राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल जागरूकता सप्ताह गुरुवार से
- जिले भर में होंगे कई कार्यक्रम
- हर ब्लॉक में होगी कार्यशाला
बाड़मेर , जिले भर में आम के मुद्दे पर साथ जोड़ने के उदेश्य से आज से आगामी सप्ताह भर तक राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया जायेगा। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता व्रत बाड़मेर ओ पी व्यास ने बताया कि जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के प्रमुख शासन सचिव के आदेशो का अनुशरण करते हुए 20 फरवरी से राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया जायेगा। इस आयोजन में वर्षा जल संग्र्हण , भूजल पुनर्भरण , जल गुणवत्ता का मानव स्वास्थ्य पर प्रभाव , पिने का पानी केवल सुरक्षित जल स्रोतो से और शोधित जल के उपयोग विषय पर आम जनता में जल चेतना कि जायेगी साथ ही सीसीडीयू के आईईसी कंसल्टेंट अशोक सिंह द्वारा जिला मुख्यालय और ग्राम पंचायत मुख्याल स्थित विधालयो में निबंध प्रतियोगिता और चित्रकला परतियोगिता का आयोजन करवाया जायेगा। इसके अल्वा इस सप्ताह में जिला स्तर और सभी आठ ब्लाक स्तर पर जल चेतना को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा। जिला स्तर पर आयोजित होने वाली कार्यशाला में मुख्य आतिथ्य जिला प्रमुख का और ब्लाक स्तर पर होने वाली कार्य शाला का मुख्य आतिथ्य प्रधान और उपखंड अधिकारी का रहेगा। इन भी आयोजनो के बाद सप्ताह का समापन एक समारोह से होगा जिसमे विभिन्न प्रतियोगिता के विजेताओ को पुरस्कारो से नवाजा जायेगा। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग और सीसीडीयू राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल जागरूकता सप्ताह में जिला शिक्षा अधिकारी , महिला एवं बाल विकास अधिकारी , मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ,मुख्य करकरी अधिाकरी , जिला परिषद् एवं अधिशाषी अभियंता और जल संसाधन विभाग सहयोगी अधिकारियो के तोर पर साथ होंगे। राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल जागरूकता सप्ताह को लेकर समस्त विभागो को अवधारणा प्रपत्र , शेड्यूल और सहभागियों की सूची भिजवादी गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें