गैरों से संबंध पर पति का खौफनाक कदम

थाणे। शादी के 10 साल बाद पत्नी की बदचलनी सामने आने पर एक पति अपना होश गवां बैठा।
पत्नी से बेइंतहां मोहब्बत करने वाले पति को पत्नी की बेवफाई नागवार गुजरी। पत्नी के किए की सजा पति ने खुद के साथ-साथ बच्चों को भी दी।

महाराष्ट्र के नाला सोपारा इलाके में रहने वाले श्रीधर की तकरीबन 10 साल पहले शादी हुई थी। शादी से उन्हें दो संतान 5 साल का बेटा सैधर व 9 साल की बेटी श्रद्धा थे।

श्रीधर पत्नी और बच्चों के साथ नाला सोपारा इलाके में स्थित गणेश कांप्लेक्स में रह रहे थे। शादी के तकरीबन दस साल बाद उन्हें पता चला कि उनकी पत्नी के और भी कई गैर मर्दो से शारीरिक संबंध हैं।

श्रीधर को पत्नी की बदचलनी के बारे में जानकर करारा झटका लगा। इस बारे में श्रीधर ने पत्नी से पूछताछ की तो, पत्नी उन्हें और बच्चों को छोड़कर चली गई।

पत्नी की इस हरकत से आहत श्रीधर ने बीते मंगलवार को अपने दोनों बच्चों को जहर देकर मार दिया और बाद में खुद श्रीधर ने भी फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली। पुलिस घटना के हर पहलुओं को नजर में रखकर छानबीन कर रही है।

टिप्पणियाँ