सोमवार, 28 नवंबर 2016

दर्दनाक हादसा : डूंगरपुर में ट्रोले के केबिन में लगी आग, चालक और खलासी जिंदा जले

दर्दनाक हादसा : डूंगरपुर में ट्रोले के केबिन में लगी आग, चालक और खलासी जिंदा जले
दर्दनाक हादसा : डूंगरपुर में ट्रोले के केबिन में लगी आग, चालक और खलासी जिंदा जले

डूंगरपुर/बिछीवाड़ा. राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या आठ पर बिछीवाड़ा थानांतर्गत लेहणा घाटी के समीप एक होटल के बाहर रविवार देर रात ट्रोले के केबिन में आग लगने से उसमें सोये चालक व खलासी की जिंदा जलने से मौत हो गई। थानाधिकारी दलपतसिंह ने बताया कि सरगांव थाना भिनाय जिला अजमेर निवासी वीरमा पुत्र हेमा भाई और राजू पुत्र हरलाल जामनगर से कोयले से भरा ट्रोला लेकर निंबाहेड़ा जा रहे थे।




रविवार रात लेहणा घाटी पर एक होटल के पास ट्रोला रोककर दोनों ने खाना खाया। इसके बाद दोनों केबिन को अंदर से लॉक कर सो गए। देर रात केबिन में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग ने पूरे केबिन को चपेट में ले लिया। लपटें उठती देख होटलकार्मिकों में हड़बड़ी मच गई। उन्होंने ट्यूबवेल से पाइप जोड़ कर आग बुझाने का प्रयास किया।




इस बीच वहां से गुजर रहे उसी ट्रांसपोर्ट कंपनी के दूसरे ट्रोले के चालक धनराज ने बिछीवाड़ा थाने में सूचना दी। इस पर पुलिस दल भी मौके पर पहुंचा। आग पर काबू पाने के बाद केबिन के दरवाजे तोड़ कर खोले, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव बिछीवाड़ा अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाकर परिजनों को सूचित किया। परिजनों के पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम करा शव सुपुर्द किए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें