बुधवार, 19 फ़रवरी 2014

जेल में रेप की शिकार अब बनी नेता

जयपुर। नक्सलवादियों से संबंधों के आरोप में 38 साल की सोनी सोरी से छत्तीसगढ़ की जेलों में जो हैवानियत हुई उसे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अंतरिम जमानत पर दिल्ली के तिहाड़ जेल से बाहर आई सोनी ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली है। वह नक्सल प्रभावित क्षेत्र बस्तर से आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगी।

उनका कहना है कि उन्होंने राजनीति में आने के बारे में कभी सोचा ही नहीं था। लेकिन जेल में उनके साथ हुई बर्बरता और दरिंदगी को वह भूल नहीं सकती। इस सिस्टम को बदलने के लिए उनको राजनीति का रूख करना पड़ा।

छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार ने झूठे आरोप लगाकर जिन लोगों को जेलों में बंद किया है उनके लिए वह आवाज उठाना चाहती हैं। वह बस्तर की आवाज बनना चाहती हैं।

हैवानियत की हद तक ढाए जुल्म
सोनी कहती हैं कि जेल में जो जुल्म उनके और उनके साथियों के साथ हुआ, वैसा उन्होंने कभी सुना या देखा भी नहीं था। जेल में हुई दरिंदगी ने उनको पूरी तरह से बदल दिया।

वह बताती हैं कि रायपुर जेल में उनको बूरी तरह प्रताडित किया गया। जब वह दंतेवाडा पुलिस की हिरासत में थी तब उनको नंगा करके इलेक्ट्रिक शॉक्स दिए गए। ऎसा उस समय के एपी अंकित गर्ग के कहने पर किया गया। उनके तीन आदमियों ने उनका यौन प्रताड़ना भी किया।

दो बेटियों और एक बेटे की मां सेानी कहती हैं कि उसके बाद जब उनको कोलकाता मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया तो वहां के डॉक्टरों ने उनके जननांग और गुदा से कई पत्थर निकाले थे।

नक्सलियों के लिए पैसे उगाही करने का आरोप
प्राथमिक विद्यालय की पूर्व शिक्षिका सोनी को अक्टूबर 2011 में गिरफ्तार किया गया था। सोनी और उसके भतीजे लिंगाराम कोडोपी पर एक कॉरपोरेट घराने से पैसे उगाही का आरोप है। लिंगाराम को सितंबर 2011 में गिरफ्तार किया गया था।

सरकार का कहना है कि वे रूपए नक्सलियों के लिए उगाए गए थे। वे दोनों दो साल से अधिक समय तक जेल में रहे। पहले रायपुर, फिर जगदलपुर और बाद में तिहाड़ जेल में बंद रहे।

राजनीति की शुरूआत
सोनी बताती हैं कि पिछले सप्ताह आप नेता प्रशांत भूषण ने उनको फोन किया था। उन्होंने बस्तर से चुनाव लड़ने का प्रस्ताव दिया तो उन्होंने स्वीकार कर लिया। उनका कहना है कि बस्तर के लोग संवैधनिकों अधिकारों से वंचित हैं। वह उनकी मदद करना चाहती हैं और उनकी आवाज बनना चाहती हैं।

पिछले सप्ताह आप ने 20 प्रत्याशियों की सूची जारी की थी उनमें सोनी का भी नाम था। बस्तर से उनके नाम की औपचारिक घोषणा होनी ही शेष है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें