जैसलमेर , आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के जूर्म में मृतक की पत्नी एवं ससुर को किया गया गिरफतार
जैसलमेर दो माह पुराने एक युवक के आत्महत्या के जैसलमेर पुलिस ने की पत्नी और ससुर को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के जुर्म में गिरफ्तार किया ,पुलिस अधीक्षक डॉ अजय सिंह ने बताया कि प्रार्थी खीयाराम ने एक रिपोर्ट पेश की कि कि मेरा भाई हीराराम को जान से मारने की नियत से आज से करीब 15-20 दिन पुर्व अपनी पत्नि के साथ ससुराल मुलसागर बुलाया गया था तब से वही रहता था तथा दिनांक नो मई को रात्री को मेरे भाई को ससुराल वालों में पूनमाराम पुत्र श्री तेजाराम, श्रीमति खेतुदेवी पत्नी श्री पूनमाराम, जानकी देवी पत्नि श्री हीराराम, छोटुराम पुत्र श्री पूनमाराम, रविन्द्र पुत्र श्री पूनमाराम, मोटुराम पुत्र श्री पूनमाराम व अन्य लोग सर्वे जातियान् भील सर्वे निवासीयान् मुलसागर जिला जैसलमेर ने एक राय होकर सलाह मसुरा कर मेरे भाई को मार कर मुलसागर स्थित घर से 100 मीटर दुर जाल के पेड में फासी का फन्दा बना कर लटका दिया गया है। निवेदन है कि उक्त पुनमाराम पुत्र श्री तेजाराम,श्रीमति खेतुदेवी पत्नि पुनमाराम, श्रीमति जानकी देवी पत्नि श्री हीराराम, छेाटुराम पुत्र श्री पुनमाराम, रविन्द्र पुत्र श्री पुनमाराम मोटुराम पुत्र श्री पुनमाराम के विरूद्व कानूनी कार्यवाही करवाये जाने कृपा करावें वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण हाजा पंजीबद्ध कर अनुसंधान शुरू किया गया।
उन्होंने बताया कि दौराने अनुसंधान वृताधिकारी वृत जैसलमेर श्यामसुन्दरसिंह मय टीम हैड कानि. गोरखाराम, श्रीमति मति चम्पा महिला कानि, व कानि. हजारसिंह, हरिश द्वारा घटनास्थल का गहन निरीक्षण कर विभिन्न पहलूओं पर अनुसंधान किया गया । दौरान अनुसंधान टीम द्वारा गहन पुछताछ एवं अन्य संकलित साक्ष्यों से ज्ञात किया कि मृतक की पत्नी मुलजिमा श्रीमति जानकी व मृतक ससुर पुनमाराम द्वारा ससुराल में मृतक हिराराम को लगातार प्रताडित कर उसको आत्महत्या करने के लिए दुष्प्रेरित किया। जिस पर हिराराम द्वारा परेशान होकर फांसी लगाकर अपनी इहलीला समाप्त की दी। जिस पर टीम द्वारा श्रीमति जानकी देवी पत्नि श्री हीराराम व पुनमाराम पुत्र तेजाराम भील निवासी मुलसागर को आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने के जुर्म में गिरफतार किया गया।
-------------------------------------------------------
जैसलमेर दो माह पुराने एक युवक के आत्महत्या के जैसलमेर पुलिस ने की पत्नी और ससुर को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के जुर्म में गिरफ्तार किया ,पुलिस अधीक्षक डॉ अजय सिंह ने बताया कि प्रार्थी खीयाराम ने एक रिपोर्ट पेश की कि कि मेरा भाई हीराराम को जान से मारने की नियत से आज से करीब 15-20 दिन पुर्व अपनी पत्नि के साथ ससुराल मुलसागर बुलाया गया था तब से वही रहता था तथा दिनांक नो मई को रात्री को मेरे भाई को ससुराल वालों में पूनमाराम पुत्र श्री तेजाराम, श्रीमति खेतुदेवी पत्नी श्री पूनमाराम, जानकी देवी पत्नि श्री हीराराम, छोटुराम पुत्र श्री पूनमाराम, रविन्द्र पुत्र श्री पूनमाराम, मोटुराम पुत्र श्री पूनमाराम व अन्य लोग सर्वे जातियान् भील सर्वे निवासीयान् मुलसागर जिला जैसलमेर ने एक राय होकर सलाह मसुरा कर मेरे भाई को मार कर मुलसागर स्थित घर से 100 मीटर दुर जाल के पेड में फासी का फन्दा बना कर लटका दिया गया है। निवेदन है कि उक्त पुनमाराम पुत्र श्री तेजाराम,श्रीमति खेतुदेवी पत्नि पुनमाराम, श्रीमति जानकी देवी पत्नि श्री हीराराम, छेाटुराम पुत्र श्री पुनमाराम, रविन्द्र पुत्र श्री पुनमाराम मोटुराम पुत्र श्री पुनमाराम के विरूद्व कानूनी कार्यवाही करवाये जाने कृपा करावें वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण हाजा पंजीबद्ध कर अनुसंधान शुरू किया गया।
उन्होंने बताया कि दौराने अनुसंधान वृताधिकारी वृत जैसलमेर श्यामसुन्दरसिंह मय टीम हैड कानि. गोरखाराम, श्रीमति मति चम्पा महिला कानि, व कानि. हजारसिंह, हरिश द्वारा घटनास्थल का गहन निरीक्षण कर विभिन्न पहलूओं पर अनुसंधान किया गया । दौरान अनुसंधान टीम द्वारा गहन पुछताछ एवं अन्य संकलित साक्ष्यों से ज्ञात किया कि मृतक की पत्नी मुलजिमा श्रीमति जानकी व मृतक ससुर पुनमाराम द्वारा ससुराल में मृतक हिराराम को लगातार प्रताडित कर उसको आत्महत्या करने के लिए दुष्प्रेरित किया। जिस पर हिराराम द्वारा परेशान होकर फांसी लगाकर अपनी इहलीला समाप्त की दी। जिस पर टीम द्वारा श्रीमति जानकी देवी पत्नि श्री हीराराम व पुनमाराम पुत्र तेजाराम भील निवासी मुलसागर को आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने के जुर्म में गिरफतार किया गया।
-------------------------------------------------------
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें