मंगलवार, 29 नवंबर 2016

सांसद देवजी पटेल ने संसद में रखा षुष्क बंदरगाह को विकसित करने का मुद्दा

सांसद देवजी पटेल ने संसद में रखा षुष्क बंदरगाह को विकसित करने का मुद्दा

नई दिल्ली, 29 नवम्बर 2016 मंगलवार।

जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल ने सोलहवीं लोकसभा के शीतकालीन सत्र में शुष्क बंदरगाह को विकसित करने का मुद्दा उठाया।



जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल ने लोकसभा में वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण से प्रश्न करते हुए कहा कि क्या देश में वर्तमान शुष्क बंदरगाहों की राज्य/संघ राज्यक्षेत्र वार अवस्थिति का ब्यौरा क्या है तथा उनकी प्रचालन एजेसियों के नाम क्या है, क्या सरकार की शुष्क बंदरगाहो को विकसित करने की कोई योजना है और यदि हां तो तत्संबंधी ब्यौरा क्या है साथ ही सरकार का आयात और निर्यात के सवंर्धन हेतु राजस्थान के भवातड़ा सांचैर के शुष्क बंदरगांह को विकसित करने का प्रस्ताव है।

वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने सांसद पटेल के प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि देश में वर्तमान शुष्क बंदरगाहों की राज्य/संघ राज्यक्षेत्र वार अवस्थिति में इनलैड़ कंटेनर डिपो (आईसीडी) जिन्हे शुष्क बंदरगांह कहा जाता है कंटेनर फ्रेट स्टेशन (सीएफएस) और एअर फ्रेट स्टेशन (एएफएस) की स्थापना के लिए प्रस्ताव केंद्रीय और राज्य के सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों और निजी विकासकर्ताओं सं समय समय पर वाणिज्य विभाग को प्राप्त होते है, वाणिज्य विभाग स्वंय कोई शुष्क पत्तन की स्थापना नहीं करता है। वर्ष 1992 से वाणिज्य विभाग के तत्वाधान में गठित एक अंतर मंत्रालयी समिति (आईएमसी) इनलैड़ कंटेनर डिपो (आईसीडी) कंटेनर फ्रेट स्टेशन (सीएफएस) और एअर फ्रेट स्टेशन (एएफएस) के अनुमोदन हेतु एकल खि़डकी निकासी के रुप में कार्य करती है। दिनांक 17.11.2016 तक कि स्थिति के अनुसार वर्ष 1992 से निजी विकासकर्ताओं राज्य एवं केंद्र के सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमो से आईसीडी/सीएसएफ/(एएफएस की स्थापना हेतु प्राप्त प्रस्तावो में से दिनांक 17.11.2016 तक 319 प्रस्तावों के लिए आशय पत्र (एलओआई) जारी किए गए है इनमें से 233 आईसीडी/सीएसएफ प्रचालनरत विकासकर्ताओं द्वारा द्वारा कार्यानवयन के विभ्भिन चरणों में है और 36 एलओआई को विकासकर्ताओं के विशेष अनुरोध पर अथवा परियोजना के कार्यानवयन में पर्याप्त प्रगिति की कमी के कारण निरस्त कर दिए है, साथ ही वाणिज्य विभाग स्वंय किसी शुष्क बंदरगाह की स्थापना नही करता है। उपल्बध रिर्काड के अनुसार दिनांक 17.11.2016 तक राजस्थान में से आईसीडी/सीएफएस की स्थापना करने के लिए विभिन्न विकासकर्ताओं के प़क्ष में कुल 11 आशय पत्र (एलओआई) जारी किए गए है इनमे 9 परियोजनाए (07 आईसीडी और 02 सीएफएस) प्रचालनरत हैं 01 आईसीडी विकासकर्ता द्वारा कार्यान्वयनाधीन है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें