अजमेर, जिले में 3 साल में हुआ 13.57 लाख पशुओं का उपचार
अजमेर, 29 नवम्बर। अजमेर जिले में पिछले तीन सालों में 13.57 लाख पशुओं का विभिन्न पशु चिकित्सालय में उपचार किया गया है। वहीं अब तक 189249 पशुओं का कृत्रिम गर्भाधान किया गया। जिले में 2441 पशु चिकित्सा शिविरों में एक लाख 50 हजार 644 पशुओं का उपचार किया गया।
पशुपालन विभाग ने जानकारी दी कि जिले की पशु चिकित्सा संस्थाओं में 13 लाख 57 हजार 818 पशुओं का उपचार किया गया। विभाग द्वारा 1611692 पशुओं को कृमिमुक्त किया गया। इसी प्रकार बाह्य कृमियों के नियंत्राण के लिए 702586 पशुओं पर दवा का छिड़काव किया गया। भामाशाह पशु बीमा योजना के अन्तर्गत अगस्त 2016 तक 600 गायों तथा 720 भैंसों का बीमा किया गया। जिले में 37 मदर यूनिट का वितरण बैकयार्ड पोल्ट्री योजना के अन्तर्गत किया गया। जिले के 1123 राजस्व ग्रामों में से 771 राजस्व ग्रामों में 9037 पशुपालकों का चिन्हीकरण योजना के अनुसार किया गया। जिले के 5 पशु चिकित्सा उपकेन्द्रों रामगंज, बूबानी, पहाड़गंज, पारा, झिंरोता को पशु चिकित्सालय में क्रमोन्नत कर उन्हें क्रियाशील किया गया।
विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पिछले तीन सालों में जिले में 21 नए पशु चिकित्सा उपकेन्द्र स्वीकृत किए गए। नवीन एकीकृत पशुधन विकास केन्द्र (आई.एल.डी. सेन्टर) के माध्यम से ग्रामीण पशुपालकों को पशु पालन की कृत्रिम गर्भाधान, बधियाकरण एवं प्राथमिक उपचार सम्बन्धी सेवायें उपलब्ध कराने हेतु 30 आई.एल.डी. सेन्टर चालू किये गये है। सरवाड़, दादिया, बिजयनगर में नए पशु चिकित्सालय भवन का निर्माण किया गया। सांवर, मसूदा, भिनाय, पीसांगन, पुष्कर, केकड़ी गोविंदगढ़ में पशु चिकित्सा संस्थाओं का पुर्नउद्धार किया गया। जिला चल पषु चिकित्सा इकाई द्वारा 73 शिविरों के अन्तर्गत 3370 रोगी पशुओं का उपचार किया गया।
उन्होंने जानकारी दी कि राजकीय पशु प्रजनन फार्म में कुल 76 गिर पषुओं का संधारण किया जा रहा है जिसमें से 30 बछड़े व बछड़ियां, 25 सांड व 21 गायें संधारित किये जा रहे हैं। अजमेर जिले में राज्य सरकार द्वारा संक्रामक रोग हेतु वर्षा ऋतु से पूर्व रोकथाम के लिए चालू वित्तीय वर्ष में सघन टीकाकरण अभियान के अन्तर्गत कुल 107431 टीकाकरण किया जाकर 24026 पषुपालक लाभान्वित किये जा चुके है। इस राज्य व्यापी योजना के अन्तर्गत अजमेर जिले का तीसरे चरण अक्टूबर माह में हुआ। जिस के अन्तर्गत जिले में 386100 पशुओं में खुरपका-मुँहपका रोग से बचाव के लिए टीकाकरण किया गया है तथा सीरोसर्विलेंस कार्य के अन्तर्गत 380 नमूने रक्त सीरम के एकत्रा किए गए हैं।
प्रथम अजयमेरू विज्ञान मेला कल से
अजमेर, 29 नवम्बर। विज्ञान भारती अजयमेरू द्वारा प्रथम अजयमेरू विज्ञान मेला 30 नवम्बर और एक दिसम्बर को सूचना केन्द्र में आयोजित किया जाएगा। अध्यक्ष श्री पीराराम सोनी ने बताया कि उद्घाटन समारोह 30 नवम्बर को प्रातः 10.30 बजे सूचना केन्द्र में आयोजित होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी, अध्यक्ष विज्ञान भारती के संरक्षक श्री पुरूषोत्तम परांजपे एवं विशेष अतिथि पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती मालिनी अग्रवाल होंगी। इसी तरह समापन समारोह एक दिसम्बर को दोपहर 3 बजे सूचना केन्द्र में होगा। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल, अध्यक्ष राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष श्री बी.एल.चैधरी तथा विशिष्ट अतिथि राजकीय महिला अभियांत्रिकी महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. अजय सिंह जेठू होंगे।