गुरुवार, 9 अप्रैल 2020

बाड़मेर ,होम क्वारटाइन किये गये तीन व्यक्तियो द्वारा नियमो का उल्लघंन करने पर कार्यवाही

बाड़मेर ,होम क्वारटाइन किये गये तीन व्यक्तियो द्वारा नियमो का उल्लघंन करने पर कार्यवाही 
       
बाड़मेर  आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि आज दिनांक 09.04.2020 को रामसिंह़ तहसीलदार षिव द्वारा पुलिस थाना षिव पर रिपोर्ट प्रेषित की कि 1.रेवन्तसिंह पुत्र रिड़मलसिंह राजपूत निवासी चोचरा  2. भोमाराम पुत्र चनणाराम दर्जी निवासी चोचरा व 3. जयपालसिंह पुत्र जुगतसिंह राजपूत निवासी चोचरा को बाहर से आने के कारण सम्बंधित बी.एल.ओ. द्वारा होम क्वारटाइन रहने हेतु नोटिस उनके घर पर चस्पा किया गया था, मगर इनके द्वारा होम क्वारटाइन की पालना नही की जा रही है, जिससे कोरोना संक्रमण होने की पुर्ण सम्भावना है एवं विष्वयापी बीमारी कोरोना की रोकथाम में भारी समस्या आ रही है। वगैरा रिपोर्ट प्राप्त होने पर उक्त तीनो व्यक्तियो के विरूद्व पुलिस थाना षिव पर मुकदमा नम्बर 64/2020 धारा 269, 270, 271, 188 भादसं में दर्ज किया जाकर अनुसंधान शुरू किया गया।
            प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा थानाधिकारी षिव को तुरन्त कार्यवाही करने के निर्देष दिये गये। जिसपर श्री कमलसिंह हैड कानि. मय पुलिस जाब्ता द्वारा चोचरा पहंुच आरोपी भोमाराम पुत्र चनणाराम दर्जी निवासी चोचरा व जयपालसिंह पुत्र जुगतसिंह राजपूत निवासी चोचरा को धारा 107/151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया तथा नाबालिक रेंवन्तसिंह को होम आइसोलेषन मे रहने हेतु पाबंध किया गया। तीनो का मेडिकल टीम से स्वास्थ्य परीक्षण करवाया गया है।
           पुलिस अधीक्षक द्वारा आमजन से अपील की जाती है कि इस कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने हेतु होम क्वारटाइन किये गये किसी भी व्यक्ति द्वारा नियमों की अवहेलना नही की जावें। संयम से काम लेते हुए नियमों का पालन करें। होम क्वारटाइन के नियमों की अवहेलना करने पर कानून सम्मत सख्त कार्यवाही की जायेगी।

---------------------------------------------------------------------------------


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें