सोमवार, 17 फ़रवरी 2014

बाड़मेर नरेगा कार्यों का प्रत्येक पखवाडे़ में दो मर्तबा कार्यों की जांच के निर्देश

प्रत्येक पखवाडे़ में दो मर्तबा कार्यों की जांच के निर्देश
मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर.गुगरवाल ने सोमवार कांफ्रेस हाल में ग्रामीण विकास योजनाआें की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि इसके कि्रयान्वयन में विभागीय निर्देशाें की पालना सुनिशिचत करवाएं। उन्हाेंने आवासीय योजनाआें के प्रस्ताव समय पर भेजने के साथ एमआर्इएस पर आनलाइन करने के निर्देश दिए।

बाड़मेर, 17 फरवरी। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत बाड़मेर जिले में चल रहे कार्यों का प्रत्येक पखवाड़े में ग्राम रोजगार सहायक एवं ग्राम सेवक को आवश्यक रूप से निरीक्षण करके मस्टररोल में हस्ताक्षर करने होंगे। इस संबंध में मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर.गुगरवाल ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित बैठक के दौरान संबंधित अधिकारियाें को निर्देशित किया। उन्हाेंने शिकायताें के त्वरित निस्तारण के साथ महात्मा गांधी नरेगा योजना में 150 दिनाें से अधिक रोजगार देने के मामले मिलने पर संबंधित से वसूली करने के निर्देश भी दिए।

जिला मुख्यालय पर आयोजित बैठक के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर.गुगरवाल ने इंदिरा आवास, मुख्यमंत्री बीपीएल आवास योजना, महात्मा गांधी नरेगा योजना, सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम, बीआरजीएफ, विधायक क्षेत्र विकास कोष, सांसद क्षेत्र विकास कोष समेत कर्इ ग्रामीण विकास योजनाआें की बिन्दूवार समीक्षा की। इस दौरान गुगरवाल ने आवासीय योजनाआें के प्रस्ताव भिजवाने में पंचायत समितियाें की ओर से बरती जा रही लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए कहा कि इसमें कौताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्हाेंने आवासीय योजनाआें के प्रस्ताव आन लाइन करने के निर्देश देने के साथ हार्ड कापी में भी प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए। बैठक में एफटीओ जारी करते समय विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए। गुगरवाल ने कहा कि महात्मा गांधी नरेगा योजना में नियोजित श्रमिकाें को समय पर मजदूरी का भुगतान करवाना सुनिशिचत किया जाए। उन्हाेंने बताया कि महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत अब सारा भुगतान र्इएफएमएस के जरिए होगा। ऐसे में निर्धारित प्रकि्रया संपादित की जाए। इस दौरान कार्यकारी एजेंसियाें वन विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, जलदाय विभाग एवं डिस्काम के अधिकारियाें को तकनीकी स्वीकृति प्रमाण पत्र, कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र एवं उपयोगिता प्रमाण पत्र समय पर भिजवाने के निर्देश दिए गए।




a

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें