बुधवार, 22 जुलाई 2020

जैसलमेर नशे के सौदागरों के खिलाफ जिला पुलिस की  बड़ी कार्यवाही
पुलिस थाना कोतवाली द्वारा 14 किलो एवं सांगड द्वारा 02 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद, 02 तस्कर गिरफ्तार
     
जैसलमेर  जिला पुलिस अधीक्षक डॉ अजयसिह के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर राकेश कुमार बैरवा तथा वृताधिकारी जैसलमेर श्यामसुन्दर सिह  के निर्देशन में अवैध नशीले पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत  दिनांक 21.07.2020 को खास मुखबीर की ईतला अनुसार मौजा देवीकोट में दौराने नाकांबदी थानाधिकारी पुलिस थाना सांगड करणसिंह मय जाब्ता हेड कानि हिम्मताराम, कानि रामलाल, कानि प्रयागाराम, कानि किशोर कुमार, कानि तनसिंह द्वारा भवानीदान पुत्र विरमदान जाति चारण उम्र 26 साल निवासी जसुवा पुलिस थाना सांगड़ जिला जैसलमेर हाल राणीसर कॉलोनी पुष्करणा बेरा पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर को दस्तयाब कर उसके कब्जे से 02 किलो 600 ग्राम डोडा पोस्त जब्त की जाकर आरोपी खिलाफ थाना में एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान भवानींसह नि पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना सदर के द्वारा किया जा रहा हैं।

         इसी प्रकार थानाधिकारी सांगड की सूचना पर जैसलमेर शहर में अवैध रूप से डोडा पोस्त विक्रेता के खिलाफ कार्यवाही करते हुए प्रभारी पुलिस थाना कोतवाली भंवरलाल के नेृतत्व में सउनि उगमसिह मय कानि. राकेश, देवराज, कौशलाराम, राजकुमार, रामेश्वरी की टीम द्वारा जैसलमेर शहर में ढिब्बा पाडा में ओमप्रकाश पुत्र रामचंद्र विश्नोई निवासी रोहिल्ला जिला बाडमेर के कब्जा से कुल 14 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद कर आरोपी ओमप्रकाश को गिरफ्तार किया  थाना सांगड में एनडीपीएस एक्ट के मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान जारी हैा  जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार नशे के सोदागरों के खिलाफ आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी।

---------------------------------








कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें