गुरुवार, 9 जुलाई 2020

जैसलमेर,अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिसिंग बेहतर करेंगे अजय सिंह

जैसलमेर,अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिसिंग बेहतर करेंगे अजय सिंह


जैसलमेर जैसलमेर के नए टाइगर अजय सिंह  ने पदभार ग्रहण करने के बाद खबरनवीसों से बातचीत में बताया की कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लगउए अनलॉक डाउन 2 में कानून व्यवस्था को बेहतर किया जायेगा ,रात दस बजे से सुबह पांच बजे तक पूर्ण कर्फ्यू रहेगा इसकी कड़ाई से पालना कराई जाएगी ,उन्होंने बताया की जैसलमेर में जमीनों को लेकर आपसी संगर्ष के मामले अमुमन आते हैं ,नहरी क्षेत्र में अपराध बढ़ना नई बात नहीं हे,हम ऐसे सामाजिक अपराधों पर अंकुश लगाने का प्रयास करेंगे ,उन्होंने बताया की जैसलमेर में सबसे बड़े अपराध विंड पावर प्रोजेक्ट और सौर ऊर्जा प्लांटों पर कॉपर  तार और ट्रांसफार्मर चोरी के रूप में बढ़ रहे रहे,यह जैसलमेर की जनता के लिए अच्छा नहीं हो रहा ,प्लांटों पर चोरियों से नई कम्पनिया निवेश करने में घबराएगी।  इसका नुकशान जैसलमेर की जनता को , ऐसे क्षेत्रो की पहचान कर चोरी की घटनाओ पर अंकुश लगाया जायेगा ,शहरी क्षेत्र में दुपहिया वाहनों की बरामदगी नगण्य होने के प्रश्न पर उन्होंने कहा की हम उप अधीक्षक स्तर पर टीम गठित कर त्वरित कार्यवाही करेंगे ,कोशिश होगी की चोरी हुए दुपहिया वाहनों की  बरामदगी सौ फीसदी  हो,पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया की अपराधियों के लिए कोई प्राथमिकता नहीं हे उन्हें किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जायेगा , और अभी जैसलमेर आये हे एक बरगी क्षेत्र देख पुलिस की प्राथमिकताएं तय की जाएगी







कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें