मंगलवार, 18 फ़रवरी 2014

युवती की छोटी सी नादानी, 9 साल बाद जेल

कोलंबिया। आपने अभी तक कई तरह के अपराधों में जेल भेजे जाने की सजा सुनी होगी लेकिन कभी यह कल्पना की है कि अगर आपने किराये पर वीडियो पार्लर से ली गई सीडी नहीं लौटाई या पुस्तकालय से ली गई किताब नहीं लौटाई तो आपको कैद में रखा जा सकता है। अजीब लगता है ना लेकिन अमरीका के दक्षिण कै रोलिना प्रांत मेंएक युवती के साथ ऎसा ही हुआ।
काइला मिशेल फिनले ने 2005 में 18 साल की उम्र में एक वीडियो पार्लर से हॉलीवुड अभिनेत्री जेनिफर लोपेज की एक फिल्म द मानस्टर इन लॉ की सीडी किराये पर ली थी। उसने लेकिन यह सीडी तीन दिन की समय सीमा खत्म होने पर नहीं लौटाई। इसके कारण फिनले को पार्लर की ओर से तब एक नोटिस भेजा गया और फिनले ने तब भी सीडी नहीं लौटाई।

फिनले के लिए यह बात आई गई हो गई और उसे किराये पर सीडी देना वाला वीडियो पार्लर भी कई साल पहले बंद हो गया। लेकिन उस दौरान किराये पर ली गई सीडी नहीं लौटाने पर वारंट जारी करने का प्रचलन था और ऎसा फिनले के मामले में भी हुआ। हालंाकि फिनले को तब इस बाबत कोई नोटिस नहीं दिया गया।

लेकिन नौ साल बाद जब पुलिस अधिकारी नियमित जांच के तहत उसके निजी विवरण को देख रहे थे तो उन्हें इस वारंट का पता चला और उन्होंने 27 साल की फिनले को गिरफ्तार कर लिया। फिनले को पूरी रात जेल में बितानी पड़ी और सुबह दो हजार डॉलर के निजी मुचलके पर रिहा किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें