बुधवार, 24 जुलाई 2019

बाड़मेर,वर्ल्ड बुक आफ रिकाॅड्र्स आज करेगी फकीरा खां का सम्मान



बाड़मेर,वर्ल्ड बुक आफ रिकाॅड्र्स आज करेगी फकीरा खां का सम्मान


- 103 देशों के 300 शहरों में 1000 से ज्यादा प्रस्तुतियां देने पर फकीरा खां होंगे अवार्ड से सम्मानित
बाड़मेर, 24 जुलाई 2019
पारम्परिक राजस्थान लोक संगीत एवं सूफी संगीत के साथ-साथ स्थानीय कला एवं संस्कृति को समूचे विश्व में पहचान दिलाने पर राजस्थानी संस्कृति के वाहक और अंतरराष्ट्रीय लोक कलाकार फकीरा खां बिशाला को गुरुवार को वल्र्ड बुक आॅफ रिकाॅड्र्स की ओर से सम्मानित किया जाएगा। गुरुवार को शहर की गुडाळ होटल में शाम 5 बजे आयोजित होने वाले कार्यक्रम में 103 देशों के 300 बड़े शहरों में 1000 से ज्यादा कार्यक्रमों की प्रस्तुति देने के उपलक्ष्य में फकीरा खां बिशाला को वल्र्ड बुक आॅफ रिकाॅड्र्स एन एक्सक्लूसिव आॅनर अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में चंचल प्राग मठ के महंत शंभूनाथ सैलानी, डूंगरपुरी मठ चैहटन के महंत जगदीशपुरी महाराज, जरणानाथ मठ भाडखा के महंत दौलतनाथ महाराज, तारातरा मठ के महंत प्रतापपुरी महाराज, गरीबनाथ मठ शिव के महंत गणेशनाथ महाराज, गंगागिरी मठ के महंत खुशालगिरी महाराज, हमीरपुरा मठ के नारायणपुरी महाराज, सादुल तीर्थ धाम के पूंजाराम महाराज का सान्निध्य रहेगा। वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वल्र्ड बुक आॅफ रिकाॅड्र्स लंदन के अध्यक्ष संतोष शुक्ला व अधिनिर्णायक संजय पंजवानी होंगे। साथ ही जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता, जिला पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा, बीएसएफ की 151वीं वाहिनी के कमाण्डेंट अजय कुमार, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, रावत त्रिभुवनसिंह, तनसिंह चैहान, आजादसिंह राठौड़ व रघुवीरसिंह तामलोर बतौर अतिथि कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें