गुरुवार, 9 अप्रैल 2020

बाड़मेर लाॅक डाउन के चलते धारा 144 सीआरपीसी के उल्लंधन में 12 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

  बाड़मेर    लाॅक डाउन के चलते धारा 144 सीआरपीसी के उल्लंधन में 12 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार


लाॅकडाउन के दौरान अकारण वाहनो पर घुमते पाये जाने पर 133 वाहनो के विरूद्व एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए 12050 रूपये का जुर्माना वसुल किया गया
23 वाहनो को किया जब्त

             बाड़मेर  आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि जिले में लॅाकडाउन के चलते एवं धारा 144 सीआरपीसी के अनुपालना में आमजन के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुये एवं आमजन से सहयोग करने की अपील करने के बावजुद भी पालना नही करते हुए अकारण वाहनो पर घुमते पाये जाने पर पुलिस थाना चैहटन द्वारा 10, पुलिस थाना ग्रामीण, बीजराड़ व पचपदरा द्वारा 2-2, पुलिस थाना कोवताली, सदर, रामसर, सिवाना, रागैष्वरी व यातायात शाखा बाड़मेर, बालोतरा द्वारा 1-1 वाहन सीज किये गये है। इस प्रकार जिले में आज कुल 23 वाहनो को सीज किया गया तथा कुल 133 वाहनों के विरूद्व एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए एमवी एक्ट के तहत 12050 रूपये की कम्पाउण्ड राषि वसूली गई।

लाॅक डाउन के चलते धारा 144 सीआरपीसी के उल्लंधन में 12 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार
             लाॅकडाउन के चलते धारा 144 सीआरपीसी का उल्लघंन करते पाये जाने पर 12 व्यक्तियों को विभिन थाना क्षेत्र में    धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया जो निम्न प्रकार है:-


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें