बुधवार, 19 फ़रवरी 2014

नेत्रहीन बना एलडीसी से जज, रचा नया इतिहास

जयपुर। दफ्तर में साथियों के तानों के कारण नेत्रहीन कनिष्ठ लिपिक (एलडीसी) से जज बन गया। राजस्थान न्यायिक सेवा भर्ती में चयनित भीलवाड़ा निवासी ब्रह्मनन्द शर्मा की नियुक्ति तीन माह से अटकी हुई थी, लेकिन पिछले सप्ताह हाईकोर्ट की पूर्णपीठ ने राज्य के पहले इस नेत्रहीन जज की नियुक्ति को हरी झंडी दे दी है।नेत्रहीन बना एलडीसी से जज, रचा नया इतिहास
पूर्णपीठ के फैसले से बेखबर शर्मा नियुक्ति के लिए चक्कर काट रहे हैं, राजस्थान न्यायिक सेवा भर्ती की मेरिट में जगह पाने के बावजूद हाईकोर्ट की पूर्णपीठ की सहमति नहीं मिल पाने से नियुक्ति अटकी हुई थी। पूर्णपीठ ने 20 नवम्बर को आरजेएस में चयनित 114 में से 112 अभ्यर्थियों को तो नियुक्ति की अनुमति दे दी थी, लेकिन शर्मा की नियुक्ति नेत्रहीनता के कारण अटक गई थी।

नहीं मानी हार
शर्मा ने राजस्थान पत्रिका को बताया कि उनका परिवार ग्रामीण परिवेश में रहता है और उनके परिवार में न तो कोई जज है और न ही वकील है, पिताजी सेवानिवृत्त शिक्षक हैं। लोगों की सोच बदलने और उन जैसे लोगों को न्याय दिलाने के लिए जज बनने का सपना देखा था, जो पूरा हो रहा है।

जज बनने का ख्याल मन में कैसे आया?
- भीलवाड़ा में सार्वजनिक निर्माण विभाग के दफ्तर में 1996 से एलडीसी हूं। दफ्तर में सभी के हीनता की भावना से देखते थे, इसी कारण ऊंचा पद हासिल करने की ठानी।
क्या पहली बार में ही चयन हो गया?
- पहली बार 2008 में आरजेएस के लिए आवेदन किया, सफलता नहीं मिलने पर 2011 की भर्ती में फिर शामिल हुआ और इस बार सफल हो गया।
जज बनने पर चुनौतियों का कैसे सामने करेंगे?
- जज बनने पर चुनौती तो सामने होंगी, लेकिन कोर्ट में बैठने का मौका मिलते ही उदाहरण बनने की ठान रखी है।

लोकतंत्र फिर शर्मसार: राज्यसभा में बदसलूकी,यूपी असेंबली में कपड़े उतारे




नई दिल्ली/जम्मू/लखनऊ। लोकतंत्र एक बार फिर शर्मसार हुआ। खुद को जनता का प्रतिनिधि बताने वालों ने मर्यादा को तार तार कर दिया। राज्यसभा में टीडीपी के सांसद ने सेक्रेटरी जनरल के साथ धक्का मुक्की की तो यूपी विधानसभा में दो सदस्यों ने कपड़े उतार दिए। वहीं जम्मू कश्मीर विधानसभा में पीडीपी विधायक ने मार्शल को चांटा जड़ दिया।
लोकतंत्र फिर शर्मसार: राज्यसभा में बदसलूकी,यूपी असेंबली में कपड़े उतारे
राज्यसभा में महासचिव से बदसलूकी
लोकतंत्र फिर शर्मसार: राज्यसभा में बदसलूकी,यूपी असेंबली में कपड़े उतारे
राज्यसभा में तेलंगाना विरोधी सांसदों ने जमकर हंगामा किया। तेलंगाना विरोधी सांसद नारेबाजी करते हुए सभापति की चैयर तक आ गए। टीडीपी के सांसद सीएम नरेश विरोध करते हुए राज्यसभा के वैल में आ गए। उन्होंने राज्यसभा के सेक्रेटरी जनरल शमसेर के.शरीफ के हाथ से पेपर छीन लिए। उन्होंने शरीफ के साथ उस वक्त धक्का मुक्की भी की जब वह लोकसभा का संदेश पढ़ रहे थे।

यूपी विधानसभा में विधायकों ने उतार दिए कपड़े

यूपी विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान जमकर हंगामा हुआ। बसपा और आरएलडी के विधायकों ने उस वक्त सरकार विरोधी नारे लगाए जब राज्यपाल संयुक्त सत्र को संबोधित कर रहे थे। 11 बजे जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई बसपा विधायक बैनर और पोस्टर लेकर बैंच पर चढ़ गए। बसपा विधायकों ने कानून व्यवस्था और किसानों की दयनीय हालत का मुद्दा उठाते हुए सरकार को बर्खास्त करने की मांग की।

इसी दौरान आरएलडी के दो विधायकों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए अपने शर्ट उतार दिए। उन्होंने सरकार को किसान विरोधी करार दिया। विधायक वीर पाल और सुदेश शर्मा गन्ने की बकाया कीमत चुकाने की मांग कर रहे थे। विधायकों के इस बर्ताव पर संसदीय कार्य मंत्री आजम खान ने कहा कि वे बेशर्म लोग हैं। इन्होंने राज्य के लोगों को लूटा है इसलिए उन्हें बोलना का कोई अधिकार नहीं है।

जम्मू-कश्मीर विधानसभा में मार्शल को मारा चांटा

जम्मू कश्मीर विधानसभा में पीडीपी के विधायक सईद बशीर अहमद ने एक मार्शल को चांटा जड़ दिया। बशीर ने यह हिमाकत उस वक्त की जब स्पीकर के आदेश पर मार्शल उन्हें सदन के बाहर ले जा रहे थे। मार्शल को चांटा मारने के बाद वॉच और वार्ड स्टॉफ ने बशीर को काबू में किया।

बशीर ने विधानसभा में पुलवामा के विस्थापित कश्मीरी पंडितों के मुद्दे को उठाया,जिन्हें इस माह तक राशन नहीं मिला है। प्रश्नकान के दौरान बशीर ने कहा कि मैं विस्थापित कश्मीरी पंडितों के मुद्दे को उठाना चाहता हूं लेकिन स्पीकर मुझे इसकी इजाजत नहीं दे रहे। मैंने मंगलवार को कश्मीरी पंडितों से मुलाकात की थी। कश्मीरी पंडितों ने मुझे बताया कि उन्हें अभी तक राशन नहीं मिला है। विधानसभा का सदस्य होने के नाते उनका मुद्दा उठाना मेरी जिम्मेदारी है लेकिन वे मेरी बात सुनना ही नहीं चाहते। तो विधानसभा की जरूरत ही क्या है?

जेल में रेप की शिकार अब बनी नेता

जयपुर। नक्सलवादियों से संबंधों के आरोप में 38 साल की सोनी सोरी से छत्तीसगढ़ की जेलों में जो हैवानियत हुई उसे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अंतरिम जमानत पर दिल्ली के तिहाड़ जेल से बाहर आई सोनी ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली है। वह नक्सल प्रभावित क्षेत्र बस्तर से आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगी।

उनका कहना है कि उन्होंने राजनीति में आने के बारे में कभी सोचा ही नहीं था। लेकिन जेल में उनके साथ हुई बर्बरता और दरिंदगी को वह भूल नहीं सकती। इस सिस्टम को बदलने के लिए उनको राजनीति का रूख करना पड़ा।

छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार ने झूठे आरोप लगाकर जिन लोगों को जेलों में बंद किया है उनके लिए वह आवाज उठाना चाहती हैं। वह बस्तर की आवाज बनना चाहती हैं।

हैवानियत की हद तक ढाए जुल्म
सोनी कहती हैं कि जेल में जो जुल्म उनके और उनके साथियों के साथ हुआ, वैसा उन्होंने कभी सुना या देखा भी नहीं था। जेल में हुई दरिंदगी ने उनको पूरी तरह से बदल दिया।

वह बताती हैं कि रायपुर जेल में उनको बूरी तरह प्रताडित किया गया। जब वह दंतेवाडा पुलिस की हिरासत में थी तब उनको नंगा करके इलेक्ट्रिक शॉक्स दिए गए। ऎसा उस समय के एपी अंकित गर्ग के कहने पर किया गया। उनके तीन आदमियों ने उनका यौन प्रताड़ना भी किया।

दो बेटियों और एक बेटे की मां सेानी कहती हैं कि उसके बाद जब उनको कोलकाता मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया तो वहां के डॉक्टरों ने उनके जननांग और गुदा से कई पत्थर निकाले थे।

नक्सलियों के लिए पैसे उगाही करने का आरोप
प्राथमिक विद्यालय की पूर्व शिक्षिका सोनी को अक्टूबर 2011 में गिरफ्तार किया गया था। सोनी और उसके भतीजे लिंगाराम कोडोपी पर एक कॉरपोरेट घराने से पैसे उगाही का आरोप है। लिंगाराम को सितंबर 2011 में गिरफ्तार किया गया था।

सरकार का कहना है कि वे रूपए नक्सलियों के लिए उगाए गए थे। वे दोनों दो साल से अधिक समय तक जेल में रहे। पहले रायपुर, फिर जगदलपुर और बाद में तिहाड़ जेल में बंद रहे।

राजनीति की शुरूआत
सोनी बताती हैं कि पिछले सप्ताह आप नेता प्रशांत भूषण ने उनको फोन किया था। उन्होंने बस्तर से चुनाव लड़ने का प्रस्ताव दिया तो उन्होंने स्वीकार कर लिया। उनका कहना है कि बस्तर के लोग संवैधनिकों अधिकारों से वंचित हैं। वह उनकी मदद करना चाहती हैं और उनकी आवाज बनना चाहती हैं।

पिछले सप्ताह आप ने 20 प्रत्याशियों की सूची जारी की थी उनमें सोनी का भी नाम था। बस्तर से उनके नाम की औपचारिक घोषणा होनी ही शेष है।

दरिंदे की लाश को भी मिली सजा

झारखंड। पांच साल की बच्ची को हवस का शिकार बनाने वाले दरिंदे को बुरी मौत मिली है। बच्ची के साथ हुई दरिंदगी पर उसकी आक्रोशित मां ने आरोपी को लोहे के रॉड से तब तक पीटती रही जब तक वह मर नहीं गया।
चौंका देने वाली यह घटना रांची से 20 किमी. दूर स्थित लात्मा कालोनी की है। झारखंड पुलिस के अनुसार बीते सोमवार को बच्ची की मां एक निर्माणाधीन इमारत में काम करने गई थी। उसकी पांच साल की बच्ची घर में अकेली थी।

बच्ची को अकेला देख वहीं के रहने वाले 27 साल के युवक अर्जुन तांबा के सिर हैवानियत सवार हो गई। अर्जुन ने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। काम से लौटने पर बच्ची ने आपबीती मां को सुनाई। बच्ची की हालत देख उसकी मां बौखला गई।

लोहे का रॉड लेकर वह आरोपी के घर पहुंच गई। बिना कुछ जांचे सुने महिला अर्जुन को लोहे के रॉड से पीटती रही। रॉड के हमले से अर्जुन कब मर गया, महिला को नहीं पता चला। वह उसकी लाश पर भी लोहे के रॉड बरसाती रही। पुलिस मामले के छानबीन में लगी हुई है। बताते चलें कि झारखंड में पिछले साल दुष्कर्म के 750 से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं।

गैरों से संबंध पर पति का खौफनाक कदम

थाणे। शादी के 10 साल बाद पत्नी की बदचलनी सामने आने पर एक पति अपना होश गवां बैठा।
पत्नी से बेइंतहां मोहब्बत करने वाले पति को पत्नी की बेवफाई नागवार गुजरी। पत्नी के किए की सजा पति ने खुद के साथ-साथ बच्चों को भी दी।

महाराष्ट्र के नाला सोपारा इलाके में रहने वाले श्रीधर की तकरीबन 10 साल पहले शादी हुई थी। शादी से उन्हें दो संतान 5 साल का बेटा सैधर व 9 साल की बेटी श्रद्धा थे।

श्रीधर पत्नी और बच्चों के साथ नाला सोपारा इलाके में स्थित गणेश कांप्लेक्स में रह रहे थे। शादी के तकरीबन दस साल बाद उन्हें पता चला कि उनकी पत्नी के और भी कई गैर मर्दो से शारीरिक संबंध हैं।

श्रीधर को पत्नी की बदचलनी के बारे में जानकर करारा झटका लगा। इस बारे में श्रीधर ने पत्नी से पूछताछ की तो, पत्नी उन्हें और बच्चों को छोड़कर चली गई।

पत्नी की इस हरकत से आहत श्रीधर ने बीते मंगलवार को अपने दोनों बच्चों को जहर देकर मार दिया और बाद में खुद श्रीधर ने भी फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली। पुलिस घटना के हर पहलुओं को नजर में रखकर छानबीन कर रही है।

दो फौजियों ने किया किशोरी से बलात्कार

बरेली। उत्तर प्रदेश में बरेली के सुभाषनगर क्षेत्र में दो फौजियों द्वारा एक स्पोट्üस गर्ल से सामूहिक बलात्कार किए जाने का सनसनी खेज मामला प्रकाश में आया है। एक अभियुक्त सैनिक गिरफ्तार कर लिया गया है।
आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि कै न्ट क्षेत्र की निवासी वालीबाल की एक खिलाड़ी लड़की जिले के भमौरा इलाके में स्थित एक डिग्री कालेज में बीए की छात्रा है।

यह किशोरी जब कॉलेज के लिए निकली तो फरीदपुर क्षेत्र में सिमरा बोरीपुर का मूल निवासी चंडीगढ़ में तैनात एक सैनिक सचिन उसे कॉलेज तक अपनी मोटर साइकिल पर छोड़ने के बहाने सुभाषनगर इलाके में स्थित एक होटल में ले आया।

होटल में सचिन ने आगरा में तैनात अपने एक फौजी साथी भूरे को भी बुला लिया जहां दोनों ने किशोरी से बलात्कार करने के साथ उसकी अश्लील क्लिपिंग भी बना डाली।

इस सिलसिले में किशोरी की शिकायत पर सैन्यकर्मी भूरे को गिरफ्तार करके पुलिस फरार फौजी सचिन की सरगर्मी से तलाश कर रही है।

राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल जागरूकता सप्ताह गुरुवार से



राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल जागरूकता सप्ताह गुरुवार  से

- जिले भर में होंगे कई कार्यक्रम

- हर ब्लॉक में होगी कार्यशाला

Displaying 01.jpg
बाड़मेर , जिले भर में आम के मुद्दे पर साथ जोड़ने के उदेश्य से आज से आगामी सप्ताह भर तक राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया जायेगा। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता व्रत बाड़मेर ओ पी व्यास ने बताया कि जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के प्रमुख शासन सचिव के आदेशो का अनुशरण करते हुए 20 फरवरी से राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया जायेगा। इस आयोजन में वर्षा जल संग्र्हण , भूजल पुनर्भरण , जल गुणवत्ता का मानव स्वास्थ्य पर प्रभाव , पिने का पानी केवल सुरक्षित जल स्रोतो से और शोधित जल के उपयोग विषय पर आम जनता में जल चेतना कि जायेगी साथ ही सीसीडीयू के आईईसी कंसल्टेंट अशोक सिंह द्वारा जिला मुख्यालय और ग्राम पंचायत मुख्याल स्थित विधालयो में निबंध प्रतियोगिता और चित्रकला परतियोगिता का आयोजन करवाया जायेगा। इसके अल्वा इस सप्ताह में जिला स्तर और सभी आठ ब्लाक स्तर पर जल चेतना को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा। जिला स्तर पर आयोजित होने वाली कार्यशाला में मुख्य आतिथ्य जिला प्रमुख का और ब्लाक स्तर पर होने वाली कार्य शाला का मुख्य आतिथ्य प्रधान और उपखंड अधिकारी का रहेगा। इन भी आयोजनो के बाद सप्ताह का समापन एक समारोह से होगा जिसमे विभिन्न प्रतियोगिता के विजेताओ को पुरस्कारो से नवाजा जायेगा। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग और सीसीडीयू राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल जागरूकता सप्ताह में जिला शिक्षा अधिकारी , महिला एवं बाल विकास अधिकारी , मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ,मुख्य करकरी अधिाकरी , जिला परिषद् एवं अधिशाषी अभियंता और जल संसाधन विभाग सहयोगी अधिकारियो के तोर पर साथ होंगे। राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल जागरूकता सप्ताह को लेकर समस्त विभागो को अवधारणा प्रपत्र , शेड्यूल और सहभागियों की सूची भिजवादी गई है।

शिव विधायक मानवेन्‍द्रसिंह ने 5 करोड़ की योजनाएं जनता को समर्पित की








शिव विधायक मानवेन्‍द्रसिंह  ने 5 करोड़ की योजनाएं जनता को समर्पित की



बाड़मेर। शिव विधायक मानवेन्‍द्रसिंह ने बुधवार को शिव विधानसभा क्षेत्र के लोगों को 5 करोड़ की लागत से बनी विघुत और पेयजल परियोजनाएं जनता को समर्पित की। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मानवेन्‍द्र ने कहा कि जनता को बिजली-पानी-सड़क और स्‍वास्‍थ्‍य जैसी मूलभुत सुविधाएं उपलब्‍ध करवाना उनकी प्राथमिकता है और तत्‍काल प्रभाव से क्षेत्र के हर वर्ग को यह सुविधाएं मुहैया करवानें के पूरजोर प्रयास किए जाएगें। शिव विधायक ने बुधवार को धारवीकला और राजडा़ल में 2-2 करोड़ की लागत से बने जीएसएस को लोकापर्ण कर जनता को समर्पित किए।



मानवेन्‍द्र ने कहा कि इन जीएसएस के लोकापर्ण से आस-पास के इलाकों के बिजली की समस्‍या हल होगी। शिव विधायक ने राजस्‍थान की वसुंधरा सरकार ने आने वाले समय में सभी को 24 घंटे बिजली उपलब्‍ध करवानें का वादा किया है और उस दिशा में कार्य शुरू हो चुका है। उन्‍होनें कहा कि निर्धारित लक्ष्‍य अवधि में लोगों को 24 घंटे बिजली उपलब्‍ध करवानें का वादा पूरा किया जाएगा।



मानवेन्‍द्र ने कहा कि शिव विधानसभा क्षेत्र में रूपाससरिया, नागड़दा और असाड़ी में भी जीएसएस स्‍वीकृत हो चुके है और मई तक उनका काम पुरा हो जाएगा। विधायक ने कहा कि बालासर में भी जीएसएस निमार्ण की स्‍वीकृती अंतिम चरण में और संभवत इसी माह के अंत तक बालासर में भी जीएसएस स्‍वीकृत हो जाएगा। शिव विधायक ने बुधवार को बीसुकला में 60 लाख और बलाई में 40 लाख की लागत से बनी मीठे पानी की परियोजना का भी लोकापर्ण कर उन्‍हें जनता को समर्पित किए।



इस मौके पर जोधपुर डिस्‍कॉम के मुख्‍य अभियंता पी.एम.खत्री, अधीक्षण अभियंता प्रेम‍जीत धोबी, अधिशाषी अभियंता मांगीलाल जाट, सहायक अभियंता-सिविल जगदीश सेठिया, जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियंतासोनामराम चौधरी और हंजारीमल, उपखण्‍ड अधिकारी शिव मोहनसिंह राजपुरोहित,



विकास अधिकारी किशनलाल विश्‍नोई, ब्‍लॉक शिक्षा अधिकारी अमरदान चारण, शिव के पूर्व विधायक हरीसिंह सोढ़ा, शिव मण्‍डल अध्‍यक्ष गिरधरसिंह और भाजपा नेता कानसिंह राजपुरोहित उपस्थित थे।

मंगलवार, 18 फ़रवरी 2014

सेक्सी टीचर कर रही मर्दों को लट्टू

टॉक्सिक चैरी नामक इस कालेज टीचर को जब अपने जॉब में बोरियत होने लगी तो उसने कुछ ऎसा काम किया जिसे करने से पहले भी कोई दस बार सोचे।
चैरी को डांस करना हालांकि शुरू से ही पसंद था और वह अपनी फिटनेस को मेंटेन करने के लिए डांस का सहारा लिया करती थी।

चैरी ने असल में एक सेक्सी पोल डांसिंग सिखाने वाला स्कूल खोल लिया है जिसमें वह लड़कियों को पेाल डांसिंग करना सिखाती है। चैरी पोल डांसिग के शोज भी आयोजित करती है साथ ही प्रतियोगिताओं में भी हिस्सा लेती है।

चैरी पेशे से एक युनिवर्सिटी में कैमिस्ट्री लेक्चरर का काम किया करती थी लेकिन इस से बोरियत ने उसे सेक्सी हॉट पेंट और हील पहनने को प्रेरित किया और फिर उसने अपना खुद का डांस स्कूल शुरू किया।

उसका कहना है कि उसे हालांकि साइंस टीचिंग से काफी प्यार था लेकिन मेरा उस काम में दम घुटने लगा था।

पिछले तीन सालों में चैरी ने काफी सफलता अर्जित की और सारे यूके में काफी पोल डांसिंग प्रतियोगिताओं में भाग लिया।

सेक्स के बहाने दो दर्जन मर्डर

पेनसिलवेनिया । इस खूबसूरत हसीना के चेहरे पर मत जाना क्योंक यह अब तक दो दर्जन के लगभग मर्दों का मर्डर कर चुकी है।
एक अंग्रेजी समाचार पत्र की खबर के मुताबिक 19 साल की मिरांडा बारबर ने 22 लोगों को मार डालने का दावा किया है । नवंबर के महीने में की अपने आखिरी मर्डर में उसने एक 42 वर्षीय व्यक्ति को चाकू घोंपकर मार डाला था।

पेनसिलवेनिया की इस महिला ने बताया कि उस व्यक्ति से वह विज्ञापन के जरिए मिली थी। उसने सेक्स करने के लिए उससे 100 डॉलर मांगे थे। जब वह तैयार हो गया तो उसने अपने पति के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी। समाचार पत्र को अपने इंटरव्यू में उसने कहा कि मुझे सब कुछ याद है। वह एक मूवी देखने जैसा है।

बारबर और उसके पति को उस हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। उन पर हत्या का आरोप लगाया गया है। उन्हें अलग-अलग जेलों में रखा गया है। बारबर ने बताया कि यह तो अकेला मामला है। उसने तो पिछले वर्षो में अलास्का से टेक्सस तक हत्याएं की हैं।

जब समाचार पत्र ने उससे पूछा कि उसने कितनी हत्याएं की होंगी तो उसने कहा कि 22 हत्याओं के बाद तो उसने गिनना भी छोड़ दिया। उसने यह भी माना कि इससे भी ज्यादा लोग उसके शिकार बने होंगे। बारबर की स्वीकरोक्ति से पुलिस के महकमे में हड़कंप मच गया है। अब हर राज्य के पुलिसकर्मी उन मामलों को सुलझाने में लग गए हैं जिनका कोई पता नहीं चल पा रहा है।

बारबर ने कहा कि उसने पहली हत्या 13 साल की उम्र में की थी। उस व्यक्ति ने उसके साथ गलत काम किया था। उसने बताया कि वह व्यक्ति एक शैतानी कल्ट का सदस्य था।

बारबर ने बताया कि वह मर्दो के बारे में जान गई थी और उन्हें फुसला लेती थी और एकांत में ले जाकर उनका काम तमाम कर देती थी। उसके अनुसार वह हर उस पुरूष्ा को मार डालती थी जो कि बुरा काम करते थे। ऎसा इसलिए कि उसकी नजरों में उन्हें जीने का कोई हक नहीं था।

सनबरी के पुलिस चीफ स्टीव मैजो ने कहा कि अधिकारी उसके दावों को जानते हैं और अब मामलों का पता लगा रहे हैं।

फेसबुक ने ले ली युवती की जान

लखनऊ। क्या आप सोच सकते हैं कि भला फेसबुक भी किसी की जान ले सकती है, शायद नहीं। लेकिन हुआ यूं की एक युवती फेसबुक पर चैटिंग कर रही थी तो उसे मना करना नागवार गुजरा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में मां द्वारा फेसबुक पर चैटिंग से मना करने से क्षुब्ध युवती ने फांसी लगाकर खुदखुशी कर ली।

घटना कैंट थाना क्षेत्र की आवास विकास कालोनी की है, जहां सुषमा गोस्वामी ने सोमवार देर रात अपने कमरे में पंखे से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। बहुत देर तक दरवाजा न खुलने के बाद मां ने पुलिस को इसकी जानकारी दी।

जब पुलिस ने दरवाजा तोड़कर देखा तो सुषमा पंखे पर फांसी से लटकी मिली। गोरखपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश कुलहरि ने मंगलवार को मीडिया को बताया कि शुरूआती जांच में सामने आया कि सुषमा रात को फेसबुक पर चैटिंग कर रही थी।

कई बार मना करने के बाद जब मां ने सख्ती से चैटिंग करने को लेकर डांटा तो झुब्ध होकर सुषमा अपने कमरे में गई और अंदर से दरवाजा बंद करके फांसी लगा ली। कुलहरि ने कहा कि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच की जा रही है।

संासद अर्जुन राम मेघवाल ने संसद मे उठाया राजस्थानी भाषा का मुद्दा

संासद अर्जुन राम मेघवाल ने संसद मे उठाया राजस्थानी भाषा का मुद्दा
नई दिल्ली। 18 फरवरी 2014। मंगलवार को लोक सभा मे बीकानेर सांसद अर्जुन राम मेघवाल ने तांराकित प्रश्न के माध्यम से गृह मंत्री संविधान की आठवीं अनुसूचित मे भाषाओं को सम्मिलित किये जाने के बारें मे प्रश्न पूछा। सांसद मेघवाल ने अपने प्रश्न मे पूछा कि सरकार द्वारा संविधान की आठवीं अनुसूचि में और अधिक भाषाओं को शामिल करने हेतु क्या मानदंड अपनाए गए है तथा राज्यों और अन्यों से इस अनुसूची मे और अधिक भाषाओं को शामिल करने हेतु प्राप्त प्रस्तावों का ब्यौरा क्या है और इस पर सरकार की राजस्थानी व भोजपुरी सहित राज्य और भाषावार क्या प्रतिक्रिया है। सांसद मेघवाल ने प्रश्न किया कि भाषाई विशेषज्ञों संबंधी समिति (सीताकंात महापात्र समिति) द्वारा अपनी रिपोर्ट मे की गई सिफारिशों का ब्यौरा क्या है तथा क्या सरकार द्वारा उक्त समिति की सभी सिफारिशों को कार्यान्वित कर दिया गया है और यदि हां तो तत्संबंधी ब्यौरा क्या है और यदि नहीं तो इसके क्या कारण है?
सांसद अर्जुन राम मेघवाल के प्रश्न का गृह राज्य मंत्री आर.पी.एन.सिंह ने लिखित जवाब दिया। मंत्री ने अपने जवाब मे कहा कि भारत के संविधान की आठवीं अनुसूची मे भाषाओं को शामिल करने के लिए कोई अनुमोदित मानदंड नहीं है। इस समय भारत के संविधान की आठवीं अनुसूची में राजस्थानी व भोजपरी सहित 38 ओर भाषाओं को शामिल करने की मांग है। सांसद मेघवाल के प्रश्न के जवाब में मंत्री ने बताया कि वस्तुपरक मानदंडो का एक सेट तैयार करने के लिए वर्ष 2003 मे भाषाई विशेषज्ञों की एक समिति सीताकांत महापात्र समिति गठित की गई थी, जिसके संदर्भ मे 8वीं अनुसूची मे ओर अधिक भाषाओं को शामिल करने के लिए सभी प्रस्तावों की जांच की जा सके और उनका अंतिम रूप से निपटान किया जा सके। किसी भाषा के विकास के प्रसार इसके उपयोग आदि से संबंधित एकसमान मानदंडो के एक सेट का सुझाव देने के लिए सीताकांत महापात्र समिति की सिफारिशों सहित पूरे मुद्दे का गहराई से अध्ययन करने के लिए मंत्रालय द्वारा एक आंतरिक अंतर मंत्रालय समिति गठित की गई थी, जो आठवीं अनुसूची मे किसी भाषा को शामिल करने अथवा न करने का निर्णय लेने के लिए मार्ग प्रशस्त करेगी। यह मामला सरकार के विचाराधीन है।
सांसद अर्जुन मेघवाल ने कहा कि राजस्थानी भाषा करोड़ो लोगो द्वारा बोली जाती है तथा सरकार ने इसे मान्यता के लिए कई बार सदन मे आश्वासन दिया है। सीताकांत महापात्र समिति ने भी सिफारिश की गई थी जो सरकार के पास अभी तक विचाराधीन है। राजस्थानी भाषा को मान्यता के लिए राजस्थान की विधानसभा द्वारा सर्वसम्मति से प्रस्ताव केन्द्र को पहले ही भेजा जा चुका है। भारत सरकार के गृह राज्य मंत्री उक्त सिफारिशों को कार्यान्वित नहीं किये जाने के कारणों का जवाब नहीं दे रहे है। यह करोड़ो राजस्थानियों की उपेक्षा है और इसे ज्यादा दिनों तक सहन नहीं किया जायेगा।

मोदी की रैलियों में प्रवेश टिकटों पर सरकार ने मांगा सर्विस टैक्स



नई दिल्ली: केंद्रीय उत्पाद शुल्क विभाग ने भाजपा को एक नोटिस भेजकर नरेंद्र मोदी की रैलियों में प्रवेश के लिए टिकटों पर सेवाकर भुगतान करने की मांग की है। मोदी भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार हैं।
Now, Centre wants Narendra Modi's rallies to be taxed

केंद्रीय उत्पाद शुल्क आसूचना महानिदेशालय की लुधियाना इकाई ने छह दिन पहले भाजपा की चंडीगढ़ इकाई को एक पत्र भेजकर कहा कि पार्टी को संग्रह की गई राशि का ब्यौरा प्रस्तुत करना चाहिए और अगर कोई कर बनता हो तो उसका भुगतान करना चाहिए।

विभाग ने यह पत्र एक जुलाई, 2012 के बाद क्षेत्र में हुई विभिन्न रैलियों में प्रवेश टिकट के संबंध में यह नोटिस भेजा है। उसने कहा कि न ही पार्टी और न मोदी सेवाकर के तहत पंजीकृत हैं और टिकटों की बिक्री से एकत्र की गई रकम पर कोई सेवाकर का भुगतान नहीं किया गया।

विभाग ने कहा, ‘रैलियों में प्रवेश के संबंध में टिकट किसी मनोरंजन कार्यक्रम में प्रवेश के लिए नहीं थे, इसलिए टिकटों की बिक्री से रकम संग्रह करने वाले व्यक्ति पर यह देनदारी बनती है’।

उधर, भारतीय जनता पार्टी ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि संप्रग सरकार ने अब एक नया कौतूहल भरा तरीका ईजाद किया है और वह समझती है कि इसके जरिए व मोदी को घेर लेगी। भाजपा नेता अरण जेटली ने अपने ब्लॉग पर लिखा है, ‘यह सुनने में कितना भद्दा लगता है कि अब वे मोदी की रैलियों पर टैक्स लगा रहे हैं। देशभर में मोदी की रैलियों में जिस तरह का जनसैलाब उमड़ रहा है, उसे देखते हुए वित्तमंत्री अपने घटते राजस्व में वृद्धि की उम्मीद कर सकते हैं’।

जेटली ने कहा कि मोदी की रैलियों के लिए कोई टिकट नहीं है, बल्कि भाजपा ने एक व्यापक धन संग्रह अभियान शुरू किया है और पार्टी कार्यकर्ता रैलियों या फिर देश में कहीं दूसरी जगह धन संग्रह कर रहे हैं।

तेलंगाना बिल संसद में पास, वोटिंग के दौरान प्रसारण रोका

नई दिल्ली। तेलंगाना बिल को लेकर लोकसभा में पास हो गया है। इसी सप्ताह बिल को राज्यसभा में भी रखा जा सकता है। राज्यसभा में पास होने के बाद बिल राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा। राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद तेलंगाना देश का 29वां राज्य बन जाएगा।
बिल पर वोटिंग के दौरान सुरक्षा के नजरिए से लोकसभा की कार्यवाही का टेलीविजन पर प्रसारण भी रोक दिया गया था। संसद के सेन्ट्रल हॉल के टीवी भी बंद कर दिए गए। इससे पहले 2002 के गोधरा कांड के बाद सदन की कार्यवाही का प्रसारण रोका गया था, उस समय बीजेपी नेता प्रमोद महाजन सूचना एवं प्रसारण मंत्री थे।

निलंबित सांसदों की घुसपैठ के डर से संसद के मुख्य द्वारों पर मार्शल तैनात किए गए। बीजेपी ने तेलंगाना बिल का समर्थन किया। लेकिन सीपीएम, सपा, जेडीयू टीएमसी ने बिल का विरोध किया तथा इन पार्टियों ने सदन से वाकआउट कर दिया। जेडीयू अध्यक्ष शरद यादव ने कहा कि राज्य बनते वक्त ऎसा नजारा नहीं देखा। इमरजैंसी की याद ताजा हो रही है। इसके बाद वे सदन से बाहर निकल गए। वाईएसआर कांग्रेस अध्यक्ष जगनमोहन रेड्डी ने बिल पास होने को लोकतंत्र की हत्या बताया है।

संसद भवन की ओर जाने वाली सड़कों पर जगह-जगह बैरीकेड लगे थें और बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। जंतर मंतर पर तेलंगाना के खिलाफ वाईएसआर कांग्रेस का धरना चल रहा है जिसमें सैकड़ों लोग आए हैं।

संसद भवन परिसर के अंदर मुख्य द्वार के आस पास संसद सुरक्षादल के सैकड़ों जवान तैनात किए गएं जो आगन्तुकों पर पैनी नजर रखे रहें। संसद में किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए कई एम्बुलैंस तैनात रही।


दिनभर मचा रहा हाहाकार

इससे पहले सुबह लोकसभा और राज्यसभा में तेलंगाना पर फिर जमकर हंगामाहुआ। मंगलवार को संसद की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा शुरू हो गया, कमोबेश यही स्थिति राज्यसभा में भी हुई। इसके बाद संसद में तेलंगाना मसले पर हंगामा करने वाले निलंबित सांसदों के घुसने पर रोक लगा दी गई।

तेलंगाना और कुछ अन्य मुद्दों पर सदस्यों के हंगामे के कारण लोकसभा में मंगलवार को भी प्रश्नकाल नहीं हो पाया और सदन की कार्यवाही 12 बजे तक और फिर तीन बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी।

सुबह 11 बजे कार्यवाही शुरू होने के बाद जैसे ही अध्यक्ष ने प्रश्नकाल शुरू करने की घोषणा की, वैसे ही केन्द्रीय मंत्री के चिरंजीवी, डी पुरन्देश्वरी, के. सूर्यनारायण रेड्डी, सांसद बापीराजू कनुमुरी सहित कई सदस्य सदन के बीचोंबीच आ गए जबकि मानव संसाधन विकास मंत्री एम पल्लमराजू गलियारे में अखण्ड आंध्र प्रदेश के समर्थन में खड़े थे। कनुमुरी नारे लगा रहे थे।

तेलुगकुदेशम पार्टी के सदस्य भी उनका साथ देने आ गए। पीछे से अन्ना द्रमुक के सदस्य तमिल मुद्दे पर श्रीलंका सरकार के विरूद्ध संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में प्रस्ताव पेश करने की मांग को लेकर हाथों में कागज उठाए आ गए।

कुछ सदस्य अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति उप योजना को तत्काल पारित करने की मांग को लेकर हाथों में पोस्टर उठाए आसन की ओर बढ़ने लगे। इसके बाद अध्यक्ष ने कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित करने की घोषणा कर दी। पांच फरवरी से शुरू हुए पंद्रहवीं लोकसभा के इस आखिरी सत्र में एक भी दिन प्रश्नकाल नहीं चल पाया है।

सरकार ने इस बात का संकेत दिया है कि वह संसद में तेलंगाना विधेयक इसी सत्र में पारित कराने के लिए कृत संकल्प है। इस विधेयक को अप्रत्याशित घटनाक्रम तथा भारी हंगामे के बीच गुरूवार को लोकसभा में पेश किया गया था। हालांकि भारतीय जनता पार्टी समेत अनेक दलों ने कहा था कि यह विधेयक सदन में पेश ही नहीं हुआ है।

राज्यसभा में भी हंगामा

हंगामे के कारण राज्यसभा में एक दिन भी प्रश्नकाल नहीं चला और न ही किसी विधेयक पर चर्चा हो सकी है। सुबह सदन की कार्यवाही शुरू होते ही तेलंगना पृथक राज्य गठित करने का विरोध और समर्थन करने वाले सदस्य सदन के बीचोबीच आ गए और नारेबाजी करने लगे। इसी दौरान अन्नाद्रमुक के सदस्य भी तमिल मछुआरे के मुद्दे को लेकर सभापति के आसन के समक्ष पहुंच कर हंगामा करने लगे। सभापित हामिद अंसारी ने सदस्यों से शांत रहने की अपील की लेकिन उनपर इसका कोई असर नहीं होता देख उन्होंने सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे और फिर दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

युवती की छोटी सी नादानी, 9 साल बाद जेल

कोलंबिया। आपने अभी तक कई तरह के अपराधों में जेल भेजे जाने की सजा सुनी होगी लेकिन कभी यह कल्पना की है कि अगर आपने किराये पर वीडियो पार्लर से ली गई सीडी नहीं लौटाई या पुस्तकालय से ली गई किताब नहीं लौटाई तो आपको कैद में रखा जा सकता है। अजीब लगता है ना लेकिन अमरीका के दक्षिण कै रोलिना प्रांत मेंएक युवती के साथ ऎसा ही हुआ।
काइला मिशेल फिनले ने 2005 में 18 साल की उम्र में एक वीडियो पार्लर से हॉलीवुड अभिनेत्री जेनिफर लोपेज की एक फिल्म द मानस्टर इन लॉ की सीडी किराये पर ली थी। उसने लेकिन यह सीडी तीन दिन की समय सीमा खत्म होने पर नहीं लौटाई। इसके कारण फिनले को पार्लर की ओर से तब एक नोटिस भेजा गया और फिनले ने तब भी सीडी नहीं लौटाई।

फिनले के लिए यह बात आई गई हो गई और उसे किराये पर सीडी देना वाला वीडियो पार्लर भी कई साल पहले बंद हो गया। लेकिन उस दौरान किराये पर ली गई सीडी नहीं लौटाने पर वारंट जारी करने का प्रचलन था और ऎसा फिनले के मामले में भी हुआ। हालंाकि फिनले को तब इस बाबत कोई नोटिस नहीं दिया गया।

लेकिन नौ साल बाद जब पुलिस अधिकारी नियमित जांच के तहत उसके निजी विवरण को देख रहे थे तो उन्हें इस वारंट का पता चला और उन्होंने 27 साल की फिनले को गिरफ्तार कर लिया। फिनले को पूरी रात जेल में बितानी पड़ी और सुबह दो हजार डॉलर के निजी मुचलके पर रिहा किया गया।

डसने के बाद सांप ने किया मरने का इंतजार

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में हैरान कर देने वाला एक किस्सा सामने आया है। एक युवक को डंसने के बाद सांप उसके मरने का इंतजार करता रहा।
ये सब युवक की पत्नी की आंखों के सामने हुआ। सारी कोशिशों के बाद सांप वहां से नहीं गया तो, कमरे की दीवार तोड़कर सांप का शिकार हुए युवक को बाहर निकाला गया। तब तक देर हो चुकी थी। सांप का जहर फैलने से युवक की मौत हो चुकी थी।

पिता को मरते हुए देखते रहे बच्चे
इंदौर के सिंहासा गांव के रहने वाला अर्जुन सोमवार की रात अपनी पत्नी और बच्चों के साथ सो रहा था। तभीं सांप आया और फर्श पर सो रहे अर्जुन के हाथ पर काट लिया। अर्जुन की हालत बिगड़ने लगी। परिवार वाले सांप को भगा कर अर्जुन को अस्पताल ले जाने का प्रयास कर रहे थे।

कमरे की कच्ची दीवार तोड़ कर अर्जुन को बाहर निकाला गया। अस्पताल ले जाते वक्त उसकी मौत हो गई। कमरे में अर्जुन के साथ उसके दो बच्चे भी थे। अर्जुन को काटने के बाद सांप दरवाजे पर कुंडली मार कर बैठा रहा।

सुबह तक बैठा रहा सांप
अर्जुन के मर जाने के बाद भी सांप वहां से नहीं हटा। सुबह तक सांप दरवाजे पर रहा। आखिरकार सांप को मारना पड़ा।

40 लाख कमाता है भैंसा

मोहाली। एक किसान की किस्मत में उसके भैंसे ने चार चांद लगा दिया है। भैंसे के चलते किसान की सालाना कमाई 40 लाख की है। वो यूं कि, मार्केट में इस भैंसे के वीर्य की भारी डिमांड है।
कुरूक्षेत्र के पशु पालक करमवीर सिंह ने मुर्राह भैंसा पंजाब के चप्परचिरी में लगे कृषि मेले से खरीदा था। उन्होंने भैंसे का नाम युवराज रखा। करमवीर ने बताया कि युवराज के वीर्य की भारी मांग पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान समेत कई राज्यों में है।

युवराज के वीर्य की हर खुराक 300 रूपये में बेची जाती है। साल में करीब 15 हजार से 20 हजार खुराक बिक जाती है। करमवीर दावे से कहते हैं कि युवराज के चलते उनकी सालान कमाई 40 लाख से ज्यादा है।

उधर, पंजाब राज्या किसान आयोग के विशेषज्ञ ने भी पुष्टि की है मुर्राह भैंस अन्य भैंस प्रजातियों की तुलना में ज्यादा दूध देती हैं। वो भी लंबे समय तक। मुर्राह प्रजाति की हर भैंस 4 हजार लीटर दूध देती है। वहीं, मिश्रित नस्ल की भैंस 2 हजार से 2200 लीटर ही दूध देती है।

वरिष्ठ अध्यापक ग्रेडाा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा निष्पक्ष एवं स्वतन्त्र रूप से करवाने को पुख्ता प्रबन्ध

वरिष्ठ अध्यापक ग्रेडाा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा

निष्पक्ष एवं स्वतन्त्र रूप से करवाने को पुख्ता प्रबन्ध


बाडमेर, 18 फरवरी। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली वरिष्ठ अध्यापक ग्रेडाा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा निष्पक्ष एवं स्वतन्त्र रूप से सम्पन्न करवाने के लिए पुख्ता प्रबन्ध किए गए है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर अरूण पुरोहित की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित बैठक में परीक्षा तैयारियों की समीक्षा की गर्इ एवं आवश्यक बन्दोबस्त समय रहते करने के निर्देश दिए गए। उन्होने परीक्षा के दौरान नियमित विधुत आपूर्ति के निर्देश दिए एवं परीक्षा केन्द्रों पर प्राथमिक उपचार, पेयजल व्यवस्था, पुलिस व्यवस्था आदि की समीक्षा की।

इस अवसर पर पुरोहित ने बताया कि राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा वरिष्ठ अध्यापक ग्रेडाा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2013 दिनांक 21 फरवरी को प्रात: 10.00 बजे से 12.00 बजे तक एक सत्र में जिला मुख्यालय बाडमेर एवं उपखण्ड मुख्यालय बालोतरा पर तथा 22 से 25 फरवरी तक प्रात: 9.00 से 11.30 बजे व दोपहर 3.00 बजे से 5.30 बजे तक दो सत्रों में जिला मुख्यालय बाडमेर पर आयोजित की जाएगी। उक्त परीक्षा जिला मुख्यालय बाडमेर के 28 तथा उपखण्ड बालोतरा के 13 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी। उन्होने बताया कि परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों का प्रयोग तथा अन्य गडबडियों को रोकने के लिए सात सतर्कता दल बनाए गए है। उपखण्ड अधिकारी बाडमेर राकेश कुमार शर्मा, भूमि अवापित अधिकारी ओएनजीसीएल नखतदान बारहठ, उपखण्ड अधिकारी शिव मोहनसिंह राजपुरोहित, उपखण्ड अधिकारी चौहटन राकेश कुमार, उपखण्ड अधिकारी गुडामालानी सुरेश कुमार यादव, उपखण्ड अधिकारी बायतु आलोक जैन एवं उपखण्ड अधिकारी सिवाना श्रीमती गोमती शर्मा तथा राउमावि बाछडाउ प्रधानाचार्य प्रेम प्रकाश व्यास के नेतृत्व में गठित सतर्कता दलों में पुलिस अधिकारी सहित 3 अधिकारी तैनात रहेंगे।

उन्होने बताया कि प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर केन्द्राधीक्षक के अलावा राजकीय संस्थानों के परीक्षा केन्द्रों पर एक-एक तथा निजी संस्थानों के केन्द्रों पर दो-दो पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए है जो सम्पूर्ण परीक्षा पर सुक्ष्म नजर रखेंगे। उन्होने बताया कि परीक्षा केन्द्र में मोबार्इल पूर्णतया वर्जित रहेंगे। परीक्षार्थी अथवा वीक्षक इत्यादि परीक्षा केन्द्र पर मोबाइल नहीं ले जा सकेंगे। उन्होने बताया कि परीक्षा केन्द्रों पर समस्त गतिविधियों की वीडियोग्राफी करवार्इ जाएगी।

उन्होने बताया कि जिला मुख्यालय बाडमेर एवं उपखण्ड मुख्यालय बालोतरा पर सिथत समस्त परीक्षा केन्द्रों एवं समस्त फोटो स्टेट व फैक्स करने की दुकानों एवं सार्इबर कैफे पर परीक्षा तिथि 21 फरवरी को प्रात: 9.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक जिला मुख्यालय बाडमेर एवं उपखण्ड मुख्यालय बालोतरा तथा 22 से 25 फरवरी तक प्रात: 8.00 से सायं 6.00 बजे तक समस्त परीक्षा केन्द्रोंं एवं समस्त फोटो स्टेट एवं फैक्स करने की दुकानों एवं सार्इबर कैफे पर फोटो स्टेट मशीन एवं प्रतिलिपि करने के अन्य साधन (मशीनरी) प्रतिबंधित रहेंगे।

उन्होने बताया कि परीक्षा से संबंधित विविध जानकारियां उपलब्ध कराने के लिए जिला मुख्यालय पर नियन्त्रण कक्ष की स्थापना की गर्इ है। नियन्त्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर 02982-220007 है। उक्त नियन्त्रण कक्ष 19 से 20 फरवरी तक प्रात: 9.30 से सायं 6.00 बजे तक एवं परीक्षा तिथियों को प्रात: 7.00 से परीक्षा समाप्त होने के पश्चात सील्ड पैकेट एवं परीक्षा सामग्री कन्ट्रोल रूम में एकत्रित होने एवं गोपनीय सामग्री आयोग कार्यालय के लिए प्रस्थान करने तक कार्यरत रहेगा।

बैठक में पावर प्रजन्टेशन के जरिये परीक्षा संबंधी बारीकियों की जानकारी करार्इ गर्इ।

बैठक में केन्द्राधीक्षक, पर्यवेक्षक सहित संबंधित अधिकारी उपसिथत थे।

-2-

साक्षर भारत कार्यक्रम के अन्तर्गत

लगे प्रेरकों का आथेरार्इर्जेशन जारी

बाडमेर, 18 फरवरी। साक्षर भारत मिशन 2012 अभियान के अन्तर्गत कार्यरत प्रेरकों के मानदेय का आथेरार्इजेशन साक्षरता एवं सतत शिक्षा निदेशालय जयपुर द्वारा भारतीय स्टेट बैंक में जमा करवा दिया गया है।

जिला साक्षरता एवं सतत शिक्षा अधिकारी पुखराज गौड ने बताया कि बाडमेर जिले की 380 ग्राम पंचायतों में प्रति ग्राम पंचायत 52000 रूपये प्रेरकों का मानदेय का आथेरार्इजेशन जारी हो चुका है। उन्होने समस्त ग्राम पंचायत सचिवों को निर्देशित किया है कि वे साक्षर भारत कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रेरकों का मानदेयच भुगतान 31मार्च,2014 से पूर्व उनके खाते में जमा करवा देवे। 31 मार्च, 2014 के पश्चात आथेरार्इजेशन समाप्त हो जाएगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेवारी ग्राम सचिव की होगी।

-0-

पांच साल तक सोती रही कांग्रेसी सरकार : मानवेन्‍द्र

पांच साल तक सोती रही कांग्रेसी सरकार : मानवेन्‍द्र
बाड़मेर। शिव विधानसभा के सीमावर्ती गांवों की दुर्दशा पर चिंता व्‍यक्‍त करते हुए शिव विधायक मानवेन्‍द्रसिंह ने कहा कि पूर्ववती कांग्रेस सरकार पूरे पांच साल तक सोती रही और जनता कुशासन का दंश भोगती रही। पूर्ववती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल पर आश्‍चर्य व्‍यक्‍त करते हुए मानवेन्‍द्र ने कहा कि सीमावर्ती इलाका बिजली, पानी और सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं से पूरी तरह से महरूम है। कांग्रेसी नेताओं पर भाई-भतीजावाद का आरोप लगाते हुए सिंह ने कहा कि कांग्रेस सरकार के राज में नेताओं ने अपने चहेते लोगों और उन इलाकों को फायदा पहुंचा कर आम जनता के साथ घोर अन्‍याय किया है।

मानवेन्‍द्र ने कहा कि पूर्ववती भाजपा सरकार के कार्यकाल में स्‍वीकृत हुई योजनाओं को समयबद्व तरीके से पूरा होने दिया जाता तो आज सीमावर्ती गांवों में पेयजल की कोई समस्‍या नहीं होती। उन्‍होनें कहा कि जल्‍द ही अकाल प्रभावित क्षेत्रों में पशु शिविर शुरू होगें। शिव विधायक ने क्षेत्र में पेयजल समस्‍या के स्‍थायी समाधान के लिए पूर्ण कार्ययोजना बनाने के साथ ही अधिकारियों को वर्तमान स्थिति को देखते हुए अस्‍थायी तौर पर तत्‍काल प्रभावसे पेयजल व्‍यवस्‍था करने के निर्देश दिए।

मंगलवार को मानवेन्‍द्र ने बीजावल, खच्‍चर खड़ी, राणासर, शहदार का पार, खानियानी, मठाराणी और खुडाणी गांवों का दौरा किया।



खानियानी ग्राम पंचायत में अनियमितताओं की जांच के निर्देश

शिव विधायक ने खानियानी ग्राम पंचायत में नरेगा और बीपीएल सूची में बरती गयी अनियमितताओं की जांच के निर्देश देते हुए इस मामलें में तत्‍काल कार्यवाही करते हुए दोषियों के खिलाफ तत्‍काल प्रभाव से कार्यवाही करने की बात कही।

सुप्रीम कोर्ट ने राजीव के हत्यारों की फांसी उम्रकैद में बदली



नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी हत्याकांड में सुप्रीम कोर्ट ने अहम फैसला सुनाते हुए तीनों दोषियों की फांसी की सजा उम्रकैद में बदल दी है। तीनों दोषियों संथन, मुरुगन और पेरारिवलन ने दया याचिका में देरी का हवाला देते हुए फांसी की सजा उम्रकैद में बदलने की गुहार लगाई थी।



चीफ जस्टिस पी सदाशिवम की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय खंडपीठ इस मामले में अपना फैसला सुनाते हुए तीनों को राहत दे दी। इस खंडपीठ ने संथन, मुरूगन और पेरारिवलन की अपील पर 4 फरवरी को सुनवाई पूरी की थी।



केंद्र सरकार ने इन तीनों दोषियों की याचिका का जोरदार विरोध किया था। केंद्र सरकार की तरफ से कहा गया था कि दया याचिकाओं के निबटारे में देरी के आधार पर मौत की सजा को उम्र कैद में बदलने का यह उचित मामला नहीं है।



दया याचिकाओं के निबटारे में देरी मानते हुए केंद्र ने कहा था कि यह विलंब अनुचित और बगैर स्पष्टीकरण वाला नहीं है। दूसरी ओर, इन दोषियों के वकीलों ने केंद्र की दलीलों का विरोध करते हुए कहा था कि दया याचिकाओं के निबटारे में ज्यादा देरी होने की वजह से उन्हें बहुत ज्यादा मानसिक प्रताड़ना का शिकार होना पड़ा इसलिए सुप्रीम कोर्ट को इसमें दखल देकर उनकी मौत की सजा को उम्र कैद में तब्दील करना चाहिए।



दोषियों का तर्क था कि उनकी दया याचिकाओं के बाद दया याचिका दायर करने वाले दूसरे कैदियों की याचिका पर तो पहले फैसला हो गया, लेकिन उनकी याचिकाओं को सरकार ने लंबित रखा था। सुप्रीम कोर्ट ने मई, 2012 में राजीव गांधी हत्याकांड के दोषियों की मौत की सजा के खिलाफ दायर याचिकाओं पर विचार करके फैसला करने का निश्चय किया था। सुप्रीम कोर्ट ने मद्रास हाईकोर्ट को निर्देश दिया था कि तीनों की याचिकाएं उसके पास भेज दी जाएं।

एक अनोखा प्यार: 17 का प्रेमी, 50 की प्रेमिका..



मेरठ। प्यार की उम्र नहीं होती है, इस बात को सच साबित किया यहां 10वीं क्लास के 17 वर्षीय छात्र ने। उसे 50 वर्ष की महिला से प्यार क्या हुआ, पूरा परिवार ही विरोध में खड़ा हो गया। छात्र ने अपनी अधेड़ प्रेमिका के साथ एएसपी ऑफिस पहुंचकर अपने परिजनों से सुरक्षा की गुहार लगाई। लेकिन इसी दौरान छात्र के परिजन वहां पहुंच गए और वहां महिला की जमकर धुनाई कर दी।

ब्रह्मापुरी के भगवतपुरा इलाके का लड़का दिल्ली के एक स्कूल में 10वीं का छात्र है। करीब छह महीने पहले वह अपने परिवार के साथ मेरठ में रहता था। इसी दौरान उसे पड़ोस में रहने वाली एक 50 साल की महिला से प्यार हो गया। महिला शादीशुदा है और उसके आठ बच्चे भी हैं। दोनों एक-दूसरे के प्यार में इस कदर पागल हुए कि सारे सामाजिक बंधनों को दरकिनार करते हुए शादी करने को तैयार हो गए।


लड़के के परिजनों ने उसे समझाने की काफी कोशिश की, लेकिन वह महिला से मिलता रहा। इसके बाद उन्होंने महिला को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह भी नहीं मानी और लड़के के साथ शादी की बात पर अड़ गई। छात्र के परिजनों के विरोध को देखते हुए महिला एसएसपी ऑफिस में छात्र के साथ पहुंची और सुरक्षा की गुहार लगाई।


एसएसपी ओंकार सिंह ने महिला को थाने में शिकायत करने की सलाह देकर चलता कर दिया। उधर, महिला और छात्र के एसएसपी ऑफिस में आने की जानकारी मिलने पर छात्र के परिजन वहां पहुंच गए। एसएसपी ऑफिस से बाहर निकलते ही उन्होंने महिला की पिटाई कर दी। इस दौरान छात्र भी अपने परिजनों से भिड़ गया। काफी देर चले हंगामे के बाद पुलिसकर्मियों ने दोनों पक्षों को समझा कर अलग किया।

अश्लीलता के आरोप में 10 महिलाओं सहित 41 लोग हिरासत में



हैदराबाद: साइबराबाद पुलिस ने शहर के बाहर स्थित एक कोठी में पार्टी के दौरान अश्लीलता में लिप्त होने के आरोप में आज 10 महिलाओं सहित 41 लोगों को हिरासत में लिया.



पुलिस उपायुक्त ए. आर. श्रीनिवास ने कहा कि सूचना के आधार पर शमिरपेट पुलिस ने कल रात एक कोठी पर छापा मारा. पुलिस को वहां कथित रूप से बहुत ही कम कपड़ों में नाचते हुए और शराब के नशे में अश्लील हरकतें करते हुए लोग दिखे.



हिरासत में लिए गए ज्यादातर लोग व्यवसायी और छात्र हैं. अधिकारी ने बताया कि पार्टी में कोई मादक पदार्थ नहीं मिला. मामले की जांच की जा रही है.

मूर्तिकला का नायाब नमूना-एलिफेंटा



मुंबई। कहते हैं मुंबई सपनों का शहर है। जो खूबसूरत वादियों, समंदर और बॉलीवुड सितारों से सदा जगमगाता रहता है। पिछले साल मुंबई दर्शन करने का मौका मिला। गेटवे आफ इंडिया से बोट पर सवार होकर हमलोग एलिफेंटा की गुफा देखने के लिए आगे बढ़े। समंदर के बीच स्टीमर और कई बड़ी जहाजों को दूर छोड़ गतव्य को आगे बढ़ते हुए नजारों को देख मन में कई तस्वीर नजर आने लगी। समंदर के चारों ओर फैली हरयाली, प्रकृति के खूबसूरत नजारे, आसमान के आसमानी रंगे, अरब सागर की नीली लहरों से अठखेलियां करती पक्षियां। क्या प्राकृतिक नजारे थे। अरब सागर के नीली लहरों के छलकते पानी के बीच बर्फीली हवाओं का झोंका मन मनमोह लिया। एलिफेंटा गुफाएं इतिहास प्रेमियों के साथ ही देशी विदेशी पर्यटकों को भी समान रूप से आकर्षित करती हैं।


एलिफेंटा की गुफाएं कलात्मक कलाकूतियों की श्रृंखला है जो कि एलिफेंटा आईलैंड में स्थित है। इसं सिटी आफ केव्य कहा जाता है। मुंबई के गेटवे आफ इंडिया से लगभग 12 किमी की दूरी पर अरब सागर में स्थित यह छोटा सा टापू है। यहां सात गुफाएं बनी हुई है जिनमें से मुख्य गुफा में 26 स्तंभ हैं। भगवान शिव के कई रूपों को उकेरा गया है। यहां भगवान शंकर की नौ बड़ी-बड़ी मूर्तियां हैं। शिल्प दक्षिण भारतीय मूर्तिकला से प्रेरित है। मूर्मिकला के ये नायाब नमूने को यूनेस्को विश्व धराहर की सूची में 1987 में शामिल किया गया।

इतिहास:-

एलिफेंटा गुफाओं का ऐतिहासिक महत्व है। चारों ओर से समुद्र से घिरा यह टापू कभी घरापुरी के नाम से जाना जाता था। इसके निमार्ण की सदी को लेकर विशषकों में मतभेद है और माना जाता है कि छठी से लेकर आठवीं शताब्दी के मध्य भारतीय शिल्पकला का नमूना एलिफेंटा की गुफाओं में देखा जा सकता है। गुफाओं को ठोस चट्टानों को तरासकर बनाया गया है। प्राचीन काल में पत्थरों को तराशकर खूबसूरत मूर्तियों को गढ़ने की समद्ध भारतीय शिल्पकला का नूमना एलिफेंटा की गुफाओं में आसानी से देखा जा सकता है हालांकि पुर्तगाली शासकों ने यहां की खूबसूरत मूर्तियों पर गोलियां बरसाकर उन्हें क्षतिग्रस्त करने मे कोई कसर नहीं छोड़ी। पुर्तगालियों ने अपने लैंडिंग स्पेस के पास हाथी की विशालकाय मूर्ति को देखकर इस स्थान का नाम एलिफेंटा रखा, लेकिन 1814 में हाथी की मूर्ति क्षतिग्रस्त हो गई और बाद में इसे टुकड़ों में काट कर मुंबई के ब्कि्टोरिया गार्डन्स जू लेकर दोबारा से ले लगाया गया। इसके अलावा और भी कई हाथियों की बेशकीमती मूर्तियों को पुर्तगालियों द्वारा तोड़ा गया फिर क्षति पहुंचाई गई।

दर्शनीय:--

लगभग 60000 वर्ग फीट क्षेत्रफल में फैला गुफा मंदिर में एक बड़ा कक्ष ए दो पाश्‌र्र्व कक्ष एंव गलियारा है। मंदिर में प्रवेश के लिए तीन प्रवेश मार्ग बने हुए है। पूर्व, पश्चिम और उत्तर की ओर प्रवेश किया जा सकता है। प्रवेश द्वार सीधे एक हाल में खुलता है जहां पर शिव पुराण संबंधित द़श्य उकेरे गए हैं। इस हॉल की खासियत यह है कि यहां बहुत ही हल्कार प्रकाश रहता है जो कभी ज्यादा जो कभी कम हो जाता है। बताया जाता है प्रकाश के तेज और कम होन की वजह से यहां स्थित मर्तियों के चेहरे के भाव भी बदलते रहते हैं। हॉल में तकरीबन 30 स्तंभ है। यहां पश्चिम की ओर शिवलिंग बना हुआ है। यहां भगवान शंकर के विभिन्न रूपों तथा क्रियाओं को दशार्मी नौ बड़ी मर्तियां है जिसमें त्रिमूर्ति प्रतिमा सबसे आकर्षक है। इस मूर्ति की ऊंचाई 17 फुट है। इसके अलावा पंचमुखी परमेश्वर, अर्धनारश्वर, गंगाधर, शिव का भैरव रूप आदि मूर्तियां भी आकर्षित करती है। उत्तरी प्रवेश द्वार के पश्चिम की ओर नटराज और पूर्व की ओर योगीश्वर की मूर्ति है। एलिफेंटा विश्व धरोहर होने के साथ धार्मिक स्थल, खूबसूरत पर्यटक स्थल और पिकनिक स्पॉट भी है।

नकल करती पकड़ी जाने पर लड़की ने किया ये खौफ़नाक फैसला



दुबई: दुबई में कथित तौर पर इमारत से कूदकर आत्महत्या करने वाली भारतीय लड़की को उसके शिक्षक ने परीक्षा में नकल करते पकड़ा था. यह जानकारी दुबई पुलिस ने दी. 14 वर्षीया छात्रा का शव शुक्रवार को एक क्लीनर को मिला. उसी ने बाद में दुबई पुलिस को मामले की सूचना दी.








खलीज टाइम्स के मुताबिक, लड़की कथित तौर से यहां जुमैराह लेक्स टॉवर्स की 17वीं मंजिल से कूद गई.



शुरुआती जांच में पता चला कि घटना वाले दिन लड़की को परीक्षा में नकल करते पकड़ा गया था. शिक्षक ने उसे चेतावनी दी थी कि दोबारा ऐसा करने पर उसे स्कूल से निकाल कर दिया जाएगा.



एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "लड़की के माता-पिता ने हमें बताया कि वो जब घर लौटी तो बहुत परेशान और घबराई हुई थी. नकल करने की बात पता चलने पर पिता ने भी उसे डांटा. इसके बाद वह अपने कमरे में चली गई और दरवाजा बंद कर लिया. इसके बाद परिवार ने कुछ आवाज सुनी."



परिवार को लड़की की मौत का पता पुलिस के घटनास्थल पर पहुंचने के बाद ही चला.



पुलिस ने शव को फोरेंसिक जांच के लिए भिजवा दिया है.

सोमवार, 17 फ़रवरी 2014

बाड़मेर नरेगा कार्यों का प्रत्येक पखवाडे़ में दो मर्तबा कार्यों की जांच के निर्देश

प्रत्येक पखवाडे़ में दो मर्तबा कार्यों की जांच के निर्देश
मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर.गुगरवाल ने सोमवार कांफ्रेस हाल में ग्रामीण विकास योजनाआें की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि इसके कि्रयान्वयन में विभागीय निर्देशाें की पालना सुनिशिचत करवाएं। उन्हाेंने आवासीय योजनाआें के प्रस्ताव समय पर भेजने के साथ एमआर्इएस पर आनलाइन करने के निर्देश दिए।

बाड़मेर, 17 फरवरी। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत बाड़मेर जिले में चल रहे कार्यों का प्रत्येक पखवाड़े में ग्राम रोजगार सहायक एवं ग्राम सेवक को आवश्यक रूप से निरीक्षण करके मस्टररोल में हस्ताक्षर करने होंगे। इस संबंध में मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर.गुगरवाल ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित बैठक के दौरान संबंधित अधिकारियाें को निर्देशित किया। उन्हाेंने शिकायताें के त्वरित निस्तारण के साथ महात्मा गांधी नरेगा योजना में 150 दिनाें से अधिक रोजगार देने के मामले मिलने पर संबंधित से वसूली करने के निर्देश भी दिए।

जिला मुख्यालय पर आयोजित बैठक के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर.गुगरवाल ने इंदिरा आवास, मुख्यमंत्री बीपीएल आवास योजना, महात्मा गांधी नरेगा योजना, सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम, बीआरजीएफ, विधायक क्षेत्र विकास कोष, सांसद क्षेत्र विकास कोष समेत कर्इ ग्रामीण विकास योजनाआें की बिन्दूवार समीक्षा की। इस दौरान गुगरवाल ने आवासीय योजनाआें के प्रस्ताव भिजवाने में पंचायत समितियाें की ओर से बरती जा रही लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए कहा कि इसमें कौताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्हाेंने आवासीय योजनाआें के प्रस्ताव आन लाइन करने के निर्देश देने के साथ हार्ड कापी में भी प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए। बैठक में एफटीओ जारी करते समय विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए। गुगरवाल ने कहा कि महात्मा गांधी नरेगा योजना में नियोजित श्रमिकाें को समय पर मजदूरी का भुगतान करवाना सुनिशिचत किया जाए। उन्हाेंने बताया कि महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत अब सारा भुगतान र्इएफएमएस के जरिए होगा। ऐसे में निर्धारित प्रकि्रया संपादित की जाए। इस दौरान कार्यकारी एजेंसियाें वन विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, जलदाय विभाग एवं डिस्काम के अधिकारियाें को तकनीकी स्वीकृति प्रमाण पत्र, कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र एवं उपयोगिता प्रमाण पत्र समय पर भिजवाने के निर्देश दिए गए।




a

बाड़मेर 15 दिन में पेयजल व्यवस्था सुधारे कर्मचारी: मानवेन्द्रसिंह

बाड़मेर 15 दिन में पेयजल व्यवस्था सुधारे कर्मचारी: मानवेन्द्रसिंह

शिव विधायक ने किया सीमावर्ती ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा, पेजयल व्यवस्था सुधारने के लिए अधिकारियों को दी चेतावनी

बाड़मेर, 17 फरवरी।

शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह ने सोमवार को सीमावर्ती गांवों का दौरा करते हुए क्षेत्र में पेयजल की किल्लत को देखते हुए जलदाय विभाग के कर्मचारियों को 15 दिन में व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए हैं। सोमवार को शिव विधायक गडरारोड़, बसरा, जैसिंधर स्टेशन, जैसिंधर गांव, तामलोर, रोहिली एवं सुंदरा सहित कर्इ गांव का दौरा कर रहे थे।

इस अवसर पर मानवेन्द्रसिंह ने जलदाय विभाग के कर्मचारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि जिन र्इलाको में पेयजल किल्लत हैं, वहां पर 15 दिन में कर्मचारी समस्या का निदान करे और जितने भी अवैध कनेक्शन हो रखे हैं, उन्हें तत्काल प्रभाव से हटाया जाए। 15 दिन में पेयजल व्यवस्था में सुधार नहीं होने की सिथति में कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

सिंह जलदाय विभाग के स्थानीय अधिकारियों को सख्त लहजे में चेताया कि जिन-जिन गांवों में अवैध जल कनेक्शन हो रखे हैं, उसे तुरंत प्रभाव से हटाकर जनता को पेयजल की समस्या से निजात दिलावे। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम से पूर्व ही पेयजल किल्लत वाले र्इलाको में विशेष व्यवस्था की जाए ताकि गर्मियों में जनता को परेशानियों का सामना ना करना पड़े। दौरे के दौरान सिंह को स्थानीय जनता ने उन्हें अकाल के मददेनजर पशु शिविर शुरू करने की मांग की। इस पर मानवेन्द्रसिंह ने ग्रामीणों से कहा कि इस संबंध में उनकी मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से बात हो चुकी हैं, जल्द ही पशु शिविर शुरू किए जाएगे।

पाकिस्तान में हिंदुओं का हो रहा जबरन धर्मातरण

इस्लामाबाद : पाकिस्तान में हिंदू समुदाय जबरन धर्मातरण की समस्या का सामना कर रहे हैं। यह मुद्दा कराची प्रेस क्लब में `पाकिस्तान में हिंदू-मुद्दे और समाधान` विषय पर आयोजित एक सेमिनार में उभर कर सामने आया। पाकिस्तान में हिंदुओं का हो रहा जबरन धर्मातरण
रविवार को आयोजित सेमिनार में एक हिंदू लड़की रिंकल कुमारी के चाचा राजकुमार ने सवाल किया, क्या आप अपनी बेटी की किसी हिंदू के साथ जबरन शादी को स्वीकार कर सकते हैं? एक स्‍थानीय समाचार पत्र में सोमवार को प्रकाशित खबर के मुताबिक, मंच पर छह वर्ष की एक बच्ची जुमना की ओर इशारा करते हुए कहा कि वह और उसकी 10 वर्ष की बहन का जबरन धर्म बदलवा दिया गया।

उन्होंने कहा कि जुमना और पूजा जैसी बच्चियां इस्लाम और अपने धर्म व जिस मकसद के लिए धर्मातरण हो रहा उसे जानकार क्या करेंगे? यह जुल्म की हद है। जुमना के माता-पिता ने कहा कि खिलौने बेचने के लिए निकली उनकी बेटी 4 फरवरी से अपने घर नहीं लौटी है। उन्होंने कहा कि इसके खिलाफ आवाज भी उठाई। यह पाया गया कि वह एक मुस्लिम के साथ रह रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस उन्हें एक मुस्लिम बच्ची की तरह अदालत लाई और माता-पिता को अपनी बेटियों को देखने नहीं दिया गया।

हिंदू अधिकार संगठन के अध्यक्ष किशन चंद परवानी ने कहा कि यह देख कर दुख होता है पाकिस्तान में अल्पसंख्यक जिस तरह की समस्या का सामना कर रहे हैं उससे उनकी संख्या बढ़ने की जगह घट रही है। परवानी ने कहा कि दुनिया में हर जगह अल्पसंख्यकों को कानूनी संरक्षण हासिल है, लेकिन पाकिस्तान में हिंदू समुदाय को हर स्तर पर प्रताड़ना झेलनी पड़ती है। लेखिका और शायर फातिमा रिआज ने सामने आकर अपनी समस्‍या उठाने के लिए हिंदू समुदाय को धन्यवाद दिया।

आंबेडकर कॉलोनी में एक दिवसीय जनचेतना स्वास्थ्य शिविर आयोजित


आंबेडकर कॉलोनी में एक दिवसीय जनचेतना स्वास्थ्य शिविर आयोजित


बाड़मेर नगर परिषद् बाड़मेर द्वारा श्री कृष्णा संस्था के सहयोग से स्वर्ण जयंती शहरी अंतर्गत एक दिवसीय स्वास्थ्य और जन चेतना शिविर का आयोजन किया गया। शिविर प्रभारी रमेश सिंह इंदा ने बताया कि जिला मुख्यालय स्थित आंबेडकर कॉलोनी ने सार्वजनिक सभा भवन के पास एक दिवसीय निशुल्क चिकित्सा एवं जन चेतना शिविर का आयोजन कर बस्ती के लोगो के स्वास्थ्य कि जांच कर दवाईयां वितरित कि गयी वाही जन चेतना शिविर के तहर राज्य सरकार कि जन कल्याणकारी योजनाओ कि गयी ,डॉ प्रकाश चंद ने शिविर में अपनी सेवाए दी। शिविर का संस्था निदेशक चन्दन सिंह अवलोकन किया गया। शिविर में उपस्थित लोगो को सरकारी योजनाओ विशेषकर कच्ची बास्की के विकास के लिए संचालित योजनाओ कि जानकारी दी गयी।

दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लागू हुआ

नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने अरविंद केजरीवाल का इस्तीफा मंजूर कर लिया है और यहां राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया है।
उपराज्यपाल नजीब जंग के कार्यालय से जारी बयान के मुताबिक, राष्ट्रपति ने केंद्रीय मंत्रिमंडल की सिफारिश पर दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित उनके मंत्रिमंडल का इस्तीफा राष्ट्रपति ने तत्काल प्रभाव से स्वीकार लिया है।

शिंदे ने दी जानकारी
केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने लोकसभा में बताया कि मुखर्जी ने दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लागू करने के केंद्रीय मंत्रिमंडल की सिफारिश स्वीकार कर ली है।

शिंदे ने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा पेश जन लोकपाल विधेयक एक वित्त विधेयक था और नियमानुसार इसे पेश करने के लिए केंद्र सरकार की मंजूरी आवश्यक थी।

अन्ना का प्रहार
कुछ दिन पहले केजरीवाल की जमकर तारीफ करने वाले समाजसेवी अन्ना हजारे ने एक बार फिर अपना रूख बदल लिया है। अब अन्ना ने कहा है कि आम आदमी पार्टी के दिल में समाज और देश नहीं, सिर्फ सत्ता है वो उसी के पीछे पड़ी है।

उन्होंने कहा कि अगर जनलोकपाल लाने पर कोई संवैधानिक अड़चन थी तो सब बैठकर उसे सुलझा सकते थे। हालांकि जनलोकपाल बिल दिल्ली विधानसभा में पास न हो पाने पर अन्ना ने बीजेपी और कांग्रेस को भी निशाने पर लिया।

अन्ना ने पूछा कि अगर जनलोकपाल बिल वास्तव में ही देश की भलाई के लिए था तो फिर भाजपा और कांग्रेस ने मिलकर इसे पारित करने में मदद क्यों नहीं की।

रंग बदलते अन्ना
हाल के महीनों में कई बार ऎसा हुआ जब अन्ना ने टीम केजरीवाल की आलोचना की है। हालांकि कुछ दिनों पहले जब अरविंद अपने गुरू से मिलने पहुंचे थे तो अन्ना ने उनकी जमकर तारीफ की थी, लेकिन हमेशा की तरह कुछ दिनों बाद इस गांधीवादी ने अपना रूख फिर बदल लिया है।

49 दिन चली सरकार
गौरतलब है कि केजरीवाल ने विधानसभा में जन लोकपाल विधेयक पेश न कर पाने के कारण शुक्रवार को इस्तीफा दे दिया था। कांग्रेस के बाहरी समर्थन के साथ केजरीवाल सरकार 49 दिनों तक ही चल पाई।

"दाढ़ी"वाली टीचर से लगा शादी का तांता

एक समय था जब यह लड़की खुद पर शर्मिंदा थी। वह घर से बाहर भी निकलने से भी घबराती थी। उसका लोग "शी मैन" या "शी मेल" कह कर मजाक उड़ाते थे। उसे मारे जाने की धमकियां भी मिलीं। लेकिन अब मर्द लोग उससे शादी करने के लिए अपने प्रपोजल भेज रहे हैं।
पेशे से अब एक टीचर के अनुसार पता नहीं क्या हुआ कि 11 साल की उम्र के बाद उसके बाल अचानक हुई किसी बीमारी की वजह से बढ़ना शुरू हो गए।

उसके दाढ़ी उग आई, मूंछें निकल आई, हाथ, पैर, पीठ हर जगह बाल ही बाल उग आए।

एक दम जैसे किसी मर्द के होते हैं।

किसी से बात करते वक्त वह मारे शर्म के अपना हाथ मूंह पर रख कर बात करती थी। कपड़े भी वह टॉमबॉय वाले ढ़ीले ढ़ाले पहना करती थी ताकि किसी की उसके शरीर पर नजर न पड़ने पाए।

नतीजा यह हुआ कि इस ने खुद ही को अपने ही घर में कैद कर लिया।

इस वजह से उसमें इतनी हीन भावना घर कर गई कि वह आत्महत्या करने के बारे में सोचने लगी।

लेकिन 16 साल की उम्र में न जाने उसे क्या हुआ कि उसने खुद को एक सिख मर्द बना डाला और अपनी दाढ़ी और मूंछें बढ़ानी शुरू कर दी।

मालूम हो कि सिख धर्म ऎसा इकलौता धर्म है जिसमें मर्दों का बाल काटना प्रतिबंधित है।

हालांकि उसके परिवार वालों ने पहले पहल तो उसके इस निर्णय का काफी विरोध किया लेकिन उसकी जिद और अड़ी देखकर आखिरकार उन्होंने भी उसके आगे हार मान ली।

इन सबमें से उसका छोटा भाई गुरमीत सिंह उसका सबसे बड़ा समर्थक निकला। उसने इस वेशभूषा की काफी सराहना भी की और यहां तक कि उसे खूबसूरत बता डाला।

आज 23 साल की हसलीन कौर नामक यह लड़की अब एक सिख स्कूल में टीचर है और बिंदास होकर अपनी जिंदगी गुजार रही है।

कभी-कभार वह लोगों को अपनी आवाज भारी कर डराती भी रहती है।

इस स्कूल के बच्चे तो उसके पक्के फैन हो गए हैं। अब तो उससे शादी करने वालों का भी तांता लग गया है।

लो आसाराम की एक और "पत्नी"!

जोधपुर। आसाराम की मुसीबतें कम होने की बजाए और बढ़ती जा रही हैं। अब कोर्ट में एक ऎसी महिला पहुंची है जो आसाराम को अपना पति बता रही है।
हुआ यूं कि आसाराम की पेशी के दौरान सोमवार को एक महिला कोर्ट परिसर पहुंची। उसने खुद को आसाराम की पत्नी होने का दावा किया। महिला ने कहा कि यदि आसाराम से उनका सामना करवाएं तो वे सारी सच्चाई बता देंगी।

इस पर वहां मौजूद आसाराम के समर्थक भड़क उठे और उन्होंनेे महिला का विरोध करना शुरू कर दिया।

कोर्ट परिसर में मौजूद मीडियाकर्मी ने जब महिला से पूछा कि उनकी शादी कब हुई तो वह कहने लगी कि वे शरीर से तो पत्नी नहीं है, लेकिन आत्मा से आसाराम की पत्नी है।

जोधपुर के पावटा-सी रोड निवासी इस महिला ने खुद का नाम माणक बताया। इस दौरान वहां मौजूद आसाराम के अन्य समर्थक वहां आ गए और महिला के समक्ष विरोध जताया।

महिला और समर्थकों की बहस भी हुई। आसाराम के समर्थक इस महिला को झूठा बताने लगे और पत्रकारों से भी उलझ गए। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि वे इस तरह की खबर ना चलाए। बाद में वह महिला आसाराम के पेशी से बाहर आने का इंतजार करती रही।

19 साल की उम्र में कर डाली 23 हत्याएं

वाशिंगटन। अमरीका के पेन्सिलवेन्या में पति के साथ मिलकर हत्या करने की अभियुक्त एक महिला ने दावा किया है कि उन्होंने कम से कम 22 अन्य लोगों की भी हत्या की।
19 साल की मिरांडा बार्बर ने ये दावा जेल में एक अखबार को दिए इंटरव्यू में किया है। मिरांडा और एलिट बार्बर पर अभी ट्रॉय लफेरारा नाम के एक व्यक्ति की हत्या का आरोप है। मिरांडा और एलिट की मुलाकात ट्रॉय से इंटरनेट पर हुई थी। ट्रॉय की हत्या की बात कबूल करने के अलावा मिरांडा ने ये भी कहा है कि उन्होंने अमरीका में छह साल तक हत्याएं की।

उन्होंने दावा किया कि उन्होंने ऎसा एक कल्ट यानी खास संप्रदाय में शामिल होने की वजह से किया। इसकी शुरूआत अलास्का में तब हुई थी जब वो सिर्फ 13 साल की थीं। इसके बाद वो नॉर्थ कैरोलाइना आ गईं।

पुलिस का कहना है कि वो मिरांडा के दावों की जांच कर रही है और उसने दूसरे राज्यों की पुलिस और एफबीआई को भी इस बारे में जानकारी दे दी है।

उन्होंने कहा कि उन्हें कोई दुख नहीं है और उन्होंने सिर्फ बुरे लोगों को मारा, हालांकि उन्होंने अलास्का, टेक्सास, नॉर्थ कैरोलाइना और कैलिफोर्निया में जो हत्याएं करने का दावा किया है उनका ज्यादा ब्यौरा नहीं दिया।

अभियोजन पक्ष मिरांडा और एलिट के लिए मौत की सजा की मांग कर रहा है। वहीं मिरांडा और एलिट के वकीलों ने उनके लिए मनोवैज्ञानिक मूल्यांकन की मांग की है। पुलिस का दावा है कि एलिट ने उन्हें बताया है कि उन्होंने हत्या इसलिए की क्योंकि वो मिलकर किसी की हत्या करना चाहते थे।

मारग्रेट आल्वा समेत चार राज्यपाल दे सकते हैं इस्तीफा

नई दिल्ली। राजस्थान की राज्यपाल माग्रेट आल्वा समेत चार राज्यपाल इस्तीफा दे सकते हैं। एक समाचार चैनल ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है। मारग्रेट आल्वा समेत चार राज्यपाल दे सकते हैं इस्तीफा
चैनल के मुताबिक मारग्रेट आल्वा, शिवराज पाटिल, के.रोसैया और निखिल कुमार को कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए कहा जाएगा। कांग्रेस चारों को इस्तीफे के लिए कहेगी। मारग्रेट आल्वा राजस्थान की राज्यपाल है। शिवराज पाटिल पंजाब, के.रोसैया तमिलनाडु और निखिल कुमार केरल के राज्यपाल हैं।

पाटिल को महाराष्ट्र के लातूर और आल्वा को कर्नाटक से चुनाव लड़ने के लिए कहा जा सकता है। के.रोसैया आंध्र प्रदेश से और निखिल कुमार बिहार से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं।

महंगा पड़ा बस निकलना, काल के ग्रास बने तीन युवा

जालौर। कहते हैं कि भगवान कभी भी मौत की जिम्मेदारी खुद पर नहीं लेते। ऎसा ही कुछ सोमवार सुबह राजस्थान के जालौर में हुआ। यहां बस छूटने पर यात्री को बस पकड़ाने के लिए तीन लोग सड़क दुर्घटना के कारण काल के ग्रास बन गए। घटना जालौर जिले के सांचौर थाना इलाके में हुआ। महंगा पड़ा बस निकलना, काल के ग्रास बने तीन युवा
हुआं यूं कि भाव नगर गुजरात निवासी दर्शन भाई निजी बस में गुजरात जा रहा था। सांचौर स्थित टोल नांके पर सुबह करीब छह बजे बस रूकी तो उस दौरान दर्शन भाई टॉयलेट करने बस से उतर गए। टोल चुकाने के बाद बस के चालक व परिचालक को सवारी के नीचे उतरने का ध्यान नहीं रहा और बस लेकर चल दिए।

टॉयलेट करके लौटे यात्री को बस नहीं मिली तो उसने टोल कर्मियों से मदद की गुहार की। युवक ने कहा कि उसे बस तक छुड़वा दे। टोलकर्मी इटावा यूपी निवासी सचिन और मुकेश अपनी बाइक लेकर पीडित को बस तक छोड़ने निकल पड़े। बस पकड़ने की जल्दी में वह बाइक तेज चला रहे थे।

टोल नाके से करीब दस किमी आगे पीरों की झाल गांव के पास स्पीड ब्रेकर पर बाइक उछलने से दुर्घटना हो गई। तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को राजकीय अस्पताल में पोस्टमार्टम में पहुंचाकर उनके परिजनों को सूचना दी। इस दर्दनाक हादसे की सूचना के बाद ग्रामीणों की भीड़ लग गई।

"आप" की राह पर राजे, किया लोकल डिब्बे में सफर

जयपुर। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल सड़क चलते लोगों से उनकी समस्याएं सुनते हैं। आम आदमी के लिए हमेशा उपलब्ध रहने और उनकी समस्याओं के लिए सड़क पर उतरने से भी न कतराने की छवि ने उनकी पार्टी को दिल्ली की सत्ता तक पहुंचा दिया।
आम आदमी से जुड़े रहने की ताकत का एहसास दिल्ली के चुनावों के नतीजों ने सभी पार्टी के नेताओं को करा दिया।

आम आदमी की ताकत को समझते हुए राजस्थान की मुख्यमंत्रीवसुंधरा राजे भी इन दिनों उनसे जुड़ने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती हैं। इसे आम चुनाव की नजदीक आती घड़ी का तकाजा कहें या राज्य के मुखिया का अपने लोगों से रूबरू होने की पहल।

हुआ यूं कि वसुंधरा ने गोल्डन टेंपल के साधारण डिब्बे में सफर कर अपनी सादगी दिखाई। वसुंधरा भरतपुर संभाग में चल रहे "सरकार आपके द्वार" कार्यक्रम के तहत सवाईमाधोपुर से बयाना जाने के लिए गोल्डन टेंपल के साधारण डिब्बे में बैठीं।

अपने बीच मुख्यमंत्री को पाकर टे्रन में सवार यात्री बहुत खुश हुए और कई महिलाओं ने राजे के साथ बैठकर फोटो खिंचवाई। इस दौरान ट्रेन में सवार यात्री अपनी फरियाद लेकर उनके पास पहुंचे और उन्होंने जनसुनवाई की।

उन्होंने सुभाष कॉलोनी कोटा की रहने वाली राजवंती की समस्या के निराकरण के लिए कोटा कलेक्टर को ओदश दिए। उन्होंने ट्रेन में यात्रा के दौरान चना जोर गरम का भी स्वाद लिया।

बाड़मेर परिषद् उप चुनाव में निर्दलीय सुल्तान सिंह रिकार्ड मतों से विजयी



बाड़मेर परिषद् उप चुनाव में निर्दलीय सुल्तान सिंह रिकार्ड मतों से विजयी


बाड़मेर नगर परिषद् बाड़मेर के वार्ड संख्या एक में सम्पन हुए उप चुनाव में निवर्त्तमान भाजपा पार्षद सुलतान सिंह देवड़ा ने निर्दलीय मैदान में उतर रिकार्ड मतों से विजय हासिल कर भाजपा प्रत्यासी नारायणपुरी को बुरी तरह से हराया। चौदह तारिख को समापन हुए चुनाव के परिणाम सोमवार प्रातः घोषित किये जिसमे निर्दलीय सुल्तान सिंह ने लगभग साढ़े नौ सौ मतों से बड़ी जीत हासिल कि। इस एक तरफ़ मुकाबले में भाजपा का उम्मीदवार कही नज़र नहीं आया। गुटबाज़ी के चलते भाजपा संघठन ने भाजपा के निवर्त्तमान पार्षद सुल्तान सिंह को टिकट से नौसिखिये को टिकट दिया जिसके चलते भाजपा प्रत्यासी कभी मुकाबले में दिखा ही नहीं। सुलतान सिंह ने जित दर्ज कर भाजपा के फैसले को बड़ी चुनौती दे दी हें ,सुल्तान सिंह ने गत चुनाव भाजपा से लड़ा था और विजयी रहे थे।

प्रेमी-प्रेमिका को बांधा,पत्थर मारकर हत्या

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में कथितरूप से एक महिला के अवैध संबंध से खफा ग्रामीणों ने रविवार को उक्त महिला और उसके प्रेमी की पत्थरों से मार मारकर "संगसार" हत्या कर दी। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार बलूचिस्तान के लोरालई जिले के मंजकई गांव में सुबह मानवता को शर्मसार करने की इस घटना को अंजाम दिया गया।
सूत्रों के मुताबिक एक मौलवी ने दोनों लोगों के खिलाफ फतवा जारी किया था। इन पर आरोप लगाया था कि दराज खान और उक्त महिला के बीच अवैध संबंध है जबकि दोनों पहले से किसी और से शादीशुदा हैं। इन दोनों की ग्रामीणों ने सुबह पत्थरों से मारकर जान ले ली।

दोनों के लिए फातिहा भी नहीं पढ़ा गया। दराज खान को कातोती क्षेत्र में दफनाया गया और महिला को उसके गांव में। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने गांव पर छापा मारा और फतवा जारी करने वाले मौलवी और पत्थर मारकर हत्या करने वाले छह ग्रामीणों को गिरफ्तार किया। गांववालों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले के पुलिस में जाने के बाद गांव से कई लोग फरार हो गए हैं।