जैसलमेर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
जैसलमेर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 30 जुलाई 2020

जैसलमेर कोविड-19 की समीक्षा बैठक में हुई व्यापक चर्चा, जिला कलक्टर ने दिए अहम् निर्देश

 जैसलमेर कोविड-19 की समीक्षा बैठक में हुई व्यापक चर्चा, जिला कलक्टर ने दिए अहम् निर्देश

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए बहुआयामी रणनीति अपनाएं - मोदी

जैसलमेर, 30 जुलाई/जिला कलक्टर आशीष मोदी ने गुरुवार को जैसलमेर जिला कलक्ट्री सभा कक्ष में कोविड-19 के संदर्भ में अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक ली और जिले में संक्रमण की रोकथाम के उपायों तथा बचाव के बारे में व्यापक स्तर पर बहुआयामी रणनीति के साथ काम करने के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर ने की अपील

जिला कलक्टर ने कहा कि जिले भर में अब यही अच्छी तरह सुनिश्चित किया जाए कि जो लोग जिले के बाहर के किन्हीं अन्य क्षेत्रों से जिले में आ रहे हैं वे जैसलमेर जिले में प्रवेश के बाद कम से कम 3 दिन होम क्वारंटीन रहें और तीन-चार दिन में यदि कोरोना संक्रमण से संबंधित किसी भी प्रकार के आईएलआई लक्षण दिखें तो तो तुरन्त हैल्पलाईन नम्बर पर सूचित करें और अनिवार्य रूप से अपनी जांच कराएं।

जांच रिपोर्ट आने तक घर में ही रहें

उन्होंने यह भी कहा कि जिन लोगों के सेम्पल लिए जाएं, उन्हें चाहिए कि वे अपने सेम्पल की जांच रिपोर्ट आने तक पूरी तरह होम क्वारंटीन रहें, किसी अन्य के सम्पर्क में न आएं ताकि किसी भी प्रकार से संक्रमण के प्रसार की संभावना न रहे।

तत्काल हैल्पलाईन पर सूचित करें

जिला कलक्टर ने जिले के जन प्रतिनिधियों, जागरुक लोगों और आम जन से यह भी अपील की है कि अपने पास-पड़ोस या क्षेत्र में बाहर से आए किसी व्यक्ति में आईएलआई लक्षणों की जानकारी सामने आए, तो इसके बारे में तत्काल हैल्पलाईन पर सूचित करें ताकि तत्काल प्रभाव से कार्यवाही की जा सके।

जिला कलक्टर ने कहा कि कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए जन-जन की आत्मीय भागीदारी जरूरी है। उन्होंने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे कोरोना संक्रमण से बचाव व रोकथाम के उपायों के बारे में लोक जागरण के लिए संचालित गतिविधियों को तेजी दें, सावधानियों के बारे में हरेक व्यक्ति को जागृत करें और इन बातों का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करें।

---000---




जैसलमेर, भारत माला परियोजना की सड़को के निर्माण में गड़बड़ झाला ,करड़ा प्रोजेक्ट से पूल गायब

 जैसलमेर, भारत माला परियोजना की सड़को के निर्माण में गड़बड़ झाला ,करड़ा प्रोजेक्ट से  पूल गायब

जैसलमेर भारत पाकिस्तान की सरहद पर बसे  अंतिम दूरस्थ गाँवो में लोग आज भी अभाव में जी रहे हैः कभी कोई योजना आ भी गयी तो उसका कृण्वयाँ सही तरीके से नहीं होने के कारन ग्रामीणों के लिए नासूर बन जाती हैं ,जिंदगी भर का दर्द दे जाती हैं ,इसी क्रम में देश के  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट भारत माला परियोजना में सरहद पर बन रही सड़कें भी दुःख देने लगी हैं ,सरहदी क्षेत्रों को राष्ट्रिय सड़क मार्गो से जोड़ने के लिए सबसे बेहतर योजना को ठेकेदार मनमानी से गाइड लाइन के बाहर जाकर निर्माण कर रहे हैं जो लोगो के   लिए आफत बन गयी ,ऐसे ही मुनाबाव से जैसलमेर के सरहदी क्षेत्रो तक सड़के बनाने का कार्य चल रहा हैं ,भारत सरकार की गाइड लाइन के अनुसार प्रत्येक गांव में एक पूल का निर्माण आवश्यक होगा ,मगर ठेकेदारों ने मनमर्जी करते हुए कहीं पूलों का निर्माण नहीं कराया ,जैसलमेर ही नहीं बल्कि भारत का सबसे दुर्गम गांव करड़ा में भारत माला परियोजना के तहत सड़क का निर्माण हो रहा हैं ,सड़क गांव से करीब 9  फ़ीट ऊंचाई पर बन रही हैं ,गांव का विद्यालय और तालाब दूसरे छोर पर हैं , अब पूल न होने से विद्यार्थियों और पशुओ को दूसरे छोर जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं ,ठकेदारो ने यहाँ एक भी पूल नहीं दिया।

छात्रों और विद्यालय के बीच में भारत माला बनी दीवार गांव का बरसाती पानी का निकास भी असंभव

भारतमाला सड़क गांव व सरकारी स्कूल के बीच में से होकर 9 फीट ऊंचाई से निकल रही है गांव में अध्ययन का इकलौता उच्च प्राथमिक राजकीय विद्यालय है जिसमे छात्रों के जाने का रास्ता भी नहीं छोड़ा है, 9 फीट ऊंचाई में बनी सड़क के साइड में पक्की दीवार भी बनाई जा रही है जिससे छात्रों के लिए विद्यालय जाने के लिए 9 फीट की पक्की दीवार पार करना असंभव है। गांव के बरसात के पानी की निकासी भी रुक गईं है। इससे भविष्य में ज्यादा बरसात आने पर गांव डूब जाएगा तथा घरों को नुकसान होना तय है,

किसी घर का बुझ सकता है चिराग, इसलिए विद्यालय का करेंगे बहिष्कार |

ग्रामीणों का मानना है कि सड़क की ऊंचाई को पार करना छात्रों के लिए असंभव है,कभी भी किसी छात्र के साथ कोई हादसा घटित हो सकता हैं इस इर ग्रामीण अभिभावक  किया की इस वर्ष अपने बच्चों को विद्यालय में प्रवेश भी नहीं दिलाएंगे।


हर गांव ढाणियों में पुल का निर्माण फिर करड़ा में क्यों नहीं ?

भारतमाला परियोजना मुनाबाव से तनोट तक कि सड़क बन रही है, उक्त परियोजना में सड़क पर जहां भी छोटा-मोटा गांव या ढाणी है वहां पर पुल (ओवर ब्रिज) बनाना अनिवार्य था उसी अनुसार सभी जगह पुल अनिवार्य बने भी है। करड़ा गांव में पुल की आवश्यकता और भी जरूरी इस कारण हो जाती है क्योंकि उस सड़क के दूसरी तरफ स्कूल, ट्यूबवेल, पानी का होद, पशुखेली, गौचर, ओरण तथा खेल मैदान है, इसलिए सड़क के मूल स्वरूप जिस आधार पर टेंडर भी हुआ था उसके तहत करड़ा गांव में बड़ा पुल प्रस्तावित था। ग्रामीण लगातार पुल की मांग लिखित रूप में भी एनएचएआई, सड़क एवं परिवहन मंत्रालय व अधिकारियों से गुहार लगा रहे थे, लेकिन केवल मात्र करड़ा गांव का ही पुल को काम करने वाली कंपनी व राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों ने जानबूझकर पुल को निरस्त करवाकर भारत माला के मूल स्वरूप को परिवर्तित करवाया गया है, जिससे कि अब यह सड़क
ग्रामीणों के लिए आफत बन गई है।

 गांव करड़ा में 9 फीट ऊंची सड़क है। ऐसे में संबंधित ठेकेदार कंपनी ने यह भी नहीं सोचा कि गांव की पानी निकासी कैसे होगी और बच्चे स्कूल कैसे जाएंगे। यह समस्या स्थाई होने वाली है, ऐसे में ग्रामीणों में पुल नहीं बनाने को लेकर भारी रोष है। लालूसिंह सोढ़ा, करड़ा निवासी




---------------------------------------------



मंगलवार, 28 जुलाई 2020

जैसलमेर चारण की पुण्य तिथि और जयंती पर मूक बघिरों को सामग्री भेंट असहायों की सेवा पुनीत कार्य ;कल्ला

 जैसलमेर चारण की पुण्य तिथि और जयंती पर मूक बघिरों को सामग्री भेंट 

 असहायों की सेवा पुनीत कार्य ;कल्ला


 जैसलमेर जेसलमेर में साठ के दशक में पुलिस उप अधीक्षक और फुटबॉल के खिलाड़ी रहे धन सिंह चारण की मंगलवार को पुण्य तिथि और जयंती एक दिन होने के अवसर पर जिला फुटबॉल संघ ,ग्रुप फ़ॉर पीपल जेसलमेर द्वारा मूक बधिर छात्रावास में नगर परिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला के मुख्य आतिथ्य में,देवी सिंह चौहान पार्षद,जिला रोजगार अधिकारी भवानी प्रताप चारण, ग्रुप फ़ॉर पीपल के अध्यक्ष मुकेश गज्जा के आतिथ्य में सामग्री और फलाहार भेंट किये।।

इस अवसर पर सभापति हरिवल्लभ कल्ला ने कहा कि साठ के दशक में जेसलमेर के पुलिस उप अधीक्षक धन सिंह चारण की सेवाएं सराहनीय रही।उन्होंने डकैती उन्मूलन में अहम भूमिका रही।।उन्होंने कहा कि चारण फुटबॉल के बेहतरीन खिलाड़ी थे।जेसलमेर में फुटबॉल के खेल की शुरुआत आपके द्वारा हुई।।इस अवसर पर देवी सिंह चौहान पार्षद ने कहा कि जेसलमेर आज खेलो में अग्रणी है तो उसमें धन सिंह जी का अहम योगदान रहा है।।इस अवसर पर मूक बघिर छात्रावास में रह रहे छात्रों को पोशाक और फलाहार वितरण किया गया।।इस अवसर पर फुटबॉल संघ और ग्रुप फ़ॉर पीपल के संयोजक चन्दन सिंह भाटी,फुटबॉल संघ के सचिव मांगीलाल सोलंकी,कोषाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह चौहान,प्रेम सिंह चौहान,अजय सिंह राहड़,महाबीर सिंह चौहान सहित कई लोगो ने शिरकत की।इस अवसर पर जिला फुटबॉल संघ और ग्रुप फ़ॉर पीपल द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई।धन सिंह चारण के पुत्र जिला रोजगार अधिकारी भवानी प्रताप चारण ने सभी का आभार व्यक्त किया।


फोटो chaaran ,chaaran 1
-------------------------------------------------------------------


सोमवार, 27 जुलाई 2020

जैसलमेर सांकड़ा में जमीनी विवाद को लेकर दो गुटो मे हुए लडाई झगडा करने वाला मुख्य आरोपी गिरफतार

  जैसलमेर   सांकड़ा  में जमीनी विवाद को लेकर दो गुटो मे हुए लडाई झगडा करने वाला मुख्य आरोपी गिरफतार  

                  जैसलमेर  दिनांक 08.07.20 को प्रार्थी मलूक खान पुत्र मेतू खान जाति मुसलमान उम्र 62 वर्ष पैशा खेती निवासी रायधन खान की ढाणी सांकडा ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 07.07.20 को वक्त करीब शाम 07 बजे मे अपने परिवार सहित मेरे खेत स्थित निवास पर बैठा था। पुराने जमीनी विवाद को लेकर मुबारकखान वगैरा हथीयारो से सज्जित होकर आये व हमारे उपर जानलेवा हमला कर दिया । जिससे मेरे भतीजे सफीखां पुत्र बादेखां , जुसुब खां पुत्र सामुखां के चोटे आई वगैरा रिपोर्ट पर पुलिस थाना सांकड़ा में जानलेवा हमले का प्रकरण दर्ज कर।  अनुसंधान मोटाराम आरपीएस वृताधिकारी वृत पोकरण द्वारा शुरू किया गया।

कार्यवाही पुलिस

         दौराने अनुसंधान जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डॉ.अजयसिंह के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर राकेश कुमार बैरवा के निर्देशन मे मोटाराम वृताधिकारी पोकरण के नेतृत्व में टीम थानाधिकारी पुलिस थाना सांकड़ा सुरतानसिह मय कानि झण्डाराम, रामलाल का गठन कर त्वरीत कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 27.07.2020 को मुख्य आरोपी रसुल खान उर्फ कनु पुत्र अलादीनखान जाति मुसमलान उम्र 24 साल निवासी रायधनखान की ढाणी साकडा को गिरफतार किया गया । जिनको कल पेश अदालत किया जावेगा ।



जैसलमेर टाइगर ने जाने सरहद के हालात,मिले बॉर्डर पोस्टों पर जवानों से,

जैसलमेर  टाइगर ने जाने सरहद के हालात,मिले बॉर्डर पोस्टों पर जवानों से,

जैसलमेर गोल्डन सिटी जैसलमेर के पुलिस अधीक्षक डॉ अजय सिंह ने आज जिले के पाकिस्तान की सीमा से सटे सरहदी क्षेत्रो और सीमा सुरक्षा बल की अग्रिम पोस्टों के हालात जान जवानों की कुशलक्षेम पूछ उनकी हौसला अफजाई की।।

टाइगर डॉ अजय सिंह ने आज तनोट,लोंगेवाला,बबलियान सीमा चौकियों का निरीक्षण कर अग्रिम पोस्टों के हालात जाने।।उन्होंने इस दौरान सीमा सुरक्षा बल के सरहद की अग्रिम चौकी पर तैनात जवानों से रूबरू होकर उनकी कुशलक्षेम जानी तथा उनकी हौसला अफजाई की।।वही सरहद के वर्तमान हालातो पर चर्चा की।।

तनोट माता के दर्शन

 पुलिस अधीक्षक डॉ अजय सिंह ने तनोट राय माता और घन्टयाली माता के दर्शन कर जैसलमेर में खुशहाली की कामना की।डॉ सिंह ने तनोट में सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों से भी चर्चा की।बाद में उन्होंने सरहदी घोटारू ,शाहगढ़ ,बबलियान सीमा चौकी ,लोंगे वाला पहुंच सुरक्षा  अवांछनीय गतिविधियों की जानकारी ली

सरहदी क्षेत्र को समझने के लिए आज पूरे क्षेत्र की विजिट की गई।।सीमा सुरक्षा बल की अग्रिम पोस्टों पर देश की सुरक्षा में डटे जवानों से भी रूबरू हुए।।उन्होंने वर्तमान में सीमा के हालातों  पर चर्चा की वही जवानों के साथ कुछ पल बांट उनके सुख दुख जाने।जवानों की हौसला अफजाई की।।उन्होंने बताया कि सरहदी इलाको में पुलिस की कानून व्यवस्था चाक चौबंद है।।हर अवांछित गतिविधि पर पुलिस की पैनी  नजर है।।

डॉ अजय सिंह  पुलिस अधीक्षक

-------------------------------
-

जैसलमेर चोरो और बदमाशों पर शिकंजा कसने खुद टाइगर निकले रात्रि डेढ़ बजे गश्त पर

  जैसलमेर चोरो और बदमाशों पर शिकंजा कसने खुद टाइगर निकले रात्रि डेढ़ बजे गश्त पर


जैसलमेर जैसलमेर शहर की विभिन कॉलोनियों में चोरी की वारदातों के बाद पुलिस अधीक्षक डॉ अजय सिंह ने जैसलमेर शहर में रात्रि गश्त को और प्रभावी बनाने के लिए नफरी बढ़ने के साथ जिम्मेदारियां तय कर ली ,पिछले दिनों एक कॉलोनी में तीन बड़े वाहनों की एक ही रात में चोरी हो गयी ,लॉक डाउन के बाद चोरो के होंसले बुलंद हैं ,लगातार चोरियों को अंजाम दिया जा रहा हैं ,चोरों की हिम्मत इतनी बढ़ चुकी है कि घर के बाहर खड़ी गाड़ी को टोचन करके चुराकर ले जा रहे हैं। ।शहर में रात में चोरी की  घटनाओं  पर रोक और बदमाशों की सक्रियता पर पुलिस का शिकंजा कसने के लिए पुलिस अधीक्षक डॉ अजय सिंह रात्रि डेढ़ बजे शहर की गश्त पर निकले ,टाइगर  ने शहर में पुलिस गश्त का निरीक्षण किया। इस दौरान कमियां देखकर बदलाव करने के लिए था। एसपी ने गश्त के तरीके में बदलाव किया और  बदलाव को नियमित रूप से चेक करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए   । अब पुलिस अधिकारी नियमित रूप शहर के भीतरी और बाहरी क्षेत्रो का टास्क तय कर गश्त व चेकिंग करेंगे।  टाइगर ने पुरे शहर और बहरी कॉलोनियो में गश्त पर लगी टीमों की आकस्मिक चेकिंग की ,सभी को स्पष्ट निर्देश दिए की गश्त पूरी सजगता और सतर्कता से करे ,रात्रि को संदिग्ध लोगो पर पूरी नजर रखे ,गश्त में लगे जवान बीत स्थान पर बैठे या सोये नहीं ,घूमते हुए गश्त को अंजाम दे। उन्होंने रात्रि गश्त के दौरान किसी भी संदिग्ध को देखने पर पुलिस वाहन में बिठाकर लोक आप ले जाने के निर्देश दिए, उन्होंने गश्त प्रभारियों को  गश्त की गतिविधि रजिस्टर पर दर्ज करने के निर्देश दिए

दो दिन से लगातार रात्रि गश्त पर निकल रहे एस पी ,मिली सफलता

टाइगर खुद पिछले दो दिनों से रात्रि गश्त पर निकल रहे हैं ,साथ ही रात्रि गश्त को प्रभावी बनाने के लिए खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं,इसका नतीजा यह हुआ की पुलिस को दो वाहन चोरों को दस्तयाब करने में कामयाबी मिली ,इन चोरों ने बड़ी वारदातें कबूली  हैं,जिसका खुलासा पुलिस अधीक्षक करेंगे ,


शहर में चोरी की लगातार वारदातों को गंभीरता से लेकर रात्रि गश्त को प्रभावी बनाने के लिए पूरी मॉनिटरिंग की जा रही हैं ,पुलिस के अधिकारी भी रात्रि को गश्त की मॉनिटरिंग करेंगे ,ताकि गश्त को प्रभावी बनाया जाये ,चोरो और बदमाशों की गतिविधियों पर नकेल कसी जाएगी ,डॉ अजय सिंह पुलिस अधीक्षक

------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------


जैसलमेर दर्दनाक हादसे में एस डी एम् अंशुल सिंह की मौत ,पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा

जैसलमेर  दर्दनाक हादसे में एस डी एम् अंशुल सिंह की मौत ,पोस्टमॉर्टम के बाद शव  परिजनों को सौंपा ,पत्नी ,ड्राइवर ,पुत्र घायल जोधपुर रेफर

जैसलमेर जिले के फतेहगढ़ के उपखंड अधिकारी अंशुल कुमार सिंह का रविवार की देर रात एक सडक़ दुर्घटना में निधन हो गया। उनकी कार एक ट्रक से टकरा गई।   जैसलमेर सदर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच उप खंड अधिकारी का शव और घायलों को तत्काल पास  माहेश्वरी अस्पताल उपचार के लिए भेजा ,बाद में उहे राजकीय जवाहर अस्पताल ले जाया गया ,दुर्घटना में उनकी पत्नी व चालक बुरी तरह घायल हुए है जिन्हें उपचार के लिए जोधपुर भेजा गया है। जानकारी के अनुसार फतेहगढ़ एसडीएम अंशुल कुमार सिंह, उनकी पत्नी मिनाक्षी ,चार वर्षीय पुत्र व कार का चालक रविवार की देर रात सरकारी गाड़ी से जैसलमेर से फतेहगढ़ जा रहे थे  । शहर से एक किलोमीटर दूर  चौखी ढाणी के निकट उनकी कार सड़क पर खड़े ट्रक से भिड़ गयी ,भिड़ंत इतनी भीषण थी की गाडी के  गए ,।  उप खंड अधिकारी अंशुल कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर जिला कलेक्टर आशीष मोदी और पुलिस अधीक्षक डॉ अजय सिंह सहित प्रशासनिक अधिकारी अस्पताल पहुंचे ,अस्पताल  में पूर्व प्रधान अमरदीन ,फकीर पूर्व सभापति अशोक तंवर ,हरीश धनदै  सहित भरी संख्या में शहर के लोग पहुंचे अंशुल कुमार सिंह जयपुर के निवासी थे इसी 15 जुलाई को करौली से ट्रांसफर होकर एसडीएम फतेहगढ़ लगे थे। देर रात तक घायल पत्नी व कार चालक को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर के एम्स अस्पताल के लिए रेफर किया जंहा उनका उपचार चल रहा हैं ,दोनों की स्थति नाजुक बनी हुई हैं ,अंशुल सिंह के परिजनों के जैसलमेर पहुंचने के बाद शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया ,


--------------------------------------



शनिवार, 25 जुलाई 2020

जैसलमेर , आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के जूर्म में मृतक की पत्नी एवं ससुर को किया गया गिरफतार

जैसलमेर  , आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के जूर्म में मृतक की पत्नी एवं ससुर को  किया गया गिरफतार

     
जैसलमेर   दो माह पुराने एक युवक के आत्महत्या के  जैसलमेर पुलिस ने  की पत्नी और ससुर को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के जुर्म में गिरफ्तार किया ,पुलिस अधीक्षक डॉ अजय सिंह ने बताया कि प्रार्थी खीयाराम ने एक रिपोर्ट पेश की कि कि मेरा भाई हीराराम को जान से मारने की नियत से आज से करीब 15-20 दिन पुर्व अपनी पत्नि के साथ ससुराल मुलसागर बुलाया गया था तब से वही रहता था तथा दिनांक नो मई को रात्री को मेरे भाई को ससुराल वालों में पूनमाराम पुत्र श्री तेजाराम, श्रीमति खेतुदेवी पत्नी श्री पूनमाराम, जानकी देवी पत्नि श्री हीराराम, छोटुराम पुत्र श्री पूनमाराम, रविन्द्र पुत्र श्री पूनमाराम, मोटुराम पुत्र श्री पूनमाराम व अन्य लोग सर्वे जातियान् भील सर्वे निवासीयान् मुलसागर जिला जैसलमेर ने एक राय होकर सलाह मसुरा कर मेरे भाई को मार कर मुलसागर स्थित घर से 100 मीटर दुर जाल के पेड में फासी का फन्दा बना कर लटका दिया गया है। निवेदन है कि उक्त पुनमाराम पुत्र श्री तेजाराम,श्रीमति खेतुदेवी पत्नि पुनमाराम, श्रीमति जानकी देवी पत्नि श्री हीराराम, छेाटुराम पुत्र श्री पुनमाराम, रविन्द्र पुत्र श्री पुनमाराम मोटुराम पुत्र श्री पुनमाराम के विरूद्व कानूनी कार्यवाही करवाये जाने कृपा करावें वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण हाजा पंजीबद्ध कर अनुसंधान शुरू किया गया।

         उन्होंने बताया कि दौराने अनुसंधान वृताधिकारी वृत जैसलमेर श्यामसुन्दरसिंह मय टीम हैड कानि. गोरखाराम, श्रीमति मति चम्पा महिला कानि, व कानि. हजारसिंह, हरिश द्वारा घटनास्थल का गहन निरीक्षण कर विभिन्न पहलूओं पर अनुसंधान किया गया । दौरान अनुसंधान टीम द्वारा गहन पुछताछ एवं अन्य संकलित साक्ष्यों से ज्ञात किया कि मृतक की पत्नी मुलजिमा श्रीमति जानकी व मृतक ससुर पुनमाराम द्वारा ससुराल में मृतक हिराराम को लगातार प्रताडित कर उसको आत्महत्या करने के लिए दुष्प्रेरित  किया। जिस पर हिराराम द्वारा परेशान होकर फांसी लगाकर अपनी इहलीला समाप्त की दी। जिस पर टीम द्वारा श्रीमति जानकी देवी पत्नि श्री हीराराम व पुनमाराम पुत्र तेजाराम भील निवासी मुलसागर को आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने के जुर्म में गिरफतार किया गया।





-------------------------------------------------------

जैसलमेर चिकन ज्यादा लिया तो कर दी हत्या , 12 घंटे में आरोपी गिरफ्तार

जैसलमेर   चिकन ज्यादा लिया तो कर दी हत्या , 12 घंटे में आरोपी गिरफ्तार 
   
जैसलमेर  रेवंत सिंह की ढाणी में दो दोस्तों ने रात को चिकन बनाया,खाने के वक़्त एक दोस्त द्वारा ज्यादा चिकन लेने की बात दोनों में झगड़ा हो गया,इस दौरान एक दोस्त ने दूसरे पर फावड़े से सर पर वार कर दिया जिसके कारण दूसररा दोस्त बुरी तरह घायल हो गया ,घायल को तुरंत जोधपुर उपचार के लिए ,  को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई ,परिजन मृतक का शव लेकर जैसलमेर कोतवाली पहुंचे और मामला दर्ज कराया ,पुलिस अधीक्षक डॉ अजय सिंह ने स्पेशल टीम गठित कर 12 घंटे में हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया ,

प्रार्थी मूलनाथ पुत्र केसनाथ जाति जोगी निवासी मोखाब खुर्द जिला बाडमेर पुलिस थाना कोतवाली ने लिखित रिपार्ट पेश कि की मेरा भाई जैसलमेर में ठेकेदार भंवरनाथ के साथ मजदुरी करता था। मेरे भाई साथ पुरखनाथ, रामनाथ तीनों एक साथ रेवंतसिंह की ढाणी में आर्मी एरिया में मजदूरी करते है। रात्रि में कार्य के बाद एरिया के अंदर सो रहे थे। सुबह करिबन 4-5 बजे के आसपास कुम्पनाथ पुत्र जोगनाथ जाति जोगी निवासी इण्डस्ट्रीज एरिया बाडमेर हाथ में एक फावडा लेकर सोते हुए कैलाशनाथ के सिर पर फावडे से वार किया जिससे साथ में सो रहे रामनाथ व पूर्खनाथ जग गये तो फावडे से पूर्खनाथ से वार किया। उसने अपना बचाव किया। जिसके बाद कुम्पनाथ मौका देखकर भाग। मेरे भाई कैलाश की चोट के कारण मौत हो गई। जिस पर पुलिस थाना कोतवाली में रिपोर्ट कर अनुसंधान जारी किया गया।

   दौराने अनुसंधान मामले की गम्भीरता का देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डाॅ. अजयसिहं के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर राकेश बैरवा व वृताधिकारी वृत जैसलमेर श्यामसुन्दरसिंह के निर्देशन में प्रभारी थाना कोतवाली उनि भंवरलाल के सुपरविजन मे सउनि बस्ताराम मय कानि. योगेन्द्र, लक्ष्मणसिंह व कानि. चालक शंकरलाल एवं साईबर सेल हैड कानि. मुकेश बीरा की टीम गठित की जाकर आवश्यक निर्देश दिये गये। निर्देशों की पालना में टीम द्वारा बाडमेर, सिंण्धरी, पारलु, नोखडा से मुलजिम की तलाश की गई। दौराने तलाशी जरिये मुखबीर ईतला पर टीम द्वारा मुलजिम कुम्पनाथ पुत्र जवारनाथ जाति जोगी निवासी नोखडा को सरहद नोखडा जिला बाडमेर से दस्तयाब किया जाकर पुछताछ की गई। जिस पर उसने घटना को अंजाम देना स्वीकार करने पर गिरफतार किया गया।

गहन पुछताछ में बताया छोटी बात को लेकर दिया हत्या को अंजाम
 
टीम द्वारा मुलजिम कुम्पनाथ से पुछताछ की गई तो उसने बताया कि अमावश्या के दिन उसने व मृतक कैलाशनाथ, पुरखनाथ, रामनाथ ने चिकन बनाया तथा खाया उस दौरान कुम्पनाथ द्वारा चिकन ज्यादा लेने के कारण कुम्पनाथ व कैलाशनाथ के साथ झगडा हो गया। उक्त बात को लेकर कुम्पनाथ ने कैलाशनाथ के सिर पर फावडे से वार किया जिससे कैलाशनाथ की मृत्यु हो गई। 
               




जिला कांग्रेस कमेटी, जैसलमेर द्वारा कांग्रेस कार्यालय में धरना एवं विरोध प्रदर्शन व जिलाकलेक्टर को सौंपा ज्ञापन।

जिला कांग्रेस कमेटी, जैसलमेर द्वारा कांग्रेस कार्यालय में धरना एवं विरोध प्रदर्शन व जिलाकलेक्टर को सौंपा ज्ञापन।


जैसलमेर :- भारतीय जनता पार्टी द्वारा संविधान की भावनाओं के विपरीत लोकतंत्र की हत्या कर, राजस्थान की जनता द्वारा चुनी हुई सरकार को गिराने के प्रयासों के विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद डोटासरा के निर्देशानुसार आज प्रदेशभर में जिला मुख्यालय कांग्रेस कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया गया। आज 25 जुलाई को जिलाध्यक्ष गोविंद भार्गव के नेतृत्व में जिला कांग्रेस कमेटी, जैसलमेर द्वारा कांग्रेस कार्यालय में धरना व विरोध प्रदर्शन किया गया तथा जिलाकलेक्टर आशीष मोदी को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान नगरपरिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला, पूर्व जिलाप्रमुख अंजना मेघवाल, पूर्व प्रधान अमरदीन फ़क़ीर, पूर्व विधायक मुलतानाराम बारूपाल, पूर्व सभापति अशोक तंवर, उपसभापति खीम सिंह, युवा अध्यक्ष पिराणे खां, पूर्व UIT अध्यक्ष उम्मेद सिंह, महिला जिलाअध्यक्ष प्रेमलता चौहान, राधेश्याम कल्ला, पार्षद लीलाधर दैया, पवन सुदा, दुर्गेश आचार्य, डॉ.गोर्वधन भील, प्रकाश कुमार, चंदनाराम, सुमार खां, विकास कुमार व्यास, सेवादल के खट्टन खां तथा कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।

------------------------------------

जैसलमेर युवक की संदिग्ध मौत ,पोस्टमार्टम के बाद सौंपा परिजनों को

जैसलमेर युवक की संदिग्ध मौत ,पोस्टमार्टम के बाद सौंपा परिजनों को 
जैसलमेर  मोहनगढ़ थाना क्षेत्र के  बिरमा काणोद गांव में गंगानगर जिले के निवासी शंकर लाल भील( 30 साल) का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला , उसके द्वारा कीटनाशक पदार्थ का सेवन किया गया जिससे उसकी मृत्यु हो गई ,पुलिस को सुचना मिलने पर मोहनगढ़ पुलिस मौके पे पहुँच उनके परिजनों को गंगानगर इत्तला की ,मृतक के परिजन गंगानगर शनिवार सुबह मोहनगढ़ पहुंचे ,परिजन  शव को ले जाने की तैयारियां कर रहे थे कि कुछ अन्य रिश्तेदारों ने मामले की जांच को लेकर शव उठाने से किया इनकार, पुलिस उपाधीक्षक श्याम सुंदर व कोतवाल बलवन्ता राम व मोहनगढ़ पुलिस मौके पर परिजनों से समझाईस की ,मामले की जाँच के प्रति आश्वस्त करने के बाद पुलिस ने परिजनों की उपस्थिति में पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया ,पुलिस उप अधीक्षक श्याम सुंदर सिंह ने बताया की प्रथम दृष्टया में आत्महत्या का मामला हैं,शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप पैतृक स्थान भिजवा दिया ,पुलिस मामले की विस्तृत जाँच  की जाएगी





गुरुवार, 23 जुलाई 2020

जैसलमेर पुलिस थाना लाठी द्वारा अवैध अंग्रेजी शराब बरामद, 01 गिरफ्तार,भादरिया मंदिर के पास प्रसाद की आड़ में बेचता था अवैध शराब

 जैसलमेर    पुलिस थाना लाठी द्वारा अवैध अंग्रेजी शराब बरामद, 01 गिरफ्तार,भादरिया मंदिर के पास प्रसाद की आड़ में बेचता था अवैध शराब

         जैसलमेर   जिला पुलिस अधीक्षक श्री अजयसिह के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर राकेश कुमार बैरवा तथा वृताधिकारी पोकरण मोटाराम के निर्देशन में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत दिनांक 22.07.2020 वक्त 01.30 पीएम पर थानाधिकारी पुलिस थाना लाठी ओमप्रकाश  को जरिये मुखबीर सूचना मिली कि भादरिया मन्दिर के आगे मातेश्वरी प्रसाद भण्डार में हुकमसिंह पुत्र चैनसिंह जाति राजपूत निवासी सोलंकिया तला पुलिस थाना शेरगढ जिला जोधपुर मन्दिर पर दर्शन के लिये बाहर से आने वाले श्रदालुओं को अवैध बीयर व शराब बेच रहा है। मुखबीर सूचना अनुसार भादरिया मन्दिर पहुंच श्री मातेश्वरी प्रसाद भण्डार भादरिया की तलाशी ली गई तो दुकान के अन्दर फ्रीज में KINGFISHER STRONG PREMIUM BEER की 6 बोतलें, KINGFISHER STRONG PREMIUM BEER बीयर की 11 बोतलें, Officer Choice CLASSIC WHISKY 180 ML के 7 पव्वे तथा Royal Classic Whisky 180 ML के 9 पव्वे मिले। जिन्हे जब्त किया जाकर दुकानदार हुकमसिंह पुत्र चैनसिंह जाति राजपूत निवासी सोलंकिया तला पुलिस थाना शेरगढ जिला जोधपुर को गिरफतार किया जाकर राजस्थान आबकारी अधिनियम पुलिस थाना लाठी में दर्ज कर उक्त अवैध शराब लाने के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

जैसलमेर सफाई व्यवस्था के लिए की आयुक्त की नई पहल ,काम पे पहुँच के भेजने होंगे ग्रुप फोटो

जैसलमेर सफाई व्यवस्था के लिए की आयुक्त की नई पहल ,काम पे पहुँच के भेजने  होंगे ग्रुप फोटो


जैसलमेर बदहाल हुई जैसलमेर शहर की सफाई व्यवस्था सुधरने के लिए युवा तुर्क आयुक्त फ़तेह सिंह मीणा ने नई पहल की हैं ,इस पहल के बाद शहर की सफाई व्यवस्था में न केवल सुधर हुआ बल्कि सफाईकर्मियों की पूरी उपस्थित मौके पे मिलनी शुरू हो गई ,आयुक्त फ़तेह सिंह मीणा ने शहर के वार्डो को जोन में बांटकर सफाई व्यवस्था के अलग अलग प्रभारी नियुक्त करने के साथ सभी जमादारों के साथ एक व्हाट्सप्प ग्रुप बनाया ,आयुक्त ने नई व्यवस्था कर दी की तीन परियों में सफाई व्यवस्था होगी ,अपने अपने वार्डो में पहुचंते ही परियों के निर्धारित समय पर सफी सफाईकर्मी ग्रुप में अपना फोटो आयुक्त को भेजेंगे यह जिम्मेदारी जमादार की रहेगी ,निर्धारित समय पर जो भी अनुपस्थित हुआ उसे पुरे दिन अनुपस्थित मान वेतन की कटौती होगी ,सभी जोन के वार्डो में यह व्यवस्था लागू करने से वार्डो में निर्धारित संख्या में सफाईकर्मियों के नहीं पहुंचने की शिकायतों पर विराम लगेगा ,व्ही वार्डों की नियमित सफाई होगी ,आयुक्त ने बताया की वह स्वयं प्रतिदिन आकस्मिक सफाई व्यवथा का निरीक्षण करने के साथ उपस्थिति लेंगे ,यह जमादार की जिम्मेदारी रहेगी की वार्डों में निर्धारित संख्या में सफाईकर्मी कार्य करे,इसमें किसी तरह की शिकायत पाई जाती हैं तो जमादार ,सफाई निरीक्षक और सफाई प्रभारी के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएर्गी ,आयुक्त द्वारा मौके से ही वार्डों में सफाई से पहले के और सफाई के बाद के फोटो उन्हें व्हाट्सप्प में भेजने की व्यवस्था की हैं ताकि पता रहे की वार्डों में सफाई व्यवस्था नियमित हो रही हैं ,इस व्यवस्था के बाद ठेके पर चल रहे वार्डों में भी सफाई व्यवस्था में सुधर  आ रहा हैं.आयुक्त ने सफाई ठेकेदारों को सफाईकर्मियों को निविदा में निर्धारित शर्तो के अनुसार जैकेट ,ग्लोब्स ,पूर्ण सामन किट देने के निर्देश दिए हैं ,





बुधवार, 22 जुलाई 2020

जैसलमेर - बुधवार को 453 रिपोर्ट प्राप्त, 13 पॉजिटिव व 440 जने नेगेटिव*

जैसलमेर - बुधवार को 453 रिपोर्ट प्राप्त, 13 पॉजिटिव व 440 जने नेगेटिव,466 सेम्पल लेकर जांच के लिए भिजवाए*

जैसलमेर, 22 जुलाई / जैसलमेर जिले से कोरोना जांच के लिए पूर्व में भिजवाए गए सेम्पल में से 453 जनों की जांच रिपोर्ट बुधवार को प्राप्त हुई। जिसमें 13 जने पॉजिटिव तथा 440 जनो की कोरोना जांच रिपोर्ट्स नेगेटिव आयी हैं। जिले से बुधवार शाम तक कुल 466 जनों के सेंपल लेकर जांच के लिए भिजवाए गए हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि आरंभ से लेकर अब तक जैसलमेर जिले में 23 हजार 200 सेंपल लेकर जांच के लिए भिजवाए गए। इनमें 22 हजार 057 जनों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें अब तक 155 पोजिटीव आए हैं तथा 21 हजार 902 जनों के सेंपल कोरोना जांच में नेगेटिव आए हैं।

जैसलमेर मोदी एक्टिव मोड पर अनियमितताओं शिकायत पर व्यवस्थापक को निलंबित करने आदेश

 जैसलमेर  मोदी एक्टिव मोड पर अनियमितताओं  शिकायत पर  व्यवस्थापक को निलंबित करने आदेश


जैसलमेर जिल्ला कलेक्टर आशीष मोदी ने जिले की कमान सँभालने के बाद से ही खुद को एक्टिव मोड पर रख लगातार जिले के विभिन क्षेत्रो का दौरा कर जन समस्याओं के समाधान में जुटे हैं ,मोदी ने बुधवार को पोकरण क्षेत्र का दौरा किया ,आशीष मोदी लाठी ग्राम पंचायत पहुंचे और सीधे सहकारी समिति कार्यालय गए ,उक्त लाठी व्यवस्थापक की लगातार शिकायतें जिला कलेक्टर को मिल रही थी ,कलेक्टर ने सहकारी समिति के दस्तावेजों और कार्य व्यवस्थाओ को देखा जिसमे उन्हें अनियमितताएं नजर आई जिसके चलते उन्होंने लाठी व्यवस्थापक को निलंबित करने के निर्देश मुख्य प्रबंधक को दिए ,इसी तरह उन्होंने खेतोलाई का भी निरीक्षण किया ,सीधे पोकरण पहुंचे जंहा कोविद केयर सेंटर का निरीक्षण किया ,सेंटर में अव्यवस्थाएं देख कलेक्टर नाराज़ हुए उन्होंने दो दिन में कोविद सेंटर की व्यवस्थाओ को दुरुस्त करने के निर्देश उप  अधिकारी और ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी को दिए ,मोदी ने पोकरण अस्पताल का भी निरीक्षण किया ,अस्पताल परिसर में भी व्यवस्थाओं से मोदी संतुष्ट नजर नहीं आये ,उन्होंने कहा की अस्पताल में साफ़ सफाई का विशेष ख्याल रखा जाये साथ आने वाले मरीज को कोई समस्या  विशेष ख्याल ,रखे आशीष मोदी ने बाद  पोकरण में उप खंड कार्यालय में सम्बंधित अधिकारीयों की बैठक लेकर पोकरण में कोरोना संक्रमण की स्थति सहित विकास कार्यों को लेकर चर्चा की ,उन्होंने अधिकारियो को अपनी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन ब्वेहतर तरीके से करने के निर्देश दिए ,साथ ही चेतावनी दी की काम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी

जिला कलक्टर ने खेतोलाई, गोमट, रामदेवरा आदि ग्राम पंचायतों में महानरेगा, प्रधानमंत्राी आवास, स्वच्छ भारत मिशन आदि के कार्यों का आकस्मिक निरीक्षण किया।

जिला कलक्टर ने खेतोलाई में डूंगरेच्चा नाड़ी व बोदकी नाड़ी के कार्य को देखा। गोमट में प्रधानमंत्राी आवास योजना एवं स्वच्छ भारत मिशन में लाभान्वित ग्रामीणों रमजान/अब्दुल करीम तथा हफीजो/फूसे खां के वहां काम देखा। इस दौरान एडीओ मनोज कुमार एवं भीमाराम वानर, वीडीओ चैथाराम एवं विनोद भी उपस्थित थे।  रामदेवरा पहुंचने पर रामदेवरा सरपंच समन्दरसिंह ने जिला कलक्टर का स्वागत किया।

महिलाओं से किया संवाद

रामदेवरा पंचायत भवन में जिला कलक्टर आशीष मोदी की अध्यक्षता में राजीविका के स्वयं सहायता समूहों की बैठक हुई। इसमें जिला कलक्टर ने आर्थिक विकास के लिए स्वावलम्बन, प्रशिक्षण और नवीनतम हुनर सीखकर स्व रोजगार को अपनाने का आह्वान किया तथा कहा कि आत्मनिर्भर समुदाय बनाने के प्रयासों में जुटकर ही खुशहाली के स्वप्नों को साकार किया जा सकता है।



बैठक में जिला कलक्टर ने स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं से सीधा संवाद कायम करते हुए घर-परिवार, ग्राम्य रहन-सहन, आर्थिक और सामाजिक गतिविधियों तथा ग्राम्य समस्याओं आदि के बारे में चर्चा की। कई प्रशिक्षित महिलाओं ने सिलाई केन्द्र, अगरबत्ती उद्योग आदि घरेलू उद्योगों के लिए दिलचस्पी दिखायी।



राजीविका के जिला परियोजना प्रबन्धक एसडी कुमावत ने राजीविका के स्वयं सहायता समूहों की गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी और कहा कि इन महिलाओं द्वारा उत्पादित सामग्री के विपणन की दिशा में उपयुक्त प्रबन्ध की आवश्यकता है ताकि आर्थिक आत्मनिर्भरता की दिशा में महिलाएं तरक्की कर सकें।

















जैसलमेर नगर परिषद द्वारा कोविड19 की पालना नही करने वालो से 8800 रुपये वसूले

 जैसलमेर नगर परिषद द्वारा कोविड19 की पालना नही करने वालो से 8800  रुपये वसूले




जैसलमेर   जिले में कोरोना संक्रमण के लगातार मामले बढ़ने के बाद एक बार फिर जिला प्रशासन और नगर परिषद ने शहर में कोविड19 कई गाइड लाइन की पालना नही करने वालो के खिलाफ आयुक्त फतेह सिंह मीणा के निर्देश पर संख्त कार्यवाही कर चालान काट जुर्माना वसूला ।।

नगर परिषद आयुक्त फतेह सिंह मीणा में बताया कि शहरी क्षेत्र में कोरोना की गाइड लाइन की पालना नही करने वालो के खिलाफ नगर परिषद द्वारा नियमित अभियान चलाया जा रहा है।।उन्होंने बताया कि बुधवार को नगर परिषद की टीम राजस्व अधिकारी तनुजा सोलंकी,अतिक्रमण प्रभारी मनोज बैरवा और भगवान् दास   द्वारा शहर के मुख्य बाजार ,ग्रामीण बस  स्टेण्ड ,हनुमान चौराहा,गीता आश्रम और मुख्य मार्गो पर अभियान चला सख्त कार्यवाही कर बिना मास्क के  घूम रहे लोगो के खिलाफ कार्यवाही कर चालान काट दौ हजार पांच सौ ,सोसल डिस्टेसिंग की पालना नही करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्यवाही कर एक हजार रूपये के चालान काटे गए।वही दुकानों के बाहर अतिक्रमण कर सामान रखने वालों के खिलाफ कार्यवाही कर पांच हजार तीन सौ रुपये का जुर्माना वसूल किया।उन्होंने बताया कि बुधवार  को नगर परिषद की टीम द्वारा कुल आठ हजार आठ सौ  रुपये का जुर्माना वसूल किया गया।।मीणा ने बताया कि नगर परिषद का अभियान  नियमित चलेगा।।उन्होंने लोगो से अपील की है कि कोविड19 की गाइड लाइन की पालना कर घर से मास्क पहन कर निकले साथ ही सोसल डिस्टेसिंग रखे।इसमे सबका हित है।।उन्होंने दुकानदारों को चेतावनी दी है कि दुकान के बाहर सामान नही रखे।।सामान जब्त करने की कार्यवाहि अमल में लाई जाएगी।।




जैसलमेर नगर परिषद द्वारा कोविड19 की पालना नही करने वालो से 6300 रुपये वसूले

 जैसलमेर   नगर परिषद द्वारा कोविड19 की पालना नही करने वालो से 6300 रुपये वसूले


जैसलमेर  जिले में कोरोना संक्रमण के लगातार मामले बढ़ने के बाद एक बार फिर जिला प्रशासन और नगर परिषद ने शहर में कोविड19 कई गाइड लाइन की पालना नही करने वालो के खिलाफ युवा तुर्क आयुक्त फतेह सिंह मीणा के निर्देश पर संख्त कार्यवाही कर चालान काट जुर्माना वसूला ।।

आयुक्त फतेह सिंह मीणा में बताया कि शहरी क्षेत्र में कोरोना की गाइड लाइन की पालना नही करने वालो के खिलाफ नगर परिषद द्वारा नियमित अभियान चलाया जा रहा है।।उन्होंने बताया कि  नगर परिषद की टीम राजस्व अधिकारी तनुजा सोलंकी,अतिक्रमण प्रभारी मनोज बैरवा और चुनाराम चौधरी द्वारा शहर के मुख्य बाजार,प्रताप मैदान,हनुमान चौराहा,गीता आश्रम और मुख्य मार्गो पर अभियान चला सख्त कार्यवाही कर बिना मास्क के  घूम रहे लोगो के खिलाफ कार्यवाही कर चालान काट दो हजार रुपये,सोसल डिस्टेसिंग की पालना नही करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्यवाही कर आठ सौ रुपये के चालान काटे गए।वही दुकानों के बाहर अतिक्रमण कर सामान रखने वालों के खिलाफ कार्यवाही कर 3500 रुपये का जुर्माना वसूल किया।उन्होंने बताया कि मंगलवार को नगर परिषद की टीम द्वारा कुल 6300 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया।।मीणा ने बताया कि नगर परिषद का अभियान  नियमित चलेगा।।उन्होंने लोगो से अपील की है कि कोविड19 की गाइड लाइन की पालना कर घर से मास्क पहन कर निकले साथ ही सोसल डिस्टेसिंग रखे।इसमे सबका हित है।।उन्होंने दुकानदारों को चेतावनी दी है कि दुकान के बाहर सामान नही रखे।।सामान जब्त करने की कार्यवाहि अमल में लाई जाएगी।।











-----------------------------------------------------









जैसलमेर जिले में व्यापक पैमाने पर होगा यादगार वृक्षारोपण, जिला प्रशासन ने की तैयारी

जैसलमेर जिले में व्यापक पैमाने पर होगा यादगार वृक्षारोपण, जिला प्रशासन ने की तैयारी


जैसलमेर, 21 जुलाई/जिला कलक्टर आशीष मोदी ने आगामी दिनों में वन महोत्सव के आयोजन तथा जिले भर में व्यापक पैमाने पर पौधारोपण किए जाने के लिए गांवों और शहरों में सामूहिक प्रयासों में जुटने के निर्देश दिए हैं और कहा कि पौधारोपण से लेकर पौधों के सुरक्षित पल्लवन और विकास तक की जिम्मेदारी को लक्ष्य रखकर काम करें और जैसलमेर जिले में हरियाली विस्तार के लिए इतिहास रचें। जिला कलक्टर ने अधिकारियों की बैठक में निर्देश दिए कि गांवों, शहरों, सार्वजनिक स्थलों, उद्यानों, सड़क किनारे, कार्यालय परिसरों, स्कूलों आदि में स्थान विशेष की आबोहवा और अनुकूल किस्मों का भी ध्यान रखते हुए पौधारोपण किया जाए ताकि पौधों का विकास ढंग से हो सके। इसके लिए वन और उद्यानिकी आदि विभागों के विशेषज्ञों से राय लेकर पौधारोपण सुनिश्चित किया जाए। इसके लिए मृदा परीक्षण और पानी की उपलब्धता का भी ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि पौधारोपण से पूर्व सभी प्रकार की तैयारियां कर रखें ताकि निश्चित दिवस को पौधे लगाने का कार्य सुव्यवस्थित एवं आसानी से हो सके। संभवतः अगस्त के प्रथम सप्ताह में वन महोत्सव का आयोजन होना है। क्षेत्र के सौन्दर्यीकरण को बढ़ाने वाले पौधे भी लगाए जाएं ताकि क्षेत्र एवं स्थलों की खूबसूरती एक नज़र में बेहतर दृष्टिगोचर हो। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि इस बार वृक्षारोपण अभियान को पूरी ताकत से इस प्रकार उपलब्धिमूलक बनाएं कि दशकों तक इन पौधों को देखकर लोगों को अपना कार्यकाल याद रहे। उन्होंने नगर परिषद तथा नगर विकास न्यास के अधिकारियों से भी कहा कि वे अपनी भूमियों पर व्यापक पैमाने पर वृक्षारोपण का बीड़ा उठाएं। मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि जिले के विभिन्न विभागों, पंचायत समितियों और नगर निकायों आदि से पौधों की प्रजातियों के अनुसार मांग प्राप्त हो गई है और उसी के अनुसार पौधे वन विभाग से उपलब्ध कराए जाएंगे। जैसलमेर जिले में वृक्षारोपण कार्य के सफल संचालन एवं संधारण के लिए जिला कलक्टर आशीष मोदी ने एक आदेश जारी कर प्रभारी एवं सह प्रभारियों को लगाया है। आदेश के अनुसार मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश जिले के प्रभारी होंगे। ग्रामीण क्षेत्र के लिए संबंधित उपखण्ड अधिकारी एवं विकास अधिकारी सह प्रभारी होंगे जबकि शहरी क्षेत्रों के अन्तर्गत जैसलमेर नगरीय क्षेत्र के लिए नगर परिषद आयुक्त तथा पोकरण नगरीय क्षेत्र के लिए नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी सह प्रभारी होंगे। सभी सहप्रभारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी के निर्देशानुसार कार्य करेंगे।





---------------------------------------------------------


जैसलमेर ,पुलिस थाना मोहनगढ द्वारा मैसी ट्रैक्टर चोरी का पर्दाफाश, 01 चोर गिरफ्तार, ट्रैक्टर बरामद

जैसलमेर  ,पुलिस थाना मोहनगढ द्वारा मैसी ट्रैक्टर चोरी का पर्दाफाश, 01 चोर गिरफ्तार, ट्रैक्टर बरामद
           
 जैसलमेर  गत सप्ताह  प्रार्थी श्री सुरेश कुमार पुत्र श्री मानसिह, जाति जाट हाल चक 11 तुली, जवाहर नगर पुलिस थाना श्री मोहनगढ जिला जैसलमेर ने हाजर थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आश्य की पैश की कि चक 11 तुली में आई रहवासी ढाणी से उसकी गैरमोजूदगी में ढाणी में दिनांक 08.07.2020 की रात्रि को अज्ञात चोर सेधमारी कर उसका मेसी ट्रेक्टर नं0 एचआर 16 सी 4149 व चार बोरी जीरे की चुरा ले गये है जिस पर पुलिस थाना मोहनगढ में चोरी प्रकारण दर्ज कर तफतीश जाब्ता शुरू की गई।
कार्यवाही पुलिस
            प्रकरण दर्ज होने के बाद जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डॉ अजयसिंह के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर राकेश बैरवा एवं वृताधिकारी वृत नाचना हुकमाराम के निर्देशन में थानाधिकारी पुलिस थाना मोहनगढ माणकराम के निर्देशन में उनि विशनसिंह व  हैड कानि भरमलराम व कानि सत्यवीर सिंह द्वारा त्वरित तलाश शुरू की गई। इसी दौरान खास मुखबिरों व तकनिकी आधार पर प्रकरण में आरोपी सुभान खां पुत्र मुस्ताक खां, जाति मांगणियार, निवासी छत्रैल दक्षिणी, पुलिस थाना सदर जैसलमेर, जिला जैसलमेर का खुलाशा करते हुये आरोपी सुभान खां को दिनांक 20.07.2020 को गिरफतार किया जाकर उसके कब्जा से प्रकरण में चोरी गया मेसी ट्रेक्टर नं0 एचआर 16 सी 4149 बरामद किया गया तथा आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर गहन तफतीश जारी है।

-------------------------------------


जैसलमेर नशे के सौदागरों के खिलाफ जिला पुलिस की  बड़ी कार्यवाही
पुलिस थाना कोतवाली द्वारा 14 किलो एवं सांगड द्वारा 02 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद, 02 तस्कर गिरफ्तार
     
जैसलमेर  जिला पुलिस अधीक्षक डॉ अजयसिह के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर राकेश कुमार बैरवा तथा वृताधिकारी जैसलमेर श्यामसुन्दर सिह  के निर्देशन में अवैध नशीले पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत  दिनांक 21.07.2020 को खास मुखबीर की ईतला अनुसार मौजा देवीकोट में दौराने नाकांबदी थानाधिकारी पुलिस थाना सांगड करणसिंह मय जाब्ता हेड कानि हिम्मताराम, कानि रामलाल, कानि प्रयागाराम, कानि किशोर कुमार, कानि तनसिंह द्वारा भवानीदान पुत्र विरमदान जाति चारण उम्र 26 साल निवासी जसुवा पुलिस थाना सांगड़ जिला जैसलमेर हाल राणीसर कॉलोनी पुष्करणा बेरा पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर को दस्तयाब कर उसके कब्जे से 02 किलो 600 ग्राम डोडा पोस्त जब्त की जाकर आरोपी खिलाफ थाना में एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान भवानींसह नि पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना सदर के द्वारा किया जा रहा हैं।

         इसी प्रकार थानाधिकारी सांगड की सूचना पर जैसलमेर शहर में अवैध रूप से डोडा पोस्त विक्रेता के खिलाफ कार्यवाही करते हुए प्रभारी पुलिस थाना कोतवाली भंवरलाल के नेृतत्व में सउनि उगमसिह मय कानि. राकेश, देवराज, कौशलाराम, राजकुमार, रामेश्वरी की टीम द्वारा जैसलमेर शहर में ढिब्बा पाडा में ओमप्रकाश पुत्र रामचंद्र विश्नोई निवासी रोहिल्ला जिला बाडमेर के कब्जा से कुल 14 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद कर आरोपी ओमप्रकाश को गिरफ्तार किया  थाना सांगड में एनडीपीएस एक्ट के मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान जारी हैा  जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार नशे के सोदागरों के खिलाफ आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी।

---------------------------------