मंगलवार, 29 नवंबर 2016

बाड़मेर।ATM की लाइन में खड़े शख्स को आया हार्टअटैक, चक्कर आने के बाद हुई मौत

बाड़मेर।ATM की लाइन में खड़े शख्स को आया हार्टअटैक, चक्कर आने के बाद हुई मौत


बाड़मेर।आरबीआई से आए कैश के बाद मंगलवार को पूरे प्रदेश में लोग बैंकों और एटीएम के सामने लंबी-लंबी लाइन लगाए खड़े है। वहीं बैंकों की लाइन में लगे व्यक्तियों के मरने की खबरें भी लगभग रोज ही आ रही हैं। ऐसी ही एक घटना राजस्थान के बाड़मेर जिले के सिंघाणा इलाके में हुई। चक्कर आने के बाद हुई मौत...

ATM की लाइन में खड़े शख्स को आया हार्टअटैक, चक्कर आने के बाद हुई मौत


- सिंघाणा इलाके में एटीएम से पैसे लेने आए 42 साल के एक शख्स की चक्कर आने के बाद मौत हो गई।

- मेगा राम के बाड़मेर के सिंघाणा कस्बे में एसबीबीजे बैंक सामने लाइन में खड़े ही थे कि अचानक उन्हें चक्कर आ गए, जिसके बाद उन्हें तुरंत ही अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

- पुलिस ने इस मामले में कहा है कि अभी जांच की जा रही है। मेगा राम मंगलवार को सुबह नौ बजे से ही लाइन में खड़े थे। वह अपने घर से 2 हजार रुपये बैंक से निकलवाने आए थे।

- मेगा राम की मौत की खबर मिलते ही उनके परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।

शादी से पहले संबंध बनाने की मिली सजा, इस कपल को मारी गईं 100 बेंत

शादी से पहले संबंध बनाने की मिली सजा, इस कपल को मारी गईं 100 बेंत

शादी से पहले संबंध बनाने की मिली सजा, इस कपल को मारी गईं 100 बेंत
बंदा अचे.इंडोनेशिया के बंदा अचे में मस्जिद के बाहर फिर एक कपल को 100 बेंते मारी गईं। इन्हें अफेयर और शादी से पहले रिलेशन बनाने की सजा मिली है। इसके अलावा दो पुरुष और एक अन्य महिला को भी सजा दी गई। इंडोनेशिया के बंदा अचे में शरिया लागू है। इसके तहत, शादी से पहले लड़के और लड़की के बीच संबंध अपराध है। बेंत मारे जाने के वक्त दर्द से कराहती रही लड़की...

- दो फीमेल पुलिस अफसर लड़की को लेकर मस्जिद पर आईं, जहां उसे 100 बेंते मारी गई।

- भीड़ के बीच में स्टेज पर लड़की को घुटने के बल बैठाया गया था और उसके दोनों हाथ ऊपर थे।

- बेंत मारे जाने पर लड़की दर्द से कराहती रही, लेकिन उसे सजा देने का सिलसिला जारी रहा।

- लड़की की सजा पूरी होने के बाद उसकी जगह पर वहां लड़के को बैठाया गया और उसे बेंत मारी गई।

- सजा पाने वाले ये लड़के-लड़की यूनिवर्सिटी स्टूडेंट बताए जा रहे हैं।

- इसके अलावा एक महिला और पुरुष को बिना शादी एक साथ समय गुजराने के चलते 7-7 बार बेंत मारी गई।

- इसके अलावा एक व्यक्ति को शादी के बाद अन्य महिला से संबंध बनाने के चलते 22 कोड़े मारे गए।

- हालांकि, उस महिला को प्रेग्नेंट होने के चलते अभी सजा नहीं दी गई। डिलिवरी के बाद उसे कोड़े मारे जाएंगे।

- सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी वाले इंडोनेशिया में बंदा अचे प्रांत में शरीया कानून लागू है।

- शरीया के तहत शादी से पहले लड़के-लड़की के बीच करीबी संबंध यहां अपराध माना जाता है।

स्टेज पर ऐसे कपड़े पहनकर उतरी मॉडल, लोग खिंचने लगे फोटो

स्टेज पर ऐसे कपड़े पहनकर उतरी मॉडल, लोग खिंचने लगे फोटो


जयपुर। कॉलेज के स्टूडेंट्स में अलग ही तरह का उत्साह और रोमांच रहता है। बात जब फैशन शो की हो तो यह और बढ़ जाता है। महात्मा ज्योति राव फूले विश्वविद्यालय के स्टूडेंट्स की ओर से ब्लैक क्वीन, बाइडल वियर, मोरनी और शहादत जैसी थीम पर फैशन के नए रंग बिखेरे। यह है पूरा मामला...

स्टेज पर ऐसे कपड़े पहनकर उतरी मॉडल, लोग खिंचने लगे फोटो


- यहां डिजाइन एंड टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट के स्टूडेंट्स ने "शान-ए-मौसिकी’ सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम में कई रंग नजर आए।

- इस अवसर पर स्टूडेंट्स द्वारा बनाए परिधान आकर्षक का केंद्र बने जिनका प्रदर्शन मंच पर किया गया।

- भारतीय संस्कृति को इन स्टूडेंट्स ने अपने अंदाज में नई पीढ़ी को जोड़ते हुए प्रस्तुत किया। इस अवसर पर यूनिवर्सिटी के अलग-अलग डिपार्टमेंट्स के बीच में इंडियन फेस्टिवल थीम पर सिंगल, डुइट और ग्रुप डांस कॉम्पीटिशन ने ऑडियंस का भरपूर मनोरंजन किया।

- यहां स्टूडेंट्स के बीच कत्थक, वेस्टर्न डांस, भवई जैसे अलग-अलग डांस फॉर्म परफॉर्म के मुकाबले हुए।

- स्टूडेंट्स द्वारा बनाए परिधानों में सर्वश्रेष्ठ परिधान करिश्मा और हर्षा की थीम ब्लैक क्वीन-चुना गया द्वितीय सोनालिका और हर्षिता की थीम शहादत रही। प्रतियोगिताओं में एकल नृत्य में साइंस विभाग की प्रथम भावना, द्वितीय योगा विभाग से सिमरन मेहता रहीं।

- युगल नृत्य में विभाग कॉमर्स विभाग से प्रथम रिदम और डिंपल, द्वितीय शिक्षा विभाग से दिनीका शर्मा और सुरभि शर्मा रही सामूहिक नृत्य में प्रथम ला विभाग पूजा एंड ग्रुप, द्वितीय साइंस विभाग से किरण एंड ग्रुप रही।

- सांस्कृतिक संध्या में शान-ए-मौसिकी में गायिका किरण चतुर्वेदी को शान-ए-मौसिकी सम्मान से नवाजा गया।

- कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विश्वविद्यालय के चांसलर निर्मल पंवार ने सभी विजेता, उपविजेता स्टूडेंट्स को स्मृति चिह्न प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। ​

Cabinet meeting: सरकारी भर्ती और पदोन्नती को लेकर बड़ा फैसला

Cabinet meeting: सरकारी भर्ती और पदोन्नती को लेकर बड़ा फैसला
Cabinet meeting: सरकारी भर्ती और पदोन्नती को लेकर बड़ा फैसला
राजस्थान में आडियाे-वीडियो के जरिए अदालतों में कैदी की पेशी की जाएगी। इसके लिए नियम में संशोधन किया जा रहा है। इसकी शुरूआत भी राज्य के झुझूनू जिले से की जा चुकी है।

- कैबिनेट की बैठक में राज्य की प्रथम सड़क सुरक्षा नीति का किया अनुमोदन किया गया। इसके तहत कई फेज में पुराने वाहनों को सड़कों से हटाया जाएगा।

- अगले चार महीनों में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या 50 फीसदी कम करने का लक्ष्य रखा है।

- 2015 में 8733 मौत हुई दुर्घटनाओं में हुई है। प्रतिदिन 67 सड़क दुर्घटनाएं होती है, जिनमें औसतन 28 मौत हो रहीं।

डेडिकेटेड रोड सेफ्टी फण्ड का भी किया गया है गठन

- कैबिनेट बैठक में राजस्थान वाणिज्य कर अधीनस्थ सेवा नियम में बदलाव कर सहायकों को प्रमोट करने का रास्ता साफ किया गया है।

- कैबिनेट ने मृत आश्रित कर्मचारियों को भी राहत दी है। आश्रितो के कंप्यूटर सीखने की अवधि को 2 साल तक बढ़ााया गया है।

- सीआरपीसी में भी संशोधन का अनुमोदन राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा गया है।

- सहायक सांख्यिकी अधिकारी और संगणक के 650 पदों पर भर्ती का रास्ता साफ किया गया है। वहीं भर्ती के नियम में भी संशोधन किया गया है।

- होम्योपैथी डाक्टरों के पंजीकरण शुल्क में भी बदलाव किया गया है। गैर पंजीकृत डाक्टरों पर 10 हजार जुर्माना या दो साल की कैद निर्धारित की गई है।

- राजस्थान कारागार सेवा नियमों में भी बदलाव किया गया है। सहायक कारापाल,महामुख्य प्रहरी,उपकारापाल की भी सामान वेतन श्रृंखला होगी। अब उप जेलर के नाम से जाने जायेंगे तीनों पद।

- सेशन न्यायालय खुद या हाइकोर्ट की इजाजत से सुनवाई के स्थान में बदलाव कर सकेगा। बिना अभियोजन या अभियुक्त की सहमति के भी स्थान को परिवर्तित कर सकेगा।

- 300 चुंगी कर्मियों को भी मिली राहत दी गई है।

- अशोक गहलोत सरकार के फैसले पर मुहर।

- पिछली सरकार की ओर से 25 पीएचसी को सीएचसी बनाने का फैसला रहेगा बरकरार। 50 नई पीएचसी भी नहीं होंगी बंद।




राज आबकारी सेवा नियमों में भी बदलाव




- राजस्थान रेंट कंट्रोल एक्ट में भी संशोधन। राज्य के शहरों से अब पूरे राज्य के सभी शहरों में लागू। अब फिक्स राशि का प्रावधान हटाया ,अब कम किराये में भी लागू होगा एक्ट। एसडीएम होंगे अधिकारी।

- मकान मालिक 1 माह का एडवांस लेगा किराया। किराया सहमति के आधार पर तय होगा। मकान दुकानों को किरायों पर देने वाले विवाद होंगे कम।

- अभियोजन स्वीकृति के बाद ही लोक सेवकों के खिलाफ चल पाएगा मुकदमा

सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में अजमेर जिला प्रदेश में प्रथम कलेक्टर एसपी कांफ्रेंस में समीक्षा के दौरान जिले को हासिल हुआ यह सम्मान

सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में अजमेर जिला प्रदेश में प्रथम


कलेक्टर एसपी कांफ्रेंस में समीक्षा के दौरान जिले को हासिल हुआ यह सम्मान


अजमेर, 29 नवम्बर। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल के नेतृत्व में अजमेर जिले ने प्रदेश में प्रशासन, विभिन्न सरकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयनों में प्रथम स्थान हासिल किया है। जयपुर में सम्पन्न कलेक्टर एसपी कांफ्रेंस में विभिन्न जिलों के कामकाज की समीक्षा के दौरान अजमेर को यह सम्मान हासिल हुआ। मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे ने इसकी घोषणा करने के साथ ही अजमेर को इसके लिए बधाई दी।

मुख्यमंत्राी कार्यालय द्वारा विभिन्न फ्लेगशिप योजनाओं की माॅनिटरिंग के लिए एक सिस्टम बनाया गया है। इसके अनुसार प्रत्येक योजना के लिए जिलों को रैंकिंग प्रदान की जाती है। अजमेर जिला फ्लेगशिप योजनाओं की आॅवरआॅल रैंकिंग में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। यह रैंकिंग भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, भामाशाह कार्ड, स्वच्छ भारत अभियान, मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान, अन्नपूर्णा भण्डार, पोस मशीन से सामग्री वितरण, पेयजल, ग्रामीण गौरव पथ, स्मार्ट सिटी परियोजना, हृदय एवं अमृत योजना, सर्व शिक्षा अभियान, रमसा, स्वास्थ्य, उद्यानिकी, कृषि, महिला एवं बाल विकास, पंचायतीराज, ग्रामीण विकास, आवास योजना, महात्मा गांधी नरेगा सहित समस्त योजनाओं के आधार पर प्रदान की गई है। रैंकिंग में झालावाड़ जिला पुलिस वर्ग में अव्वल रहा है।




पूर्व में भी अजमेर जिले के नवाचार टाॅय बैंक, कपड़ा बैंक, मोबाईल वैन लाईब्रेरी को भी राज्य स्तर पर सराहना मिली है। इन्हें राज्य सरकार द्वारा अन्य जिलों में भी लागू किया गया है। यह अजमेर जिले के प्रशासन एवं समस्त विभागों का एक टीम के रूप में कार्य करने का परिणाम है।

अजमेर जिला कलेक्टर करेंगे केसलेस अर्थव्यवस्था को बढ़ाने का प्रयास



अजमेर जिला कलेक्टर करेंगे केसलेस अर्थव्यवस्था को बढ़ाने का प्रयास

केसलेस और डिजीटल लेनदेन अपनाना है आसान - जिला कलेक्टर


अजमेर, 29 नवम्बर। जिला कलक्टर जिले में केसलेस डिजीटल अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए विशेष प्रयास करेंगे। यह निर्देश निति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अमिताभ कांत ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से देश के जिला कलेक्टर्स को प्रदान किए। अजमेर कलेक्टर श्री गोयल ने डिजीटल केसलेस सोसायटी बनाने के लिए दिसम्बर के पश्चात ट्रांजेक्शन चार्जेज, केसलेस को इंसेंटिव तथा केस पर टेक्स के बारे में वीडियो कांफ्रेंस के दौरान केन्द्र सरकार के अधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि मोबाईल को तकनीक के माध्यम से अपना पर्स बनाकर केसलेस और डिजीटल लेनदेन किया जा सकता है।यह बहुत आसान हैं। उन्होंने बताया कि केसलेस भुगतान के लिए 5 प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवायी जा रही है। आधार एनेबल पैमेंट सिस्टम के लिए व्यक्ति का बैंक खाता आधार तथा मोबाईल नम्बर से लिंक होना चाहिए। आधार नम्बर याद होने पर किसी भी पीओएस मशीन से ट्रंाजेक्शन किया जा सकता है। व्यक्ति के लिए उसका अंगूठा अथवा आंखों के आयरिस पासवर्ड की तरह काम करेंगे। इससे होने वाला ट्रांजेक्शन 15 से 20 सैकण्ड का समय लेता है। इससे फण्ड ट्रांस्फर, बैलेंस जानकारी, पैसा जमा कराना व निकालना तथा इंटरबैंक ट्रांजेक्शन किए जा सकते है। यह सबसे सुरक्षित माध्यम है क्योकि इसके लिए पासवर्ड अंगुष्ठछाप अथवा आयरिस है। इसके उपयोग से पीओएस मशीन युक्त समस्त दुकानों एवं प्रतिष्ठानों में भुगतान किया जा सकता है। ट्रांजेक्शन होने के तुरन्त बाद मोबाईल पर बैलेंस की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

उन्होंने बताया कि समस्त बैंकों द्वारा जारी किए गए डेबिट, क्रेडिट एवं एटीएम कार्ड के द्वारा पीओएस मशीन में कार्ड स्वेप करके पासवर्ड डालने पर आॅनलाइन भुगतान किया जा सकता है। ऐसे व्यक्ति जिनके पास किसी बैक का खाता अथवा कार्ड नहीं है वे किसी भी बैंक से निर्धारित राशि का प्रिपेड कार्ड जारी करवा सकते है। यह कार्ड एटीएम कार्ड की तरह सभी जगह इस्तेमाल किया जा सकेगा और राशि कार्ड में भराई गई रकम मे से कम होती जाएगी। इसी प्रकार व व्यक्ति जिनके पास स्मार्ट फोन नहीं है और सामान्य जीएसएम तकनीक के फोन रखते है। इन फोन को सामान्यतः केवल वार्तालाप के लिए ही इस्तेमाल किया जाता है। अन्य फीचर नहीं होते है के द्वारा भी आॅनलाईन ट्रांजेक्शन किया जा सकता है। इसके लिए सामान्य एवं स्मार्ट फोन जो जीएसएम आधारित है में स्टार 99हेस डाॅसल करने पर बैंक के संक्षिप्त नाम के प्रथम तीन अक्षर अथवा आईएफएससी कोड के पहले चार अक्षर टाईप करके सेन्ड करना होगा। इसके पश्चात फण्ड ट्रांस्फर एमएमआईडी का विकल्प चुनना होगा। अगलग कदम के रूप में जिसे भुगतान करना है। उसका मोबाईल नम्बर और एमएमआईडी डाले और रकम के साथ अपना मोबाईल पिन जो बैंक द्वारा जारी किया हुआ है डालना होगा। प्रक्रिया के अन्त में स्पेस छोड़कर खाता संख्या के आखिरी नम्बर डालकर ओके करते ही पैसा ट्रांस्फर हो जाएगा। इस प्रक्रिया में किसी प्रकार का डाटा एवं एसएमएस शुल्क नहीं वसूला जाता है। इस प्रक्रिया के सम्पन्न होने में एक मिनट से भी कम समय लगता है।

उन्होंने बताया कि एन्ड्रायड फोन धारक यूनिफाईड पैमेन्ट इंटरफेस के माध्यम से केसलेस ट्रंाजेक्शन कर सकते है। ऐसे व्यक्ति अपनी बैंक का यूपीआई एप डाउनलोड करके इसका इस्तेमाल कर सकते है। व्यक्ति का मोबाईन नम्बर खाते के साथ जुड़ा होना चाहिए। केवल एप में यूनिक आईडी और पिन सैट करके ट्रांजेक्शन किए जा सकते है। प्रीपेड वाॅलेट के द्वारा ट्रांजेक्शन करने के लिए एसबीआई बडी जैसा वाॅलेट मोबाईल अथव कम्प्यूटर में डाउनलोड करना होगा इसमें मोबाईल नम्बर से रजिस्ट्रेशन करके डेबिट एवं क्रेडिट कार्ड से लिंक करना होगा।

उन्होंने बताया कि माइक्रो एटीएम के माध्यम से बैंकिंग करेंसपोंडेंस सभी बैंकों के कार्ड स्वीकर कर सकते है। ई केवाईसी के द्वारा व खाता खोलने सहित समस्त बैंक के कार्य कर सकते है। इनका केसलेस अर्थव्यवस्था में विशेष योगदान हैं।

टेब और मोबाईल को बना सकते है माइक्रो एटीएम

उन्होंने बताया कि टेब और स्मार्ट फोन को बायो मैट्रिक फिंगर प्रिंट स्केनर के साथ जोड़कर इसे माइक्रो एटीएम में बदला जा सकता है। आयरिस स्केनिंग के साथ आने वाले मोबाईल फोन और आयरिस स्केनर के द्वारा भी माइक्रो एटीएम की तरह उपयोग लिया जा सकता है।

जालोर जिला परिषद सदस्य के उप चुनावों म­ 30.10 प्रतिशत मतदान



जालोर जिला परिषद सदस्य के उप चुनावों म­ 30.10 प्रतिशत मतदान
जालोर 29 नवम्बर - जालोर जिला परिषद सदस्य निर्वाचन क्षेत्रा संख्या 31 के आज हुए उप चुनावों म­ 30.10 प्रतिशत मतदान हुआ।

जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल गुप्ता ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जालोर जिला परिषद सदस्य संख्या 31 (अजा महिला) एवं आंवलोज व धानसा म­ वार्ड पंच के लिए शांतिपूर्वक उप चुनाव सम्पन्न हुए जिसम­ जिला परिषद सदस्य निर्वाचन क्षेत्रा संख्या 31 के लिए प्रातः 10.00 बजे तक 3.29 प्रतिशत, मध्यान्ह 1.00 बजे तक 16.59 प्रतिशत एवं 3.00 बजे तक 25.14 प्रतिशत तथा सांयकाल 5.00 बजे तक 30.10 प्रतिशत मतदान हुआ । उन्होन­ बताया कि इसी प्रकार आंवलोज ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 6 के लिए 48.96 प्रतिशत तथा धानसा ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 12 के लिए कुल 61.62 प्रतिशत मतदान हुआ। उन्होन­ बताया कि आंवलोज ग्राम म­ मतदान के तुरन्त पश्चात् मतगणना की गई जिसम­ आसी पत्नि मोहनलाल 33 मतों से वार्ड पंच के लिए विजयी घोषित की गई।

उन्होने बताया कि जिला परिषद सदस्य के लिए हुए उप चुनावों की मतगणना 1 दिसम्बर को स्थानीय राजकीय स्नात्तकोत्तर महाविधालय के प्रथम तल पर युवा विकास केन्द्र के कमरा नम्बर 22 म­ प्रातः 8.00 बजे से की जायेगी।

----000---

खुले म­ शौच मुक्ति के लिए 1 दिसम्बर से ट्रिगरिंग व मोर्निंग फोलोअप
जालोर 29 नवम्बर - जिले मंे स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण)के तहत चिन्हित 69 ग्राम पंचायतों को दिसम्बर तक खुले म­ शौच से मुक्त (ओडीएफ) किये जाने के लिए 1 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक ट्रिगरिंग व मोर्निंग फोलोअप किया जायेगा।

जिला स्वच्छता मिशन ग्रामीण के सहअध्यक्ष व जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिले मंे चिन्हित 69 ग्राम पंचायतों को दिसम्बर तक खुले म­ शौच से मुक्त (ओडीएफ) किये जाने के लिए 1 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक चिन्हित ग्राम पंचायतों मंे आहोर पंचायत समिति की आहोर, भंवरानी, बिठुडा, गुडा बालोतान, काम्बा, रायथल व सेदरिया बालोतान म­, भीनमाल पंचायत समिति की भालणी, मोरसीम, बोरटा, नांदिया, डूंगरवा, निम्बावास, फागोतरा, राह, जैसावास, रंगाला, कावतरा, राउता, कोरा व सेवडी म­, चितलवाना पंचायत समिति की आकोली, देवडा, गुडाहेमा, होतीगांव, रणोदर, सिवाडा व गोमी मंे, जालोर पंचायत समिति की आकोली, सियाणा, बागरा, बिबलसर, चूरा, देसू, नारणावास, सामतीपुरा व सांथू म­, जसवन्तपुरा पंचायत समिति की बासडाधनजी, सोमता, चांदूर, धानसा, जसवन्तपुरा, जोडवाडा, मुडतरासिली, पंसेरी व रामसीन म­, रानीवाडा पंचायत समिति की धामसीन, जाखडी, रतनपुर, धानोल, वणधर व रानीवाडाकल्ला म­, सांचैर पंचायत समिति की बावरला, बिजरोल खेडा, बिच्छावाडी, हाडेतर, हरियाली, नैनाल व सरनाऊ म­ तथा सायला पंचायत समिति की आसाणा, जीवाणा, भुण्डवा, खेतलावास, चैराऊ, एलाणा, पोषाणा, सायला, तिलोडा व दादाल म­ ट्रिगंिरंग, शर्मसार यात्रा वप मोर्निंग फोलोअप की क्रियान्विति की जायेगी।

उन्होंने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत चयनित ग्राम पंचायतों के प्रधानाचार्य को प्रभारी अधिकारी व ग्राम स्तरीय प्रधानाध्यापक को सह प्रभारी नियुक्त किय गया ह® तथा जिला संदर्भ समूह एवं सरपंच व ग्रामसेवक द्वारा ग्राम पंचायत एवं ग्राम स्तरीय निगरानी कमेटी का गठन किया जायेगा जिसम­ सरपंच, वार्ड पंच, ग्रामसेवक, रोजगार सहायक, नरेगा मेट, पटवारी, ए.एन.एम., आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं सहायिका, आशा सहयोगिनी, राशन डीलर, स्वयं सहायता समूह के सदस्य, नेचुरल लीटर, सामाजिक कार्यक्र्ता एवं धार्मिक गुरू, साक्षरता प्रेरक, कृषि पर्यवेक्षक, संस्था प्रधान, बालक-बालिका इत्यादि को सम्मिलित किया जायेगा जिसकी साप्ताहिक समीक्षा बैठक प्रभारी प्रधानाचार्य द्वारा ली जायेगी तथा प्रगति प्रतिवेदन सम्बन्धित उपखण्ड अधिकारी व विकास अधिकारी को भिजवाया जायेगा। उन्होंने जिले के समस्त उपखण्ड अधिकारियों को स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत चिन्हित ग्राम पंचायतों को खुले म­ शौच मुक्त किये जाने के लिए निर्धारित कलेण्डर के अनुसार ट्रिगरिंग एवं मोर्निंग फोलोअप की क्रियान्विति व माॅनिटरिंग करने के निर्देश दिये है।

---000---

डेटा बेस का कार्य 7 दिसम्बर से पूर्व करने के निर्देश
जालोर 29 नवम्बर - जालोर खण्ड के समस्त गैर सरकारी मान्यता प्राप्त एवं विशिष्ठ श्रैणी के विधालयों का डाटा बेस तैयार करने के लिए बागरा म­ एक दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ जिसम­ विधालयों का डेटा बेस आगामी 7 दिसम्बर के पूर्व वेब पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए गये।

आरटीई प्रभारी जबरसिंह देवडा ने बताया कि ब्लांक प्रारभ्भिक शिक्षा अधिकारी किशनाराम विश्नोई की अध्यक्षता म­ सोमवार को बागरा के पिंक मांडल उच्च माध्यमिक विधालय म­ जालोर खण्ड के गैर सरकारी मान्यता प्राप्त एवं विशिष्ठ श्रैणी के विधालयों का डाटा बेस तैयार करने के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ जिसम­ राज्य के शासन सचिव स्कूल शिक्षा के निर्देशानुसार उपस्थित संस्था प्रधानों को विधालयों का डाटा बेस तैयार किया जाकर उसे 7 दिसम्बर, 16 तक आरटीई पोर्टल पर अपलोड किये जाने के निर्देश दिए गये। उन्होन­ बताया कि डाटा बेस म­ विधालय बेसिक डिटेल, विधालय की आवश्यक भौतिक सुविधा तथा स्टाॅफ फार्मेट, फीस विवरण एवं विधार्थियों का डेटा केपचर आदि का समावेशन किया जाना होगा।

----000-----

दो दिवसीय निःशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर गुरूवार से
जालोर, 29 नवम्बर- निदेशालय होम्योपैथिक चिकित्सा विभाग जयपुर द्वारा आगामी 1 व 2 दिसम्बर 2016 को राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय, सामान्य चिकित्सालय, जालोर मे दो दिवसीय निशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जायेगा।

शिविर प्रभारी डाॅ. नरेन्द्र राठौड ने बताया कि इस शिविर मे विभाग के अनुभवी चिकित्सको द्वारा ईलाज किया जायेगा। उन्होने बताया कि शिविर मे चर्म रोग , सर्दी , जुखाम ,बुखार , ड­गू, टाइफाइड, मलेरिया , महिलाओं से सम्बंधित रोग , ल्यूकोरिया , उदर रोग , घूटने के रोग , गुर्दे की पथरी , पीताशय की पथरी एवं बच्चों सम्बंधित रोगों का ईलाज किया जायेगा। उन्होने बताया कि होम्योपेैथिक पद्धति से ईलाज करवाने का कोई साईड इफेक्ट नही होता है इसलिये अधिकाधिक रोगी शिविर का लाभ उठाये।

----000---

अजमेर, श्रमिकों के खोले जाएंगे बैंक खाते

अजमेर, श्रमिकों के खोले जाएंगे बैंक खाते


अजमेर, 29 नवम्बर। असंगठित क्षेत्रा के श्रमिकों के बैंक खाते बैंक अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर खोले जाएंगे।
श्रम विभाग के संयुक्त श्रम आयुक्त सुधीर ब्रोका ने बताया कि असंगिठत क्षेत्रा के श्रमिकों को हो रहे गलत भुगतान एवं उनके हितों को सुरक्षित रखने के लिए श्रमिकों को जागरूक किया जाएगा। इस उद्ेश्य से विभिन्न चैखटियों पर एवं जहां असंगिठत क्षेत्रा के श्रमिक वर्ग बहुतायत से इकट्ठे होते है, ऐसे स्थानों पर विभाग द्वारा उपस्थित होकर श्रमिकों को पुरानी मुद्रा से एडवांस में तनख्वाह नहीं लेने एवं अधिक से अधिक मात्रा में अपने बैंक खाते खुलवाने हेतु प्रेरित किया जाने हेतु बैंक अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर, श्रमिकों को जागरूक किया जाने हेतु अभियान प्रारम्भ किया गया है। इसके तहत विभाग में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को एस.एम.एस. के द्वारा बैंक खाते खुलवाने के संदेश भेजे जा रहे है, साथ ही बैंक अधिकारियों से सामन्जस्य स्थापित पर असंगठित क्षेत्रा के श्रमिकों के बैंक खाते खुलवाने हेतु प्रयास किए जाएंगे। इस कार्य हेतु श्रम संगठनों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं का भी सहयोग लिया जाएगा।


लाईट्स की बैठक बुधवार को
अजमेर, 29 नवम्बर। लाईट्स की मासिक बैठक बुधवार 30 नवम्बर को सायं 4 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जाएगी।
अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि इस बैठक में जिले के समस्त विभागों के न्यायिक प्रकरणों पर विचार विमर्श किया जाएगा।


लाईट्स साॅफ्टवेयर से होगी प्रभारी अधिकारी की नियुक्ति
अजमेर, 29 नवम्बर। विभिन्न विभागों के न्यायालयों में लम्बित प्रकरणों के लिए प्रभारी अधिकारी की नियुक्ति लाईट्स साॅफ्टवेयर के माध्यम से की जाएगी।
अतिरक्त जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि जिले के समस्त विभागों के विभिन्न न्यायालयों में लम्बित समस्त प्रकरणों को न्याय विभाग की वेबसाईट लाईट्स पर दर्ज किया जाकर, उन प्रकरणों में प्रभारी अधिकारी की नियुक्ति भी लाईट्स साॅफ्टवेयर से ही जारी की जानी है। लाईट्स साॅफ्टवेयर के माध्यम से जारी ओआईसी नियुक्ति आदेश ही वैध होंगे।

अजमेर, जिले में 3 साल में हुआ 13.57 लाख पशुओं का उपचार

अजमेर, जिले में 3 साल में हुआ 13.57 लाख पशुओं का उपचार

अजमेर, 29 नवम्बर। अजमेर जिले में पिछले तीन सालों में 13.57 लाख पशुओं का विभिन्न पशु चिकित्सालय में उपचार किया गया है। वहीं अब तक 189249 पशुओं का कृत्रिम गर्भाधान किया गया। जिले में 2441 पशु चिकित्सा शिविरों में एक लाख 50 हजार 644 पशुओं का उपचार किया गया।
पशुपालन विभाग ने जानकारी दी कि जिले की पशु चिकित्सा संस्थाओं में 13 लाख 57 हजार 818 पशुओं का उपचार किया गया। विभाग द्वारा 1611692 पशुओं को कृमिमुक्त किया गया। इसी प्रकार बाह्य कृमियों के नियंत्राण के लिए 702586 पशुओं पर दवा का छिड़काव किया गया। भामाशाह पशु बीमा योजना के अन्तर्गत अगस्त 2016 तक 600 गायों तथा 720 भैंसों का बीमा किया गया। जिले में 37 मदर यूनिट का वितरण बैकयार्ड पोल्ट्री योजना के अन्तर्गत किया गया। जिले के 1123 राजस्व ग्रामों में से 771 राजस्व ग्रामों में 9037 पशुपालकों का चिन्हीकरण योजना के अनुसार किया गया। जिले के 5 पशु चिकित्सा उपकेन्द्रों रामगंज, बूबानी, पहाड़गंज, पारा, झिंरोता को पशु चिकित्सालय में क्रमोन्नत कर उन्हें क्रियाशील किया गया।
विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पिछले तीन सालों में जिले में 21 नए पशु चिकित्सा उपकेन्द्र स्वीकृत किए गए। नवीन एकीकृत पशुधन विकास केन्द्र (आई.एल.डी. सेन्टर) के माध्यम से ग्रामीण पशुपालकों को पशु पालन की कृत्रिम गर्भाधान, बधियाकरण एवं प्राथमिक उपचार सम्बन्धी सेवायें उपलब्ध कराने हेतु 30 आई.एल.डी. सेन्टर चालू किये गये है। सरवाड़, दादिया, बिजयनगर में नए पशु चिकित्सालय भवन का निर्माण किया गया। सांवर, मसूदा, भिनाय, पीसांगन, पुष्कर, केकड़ी गोविंदगढ़ में पशु चिकित्सा संस्थाओं का पुर्नउद्धार किया गया। जिला चल पषु चिकित्सा इकाई द्वारा 73 शिविरों के अन्तर्गत 3370 रोगी पशुओं का उपचार किया गया।
उन्होंने जानकारी दी कि राजकीय पशु प्रजनन फार्म में कुल 76 गिर पषुओं का संधारण किया जा रहा है जिसमें से 30 बछड़े व बछड़ियां, 25 सांड व 21 गायें संधारित किये जा रहे हैं। अजमेर जिले में राज्य सरकार द्वारा संक्रामक रोग हेतु वर्षा ऋतु से पूर्व रोकथाम के लिए चालू वित्तीय वर्ष में सघन टीकाकरण अभियान के अन्तर्गत कुल 107431 टीकाकरण किया जाकर 24026 पषुपालक लाभान्वित किये जा चुके है। इस राज्य व्यापी योजना के अन्तर्गत अजमेर जिले का तीसरे चरण अक्टूबर माह में हुआ। जिस के अन्तर्गत जिले में 386100 पशुओं में खुरपका-मुँहपका रोग से बचाव के लिए टीकाकरण किया गया है तथा सीरोसर्विलेंस कार्य के अन्तर्गत 380 नमूने रक्त सीरम के एकत्रा किए गए हैं।

प्रथम अजयमेरू विज्ञान मेला कल से
अजमेर, 29 नवम्बर। विज्ञान भारती अजयमेरू द्वारा प्रथम अजयमेरू विज्ञान मेला 30 नवम्बर और एक दिसम्बर को सूचना केन्द्र में आयोजित किया जाएगा। अध्यक्ष श्री पीराराम सोनी ने बताया कि उद्घाटन समारोह 30 नवम्बर को प्रातः 10.30 बजे सूचना केन्द्र में आयोजित होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी, अध्यक्ष विज्ञान भारती के संरक्षक श्री पुरूषोत्तम परांजपे एवं विशेष अतिथि पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती मालिनी अग्रवाल होंगी। इसी तरह समापन समारोह एक दिसम्बर को दोपहर 3 बजे सूचना केन्द्र में होगा। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल, अध्यक्ष राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष श्री बी.एल.चैधरी तथा विशिष्ट अतिथि राजकीय महिला अभियांत्रिकी महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. अजय सिंह जेठू होंगे।

बाड़मेर सड़क हादसांे के पीडि़तांे को आर्थिक सहायता स्वीकृत



बाड़मेर  सड़क हादसांे के पीडि़तांे को आर्थिक सहायता स्वीकृत
बाड़मेर, 29 नवंबर। विभिन्न हादसांे मंे मृत्यु होने पर संबंधित व्यक्तियांे के परिवारांे की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण मुख्यमंत्री सहायता कोष से उनके परिजनांे को आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि सवाईमूलराज निवासी मालाराम पुत्र भारमल, रोड़वा खुर्द निवासी भीखाराम पुत्र कनीराम की सड़क हादसे एवं लूनाड़ा निवासी विषनाराम पुत्र मोडाराम की निर्माण कार्य के दौरान उंचाई से गिरने से मौत होने पर इनके परिजनांे को 50-50 हजार रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

आकस्मिक निरीक्षण मंे 11 मंे से 7 शिक्षक अनुपस्थित मिले
-अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.गुंजन सोनी ने किया आकस्मिक निरीक्षण

बाड़मेर, 29 नवंबर। जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.गुंजन सोनी ने मंगलवार को बाड़मेर जिले के विभिन्न विद्यालयांे एवं आंगनबाड़ी केन्द्रांे का निरीक्षण किया। इस दौरान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ग्वालनाडा मंे 11 मंे 7 शिक्षक अनुपस्थित मिले। इनके खिलाफ अनुषासनात्मक कार्यवाही प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए है।

जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.गुंजन सोनी ने मंगलवार को कल्याणपुर पंचायत समिति की डोली, अराबा दुदावतान, ग्वालनाडा विद्यालयांे का निरीक्षण किया। इस दौरान राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय डोली मंे एक अध्यापिका, राउप्रावि अराबा दुदावत मंे दो अध्यापिकाएं, राउमावि ग्वालनाडा मंे 11 मंे से 7 अध्यापक अनुपस्थित मिले। डा.गुंजन सोनी ने बताया कि अनुपस्थित कार्मिकांे के अनुषासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है। उन्हांेने बताया कि डोली,अराबा दुदावतान एवं ग्वालनाडा मंे आंगनबाड़ी केन्द्रांे का भी निरीक्षण किया गया। आंगनबाड़ी केन्द्रांे पर मिली अनियमितताआंे के लिए संबंधित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताआंे को नोटिस देने की कार्यवाही की जा रही है। उन्हांेने बताया कि आकस्मिक निरीक्षण के दौरान तीन पर्यवेक्षकांे के भी भ्रमण कार्यक्रम अनुसार उपस्थित नहीं मिलने पर नोटिस जारी किया गया है।

राज्यमंत्री देशिक्षा वनानी कल बाड़मेर आएंगे
बाडमेर, 29 नवंबर। प्राथमिक, माध्यमिक शिक्षा एवं भाषा विभाग राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) प्रो. वासुदेव देवनानी अपनी एक दिवसीय यात्रा पर एक दिसंबर को बाडमेर आएंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रो. देवनानी बुधवार को रात्रि 11.45 बजे जयपुर से प्रस्थान कर एक दिसंबर को प्रातः 9.45 बजे बाडमेर पहुंचेगे। देवनानी एक दिसंबर को प्रातः 11.30 बजे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय स्टेशन रोड बाडमेर में राज्य स्तरीय विज्ञान मेला समापन समारोह तथा विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के पश्चात् सायं 6 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

एक दिसंबर से लांच होगा छात्रवृत्ति का नया पोर्टल
बाड़मेर, 29 नवंबर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग सूचना प्रोद्यौगिकी और संचार विभाग के सहयोग से नये सिरे से बनाए गए उत्तर मैट्रिक पोर्टल को 1 दिसंबर, 2016 से शुरु किया जाएगा। वर्ष 2016-17 की उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति के समस्त आवेदन पत्रों को नए पोर्टल पर ऑनलाईन ई-मित्र केन्द्रों के माध्यम से भरा जाएगा।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक रवि जैन ने बताया कि छात्रवृति के नए पोर्टल से छात्रवृत्ति में डुप्लीकेसी नहीं होगी। इससे सभी छात्र एवं छात्राओं को समय पर छात्रवृत्ति का भुगतान हो सकेगा। उन्हांेने बताया कि मान्यता प्राप्त महाविद्यालयों एवं उनमें संचालित कोर्स का 15 दिसंबर, 2016 तक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में नए पोर्टल पर पंजीयन कराना आवश्यक होगा। अगर विभाग के नए पोर्टल पर विश्वविद्यालय का पंजीयन नहीं होगा तो उसके विद्यार्थी छात्रवृत्ति का आवेदन पत्र नहीं भर सकेंगे। उन्हांेने बताया कि विश्वविद्यालयों एवं कॉलेज आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया शुरु होने के बाद तत्काल जिला अधिकारियों को फॉरवर्ड करें जिससे स्वीकृत कर समय पर भुगतान किया जा सके। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग निदेशक जैन ने बताया कि वर्ष 2015-16 से निरंतर अध्ययनरत विद्यार्थियों को भी नए सिरे से पोर्टल पर छात्रवृत्ति के आवेदन पत्र ऑनलाईन भरने होंगे। पुराने पोर्टल पर भरे गये आवेदन पत्रों की छात्रवृत्ति पुराने पोर्टल से स्वीकृत कर भुगतान किया जाएगा।

एम्बूलेंस सेवाओं की जिला स्तर पर होगी सख्त मोनेटरिंग
बाड़मेर, 29 नवंबर। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत संचालित जीवनवाहिनी- इंट्रीगेटेड एम्बूलेंस सेवाओं की मानिटरिंग को अधिक सुदृढ़ कर लाभार्थियों को गुणवत्तायुक्त आपातकालीन एम्बूलेंस सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। जीवनवाहिनी के बेड़े में 630 आपातकालीन 108-एम्बुलेंस, 570 जननी एक्सप्रेस एवं सीएचसी स्तर के राजकीय चिकित्सालयों में उपलब्ध लगभग 200 एम्बूलेंस शामिल हैं।

मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन नवीन जैन ने बताया कि इंट्रीग्रेटेड एम्बूलेंस सेवाओं की मोनेटरिंग एवं राज्य तथा जिला स्तर पर समन्वय के लिए जिला नोडल अधिकारी एवं जिला डेटा आपरेटर तैनात किये गये हैं। उन्होंने बताया कि सेवा प्रदाता कंपनी को प्रत्येक वैध काल पर सेवायें प्रदान नहीं करने पर उनके भुगतान में से कटौती की कार्यवाही की जाती है। उन्होंने बताया कि एम्बूलेंस सेवाओं संबंधी के लिये राज्य स्तर पर संचालित मोबाइल नम्बर 8764835254 एवं 8764835255 पर शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है। जैन ने बताया कि इंट्रीग्रेटेड एम्बूलेंस सेवाओं के तहत गैर आपातकालीन सेवाएं भी उपलब्ध करवाई जाती हैं। टोल फ्री 104 या 108 में से किसी भी नम्बर पर डायल करने पर चिकित्सा परामर्श सेवायें, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित शिकायत दर्ज करवाने, परामर्श एवं विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी प्रदान की जाती है। इमरजेंसी नहीं होने पर भी परिवहन के लिए निर्धारित दरों पर बेस एम्बुलेंस का उपयोग किया जा सकता है।

राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित
बाड़मेर, 29 नवंबर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, नई दिल्ली द्वारा अनुसूचित जाति के सदस्यों के विरूद्ध अस्पृश्यता उन्मूलन और अत्याचार तथा अपराधों का मुकाबला करने के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्ति एवं संस्थानों से राष्ट्रीय पुरस्कार-2016 के लिए चयन के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक रवि जैन ने बताया कि इस क्षेत्र में कार्यरत उत्कृष्ट कार्य करने वाले मानवाधिकार कार्यकर्त्ता एवं गैर सरकारी संगठनों से प्रस्ताव चाहे गए हैं। उन्होंने बताया कि मानवाधिकार कार्यकर्ता को दो लाख रुपए एवं संस्था को 5 लाख रुपए की राशि से पुरस्कृत किया जाएगा। पुरस्कार से संबंधित आवेदन प्रपत्र एवं अन्य जानकारी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की बेवसाइट पर देखी जा सकती है। आवेदन पत्र जिला कलेक्टर के माध्यम से मय अभिशंषा भिजवाया जा सकता है।

जैसलमेर,सभी विद्यालयों में पर्याप्त मात्रा में पोषाहार उपलब्ध हों-जिला कलक्टर

जैसलमेर,सभी विद्यालयों में पर्याप्त मात्रा में पोषाहार उपलब्ध हों-जिला कलक्टर
शेष रही विद्यालयों में गैस कनेक्षन शीघ्र लेनें के दिए निर्देष

जैसलमेर, 29 नवंबर। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने षिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे यह सुनिष्चित कर लें कि सभी विद्यालयों में मिड-डे-मील का पोषाहार पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हों। उन्होंनें पोषाहार की गुणवता पर विषेष ध्यान रखने के निर्देष दिए। उन्होंनें यह भी निर्देष दिए कि अभी तक जिन विद्यालयों में गैस कनेक्षन नहीं लिया है उनमें शीघ्र ही गैस कनेक्षन लेने की कार्यवाही कर दें साथ ही उन्होंनें जो विद्यालय मर्ज हो गए है एवं उनमें पूर्व मंे गैस कनेक्षल लिया हुआ है उसकी सूची जिला रसद अधिकारी को उपलब्ध करवाकर उनसे सहयोग लेकर अन्य विद्यालयों में हस्तान्तरण की कार्यवाही करावें। इसमें किसी प्रकार की षिथिलता नहीं बरतें।

जिला कलक्टर शर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार मंे राष्ट्रीय पोषाहार कार्यक्रम की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में यह निर्देष दिए। बैठक में जिला रसद अधिकारी औंकारसिंह कविया, जिला षिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक बंषीलाल रोत के साथ ही षिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। उन्होंनें ब्लाॅक षिक्षा अधिकारियों को निर्देष दिए कि जिन विद्यालयों में रसोई घर नहीं है उनकों सूचिबद्व करके उसकी सूचना प्रस्तुत करें एवं उन विद्यालयों में रसोई घर के निर्माण करवायी करेें।

उन्होंनंे ब्लाॅक षिक्षा अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे विद्यालयों में षिक्षा की गुणवता एवं पोषाहार व्यवस्था के संबंध में समय-समय पर निरीक्षण करें। उन्होंनंे विद्यालयों में मीनू के अनुसार पोषाहार वितरण करने के निर्देष दिए। उन्होंनें बैठक में विद्यालयों में खाद्यान्न की उपलब्धता, कुक कम हेल्पर को देय मानदेय राषि, बर्तनों की उपलब्धता इत्यादि की भी विस्तार से समीक्षा की एवं समय पर खाना पकाने वाले को भुगतान करने के निर्देष दिए।

उन्होंनें मिड-डे-मील के संबंध में प्रतिमाह सूचना राज्य स्तर पर समय पर प्रेषित करने के निर्देष दिए। उन्होंेनें उपखंड स्तरीय बैठकों की कार्यवाही कराने, विद्यालयों में मिड-डे-मील रिकाॅर्ड का सही संधारण कराने के निर्देष दिए। उन्होंनंे यह भी निर्देष दिए कि वे संस्था प्रधानों को पाबंद करे कि वे उपलब्ध खाद्यान्न को देखकर उसका पोषाहार बनावें।

जिला षिक्षा अधिकारी रोत ने बैठक में मिड-डे-मील प्रगति के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की एवं बताया कि सभी विद्यालयों में मीनू के अनुरूप विद्यार्थीयो को पोषाहार उपलब्ध करवाया जा रहा है।

----000----

बीस सुत्री कार्यक्रम में मासिक लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि अर्जित कर सभी सूत्रों में “ए“ श्रेणी अर्जित करें-जिला कलक्टर
जैसलमेर, 29 नवंबर। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने बीस सूत्री कार्यक्रम से जुडे अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे बीसूका के रेटिंग वाले सभी सूत्रों में मासिक लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि अर्जित कर “ए“ श्रेणी प्राप्त करें। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देष दिए कि इस कार्यक्रम के प्रति गंभीरता रखते हुए समयबद्व उपलब्घि अर्जित करने में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें। उन्होंने विषेष रूप से अनुसूचित जाति/जनजाति सूत्रों मंे शत-प्रतिषत लक्ष्य समय पर अर्जित कर पात्र लोगों को लाभान्वित करने के निर्देष दिए। उन्होंने इस कार्यक्रम में कार्यो की गुणवता पर भी विषेष ध्यान देने के निर्देष दिए।

जिला कलक्टर शर्मा ने मगंलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बीसूका की प्रगति समीक्षा बैठक में यह निर्देष दिए। उन्होंनें एक-एक सूत्र की माह अक्टूबर तक की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की एवं जिन सूत्रों में अभी तक सी एवं डी श्रेणी ही है उन संबंधित अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे इन सूत्रों में उपलब्धि अर्जित करने के लिए विषेष प्रयास करें एवं समय पर ए श्रेणी अर्जित करें। उन्होंने नगर विकास न्यास के अभियंता को निर्देष दिए कि वे ईडब्ल्यूएस/एलआईजी आवासों के निर्माण के संबंध में समय रहते आवष्यक कार्यवाही करें।

उन्होंनंे कार्यक्रम अधिकारिता को निर्देष दिए कि वे आंगनवाडी केन्द्रों के संचालन में बढोतरी लावें एवं बच्चों के पंजीयन में भी वृद्वि करें। उन्होंनें सभी अधिकारियों को निर्देष दिए कि राज्य सरकार बीसूका कार्यक्रम को गम्भीरता से ले रहीं है इसलिए इस कार्यक्रम मंे लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि अर्जित करने में किसी प्रकार की कमी नहीं रखें एवं मानवीय भाव रखते हुए पात्र लोगों को समय पर लाभ पहुचावें।

मुख्य आयोजना अधिकारी डाॅ.बृजलाल मीणा ने बैठक में सभी सूत्रों की अक्टूबर माह तक की प्रगति से अवगत कराया एवं संबंधित अधिकारियों को बीसूका की मासिक रिपोर्ट बैठक समय पर पेष करने की बात कही।

----000-----

उपखंड स्तरीय जन सुनवाई 1 दिसंबर को
जैसलमेर, 29 नवंबर। उपखंड अधिकारी जैसलमेर कैलाषचन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में उपखंड स्तरीय जन सुनवाई गुरूवार, 1 दिसंबर को प्रातः 10 बजे अटल सेवा केन्द्र पंचायत समिति जैसलमेर में रखी गई है। उन्होंनंे ब्लाॅक स्तरीय अधिकारियों को निर्देषित किया कि वे इस जन सुनवाई में अनिवार्य रूप से उपस्थित होंवें।

----000----

सांसद देवजी पटेल ने संसद में रखा षुष्क बंदरगाह को विकसित करने का मुद्दा

सांसद देवजी पटेल ने संसद में रखा षुष्क बंदरगाह को विकसित करने का मुद्दा

नई दिल्ली, 29 नवम्बर 2016 मंगलवार।

जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल ने सोलहवीं लोकसभा के शीतकालीन सत्र में शुष्क बंदरगाह को विकसित करने का मुद्दा उठाया।



जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल ने लोकसभा में वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण से प्रश्न करते हुए कहा कि क्या देश में वर्तमान शुष्क बंदरगाहों की राज्य/संघ राज्यक्षेत्र वार अवस्थिति का ब्यौरा क्या है तथा उनकी प्रचालन एजेसियों के नाम क्या है, क्या सरकार की शुष्क बंदरगाहो को विकसित करने की कोई योजना है और यदि हां तो तत्संबंधी ब्यौरा क्या है साथ ही सरकार का आयात और निर्यात के सवंर्धन हेतु राजस्थान के भवातड़ा सांचैर के शुष्क बंदरगांह को विकसित करने का प्रस्ताव है।

वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने सांसद पटेल के प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि देश में वर्तमान शुष्क बंदरगाहों की राज्य/संघ राज्यक्षेत्र वार अवस्थिति में इनलैड़ कंटेनर डिपो (आईसीडी) जिन्हे शुष्क बंदरगांह कहा जाता है कंटेनर फ्रेट स्टेशन (सीएफएस) और एअर फ्रेट स्टेशन (एएफएस) की स्थापना के लिए प्रस्ताव केंद्रीय और राज्य के सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों और निजी विकासकर्ताओं सं समय समय पर वाणिज्य विभाग को प्राप्त होते है, वाणिज्य विभाग स्वंय कोई शुष्क पत्तन की स्थापना नहीं करता है। वर्ष 1992 से वाणिज्य विभाग के तत्वाधान में गठित एक अंतर मंत्रालयी समिति (आईएमसी) इनलैड़ कंटेनर डिपो (आईसीडी) कंटेनर फ्रेट स्टेशन (सीएफएस) और एअर फ्रेट स्टेशन (एएफएस) के अनुमोदन हेतु एकल खि़डकी निकासी के रुप में कार्य करती है। दिनांक 17.11.2016 तक कि स्थिति के अनुसार वर्ष 1992 से निजी विकासकर्ताओं राज्य एवं केंद्र के सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमो से आईसीडी/सीएसएफ/(एएफएस की स्थापना हेतु प्राप्त प्रस्तावो में से दिनांक 17.11.2016 तक 319 प्रस्तावों के लिए आशय पत्र (एलओआई) जारी किए गए है इनमें से 233 आईसीडी/सीएसएफ प्रचालनरत विकासकर्ताओं द्वारा द्वारा कार्यानवयन के विभ्भिन चरणों में है और 36 एलओआई को विकासकर्ताओं के विशेष अनुरोध पर अथवा परियोजना के कार्यानवयन में पर्याप्त प्रगिति की कमी के कारण निरस्त कर दिए है, साथ ही वाणिज्य विभाग स्वंय किसी शुष्क बंदरगाह की स्थापना नही करता है। उपल्बध रिर्काड के अनुसार दिनांक 17.11.2016 तक राजस्थान में से आईसीडी/सीएफएस की स्थापना करने के लिए विभिन्न विकासकर्ताओं के प़क्ष में कुल 11 आशय पत्र (एलओआई) जारी किए गए है इनमे 9 परियोजनाए (07 आईसीडी और 02 सीएफएस) प्रचालनरत हैं 01 आईसीडी विकासकर्ता द्वारा कार्यान्वयनाधीन है

बाड़मेर अवैध डोडा पोस्त बरामद वर्तमान पंचायत समिति सदस्य डोली पंचायत समिति कल्याणपुर तस्करी करते हुये गिरफतार



बाड़मेर अवैध डोडा पोस्त बरामद

वर्तमान पंचायत समिति सदस्य डोली पंचायत समिति कल्याणपुर तस्करी करते हुये गिरफतार

पुलिस थाना कल्याणपुर


बाड़मेर डाॅ. गगनदीप सिंगला जिला पुलिस अधीक्षक, बाड़मेर के निर्देशन मंे मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत श्री केलाशदान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बालोतरा ,व श्री राजेश माथुर, वृताधिकारी बालोतरा के पर्यवेक्षण में दिनांक 28.11.2016 वक्त 10.30 पी एम पर जरिये खास मुखबीर ईतला मिली कि एक हुडई टस्कन गाड़ी नम्बर एच आर 26 ए यू 0454 चालक रमेश पुत्र वागाराम जाति विश्नोई निवासी डोली कला व सोहन राम पुत्र भीयाराम जाति विश्नोई निवासी डोली कला जो मध्यप्रदेश से डोडा पोस्त भरकर डोली से गोदावास की तरफ जा रही है। अगर नाकाबन्दी की जाये तो भारी मा़ात्रा डोडा पोस्त बरामद किया जा सकता है। मुखबीर की ईतला पर श्री चन्द्रसिह, थानाधिकारी पुलिस थाना कल्याणपुर के नेतृत्व में मय कानि. हेमराज 101, कानि. मालाराम 342, कानि. महिपाल 1039, कानि. नरेन्द्रसिह 402, कानि. आरटी प्रभुलाल 1665, ड्राईवर कानि. बाबुलाल 387 द्वारा दौराने नाकाबन्दी सरहद डोली से गोदावास के बीच रात्रि में एक गाड़ी हुडई टस्कन नम्बर एच आर 26 ए यू 0454 आयी जिस पर मन थानाधिकारी मय जाब्ता बाबर्दी रोकने का इशारा किया तो चालक व पास के सीट पे बैठा व्यक्ति नाकाबन्दी देखकर गाड़ी को वहा रोककर निचे उतर कर भागने की कोशिश करने लगे जिसको घेराबन्दी कर दस्तयाब कर गाड़ी हुडई टस्कन नम्बर एच आर 26 ए यू 0454 रोड़ के साईड में खड़ी करवाकर गाड़ी के चालक व्यक्ति का नाम पूछा तो घबराते हुए अपना रमेश पुत्र वागाराम जाति विश्नोई निवासी डोली कला व पास की सीट पर बैठे शख्स ने अपना नाम सोहन राम पुत्र भीयाराम जाति विश्नोई निवासी डोली कला होना बताया जिसको गाड़ी को भगाने व गाड़ी में क्या भरा हुआ पूछने पर कोई सन्तोष प्रद जवाब नही दिया जिस पर गाड़ी की तलाशी ली गई तो गाड़ी के पीछे डिकी में दो जूट की बेरियांे में कुल 38 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त भरे हुऐ मिलने पर बरामद कर उक्त दोनो मुलजिमान रमेश व सोहन राम को अन्तर्गत जुर्म धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट में गिरफतार किया गया।

इस सम्बंध में पुलिस थाना थाना कल्याणपुर पर प्रकरण सं0 81 दिनांक 29.11.2016 अन्तर्गत धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान श्री ज्ञानसिह उ0नि0 थानाधिकारी पुलिस थाना मण्डली द्वारा प्रारम्भ किया।

चूरू स्प्रिट से शराब बनाने की कारखाने जप्त, दो अलग अलग जगह


चूरू स्प्रिट से शराब बनाने की कारखाने जप्त, दो अलग अलग जगह पर कार्यवाही, दो गिरफ्तार, भारी मात्रा में शराब बनाने का अवैध माल जप्त, सालासर थाना हल्का में कार्यवाही,


चूरू  थानाघिकारी पुलिस थाना सालासर श्री बलराजसिंह मान उ.नि को जरिये मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि न्यामा गांव की रोही में सीकर बोर्डर के पास फिरोज खान पुत्र लाल मोहम्मद जाति कलाल निवासी न्यामा की ढाणी बनी हुई है जिस में अभी फिरोज खान, जीतु खान व बलवंत जाट तीनों अवैध स्प्रीट से अवैध षराब बना रहे हैं अभी चैक किया जावे तो भारी मात्रा मे स्प्रीट, अवैध षराब व बारदाना मिल सकता है। मुखबीर की ईतला विष्वसनीय है, तुरंत कार्यवाही की जानी है। जिस पर धारा 47 आबकारी अधिनियम की फर्द मूर्तिब कर रोजनामचा में अंकित की गई। इसी दौरान श्री हनुमानसिंह सी ओ सुजानगढ मय स्टाफ व श्री भगवती प्रसाद पु.नि थानाधिकारी पुलिस थाना सुजानगढ मय जाप्ता के उपस्थित हुए। समय 04.30 पी एम पर एस.एच.ओ बलराजसिंह मान मय पुलिस जाप्ता व वृताधिकारी मय स्टाफ व श्री भगवती प्रसाद एसएचओ मय स्टाफ सरकारी वाहन तथा मय मुलाजमान प्राईवेट वाहन के वास्ते करने तस्दीक इतला व करने कार्यवाही रवाना ढाणी फिरोज खान रोही न्यामा को होकर समय 05ः0 पी.एम पर ढाणी फिरोज खान के पास पहुंचा, जहां पर एक थार गाडी, एक सफेद रंग की बोलेरो गाडी ढाणी में खडी है। फिरोज खान बोलेरो गाडी के बराबर खडा है, थार गाडी के पास बलवंत जाट खडा है, पास मे जीतु खान भी खडा है। तीनों षख्सों को एस.एच.ओ व थाना स्टाफ पूर्व से जानते हैं, पुलिस पार्टी को देखकर बलवंत जाट थार गाडी की ड्राईंिवंग सीट पर चढ गया व कंडक्टर साईड पर जीतु खान चढ गया । बोलेरो गाडी में ड्राईंिवंग सीट पर फिरोज खान बैठ गया । दोनों गाडियों को स्टार्ट कर भागने लगे ।एसएचओ ने प्राईवेट गाडी बोलेरो के आगे लगा दी। इसी दौरान बलवंत अपनी जीप से कट मारकर ढाणी के पिछवाडे की तरफ भगाकर ले गया। एसएचओ व स्टाफ ने नीचे उतरकर फिरोज खान को काबू किया। इसी दौरान सीओ व एसएचओ सुजानगढ भी आ गये। फिरोज खान से इस प्रकार गाडियों में चढकर भागने का कारण पूछा तो अपनी ढाणी में भारी मात्रा में स्प्रीट व बारदाना वगैरा व गाडी में षराब होना बताया। अडौस-पडौस में कोई भी प्राईवेट व्यक्ति नजर नहीं आ रहा है। ऐसी सूरत मे एसएचओ ने साथी मुलाजमानों को मौतबीर नियुक्त कर सभी मुलाजमान व सीओ साहब व एसएचओ साहब तथा एसएचओ की जामा तलाषी फिरोज खान से लिवाई गई, कोई भी वस्तु आबकारी संबंधी नहीं मिली। नियमानुसार ढाणी की तलाषी ली जानी षुरू की गई। ढाणी मे बने झौंपडा को चैक किया गया जिसमें दो ड्रम रबड के भरे हुए मिले जिनका ढक्कन खोलकर सूंघा गया तो स्प्रीट की बदबू आ रही है । दोनों ड्रम नीले रंग के हैं । झौंपडा के पास बने खोखा को चैक किया तो तीन ड्रम जिनमें दो नीले रंग के तथा एक काले रंग का है। तीनों के ढक्कन खोलकर सूंघा गया तो स्प्रीट की बदबू आ रही है । ढाणी में पषु बांधने का ढारा बना हुआ है । जिसमें तीन जरीकन जिनमें दो हरे रंग के तथा एक नीले रंग का है । जिनके ढक्कन खोलकर सूंघा तो स्प्रीट की बदबू आ रही है । इसी ढारा में खाली पव्वों के भरे हुये कटटे रखे हुये हैं जो कुल कटटे 35 हैं । इसी ढारा में कटटों के पास एक कटटा में रैपर भरे हुये हैं तथा पास के कटटा में ढक्कन भरे हुये हैं । पास में ही कार्टुन बनाने के गत्ते रखे हुये हैं । बोलेरो गाडी को चैक किया गया तो गाडी में 21 पैटी अंग्रेजी ष्षराब के पव्वों की रखी हुई मिली । इतनी भारी मात्रा में स्प्रीट, बारदाना, ष्षराब की पेटियां आदि रखने बाबत फिरोज खान से परमिट व लाईसेंस बाबत पुछा गया तो नहीं होना बताया । फिरोज खान का नाम पता पूछा तो अपना नाम फिरोज खान पुत्र लाल मोहम्मद जाति कलाल उम्र 35 साल निवासी न्यामा व पूछने पर भागने वालों का नाम पता बलवंत पुत्र कुनणाराम जाति जाट निवासी न्यामा, जीतु खान पुत्र लाल मोहम्मद जाति कलाल निवासी न्यामा होना बताया तथा दरियाफत पर बताया कि यह स्प्रीट व बारदाना रामचंद्र जाट निवासी सोला पी एस नेछवा अपनी पिकअप गाडी में लाकर आज सुबह छोडकर गया था जिस पर उक्त सभी का यह कृत्य जुर्म धारा 16/54, 19/54 व 54 क राजस्थान आबकारी अधिनियम के तहत दण्डनीय अपराध है । जिस पर झौंपडा में रखे दो ड्रमों का निरीक्षण किया गया तो दोनो ड्रमों में करीब 200-200 लीटर स्प्रीट भरी है। झौपडा के पास खोखा में तीनों ड्रमों का निरीक्षण किया गया तो प्रत्येक ड्रम में लगभग 200-200 लीटर स्प्रीट भरी है। ढारा में रखे तीन जरीकनों में करीब 40-40 लीटर स्प्रीट प्रत्येक में भरी है। खाली पव्वों के भरे हुए कटटों का निरीक्षण किया गया तो प्रत्येक कटटे में 180-180 पव्वे खाली कांच के भरे हुये हैं। एक कटटा में रैपर भरे हुये हैं। जिनमें बैगपाईपर षराब के 2000 व ड्राईजिन षराब के 2000 रैपर हैं। एक कटटा में मैकडोल नंबर 1 षराब की पव्वों के ढक्कन भरे जिनको गिना गया तो कुल 500 ढक्कन भरे हैं। ढाणी की गुवाड में बोलेरो गाडी खडी है जिसका निरीक्षण किया गया तो गाडी में कुल 21 पैटियां भरी हैं। जिनमें प्रत्येक में 48-48 पव्वे भरे हैं । रोयल स्टेज षराब की 16 पेटियां हैं जो एक ही प्रकार की षराब है । तीन पेटी ओफिसर च्वाईस के पव्वों की है जो एक ही प्रकार की षराब है। दो पैटी मेकडोल नंबर 1 रम षराब की हैं जो एक ही प्रकार की षराब है जिसमें से एक पेटी में से एक पव्वा बतौर सैम्पल अलग निकाला जाकर सील मोहर कर मार्क एल अंकित किया गया । बोलेरो गाडी का निरीक्षण किया गया तो गाडी के आगे की नंबर प्लेट पर आर जे 07 टी ई एम पी 398275 लिखा है तथा चैसिस नंबर एम ए 1 ग बी 4 जी एच के ई 2 एफ 73039 व इंजन नंबर जी एच ई 4 एफ 67707 है जो सफेद रंग की महिन्द्रा बोलेरो है। जिसको बतौर वजह सबूत कब्जा पुलिस में लिया गया । ढारा में पडे कार्टुन बनाने के पतों का निरीक्षण किया गया तो ऐसी सेक ष्षराब के 5 रोयल स्टेज का 1 तथा आफिसर्स च्वाईस के चार बंडल हैं । जिनमें सभी में 12-12 कार्टुन बनाने के गते हैं । उपरोक्त समस्त सामान को कब्जा पुलिस मे लिया गया । मुल्जिम फिरोज खान को जुर्म से आगाह कर एस एच ओ ने अपने नाम व पद व इसके संवैधानिक अधिकारों से अवगत करवाकर अनुसंधान व और बरामदगी बाबत गिरफतार किया जाना जरूरी होने पर गिरफतार किया जाकर जामा तलाषी ली गई तो सिवाय पारचात के अलावा और कोई वस्तु जामा तलाषी में नहीं मिली। गिरफतारी की सूचना इसके वारिसान को दी जा रही है । नमूना सील फर्द के हासिया पर अंकित की गई । उक्त कार्यवाही गाडियों व ड्रेगन लाईट की रोषनी में की गई । वगैरा फर्द पर एफ आई आर नंबर 117/2016 धारा 16/54, 19/54 व 54 क राजस्थान आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सालासर में दर्ज कर अनुसंधान थानाधिकारी पुलिस थाना बीदासर श्री प्रहलादराय पु.नि के द्वारा प्रारम्भ किया गया।




दूसरा घटनाक्रम इस प्रकार रहा कि दिनांक 28.11.16 के वक्त 04ः00 पी एम पर पुलिस थाना सालासर के श्री एएसआई श्री हनुमानसिंह मय जाप्ता के वास्ते करने गष्त इलाका थाना ग्राम गुडावडी, न्यामा को थाना से रवाना होकर वक्त 4.30 पी एम पर ग्राम न्यामा में पहुंचा जहां जरिये मुखबीर इतला मिली कि ग्राम न्यामा की अगुणी रोही में न्यामा से जाजोद जाने वाली रोड के पास मोहनलाल पुत्र नानुराम जाति जाट ने अपनी ढाणी में स्प्रीट रखकर लोगों को सप्लाई करता रहता है तथा आज उसको रामचंद्र जाट निवासी सोला है जो नेछवा इलाके का है जो स्प्रीट के छोटे ड्रम देने के लिये गया हुआ है। मुखबीर की सूचना विष्वसनीय प्रतीत होने पर मुलाजमानों को अवगत करवाकर ढाणी मोहनलाल की ओर रवाना हुए। ढाणी के पास पहुंचे तो एक पिकअप को लेकर एक व्यक्ति पुलिस पार्टी को देखकर खेतो में से भाग गया। उसका पीछा किया गया परन्तु भागने में सफल हो गया। तब ए एस आई मय हमराही मुलाजमान के ढाणी मोहनलाल पर पहुंचे तो एक व्यक्ति मिला जिसको नाम पता पूछा तो अपना नाम मोहनलाल पुत्र नानूराम जाति जाट उम्र 65 साल निवासी न्यामा का होना बताया। मोहनलाल को पूछा कि पिकअप गाडी ढाणी से अभी निकल कर गई है जिसके टायरों के निषान मकानों के पीछे की ओर गये हैं। पिकअप में कौन व्यक्ति था तथा हमें देखकर क्यों भागा है तो उसने बताया कि रामचन्द्र जाट निवासी सोला जो नेछवा से मेरे पास मिलने आया हुआ था। तब मोहनलाल को साथ लेकर उसकी ढाणी में बने मकानों के पीछे जहां पिकअप की टायरो की लाइनें गई थी ले जाकर देखा तो वहां तीन छोटे ड्रम प्लास्टिक के तथा उनके पास दो प्लास्टिक के कटटे पडे थे, के बारे में मोहनलाल को पूछा तो बताया कि पिकअप में रामचंद्र जाट निवासी सोला इन ड्रमों में स्प्रीट रखकर गया है तथा हम यहां से अन्य जगह सप्लाई करते हैं। वहां रखे ड्रमों को खोलकर सूंघा गया तथा मुलाजमानों को सुंघाया गया तो स्प्रीट की बदबू आ रही थी । मोहनलाल को अपने पास स्प्रीट रखने व उनके रैपर व ढक्कन पास में रखने व सप्लाई करने का लाईसेंस व परमिट के बारे में पुछा तो अपने पास नहीं होना बताया । मोहनलाल व रामचंद्र जाट का यह कृत्य 2016 धारा 16/54, व 54 क राजस्थान आबकारी अधिनियम के अंतर्गत दण्डनीय अपराध है। मोहनलाल को उसके द्वारा करदा जुर्म से अवगत करवाकर हस्ब कायदा गिरफतार किया गया । मोहनलाल की ढाणी में बने मकानों के पीछे अवैध षराब से रखे हुये तीन छोटे ड्रम प्लास्टिक जिनमें दो नीले रंग के व एक काला रंग का है जो 40-40 लीटर के हैं । सफेद कटटा को खोलकर देखा गया तो उसमें बैगपाईपर विस्की के रैपर मिले जिनको गिना गया तो कुल 450 पते जिनमें प्रत्येक में 15 स्टीकर (रैपर) हैं । कुल 6750 (रैपर) स्टीकर हुए, जिनको उसी प्लास्टिक के सफेद कटटा में डालकर सील्ड मोहर कर मार्क डी अंकित किया गया तथा दुसरे पीले रंग के प्लास्टिक कटटा को खोलकर चेक किया गया तो उसमें प्लास्टिक के निले रंग के ढक्कन मिले जिनको गिना गया तो कुल 500 ढक्कन हुये । ढक्कनों पर आईएमपीईआरआईएएल ब्ल्यु प्रिंटेड है। दोनों साईड से होल खुला हुआ है । उपरोक्त जब्त ष्षुदा स्प्रीट, तीन छोटे ड्रम में 120 लीटर स्प्रीट व बैगपाईपर रैपर एक सफेद कटटा में 6750 व इंपोरियल ब्ल्यु ढक्कन कुल 500 जो एक पीला कटटे में हैं, को कब्जा पुलिस मे लिया गया । मुल्जिम मोहनलाल को गिरफ्तार किया गया। गिरफतारी की सूचना वारिसान को अलग से दी जावेगी । वगैरा रिपोर्ट पर मु.न. 118/2016 धारा 16/54, व 54 क राजस्थान आबकारी अधिनियम में दर्ज अनुसंधान थानाधिकारी पुलसि थाना बीदासर श्री प्रहलादराय द्वारा प्रारम्भ किया गया।

इस हसीना की सच्चाई जान रह जाएंगे दंग !

इस हसीना की सच्चाई जान रह जाएंगे दंग !


वॉशिंगटनः अमरीका में रहने वाली 21 साल की चैल्सिया को 4 साल पहले पता चला कि वह बिना vagina के पैदा हुई है। चैल्सिया जब 16 साल की हुईं तो उन्होंने फील किया कि वो दूसरी लड़कियों से अलग हैं। उनकी दोस्तों को पीरियड आने शुरू हो गए थे।

इस हसीना की सच्चाई जान रह जाएंगे दंग !


उसने काफी इंतजार किया फिर वो डॉक्टर के पास गई। डॉक्टर ने उसे बताया कि वह बिना cervix, womb और genital tract के पैदा हुई है। उसने डॉक्टर को बताया कि वह 16 साल की उम्र में लड़को के बारे में सोचने लगी थी।
डॉक्टर ने उसे एक treatment दिया जिसके बाद उसकी vagina स्ट्रैच हो गई। इसके बाद उसने पहली बार सैक्स किया। chelsea Mayer-Rokitansky-Küster-Hauser बीमारी से पीड़ित हैं। फिलहाल उसका इलाज चल रहा है।

सोनिया गांधी की तबीयत हुई खराब, अस्पताल में भर्ती

सोनिया गांधी की तबीयत हुई खराब, अस्पताल में भर्ती

सोनिया गांधी की तबीयत हुई खराब, अस्पताल में भर्ती

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को बुखार की शिकायत के बाद उन्हें सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया। सोनिया को बुखार और इंफैक्शन की शिकायत बताई जा रही है। पार्टी सूत्रों के अनुसार सोनिया को सोमवार रात को ही अस्पताल में भर्ती किया गया। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि वे दो दिन बाद काम पर लौट आएंगी। सूत्रों के अनुसार सोनिया अस्पताल में चेकअप कराने गई थी, जहां सावधानी बरतते हुए डॉक्टरों ने उन्हें भर्ती कर लिया।उल्लेखनीय है कि पिछले तीन माह में दूसरी बार सोनिया को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, इससे पहले उन्हें अगस्त माह में बुखार की शिकायत के बाद ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 2 अगस्त को वाराणसी में रोड शो करने के दौरान सोनिया गांधी के कंधे में भी चोट लग गई थी जिसके बाद वे वापिस दिल्ली लौट आई थीं।

PM मोदी ने अपने सांसदों और विधायकों से मांगी उनके बैंक खातों की डिटेल

PM मोदी ने अपने सांसदों और विधायकों से मांगी उनके बैंक खातों की डिटेल
PM मोदी ने अपने सांसदों और विधायकों से मांगी उनके बैंक खातों की डिटेल

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी के मद्देनजर भाजपा के सांसदों और विधायकों को आठ नवंबर से 31 दिसंबर तक होने वाले सभी बैंकिंग लेन-देन की जानकारी पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को देने के लिए कहा है। मोदी ने भाजपा संसदीय दल की आज यहां संसद भवन परिसर में हुई बैठक में ये निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि विपक्ष आरोप लगा रहा है कि नोटबंदी किये जाने की जानकारी भाजपा नेताओं को पहले ही दे दी गयी थी ताकि वे अपना धन इधर-उधर कर सके। संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने बैठक के बारे में संवाददाताओं को जानकारी देेते हुये बताया कि मोदी ने विपक्ष के इस आरोप को पूरी तरह खारिज किया कि कल लोकसभा में पेश आयकर संशोधन विधेयक कालेधन को सफेद बनाने की स्कीम है। उनका कहना था कि यह गरीबों के कल्याण की योजना है।

उन्होंने कहा कि मोदी ने सभी से देश को डिजिटल और कैशलेस अर्थव्यवस्था बनाने में सहयोग देने की अपील भी की। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कल आयकर कानून 1961 में संशोधन के लिए कराधान विधि (दूसरा संशोधन) विधेयक, 2016 को लोकसभा में पेश किया था जिसमें नोटबंदी के मद्देनजर बैंकों में जमा हो रही अघोषित आय पर 30 प्रतिशत कर, 10 फीसदी जुर्माना और कर पर 33 फीसदी प्रधानमंत्री गरीब कल्याण उपकर लगाने का प्रस्ताव किया गया है जो कुल मिलाकर करीब 50 फीसदी हो जाता है। इसके साथ ही अघोषित आय की 25 फीसदी राशि बगैर ब्याज के चार वर्षाेें के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना 2016 में जमा करानी होगी।



ANI
✔@ANI_news



PM Modi asks all BJP MPs and MLAs to give details of their bank accounts to Amit Shah from Nov 8 to Dec 31. Have to submit by Jan 1: Sources
9:45 PM - 28 Nov 2016

1,0061,006 Retweets
864864 likes





मोदी ने कहा कि एक जनवरी को अपने बैंक स्टेटमेंट और खातों का विवरण पेश करें ताकि यह पता चल सके कि उनके खाते में कितना धन जमा है। इसको लेकर भाजपा कार्यालय से सभी सांसदों और विधायकों को एक निर्देश जारी किए जाएंगे।



Arvind Kejriwal
✔@ArvindKejriwal



पर उन्होंने 8 नवंबर से पहले ही पैसे ठिकाने लगा दिए। 6 महीने पहले का हिसाब माँगना चाहिए।भाजपा और अपने अमीर दोस्तों के भी 6 महीने के अकाउंट्सhttps://twitter.com/bdutt/status/803479894491414528 …
10:15 PM - 28 Nov 2016

1,1161,116 Retweets
1,2381,238 likes





पीएम के इस निर्देश के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर निशाना साधा। केजरीवाल ने कहा कि सभी सांसदों और विधायकों ने 8 नवंबर से पहले ही पैसे ठिकाने लगा दिए, 6 महीने पहले का हिसाब मांगना चाहिए।

J&K:नगरोटा में सैन्य शिविर पर फिदायिन हमला, 7 जवान शहीद, 4 आतंकी ढेर, मुठभेड़ जारी

J&K:नगरोटा में सैन्य शिविर पर फिदायिन हमला, 7 जवान शहीद, 4 आतंकी ढेर, मुठभेड़ जारी

J&K:नगरोटा में सैन्य शिविर पर फिदायिन हमला, 7 जवान शहीद, 4 आतंकी ढेर, मुठभेड़ जारी
नरगोटा: जम्मू-कश्मीर के नगरोटा में सेना के कैंप और सांबा के रामगढ़ स्थित छन्नी फतवाल पोस्ट पर मंगलवार को आतंकी हमला हुआ है। सांबा सेक्टर में चल रही मुठभेड़ में फिलहाल 4 आतंकी मारे गए हैं। नगरोटा के सोलह कोर मुख्यालय के निकट सेना की 166 मीडियम आर्टीलरी रेजीमेंट पर हुए फिदायीन हमले में सेना के 2 जवान शहीद हो गए हैं। नगरोटा में सेना का आप्रेशन खत्म हो गया है। आतंकियों ने आज सुबह करीब 5.30 बजे ही आर्मी की यूनिट पर हमला कर दिया। उन्होंने आर्मी की टुकड़ी को पहले निशाना बनाकर बम फेंका। आतंकियों ने आर्मी के कैंप में घुसने की भी कोशिश की लेकिन नाकाम रहे। इसके बाद सेना पर फायरिंग शुरू कर दी। सेना ने आतंकियों की फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया और एक आतंकी ढेर कर दिया। वहीं फायरिंग के चलते नगरोटा के सभी स्कूल आज बंद करवा दिए गए।



अभी तक मुठभेड़ जारी है। इस बात की जानकारी मिली है कि दो आतंकवादी अभी छिपे हुए हैं और शायद उन्होंने कुछ लोगों को अपने कब्जे में ले रखा है। रूक-रूक कर गोलीबारी हो रही है। वहीं स्पॉट पर मौजूद पत्रकारों के अनुसार जानकारी है कि कैंप के साथ लगती तवी और उसके साथ लगते बाजार में एक आदमी चास्ता हाल में पहुंचा और उसने खाना मांगा लेकिन जब दो चार लोग जमा हुए और उसे पकडने की कोशिश की तो वो तवी की तरफ उसी दिशा में भाग गया यहां साथ ही कैंप लगता है। हांलाकि अधिकारिक तौर पर इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है।

अजमेर।आनंदपाल का साथी बनकर मांगे 50 लाख, चढ़ गया पुलिस के हत्थे



अजमेर।आनंदपाल का साथी बनकर मांगे 50 लाख, चढ़ गया पुलिस के हत्थे
आनंदपाल का साथी बनकर मांगे 50 लाख, चढ़ गया पुलिस के हत्थे

कुख्यात फरार अपराधी आनंदपाल सिंह का साथी बनकर 50 लाख रुपए रंगदारी मांगने की जानकारी मिलते ही पुलिस ने पीडि़त के मकान की सुरक्षा बढ़ा दी थी। पुलिस गिरफ्त में आए आरोपितों को न्यायालय में पेश करने पर दोनों को एक दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा है।

अलवर गेट थाना क्षेत्र श्रीनगर रोड सावर हाउस निवासी लालाराम के बेटे को फोन कर 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगने की जानकारी पुलिस को मिलते ही पुलिस ने पीडि़त के घर की सुरक्षा बढ़ा दी थी। फोन पर पैसे नहीं देने पर बाप-बेटे को जान से मारने की धमकी थी दी।

इसके चलते पुलिस सुरक्षा की दृष्टि से मकान के बाहर पुलिस के जवान तैनात कर विशेष चौकसी रखी जा रही थी। आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद ही पुलिस और पीडि़त पक्ष ने राहत की सांस ली।

पुलिस ने श्रीनगर रोड ईश्वर बस्ती निवासी राजेश उर्फ सोनू (34) एवं लोहागल कबीर नगर निवासी अतुल उर्फ सिद्धार्थ परमार (37) को रविवार को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपितों को सोमवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से दोनों को एक दिन के पुलिस रिमांड पर सौंप दिया। पुलिस आरोपितों से पूछताछ में जुटी है।

अजमेर।वो ले जाता उसको पूजन के बहाने, दिया जिंदगी भर का दर्द



अजमेर।वो ले जाता उसको पूजन के बहाने, दिया जिंदगी भर का दर्द
वो ले जाता उसको पूजन के बहाने, दिया जिंदगी भर का दर्द

रामगंज थाना क्षेत्र में कन्या पूजन के नाम पर बालिका से दुष्कर्म करने का आरोपित करीब एक महीने से बालिका को परेशान कर रहा था। उसके साथ दो-तीन बार दुष्कर्म करने की बात सामने आई है। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।

आशागंज स्थित सिंधुवाड़ी निवासी सोनू उर्फ शुभम शर्मा ने (20) पिछले एक माह में पहाडग़ंज निवासी नौ वर्षीय बालिका को कन्या पूजन के नाम पर अपने घर और सूनसान जगह ले जाकर दो-तीन बार दुष्कर्म और अश्लील हरकतें की। उसने बालिका को किसी को भी बात बताने पर दोनों की पिटाई होने की बात कहकर धमकाया। इस डर से बालिका ने किसी को कुछ नहीं बताया।

आरोपित ने दोबारा यही हरकत करने की कोशिश की। लेकिन बालिका ने अपने परिजन को शुभम की हरकतों से अवगत कराया। बालिका के परिजन और क्षेत्रवासियों ने उसकी जमकर पिटाई की और मुंह काला कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने सोमवार पीडि़त बालिका का जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में मेडिकल मुआयना करवाया।

फलोदी/जोधपुर जोधपुर के पेट्रोल पंप पर बड़ा हादसा, फ्यूल भरवाते समय बाइक में लगी आग

फलोदी/जोधपुर जोधपुर के पेट्रोल पंप पर बड़ा हादसा, फ्यूल भरवाते समय बाइक में लगी आगजोधपुर के पेट्रोल पंप पर बड़ा हादसा, फ्यूल भरवाते समय बाइक में लगी आग

जिले के फलोदी क्षेत्र में एक पेट्रोल पंप पर फ्यूल भरवाने आई बाइक में अचानक आग भभक उठी। वहां मौजूद लोगों की सजगता से एक बड़ा हादसा टल गया। वरना ये हादसा काफी भयावह और जानलेवा हो सकता था। गनीमत रही कि बाइक सवार उस समय गाड़ी पर नहीं था।


मौके पर मौजूद लोगों ने आग लगते ही मिट्टी से भरी बाल्टियां बाइक पर उड़ेलनी शुरू कीं। साथ ही वहां मौजूद सभी लोग बोरियों की सहायता से उसे सड़क के बीच ले आए। जहां मिट्टी डालकर आग बुझाई गई। पेट्रोल भरवाने के लिए लगी कतार को भी कुछ देर के लिए रोक दिया गया।

बाइक की आग जैसे ही शांत हुई, उसे किनारे लगा दिया गया। इस हादसे से एक बारगी पेट्रोल पंप पर हड़कंप मच गया। लोगों में अफरा-तफरी मच गई। अपनी जान बचाने के लिए कुछ लोग वहां से भागे तो कुछ लोग हिम्मत दिखा कर बाइक की आग शांत बुझाने आगे बढ़े।

राबड़ी ने मोदी पर दिया आपत्तिजनक बयान, कहा- नीतीश को ले जाएं मोदी, बहन से शादी करा दें



पटना।राबड़ी ने मोदी पर दिया आपत्तिजनक बयान, कहा- नीतीश को ले जाएं मोदी, बहन से शादी करा दें
राबड़ी ने मोदी पर दिया आपत्तिजनक बयान, कहा- नीतीश को ले जाएं मोदी, बहन से शादी करा दें

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की नेता और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर एक आपत्तिजनक बयान दिया है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को मोदी जी उठाकर ले जाएं और अपनी बहन से शादी करा दें।
पटना में पत्रकारों द्वारा नीतीश और उनके राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शामिल होने के विषय में पूछे जाने पर राबड़ी ने कहा कि मोदी जी नीतीश कुमार को उठाकर ले जाएं और अपनी बहन से शादी करा देंं।

यह कोई पहला मामला नहीं है, जब राबड़ी ने ऐसा आपत्तिजनक बयान दिया है। इसके पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जद (यू) नेता ललन सिंह को लेकर भी पूर्व मुख्यमंत्री आपत्तिजनक बयान दे चुके हैं। यह मामला अदालत तक भी पहुंचा था।
राबड़ी देवी विधानमंडल की कार्यवाही में भाग लेने पहुंची थी और राजद नेता और कार्यकर्ताओं केसाथ नोटबंदी का विरोध कर रही थीं। राबड़ी देवी ने केन्द्र सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि हम काला धन नहीं नोटबंदी के खिलाफ हैं और जब तक भाजपा माफी नहीं मांगती तब तक सदन की कार्यवाही नहीं चलने देंगे। विपक्ष लगातार कह रहा है कि मेरे घर में कालाधन छुपा है,जो निकलेगा,सीबीआई की जांच बैठाई गई है तो बताएं कहां है हमारे घर में काला धन?

सोमवार, 28 नवंबर 2016

20 महीने पहले हुई थी प्रेमिका की हत्या, जेल से बाहर आते ही प्रेमी ने ऐसे लिया बदला

20 महीने पहले हुई थी प्रेमिका की हत्या, जेल से बाहर आते ही प्रेमी ने ऐसे लिया बदला
20 महीने पहले हुई थी प्रेमिका की हत्या, जेल से बाहर आते ही प्रेमी ने ऐसे लिया बदला

बेगूसराय. बिहार के बेगूसराय जिले के कोठिया गांव में 20 माह पहले एक युवती की गला काटकर हत्या कर दी गई थी। उस समय युवती का प्रेमी जेल में बंद था। जैसे ही वह जेल से बाहर आया उसने प्रेमिका के पिता और चाचा को गोली मार दी। चाचा की मौत हो गई वहीं पिता की हालत गंभीर है। घरवालों ने ही सिर काटकर कर दी थी हत्या...

पुलिस के अनुसार 20 महीने पहले प्रगति उर्फ अंजलि की उसके घरवालों ने ही सिर काटकर हत्या कर दी थी। उन्होंने उसका सिर काट कर गंगा नदी में फेंक दिया था।

प्रेमिका के हत्या के समय प्रेमी था जेल में

जिस वक्त अंजलि की हत्या हुई उस वक्त उसका प्रेमी मुन्नू सिंह जेल में बंद था। 20 माह बाद जेल से बाहर आने पर मुन्नू सिंह ने प्रेमिका की हत्या का बदला लेने के लिए 27 नवंबर को दिनदहाड़े अपने साथियों के साथ प्रेमिका के पिता की दुकान पर हमला कर दिया। इस हमले में प्रेमिका के चाचा कमलकांत उर्फ बिजली की मौत हो गई और प्रेमिका के पिता संजीव कुंवर गंभीर रूप से जख्मी हो गए। हालांकि मृतक के परिजन 7 लाख रुपये लूट के लिए हत्या की बात कह रहे हैं।

शादीशुदा प्रेमी के साथ बगैर शादी के रह रही थी अंजलि

सदर एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि अंजली अपने मौसेरे भाई के शादीशुदा मित्र मुन्नू के प्रेम में इस कदर दीवानी हुई कि बगैर शादी के ही उसके साथ रहने लगी। यह प्रेम कहानी वर्ष 2014 से शुरू हुई थी। वह बिना शादी के ही प्रेमी के ननिहाल खम्हार में रहने लगी।

प्रेमी के जेल जाने के बाद प्रेमिका की हुई थी हत्या

13 अप्रैल 2014 को चचेरे मामा सुबोध सिंह पर जानलेवा हमला करने के आरोप में मुन्नू को जेल जाना पड़ा। तब अंजलि प्रेमी मुन्नू के घर राहटपुर रहने चली गई। 23 अप्रैल को मुखिया और सरपंच के समक्ष स्टांप पेपर पर अंजलि के साथ गलत व्यवहार नहीं करने का वादा कर परिजन अंजली को अपने साथ कोठिया लेकर चले आए। कोठिया आने के पांच दिन बाद 28 अप्रैल को शाम्हो थाना क्षेत्र के सोनवर्षा बहियार के गंगा सोती में एक युवती का सिर कटी लाश मिली थी। पोस्टमार्टम के दौरान मृतका के पास एक कागज के टुकड़े पर लिखा हुआ मोबाइल नंबर मिला, जो जेल में बंद उसके प्रेमी मुन्नू का था। इसी आधार पर उसकी पहचान अंजली के रूप में हुई। पुलिस ने प्रगति की हत्या के आरोप में उसके मौसा ग्यासनंदन सिंह उर्फ गेशो सिंह और प्रगति के पिता संजीव कुंवर को जेल भेज दिया था।

तंग गलियों में ऐसी लाइफ जीते हैं ट्रांसजेंडर्स, मजबूरी में बन जाते हैं सेक्स वर्कर

तंग गलियों में ऐसी लाइफ जीते हैं ट्रांसजेंडर्स, मजबूरी में बन जाते हैं सेक्स वर्कर
तंग गलियों में ऐसी लाइफ जीते हैं ट्रांसजेंडर्स, मजबूरी में बन जाते हैं सेक्स वर्कर

मुंबई:इंडियन रेलवे ने ट्रांसजेंडर को तीसरे लिंग का दर्जा दे दिया है। रेलवे के बुकिंग फार्म में इसके लिए कॉलम बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। हमारे देश में आज भी ट्रांसजेंडर्स की लाइफ मुश्किलों से भरी हुई है। स्पेन के फोटोग्राफर अलेसांड्रो विंसेंसजी ने मुंबई में रहने वाले ट्रांसजेंडर्स की लाइफ को अपने कैमरे के माध्यम से दिखाने का प्रयास किया था। बताई ये सच्चाई..

- फोटोग्राफर अलेसांड्रो विंसेंसजी अक्सर अपने प्रोजेक्ट्स के लिए इंडिया आते रहते हैं।

- ऐसे ही एक प्रोजेक्ट के तहत उन्होंने मुंबई में रहने वाले ट्रांसजेंडर की लाइफ कैमरे में कैद किया था।

- अलेसांड्रो ने मुंबई की तंग गलियों में पसरे सन्नाटे और अंधेरों में मुश्किल से रहते हुए कुछ ट्रांसजेंडर की लाइफ को दिखाया था।

- उनसे बातचीत करने के दौरान अलेसांड्रो को इस बात का अहसास हो गया कि पेट पालने के लिए कुछ गलियों में नाचकर, तो कुछ प्रोस्टीट्यूट बनकर पैसे कमाते हैं।

- अलेसांड्रो ने इनकी लाइफ की मुश्किलें को अपने फोटोज में दिखाने का प्रयास किया है।

एक याचिका पर रेलवे ने लिया यह फैसला

- रेलवे टिकट कैंसिल कराने वाले फॉर्म में महिला और पुरुषों के साथ-साथ अब ट्रांसजेंडर को तीसरे लिंग के तौर पर शामिल कर लिया गया है।

- एक वकील के आवेदन पर यह फैसला लिया गया है। टिकट बुकिंग और रद्द कराने के अलावा यह सुविधा ऑनलाइन टिकटिंग प्रणाली पर भी मिलेगी।

- दिल्ली हाई कोर्ट ने एक वकील के माध्यम से आई इस जनहित याचिका पर कार्रवाई के लिए रेल मंत्रालय को कार्रवाई करने के लिए कहा था।

- न्यायालय के अप्रैल-2014 के निर्देशों को मानते हुए रेल मंत्रालय ने हिजड़ा, किन्नर और बाइनरी के अधिकारों की रक्षा के लिए अब उन्हें तीसरे लिंग के रूप में मान्यता दे दी है।

- जनहित याचिका में ट्रांसजेंडर को सामाजिक और आर्थिक तौर पर रियायत देने की मांग की गई थी।

- इसके अलावा उन्होंने ट्रांसजेंडर समुदाय की देखभाल एवं अधिकारों की रक्षा के लिए सभी ट्रेनों में स्पेशल कोटा देने की मांग भी की गई थी लेकिन रेलवे ने अभी ट्रांसजेंडर को किसी भी प्रकार की सुविधा देने से इंकार किया है।

आकोला।टावर पर चढ़े युवक ने दिलाई वीरू बसंती की याद, पत्नी के पीहर से आने पर ही उतरूंगा



आकोला।टावर पर चढ़े युवक ने दिलाई वीरू बसंती की याद, पत्नी के पीहर से आने पर ही उतरूंगा


पत्नी के पीहर चले जाने एवं परिवारजनों की ओर से उसे वापस लाने में सहयोग नहीं करने से परेशान थाना क्षेत्र के रायपुरिया कलां गांव का एक युवक सोमवार सवेरे हाइटेंशन लाइट के निमार्णाधीन टॉवर पर चढ़ गया। प्रशासन ने बाद में युवक से मोबाइल पर संपर्क कर समझाइश के बाद उसे नीचे उतारा। पुलिस ने उसे शान्ति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।




टावर पर चढ़े युवक ने दिलाई वीरू बसंती की याद, पत्नी के पीहर से आने पर ही उतरूंगा


थानाधिकारी शंकरलाल ओड़ ने बताया कि सोमवार को रायपुरिया गांव के चाकूड़ी रोड स्थित मांगीलाल बड़वा के खेत में हाइटेंशन लाइट के निमार्णाधीन टॉवर पर मुकेश (24) पुत्र रामा भील निवासी रायपुरिया कलां नामक युवक चढ़ गया। वह करीब 150 फीट की ऊंचाई पर बैठा हुआ है तथा नीचे गिरने की धमकी दे रहा है। सूचना पर मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए तथा मुकेश को नीचे उतरने की समझाइश करने लगे, लेकिन बात नहीं बनी।







इस पर पुलिस जाब्ता भी मौके पर आ गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चित्तौडग़ढ़, भूपालसागर तहसीलदार तथा कपासन पुलिस उपाधीक्षक भी मौके पर पहुंचे तथा उसके मोबाइल पर फोन कर टॉवर पर चढऩे का कारण पूछा। फोन करने पर युवक ने बताया कि उसकी पत्नी रतनी निवासी लालास, गंगरार रूठ कर उसके पीहर चली गई जो लौट कर वापस नहीं आई। उसके परिवार वालों ने भी उसकी पत्नी को वापस लाने का कोई प्रयास नहीं किया।




इसे लेकर वह टावर पर चढ़ गया। उसने कहा कि जब तक उसकी पत्नी नहीं आ जाती है तब तक वह नीचे नहीं उतरेगा तथा उतर भी गया तो वह अपनी जान दे देगा। एसएचओ ने बताया कि पुलिस एवं गांव वालों के काफी समझाने व अनुनय विनय करने के बाद मुकेश टॉवर से नीचे उतरा। पुलिस ने मुकेश को शान्ति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।

दर्दनाक हादसा : डूंगरपुर में ट्रोले के केबिन में लगी आग, चालक और खलासी जिंदा जले

दर्दनाक हादसा : डूंगरपुर में ट्रोले के केबिन में लगी आग, चालक और खलासी जिंदा जले
दर्दनाक हादसा : डूंगरपुर में ट्रोले के केबिन में लगी आग, चालक और खलासी जिंदा जले

डूंगरपुर/बिछीवाड़ा. राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या आठ पर बिछीवाड़ा थानांतर्गत लेहणा घाटी के समीप एक होटल के बाहर रविवार देर रात ट्रोले के केबिन में आग लगने से उसमें सोये चालक व खलासी की जिंदा जलने से मौत हो गई। थानाधिकारी दलपतसिंह ने बताया कि सरगांव थाना भिनाय जिला अजमेर निवासी वीरमा पुत्र हेमा भाई और राजू पुत्र हरलाल जामनगर से कोयले से भरा ट्रोला लेकर निंबाहेड़ा जा रहे थे।




रविवार रात लेहणा घाटी पर एक होटल के पास ट्रोला रोककर दोनों ने खाना खाया। इसके बाद दोनों केबिन को अंदर से लॉक कर सो गए। देर रात केबिन में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग ने पूरे केबिन को चपेट में ले लिया। लपटें उठती देख होटलकार्मिकों में हड़बड़ी मच गई। उन्होंने ट्यूबवेल से पाइप जोड़ कर आग बुझाने का प्रयास किया।




इस बीच वहां से गुजर रहे उसी ट्रांसपोर्ट कंपनी के दूसरे ट्रोले के चालक धनराज ने बिछीवाड़ा थाने में सूचना दी। इस पर पुलिस दल भी मौके पर पहुंचा। आग पर काबू पाने के बाद केबिन के दरवाजे तोड़ कर खोले, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव बिछीवाड़ा अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाकर परिजनों को सूचित किया। परिजनों के पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम करा शव सुपुर्द किए।

बाड़मेर.बदहाल रहे दो साल, नहीं किया कोई कमाल



बाड़मेर.बदहाल रहे दो साल, नहीं किया कोई कमाल
बदहाल रहे दो साल, नहीं किया कोई कमाल

नगरपरिषद में नए बोर्ड बने हुए दो वर्ष बीत चुके हैं, लेकिन शहर में सुधार के नाम पर कोई खास कार्य नहीं हो पाए हैं। शहर के हर वार्ड में बदहाली का आलम पसरा हुआ है। जिस कारण शहरवासियों को परेशानियां झेलनी पड़ रही है। कई बार लोगों ने समस्याओं के बारे में परिषद को अवगत कराया, लेकिन न तो अधिकारी ध्यान दे रहे हैं और न ही जनप्रतिनिधि। आक्रोशित लोगों ने सोमवार को परिषद के विरुद्ध आक्रोश जताया।




नहीं हुए विकास कार्य

बीते दो वर्षो से शहर में बदहाली का आलम पसरा रहा हैं, यहां पर नगर परिषद फर्जी पट्टा प्रकरण में लिप्त रहने से शहर के विकास कार्य नहीं हो पाए। इससे आमजन काफी परेशान होना पड़ा। नगर परिषद बोर्ड का दो वर्ष का कार्यकाल शहरवासियों के लिए मुसिबत भरा रहा है। इससे वार्डवासियों को भी कई समस्याओं में गंभीर सामना करना पड़ रहा हैं।

नोटबंदी ने लड़की को बचाया बिकने से, भाई ने ही कर डाला 2 लाख में सौदा

नोटबंदी ने लड़की को बचाया बिकने से, भाई ने ही कर डाला 2 लाख में सौदा



नोटबंदी से जहां सब लोग परेशान हैं। लोगों को नकदी की समस्या आ रही है। बैंकों और एटीएम के बाहर लंबी-लंबी कतारें दिखाई दे रही हैं। यहां तक की नोटबंदी की वहज से कई लोगों की मौत की खबरें है। लेकिन वहीं नोटबंदी बंदी एक लड़की के लिए वरदान साबित हुई है। राजस्थान में रहने वाली एक लड़की की जिंदगी नोटबंदी ने बचा ली।




राजस्थान के अलवर में नोटबंदी के इस फैसले ने एक लड़की को बिकने से बचा लिया। दरअसल, 21 साल की लड़की को उसके भाई ने ही बेच दिया। एजेंट के साथ उसके भाई का सौदा 20 लाख रुपए में तय हुआ। डील फाइनल हो गई थी। लेकिन सरकार के नोटबंदी के फैसले ने इस पर पानी फेर दिया। एजेंट पैसे लेकर आता उससे पहले ही नोटबंदी का ऐलान हो गया।नोटबंदी के कारण एजेंट रुपयों का इंतजाम नहीं कर पाया। उसने रुपए चेक से देने चाहे, लेकिन लड़की का भाई नहीं माना और इस बात पर दोनों में बहस होने लगी। इसी दौरान मौका पाकर लड़की वहां से फरार हो गई और पुलिस थाने पहुंच गई। लड़की ने अलवर के एडिशनल एसपी को घटना की जानकारी दी।



जयपुर।शर्मनाक! पंद्रह साल की किशोरी से गैंगरेप, हैवानों ने सिगरेट से दागा

जयपुर।शर्मनाक! पंद्रह साल की किशोरी से गैंगरेप, हैवानों ने सिगरेट से दागाशर्मनाक! पंद्रह साल की किशोरी से गैंगरेप, हैवानों ने सिगरेट से दागा

शराब के नशे में धुत चार हैवानों ने शिप्रा पथ में ही रहने वाली पंद्रह वर्षीय एक किशोरी को हवस का शिकार बना डाला। चारों आरोपियों ने उसके साथ गैंगरेप किया। इस दौरान उसके शरीर को गई बार सिगरेट से भी दाग डाला।


पीडि़ता ने जैसे-तैसे जान बचाई और अपने परिवार के लोगों को इस बारे में बताया। बाद में शिप्रापथ थाना पुलिस को पूरी घटना से अवगत कराया गया। पुलिस ने पीडि़ता का मेडिकल कराया है और पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है।


मामले की जांच कर रही शिप्रापथ पुलिस ने बताया कि किशोरी मूलत: बंगाल की रहने वाली है। वह अपने परिवार के सदस्यों के साथ लंबे समय से शिप्रापथ इलाके में ही किराये के मकान में रहती है। परिवार के सदस्य मजदूरी का काम करते हैं और इस कारण अकसर पीडि़ता को घर पर अकेले ही रहना पड़ता था।


पुलिस ने बताया कि पास ही रहने वाले युवकों की पीडि़ता पर काफी समय से नीयत खराब थी। दो दिन पहले वे चारों शराब के नशे में थे। चारों ने मौका देखकर किशोरी को हवस का शिकार बना डाला। किशोरी के साथ गैंगरेप किया और उसके शरीर को कई जगह से सिगरेट से दाग डाला। पुलिस चारों की तलाश कर रही है।

जयपुर।राजस्थान के बेरोज़गारों के लिए सुप्रीम कोर्ट का 'राहत भरा' आदेश, अब 24 दिसंबर को होगी पटवार मुख्य परीक्षा



जयपुर।राजस्थान के बेरोज़गारों के लिए सुप्रीम कोर्ट का 'राहत भरा' आदेश, अब 24 दिसंबर को होगी पटवार मुख्य परीक्षा
राजस्थान के बेरोज़गारों के लिए सुप्रीम कोर्ट का 'राहत भरा' आदेश, अब 24 दिसंबर को होगी पटवार मुख्य परीक्षा

राजस्थान में सरकारी नौकरी की आस लगाए बैठे हज़ारों बेरोज़गार अभ्यर्थियों के लिए सुप्रीम कोर्ट का सोमवार को आया आदेश खुशखबरी लेकर आया है। शीर्ष अदालत ने न्यायिक प्रक्रिया में अटकी पटवारी परीक्षा किये जाने को लेकर हरी झंडी दे दी है।




सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को इस मामले में सुनवाई करते हुए अंतरिम आदेश देते हुए पटवार की मुख्य परीक्षा में लगी रोक हटाने के आदेश दे दिए। राजस्थान बेरोज़गार एकीकृत महासंघ ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए इसे संघर्ष की जीत करार दिया है।




सुप्रीम कोर्ट का यह आदेश आने के बाद अब पटवारी भर्ती की मुख्य परीक्षा कराये जाने का रास्ता पूरी तरह से साफ़ हो गया है। इस आदेश के आने के बाद अब लगभग 60 हज़ार नए अभ्यर्थियों को इस भर्ती में चयन होने का सुनहरा मौक़ा मिलने की उम्मीद है।




जानकारी के मुताबिक़ अब यह परीक्षा 24 दिसंबर को आयोजित किये जाने की तारीख तय हुई है। हालांकि इस सिलसिले में आधिकारिक आदेश निकाले जाने बाकी हैं।




सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक़ अब सामान्य श्रेणी की कट ऑफ के बराबर ही आरक्षित श्रेणी की कट ऑफ़ रहेगी। जिन अभ्यर्थियों की कट ऑफ़ 104, महिला अभ्यर्थी 82 से ज़्यादा है, वो सभी पटवारी मुख्या परीक्षा में भाग ले सकेंगे। अदालत ने इस सिलसिले में राजस्थान अधिनस्त सेवा चयन बोर्ड को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।




ये था मामला

राजस्थान अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने इस साल 13 फरवरी को पटवारी भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया था। इसके परिणाम 17 मार्च को जारी करते हुए उम्मीदवारों की सूची घोषित की थी। यह परीक्षा 4 हज़ार 400 पदों के लिए आयोजित की जा रही थी।




परीक्षा परिणाम में आरक्षित वर्ग के ऐसे कई अभ्यर्थी थे जिनके अंक सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों की तुलना में ज़्यादा थे। लेकिन आरक्षित व्यवस्था के चलते उनका मुख्य परीक्षा के लिए चयन नहीं हो सका था। लिहाज़ा वंचित रहे अभ्यर्थियों ने प्रारम्भिक परीक्षा को चुनौती दी थी।







संघर्ष की हुई जीत

सुप्रीम कोर्ट के आदेश आने के साथ ही राजस्थान के बेरोज़गारो में ख़ुशी की लहर है। राजस्थान बेरोज़गार एकीकृत महासंघ ने इसे बेरोज़गार युवाओं की संघर्ष की जीत करार दिया है। महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव ने कहा है कि सरकार से लगातार मांग की जा रही थी कि पटवारी भर्ती में आरक्षित वर्ग को सामान्य श्रेणी के बराबर मौक़ा दिया जाए। इसे लेकर महासंघ की ओर से हाईकोर्ट में याचिका भी दायर की गई थी। अब सुप्रीम कोर्ट ने आदेश देकर उनकी इस ज़ायज़ मांग पर मुहर लगा दी है।

जालोर उप चुनावों को निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ सम्पन्न करवायें - नागा



जालोर उप चुनावों को निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ सम्पन्न करवायें - नागा
जालोर 28 नवम्बर - उप जिला निर्वाचन अधिकारी पी.एस. नागा ने कहा कि पंचायत राज संस्थाओं के रिक्त पदों के उप चुनाव के लिए नियुक्त अधिकारी निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों की अक्षरशः पालना करते हुए निष्पक्षता, पारदर्शिता एवं शांति पूर्ण चुनावों की व्यवस्था सुनिश्चित करें तथा निर्धारित समय पर सूचनाओं का आदान-प्रदान भी करते रहें।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी पी.एस. नागा सोमवार को स्थानीय जालोर स्टेडियम में स्थित बहुउदृेशीय सभा कक्ष में जालोर जिला परिषद के सदस्य निर्वाचन क्षेत्रा संख्या 31 एवं आंवलोज व धानसा में वार्ड पंच के रिक्त पदों के उप चुनाव के लिए अन्तिम प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित मतदान अधिकारियों को सम्बोधित कर रहे थें। उन्होनें कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में पंचायत राज संस्थाओं के रिक्त पदों के लिए 29 नवम्बर को प्रातः 8.00 बजे से सांयकाल 5.00 बजे तक उप चुनाव ईवीएम मशीनों के माध्यम से करवाये जायेगें इसलिए नियुक्त मतदान दल ईवीएम की कार्य पद्वति को समझते हुए बिना किसी रूकावट के उप चुनावों को सम्पन्न करवायें।

उन्होनें कहा कि मतदान अधिकारी प्रशिक्षण में दी गई जानकारी के अतिरिक्त निर्वाचन विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देशों को भली प्रकार पढते हुए उसके अनुरूप कार्यवाही सुनिश्चित करें तथा इसमें किसी भी स्तर पर ढिलाई नही बरते। उन्होनें कहा कि उप चुनावों के लिए नियुक्त अधिकारी चुनाव सामग्री की जांच करने के उपरान्त अपने-अपने गंतव्य स्थानों के लिए प्रस्थान करें तथा निर्धारित समय पर अपने-अपने जोनल मजिस्ट्रटों एवं उच्चाधिकारियों को सूचनाएॅ भिजवाते रहें।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य प्रशिक्षक मुकेश सोलंकी ने पीठासीन अधिकारियों के दायित्व, कत्र्तव्य एवं अधिकारों आदि सहित ईवीएम मशीन की कार्य पद्विति एवं सीलिंग आदि के सम्बन्ध में पाॅवर पोईन्ट प्रजेटेशन के माध्यम से विस्तार से जानकारी दी तथा उपस्थित मतदान अधिकारियों की जिज्ञासाओं एवं प्रश्नों को मौके पर समाधान भी किया। प्रशिक्षण के उपरान्त नियुक्त सभी मतदान दलों को चुनाव सामग्री प्रदान करने के बाद अपने-अपने गंतव्य स्थानों के लिए रवाना किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जालोर उपखण्ड अधिकारी प्रकाशचन्द्र अग्रवाल सहित नियुक्त एरिया एवं जोनल मजिस्ट्रेट आदि भी उपस्थित थें।

----000----

जिप सदस्य के उपचुनावों में 33 हजार 227 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेेंगे
जालोर 28 नवम्बर - जालोर जिला परिषद के सदस्य निर्वाचन क्षेत्रा संख्या 31 (अजा महिला) के 29 नवम्बर को होने वाले उप चुनावों के लिए 33 मतदान केन्द्र स्थापित किये गये है जहां पर 33 हजार 227 मतदाता ईवीएम के माध्यम से अपना मतदान करेगें।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी पी.एस. नागा ने बताया कि जिला परिषद के सदस्य निर्वाचन क्षेत्रा संख्या 31 (अजा-महिला) के लिए धानता, खारा, बिजरोल खेडा, पमाणा, पुर, चैरा एवं अरणाय ग्राम पंचायत क्षेत्रा के लिए 33 मतदान केन्द्र स्थापित किये गये है जहां पर 29 नवम्बर को प्रातः 8.00 बजे से संायकाल 5.00 बजे तक ईवीएम के माध्यम से उप चुनाव करवायें जायेगें। उन्होनें बताया कि जिला परिषद के सदस्य निर्वाचन क्षेत्रा संख्या 31 के लिए 33 हजार 227 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे जिसमें 17 हजार 532 पुरूष एवं 15 हजार 695 स्त्राी मतदाता शामिल है। उन्होनें बताया कि खारा, पुर एवं अरणाय के 16 मतदान केन्द्र अति संवेदनशील एवं धानता, बिजरोल खेडा एवं पुर के 13 मतदान केन्द्र संवेदनशील घोषित किए गये है जहां पर चुनावों के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुख्ता प्रबंध किये गये है।

----000----

उप चुनावों में शुष्क दिवस की पालना के निर्देश




जालोर 28 नवम्बर - जिला निर्वाचन अधिकारी ने 29 नवम्बर को जिले में होने वाले पंचायत राज संस्थाओ के उप चुनावों के लिए सम्बन्धित क्षेत्रों में शुष्क दिवस की पालना सख्ती से किये जाने के निर्देश दिए है।

जिला निर्वाचन अधिकारी (कलेक्टर) ने पुलिस अधीक्षक, जिला आबकारी अधिकारी एवं जालोर, सायला, जसवन्तपुरा, भीनमाल एवं सांचैर के उपखण्ड अधिकारियों को निर्देशित किया कि जालोर जिला परिषद के सदस्य निर्वाचन क्षेत्रा संख्या 31 एवं आंवलोज के वार्ड संख्या 6 व धानसा के वार्ड संख्या 12 के वार्ड पंचों के उप चुनावों के लिए राजस्थान पंचायती राज अधिनियम 1994 की धारा 22 क के अनुसार लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 135-ग के अनुसार सम्बन्धित निर्वाचन क्षेत्रा में इनसे लगते हुए 5 किलोमीटर की परिधी क्षेत्रा में मतगणना समाप्ति तक शुष्क दिवस की पालना सुनिश्चित की जायेें।

----000----

ग्राम सभाओं में भामाशाह का प्रशासनिक प्रतिवेदन प्रस्तुत




जालोर 28 नवम्बर - राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में सोमवार को ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर ग्राम सभाओं का आयोजन किया गया जिसमें भामाशाह योजना के तहत ग्रामीणों को देय सभी प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष लाभों का प्रशासनिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया।

भामाशाह योजना के प्रभारी अधिकारी एवं उप निदेशक मनीष भाटी ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार 28 नवम्बर को आयोजित ग्राम सभाओं में सम्बन्धित ग्राम पंचायत क्षेत्रा के सभी पेशनर्स, राशन, एमजी नरेगा एवं बीपीएल आदि लाभार्थियों को 1 अप्रेल से 31 अक्टूम्बर, 2016 तक दिये गये कुल लाभों का विवरण पढकर सुनाया गया तथा अनुमोदन करवाया गया। उन्होनें बताया कि इन ग्राम सभाओं में आपत्तिया व समस्या प्राप्त कर उनका मौके पर ही निस्तारण किया गया तथा भामाशाह नामांकन, सीडिग, एटीएम कार्ड का अधिकाधिक उपयोग करने के बारे में ग्रामीणों को प्रेरित किया गया वही सभी अटल सेवा केन्द्रो में भामाशाह नामांकन, अद्यतन सीडिंग एवं बैक बीसी की विशेष सुविधाए ग्रामीणों को दी गई।

----000---

15 तक जलदाय विभाग के बकाया बिलों का भुगतान पुराने नोट से हो सकेगा



जालोर 28 नवम्बर -जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिाकी विभाग में 15 दिसम्बर तक पुराने पांच सौ रूपयों के नोट से पानी के बिल व बकाया राशि जमा की जा सकेंगी।

जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिाकी विभाग जालोर के सहायक अभियन्ता ने बताया कि भारत सरकार के वित्त मंत्रालय की अधिसूचना की अनुपालना में वर्तमान एवं बकाया जल प्रभारों के सदाय के लिए विनिर्दिष्ट बैंक नोटों से केवल पांच सौ रूपये अंकित मूल्य के नोट 15 दिसम्बर तक मान्य होंगे। उन्होंने जालोर शहर के सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध किया हैं कि वे 15 दिसम्बर तक कार्यालय में बकाया राशि एवं पानी के बिलों में 500 के नोट जमा करा सकेंगे तथा 15 दिसम्बर तक बकाया राशि जमा करवाने पर ब्याज राशि में छूट प्रदान की जायेगी।

उन्होंने बताया कि 15 दिसम्बर तक कार्यालय दिवस के अतिरिक्त प्रत्येक राजकीय अवकाश के दिन भी पानी के बिल एवं बकाया राशि जमा की जा सकेगी।

---000---

बाड़मेर, पश्चिमी सरहद पर निकली सदभावना साइकिल रैली



बाड़मेर, पश्चिमी सरहद पर निकली सदभावना साइकिल रैली
बाड़मेर, 28 नवंबर। सीमा सुरक्षा बल की 51वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य मंे आयोजित होने वाले कार्यक्रमांे के सिलसिले मंे सोमवार को 63 वाहिनी की ओर से सदभावना साइकिल रैली निकाली गई। सीमा सुरक्षा बल बाड़मेर सेक्टर के उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम ने गडरारोड़ सीमा चौकी से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

सदभावना साइकिल रैली सीमा चौकी गडरा फारवर्ड से होकर गडरा गांव, गडरा रोड से होती हुई गडरा ऑप्स बेस, सीमा सुरक्षा बल के पास पहुँची। जहाँ पर पहले से मौजूद गडरा और आस- पास के गाँवो के गणमान्य लोगांे ने साइकिल रैली का स्वागत किया। ग्रामीणांे ने जवानांे का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया। इस रैली का नेतृत्व 63 वीं वाहिनी के असिस्टेंट कमांडेंट श्रीजीत पी आर ने किया। इस दौरान सीमा सुरक्षा बल के उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम ने पश्चिमी सरहद पर ग्रामीणांे की ओर से मिलने वाले सहयोग के लिए आभार जताया। उन्हांेने कहा कि बीएसएफ सरहद पर हर स्थिति से निपटने मंे समक्ष है। उन्हांेने कहा कि सीमा सुरक्षा बल के स्थापना दिवस को लेकर आगामी दिनांे मंे भी विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। उन्हांेने कहा कि हम रोजमर्रा के कार्यो में साइकिल का उपयोग करके मोटापा, मधुमेह,अर्थराइट्स जैसी रोगों से बच सकते है। उन्हांेने कहा कि साइकिल के उपयोग से पर्यावरण को बाइक और मोटरगाडि़यों से होने वाले नुकसान से बचाया जा सकता है। इस मौके पर 63 वाहिनी के कमाडेंट आर एस मिन्ज कमांडेंट, तहसीलदार गडरारोड़ कस्तूरीलाल, नायब तहसीलदार मूलाराम, ब्लाक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी रमेश खती, डिप्टी कमाडेंट मोहम्मद आफताब,बी.एस.भाटी समेत विभिन्न अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।