PM मोदी ने अपने सांसदों और विधायकों से मांगी उनके बैंक खातों की डिटेल
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी के मद्देनजर भाजपा के सांसदों और विधायकों को आठ नवंबर से 31 दिसंबर तक होने वाले सभी बैंकिंग लेन-देन की जानकारी पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को देने के लिए कहा है। मोदी ने भाजपा संसदीय दल की आज यहां संसद भवन परिसर में हुई बैठक में ये निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि विपक्ष आरोप लगा रहा है कि नोटबंदी किये जाने की जानकारी भाजपा नेताओं को पहले ही दे दी गयी थी ताकि वे अपना धन इधर-उधर कर सके। संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने बैठक के बारे में संवाददाताओं को जानकारी देेते हुये बताया कि मोदी ने विपक्ष के इस आरोप को पूरी तरह खारिज किया कि कल लोकसभा में पेश आयकर संशोधन विधेयक कालेधन को सफेद बनाने की स्कीम है। उनका कहना था कि यह गरीबों के कल्याण की योजना है।
उन्होंने कहा कि मोदी ने सभी से देश को डिजिटल और कैशलेस अर्थव्यवस्था बनाने में सहयोग देने की अपील भी की। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कल आयकर कानून 1961 में संशोधन के लिए कराधान विधि (दूसरा संशोधन) विधेयक, 2016 को लोकसभा में पेश किया था जिसमें नोटबंदी के मद्देनजर बैंकों में जमा हो रही अघोषित आय पर 30 प्रतिशत कर, 10 फीसदी जुर्माना और कर पर 33 फीसदी प्रधानमंत्री गरीब कल्याण उपकर लगाने का प्रस्ताव किया गया है जो कुल मिलाकर करीब 50 फीसदी हो जाता है। इसके साथ ही अघोषित आय की 25 फीसदी राशि बगैर ब्याज के चार वर्षाेें के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना 2016 में जमा करानी होगी।
ANI
✔@ANI_news
PM Modi asks all BJP MPs and MLAs to give details of their bank accounts to Amit Shah from Nov 8 to Dec 31. Have to submit by Jan 1: Sources
9:45 PM - 28 Nov 2016
1,0061,006 Retweets
864864 likes
मोदी ने कहा कि एक जनवरी को अपने बैंक स्टेटमेंट और खातों का विवरण पेश करें ताकि यह पता चल सके कि उनके खाते में कितना धन जमा है। इसको लेकर भाजपा कार्यालय से सभी सांसदों और विधायकों को एक निर्देश जारी किए जाएंगे।
Arvind Kejriwal
✔@ArvindKejriwal
पर उन्होंने 8 नवंबर से पहले ही पैसे ठिकाने लगा दिए। 6 महीने पहले का हिसाब माँगना चाहिए।भाजपा और अपने अमीर दोस्तों के भी 6 महीने के अकाउंट्सhttps://twitter.com/bdutt/status/803479894491414528 …
10:15 PM - 28 Nov 2016
1,1161,116 Retweets
1,2381,238 likes
पीएम के इस निर्देश के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर निशाना साधा। केजरीवाल ने कहा कि सभी सांसदों और विधायकों ने 8 नवंबर से पहले ही पैसे ठिकाने लगा दिए, 6 महीने पहले का हिसाब मांगना चाहिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें