सोमवार, 28 नवंबर 2016

बाड़मेर.बदहाल रहे दो साल, नहीं किया कोई कमाल



बाड़मेर.बदहाल रहे दो साल, नहीं किया कोई कमाल
बदहाल रहे दो साल, नहीं किया कोई कमाल

नगरपरिषद में नए बोर्ड बने हुए दो वर्ष बीत चुके हैं, लेकिन शहर में सुधार के नाम पर कोई खास कार्य नहीं हो पाए हैं। शहर के हर वार्ड में बदहाली का आलम पसरा हुआ है। जिस कारण शहरवासियों को परेशानियां झेलनी पड़ रही है। कई बार लोगों ने समस्याओं के बारे में परिषद को अवगत कराया, लेकिन न तो अधिकारी ध्यान दे रहे हैं और न ही जनप्रतिनिधि। आक्रोशित लोगों ने सोमवार को परिषद के विरुद्ध आक्रोश जताया।




नहीं हुए विकास कार्य

बीते दो वर्षो से शहर में बदहाली का आलम पसरा रहा हैं, यहां पर नगर परिषद फर्जी पट्टा प्रकरण में लिप्त रहने से शहर के विकास कार्य नहीं हो पाए। इससे आमजन काफी परेशान होना पड़ा। नगर परिषद बोर्ड का दो वर्ष का कार्यकाल शहरवासियों के लिए मुसिबत भरा रहा है। इससे वार्डवासियों को भी कई समस्याओं में गंभीर सामना करना पड़ रहा हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें