बुधवार, 24 जुलाई 2019

*जैसलमेर पोकरण पुलिस द्वारा करोडो की ठगी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार*

*जैसलमेर  पोकरण पुलिस द्वारा करोडो की ठगी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार*

*आरोपी के खिलाफ कई थानों पर दर्ज हो रखे है प्रकरण*


      जैसलमेर दिनाक 14.03.2019 को परिवादी मोहनसिह पुत्र अजेन्द्रसिह जाति राजपुत नि लोहारकी तह पोकरण जिला जैसलमेर ने रिपोर्ट पेश की कि मुल्जिम सवाईसिह द्वारा अपनी माता के नाम 80 बीघा जमीन मय नलकूप ग्राम सता जिला जैसलमेर को परिवादी को बेचने को सौदा प्रति बिघा 80 हजार रूपये तय कर आगामी एक सप्ताह मे रजिस्ट्री परिवादी के नाम करवानी थी मगर मुल्जिम द्वारा धोखाधडी कर जमीन के पेटे  उन्नीस लाख रूपये हडप कर धोखाधडी की व जमीन भी नाम नही करवायी। उसके बाद मुल्जिम भाग गया।

*टीम का गठन*
           घटना को गभीरता को देखते हुवे  जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डॉ किरन कंग के निर्देशन में वृताधिकारी  वृत पोकरण मोटाराम एवं थानाधिकारी पुलिस थाना पोकरण सुखराम विश्नोई के सुपरविजन मे स्पेशल टीम मगाराम सउनि व कानि भवंराराम, सुभाष विश्नोई एवं साईबर सैल से तकनीकी सहायता हेतू हैड कानि मुकेश बीरा को शामिल कर गठीत की गई।

*टीम द्वारा कार्यवाही*
                   गठित टीम द्वारा मुल्जिम की तलाश कस्बा पोकरण, रामदेवरा, लाठी, चान्दन, जैसलमेर शहर, खुहडी, सता, म्याजलार, सागड,देवीकोट, फलोदी, देचू, बालेसर, शहर जोधपुर मे जगह बजगह तलाश की दोराने तलाश दिनाक 23.07.2019 को दोराने तलाश मुखबीर से सुचना मिली की मुल्जिम सवाईसिह अपने गांव बस्तवा पुलिस थाना बालेसर जिला जोधपुर आना ज्ञात हुआ जिस पर टीम द्वारा तुरन्त कार्यवाही करते हुवे गांव बस्तवा पहुच मुल्जिम सवाईसिह पुत्र डूगरसिह जाति राजपुत निवासी बस्तवा पुलिस थाना बालेसर जिला जोधपुर ग्रामीण को दस्तयाब किया गया।

*सवाईसिह द्वारा जिला जैसलमेर मे दर्जनो ठगी व धोखाधडी की गई*
      मुल्जिम सवाईसिह द्वारा जिला जैसलमेर मे ठगी व धोखाधडी के दर्जनो वारदात की है जिससे गहन पूछताछ जारी हैं मुल्जिम के विरूद पुलिस थाना कोतवाली जिला जैसलमेर मे भी धोखाधडी का प्रकरण दर्ज है। मुल्जिम आले दर्जे का धोखाधडी व ठगी करने का माहिर है। लोगो से पैसे उधार लेकर ज्यादा ब्याज देने का लालच देकर भाग जाता है। मुल्जिम को आज न्यायालय पोकरण मे पेश किया गया जो पुलिस अभिरक्षा मे है।


पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जिले में चलाए जा रहे धड़पकड़ अभियान के तहत कार्यवाही*

जैसलमेर पुलिस थाना सदर द्वारा स्थाई वारंटी गिरफ्तार* 

 जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग के निर्देशन में स्थाई वारंटियो एवं वांछितों को गिरफ्तात करने हेतु जिले में चलाए जा रहे धड़पकड़ अभियान के तहत थानाधिकारी पुलिस थाना सदर जैसलमेर महेन्द्रसिंह खीचीं  के सुपरविजन में सउनि खुशालचंद व कानि. खीमसिंह, जसवंतसिंह, मायाराम, गजेन्द्रसिंह व कमला चौधरी द्वारा फरार स्थाई वारंटी कंवराजसिंह पुत्र तौलसिंह राजपूत निवासी बडोड़ा गांव जिला जैसलमेर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से जिला कारागृह जैसलमेर भेजा।

1 टिप्पणी: