जैसलमेर - बुधवार को 453 रिपोर्ट प्राप्त, 13 पॉजिटिव व 440 जने नेगेटिव*

जैसलमेर - बुधवार को 453 रिपोर्ट प्राप्त, 13 पॉजिटिव व 440 जने नेगेटिव,466 सेम्पल लेकर जांच के लिए भिजवाए*

जैसलमेर, 22 जुलाई / जैसलमेर जिले से कोरोना जांच के लिए पूर्व में भिजवाए गए सेम्पल में से 453 जनों की जांच रिपोर्ट बुधवार को प्राप्त हुई। जिसमें 13 जने पॉजिटिव तथा 440 जनो की कोरोना जांच रिपोर्ट्स नेगेटिव आयी हैं। जिले से बुधवार शाम तक कुल 466 जनों के सेंपल लेकर जांच के लिए भिजवाए गए हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि आरंभ से लेकर अब तक जैसलमेर जिले में 23 हजार 200 सेंपल लेकर जांच के लिए भिजवाए गए। इनमें 22 हजार 057 जनों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें अब तक 155 पोजिटीव आए हैं तथा 21 हजार 902 जनों के सेंपल कोरोना जांच में नेगेटिव आए हैं।

टिप्पणियाँ