जैसलमेर श्रमदान और नीम महोत्सव भी आयोजित होगा साइकिल रैली के दौरान
जैसलमेर जिला प्रशासन और ग्रुप फ़ॉर पीपल के तत्वाधान में जैसलमेर साइकलिंग क्लब ,हनुमान ट्रेवल्स,और ग्रामपंचायत अमर सागर के सहयोग से अट्ठाइस जुलाई रविवार को जल शक्ति अभियान के तहत आयोजित होने वाली द्वितीय साइकिल रैली के समापन पर अमर सागर तालाब की आगोर में नीम महोत्सव के तहत पौधारोपण किया जाएगा साथ ही तालाब पर श्रमदान भी आयोजित होगा। समारोह में ग्राम पंचायत अमर सागर के स्थानीय निवासी भी शिरकत करेंगे इसके लिए सरपंच लता माली,भगवानाराम परिहार,मेघराज परिहार,द्वारकराम माली जन सम्पर्क में लगे है।इधर ग्रुप फ़ॉर पीपल के कार्यकार्रता विभिन संगठनों से संपर्क साध रहे।सीमा सुरक्षा बल के जवान रैली में शिरकत करेंगे।रैली के संयोजक मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश मेहरा से आज अमर सागर सरपंच ने मुलाकात कर साइकिल रैली के सम्बंध में व्यापक चर्चा की। ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी पूर्व सभापति अशौक तँवर,देवेंद्र परिहार,जितेंद्र खत्री ,राजेन्द्र सिंह चौहान, ने रैली के सफल आयोजन को लेकर अनेक खेल संघों के पदधिकारियो से चर्चा की।।प्रतिभागियों को जिला प्रशासन से मिलेगा प्रमाण पत्र जल शक्ति अभियान के तहत आयोजित होने वाली साइकिल रैली में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को जिला कलेक्टर की और से प्रमाण पत्र दिया जाएगा। रैली में भाग लेने में युवाओ जोश और उत्साह देखा जा रहा है।ऑनलाइन पंजीयन के जरिये अपना पंजीयन कर सकते है।
जैसलमेर जिला प्रशासन और ग्रुप फ़ॉर पीपल के तत्वाधान में जैसलमेर साइकलिंग क्लब ,हनुमान ट्रेवल्स,और ग्रामपंचायत अमर सागर के सहयोग से अट्ठाइस जुलाई रविवार को जल शक्ति अभियान के तहत आयोजित होने वाली द्वितीय साइकिल रैली के समापन पर अमर सागर तालाब की आगोर में नीम महोत्सव के तहत पौधारोपण किया जाएगा साथ ही तालाब पर श्रमदान भी आयोजित होगा। समारोह में ग्राम पंचायत अमर सागर के स्थानीय निवासी भी शिरकत करेंगे इसके लिए सरपंच लता माली,भगवानाराम परिहार,मेघराज परिहार,द्वारकराम माली जन सम्पर्क में लगे है।इधर ग्रुप फ़ॉर पीपल के कार्यकार्रता विभिन संगठनों से संपर्क साध रहे।सीमा सुरक्षा बल के जवान रैली में शिरकत करेंगे।रैली के संयोजक मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश मेहरा से आज अमर सागर सरपंच ने मुलाकात कर साइकिल रैली के सम्बंध में व्यापक चर्चा की। ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी पूर्व सभापति अशौक तँवर,देवेंद्र परिहार,जितेंद्र खत्री ,राजेन्द्र सिंह चौहान, ने रैली के सफल आयोजन को लेकर अनेक खेल संघों के पदधिकारियो से चर्चा की।।प्रतिभागियों को जिला प्रशासन से मिलेगा प्रमाण पत्र जल शक्ति अभियान के तहत आयोजित होने वाली साइकिल रैली में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को जिला कलेक्टर की और से प्रमाण पत्र दिया जाएगा। रैली में भाग लेने में युवाओ जोश और उत्साह देखा जा रहा है।ऑनलाइन पंजीयन के जरिये अपना पंजीयन कर सकते है।