अजमेर।वो ले जाता उसको पूजन के बहाने, दिया जिंदगी भर का दर्द



अजमेर।वो ले जाता उसको पूजन के बहाने, दिया जिंदगी भर का दर्द
वो ले जाता उसको पूजन के बहाने, दिया जिंदगी भर का दर्द

रामगंज थाना क्षेत्र में कन्या पूजन के नाम पर बालिका से दुष्कर्म करने का आरोपित करीब एक महीने से बालिका को परेशान कर रहा था। उसके साथ दो-तीन बार दुष्कर्म करने की बात सामने आई है। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।

आशागंज स्थित सिंधुवाड़ी निवासी सोनू उर्फ शुभम शर्मा ने (20) पिछले एक माह में पहाडग़ंज निवासी नौ वर्षीय बालिका को कन्या पूजन के नाम पर अपने घर और सूनसान जगह ले जाकर दो-तीन बार दुष्कर्म और अश्लील हरकतें की। उसने बालिका को किसी को भी बात बताने पर दोनों की पिटाई होने की बात कहकर धमकाया। इस डर से बालिका ने किसी को कुछ नहीं बताया।

आरोपित ने दोबारा यही हरकत करने की कोशिश की। लेकिन बालिका ने अपने परिजन को शुभम की हरकतों से अवगत कराया। बालिका के परिजन और क्षेत्रवासियों ने उसकी जमकर पिटाई की और मुंह काला कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने सोमवार पीडि़त बालिका का जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में मेडिकल मुआयना करवाया।

टिप्पणियाँ