शुक्रवार, 10 अप्रैल 2020

अलवर ब्लाईन्ड मर्डर का खुलासा मृतक की पत्नि ही निकली हत्या की मास्टर माईन्डए हत्यारे प्रेमी व प्रेमिका गिरफ्तार

   अलवर ब्लाईन्ड मर्डर का खुलासा मृतक की पत्नि ही निकली हत्या की मास्टर माईन्डए हत्यारे प्रेमी व प्रेमिका गिरफ्तार  



       अलवर  प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए श्री एस सेंगाथिर महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रैन्ज जयपुरए श्री परिस देशमुख पुलिस अधीक्षक जिला अलवर के सुपरवीजन मे तथा श्री विशनाराम विश्नोई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं श्री शैलेन्द्र सिह इन्दोलिया सहायक पुलिस अधीक्षक वृत थानागाजी के नेतृत्व मे पुलिस थाना थानागाजी के थानाधिकारी मय टीम का गठन किया गया। 

घटना का विवरणदृ  दिनांक 09.04.2020 को समय प्रातः करीब 07ण्00 एएम पर सूचना मिली की मानकोट गांव मे रोड से करीब 100ए150 मीटर साईड मे पहाडी की तरफ एक व्यक्ति की खूंन से लथपथ लाश पडी हुई है । आदि सूचना पर थानागाजी थानागाजी मय जाप्ते के मौके पर पहुचे मृतक व्यक्ति की शिनाख्त छोटेलाल पुत्र श्री सुल्तान नाथ जाति जोगी उम्र 28 साल निवासी द्वारापुर पुलिस थाना थानागाजी जिला अलवर के रूप मे हुई मृतक के शरीर पर पेट व गले पर किसी धारदार हथियार से बार करके घाव मिले एवं काफी मात्रा मे खून बिखरा हुआ पडा थाए लाश के पास मे शराव के खाली पब्बे भी पडे हुए थेए मौके पर एफएसएल टीम व डाग स्क्वाइड टीम को तलब किया गया एवं घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण कर लाश का सीएचसी थानागाजी से मैडिकल बोर्ड से पोस्ट मार्टम कराया जाकर बास्ते दाह संस्कार परिजनो को सुपुर्द की गई एवं मृतक के भाई श्री किशोर पुत्र श्री सुल्तान नाथ जाति जोगी उम्र 52 साल निवासी द्वारापुर पुलिस थाना थानागाजी जिला अलवर द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर थानाधिकारी पुलिस थाना थानागाजी मशरूफ तफ्तीस हुआ । जिस पर थानाधिकारी मय टीम गठित की गई ।

टीम द्वारा की गई कार्यवाहीकृ
                         प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए गठित टीम द्वारा घटना के खुलासे एवं आरोपियान की गिरफ्तारी के भरसक प्रयास किये गये जिसके परिणाम स्वरूप टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 10.04.2020 को प्रातः अभियुक्तगण 1. लाला राम पु्त्र ओमकार जाति बलाई उम्र 35 साल निवासी गोपालपुरा थाना थानागाजी ;मृतक की पत्नि का प्रेमीद्ध 2. श्रीमति रतनी योगी पत्नि स्वण्श्री छोटेलाल जाति योगी उम्र 27 साल निवासी द्वारापुर थाना थानागाजी जिला अलवर ; मृतक की पत्नि एवं आरोपी की प्रेमिका द्ध को गिरफ्तार किया गया ।

घटना का कारण एवं तरीका बारदात..
            अनुसंधान से पाया गया कि आरोपी लालाराम एवं मृतक की पत्नि आरोपिया रतनी योगी दोनो के करीव दो ढाई साल से अवैध सम्बन्ध है । मृतक छोटेलाल आसपास के गांव मे मांगकर खाता था तथा मृतक को शराव पीने की आदत थी मृतक की पत्नि का चाल चलन अच्छा नही था पूर्व मे करीव 1 साल पहले भी मृतक की पत्नि आरोपी लालाराम के साथ जयपुर चली गई थी । इन बातो को लेकर पति पत्नि मे अनवन रहती थी एवं मृतक कभी कभार इन बातो को लेकर अपनी पत्नि पर हाथ उठा देता था ।अतः इस प्रकार मृतक छोटेलाल आरोपी लालाराम एवं आरोपिया रतनी योगी के मध्य प्रेम प्रसंग के बीच मे रोडा बना हुआ था जिसको अपने रास्ते से हटाने के लिए दोनो ने मृतक की हत्या करने की योजना बनाई एवं योजना के परिणाम स्वरूप दिनांक 08.04.2020 को आरोपी सुबह 10.11 बजे ही थानागाजी आ गया था थानागाजी से आरोपी ने ब्लैड खरीद ली । दोपहर मे मृतक जब अपने घर से द्वारापुर तिराये की तरफ गया तो मृतक की पत्नि ने आरोपी लालाराम को फोन करके इसकी जानकारी दे दी जिस पर आरोपी लालाराम ने मृतक को शराव के बहाने अपनी मोटरसाईकिल पर बैठा लिया एवं घाटा से नारायणपुर रोड पर ले गया जहां से आरोपी ने शराब के पब्बे खरीदे तत्पश्चात घटना स्थल पर जाकर दोनो ने शराब पी अन्धेरा होने पर जब मृतक के अत्यधिक नशा हो गया तो मृतक की नशे की स्थिति का फायदा उठाकर आरोपी ने ब्लैड से मृतक के पेट एवं गले पर बार करके मृतक की हत्या कर दी एवं लाश को वहीं छोड अपनी मोटरसाईकिल से फरार हो गया ।


मुल्जिमान का नाम पता
1. लाला राम पु्त्र ओमकार जाति बलाई उम्र 35 साल निवासी गोपालपुरा थाना थानागाजी ;मृतक की पत्नि का प्रेमीद्ध
2. श्रीमति रतनी योगी पत्नि स्वण्श्री छोटेलाल जाति योगी उम्र 27 साल निवासी द्वारापुर थाना थानागाजी जिला अलवर ; मृतक की पत्नि एवं आरोपी की प्रेमिका द्ध को गिरफ्तार किया गया ।



गुरुवार, 9 अप्रैल 2020

जैसलमेर - जिला कलक्टर एवं एसपी ने किया जिले का सघन दौरा, कोरोना संक्रमण बचाव के प्रबन्धों व लॉक डाउन पालना का लिया जायजा,

जैसलमेर - जिला कलक्टर एवं एसपी ने किया जिले का सघन दौरा,

कोरोना संक्रमण बचाव के प्रबन्धों व लॉक डाउन पालना का लिया जायजा,

कोरोना संक्रमित व्यक्ति के इलाके में पहुंच कर ली जानकारी


जैसलमेर, 9 अप्रेल/ जिला कलक्टर नमित मेहता एवं जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग सिद्धू ने गुरुवार को जैसलमेर जिले के पोकरण शहर सहित विभिन्न गांवों का सघन दौरा किया और इन इलाकों में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए किए गए ऎहतियाती इंतजामों का जायजा लिया।

जिला कलक्टर एवं एसपी ने पोकरण शहर में विभिन्न वार्डों का दौरा कर स्थिति की जानकारी ली और बाद में स्थानीय अधिकारियों से चर्चा कर अब तक के हालातों की समीक्षा की।

बड़ली माड़ा गांव का सघन निरीक्षण किया जहाँ कोरोना संक्रमण का पोजिटीव केस पाया गया है। जिला कलक्टर एवं एसपी ने ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों का भ्रमण किया और अधिकारियों से क्षेत्र के बारे में जानकारी ली और लॉक डाउन की सख्ती से पालना कराने के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर एवं एसपी ने उजला गांव का भी दौरा किया और लॉक डाउन की स्थितियों के अवलोकन के  साथ ही कोरोना संक्रमण से बचाव व रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों व प्रबन्धों के बारे में जानकारी ली। दोनों अधिकारियों ने पोकरण शहर के आस-पास के विभिन्न गांवों का भ्रमण किया और वहां के हालातों की जानकारी ली। उनके साथ क्षेत्र के अधिकारीगण भी थे।

जिला कलक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक ने धारा 144 के सभी प्रावधानों की कठोरता से पालना कराने, लॉक डाउन मेें निराश्रितों एवं जरूरतमन्दों के लिए वांछित भोजन सामग्री की व्यवस्था, आवाजाही पर कड़ी रोक, चिकित्सा विभागीय ऎहतियाती प्रबन्धों को मजबूती देने आदि के बारे में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

---000---

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए फाल्कन मशीन से हो रहा स्प्रे

जैसलमेर, 9 अप्रेल/कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के उपायों के अन्तर्गत जैसलमेर नगर परिषद द्वारा शहर में फाल्कन मशीन से संक्रमण रोधी रसायन के छिड़काव की शुरूआत की गई। नगर परिषद के आयुक्त बृजेश राय ने बताया कि इस मशीन से एक ही समय में विस्तृत परिक्षेत्र में स्प्रे हो सकता है। गुरुवार जिला कलक्ट्री परिसर में व्यापक स्तर पर स्प्रे से इस कार्य की शुरूआत की गई।

---000-

जैसलमेर - फतेहगढ़ मुस्लिम बस्ती में होम कोरोन्टाईन लोगों से की चर्चा

जैसलमेर, 9 अपे्रल/सहायक निदेशक (लोक सेवाएं) भारतभूषण गोयल एवं अन्य अधिकारियों ने फतेहगढ़ मुस्लिम बस्ती का दौरा किया और वहां होम कोरोन्टाईन में रह रहे लोगों के बारे में जानकारी ली और उनसे चर्चा की।

---000---

मोहनगढ़ में एसडीएम ने पाक विस्थापित परिवारों को राशन किट वितरित किए

जैसलमेर, 9 अप्रेल/उपखण्ड अधिकारी दिनेश विश्नोई ने गुरुवार को मोहनगढ़ ग्राम पंचायत में पाक विस्थापित जरूरतमन्द परिवारों को भोजन सामग्री के पैकेट्स का वितरण किया।

---000---

यूआईटी सचिव अनुराग भार्गव ने बाँधा ग्राम पंचायत और 40 आरडी क्षेत्र में किया दौरा

जैसलमेर, 9 अप्रेेल/ नगर विकास न्यास के सचिव अनुराग भार्गव ने विकास अधिकारी सुखराम विश्नोई तथा अन्य कार्मिकों के साथ जिले की सम पंचायत समिति अन्तर्गत बांधा ग्राम पंचायत की विभिन्न ढांणियों व 40 आरडी में खांसी, जुकाम के सामान्य मरीजों से चर्चा की और सोश्यल डिस्टेंसिंग के बारे में जानकारी देते हुए इसका पालन करने की हिदायत दी।

---000---

बाड़मेर, सरहद वासियो की मदद के लिए सीमा सुरक्षा बल आगे आया ,

 बाड़मेर, सरहद वासियो की मदद के लिए सीमा सुरक्षा बल आगे आया ,

बाड़मेर सरहद की सुरक्षा के लिए तैनात सीमा सुरक्षा बल covid 19 आपदा में सरहद वासियो की मदद के लिए आगे आकर मानवीय संवेदनाओ का परिचय दिया  , सीमा सुरक्षा बल द्वारा आधिकारिक प्रेस नोट जारी कर बताया की आज पूरे देश तथा संसार में कोरोना वायरस कोविड- 19 का संकट छाया हुआ है। भारत सरकार ने इस महामारी के संक्रमण को रोकने हेतु पूरे देश में लोक डाउन कर रखा है। लोगो का घर से बाहर निकलना पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है जिसके कारण नागरिकों को आवश्यक खाद्य सामग्री के उपलब्ध होने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। सीमा सुरक्षा बल जिसकी जिम्मेवारी अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं की सुरक्षा करने के साथ-साथ स्थानीय लोगों के दिलों में सुरक्षा की भावना पैदा करना भी है इसी परिपेक्ष्य में सीमा सुरक्षा बल की 50 वीं वाहिनी बाड़मेर द्वारा सीमावर्ती गांव समेलो का तला में जरूरतमंद एवं गरीब परिवारों के लोगों को राहत पहुचाने लिए आवश्यक खाद्य सामग्री का वितरण किया गया।इस दौराम सामग्री वितरण में सोसल दिसतेसिंग का पूरा ध्यान रखा गया ,बल द्वारा 10 मीटर दूर टेबल पर खाद्य सामग्री राखी जाती एक एक करके ग्रामीण उसे उठाते ,। सीमा सुरक्षा बल द्वारा किये गए इस कार्य की सीमा वर्ती गॉवों में अत्यधिक प्रंशसा की गयी।

बाड़मेर कितनोरिया पहूंचे संभागीय आयुक्त एवं पुलिस महानिरीक्षक - कोरोना की रोकथाम के लिए होम आइसोलेशन को प्राथमिकता दें।

 बाड़मेर  कितनोरिया पहूंचे संभागीय आयुक्त एवं पुलिस  महानिरीक्षक 
-  कोरोना की रोकथाम के लिए होम आइसोलेशन  को प्राथमिकता दें। 


बाड़मेर,09 अप्रैल। बाड़मेर जिले में पहला कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद संभागीय आयुक्त बाबूलाल कोठारी एवं पुलिस महानिरीक्षक नवज्योति गोगोई ने गुरुवार को कितनोरिया गांव का दौरा किया। उन्होंने कोरोना की रोकथाम संबंधित  गतिविधियों की जानकारी लेने के साथ ग्रामीणों की स्क्रीनिंग एवं लॉक डाउन के प्रावधानों की पालना सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए।
संभागीय आयुक्त बाबूलाल कोठारी एवं पुलिस महानिरीक्षक नवज्योति गोगोई ने कितनोरिया में प्रशासनिक अधिकारियों एवं चिकित्सा विभाग के कार्मिकों से अब तक की स्थिति एवं आगामी कार्य योजना के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कोरोना की रोकथाम के लिए बाहर से आए लोगों को होम आइसोलेशन की प्राथमिकता से पालना करवाने के निर्देश दिए। इससे पूर्व जिला कलक्टर विश्राम मीणा एवं पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने भी गुरूवार सुबह  कितनोरिया पहुंचकर कोरोना की रोकथाम संबंधित गतिविधियों का जायजा लिया। जिला कलक्टर विश्राम मीणा एवं पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने पोजिटिव मरीज के संपर्क मंे आए अन्य लोगांे की चिकित्सकीय जांच एवं होम आइसोलेशन के बारे मंे जानकारी ली। उन्हांेने पूरे गांव को सेनेटाइजर करवाने के साथ संपर्क मंे आने वाले समस्त लोगांे की प्रभावी स्क्रीनिंग करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर मीणा ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. कमलेश चौधरी एवं चिकित्सा विभाग के अन्य अधिकारियों को कितनोरिया के आसपास के गांवांे में भी एहतियात के तौर पर प्रभावी ढ़ग से स्क्रीनिंग करवाने के लिए कहा। जिला कलक्टर मीणा ने कहा कि कोरोना से निपटने के लिए लॉक डाउन की पालना करवाने के साथ किसी तरह की कौताही नहीं बरती जाएं। उन्हांेने कोरोना की रोकथाम संबंधित गतिविधियांे के बारे मंे प्रशासनिक, पुलिस एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारियांे से जानकारी लेने के साथ गुजरात एवं अन्य जिलांे से सटी सीमा पर विशेष चौकसी बरतने के निर्देश दिए। इस दौरान चौहटन उपखंड अधिकारी वीरमाराम समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। इधर, जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि कितनोरिया मंे कोरोना का पोजिटिव मरीज सामने आने के बाद कर्फ्यू लगाने के साथ लोगांे की आवाजाही पर पूर्णतया रोक लगा दी गई है। भारी तादाद मंे पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है। बाड़मेर जिले मंे किसी भी बाहरी व्यक्ति के बिना किसी ठोस आधार के प्रवेष पर पूर्णतया रोक लगा दी गई है। उन्हांेने बताया कि कितनोरिया गांव मंे घर-घर स्क्रीनिंग करवाई जा रही है।

 जैसलमेर जिले से जुड़े कच्चे रास्ते बंद करवाएं
बाड़मेर, 09 अप्रैल। कोरोना की रोकथाम के जैसलमेर जिले से जुड़े हुए कच्चे रास्तों को बंद करवाया गया।
बायतु उपखंड मजिस्ट्रेट विवेक व्यास ,तहसीलदार शिवजी राम  एवं थानाधिकारी भंवरलाल की मौजूदगी में पोकरण से जुड़े कच्चे रास्ते बंद किए गए। इसके लिए खोखसर सरपंच चुनाराम जाखड़,  रतेऊ के भूराराम गोदारा एवं हीरा की ढाणी विरदाराम ने संसाधन
उपलब्ध कराए । राजबेरा के मनोहर सिंह भाटी ने बताया कि शिव में राजबेरा से केसुम्बला हरचन्द एव केसुम्बला पाना आने वाला रास्ता,उण्डू से हनुमानपूरा होकर केसुम्बला हरचन्द आने वाला कच्चा रास्ता दो स्थानों  पर बंद किया गया।

बाड़मेर लाॅक डाउन के चलते धारा 144 सीआरपीसी के उल्लंधन में 12 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

  बाड़मेर    लाॅक डाउन के चलते धारा 144 सीआरपीसी के उल्लंधन में 12 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार


लाॅकडाउन के दौरान अकारण वाहनो पर घुमते पाये जाने पर 133 वाहनो के विरूद्व एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए 12050 रूपये का जुर्माना वसुल किया गया
23 वाहनो को किया जब्त

             बाड़मेर  आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि जिले में लॅाकडाउन के चलते एवं धारा 144 सीआरपीसी के अनुपालना में आमजन के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुये एवं आमजन से सहयोग करने की अपील करने के बावजुद भी पालना नही करते हुए अकारण वाहनो पर घुमते पाये जाने पर पुलिस थाना चैहटन द्वारा 10, पुलिस थाना ग्रामीण, बीजराड़ व पचपदरा द्वारा 2-2, पुलिस थाना कोवताली, सदर, रामसर, सिवाना, रागैष्वरी व यातायात शाखा बाड़मेर, बालोतरा द्वारा 1-1 वाहन सीज किये गये है। इस प्रकार जिले में आज कुल 23 वाहनो को सीज किया गया तथा कुल 133 वाहनों के विरूद्व एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए एमवी एक्ट के तहत 12050 रूपये की कम्पाउण्ड राषि वसूली गई।

लाॅक डाउन के चलते धारा 144 सीआरपीसी के उल्लंधन में 12 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार
             लाॅकडाउन के चलते धारा 144 सीआरपीसी का उल्लघंन करते पाये जाने पर 12 व्यक्तियों को विभिन थाना क्षेत्र में    धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया जो निम्न प्रकार है:-


बाड़मेर ,होम क्वारटाइन किये गये तीन व्यक्तियो द्वारा नियमो का उल्लघंन करने पर कार्यवाही

बाड़मेर ,होम क्वारटाइन किये गये तीन व्यक्तियो द्वारा नियमो का उल्लघंन करने पर कार्यवाही 
       
बाड़मेर  आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि आज दिनांक 09.04.2020 को रामसिंह़ तहसीलदार षिव द्वारा पुलिस थाना षिव पर रिपोर्ट प्रेषित की कि 1.रेवन्तसिंह पुत्र रिड़मलसिंह राजपूत निवासी चोचरा  2. भोमाराम पुत्र चनणाराम दर्जी निवासी चोचरा व 3. जयपालसिंह पुत्र जुगतसिंह राजपूत निवासी चोचरा को बाहर से आने के कारण सम्बंधित बी.एल.ओ. द्वारा होम क्वारटाइन रहने हेतु नोटिस उनके घर पर चस्पा किया गया था, मगर इनके द्वारा होम क्वारटाइन की पालना नही की जा रही है, जिससे कोरोना संक्रमण होने की पुर्ण सम्भावना है एवं विष्वयापी बीमारी कोरोना की रोकथाम में भारी समस्या आ रही है। वगैरा रिपोर्ट प्राप्त होने पर उक्त तीनो व्यक्तियो के विरूद्व पुलिस थाना षिव पर मुकदमा नम्बर 64/2020 धारा 269, 270, 271, 188 भादसं में दर्ज किया जाकर अनुसंधान शुरू किया गया।
            प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा थानाधिकारी षिव को तुरन्त कार्यवाही करने के निर्देष दिये गये। जिसपर श्री कमलसिंह हैड कानि. मय पुलिस जाब्ता द्वारा चोचरा पहंुच आरोपी भोमाराम पुत्र चनणाराम दर्जी निवासी चोचरा व जयपालसिंह पुत्र जुगतसिंह राजपूत निवासी चोचरा को धारा 107/151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया तथा नाबालिक रेंवन्तसिंह को होम आइसोलेषन मे रहने हेतु पाबंध किया गया। तीनो का मेडिकल टीम से स्वास्थ्य परीक्षण करवाया गया है।
           पुलिस अधीक्षक द्वारा आमजन से अपील की जाती है कि इस कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने हेतु होम क्वारटाइन किये गये किसी भी व्यक्ति द्वारा नियमों की अवहेलना नही की जावें। संयम से काम लेते हुए नियमों का पालन करें। होम क्वारटाइन के नियमों की अवहेलना करने पर कानून सम्मत सख्त कार्यवाही की जायेगी।

---------------------------------------------------------------------------------


बाड़मेर, क्वारेनटाइन वाले लोगो को हर दो घण्टे में भेजनी होगी सेल्फी चौदह दिन अलग प्रवास की मॉनिटरिंग करेगा एप

 बाड़मेर,  क्वारेनटाइन वाले लोगो को हर दो घण्टे में भेजनी होगी सेल्फी
चौदह दिन अलग प्रवास की मॉनिटरिंग करेगा एप


बाड़मेर, 9 अप्रैल। जिले में कोरोना वायरस के सक्रमण से बचाव के लिए सरकार आमजन में जागरूकता के साथ तकनीकी का भी उपयोग कर रही हैं। कोरोना संदिग्ध क्वारेंनटाइन वाले लोगो को अब प्रतिदिन हर दो घण्टे बाद अपनी सेल्फी भेजनी होगी।
जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि चिकित्सा जाँच में यदि किसी व्यक्ति में कोरोना वायरस के सक्रमण के लक्षण पाए जाते हे या उसे कोरोना संदिग्ध पाया जाता है और 14 दिन तक क्वारेनटाइन के लिए कहा जाता है। तो ऐसे व्यक्ति को अपने मोबाइल फोन पर राजस्थान सरकार के सुचना प्रौधोगिकी एवं संचार विभाग के राज कोविडइन्फो एप को डाउनलोड करना होगा। इस एप पर 14 दिन तक उसे रोजाना प्रात 8 बजे से रात्रि 9 बजे तक हर 2 घण्टे के अंतराल पर अपनी सेल्फी लेकर अपलोड करनी होगी। साथ ही उसे इसको मेल भी विभाग को करना होगा। यदि किसी व्यक्ति के पास स्मार्ट फोन नही तो उसे अपने किसी भी फोन नम्बर पुलिस को देने होंगे, जिसके आधार पर टेलीकोम कम्पनी से उसकी लोकेशन पता करवाई जाएगी।
जिला कलेक्टर ने बताया कि यदि कोई व्यक्ति क्वारेंनटाइन के प्रोटोकॉल का उल्लंघन करता हैं तो उसकी सुचना उसके घर वालो को देनी होगी। उन्होंने बताया कि क्वारेंनटाइन की पालना नही करने पर राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन नियम एवं राजस्थान एपेडिक एक्ट के तहत कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
-0-

कोविड-19 संबंधी सुचारू व्यवस्थाओं के लिए होटलों का अधिग्रहण

बाडमेर, 9 अप्रेल। जिले में कोविड-19 के प्रकोप की रोकथाम एवं उत्पन्न स्थिति के मद्देनजर सुचारू व्यवस्थाओं सम्पन्न करने के लिए जिला मुख्यालय पर स्थित दो होटल भवनों को तत्काल प्रभाव से अधिग्रहण किया गया है।
जिला कलक्टर आपदा प्रबन्धन एवं सहायता विश्राम मीणा द्वारा एक आदेश जारी कर कोविड-19 से संबंधित व्यवस्थाओं के सुचारू सम्पादन के लिए चिकित्सकों हेतु होटल डेजर्ट रॉय कालोनी रोड बाडमेर एवं नर्सिग कार्मिको हेतु होटल मरूधरा स्टेशन रोड बाडमेर को तत्काल प्रभाव से अग्रिम आदेश तक अधिग्रहित किया गया है। उन्होने तहसीलदार बाडमेर को उक्त भवन के स्वामी, कब्जाधारी से कब्जा प्राप्त कर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बाडमेर को सुपुर्द कर पालना रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है।
-0-

बाड़मेर, बाहरी जिलों से लौट रहे अध्यापकों को चिन्हित कर आईसोलेशन हेतु पाबन्द करने के निर्देश

बाहरी जिलों से लौट रहे अध्यापकों को चिन्हितकर आईसोलेशन हेतु पाबन्द करने के निर्देश


बाड़मेर, 9 अप्रेल। जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बाहरी जिलों से लौट रहे अध्यापकों एवं कार्मिकों को चिन्हित कर उनको होम आईसोलेशन के लिए पाबन्द करने को कहा है। साथ ही ऐसे कार्मिकों की डयूटी पंचायत स्तरीय निगरानी समिति में लगी हुई है तो तुरन्त प्रभाव से उनकी जगह अन्य कार्मिक को नियुक्त करने के निर्देश दिए गए है।
जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर जिले में 14 अप्रेल तक लॉक डाउन है। उन्होने बताया कि लॉकडाउन की घोषणा होते ही बाड़मेर जिले से काफी संख्या में बाहरी जिलों के अध्यापक बिना किसी की अनुमति के मुख्यालय छोडकर अपने अपने गृह जिलों के लिए निकल गए है तथा ना ही इनके द्वारा सक्षम स्तर से किसी प्रकार के अवकाश की स्वीकृति ही ली गई है। अब जब इनकी डयूटी लग रही है तो ये चुपके से बोर्डर क्रॉस कर वापिस आ रहे है तथा अपनी ट्रेवल हिस्ट्री छुपाकर चुपचाप डयूटी जॉईन कर रहे है। इस प्रकार उक्त कार्मिक खुद अपना नुकसान तो कर ही रहे है साथ ही कोरोना ट्रांसपोर्टर बनकर मानव जीवन को भी खतरा पहुंचा सकते है। उन्होने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया है कि वे अपने अपने क्षेत्र के ऐसे अध्यापकों को चिन्हित कर उनको होम आईसोलेशन के लिए पाबन्द करें। साथ ही उक्त प्रकार के कार्मिकों की डयूटी पंचायत स्तरीय निगरानी समिति में लगी हुई है तो तुरन्त प्रभाव से उसके स्थान पर अन्य कार्मिक की नियुक्ति करें।  
जिला कलक्टर ने बताया कि संक्रमित जिलों से आने वाले अध्यापक एवं अन्य राजकीय कार्मिक स्वयं आगे आकर अपनी चिकित्सा जांच करवाएं एवं खुद हो क्वारेंटाईन रखें। उन्होने बताया कि तथ्य छुपाने वाले ऐसे कार्मिकों की बाद में जानकारी मिलने पर उनके विरूद्ध विभागीय  अनुशासनात्मक कार्यवाही के साथ-साथ कानूनी कार्यवाही भी अमल में लाई जाएगी। जिसमें मुकदमा दर्ज होनो एवं गिरफ्तारी तक शामिल है।
-0-

बाड़मेर जिला कलक्टर ने किया निरीक्षण कितनोरिया में संक्रमण रोकथाम के पुख्ता प्रबंध

बाड़मेर  जिला कलक्टर ने किया निरीक्षणकितनोरिया में संक्रमण रोकथाम के पुख्ता प्रबंध

बाड़मेर, 9 अप्रैल। जिले की सेड़वा तहसील के कितनोरिया ग्राम में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति की पुष्टि के पश्चात गुरूवार प्रातः जिला कलक्टर विश्राम मीणा वहां पहुंचे एवं वायरस से बचाव गतिविधियों का निरीक्षण किया तथा चिकित्सा कार्मिकों को मुस्तैदी से कार्य करने के निर्देश दिए। उनके साथ पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा भी मौजूद थे।
जिला कलक्टर मीणा ने कितनोरिया में मौजूद चिकित्सा कार्मिकों को सम्पूर्ण कितनोरिया गांव को वायरस मुक्त करने के लिए सोडियम हाइपोक्लोराईड से सेनेटाईज करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने स्वयं गांव में भ्रमण कर सेनेटाईज कार्य का निरीक्षण किया। उन्होने चिकित्सा दलों से पूरे गांव की डोर-टू-डोर स्क्रीनिंग करने को कहा एवं वायरस के लक्षण पाए जाने अथवा कोरोना संदिग्ध पाए जाने पर सेंपल लेकर ऐसे लोगो को आईसोलेटेड करने को कहा। उन्होने उपखण्ड अधिकारी वीरमाराम को निर्देश दिए की वे स्वयं इस कार्य की मॉनिटरिंग करें। साथ ही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश चौधरी को स्वयं चिकित्सा कार्यों की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने बताया कि कितनोरिया गांव में कर्फ्यू घोषित कर दिया गया है तथा सम्पूर्ण क्षेत्र को जीरो मॉबिलिटी घोषित करते हुए धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा जारी की गई है। कर्फ्यू की कड़ाई से पालना के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। साथ ही कितनोरिया गांव में 7 चिकित्सा दल तैनात किए गए है जो कि डोर-टू-डोर स्क्रीनिंग कर रहे है। उन्होने बताया कि प्रथम दृष्ट्या संक्रमित व्यक्ति के कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग में आए 12 लोगो की पहचान कर ली गई है एवं उन्हें चौहटन में डेडीकेटेड क्वारेंटाईन सेन्टर में रखा गया है जहां चिकित्सा कार्मिकों द्वारा निर्धारित अन्तराल से उनकी स्वास्थ्य जांच की जा रही है। वहीं संक्रमित व्यक्ति के साथ आए चार लोगों के सेम्पल जांच के लिए भिजवाए गए है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश चौधरी ने बताया कि कितनोरिया गांव में 7 चिकित्सा दलों द्वारा 351 घरों की डोर-टू-डोर स्क्रीनिंग की गई है। इस दौरान चिकित्सा कार्मिकों द्वारा कुल 2381 लोगों का सघन स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिनमें जिले के बाहर से आये 62 लोगों की जांच की गई जिनमें अब तक आईएलआई जैसे लक्षण का कोई मरीज नहीं पाया गया है।
-0-

बाड़मेर, कितनोरिया में कर्फ्यू जन साधारण का आवागमन पूर्णतः निषेध

बाड़मेर,   कितनोरिया में कर्फ्यू
जन साधारण का आवागमन पूर्णतः निषेध


बाड़मेर, 9 अप्रेल। जिले की सेडवा तहसील की ग्राम पंचायत कितनोरिया में कोरोना वायरस का संक्रमण पाये जाने से संक्रमण की आशंका के मद्देनजर नागरिकों के स्वास्थ्य, मानव जीवन की सुरक्षा एवं लोक शांति बनाये रखने की दृष्टि से ग्राम पंचायत कितनोरिया के चारों ओर की समस्त राजस्व सीमा को जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित कर कर्फ्यू लगाया गया है।
जिला मजिस्टेªट विश्राम मीणा ने बताया कि बाडमेर जिले की ग्राम पंचायत कितनोरिया तहसील सेडवा में कोरोना वायरस का संक्रमण पाये जाने से ग्राम पंचायत कितनोरिया में कोरोना वायरस के अत्यधिक संक्रमण की आशंका होकर उक्त ग्राम पंचायत के क्षेत्र के आसपास के नागरिकों के स्वास्थ्य, मानव जीवन एवं लोक शांति को खतरा उत्पन्न हो सकता है।
जिला मजिस्टेªट मीणा ने बताया कि ऐसी स्थिति में ग्राम पंचायत कितनोरिया की राजस्व सीमा में निवासरत नागरिकों के स्वास्थ्य की सुरक्षा एवं केन्द्रीय लोक प्रशान्ति बनाए रखने की दृष्टि से ग्राम पंचायत कितनोरिया के चारों ओर की समस्त राजस्व सीमा को जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित कर कर्फ्यु लगाया गया है। उन्होने सभी नागरिकों को इस आदेश की पालना करने एवं अवहेलना नहीं करने के निर्देश देते हुए सख्त चेतावनी दी है कि किसी भी व्यक्ति द्वारा उपर्युक्त प्रतिबंधात्मक आदेशों का उल्लंघन किये जाने पर भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188, 269, 270 एवं राजस्थान एपिडेमिक डिसेज एक्ट 1957 तथा अन्य विधिक प्रावधानों के अन्तर्गत दण्डात्मक कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। उक्त निषेधाज्ञा अग्रिम आदेश तक प्रभावशील रहेगी।
-0-

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने पोकरण में ली समीक्षा बैठक, कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव व रोकथाम के उपायों पर की चर्चा,

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने पोकरण में ली समीक्षा बैठक,
कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव व रोकथाम के उपायों पर की चर्चा,
सभी प्रबन्धों को बेहतर बनाएं, कड़ी निगाह रखें - शाले मोहम्मद

जैसलमेर, 9 अप्रेेल/अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद गुरुवार को पोकरण दौरे पर रहे। उन्होंने पोकरण शहर में कोरोना संक्रमण से बचाव एवं राहत के लिए किए जा रहे उपायों एवं लॉकडाउन में आम जन की जरूरतों को पूरी करने के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली।
केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ने कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव एवं इससे जुड़ी तमाम व्यवस्थाओं के बारे में उपखण्ड अधिकारी एवं पुलिस उपाधीक्षक सहित विभिन्न अधिकारियों की बैठक ली और अब तक संपादित की गई गतिविधियों की समीक्षा की।
अधिकारियों ने मंत्री को अब तक की गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी और बताया कि प्रशासन हर स्तर पर ठोस प्रयास कर रहा है और क्षेत्र भर में लॉक डाउन की पालना कराने के लिए कठोर कदम उठाए गए हैं।
केबिनेट मंत्री ने सभी व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने, लॉक डाउन की पूरी-पूरी एवं कड़ाई से पालना सुनिश्चित कराने, जरूरतमन्दों के लिए सभी प्रबन्धों को मजबूत करने आदि के निर्देश दिए।
चिकित्सा सर्वे एवं स्क्रीनिंग में कहीं कोई कमी न रहे
मंत्री ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से चर्चा करते हुए क्षेत्र में घर-घर सर्वे, मरीजों की स्क्रीनिंग, आइसोलेशन, कोरोन्टाईन सेवाआेंं आदि के बारे में विस्तार से जानकारी ली और कहा कि हर स्तर पर कड़ी निगरानी और उपयुक्त चिकित्सकीय प्रबन्धों में कहीं कोई कमी नहीं आनी चाहिए।
जरूरतमन्दों को आवश्यक सामग्री की उपलब्धता का ख़ास ध्यान रखें
केबिनेट मंत्री ने शहर में की गई तमाम व्यवस्थाओं पर विस्तार से जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि लॉक डाउन की स्थिति में सभी व्यवस्थाओं को सुचारू एवं सुदृढ़ रखा जाए। मुख्यमंत्री की मंशा है कि इस दौरान कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं रहना चाहिए। इस दृष्टि से जरूरतमन्दों तक उनकी जरूरत की खाद्य सामग्री आदि पहुंचाने पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए।  खासकर सील किए गए तीन वार्डों में पर्याप्त खान-पान सामग्री और जरूरत की वस्तुओं की सहजतापूर्वक उपलब्धता सुनिश्चित करने पर विशेष फोकस किया जाए ताकि वार्डवासियों को दिक्कतें न हों।
कड़ी चौकसी के साथ मुस्तैदी से हों तमाम प्रबन्ध
इस स्थिति में सभी अधिकारियों और कार्मिकों को अपने मानवीय एवं सामाजिक फर्ज निभाते हुए हर विषय पर मुस्तैद रहने की आवश्यकता है।  हर गतिविधि की मोनिटरिंग हो, तमाम व्यवस्थाएं चाक -चौबन्द हों। क्षेत्र से जो भी समस्या सामने आए, उसका तत्काल समाधान किया जाए।
उपखण्ड अधिकारी अजय अमरावत एवं पुलिस उपाधीक्षक मोटाराम गोदारा ने क्षेत्र में निराश्रितों एवं जरूरतमन्द परिवारों के लिए राशन सामग्री वितरण, मरीजों की स्क्रीनिंग, कानून व्यवस्था, सीमाओं पर कड़ी चौकसी आदि के बारे मेें विस्तार से जानकारी दी। बैठक में पोकरण नगरपालिकाध्यक्ष आनन्दीलाल गुचिया भी उपस्थित थे।
---000---
फोटो - अल्पसंख्यक मामलात मंत्री श्री शाले मोहम्मद गुरुवार को कोरोना संक्रमण से बचाव व रोकथाम के ऎहतियाती उपायों पर अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेते हुए।

जैसलमेर - हेमशाही मठ कपूरिया की ओर से प्रधानमंत्री राहत कोष में 5 लाख का चैक भेंट
जैसलमेर, 9 अप्रेल/कोरोना संक्रमण की रोकथाम, बचाव एवं लॉकडाउन प्रभावितों को राहत के लिए जैसलमेर जिले के भामाशाहों द्वारा आर्थिक योगदान प्रदान करने का दौर निरन्तर बना हुआ है।
गुरुवार को हेमशाही मठ कपूरिया के गादीपति मठाधीश्वर वीरमपुरीजी महाराज ने  कपूरिया मठ धर्म संस्थान की ओर से प्रधानमंत्री राहत कोष के लिए 5 लाख रुपए धनराशि का चैक जिला कलक्टर नमित मेहता को भेंट किया। इस दौरान  मठाधीश्वर के साथ संस्थान के अध्यक्ष ओनाड़सिंह देवड़ा, सचिव छत्रपाल पालीवाल(रीवडी), कोषाध्यक्ष जगदीश प्रसाद बिसानी एवं सदस्य गिरधरिंसंह कपूरिया भी साथ थे।
जिला कलक्टर नमित मेहता ने इस सहयोग के लिए हेमशाही मठ कपूरिया के मठाधीश्वर का आभार प्रकट किया।
जैसलमेर मोबाइल यूनियन द्वारा 73 हजार 400 रुपए का चैक भेंट
गुरुवार को जैसलमेर मोबाइल यूनियन की ओर से कोरोना संक्रमण बचाव व लॉक डाउन राहत कार्यों के लिए जिला कलक्टर नमित मेहता को 73 हजार 400 रुपए का चैक भेंट किया गया।

बाड़मेर, अन्य जिलांे से लौटे शिक्षकों को 14 दिन तक होम आइसोलेशन मंे रहना होगा

 बाड़मेर, अन्य जिलांे से लौटे शिक्षकों को 14 दिन
तक होम  आइसोलेशन  मंे रहना होगा
-जिला कलक्टर ने निर्देश पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने जारी किए निर्देश ।



बाड़मेर,09 अप्रैल। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए अन्य जिलांे से लौटे शिक्षकों को 14 दिनांे तक होम आइसोलेशन पर रहना होगा। जिला कलक्टर विश्राम मीणा के निर्देश पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डालूराम चौधरी ने इस संबंध मंे निर्देश जारी किए है।
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डालूराम चौधरी ने बताया कि यह जानकारी मंे आया है कि लॉक डाउन की घोषणा के बाद कई अन्य जिलांे के अध्यापक मुख्यालय छोड़ने की अनुमति नहीं होने के बावजूद अपने गृह जिलांे मंे चले गए है। इन लोगों की ओर से अवकाश भी स्वीकृत नहीं कराया गया है। यह यह कार्मिक छुपके से वापिस बाड़मेर लौट रहे है। साथ ही अपनी यात्रा का विवरण छिपाते हुए कार्यग्रहण कर रहे है। ऐसे मंे यह कार्मिक अपना खुद का नुकसान करने के साथ कोरोना ट्रांसपोर्टर बनकर बड़ा नुकसान कर सकते है। उनके मुताबिक कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं प्रभावी अंकुश के लिए अन्य जिलांे जयपुर,जोधपुर, भीलवाड़ा, झूंझनू,टांेक,बीकानेर एवं अन्य समस्त जिलांे से जो शिक्षक  लौटे है। वे शिक्षक 14 दिन तक अनिवार्य एवं आवष्यक रूप से होम आइसोलेशन मंे रहे। इसकी कठोरता से पालना सुनिष्चित की जाए। उन्हांेने निर्देश दिए है कि होम आइसोलेशन मंे रखे गए लोगांे की निगरानी के लिए गठित निगरानी सतर्कता टीमांे मंे संक्रमित जिलांे से लौटे कार्मिकांे को शामिल नहीं करने के निर्देश दिए है।  निर्देश के अनुसार कोरोना संक्रमण के लक्षण वाले कार्मिक एवं कोरोना संक्रमित के संपर्क मंे आने वाले कार्मिक संपर्क के उपरांत स्वास्थ्य परीक्षण अनिवार्य रूप से करवाएं। किसी भी व्यक्ति मंे कोरोना संक्रमण मंे लक्षण है और उसकी ओर से जान बूझकर स्वास्थ्य परीक्षण नहीं करवाया जा रहा है। इसके अलावा वह होम आइसोलेशन मंे भी नहीं है तो उसके खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्यवाही अमल मंे लाई जाएगी। 

बाड़मेर कोरोना पाॅजिटिव आते ही चिकित्सा विभाग हुआ त्वरित सक्रिय - डाॅ. कमलेश चैधरी पूरी रात कार्ययोजना बनाने में लगे रहे सीएमएचओ

बाड़मेर  कोरोना पाॅजिटिव आते ही चिकित्सा विभाग हुआ त्वरित सक्रिय - डाॅ. कमलेश चैधरी

पूरी रात कार्ययोजना बनाने में लगे रहे सीएमएचओ 

बाड़मेर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. कमलेश चैधरी ने बताया कि रात 10ः30 बजे सूचना मिलने पर जिला कलक्टर को अवगत कराया गया तत्पश्चात् तुरन्त स्वास्थ्य भवन बाड़मेर में संबंधित जिला अधिकारियों एवं कर्मचारियों की समीक्षा बैठक बुलाकर कोरोना के फैलाव को रोकने के लिये विस्तृत कार्य योजना बनाई गई एवं जिला कलक्टर महोदय एवं जिला प्रशासन को कन्टेनमेन्ट प्लान व कितनोरियों ग्राम एवं आसपास के क्षेत्र में कफ्र्यु के लिये निवेदन किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. कमलेश चैधरी द्वारा आईडीएसपी विभाग एवं कोविड-19 जिला नोडल अधिकारी डाॅ. पी.सी.दीपन, के साथ खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी धोरीमन्ना डाॅ. तेजपाल सिंह को तुरन्त 7 रेपिड रेस्पोन्स टीम एवं 2 सुपरविजन अधिकारी नियुक्त करने हेतु निर्देशित किया।

प्रातः होते ही कितनोरिया पहुंचकर दिये दिशा निर्देश

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. कमलेश चैधरी प्रातः होते ही चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के साथ कितनोरिया गांव पहुंचे एवं मौके से वस्तुस्थिति रिपोर्ट प्राप्त कर विभाग के आईडीएसपी विभाग एवं कोविड-19 जिला नोडल अधिकारी डाॅ. पी.सी.दीपन, के साथ खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी धोरीमन्ना डाॅ. तेजपाल सिंह को निर्देशित कर कफ्र्यू क्षेत्र में सघन स्क्रीनिंग, आईएलआई जैसे लक्षणों के मरीजों की तुरन्त पहचान एवं कोरोना संक्रमित के साथ आने वाले लोगों की काॅन्टेक्ट टेªसिंग के साथ स्क्रीनिंग, कहां-कहां गये उस स्थान का विसंक्रमणीकरण करने हेतु निर्देशित किया एवं संक्रमित एवं उनके साथ में आने वाले लोगों के सम्पर्क में आये लोगों को हिदायत देते हुये कहा कि वे लोग तुरन्त स्वयं की उपस्थित हो चिकित्सा विभाग की टीमों द्वारा जाचं करवायें।

सुबह से २ााम तक स्क्रीनिंग एवं जांच सर्वे जारी

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. कमलेश चैधरी ने बताया कि प्रातः 8 बजे से ही चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की 7 टीमों ने युद्धस्तर पर जांच सर्वे एवं कोन्टेक्ट टेªसिंग का कार्य प्रारंभ किया। अब तक प्रभावी क्षेत्र में 351 घरों के 2381 लोगों की सघन स्क्रीनिंग एवं जांच की गई जिनमें जिले केे बाहर से आये 62 लोगों की जांच की गई जिनमें अब तक आईएलआई जैसे लक्षण का कोई मरीज नहीं पाया गया है। इसके साथ ही 12 लोगों की कोन्टेक्ट टेªसिंग भी अब तक की गई है जिससे जल्द से जल्द इनके सम्पर्क में आये लोगों को कोरेन्टाईन किया जा सके एवं जिले में कोरोना के फेलाव को रोका जा सके।

जिला प्रशासन ने किया पूरा सहयोग

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. कमलेश चैधरी ने बताया कि प्रशासन द्वारा प्रभावित क्षेत्र की पूर्ण निगरानी रखी जा रही है एवं प्रशासन द्वारा चिकित्सा विभाग को पूर्ण सहयोग प्राप्त हो रहा है।



================================

जैसलमेर नाचन स्कूल के सभी 13 कार्मिक होम आईसोलेट ,स्कूल में नई व्यवस्था के लिए लिखा

 जैसलमेर नाचन स्कूल के सभी 13  कार्मिक होम आईसोलेट ,स्कूल में नई व्यवस्था के लिए लिखा 

जैसलमेर जिले के नहरी क्षेत्र नाचना के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के अध्यापक ऑस्कर अली निवासी पोकरण के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद विद्यालय के प्रधानाचार्य ने उचस्थ अधिकारी को पात्र लिख कर बताया की स्कूल के अध्यापक ऑस्कर अली के पॉजिटिव आने के बाद विद्यालय का समस्त 13 का स्टाफ होम आईसोलेट हो रहा हैं क्यूंकि असकर अली ने स्कूल स्टाफ के साथ मिलकर दो दिन नाचना का डोर टू डोर सर्वे किया था,विद्यालय और पी इ इ ओ क्षेत्र के अध्यापको का इससे सीधा संपर्क हो गया ,जैसलमेर से आई मेडिकल टीम ने विद्यालय के समस्त 13 कार्मिको को होम आईसोलेट कर दिया ,सभी के होम आईसोलेशन में जाने के बाद विद्यालय पर ताला लगेगा ,इसीलिए विद्यालय का कार्य सुचारु रखने के लिए वैकल्पिक स्टाफ की व्यवस्था की जाये ,इसके आलावा 17 अन्य विभागों के कार्मिको को भी होम आईसोलेशन में भेजा गया हे जो असकर अली के संपर्क में आये थे
============================================


जैसलमेर पोकरण में कम्युनिटी ट्रांसमिशन का खतरा

 जैसलमेर    पोकरण में कम्युनिटी ट्रांसमिशन का खतरा 

जैसलमेर  पोकरण में खतरा बढ़ता नजर आ रहा है। शुरुआत में सामने आए पॉजिटिव मरीजों में अधिकांश दूसरे लोगों के संपर्क में आए हैं। ऐसे में यहां सीधे ही तीसरे चरण यानी कम्यूनिटी ट्रांसमिशन का खतरा पैदा हाे गया है। हालांकि अभी तक सामने आए मरीज तब्लीगी जमात के संपर्क में आने से ही पॉजिटिव हुए हैं, लेकिन ये सारे मरीज अपने अपने क्षेत्रों में सार्वजनिक काम करने वाले थे जिससे मुश्किलें खड़ी हो गई है।

दो मरीज सरकारी शिक्षक हैं। इसमें एक ने नाचना क्षेत्र के तीन मोहल्लों में 2 व 3 अप्रैल को कोरोना के लिए सर्वे किया था। इस शिक्षक ने नाचना में 77 घरों का सर्वे किया, जहां 460 सदस्य थे। इसके अलावा 30 और इसके संपर्क में थे। दूसरे शिक्षक ने केवल तीन ढाणियों का ही सर्वे किया जहां सदस्य कम ही थे।

जिला कलेक्टर नमित मेहता ने बताया कि यहां एक शिक्षक पॉजिटिव मिला है जिसने सर्वे का काम भी किया था। नाचना क्षेत्र में जहां सर्वे किया गया था वहां स्क्रीनिंग शुरू करवा दी गई है। वहीं अन्य लोग जिन लोगों के संपर्क में थे उन्हें ट्रेस किया जाकर स्क्रीनिंग की कार्रवाई की जा रही है।

संपर्क में आए 150 लोगों को क्वारेंटाइन किया

कोरोना वायरस के बढ़ रहे संक्रमण और पाेकरण शहर में पिछले दो दिनों में आए 14 पॉजिटिव केस के साथ ही प्रशासन द्वारा शहर में 150 लोगों को क्वारेंटाइन करने के लिए आइसोलेशन सेंटर बनाए गए हैं। इसमें से लोगों को मदनी छात्रावास, मदरसा दारुल उलूम, आशापुरा धर्मशाला के साथ ही दो निजी होटलों को सेंटर बनाया गया है। इसमें इन 150 लोगों को क्वारेंटाइन किया गया है।

 तब्लीगी जमात का एक ग्रुप मरकज से आया था

पोकरण में पहला कोरोना मरीज और उसके बाद आए 7 मरीज तब्लीगी जमात के लोगों के संपर्क में आने से पॉजिटिव मिले। बताया जा रहा है कि पोकरण में पिछले दिनों तब्लीगी जमात के दो अलग अलग ग्रुप आए थे। इसमें आंधप्रदेश, तेलंगाना, बीकानेर, कश्मीर के लोग थे और इनमें एक ग्रुप ऐसा था जो मरकज में शामिल होकर आया था। उन्हीं की वजह से पेाकरण में कोरोना की चेन बनी है।

पोकरण से तीन दिन में 124 सेम्पल भेजे

पोकरण में पहले मरीज के सामने आते ही पहले दिन 48 सेम्पल भिजवाए गए जिनमें से 6 पॉजिटिव आए और 42 निगेटिव। दूसरे दिन 36 सेम्पल भिजवाए गए जिसमें से 12 की रिपोर्ट निगेटिव आई और 24 की रिपोर्ट आनी बाकी है। तीसरे दिन यानी बुधवार को 40 सेम्पल भिजवाए गए हैं। तीसरे दिन एक भी रोगी की रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई।चौथे दिन पांच पॉजिटिव आने से प्रशासनके माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गयी

पहला पाॅजिटिव बिजली दूसरा जलदाय कार्मिक

पोकरण में मिले कोरोना मरीज अन्य कई लोगों के लिए खतरा बन गए हैं। इनमें सबसे पहले मिला मरीज बिजलीकर्मी था जिसके चलते उसके ऑफिस वालों को आइसोलेट कर दिया गया हैं। वहीं एक अन्य जलदायकर्मी है जो 6 लोगों के सीधे संपर्क में था। एक अन्य मस्जिद का इमाम है, बताया जा रहा है कि वे भी कई लोगों के संपर्क में आए थे।

======================================