बुधवार, 24 जुलाई 2019

जैसलमेर श्रमदान और नीम महोत्सव भी आयोजित होगा साइकिल रैली के दौरान

जैसलमेर श्रमदान और नीम महोत्सव भी आयोजित होगा साइकिल रैली के दौरान



जैसलमेर  जिला प्रशासन और ग्रुप फ़ॉर पीपल के तत्वाधान में जैसलमेर साइकलिंग क्लब ,हनुमान ट्रेवल्स,और ग्रामपंचायत अमर सागर के सहयोग से अट्ठाइस जुलाई रविवार को जल शक्ति अभियान के तहत आयोजित होने वाली द्वितीय साइकिल रैली के समापन पर अमर सागर तालाब की आगोर में नीम महोत्सव के तहत पौधारोपण किया जाएगा साथ ही तालाब पर श्रमदान भी आयोजित होगा। समारोह में ग्राम पंचायत अमर सागर के स्थानीय निवासी भी शिरकत करेंगे इसके लिए सरपंच लता माली,भगवानाराम परिहार,मेघराज परिहार,द्वारकराम माली जन सम्पर्क में लगे है।इधर ग्रुप फ़ॉर पीपल के कार्यकार्रता विभिन संगठनों से संपर्क साध रहे।सीमा सुरक्षा बल के जवान रैली में शिरकत करेंगे।रैली के संयोजक मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश मेहरा से आज अमर सागर सरपंच ने मुलाकात कर साइकिल रैली के सम्बंध में व्यापक चर्चा की। ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी पूर्व सभापति अशौक तँवर,देवेंद्र परिहार,जितेंद्र खत्री ,राजेन्द्र सिंह चौहान, ने रैली के सफल आयोजन को लेकर अनेक खेल संघों के पदधिकारियो से चर्चा की।।प्रतिभागियों को जिला प्रशासन से मिलेगा प्रमाण पत्र जल शक्ति अभियान के तहत आयोजित होने वाली साइकिल रैली में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को जिला कलेक्टर की और से प्रमाण पत्र दिया जाएगा। रैली में भाग लेने में युवाओ जोश और उत्साह देखा जा रहा है।ऑनलाइन पंजीयन के जरिये अपना पंजीयन कर सकते है।

जैसलमेर अर्जुन सिंह परिहार हजूरी समाज के निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित

जैसलमेर अर्जुन सिंह परिहार हजूरी समाज के निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित

समाज के विकास के लिए कटिबद्ध रहने की प्रतिज्ञा दोहराई  


जैसलमेर  जिला हजूरी समाज सेवा संस्थान के बुद्धवार को सम्पन हुए चुनाव में सर्वसम्मति से अर्जुन सिंह परिहार को निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया।।निर्वाचन अधिकारी नरपत सिंह चौहान की देखरेख में समाज के चुनाव में निर्विरोध निर्वाचन घोषित किया।चुनाव के बाद अर्जुन सिंह को बधाईयां देने का तांता लग गया।अर्जुन सिंह तीसरी बार अध्यक्ष निर्वाचित हुए।।शाम को समाज भवन में नवनिर्वाचित अध्यक्ष का शपथ ग्रहण समारोह का आययोजन। समाज के सेकड़ो लोगो की उपस्थित में किया गया।संयोजक निर्वाचन नरपत सिंह चौहान कमिटी ने उन्हें निर्वाचन प्रमाण पत्र सुपुर्द किया।।परिहार ने ईश्वर के नाम समाज के विकास के नाम शपथ ली।इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष सुखदेव सिंह भाटी,प्रेम सिंह ,सहित राणजी चौधरी, निवर्तमान अध्यक्ष किशन सिंह सोलंकी ,सहित समाज के मौजिज लोग और युवा उपस्थित थे।इस अवसर पर अर्जुन सिंह परिहार ने कहा कि समाज मे विकास उनकी प्राथमिकता रहेंगी।खासकर युवाओ के विकास के सतत प्रयास किये जायेंगे।निवर्तमान जिला अध्यक्ष किशन सिंह सोलंकी ने सभी का आभार व्यक्त किया इससे पूर्व परिहार का ढोल थाली के साथ स्वागत किया।कार्यक्रम का संचालन चन्दन सिंह भाटी ने किया।

जैसलमेर भारत माला प्रोजेक्ट में भरष्टाचार 2* *गाइड लाइन के अनुसार सड़को की न चौड़ाई है न स्ट्रेंथ,सुरक्षा कवच को खतरा पैदा कर रहे है ठेकेदार*

*जैसलमेर भारत माला प्रोजेक्ट में भरष्टाचार 2*

*गाइड लाइन के अनुसार सड़को की न चौड़ाई है न स्ट्रेंथ,सुरक्षा कवच को खतरा पैदा कर रहे है ठेकेदार*

*बाडमेर न्यूज़ ट्रैक के लिए चन्दन सिंह भाटी की खास रिपोर्ट*

जैसलमेर भारत माला में बन रही सरहद पर सड़क निर्माण में जमकर धांधलियां हो रही है।प्रभावी मोनिटरिंग के अभाव में ठेकेदार निरंकुश हो गए।।प्रोजेक्ट की गाइड लाइन के अनुसार राजस्थान की चार जिलो की सरहद पर बन रही करीब 1300 किलोमीटर सड़क निर्माण में 650 करोड़ रुपये प्रथम चरण में खर्च किये जाने है ।इन सड़कों को नेशनल हाई वे की सड़कों की गुणवत्ता से सौ फीसदी अधिक गुणवत्ता गाइड लाइन में रखी गई।गाइड लाइन के अनुसार नेशनल हाई वे की सड़कों की चौड़ाई जंहा 7 मीटर होती है भारत माला की सड़कों की चौड़ाई 10 मीटर रखी गई है वही नेशनल हाई वे की सड़कों की स्ट्रेंथ 20 सेंटीमीटर के मुकाबले भारत माला की सड़कों की स्ट्रेंथ 50 सेंटीमीटर रखी गई।मगर जेसलमेर और बाडमेर जिले में बन रही सड़को में गाइड लाइन की पूरी अनदेखी कर सार्वजनिक निर्माण विभाग की तर्ज पर सड़के बनाई जा रही है।घटिया गुणवत्ता की निर्माण सामग्री का इस्तेमाल हो रह है मगर सड़को के निर्माण की गुणवत्ता की जांच करने सक्षम तकनीकी अधिकारी साइट पर नही आये।।इन सड़कों पर गाइड लाइन में न्यूनतम रफ्तार नेशनल हाई वे के 60 किलोमीटर के मुकाबले 90 किलोमीटर प्रति घंटे रखी गई।मगर जिस तरह सड़को का निर्माण हो रहा है उससे इन सड़कों पर बीस से तीस किलोमीटर की रफ्तार वाहन पकड़ नही पाएंगे जबकि इन सड़कों का उपयोग आपातकालीन सेना को करना है।।इन सड़कों पर फाइटर प्लेन उतारने की बात बेमानी लगती है ।निर्माण सामग्री निर्धारित मात्रा में उपयोग में नही ली जा रही।।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस ड्रीम प्रोजेक्ट में जमकर ठेकेदार और भारत माला प्रोजेक्ट में लगे अधिकारी मालामाल हो रहे है। आज ही खुईयाला के पास डीजल से भरा टैंकर पलटी खा गया तीन जने घायल हो गए।।भारत माला प्रोजेक्ट में जेसलमेर बाडमेर जिलो में निर्माणाधीन सड़को की जांच सुरक्षा एजेंसियों के तस्कनिकी विभाग से कराई जानी चाहिए। इस संबंध में भारत माला प्रोजेक्ट के लाइजनिं अधिकारी प्रशांत गुप्ता से बात करने के लिए बार बार फोन लगाए उन्होंने नहीं उठाए।।बाद में किसी के माध्यम से फोन करवाया की साहब बीमार है ठीक होने के बाद बात करेंगे।

जनता के प्रति जवाबदेही संवेदनशील और पारदर्शी सरकार का वायदा-जन अभाव अभियोग निराकरण मंत्री शालेह मोहम्मद

 जनता के प्रति जवाबदेही संवेदनशील और पारदर्शी सरकार का वायदा-जन अभाव अभियोग निराकरण मंत्री शालेह मोहम्मद

जयपुर 24 जुलाई। जन अभाव अभियोग निराकरण मंत्री श्री शालेह मोहम्मद ने बुधवार को राज्य विधानसभा में बताया कि मुख्यमंत्री ने और जन घोषणा पत्र में जनता के प्रति जवाबदेही, संवेदनशील और पारदर्शी सरकार के लिए गुड गवर्नेंस लाने का वादा किया गया है। उसके तहत कोई भी व्यक्ति 181 पर अपनी शिकायत दर्ज करवाता है, तो उस व्यक्ति को पूरी तरह सुना जाता और जब तक वो संतुष्ट न हो जाता, उसकी शिकायत को ड्रॉप नहीं किया जाता है। यदि शिकायत ड्रॉप हो भी जाती है तो उसकी शिकायत को री-ओपन किया जा सकता है।

श्री शालेह मोहम्मद ने प्रश्नकाल के दौरान विधायकों द्वारा पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब देते हुए बताया कि कोई भी शिकायत जब 181 पर दर्ज हो जाती है, तो जब तक शिकायतकर्ता पूरी तरह से संतुष्ट नहीं होता है तब तक शिकायत ड्रॉप नहीं की जाती है। उन्होंने बताया कि  शिकायतकर्ता को वापस कॉल किया जाता है और मैसेज किया जाता है और शिकायतकर्ता संतुष्ट होने पर ही शिकायत ड्रॉप की जाती है।

इससे पहले विधायक श्री गोपी चन्द मीणा के मूल प्रश्न के जवाब में उन्होंने बताया कि जन समस्या्ओं के निराकरण के लिए राजस्थान सम्पंर्क के नाम से पोर्टल में कोई भी नागरिक अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है। सेन्टर फॉर गुड गवर्नेंस द्वारा जारी निर्देशों के द्वारा अगर शिकायत कार्मिक/सेवा से संबंधी प्रकरण (जिसमें राज्य बीमा, भविष्य निधि एवं पेंशन प्रकरण सम्मिलित नहीं होंगे) और न्यायालय में विचाराधीन प्रकरण की श्रेणी से होती है तो कॉल सेन्टर द्वारा वह सीधे लेवल 2 अधिकारी के पास निस्तारण के लिए भिजवा दी जाती है। उन्होंने बताया कि सेन्टर फॉर गुड गवर्नेस द्वारा जारी निर्देशों के क्रम में विभागाध्यक्ष के पास सम्पर्क हेल्प लाईन पर परिवेदना मैपिंग का अधिकार होता है।

*जैसलमेर पोकरण पुलिस द्वारा करोडो की ठगी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार*

*जैसलमेर  पोकरण पुलिस द्वारा करोडो की ठगी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार*

*आरोपी के खिलाफ कई थानों पर दर्ज हो रखे है प्रकरण*


      जैसलमेर दिनाक 14.03.2019 को परिवादी मोहनसिह पुत्र अजेन्द्रसिह जाति राजपुत नि लोहारकी तह पोकरण जिला जैसलमेर ने रिपोर्ट पेश की कि मुल्जिम सवाईसिह द्वारा अपनी माता के नाम 80 बीघा जमीन मय नलकूप ग्राम सता जिला जैसलमेर को परिवादी को बेचने को सौदा प्रति बिघा 80 हजार रूपये तय कर आगामी एक सप्ताह मे रजिस्ट्री परिवादी के नाम करवानी थी मगर मुल्जिम द्वारा धोखाधडी कर जमीन के पेटे  उन्नीस लाख रूपये हडप कर धोखाधडी की व जमीन भी नाम नही करवायी। उसके बाद मुल्जिम भाग गया।

*टीम का गठन*
           घटना को गभीरता को देखते हुवे  जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डॉ किरन कंग के निर्देशन में वृताधिकारी  वृत पोकरण मोटाराम एवं थानाधिकारी पुलिस थाना पोकरण सुखराम विश्नोई के सुपरविजन मे स्पेशल टीम मगाराम सउनि व कानि भवंराराम, सुभाष विश्नोई एवं साईबर सैल से तकनीकी सहायता हेतू हैड कानि मुकेश बीरा को शामिल कर गठीत की गई।

*टीम द्वारा कार्यवाही*
                   गठित टीम द्वारा मुल्जिम की तलाश कस्बा पोकरण, रामदेवरा, लाठी, चान्दन, जैसलमेर शहर, खुहडी, सता, म्याजलार, सागड,देवीकोट, फलोदी, देचू, बालेसर, शहर जोधपुर मे जगह बजगह तलाश की दोराने तलाश दिनाक 23.07.2019 को दोराने तलाश मुखबीर से सुचना मिली की मुल्जिम सवाईसिह अपने गांव बस्तवा पुलिस थाना बालेसर जिला जोधपुर आना ज्ञात हुआ जिस पर टीम द्वारा तुरन्त कार्यवाही करते हुवे गांव बस्तवा पहुच मुल्जिम सवाईसिह पुत्र डूगरसिह जाति राजपुत निवासी बस्तवा पुलिस थाना बालेसर जिला जोधपुर ग्रामीण को दस्तयाब किया गया।

*सवाईसिह द्वारा जिला जैसलमेर मे दर्जनो ठगी व धोखाधडी की गई*
      मुल्जिम सवाईसिह द्वारा जिला जैसलमेर मे ठगी व धोखाधडी के दर्जनो वारदात की है जिससे गहन पूछताछ जारी हैं मुल्जिम के विरूद पुलिस थाना कोतवाली जिला जैसलमेर मे भी धोखाधडी का प्रकरण दर्ज है। मुल्जिम आले दर्जे का धोखाधडी व ठगी करने का माहिर है। लोगो से पैसे उधार लेकर ज्यादा ब्याज देने का लालच देकर भाग जाता है। मुल्जिम को आज न्यायालय पोकरण मे पेश किया गया जो पुलिस अभिरक्षा मे है।


पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जिले में चलाए जा रहे धड़पकड़ अभियान के तहत कार्यवाही*

जैसलमेर पुलिस थाना सदर द्वारा स्थाई वारंटी गिरफ्तार* 

 जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग के निर्देशन में स्थाई वारंटियो एवं वांछितों को गिरफ्तात करने हेतु जिले में चलाए जा रहे धड़पकड़ अभियान के तहत थानाधिकारी पुलिस थाना सदर जैसलमेर महेन्द्रसिंह खीचीं  के सुपरविजन में सउनि खुशालचंद व कानि. खीमसिंह, जसवंतसिंह, मायाराम, गजेन्द्रसिंह व कमला चौधरी द्वारा फरार स्थाई वारंटी कंवराजसिंह पुत्र तौलसिंह राजपूत निवासी बडोड़ा गांव जिला जैसलमेर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से जिला कारागृह जैसलमेर भेजा।

बाड़मेर पैराटीचर्स ने सड़को पर भीख मांग कर किया प्रदर्षन

बाड़मेर पैराटीचर्स ने सड़को पर भीख मांग कर किया प्रदर्षन

मदरसा पैराटीचर्स षिक्षाकर्मी पैराटीचर्स ने धरने के तीसरे दिन अनोखा प्रदर्षन करते हुए जिला मुख्यालय की सड़को पर भीख मांगकर माननीय मुख्यमंत्री राहत कोष में भीख से प्राप्त राषि को जमा कराया। पैराटीचर्स का नियमितीकरण व मानदेय बढ़ोतरी का ज्ञापन जिला कलक्टर को सौपा मदरसा पैराटीचर संघ जिलाघ्यक्ष अदरीम खान रहुमा ने बताया कि 28 तारीक तक धरने पर नियमित रूप से रहेगें सरकार से मांग है कि हमारी दो सुत्रिय मांग को पुरी की जाये। अगर सरकार हमारी मांगें नहीं मानती है तो 29 जूलाई को हम जयपुर कुच कर मदरसा बोर्ड के सामने प्रदर्षन करेंगें। संघर्ष समिति के संयुक्त धरने को प्रदेष महसचिव इनायत नोहडी व संघर्ष समिति जिलाध्यक्ष धनाराम सैन ने संबोधित करते हुए कहा कि हम पिछले कई सालो से नियमितिकरण व मानदेय की मांग को सरकार के सामने उठा रहे है लेकिन सरकार कुछ भी नहीं सुन रही है वर्तमान बजट में हमारी मांगो को अनदेखा कर दिया गया। पैराटीचर्स द्वारा भीख मंागकर सरकार के बहाने कि हमारे पास कोष नही है तो भीख द्वारा प्राप्त  राषि कोष में जमा करवाई गयी। धरने में नुतनपुरी जिलाध्यक्ष प्राथमिक एवं माध्यमिक षिक्षक संघ, जमियत उलेमा ऐ हिन्द, मोमिन ब्रद्रर्ष मंच, मुस्लिम महासभा, तेली महापंचायत संघ सहित कई संघो ने धरना प्रदर्षन को अपना समर्थन दिया। धरना प्रदर्षन में कमला चौधरी, जुसब नोहडी, नरसाराम मेघवाल, मलारखान, खमीषा खान, उसमानखान, सुभान खान, हस्ताराम, अकबर मंगलिया, सिकन्दर खान, अनवर खान, नारायणराम, बिलाल मंगलिया, सहित सैेकडो की संख्या में पैराटीचर्स ने अपनी उपस्थिति दी। 

बाड़मेर,सरहदी इलाकांेग्रामीणांे को दिखाई कारगिल विजय की डाक्यूमेट्री, अधिकारियांे एवं जवानांे ने किया रक्तदान

बाड़मेर,सरहदी इलाकांेग्रामीणांे को दिखाई कारगिल विजय की डाक्यूमेट्री,

अधिकारियांे एवं जवानांे ने किया रक्तदान

बाड़मेर, 24 जुलाई। सीमा सुरक्षा बल की ओर से कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य मंे आयोजित हो रहे कार्यक्रमांे के तहत बुधवार को सरहदी इलाकांे मंे कारगिल विजय आधारित डाक्यूमेट्री प्रदर्शित की गई।
सीमा सुरक्षा बल 115 वाहिनी की ओर से ब्राह्मणों की ढाणी, स्वरूपे का तला, लालपुर में कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य कारगिल विजय डॉक्यूमेंट्री दिखाई गई। इस दौरान सहायक समादेष्टा दिनेश कुमार, उप निरीक्षक रवि कुमार समेत गणमान्य नागरिक एवं जवान उपस्थित रहे। 

 ग्रामीणांे को दिखाई कारगिल विजय की डाक्यूमेट्री,
अधिकारियांे एवं जवानांे ने किया रक्तदान
बाड़मेर, 24 जुलाई। कारगिल विजय दिवस समारोह के तहत सीमा सुरक्षा बल की ओर से बाड़मेर जिले के सरहदी इलाकांे मंे कारगिल विजय पर निर्मित डाक्यूमेट्री दिखाई गई। वहीं सेक्टर मुख्यालय पर आयोजित रक्तदान शिविर मंे बीएसएफ के अधिकारियांे एवं जवानांे तथा आम नागरिकांे ने रक्तदान किया।
सीमा सुरक्षा बल सेक्टर मुख्यालय पर कार्यवाहक उप महानिरीक्षक शाम कपूर एवं 50वीं वाहिनी के कमांडेंट नरेश चतुर्वेदी ने फीता काटकर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। इस दौरान आयोजित समारोह के दौरान उप महानिरीक्षक शाम कपूर ने कहा कि कारगिल विजय दिवस समारोह के आयोजन का उददेश्य सरहदी लोगांे एवं शहर की जनता को कारगिल विजय एवं इस युद्ध में शहीद हुए हमारे जवानों के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी देना है। इसके जरिए देशभक्ति की भावना उजागर करने के साथ कारगिल युद्ध की महत्ता को अधिकाधिक लोगों तक पहुंचाया जा रहा है। कपूर ने बताया कि कारगिल एक बहुत महत्वपूर्ण युद्ध था,जिसमें भारत को विजय प्राप्त हुई। इसमें सेना और सीमा सुरक्षा बल के कई जवान शहीद हुए थे। उन्हांेने बताया कि सीमा सुरक्षा बल हमेशा सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करती है, चाहे वह 1965 की लडाई हो या फिर 1971 की लड़ाई। उन्हांेेने बताया कि कारगिल विजय दिवस सप्ताह के दौरान प्रतिदिन बॉर्डर और शहर में अलग-अलग गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। आज का रक्तदान शिविर भी उसी गतिविधियां का हिस्सा है। उन्हांेने बताया कि विजय दिवस समारोह का समापन 27 जुलाई को शहीदांे के लिए दौड़ के साथ होगा। इसमंे सीमा सुरक्षा बल के जवान, विद्यार्थी तथा आम नागरिक हिस्सा लेंगे। सीमा सुरक्षा बल, लायंस क्लब एवं एयू स्माल फाइनेंस बैंक के संयुक्त तत्वावधान मंे क्षेत्रीय मुख्यालय चिकित्सालय मंे आयोजित रक्तदान शिविर मंे आठ अधिकारियांे, 11 अधीनस्थ अधिकारियों, 39 जवानांे तथा 9 अन्य नागरिको एवं महिलाओं ने रक्तदान किया। इस दौरान डिप्टी कमांडेंट मनोज कुमार, एन.के.तिवारी, एम.एस.राजपुरोहित, लायंस क्लब के अध्यक्ष रमेश कुमार,मनोज आचार्य, ललित छाजेड़, एयू स्माल फाइनेंस बैंक के मयंक अग्रवाल, सुबोध शर्मा समेत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इसी तरह कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य मंे आयोजित कार्यक्रमों के तहत 151 वाहिनी के कमांडेंट अजय कुमार कमांडेंट के मार्गदर्शन में सीमावर्ती गांव पांचला तथा सुंन्दरा मे डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिखाई गई। ऐ मेरे वतन के लोगों देशभक्ति गीत के साथ प्रारंभ हुई इस फिल्म में कारगिल में भारत की जीत को दिखलाया गया है। इस दौरान सीमा सुरक्षा बल के उप समादेष्टा नितिन कुमार चतुर्वेदी, सहायक समादेष्टा नीरज शर्मा एवं अन्य अधिकारी, ग्रामीण सवाईसिंह, रामसिंह समेत कई गणमान्य नागरिक तथा जवान उपस्थित रहे। इस अवसर पर उप समादेष्टा नितिन कुमार चतुर्वेदी ने  सीमावर्ती ग्रामीणों, विद्यार्थियों, अध्यापकों को विपरीत परिस्थितियों में भी मंजिल को प्राप्त किए बगैर रास्ता नहीं छोड़ने का संदेश दिया। उन्हांेने इसके ज्वलंत उदाहरण के तौर पर कारगिल विजय का जिक्र किया। विजय दिवस समारोह के उपलक्ष्य मंे आयोजित हो रहे कार्यक्रमांे जोश तथा देश सेवा से ओत-प्रोत ग्रामीणांे, विद्यार्थियांे तथा सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।


बाड़मेर,वर्ल्ड बुक आफ रिकाॅड्र्स आज करेगी फकीरा खां का सम्मान



बाड़मेर,वर्ल्ड बुक आफ रिकाॅड्र्स आज करेगी फकीरा खां का सम्मान


- 103 देशों के 300 शहरों में 1000 से ज्यादा प्रस्तुतियां देने पर फकीरा खां होंगे अवार्ड से सम्मानित
बाड़मेर, 24 जुलाई 2019
पारम्परिक राजस्थान लोक संगीत एवं सूफी संगीत के साथ-साथ स्थानीय कला एवं संस्कृति को समूचे विश्व में पहचान दिलाने पर राजस्थानी संस्कृति के वाहक और अंतरराष्ट्रीय लोक कलाकार फकीरा खां बिशाला को गुरुवार को वल्र्ड बुक आॅफ रिकाॅड्र्स की ओर से सम्मानित किया जाएगा। गुरुवार को शहर की गुडाळ होटल में शाम 5 बजे आयोजित होने वाले कार्यक्रम में 103 देशों के 300 बड़े शहरों में 1000 से ज्यादा कार्यक्रमों की प्रस्तुति देने के उपलक्ष्य में फकीरा खां बिशाला को वल्र्ड बुक आॅफ रिकाॅड्र्स एन एक्सक्लूसिव आॅनर अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में चंचल प्राग मठ के महंत शंभूनाथ सैलानी, डूंगरपुरी मठ चैहटन के महंत जगदीशपुरी महाराज, जरणानाथ मठ भाडखा के महंत दौलतनाथ महाराज, तारातरा मठ के महंत प्रतापपुरी महाराज, गरीबनाथ मठ शिव के महंत गणेशनाथ महाराज, गंगागिरी मठ के महंत खुशालगिरी महाराज, हमीरपुरा मठ के नारायणपुरी महाराज, सादुल तीर्थ धाम के पूंजाराम महाराज का सान्निध्य रहेगा। वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वल्र्ड बुक आॅफ रिकाॅड्र्स लंदन के अध्यक्ष संतोष शुक्ला व अधिनिर्णायक संजय पंजवानी होंगे। साथ ही जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता, जिला पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा, बीएसएफ की 151वीं वाहिनी के कमाण्डेंट अजय कुमार, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, रावत त्रिभुवनसिंह, तनसिंह चैहान, आजादसिंह राठौड़ व रघुवीरसिंह तामलोर बतौर अतिथि कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। 

जैसलमेर भारत माला प्रोजेक्ट में भ्रस्टचार भाग 1* *सामरिक महत्व के भारत माला प्रोजेक्ट की सड़कें घटिया क्वालिटी की हो रही निर्मित,निर्धारित गुणवत्ता की अनदेखी*

जैसलमेर भारत माला प्रोजेक्ट में भ्रस्टचार  भाग 1*

*सामरिक महत्व के भारत माला प्रोजेक्ट की सड़कें घटिया क्वालिटी की हो रही निर्मित,निर्धारित गुणवत्ता की अनदेखी*

*चन्दन सिंह भाटी बाडमेर न्यूज़ ट्रैक के लिए खास खबर*



*जेसलमेर सामरिक महत्व के महत्वकांक्षी भारत माला प्रोजेक्ट के तहत बाडमेर जिले के बाखासर से लेकर श्री गंगानगर तक करीब 1300 किलोमीटर सरहदी सड़के उच्च गुणवत्ता की बनाने के लिए केंद्र सरकार ने सपना देखा।करीब 1200 करोड़  रुपये बाडमेर जेसलमेर में इन सड़कों पर खर्च होने है।।प्रोजेक्ट का द्वितीय चरण आरम्भ होने को हे मगर सब लेट स्थानीय ठेकेदार  सार्वजनिक निर्माण विभाग की तर्ज पर इन महत्वकांक्षी सड़को को बना रहे।जिन ठेकेदारों को काम मिला उनमें कई भरस्टाचार के सरताज है।।जिनके खिलाफ उच्च स्तर पर जांचे चल रही है। मुनाबाव से जेसलमेर लोंगोवाल तक कि सड़कों के निर्माण में उपयोग की जा रही घटिया क्वालिटी की निर्माण सामग्री सारे प्रोजेक्ट पर पानी फेर रही है।।इन सड़कों को नियमानुसार दस से तरह मीटर चौड़ी बनाई जानी थी ताकि आपात स्थति में सेना और वायुसेना इन सड़कों का उपयोग रनवे के रूप में भी कर सके मगर ठेकेदारों द्वारा ग्रेवल की जगह बालू रेत मिलाकर कार्य निपटाया जा रहा है।।सूत्रों के सनुसार इन सड़कों के निर्माण में गिट्टी का उयोग नही कर स्थानीय क्रेसरों से निम्न क्वालिटी के मूंगिया इस्तेमाल कर रहे जबकि इस प्रोजेक्ट की सड़कों के लिए गिट्टी की साइज निर्धारित है।लोंगोवाला में चल रहे कार्य की एक बारगी उच्च स्तरीय गुणवत्ता की जेन्च कर दी जाए तो ठेकेदारों और प्रोजेक्ट मैनेजरों की मिली भगत सामने आ जाये।।उल्लेखनीय है भारत माला प्रोजेक्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है। जिस पर लाखों करोड़ रुपये खर्च करने है ताकि जनता और सेना को उच्च गुणवत्ता की सड़कें परिवहन के लिए मिल सके।अलबत्ता जेसलमेर बाडमेर जिलो में भारत माला प्रोजेक्ट की सड़कों में जम कर घपलेबाजी हो रही है।।

*लगातार लाइव रिपोर्ट*

बाड़मेर विवाहिता को ससुराल में निर्वस्त्र कर पीटा, बाल काटकर जलाने का प्रयास, 15 दिन बाद भी आरोपी गिरफ्तार नहीं

बाड़मेर विवाहिता को ससुराल में निर्वस्त्र कर पीटा, बाल काटकर
जलाने का प्रयास, 15 दिन बाद भी आरोपी गिरफ्तार नहीं





बाड़मेर
गुड़ामालानी थाना क्षेत्र के
बोरली निवासी एक विवाहिता
से अमानवीय कृत्य की घटना
ने सबको शर्मसार कर दिया है।
ससुराल में हुई इस घटना को 15
दिन बीत गए हैं, लेकिन अभी तक
पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार
नहीं किया है। विवाहिता का आरोप
है कि ससुराल में उसे निर्वस्त्र कर
बेरहमी से पीटा गया, बाल काट दिए
गए, उसे पेट्रोल डाल जलाने का
प्रयास किया। गुड़ामालानी पुलिस
थाने में रिपोर्ट दी गई, लेकिन पुलिस
ने मामले में अभी तक आरोपियों को
गिरफ्तार नहीं किया, बल्कि दुष्कर्म
के प्रयास जैसी गंभीर धाराओं को
हटा दिया।
बामणला गांव निवासी एक
विवाहिता ने बताया कि उसकी शादी
दो साल पूर्व बोरली निवासी एक
युवक के साथ हुई थी। शादी के एक
साल बाद उसका जेठ उस पर गंदी
नजर रखने लगा। कई बार उससे
छेड़छाड़ का प्रयास किया। वह बीए
द्वितीय वर्ष में पढ़ रही थी तो ससुराल
पक्ष के लोगों ने विरोध किया। उसे
पढ़ाई छोड़ वापस ससुराल आने पर
दबाव बनाया कि उसका पति पढ़
रहा है, उससे पढ़ने की जरूरत नहीं
है। 5 जुलाई को ससुराल में जेठ,
पति, ससुर और सास ने 15 दिन
पहले ससुराल में उससे मोबाइल
फोन छीन लिया और मारपीट की।
आरोपियों ने उसे निर्वस्त्र कर पीटा,
जिससे शरीर पर कई जगह चोटें
आईं। लोहे के तार से उसके दोनों
हाथ पीछे की तरफ बांधे और लातों,
मुक्कों से मारपीट की। उसके बाल
काट दिए, साथ ही मुंह काला कर
दिया। इसके बाद पेट्रोल छिड़क कर
जलाने का प्रयास किया। किसी तरह
वह झोपड़े में घुस गई, इससे आरोपी
आग नहीं लगा पाए। आसपास के
लोग बीच-बचाव में आए और
परिजनों को सूचना दी। इस पर
महिला के परिजन पहुंचे और छुड़वा
कर लेकर आए। गुड़ामालानी थाने
में इस घटनाक्रम की रिपोर्ट दर्ज
किए 15 दिन बीत गए हैं, लेकिन
आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई,
जबकि 164 के बयान भी लिए हुए
10 दिन से ज्यादा का समय बीत
चुका है। एसपी से मिलकर पीड़िता
ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी
कार्रवाई की मांग की है।

मंगलवार, 23 जुलाई 2019

जैसलमेर,सम्पर्क पोर्टल में दर्ज प्रकरणांे को प्राथमिकता से निस्तारित करावें-जिला कलक्टर

 जैसलमेर,सम्पर्क पोर्टल में दर्ज प्रकरणांे को प्राथमिकता से निस्तारित करावें-जिला कलक्टर

पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति सुचारू बनाएं रखने के दिए निर्देष

       जैसलमेर, 23 जुलाई। जिला कलक्टर नमित मेहता ने सभी जिला अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज शिकायतांे को गंभीरता से लेते हुए प्राथमिकता से निस्तारित करे वहीं 60 से 90 दिन के जो भी प्रकरण बकाया है उनको एक सप्ताह में निस्तारण करने की कार्यवाही सुनिष्चित कर ले। उन्होंने यह भी निर्देष दिए कि एल 1, एल 2 अधिकारी प्रतिदिन सम्पर्क पोर्टल में लाॅग ईन कर पोर्टल में दर्ज प्रकरणांे को देखेंगे एवं उनमें सकारात्मक कार्यवाही कर परिवादी को राहत पहुंचायेगें। उन्होंने विषेष रूप से आमजन से जुडे विभागों को विषेष हिदायत दी कि वे उनके प्रकरणांे को बारिकी से देखकर उनका निस्तारण करवाना सुनिष्चित करें।

       जिला कलक्टर मेहता ने सोमवार को पानी, बिजली, चिकित्सा के साथ ही सम्पर्क पोर्टल एवं अन्य समसामयिक गतिविधियों की समीक्षा बैठक में यह निर्देष दिए। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाष, आयुक्त नगरपरिषद सुखराम खोखर के साथ ही जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थें। जिला कलक्टर ने विद्युत विभाग के अधिकारी को निर्देष दिए कि वे पेयजल स्त्रोतों पर अबाध रूप से विद्युत आपूर्ति करें। साथ ही बाधित बिजली तंत्र को कम से कम समय में दुरस्त करवाना सुनिष्चित करें। उन्होंने पीएचईडी  विभाग के नलकूपों को सप्ताह के अन्दर विद्युत कनेक्षन जारी करने के निर्देष दिए। उन्होंने पेयजल सप्लाई वाले बाधित हुए जी.एस.एस पर त्वरित गति से कार्य कर विद्युत सप्लाई सुचारु करने के निर्देष दिए। जिला कलक्टर ने अधीक्षण अभियंता जलदाय को निर्देष दिए कि वे नये नलकूप खोदने के लिए अतिशीघ्र कार्यवाही करावे । उन्होंने अभियंताओं को फील्ड में भ्रमण कर ज्यादा से ज्यादा रखने पर जोर दिया  एवं जिले में पेयजल आपूर्ति सुचारू रखने के निर्देए दिए। साथ ही समस्याग्रस्त क्षेत्रांे में टैंकर भेजकर पेयजल आपूर्ति करने के निर्देष दिए।

उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को राजश्री योजना तथा जननी सुरक्षा योजना का बकाया भुगतान शीघ्र करवा कर शुन्य की स्थिति में लाने पर जोर दिया। उन्होंने मीजल्स रूबैला टीकाकरण का कार्य प्रभावी ढंग से करने के साथ ही सभी स्वास्थ्य एवं उपस्वास्थ्य केन्द्रो पर पुख्ता प्रबंध कराने, निःषुल्क जांच एवं निषुल्क दवा का लोगो को पूरा लाभ मिले यह सुनिष्चित करने के निर्देष दिए। उन्होंने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी श्री जवाहिर चिकित्सालय को चिकित्सालय में बेहतर सफाई व्यवस्था करने के निर्देष दिए एवं साथ ही ठेकेदार को पांबद कर जितने सफाई कर्मचारी लगाए उतने कर्मचारी नियमित सफाई करे उसकी प्रभावी माॅनेटरिंग के निर्देष दिए।

उन्होंने अधिकारियांे को निर्देष दिए कि 15 अगस्त एवं रामदेवरा मेले के संबंध में जो भी कार्य एवं दायित्व उन्हंे सौंपे गए है उनको समय पर पूर्ण करना सुनिष्चित कर लें एवं इससे संबंधित जो भी आदेष जारी करवाने है वो भी समय पर करवा दें। उन्होंने इस मौके पर कहा कि जो अधिकारी एडोप्टर है वे इस सप्ताह में उन्हंे आवंटित ग्राम पंचायतों का भ्रमण कर षिक्षा, चिकित्सा, आंगनवाडी केन्द्र एवं अन्य गतिविधियां जो देखनी है उसका निरीक्षण करवाना सुनिष्चित कर लंे एवं इसके संबंध में रिपोर्ट शुक्रवार तक प्रस्तुत कर दंे।

जिला कलक्टर ने आयुक्त नगरपरिषद को निर्देष दिए कि वे बरसात के बाद शहर में सफाई व्यवस्था को और अधिक सफाई कर्मचारी लगवाकर सही ढंग से करवाना सुनिष्चित कर लंे। उन्होंने शहर में पेयजल आपूर्ति को भी सुचारू रूप से करवाने पर जोर दिया।

                                  ---000---

रोजगार षिविर शुक्रवार को

जैसलमेर, 23 जुलाई। जिला रोजगार कार्यालय जैसलमेर द्वारा आयोजित रोजगार षिविर 25 जुलाई, गुरुवार को औद्योगिक प्रषिक्षण संस्थान (प्ज्प्) परिसर गांधी काॅलोनी जैसलमेर में रखा गया है।

 जिला रोजगार अधिकारी भवानीप्रताप चारण ने बताया कि इस षिविर में डागुर प्लेंसमेंट ऐंजेन्सी जोधपंर को आमंत्रित किया है जो कि इस षिविर स्थल पर ही विभिन्न पदों जैसे हैल्पर, कुक, ड्राइवर, आॅफिस असिसटेंट, मार्केटिंग मैनेजर, एकाउटेंट मैनेजर एचआर, आॅफिस बाॅय, आॅपरेटर, फीटर, सुरक्षा गार्ड, स्टोर कीपर आदि का प्रारम्भिक चयन करेगी।

उन्होंने बताया कि इच्छुक आषार्थी अपने साथ शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण-पत्र, अनुभव प्रमाण-पत्र मय फोटो साथ लेकर षिविर स्थल पर पंहॅुचे इसके साथ ही आर.एस.एल.डी.सी. जैसलमेर द्वारा विभिन्न प्रषिक्षण की जानकारी करायी जायेगी। चारण ने बेरोजगार आषार्थियो कांे आग्रह किया कि वे निर्धारित स्थल पर प्रातः 11 बजे पहॅुंचकर लाभान्वित होवे।

-----000-----

 वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा 2019 के अन्तर्गत 28 जुलाई तक आॅनलाईन आवेदन करें

       जैसलमेर, 23 जुलाई। जिला कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2019 के अन्तर्गत आवेदन पत्र आॅनलाईन आवेदन पत्र देवस्थान विभाग की वेबसाईट ूूूण्कमअेजींदण्तंरंेजींदण्हवअण्पद योजना पर नियम एवं शर्तों के साथ ई-मित्रांे के माध्यम से आॅनलाईन आवेदन पत्र भरे जा रहें है। उन्होंने जिले के पात्र वरिष्ठ नागरिकों से आह्वान किया कि वे 28 जुलाई तक देवस्थान की इस वेबसाईट पर आॅनलाईन आवेदन पत्र भरवाना सुनिष्चित कर लें।

       जिला कलक्टर मेहता ने इस संबंध में उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर, पोकरण,फतेहगढ एवं भणियाणा को पत्र पे्रषित कर निर्देषित किया कि वे इसके संबंध में ग्रामीण अंचलांे में प्रचार-प्रसार करावें ताकि अधिक से अधिक वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा 2019 योजना का लाभ ले सकें।


-----000-----

बाड़मेर, विद्यार्थियांे एवं ग्रामीणांे ने उत्साह से देखी हथियार प्रदर्शनी


  बाड़मेर, विद्यार्थियांे एवं ग्रामीणांे ने उत्साह से देखी हथियार प्रदर्शनी
- सीमा सुरक्षा बल सेक्टर मुख्यालय मंे बुधवार को आयोजित होगा रक्तदान शिविर।

बाड़मेर, 23 जुलाई। कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य मंे मंगलवार को सीमा सुरक्षा बल की ओर से मैत्री वालीबाल प्रतियोगिता के आयोजन के साथ हथियारांे को प्रदर्शित किया गया। विद्यार्थियांे एवं ग्रामीणांे ने बड़े उत्साह से हथियारांे को देखने के साथ जवानांे से इनके बारे मंे विस्तार से जानकारी ली।
सीमा सुरक्षा बल की ओर से केलनोर सीमा चौकी पर आयोजित कार्यक्रम का पचासवीं बटालियन के कमांडेंड नरेश चतुर्वेदी ने फीता काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान स्थानीय ग्रामीणांे एवं बीएसएफ के जवानांे के मध्य वालीबाल प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमंे सीमा सुरक्षा बल की टीम विजेता रहे। इसमंे बेस्ट समेसर सिविल टीम के मानाराम तथा बेस्ट डिफेन्डर सिविल टीम के दिनेश कुमार चयनित किए गए। इसके उपरांत विद्यार्थियांे एवं स्थानीय ग्रामीणांे ने हथियारांे की प्रदर्शनी को देखा। कार्यक्रम के अंत मंे मुख्य अतिथि कमांडेंट नरेश चतुर्वेदी ने विजेताआंे को पुरस्कार वितरित किए। कारगिल विजय दिवस समारोह के तहत बुधवार को सीमा चौकियांे पर कारगिल विजय पर बनी 7 मिनट की डाक्यूमेट्री प्रदर्शित करने के साथ बाड़मेर सेक्टर मुख्यालय मंे रक्तदान शिविर आयोजित होगा। इसमंे बीएसएफ की समस्त यूनिटस के अधिकारी एवं जवान रक्तदान करेंगे। इसी तरह 25 जुलाई को सरहदी इलाकांे के विद्यालयांे मंे ड्राइंग, पेंटिंग एवं गीत प्रतियोगिता का आयोजन होगा।

वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा के आवेदन की अंतिम तिथि 28 जुलाई
बाड़मेर, 23 जुलाई। वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2019 के तहत दस हजार वरिष्ठ नागरिकों को चयनित धार्मिक तीर्थस्थलों की यात्रा करवाई जाएगी।
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2019 के अन्तर्गत राज्य के पांच हजार वरिष्ठ नागरिकों को रेल मार्ग एवं शेष पांच हजार को हवाई जहाज से चयनित धार्मिक तीर्थस्थलों की यात्रा कराई जानी है। इसके लिए 28 जुलाई तक ीजजचरूध्ध्मकमअंेजींदण्तंरंेजींदण्हवअण्पदध्थ्वतउेध्भ्वउमण्ंेचग पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। प्राप्त आवेदनों में से वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के लिए यात्रियों का चयन लॉटरी के जरिए जिला स्तर पर गठित समिति करेगी। प्रत्येक स्थान की यात्रा के लिए प्राप्त आवेदनों में से उपलब्ध कोटे के अनुसार यात्रियों का चयन किया जाएगा। कोटे से अधिक आवेदन होने पर लॉटरी के जरिए चयन किया जाएगा। उनके मुताबिक कोटे के 100 प्रतिशत अतिरिक्त व्यक्तियों की प्रतीक्षा सूची भी बनाई जाएगी तथा चयनित यात्री के यात्रा पर नहीं जा पाने की स्थिति में प्रतीक्षा सूची में सम्मिलित व्यक्ति को यात्रा पर भेजा जा सकेगा।
आवेदन के लिए पात्रताः वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा के लिए आवेदक की उम्र 60 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए। वह राजस्थान का मूल निवासी हो, भामाशाह कार्डधारी हो, भामाशाह कार्ड आधारकार्ड से लिंक हो, आयकर दाता नहीं हो, पूर्व में योजना का लाभ नहीं लिया हो तथा शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ होना आवश्यक है। आवेदनकर्ता अपने साथ जीवनसाथी या अन्य सहायक में से एक को साथ ले जा सकेंगे।


पीसीपीएनडीटी की बैठक आज

बाड़मेर, 23 जुलाई। जिला सलाहकार समिति पीसीपीएनडीटी की बैठक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश चौधारी की अध्यक्षता में 24 जुलाई को प्रातः 11 बजे आयोजित की जाएगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश चौधरी ने बताया कि पीसीपीएनडीटी अधिनियम 1994 के अन्तर्गत गठित जिला सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन 24 जुलाई को प्रातः 11 बजे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में किया जाएगा।
लेबर वेलफेयर सेस राष्ट्र निर्माण के लिए आवश्यकः शर्मा

बाड़मेर, 23 जुलाई। श्रम कल्याण उपकर राष्ट्र निर्माण के लिए जमा करना जरूरी है। इसी राशि से कमठा मजदूरांे एवं अन्य निर्माण श्रमिकों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलता है। भवन एवं सनिर्माण कर्मकार टास्क फोर्स की मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश शर्मा ने यह बात कही।
अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा ने कहा कि भवन एवं अन्य सनिर्माण कर्मकार वेलफेयर एक्ट के तहत प्रत्येक निर्माण की समस्त लागत का एक फीसदी सेस के रूप में भवन तथा अन्य कर्मकार कल्याण मंडल में जमा कराना होता है। इसके सेस कलक्टर एवं असेसमेंट अफसर सरकार की ओर से नियुक्त है, वे यह सुनिश्चित करते है कि निजी एवं सरकारी क्षेत्र से समयबद्ध सेस जमा होता रहे। जिला परिषद बाड़मेर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने समस्त विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि समस्त निर्माण कार्यों से उपकर संग्रहन सुनिश्चित करे। श्रम विभाग के श्रम निरीक्षक रामचन्द्र गढ़वीर ने बताया कि श्रम विभाग श्रम कल्याण सेस संग्रहण में नोडल डिपार्टमेंट है। उन्हांेने कहा कि नगर परिषद आयुक्त सहित अन्य उपकर निर्धारण अधिकारियों को सेस संग्रहण की मासिक सूचना एवं ग्राम पंचायतों तथा नगरपरिषद की ओर से जारी भवन निर्माण एनओसी की सूची प्रतिमाह सहायक श्रम आयुक्त बालोतरा को भिजवाना सुनिश्चित करें श्रम निरीक्षक माधव गोस्वामी ने समस्त अधिकारियों को अवगत करवाया कि पिछले छः महीने से पूरे राजस्थान में शासन सचिव महोदय नवीन जैन के नेतृत्व में सेस कलेक्शन का ड्राइव चलाया गया। इसके तहत सहायक श्रम आयुक्त बालोतरा की ओर से 1200 से अधिक उपकर नोटिस जारी किए गए है। बैठक मंे विकास अधिकारी, अधिषासी अभियंता, श्रम निरीक्षक मूलाराम जाखड़ के साथ विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

बाड़मेर महानरेगा योजना में बकाया भुगतान करे सरकार - जैन

 बाड़मेर  महानरेगा योजना में बकाया भुगतान करे सरकार - जैन


बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने सदन में महानरेगा में बकाया भुगतान करने,पैराटीचर,विद्यार्थीमित्र,पंचायत सहायकों के मानदेय में बढ़ोतरी,नरेगा में सहमति से सड़के स्वीकृत करने,पुरानी ग्रेवल सड़को के मरम्मत की स्वीकृति इत्यादि कई मुद्दों की ओर सरकार का ध्यान आकृष्ट किया ।
जयपुर 23 जुलाई 2019
बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने मंगलवार को सदन में ग्रामीण विकास की योजनाओं एवम लोक निर्माण पर हुई चर्चा में भाग लेते हुए प्रदेश की कई समस्याओं की ओर सरकार का ध्यान आकृष्ट किया।जैन ने कहाँ कि देश आजाद होने के बाद कांग्रेस की सरकार ने देश मे पंचायतीराज व्यवस्था को लागू कर ग्रामीण जीवन स्तर को बढ़ाने की ओर कार्य किया लेकिन इस सबंध में कांग्रेस की पूर्व की गहलोत सरकार में पांच महत्वपूर्ण विभागों को पंचायतीराज के अधीन किया लेकिन बीजेपी सरकार ने पंचायतीराज से यह अधिकार छीन कर नाम मात्र के रखे ।महानरेगा योजना से देश मे काम के अधिकार युग की शुरुआत की ।जैन ने कहा कि वर्तमान में महानरेगा में ग्राम पंचायतो के बकाया भुगतान चल रहे है इसी प्रकार पीडब्ल्यूडी में भी ठेकेदारों को भुगतान नही हुआ है सरकार इस ओर गम्भीरता से कदम उठाये।विधायक जैन ने नरेगा में ग्रेवल सड़को में जमीन  को सहमति के आधार पर कार्य चालू कराये ताकि समयबद्ध कार्य हो सके अन्यथा जमीन में खातेदारों के नाम अधिक होने के कारण रजिस्ट्री में समय लगता है इसी प्रकार पुरानी ग्रेवल सड़को को प्राथमिकता से नवीनीकरण के कार्य शुरु कराये।इसी प्रकार नरेगा में पंचायत समिति स्तर पर ठेका प्रक्रिया को फिलहाल पांच महीने तक स्थगित किया जाये ।
जैन ने सदन में पैराटीचर,विद्यार्थी मित्र,पंचायत सहायकों के मानदेय में बढ़ोतरी करने की सरकार से मांग की ।जैन ने कहा कि प्रदेश में पैराटीचर,विद्यार्थिमित्र,पंचायत सहायक पिछले कई वर्षों से बहुत की अल्प मानदेय में कार्य कर रहे है सरकार उनके प्रति सहानुभूतिपूर्वक कदम उठाते हुए इनके मानदेय में बढ़ोतरी करे ।।

जयपुर भांकरोटा में एक मां ने अपने दो बच्चों को जहर खिला कर खुद भी पिया विषाक्त

जयपुर भांकरोटा में एक मां ने अपने दो बच्चों को जहर खिला कर खुद भी पिया विषाक्त

जयपुर भांकरोटा में एक मां ने अपने दो बच्चों को जहर खिला कर खुद भी पिया विषाक्त... मां और बेटे की मौत...1 बच्ची का जेके लोन अस्पताल में इलाज जारी।।

जाट कॉलोनी, पूनियों की ढाणी की घटना
मृतका सरोज 27
मृतक बालक संदीप 4
अनुष्का 6 गंभीर हालत में जे के लोन में भर्ती मृतकों के शव रखवाया बगरू मोर्चरी में पति पत्नी के बीच एक दो दिन से झगड़ा बताया जा रहा घटना का कारण पति गणेश करता है मजदूरी कल रात को बाहर सोया था सुबह कमरे में गया तो तीनों अचेतावस्था में मिले।।

चित्तौड़गढ़ *कोतवाली थाना पुलिस पर हुई एक दर्जन से ज्यादा फायर, पुलिस ने जवाबी फायर किये।*

 चित्तौड़गढ़ *कोतवाली थाना पुलिस पर हुई एक दर्जन से ज्यादा फायर, पुलिस ने जवाबी फायर किये।* 


चित्तौड़गढ़ निम्बाहेड़ा कोतवाली थाना सी आई हिमांशु सिंह के नेतृत्व में कल रात पुलिस ने  डोडाचूरा  स्करो के विरुद्ध एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया। *इस कार्यवाही में तस्करो द्वारा पुलिस दल पर एक दर्जन से अधिक फायर किए गया, पर सीआई हिमांशु सिंह ओर उनकी टीम ने तस्करो का पीछा नही छोड़ा और पुलिस द्वारा 6 जवाबी फायर किये। जिसमे से फायर तस्करो की गाड़ी के टायरों पर फायर किए।* जिसके कारण टायर फूटने से वाहन उंठेल गांव के पास रुक गया। लेकिन इसी बीच वाहन में बैठे दो तस्कर पास में हो रहे धार्मिक कार्यक्रम की भीड़ का फायदा उठा कर भागने में सफल हो गए।
 *पुलिस ने संयमता रखते हुए ओर किसी प्रकार की जनहानि न हो इस कारण भीड़ वाले क्षेत्र में तस्करो पर फायरिंग नही की।* वही पुलिस और तस्करो के बीच हुई फायरिंग की घटना से आसपास के क्षेत्र के लोग सकते में आ गए। मौके पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई ।बताया जा रहा है कि वाहन से भारी मात्रा में डोडाचूरा मिला है। पुलिस की इस  कार्रवाई के दौरान कोतवाली थाना अधिकारी हिमांशु सिंह, कांस्टेबल सोनाराम, नारायण राजवीर, अशोक आदि मौजूद रहे। मामले की जानकारी मिलने के बाद निकुंभ थाना पुलिस का जाब्ता भी मौके पर पहुचा।