिले में शराब तस्करों के विरूद्ध पुलिस की 02 बडी कार्रवाईयाॅ
पुलिस कंट्रोल रूम की सतर्कता एवं मुस्तैद नाकाबंदी की बदौलत हरियाणा निर्मित अवैध शराब से भरी 02 बोलेरो गाडी एवं 01 जायलो गाडी बरामद, 01 गिरफ्तार
अवैध शराब से भरी बोलेरो गाडियों के आगे स्काॅटिंग वाहन जायलो गाडी बरामद तथा चालक भी गिरफ्तार
पिछा करती पुलिस पर फिल्मी स्टाईल में शराब से भरे पव्वे फेके, फिर भी पुलिस ने नहीं मानी हार लगातार करते रहे पिछा
जिले में शराब तस्करों के विरूद्ध पुलिस की 02 बडी कार्रवाईयाॅ
पुलिस कंट्रोल रूम की सतर्कता एवं मुस्तैद नाकाबंदी की बदौलत हरियाणा निर्मित अवैध शराब से भरी 02 बोलेरो गाडी एवं 01 जायलो गाडी बरामद, 01 गिरफ्तार
अवैध शराब से भरी बोलेरो गाडियों के आगे स्काॅटिंग वाहन जायलो गाडी बरामद तथा चालक भी गिरफ्तार
पिछा करती पुलिस पर फिल्मी स्टाईल में शराब से भरे पव्वे फेके, फिर भी पुलिस ने नहीं मानी हार लगातार करते रहे पिछा
जैसलमेर जिले की पुलिस ने शराब माफियो के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए बड़ी मात्र में अवैध शराब बरामद करने के साथ दो शराब तस्करो को मई हथियार गिरफ्तार किया .शराब तस्करो ने पुलिस की गाड़ियों पर बोतलों से हमला भी किया .इसके बावजूद पुलिस को मिली
पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा जिला जैसलमेर के आदेषानुसार जिले में अवैध शराब तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही एंव लोकल एंव स्पेषल एक्ट की कार्यवाही करने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 30.04.2014 को पुलिस थाना पोकरण के हल्का में हरियाणा निर्मित अवैध शराब से भरी 02 बालेरो गाडी एवं एवं शराब से भरे वाहनों की एस्कोटिंग करते 01 जायलो गाडी एवं जायलो गाडी के ड्राईवर को गिरफ्तार किया गया।
ज्ञात रहे कि आज सुबह तड़के पुलिस कंट्रोल रूम जैसलमेर को सुचना मिली की बाप की तरफ से 02 गाडियाॅ अवैध शराब का परिवहन करते हुए पोकरण की तरफ आ रही है। जिस पर पुलिस कंट्रोल ने इसकी सुचना वृताधिकारी पोकरण धरमाराम, प्रेमदान निरीक्षक पुलिस, थानाधिकारी पुलिस थाना पोकरण को दी तथा नाकाबंदी करने के निर्देश दिये गये। जिसकी सुचना मिलते ही प्रेमदान निरीक्षक पुलिस, थानाधिकारी पुलिस थाना पोकरण के निर्देशन में जेफाराम सउनि प्रभारी पुलिस थाना रामदेवरा, हैड कानि. चनणाराम, पुलिस थाना पोकरण, हैड कानि. सवाईसिंह हाईवे मोबाईल पोकरण के नेतृत्व में अलग अलग टीमें बनाकर सरहद सादा में नाकाबन्दी की गई। दौराने नाकाबंदी 02 बोलेरो वाहन बोलेरो सं. आर.जे. 19 यु.बी. 4967 व आर.जे. 04 टी.ए. 1123 व एक जायलो गाड़ी आते ही दिखाई दी जिनको रूकवाने का ईशारा दिया गया तो वह रूकी नहीं तथा नाकाबन्दी तोड़कर शगने लगी। जिसका पुलिस जाब्ता द्वारा पीछा किया गया । दौरान पिछा बोलेरो में सवार शराब तस्करों द्वारा बोलेरो वाहन में श्री शराब के कार्टुनों में से शराब के पव्वे पुलिस के वाहन व जाब्ते पर फेकना शुरू किया। जिस पर भी पुलिस टीमों द्वारा हार नहीं मानी तथा लगातार पीछा जारी रखा। पिछा करने के काफी देर बार सरहद छायण में दो अलग-अलग वाहनों में अवैध शराब परिवहन करते हुऐ दो बोलेरो सं. आर.जे. 19 यु.बी. 4967 व आर.जे. 04 टी.ए. 1123 में क्रमषः 17 व 13 कार्टुन ईमपेक्ट ग्रीन विस्की पव्वों के हरियाणा निर्मित अवैध अग्रेजी शराब बरामद की गई। अवैध शराब परिवहन करने वाले वाहनों की एस्कोर्टिग करते हुऐ वाहन जाईलों वाहन सं. आर.जे. 19 टी.ए. 8300 को जब्त कर वाहन चालक सुरजमल पुत्र बंषीलाल ब्राहमण निवासी छायण पुलिस थाना रामदेवरा को गिरफ्तार किया गया। अवैध शराब तस्कर पृथ्वीसिंह ईन्दा निवासी बालेसर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा जिसकी तलाष की जा रही है। बरामदा शराब पर पुलिस थाना रामदेवरा में पृथक पृथक प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
पुलिस थाना नोख के हल्का में शराब तस्करो के विरूद्ध कार्रवाई
30 कार्टुन अंगे्रजी शराब से भरे पव्वों से व एक पिस्टल मय तीन जिन्दा कारतुस बरामद व मुल्जिम महेन्द्रसिंह गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के आदेषानुसार जिले में अवैध शराब तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही एंव लोकल एंव स्पेषल एक्ट की कार्यवाही करने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत वृताधिकारी वृत नाचना के निर्देशन में कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 30.04.2014 को पुलिस थाना नोख के हल्का में अवैध शराब से भरी 01 टाटा जीनीयों में 30 कार्टून अंग्रेजी शराब एवं 1440 पव्वे एवं एक देशी पिस्टल मय तीन जिन्दा कारतुस मुल्जिम महेन्द्रसिंह पुत्र जबरंिसह राजपूत निवासी सोलंकिया तला को गिरफ्तार किया गया।
ज्ञात रहे कि आज दिनंाक 30.04.2014 को हैड कानि. अमृतलाल हैड कानि0 49 को जरिये मुखबीर ईतला मिली की नगरासर की तरफ से शराब से भरी गाडि़याॅ नोख होकर गुजरेगी। जिस पर अमृतलाल हैड कानि. मय कानि0 खेतपालंिसह, दिलीप कुमार, षिषुपाल, हिमताराम, पुखराज द्वारा रात्रि मंे नाकाबन्दी कर सुबह 6.30 ए.एम. पर आते हुए वाहन को ईषारा देने पर नहीं रोकने पर पीछा किया गया। जिसको पिछा कर दस्तयाब कर वाहन टाटा जीनीयो आरजे 15 सीए 1541 के अन्दर से 30 कार्टुन अंगे्रजी शराब से भरे पव्वों से कुल 1440 पव्वे व एक देषी पिस्टल मय तीन जिन्दा कारतुस मुल्जिम महेन्द्रसिंह पुत्र जबरंिसह राजपूत निवासी सोलंकिया तला को गिरफ्तार कर बरामद किये व वाहन को जब्त किया वाहन चालक मौके से फरार हो गया जिसकी तलाष जारी है। उक्त शराब की कीमत करीब एक लाख रूपये व वाहन कीमत करीबन दस लाख रूपये हेै। जिस पुलिस थाना नोख में आबकारी अधिनियम एवं आम्र्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान जारी हैं
ज्ञात रहे कि आज सुबह तड़के पुलिस कंट्रोल रूम जैसलमेर को सुचना मिली की बाप की तरफ से 02 गाडियाॅ अवैध शराब का परिवहन करते हुए पोकरण की तरफ आ रही है। जिस पर पुलिस कंट्रोल ने इसकी सुचना वृताधिकारी पोकरण धरमाराम, प्रेमदान निरीक्षक पुलिस, थानाधिकारी पुलिस थाना पोकरण को दी तथा नाकाबंदी करने के निर्देश दिये गये। जिसकी सुचना मिलते ही प्रेमदान निरीक्षक पुलिस, थानाधिकारी पुलिस थाना पोकरण के निर्देशन में जेफाराम सउनि प्रभारी पुलिस थाना रामदेवरा, हैड कानि. चनणाराम, पुलिस थाना पोकरण, हैड कानि. सवाईसिंह हाईवे मोबाईल पोकरण के नेतृत्व में अलग अलग टीमें बनाकर सरहद सादा में नाकाबन्दी की गई। दौराने नाकाबंदी 02 बोलेरो वाहन बोलेरो सं. आर.जे. 19 यु.बी. 4967 व आर.जे. 04 टी.ए. 1123 व एक जायलो गाड़ी आते ही दिखाई दी जिनको रूकवाने का ईशारा दिया गया तो वह रूकी नहीं तथा नाकाबन्दी तोड़कर शगने लगी। जिसका पुलिस जाब्ता द्वारा पीछा किया गया । दौरान पिछा बोलेरो में सवार शराब तस्करों द्वारा बोलेरो वाहन में श्री शराब के कार्टुनों में से शराब के पव्वे पुलिस के वाहन व जाब्ते पर फेकना शुरू किया। जिस पर भी पुलिस टीमों द्वारा हार नहीं मानी तथा लगातार पीछा जारी रखा। पिछा करने के काफी देर बार सरहद छायण में दो अलग-अलग वाहनों में अवैध शराब परिवहन करते हुऐ दो बोलेरो सं. आर.जे. 19 यु.बी. 4967 व आर.जे. 04 टी.ए. 1123 में क्रमषः 17 व 13 कार्टुन ईमपेक्ट ग्रीन विस्की पव्वों के हरियाणा निर्मित अवैध अग्रेजी शराब बरामद की गई। अवैध शराब परिवहन करने वाले वाहनों की एस्कोर्टिग करते हुऐ वाहन जाईलों वाहन सं. आर.जे. 19 टी.ए. 8300 को जब्त कर वाहन चालक सुरजमल पुत्र बंषीलाल ब्राहमण निवासी छायण पुलिस थाना रामदेवरा को गिरफ्तार किया गया। अवैध शराब तस्कर पृथ्वीसिंह ईन्दा निवासी बालेसर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा जिसकी तलाष की जा रही है। बरामदा शराब पर पुलिस थाना रामदेवरा में पृथक पृथक प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
पुलिस थाना नोख के हल्का में शराब तस्करो के विरूद्ध कार्रवाई
30 कार्टुन अंगे्रजी शराब से भरे पव्वों से व एक पिस्टल मय तीन जिन्दा कारतुस बरामद व मुल्जिम महेन्द्रसिंह गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के आदेषानुसार जिले में अवैध शराब तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही एंव लोकल एंव स्पेषल एक्ट की कार्यवाही करने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत वृताधिकारी वृत नाचना के निर्देशन में कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 30.04.2014 को पुलिस थाना नोख के हल्का में अवैध शराब से भरी 01 टाटा जीनीयों में 30 कार्टून अंग्रेजी शराब एवं 1440 पव्वे एवं एक देशी पिस्टल मय तीन जिन्दा कारतुस मुल्जिम महेन्द्रसिंह पुत्र जबरंिसह राजपूत निवासी सोलंकिया तला को गिरफ्तार किया गया।
ज्ञात रहे कि आज दिनंाक 30.04.2014 को हैड कानि. अमृतलाल हैड कानि0 49 को जरिये मुखबीर ईतला मिली की नगरासर की तरफ से शराब से भरी गाडि़याॅ नोख होकर गुजरेगी। जिस पर अमृतलाल हैड कानि. मय कानि0 खेतपालंिसह, दिलीप कुमार, षिषुपाल, हिमताराम, पुखराज द्वारा रात्रि मंे नाकाबन्दी कर सुबह 6.30 ए.एम. पर आते हुए वाहन को ईषारा देने पर नहीं रोकने पर पीछा किया गया। जिसको पिछा कर दस्तयाब कर वाहन टाटा जीनीयो आरजे 15 सीए 1541 के अन्दर से 30 कार्टुन अंगे्रजी शराब से भरे पव्वों से कुल 1440 पव्वे व एक देषी पिस्टल मय तीन जिन्दा कारतुस मुल्जिम महेन्द्रसिंह पुत्र जबरंिसह राजपूत निवासी सोलंकिया तला को गिरफ्तार कर बरामद किये व वाहन को जब्त किया वाहन चालक मौके से फरार हो गया जिसकी तलाष जारी है। उक्त शराब की कीमत करीब एक लाख रूपये व वाहन कीमत करीबन दस लाख रूपये हेै। जिस पुलिस थाना नोख में आबकारी अधिनियम एवं आम्र्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान जारी हैं
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें