सोमवार, 27 जुलाई 2020

जैसलमेर दर्दनाक हादसे में एस डी एम् अंशुल सिंह की मौत ,पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा

जैसलमेर  दर्दनाक हादसे में एस डी एम् अंशुल सिंह की मौत ,पोस्टमॉर्टम के बाद शव  परिजनों को सौंपा ,पत्नी ,ड्राइवर ,पुत्र घायल जोधपुर रेफर

जैसलमेर जिले के फतेहगढ़ के उपखंड अधिकारी अंशुल कुमार सिंह का रविवार की देर रात एक सडक़ दुर्घटना में निधन हो गया। उनकी कार एक ट्रक से टकरा गई।   जैसलमेर सदर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच उप खंड अधिकारी का शव और घायलों को तत्काल पास  माहेश्वरी अस्पताल उपचार के लिए भेजा ,बाद में उहे राजकीय जवाहर अस्पताल ले जाया गया ,दुर्घटना में उनकी पत्नी व चालक बुरी तरह घायल हुए है जिन्हें उपचार के लिए जोधपुर भेजा गया है। जानकारी के अनुसार फतेहगढ़ एसडीएम अंशुल कुमार सिंह, उनकी पत्नी मिनाक्षी ,चार वर्षीय पुत्र व कार का चालक रविवार की देर रात सरकारी गाड़ी से जैसलमेर से फतेहगढ़ जा रहे थे  । शहर से एक किलोमीटर दूर  चौखी ढाणी के निकट उनकी कार सड़क पर खड़े ट्रक से भिड़ गयी ,भिड़ंत इतनी भीषण थी की गाडी के  गए ,।  उप खंड अधिकारी अंशुल कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर जिला कलेक्टर आशीष मोदी और पुलिस अधीक्षक डॉ अजय सिंह सहित प्रशासनिक अधिकारी अस्पताल पहुंचे ,अस्पताल  में पूर्व प्रधान अमरदीन ,फकीर पूर्व सभापति अशोक तंवर ,हरीश धनदै  सहित भरी संख्या में शहर के लोग पहुंचे अंशुल कुमार सिंह जयपुर के निवासी थे इसी 15 जुलाई को करौली से ट्रांसफर होकर एसडीएम फतेहगढ़ लगे थे। देर रात तक घायल पत्नी व कार चालक को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर के एम्स अस्पताल के लिए रेफर किया जंहा उनका उपचार चल रहा हैं ,दोनों की स्थति नाजुक बनी हुई हैं ,अंशुल सिंह के परिजनों के जैसलमेर पहुंचने के बाद शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया ,


--------------------------------------



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें