गुरुवार, 9 अप्रैल 2020

बाड़मेर, अन्य जिलांे से लौटे शिक्षकों को 14 दिन तक होम आइसोलेशन मंे रहना होगा

 बाड़मेर, अन्य जिलांे से लौटे शिक्षकों को 14 दिन
तक होम  आइसोलेशन  मंे रहना होगा
-जिला कलक्टर ने निर्देश पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने जारी किए निर्देश ।



बाड़मेर,09 अप्रैल। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए अन्य जिलांे से लौटे शिक्षकों को 14 दिनांे तक होम आइसोलेशन पर रहना होगा। जिला कलक्टर विश्राम मीणा के निर्देश पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डालूराम चौधरी ने इस संबंध मंे निर्देश जारी किए है।
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डालूराम चौधरी ने बताया कि यह जानकारी मंे आया है कि लॉक डाउन की घोषणा के बाद कई अन्य जिलांे के अध्यापक मुख्यालय छोड़ने की अनुमति नहीं होने के बावजूद अपने गृह जिलांे मंे चले गए है। इन लोगों की ओर से अवकाश भी स्वीकृत नहीं कराया गया है। यह यह कार्मिक छुपके से वापिस बाड़मेर लौट रहे है। साथ ही अपनी यात्रा का विवरण छिपाते हुए कार्यग्रहण कर रहे है। ऐसे मंे यह कार्मिक अपना खुद का नुकसान करने के साथ कोरोना ट्रांसपोर्टर बनकर बड़ा नुकसान कर सकते है। उनके मुताबिक कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं प्रभावी अंकुश के लिए अन्य जिलांे जयपुर,जोधपुर, भीलवाड़ा, झूंझनू,टांेक,बीकानेर एवं अन्य समस्त जिलांे से जो शिक्षक  लौटे है। वे शिक्षक 14 दिन तक अनिवार्य एवं आवष्यक रूप से होम आइसोलेशन मंे रहे। इसकी कठोरता से पालना सुनिष्चित की जाए। उन्हांेने निर्देश दिए है कि होम आइसोलेशन मंे रखे गए लोगांे की निगरानी के लिए गठित निगरानी सतर्कता टीमांे मंे संक्रमित जिलांे से लौटे कार्मिकांे को शामिल नहीं करने के निर्देश दिए है।  निर्देश के अनुसार कोरोना संक्रमण के लक्षण वाले कार्मिक एवं कोरोना संक्रमित के संपर्क मंे आने वाले कार्मिक संपर्क के उपरांत स्वास्थ्य परीक्षण अनिवार्य रूप से करवाएं। किसी भी व्यक्ति मंे कोरोना संक्रमण मंे लक्षण है और उसकी ओर से जान बूझकर स्वास्थ्य परीक्षण नहीं करवाया जा रहा है। इसके अलावा वह होम आइसोलेशन मंे भी नहीं है तो उसके खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्यवाही अमल मंे लाई जाएगी। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें