बुधवार, 24 जुलाई 2019

बाड़मेर पैराटीचर्स ने सड़को पर भीख मांग कर किया प्रदर्षन

बाड़मेर पैराटीचर्स ने सड़को पर भीख मांग कर किया प्रदर्षन

मदरसा पैराटीचर्स षिक्षाकर्मी पैराटीचर्स ने धरने के तीसरे दिन अनोखा प्रदर्षन करते हुए जिला मुख्यालय की सड़को पर भीख मांगकर माननीय मुख्यमंत्री राहत कोष में भीख से प्राप्त राषि को जमा कराया। पैराटीचर्स का नियमितीकरण व मानदेय बढ़ोतरी का ज्ञापन जिला कलक्टर को सौपा मदरसा पैराटीचर संघ जिलाघ्यक्ष अदरीम खान रहुमा ने बताया कि 28 तारीक तक धरने पर नियमित रूप से रहेगें सरकार से मांग है कि हमारी दो सुत्रिय मांग को पुरी की जाये। अगर सरकार हमारी मांगें नहीं मानती है तो 29 जूलाई को हम जयपुर कुच कर मदरसा बोर्ड के सामने प्रदर्षन करेंगें। संघर्ष समिति के संयुक्त धरने को प्रदेष महसचिव इनायत नोहडी व संघर्ष समिति जिलाध्यक्ष धनाराम सैन ने संबोधित करते हुए कहा कि हम पिछले कई सालो से नियमितिकरण व मानदेय की मांग को सरकार के सामने उठा रहे है लेकिन सरकार कुछ भी नहीं सुन रही है वर्तमान बजट में हमारी मांगो को अनदेखा कर दिया गया। पैराटीचर्स द्वारा भीख मंागकर सरकार के बहाने कि हमारे पास कोष नही है तो भीख द्वारा प्राप्त  राषि कोष में जमा करवाई गयी। धरने में नुतनपुरी जिलाध्यक्ष प्राथमिक एवं माध्यमिक षिक्षक संघ, जमियत उलेमा ऐ हिन्द, मोमिन ब्रद्रर्ष मंच, मुस्लिम महासभा, तेली महापंचायत संघ सहित कई संघो ने धरना प्रदर्षन को अपना समर्थन दिया। धरना प्रदर्षन में कमला चौधरी, जुसब नोहडी, नरसाराम मेघवाल, मलारखान, खमीषा खान, उसमानखान, सुभान खान, हस्ताराम, अकबर मंगलिया, सिकन्दर खान, अनवर खान, नारायणराम, बिलाल मंगलिया, सहित सैेकडो की संख्या में पैराटीचर्स ने अपनी उपस्थिति दी। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें