गुरुवार, 23 जुलाई 2020

जैसलमेर सफाई व्यवस्था के लिए की आयुक्त की नई पहल ,काम पे पहुँच के भेजने होंगे ग्रुप फोटो

जैसलमेर सफाई व्यवस्था के लिए की आयुक्त की नई पहल ,काम पे पहुँच के भेजने  होंगे ग्रुप फोटो


जैसलमेर बदहाल हुई जैसलमेर शहर की सफाई व्यवस्था सुधरने के लिए युवा तुर्क आयुक्त फ़तेह सिंह मीणा ने नई पहल की हैं ,इस पहल के बाद शहर की सफाई व्यवस्था में न केवल सुधर हुआ बल्कि सफाईकर्मियों की पूरी उपस्थित मौके पे मिलनी शुरू हो गई ,आयुक्त फ़तेह सिंह मीणा ने शहर के वार्डो को जोन में बांटकर सफाई व्यवस्था के अलग अलग प्रभारी नियुक्त करने के साथ सभी जमादारों के साथ एक व्हाट्सप्प ग्रुप बनाया ,आयुक्त ने नई व्यवस्था कर दी की तीन परियों में सफाई व्यवस्था होगी ,अपने अपने वार्डो में पहुचंते ही परियों के निर्धारित समय पर सफी सफाईकर्मी ग्रुप में अपना फोटो आयुक्त को भेजेंगे यह जिम्मेदारी जमादार की रहेगी ,निर्धारित समय पर जो भी अनुपस्थित हुआ उसे पुरे दिन अनुपस्थित मान वेतन की कटौती होगी ,सभी जोन के वार्डो में यह व्यवस्था लागू करने से वार्डो में निर्धारित संख्या में सफाईकर्मियों के नहीं पहुंचने की शिकायतों पर विराम लगेगा ,व्ही वार्डों की नियमित सफाई होगी ,आयुक्त ने बताया की वह स्वयं प्रतिदिन आकस्मिक सफाई व्यवथा का निरीक्षण करने के साथ उपस्थिति लेंगे ,यह जमादार की जिम्मेदारी रहेगी की वार्डों में निर्धारित संख्या में सफाईकर्मी कार्य करे,इसमें किसी तरह की शिकायत पाई जाती हैं तो जमादार ,सफाई निरीक्षक और सफाई प्रभारी के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएर्गी ,आयुक्त द्वारा मौके से ही वार्डों में सफाई से पहले के और सफाई के बाद के फोटो उन्हें व्हाट्सप्प में भेजने की व्यवस्था की हैं ताकि पता रहे की वार्डों में सफाई व्यवस्था नियमित हो रही हैं ,इस व्यवस्था के बाद ठेके पर चल रहे वार्डों में भी सफाई व्यवस्था में सुधर  आ रहा हैं.आयुक्त ने सफाई ठेकेदारों को सफाईकर्मियों को निविदा में निर्धारित शर्तो के अनुसार जैकेट ,ग्लोब्स ,पूर्ण सामन किट देने के निर्देश दिए हैं ,





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें