मंगलवार, 14 जुलाई 2020

जैसलमेर हत्या के दो आरोपी गिरफतार

जैसलमेर हत्या के  दो  आरोपी गिरफतार

    जैसलमेर  दिनांक 07ण्07ण्2020 को वक्त 09.10 एएम पर सरहद बल्लूसिह की ढाणीए भणियाणा में आपसी खेत के विवाद में श्रीमति देवी पत्नि उर्जाराम व जोगाराम पुत्र श्री उर्जाराम सर्वेजाति जाट निवासी बल्लूसिह की ढाणी आरोपीगण द्वारा पूर्व में नियोजित षडयंत्र पूर्वक जान से मारने की नियत से घर में घुसकर घर से बाहर निकालकर खेत में ले जाकर गला दबाकर मारपीट कर जानलेवा हमला करने से गंभीर चोटे कारित की गई थी। वगैरा पर पुलिस थाना भणियाणा में  प्रकरण दर्ज किया जाकर अनुसंधान शुरू किया गया।
कार्यवाही पुलिस
   दौरान अनुसंधान दिनांक 11ण्07ण्2020 को दौराने ईलाज श्रीमति देवी की मृत्यु  होने पर प्रकरण हत्या में तब्दील होने पर पुलिस अधीक्षक जिला हाजा डॉ अजयसिह के आदेशानुसार अतिरिक्तण् पुलिस अधीक्षक राकेश बैरवा व वृताधिकारी वृत पोकरण मोटाराम के निर्देशन में प्रकरण का त्वरित अनुसंधान करने के निर्देश दिये जाकर आरोपियान की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु थानाधिकारी पुलिस थाना भणियाणा जसराज उनिण् के नेतत्‍व में टीम हैड कानि बाबूलाल मय कानि भवानीसिहए कैलाशदानए बनवारीलालए भगारामए भोपालसिहए वागारामए मीराकुमारीए प्रेमाराम चालक की गठित द्वारा दिनांक 13ण्07ण्2020 को मुल्जिमान की सकूनत पर दबिश दी जाकर वारदात में शरीक मुल्जिम राणाराम पुत्र धूडाराम व कलाराम उर्फ भंवराराम पुत्र राणाराम सर्वेजाति जाट निवासी बल्लू सिह की ढाणी को दस्तायाब कर बाद पूछताछ जुर्म स्वीकारोक्ति पर गिरफ्तारी गिरफ्तार किया जाकर अनुसंधान शुरू किया गया तथा अन्य शरीक मुल्जिमान की तलाश जारी है।

.........................................


शनिवार, 11 जुलाई 2020

जैसलमेर आयुक्त मीणा ने पूनम स्टेडियम का निरीक्षण किया ,खेल काम्प्लेक्स विकसित करने की योजना बनेगी

जैसलमेर आयुक्त मीणा  ने पूनम स्टेडियम का निरीक्षण किया ,खेल काम्प्लेक्स  विकसित करने की योजना बनेगी 




जैसलमेर स्वर्ण नगरी के ह्रदय स्थल पर बने शहीद पूनम सिंह स्टेडियम का शीघ्र कायाकल्प होगा ,निवर्तमान  कलेक्टर नामित मेहता ,सभापति हरिवल्ल्भ कल्ला द्वारा पूनम स्टेडियम के निरीक्षण के बाद  युवा तुर्क आयुक्त फतेह सिंह मीणा पूनम स्टेडियम पहुंचे ,उन्होंने पूनम स्टेडियम का बारीकी से निरीक्षण किया ,तकनीतिक अधिकारियो के साथ आये आयुक्त को स्टेडियम को खेल काम्प्लेक्स के रूप में विकसित करने को लेकर जिला खेल अधिकारी राकेश विश्नोई जिला फुटबॉल संघ के संयोजक चंदन सिंह भाटी ,कोषाध्यक्ष राजेंद्र सिंह चौहान ,पार्षद देवी सिंह चौहान ,ने चर्चा की ,आयुक्त ने पूनम स्टेडियम में घास युक्त मैदान विकसित करने के लिए ,ओपन स्पॉट्स इंस्ट्रूमेंट स्थापित करने ,पानी का बड़ा टैंक स्थापित करने ,सिंथेटिक टर्फ ट्रेक लगाने ,अधूरे पड़े राजीव गाँधी सेवा केंद्र भवन को पूर्ण करने ,कलात्मक मुख्य द्वार लगाने ,स्टेडियम में नियमित दो चौकीदार लगाने,बास्केटबॉल कोर्ट को तैयार कराने ,स्टेडियम में इनडोर गेम की सुविधा खिलाड़ियों को उपलब्ध करने  पर व्यापक चर्चा हुई ,आयुक्त ने बताया की उनकी पहली प्राथमिता शहर  ह्रदय पर बने पूनम स्टेडियम को पूर्ण विकसित किया जाये ,इसके लिए पूर्ण कार्य योजना बनाकर कार्य किया जायेगा ,आयुक्त ने बताया की शहर क्र सबसे सुंदर स्टेडियम को आद्युनिक  खेल सुविधा युक्त बनाया जायेगा ,उन्होंने बताया की शहर के बीच स्थित इस स्टेडियम में आमजन की आवाजाही हे ,वहीँ खिलाडी स्टेडियम में अधिक तैयार हो रहे ,हैं युवाओ और  बुजुर्गो को समस्त खेल सुविधाएं एक जगह मिलेगी ,आयुक्त फ़तेह सिंह मीणा ने नव स्थापित आधुनिक जिम का भी निरीक्षण किया ,उन्होंने जिम के विस्तार पर सहमति जताई ,




--------------------------------------------------------



शुक्रवार, 10 जुलाई 2020

*बैंक डकैती और तीन हत्याओं के चार दशक से वांछित को गुजरात ऐ टी एस को सौंपा बाड़मेर पुलिस ने


*बैंक डकैती और तीन हत्याओं के चार दशक से वांछित को गुजरात ऐ टी एस को सौंपा बाड़मेर पुलिस ने 

*बाडमेर सरहदी जिले बाडमेर के गडरारोड थाना क्षेत्र में गुजरात ए टी एस ने बडी कार्यवाही करते हुए चार दशक पहले के बैंक डकैती और तीन हत्याओं के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया ।।बाडमेर पुलिस ने तस्दीक के बाद ए टी एस को गुजरात रवाना किया।।पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया की गुजरात ए टी एस टीम की मांग और वारंट पर  चार दशक से अधिक पुराने 1982 के बैंक डकैती और तीन हत्याओं के वांछित मुलजिम शक्तिदान सिंह को गडरारोड थाना क्षेत्र से सुपुर्द किया ।ए टी एस ने देर रात शक्तिदान सिंह निवासी बीजावल के घर पर दबिश देकर पकड़ लिया।बाड़मेर पुलिस अधीक्षक ने बताया की चार दशक पुराने मामले में महत्वपूर्ण गिरफ़्तारी ऐ टी एस को करवाई गयी हैं , सूत्रों ने बताया कि बाडमेर में चल रहे शक्तिदान सिंह के खिलाफ मामले विड्रॉ हो गए थे।।गुजरात पुलिस का इन मामलों में वांछित था।।ए टी एस की कार्यवाही से एक बारगी क्षेत्र में हड़कम्प मच गया।।



गुरुवार, 9 जुलाई 2020

जैसलमेर - जिला कलक्टर आशीष मोदी ने पदभार ग्रहण किया, अधिकारियों से चर्चा की और जिला कलक्ट्री परिसर के कार्यालयों का निरीक्षण किया

जैसलमेर - जिला कलक्टर आशीष मोदी ने पदभार ग्रहण किया,

अधिकारियों से चर्चा की और जिला कलक्ट्री परिसर के कार्यालयों का निरीक्षण किया


जैसलमेर, 9 जुलाई/भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी आशीष मोदी ने गुरुवार
मध्याह्न जैसलमेर के जिला कलक्टर का पदभार ग्रहण कर लिया। अतिरिक्त जिला
कलक्टर ओपी विश्नोई, नगर विकास न्यास के सचिव अनुराग भार्गव, उप निवेशन
उपायुक्त देवाराम सुथार एवं अन्य अधिकारियों तथा जिला कलक्ट्री स्टाफ ने
जिला कलक्टर का स्वागत किया।

जिला कलक्टर मोदी ने पदभार ग्रहण करने के उपरान्त अधिकारियों से जिले की
जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला कलक्टर ने
जैसलमेर के पर्यटन विकास सहित समग्र विकास के लिए प्रभावी प्रयास करने,
लोक समस्याओं के निराकरण के लिए ठोस कार्यवाही,  कोविड-19 से बचाव के लिए
व्यापक सतर्कता एवं सावधानियों के बारे में जनजागरुकता विस्तार, टिड्डी
नियंत्रण के लिए सभी संभव उपायों को अमल में लाने तथा जैसलमेर की
सर्वांगीण तरक्की के लिए समर्पित प्रयासों को अपनी प्राथमिकता बताया और
कहा कि सभी के सहयोग से आंचलिक उन्नति को रफ्तार दी जाएगी।

कार्यालयों का निरीक्षण

जिला कलक्टर ने पदभार ग्रहण करने के उपरान्त जिला कलक्ट्री परिसर स्थित
सभी कार्यालयाें और राजकीय भण्डारों, रिकार्ड रूम्स आदि का निरीक्षण किया
और इन कार्यालयों के अधिकारियों एवं कार्मिकों से चर्चा कर इनके द्वारा
संपादित तमाम गतिविधियों के बारे में जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश
दिए।

इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. विश्नोई, उपखण्ड अधिकारी दिनेश
विश्नोई, नायब तहसीलदार हाबूलाल मीणा आदि साथ थे। जिला कलक्टर ने विभिन्न
कार्यालयों में अधिकारियों एवं कर्मचारियों का परिचय भी पाया और उनके
जिम्मे के काम-काज, जिम्मेदारियों आदि के बारे में चर्चा की।

जिला कलक्टर ने परिसरों एवं कार्यालयों की साफ-सफाई एवं स्वच्छता पर
विशेष ध्यान देने, कार्यालयी प्रबन्धन को बेहतर बनाने, विभिन्न योजनाओं
और कार्यक्रमों में लक्ष्य प्राप्ति के लिए समर्पित होकर प्रयास करने, जन
कल्याणकारी गतिविधियों को विस्तार देने, सूचना प्रौद्योगिकी और संचार
तंत्र को मजबूत बनाने आदि के निर्देश दिए।

उन्होंने कलक्ट्री परिसर में साफ-सफाई और सौन्दर्यीकरण के लिए विशेष
प्रयास करने के निर्देश दिए और अधिकारियों से कहा कि परिसर में विभिन्न
स्थानों पर झूलते तारों को सुव्यवस्थित कराएं, परिसर को बेहतर बनाएं और
माहौल इस तरह स्थापित करें कि परिसर में आने वालों को सुकून का अहसास हो।

foto  dm inspection
----------------------------------------
अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिसिंग बेहतर करेंगे अजय सिंह


जैसलमेर जैसलमेर के नए टाइगर ने पदभार ग्रहण करने के बाद खबरनवीसों से
बातचीत में बताया की कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लगउए अनलॉक डाउन 2
में कानून व्यवस्था को बेहतर किया जायेगा ,रात दस बजे से सुबह पांच बजे
तक पूर्ण कर्फ्यू रहेगा इसकी कड़ाई से पालना कराई जाएगी ,उन्होंने बताया
की जैसलमेर में जमीनों को लेकर आपसी संगर्ष के मामले अमुमन आते हैं ,नहरी
क्षेत्र में अपराध बढ़ना नई बात नहीं हे,हम ऐसे सामाजिक अपराधों पर अंकुश
लगाने का प्रयास करेंगे ,उन्होंने बताया की जैसलमेर में सबसे बड़े अपराध
विंड पावर प्रोजेक्ट और सौर ऊर्जा प्लांटों पर कॉपर  तार और ट्रांसफार्मर
चोरी के रूप में बढ़ रहे रहे, कॉपर तार महंगी होने से चोरी की घटनाए बढ़ी
,हैं यह जैसलमेर की जनता के लिए अच्छा नहीं हो रहा ,प्लांटों पर चोरियों
से नई कम्पनिया निवेश करने में घबराएगी।  इसका नुकशान जैसलमेर की जनता को
, ऐसे क्षेत्रो की पहचान कर चोरी की घटनाओ पर अंकुश लगाया जायेगा ,शहरी
क्षेत्र में दुपहिया वाहनों की बरामदगी नगण्य होने के प्रश्न पर उन्होंने
कहा की हम उप अधीक्षक स्तर पर टीम गठित कर त्वरित कार्यवाही करेंगे
,कोशिश होगी की चोरी हुए दुपहिया वाहनों की  बरामदगी सौ फीसदी  हो,अजय
सिंह ने बताया की अपराधियों के लिए कोई प्राथमिकता नहीं हे उन्हें किसी
भी सूरत में बक्शा नहीं जायेगा , और अभी जैसलमेर आये हे एक बरगी क्षेत्र
देख पुलिस की प्राथमिकताएं तय की जाएगी

 बाड़मेर, रिफाईनरी क्षेत्र साभंरा में नकबजनी की वारदात का पर्दाफाश, एक आरोपी गिरफ्तार

बाड़मेर आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया
कि पुलिस थाना पचपदरा मे रिफाइनरी क्षैत्र मे कंटेनर मे से एसी, पंखे व
बिजली के उपकरण चुराने व वाहनो में डीजल चुराने के मामले का पुलिस द्वारा
पर्दाफाष करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई:-

घटना का विवरणः-
    दिनांक 26.06.2020 को रिफाईनरी क्षेत्र साभंरा में पैरा माउण्ट
कम्पनी लिमिटेड के कंण्टेनर का रात्री में अज्ञात मुलजिमानों द्वारा ताला
तोडकर अन्दर रखे 03 एसी, 03 पंखें, 01 दुरबीन मषीन, 01 बैल्डींग मषीन मय
केबल के तथा खडे वाहनों का डीजल निकालने की रिर्पोट श्री षिवाजी पोटाना
आरसीएम पैरा माउण्ट लिमिटेड कम्पनी हाल रिफाईनरी क्षेत्र साभरा पुलिस
थाना पचपदरा द्वारा पुलिस थाना पचपदरा पर रिपोर्ट पेष करने पर प्रकरण
संख्या 143 दिनांक 08.07.2020 धारा 457,380 भादस में दर्ज कर जाॅच शुरू
की गई । रिफाईनरी क्षैत्र मे नकबजनी की वारदात को गम्भीरता से लेते हुए
पुलिस अधीक्षक द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा व पुलिस उप अधीक्षक
वृताधिकारी वृत बालोतरा के निर्देशन में थानाधिकारी पुलिस थाना पचपदरा के
नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन कर वारदात का खुलाषा करने के निर्देष
दिये गये।


टीम द्वारा किये गये प्रयासः-

 प्रकरण में संदिग्ध मुलजिमान की तलाष एवं पतारसी हेतु तकनीकी सहायता से
तथा मुखबीर की ईतला पर मुलजिम गोविन्दराम पुत्र रूगाराम जाति जाट उम्र 26
साल निवासी माण्डपुरा बरवाला पुलिस थाना नागाणा को दस्तयाब कर पुछताछ
करने पर मुुलजिम द्वारा उक्त वारदात को अंजाम देना स्वीकार करने पर
गिरफ्तार किया गया। गहन पूछताछ करने पर मुलजिम गोविन्दराम द्वारा अपने
साथी रेखाराम के साथ केम्पर गाडी आरजे 04 जीबी 9400 में एसी, पंखे व अन्य
सामान सहित डीजल चोरी कर छुपा कर रखना बताया। मुलजिम गोविन्दराम को बाद
पुछताछ पीसी रिमाण्ड प्राप्त किया गया है । मुलजिम रेखाराम की तलाष
पतारसी सरगर्मी से की जा रही है। जिसे षिध्र ही दस्तयाब किया जायेगा।
चुराये गये सामान बरामदगी के प्रयास जारी है । इस सम्पुर्ण कार्यवााही
में कानि0 चैनाराम 528, कानि0 हेमराज का विषेष योगदान रहा है ।


 2.
79 व्यक्तियों के विरूद्व राजस्थान महामारी अधिनियम, 2020 के तहत
कार्यवाही करते हुए 20800 रूपये की जुर्माना राषि वसुल की गई
                 बाड़मेर आनन्द शर्मा, पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा
जानकारी देते हुए बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण के बढते हुए मामलों
को देखते हुए इसे गम्भीरता से लेते हुए जिले के सभी थानाधिकारीगण व
वृताधिकारिगण को कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु राजस्थान महामारी
अधिनियम 2020 के तहत कार्यवाही हेतु निर्देष दिये गये। निर्देषानुसार
सार्वजनिक स्थान पर बिना मास्क लगाये घुमते पाये जाने पर 53 व्यक्तियों
के विरूद्व चालान कर 10600 रूपये का जुर्माना किया गया, सार्वजनिक स्थान
पर सामाजिक दूरी नही बनाकर रखते पाये जाने पर 7 व्यक्तियों के विरूद्व
चालान कर 700 रूपये का जुर्माना किया गया, दुकानदार द्वारा बिना मास्क
पहने व्यक्तियों को सामान विक्रय करते पाये जाने पर 19 व्यक्तियों के
विरूद्व चालान कर 9500 रूपये का जुर्माना वसूल किया गया।
               इस अधिनियम के तहत अब तक 2655 व्यक्तियों के विरूद्व
कार्यवाही करते हुए 5,62,100/-रूपये की जुर्माना राषी वसूल की गई है।

बाड़मेर, विवाह समारोह आयोजन दौरान गाईडलाईन का उल्लंघन करने वालों पर 45 हजार का जुर्माना

 बाड़मेर,  विवाह समारोह आयोजन दौरान गाईडलाईन का उल्लंघन करने वालों पर 45 हजार का जुर्माना


बाड़मेर, 9 जुलाई। विवाह आयोजन के दौरान सामाजिक दूरी नहीं रखने तथा 50 से अधिक व्यक्ति सम्मिलित करने वाले 3 लोगों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए बाड़मेर उपखण्ड मजिस्ट्रेट प्रशान्त शर्मा द्वारा प्रत्येक को 15000 रूपए का जुर्माना जमा कराने के आदेश दिए गए है।
उपखण्ड मजिस्ट्रेट प्रशान्त शर्मा ने बताया कि विवाह समारोह आयोजन के संबंध में केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा जारी गाईडलाईन का उल्लंघन करते हुए बाड़मेर शहर के शास्त्री नगर निवासी बंशीलाल पुत्र छगनलाल माली, बेरियों का वास निवासी गोविन्द पुत्र चेतनराम माली एवं गंगाई नगर निवासी बाबूलाल पुत्र राणमल माली द्वारा अपने पुत्र/पुत्री के विवाह आयोजन में 50 से अधिक व्यक्तियों को सम्मिलित करते हुए भोज का आयोजन किया गया। साथ ही उक्त समारोह के दौरान मास्क, सेनेटाईजर एवं सोशल डिस्टेंसिंग संबंधित नियमो का भी पालन नहीं किया गया।
उन्होने बताया कि नियमानुसार विवाह से पूर्व लिखित में सूचना नहीं देने एवं समारोह दौरान सामाजिक दूरी नहीं रखने पर उक्त लोगों पर 5000 रूपए तथा विवाह आयोजन में 50 से अधिक लोगों को सम्मिलत करने पर 10000 रूपए का जर्माना लगाया गया है। उन्होने उक्त लोगों को 15000-15000 रूपए 13 जलाई 2020 तक राज कोष में जमा करवाने के आदेश जारी किए है।
-0-

बाड़मेर कोरोना पॉजिटिव का लगा अर्ध शतक ,

 बाड़मेर कोरोना पॉजिटिव का लगा अर्ध शतक ,

बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले में कोरोना संक्रमण तेज़ी से फ़ैल रहा हैं ,प्रशासन के प्रयास बार बार विफल हो रहे हैं ,गुरुवार को जिले का सर्वाधिक कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा दर्ज हुआ,आज आई तीन रिपोर्ट में कुल पचास कोरोना पॉजिटिव केस आये ,जिसमे बाड़मेर और बालोतरा उप खंड के ज्यादा केस हैं ,


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बाड़मेर डॉ. कमलेश चौधरी ने बताया कि   कोविड -19 की  गुरुवार को   साय कालीन राजकीय  चिकित्सालय बाडमेर  रिपोर्ट   मे 144  निगेटिव व 1   पोजिटिव  केस सेवनियाला गांव का आया है।इसी तरह कोविड -19 की गुरुवार  को   प्रातःकालीन राजकीय नाहटा चिकित्सालय बालोतरा  रिपोर्ट   मे 55 निगेटिव व पोजिटिव  केस 15 आये है जिसमें  बालोतरा शहर 10 ,ईदराना,महिलावास,सिवाना, चानदेसरा,आसोतरा  का एक  -एक केस आया है।जिले मे  आज कोविड  - 19 के पोजिटिव  केस  कुल 50 आये  है।

जैसलमेर ,टाइगर अजय सिंह ने पदभार ग्रहण किया,रामदेवरा का जायजा लिया*

 जैसलमेर ,टाइगर अजय सिंह ने पदभार ग्रहण किया,रामदेवरा का जायजा लिया*

*

नव पदस्थापित जिला पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने पुलिस अधीक्षक का पदभार बुधवार की शाम को संभाल लिया।।अब जिले में कानून व्यवस्था की कमान वरिष्ठ आईपीएस अजय सिंह के हाथ है।।उन्होंने पदभार ग्रहण के बाद बातचीत में बताया कि जिले में कानून व्यवस्था बनाये रखना प्राथमिकता रहेगी।।पीड़ितों के साथ न्याय के प्रयास होंगे।।आमजन में विश्वास अपराधियो में डर के साथ सामाजिक सरोकार के कार्यो में भागीदारी निश्चित करेंगे।उन्होंने कहा कि सरहदी जिला होने के कारण चुनोतिपूर्ण कार्य है।आमजन पुलिस को सहयोग करे ताकि हम बेहतर कर सके जिले के लिए।।उन्होंने कहा कि सरहद पर कार्य का अपना अनुभव होगा।अभी दो चार दिन में जिले का भ्रमण कर समझने का प्रयास करेंगे।।अपराधों पर अंकुश लगाने में कोई कसर नही छोड़ी जाएगी।।अपराधियो के प्रति कोई रियायत नही ।।पुलिस और जनता के बीच आपसी समन्वय बेहतर बनाने की और जोर दिया जाएगा।

रामदेवरा में लिया जायज

पदभार ग्रहण करने से पहले पुलिस अधीक्षक डॉ अजय सिंह लोक देवता बाबा रामदेव की कर्मस्थली पहुंचे।।रामदेवरा में उन्होंने धार्मिक स्थलों का जायजा लिया।।इस अवसर पर रामदेवरा सेवा समिति द्वारा टाइगर का अभिनन्दन किया गया।।

जैसलमेर ,सभापति कल्ला ने खिलाड़ियों को प्याऊ सौगात दी ,पूनम स्टेडियम के विकास के लिए मेगा प्लान

जैसलमेर ,सभापति कल्ला ने खिलाड़ियों को प्याऊ  सौगात दी ,पूनम  स्टेडियम के विकास के लिए मेगा प्लान





जैसलमेर    नगर परिषद  सभापति हरिवल्लभ कल्ला ने शहर के ह्रदय स्थल पर बने खेलों के मुख्य केंद्र शहीद पूनम सिंह स्टेडियम के विकास के लिए आगे आकर तकनिकी अधिकारीयों को मेगा प्लान बनाने के निर्देश दिए वहीँ खिलाडियों को सौगात देते हुए पूनम स्टेडियम में निजी खर्चे से अपने स्वर्गीय पिता श्री रमेश चंद्र कल्ला की स्मृति में पानी की प्याऊ बनाने की घोषणा की ,प्याऊ निर्माण का कार्य जल्द शुरू होगा ,सभापति कल्ला शहीद पूनम सिंह भाटी स्टेडियम का निरीक्षण करने नगर परिषद के अधीक्षण अभियंता प्रवीण  गहलोत ,समाजसेवी मेघराज सिंह भाटी  ,पार्षद देवी सिंह चौहान के साथ पहुंचे,कल्ला ने स्टेडियम में युवा खिलाड़ियों के लिए नव स्थापित जिम का अवलोकन किया ,उन्होंने जिला फुटबॉल संघ द्वारा पूनम स्टेडियम के विकास के लिए किये जा रहे प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा की पूनम स्टेडियम में चार दशकों से विकास की मांग हो रही हैं ,बुजुर्ग खिलाडी पूनम स्टेडियम के अस्तित्व को लेकर चिंतित थे ,अब बास्केटबॉल कोर्ट और जिम की स्थापना के साथ पूनम स्टेडियम के विकास का नया दौर शुरू होगा ,उन्होंने पूनम स्टेडियम का बारीकी से निरीक्षण किया ,स्टेडियम में खेल और खिलाडियों के विकास के विभिन पहलुओं पर चर्चा की ,उन्होंने खिलाड़ियों के लिए पेयजल का प्रबंध करते हुए अपने पिता श्री रमेश चंद्र कल्ला की स्मृति में निजी खर्चे से  जैसलमेर शैली की प्याऊ के निर्माण की घोषणा की,,साथ ही स्टेडियम में पानी के टेंक ,सिंथेटिक ट्रेक निर्माण ,मैदान को घासयुक्त बनाने के साथ खेलो के विकास के लिए आवश्यक कदम उठाने का भरोसा देते हुए अधिशाषी अभियंता प्रवीण गहलोत को मेगा विकास प्लान बनाने का निर्देश दिया ,स्टेडियम में जिला फूटबाल संघ संयोजक चंदन सिंह भाटी , सचिव मांगीलाल सोलंकी  ,कोषाध्यक्ष राजेंद्र सिंह चौहान ,अजय सिंह राहड़ ,सैनिक अकेडमी के प्रयाग सिंह ,प्रेम सिंह चौहान ,अल्लादीन ,शैलेन्द्र सिंह ,महेंद्र तंवर से स्टेडियम के विकास को लेकर विभिन कार्यो पर चर्चा की ,


जिम का निरीक्षण

सभापति हरिवल्ल्भ कल्ला और अधिशाषी अभियंता प्रवीण गहलोत ने निवर्तमान जिला कलेक्टर नामित मेहता और जिला फुटबॉल संघ के प्रयासों से जिले में स्थापित पहली आधुनिक जिम का निरीक्षण किया ,उन्होंने फुटबॉल संघ के प्रयासों की तारीफ करते हुए कहा की जिम की स्थापना से युवा खिलाड़ियों को तैयार करने में काफी मदद मिलेगी ,उन्होंने शीघ्र जिम के विस्तार का विश्वास दिलाया ,

चार दशकों बाद स्थानीय निकाय ने ली सुध खिलाड़ियों की

पूनम स्टेडियम जैसलमेर के लिए खास आक्रषण का केंद्र होने के बावजूद खेल और  खिलाड़ियों के विकास के कोई प्रयास नहीं हुए जबकि अंतराष्ट्रीय मरू महोत्सव के खास कार्यक्रमों का आयोजन इसी स्टेडियम में होता हे व्ही राष्ट्रिय दिवस इसी स्टेडियम में मनाये जाते हैं ,मगर विकास को लेकर किसी ने सुध नहीं ली ,इससे पहले निवर्तमान  कलेक्टर नमित मेहता और अब सभापति हरिवल्ल्भ कल्ला इसके विकास के लिए आगे आये ,खिलाड़ियों ने सभापति हरिवल्ल्भ कल्ला  आभार व्यक्त किया  

बाड़मेर अब हर गांव में हाेगी पुलिस की आंख, बाड़मेर के गांवों में लगेंगे विलेज गार्ड,आज से आवेदन शुरू

बाड़मेर अब हर गांव में हाेगी पुलिस की आंख, बाड़मेर के गांवों में लगेंगे विलेज गार्ड,आज से आवेदन शुरू 


बाड़मेर. ग्रामीण क्षेत्र में पुलिस की पकड़ पहले से और मजबूत होगी। इसके लिए प्रत्येक गांव में गृह रक्षक विलेज गार्ड लगाए जाएंगे। सीएलजी सदस्य प्रत्येक गांव के लोग नहीं थे, अब विलेज गार्ड प्रत्येक गांव से लिए जाएंगे, इससे पुलिस की सक्रियता और बढ़ेगा। इसके लिए कोई संख्या तय नहीं है, गांव या पंचायत में एक या इससे अधिक भी सक्रिय लोगों को शामिल किया जा सकता है।

आवेदन की प्रक्रिया आज गुरुवार से शुरू हो गयी । सेवानिवृत भारतीय सेना के जवान, बीएसएफ सहित अर्द्ध सैनिक बलाें एवं होम गार्ड में सेवा दे चुके लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी। इनके बाद ऐसे व्यक्ति जिन्होंने समाज सेवा में बेहतर काम किया है, जिन्हें अवार्ड मिला हो उन्हें भी प्राथमिकता मिलेगी। आवेदक आठवीं पास होना आवश्यक है। आवेदक की उम्र 40 से 50 वर्ष होनी चाहिए। वह जीवन में कभी किसी भी राजनीतिक दल का सक्रिय सदस्य न रहा हो। प्रत्येक गांव एवं ग्राम पंचायत में विलेज गार्ड मिलने के बाद पुलिस के लिए रात्रि गश्त, अपराध पर अंकुश एवं अवांछित गतिविधियों की रोकथाम में काफी सहयोग मिलेगा। चयन होने के बाद विलेज गार्ड को पुलिस की ओर से ट्रेनिंग दी जाएगी। किस स्तर पर कहां ट्रेनिंग होगी यह अभी तय नहीं हो पाया है, आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद पुलिस मुख्यालय की ओर से इस संदर्भ में नए आदेश होंगे।

40 से 55 साल के व्यक्ति को बनाया जाएगा गार्ड

विलेज गार्ड पर किसी प्रकार का आपराधिक प्रकरण दर्ज नहीं होना चाहिए और न ही कभी सजायाफ्ता रहा हो। अच्छे आचरण एवं गांव में प्रतिष्ठित व्यक्ति होना चाहिए। जिसकी गांव में अच्छी पकड़ हो। ऐसे 40 से 55 वर्ष के व्यक्ति को विलेज गार्ड बनाया जाएगा। आवेदक गुरुवार से 16 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। सभी आवेदन प्राप्त होने के बाद पुलिस की ओर से छंटनी होने के बाद तय किया जाएगा। विलेज गार्ड का कार्यकाल दो वर्ष का होगा, एक बार विलेज गार्ड नियुक्त होने के बाद दुबारा वापस उसे नहीं बनाया जा सकेगा। फिर किसी नए को मौका मिलेगा। विलेज गार्ड नियुक्त होने के बाद भी किसी प्रकार का मामला दर्ज होने पर उसे तुरंत हटाया जाएगा। विलेज गार्ड को निशुल्क सेवाएं देनी होगी।

गांव में रहेगी पुलिस की नजर 

पुलिस के पास नफरी कम है। नई योजना के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं गांव में विलेज गार्ड लगाए जाएंगे। इससे ग्राम स्तर पर भी पुलिस की नजर रहेगी। विशेषकर सीमांत क्षेत्र के गांवों में इससे पुलिस को और मजबूती मिलेगी। हालांकि सीएलजी के सदस्य पहले से हैं, लेकिन हर गांव से सीएलजी के सदस्य नहीं है। अब विलेज गार्ड प्रत्येक गांव से होगा ऐसे में पुलिस को काफी हद तक मदद मिल सकेगी। 

 अब अपराध पर अंकुश लगेगा

प्रत्येक गांव में विलेज गार्ड के रूप में पुलिस के सहयोगी लगाए जाएंगे। इससे हर गांव तक पुलिस की पकड़ मजबूत होगी। कानून व्यवस्था मजबूत होने के साथ ही अपराध पर अंकुश लगेगा, हर गतिविधि पर हमारी नजर होगी। -आनंद शर्मा, पुलिस अधीक्षक  बाड़मेर।

बाड़मेर कोरोना संक्रमण के 27 पॉजिटिव आये बाड़मेर में

बाड़मेर कोरोना संक्रमण के 27 पॉजिटिव आये बाड़मेर में



बाड़मेर सरहदी  बाड़मेर जिले में कोरोना संक्रमण का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा हैं ,दुबारा लगाए लॉक डाउन का कोई असर नहीं दिखाई दे रहा ,बुधवार को  में एक साथ 27 पॉजिटिव केस आने से स्थतियाँ और बिगड़ने की सम्भावना बढ़ गयी ,सात दिन  दुबारा लॉक डाउन का  खत्म होने को हे मगर इसका कोई खास प्रभाव पड़ने की बजाय पॉजिटिव केसो में लगातार बढ़ोतरी हो रही हैं ,



मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बाड़मेर डॉ. कमलेश चौधरी ने बताया कि  राजकीय नाहटा चिकित्सालय बालोतरा की   सायकालीन रिपोर्ट मे 5 केस पोजिटिव आये है। जिसमे बालोतरा शहर से 3 , समदडी  1,मोखणडी  का 1 केस है ।  जिला अस्पताल बाड़मेर की सायकालीन रिपोर्ट  मे 3 पोजिटिव  केस आये है। जिसमें से MPT nagana 1, जालीपा  सैन्य स्टेशन 1, धोरीमना का 1 केस है । जिले मे आज पोजिटिव केस कुल 16 आये है।

जैसलमेर पुलिस की अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही

जैसलमेर पुलिस की अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही


पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर द्वारा 168 कार्टून अवैध देशी शराब बरामद ,01 गिरफ्तार


      जैसलमेर  जिले में अवैध शराब बिक्री एवं तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु  जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अजयसिह के आदेशानुसार  व  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर राकेश कुमार बैरवा के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 08-07-2020 को वृताधिकारी वृत जैसलमेर श्यामसुन्दर सिह  के सुपरविजन में थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली किशनसिह के नेृतत्व में अवैध शराब विक्रेताआें के खिलाफ कार्यवाही हेतु गठित टीम भंवरलाल उनि॰, सुखदेवसिह उनि॰, अनोपाराम हैड कानि॰, कानि॰ देवेन्द्र कुमार, जोगेंद्र, मनोहरराम, जेतमालदान, कौशलाराम, भोमाराम द्वारा अवैध शराब बैचने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए रामनगर कॉलोनी जैसलमेर से कुल 168 काटूर्न देशी मदिरा के बरामद करने में सफलता हासिल की है जिनमें 128 कॉटूर्न PET AGRIBIOTECH INDUSTRIES LIMITED AJIT GARH DISTT, (SIKAR) , 27 काटूर्नदेशी फेट राजस्थान स्टेट गंगानगर सुगर मील लिमिटेड , 13 काटूर्न GLOBUS SPIRITS LTD. ढोला मारु देशी सादा शराब के पव्वों के बरामद कर मुल्जिम माधुसिह पुत्र मानसिह जाति राजपूत उम्र 25 साल निवासी छतांगढ पुलिस थाना खुहडी जिला जैसलमेर को अवैध शराब को आगे सप्लाई करने से पूर्व शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया। मुल्जिम माधुसिह को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अवैध शराब बैचने वालों के खिलाफ कार्यवाही जारी रहेगी।





































































































































जैसलमेर,अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिसिंग बेहतर करेंगे अजय सिंह

जैसलमेर,अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिसिंग बेहतर करेंगे अजय सिंह


जैसलमेर जैसलमेर के नए टाइगर अजय सिंह  ने पदभार ग्रहण करने के बाद खबरनवीसों से बातचीत में बताया की कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लगउए अनलॉक डाउन 2 में कानून व्यवस्था को बेहतर किया जायेगा ,रात दस बजे से सुबह पांच बजे तक पूर्ण कर्फ्यू रहेगा इसकी कड़ाई से पालना कराई जाएगी ,उन्होंने बताया की जैसलमेर में जमीनों को लेकर आपसी संगर्ष के मामले अमुमन आते हैं ,नहरी क्षेत्र में अपराध बढ़ना नई बात नहीं हे,हम ऐसे सामाजिक अपराधों पर अंकुश लगाने का प्रयास करेंगे ,उन्होंने बताया की जैसलमेर में सबसे बड़े अपराध विंड पावर प्रोजेक्ट और सौर ऊर्जा प्लांटों पर कॉपर  तार और ट्रांसफार्मर चोरी के रूप में बढ़ रहे रहे,यह जैसलमेर की जनता के लिए अच्छा नहीं हो रहा ,प्लांटों पर चोरियों से नई कम्पनिया निवेश करने में घबराएगी।  इसका नुकशान जैसलमेर की जनता को , ऐसे क्षेत्रो की पहचान कर चोरी की घटनाओ पर अंकुश लगाया जायेगा ,शहरी क्षेत्र में दुपहिया वाहनों की बरामदगी नगण्य होने के प्रश्न पर उन्होंने कहा की हम उप अधीक्षक स्तर पर टीम गठित कर त्वरित कार्यवाही करेंगे ,कोशिश होगी की चोरी हुए दुपहिया वाहनों की  बरामदगी सौ फीसदी  हो,पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया की अपराधियों के लिए कोई प्राथमिकता नहीं हे उन्हें किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जायेगा , और अभी जैसलमेर आये हे एक बरगी क्षेत्र देख पुलिस की प्राथमिकताएं तय की जाएगी







बाड़मेर 74 व्यक्तियों के विरूद्व के तहत कार्यवाही करते हुए 17300 रूपये की जुर्माना राषि वसुल

बाड़मेर   74 व्यक्तियों के विरूद्व  के तहत कार्यवाही करते हुए 17300 रूपये की जुर्माना राषि वसुल 

               बाड़मेर  आनन्द शर्मा, पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण के बढते हुए मामलों को देखते हुए इसे गम्भीरता से लेते हुए जिले के सभी थानाधिकारीगण व वृताधिकारिगण को कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु राजस्थान महामारी अधिनियम 2020 के तहत कार्यवाही हेतु निर्देष दिये गये। निर्देषानुसार सार्वजनिक स्थान पर बिना मास्क लगाये घुमते पाये जाने पर 46 व्यक्तियों के विरूद्व चालान कर 9200 रूपये का जुर्माना किया गया, सार्वजनिक स्थान पर सामाजिक दूरी नही बनाकर रखते पाये जाने पर 14 व्यक्तियों के विरूद्व चालान कर 1400 रूपये का जुर्माना किया गया, दुकानदार द्वारा बिना मास्क पहने व्यक्तियों को सामान विक्रय करते पाये जाने पर 13 व्यक्तियों के विरूद्व चालान कर 65000 रूपये का जुर्माना वसूल किया गया तथा सार्वजनिक स्थान पर थुकते हुए पाये जाने पर 1 व्यक्ति के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 200 रूपये का जुर्माना वसूल किया किया गया।

               इस अधिनियम के तहत अब तक 2576 व्यक्तियों के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 5,41,300/-रूपये की जुर्माना राषी वसूल की गई है।














बाड़मेर बोलरो वाहन किराये पर ले जाकर लूटने के प्रयास के प्रकरण का खुलाषा,ं दो मुलजिम गिरफ्तार करने में सफलता

 बाड़मेर   बोलरो वाहन किराये पर ले जाकर लूटने के प्रयास के प्रकरण का खुलाषा,ं दो मुलजिम गिरफ्तार करने में सफलता

               बाड़मेर आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 03.07.20 को अज्ञात मुलजिमानों द्वारा सरहद खारड़ी मे परिवादी जबरूखाॅ मुसलमान निवासी रिछोली पुलिस थाना पचपदरा की आंखो में लाल मिर्ची का पाउडर डालकर मारपीट कर बोलेरो वाहन लूटने का प्रयास करने के प्रकरण में श्री सुखाराम नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना पचपदरा मय पुलिस टीम द्वारा चारो आरोपियों को नामदज करते हुए आरोपी 1. पप्पुराम पुत्र भवराराम जाति भील उम्र 21 साल निवासी साथुनी हाल जोधपुर व 2. पप्पुराम उर्फ प्रेमप्रकाश पुत्र उदाराम जाति मेगवाल उम्र 20 साल निवासी खनोडा को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है।
घटना का विवरणः-
                दिनांक 03.07.2020 को परिवादी जबरूखाॅ पुत्र नुरदीनखाॅ जाति मुसलमान निवासी रिछोली पुलिस थाना बालेातरा बस स्टेण्ड पर अपनी बोलेरो गाडी नम्बर आरजे 19 टीए 2964 लेकर खडा था, शाम को करीब 05 बजे चार व्यक्ति उम्र करीब 20 से 25 साल के जिनके मुॅह पर मास्क लगे हुऐ थे जो बडनावा के पास ढाणीयों में जाने के लिए किराये पर लेकर रवाना हुए थे। सरहद खारडी धोलिया खडा तालर में जाकर रात्री करीब 07.30-08.00 पीएम बजे उक्त अज्ञात चार लोगो ने परिवादी जबरू खां की आॅखो में लाल मिर्ची का पाउडर डालकर नीचेे पटक दिया व मारपीट कर गाडी को वहाॅ से लेकर कुछ दूरी पर बबूल की झाडियो में खडी कर भाग गये। उक्त घटना के सम्बन्ध में पुलिस थाना पचपदरा पर प्रकरण संख्या 141/2020 धारा 341, 323, 392/511, 382/34 भादसं में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।

विषेष टीम का गठन व प्रकरण में आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता:-
           
  पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना को गम्भीरता से लेते हुए अपराधियों की दस्तयाबी हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा व पुलिस उप अधीक्षक वृताधिकारी वृत बालोतरा के निर्देशन में श्री सुखाराम नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना पचपदरा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। विषेष टीम द्वारा प्रकरण में मुल्जिमान की तलाष हेतु संदिग्ध मोबाईलों की बीटीएस व सीडीआर प्राप्त की गई तथा मुखबीर की ईतला व ग्रामीणों की सहायता से पदचिन्ह के आधार पर उक्त चार अज्ञात लोगो की तलाष पतारसी के भरसक प्रयास किये गये। विषेष टीम द्वारा तकनिकी व आसूचना से अज्ञात मुलजिमानों को नामजद करते हुए ग्राम खनोडा से मुलजिम पप्पुराम पुत्र भवराराम जाति भील उम्र 21 साल पैषा मजदुरी निवासी साथुनी हाल जोधपुर व पप्पुराम उर्फ प्रेमप्रकाश पुत्र उदाराम जाति मेगवाल उम्र 20 साल निवासी खनोडा पुलिस थाना पचपदरा जिला बाडमेर को गिरफतार किया गया। प्रकरण में अन्य दो मुलजिम राजुसिह पुत्र भंवरसिह जाति राजपुत निवासी ऐकडली बागावास व फारूख खां पुत्र फुसेखां जाति मुसलमान निवासी देरिया नागाणा पुलिस थाना मण्डली वारदात के बाद से फरार है जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी है। गिरफ्तार सुदा दोनो मुलजिमानों को न्यायालय में पेष कर 02 दिन के पीसी रिमाण्ड पर लिया गया है जिनसे अनुसंधान व पूछताछ जारी है।



2.