गुरुवार, 9 अप्रैल 2020

बाड़मेर कोरोना पाॅजिटिव आते ही चिकित्सा विभाग हुआ त्वरित सक्रिय - डाॅ. कमलेश चैधरी पूरी रात कार्ययोजना बनाने में लगे रहे सीएमएचओ

बाड़मेर  कोरोना पाॅजिटिव आते ही चिकित्सा विभाग हुआ त्वरित सक्रिय - डाॅ. कमलेश चैधरी

पूरी रात कार्ययोजना बनाने में लगे रहे सीएमएचओ 

बाड़मेर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. कमलेश चैधरी ने बताया कि रात 10ः30 बजे सूचना मिलने पर जिला कलक्टर को अवगत कराया गया तत्पश्चात् तुरन्त स्वास्थ्य भवन बाड़मेर में संबंधित जिला अधिकारियों एवं कर्मचारियों की समीक्षा बैठक बुलाकर कोरोना के फैलाव को रोकने के लिये विस्तृत कार्य योजना बनाई गई एवं जिला कलक्टर महोदय एवं जिला प्रशासन को कन्टेनमेन्ट प्लान व कितनोरियों ग्राम एवं आसपास के क्षेत्र में कफ्र्यु के लिये निवेदन किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. कमलेश चैधरी द्वारा आईडीएसपी विभाग एवं कोविड-19 जिला नोडल अधिकारी डाॅ. पी.सी.दीपन, के साथ खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी धोरीमन्ना डाॅ. तेजपाल सिंह को तुरन्त 7 रेपिड रेस्पोन्स टीम एवं 2 सुपरविजन अधिकारी नियुक्त करने हेतु निर्देशित किया।

प्रातः होते ही कितनोरिया पहुंचकर दिये दिशा निर्देश

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. कमलेश चैधरी प्रातः होते ही चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के साथ कितनोरिया गांव पहुंचे एवं मौके से वस्तुस्थिति रिपोर्ट प्राप्त कर विभाग के आईडीएसपी विभाग एवं कोविड-19 जिला नोडल अधिकारी डाॅ. पी.सी.दीपन, के साथ खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी धोरीमन्ना डाॅ. तेजपाल सिंह को निर्देशित कर कफ्र्यू क्षेत्र में सघन स्क्रीनिंग, आईएलआई जैसे लक्षणों के मरीजों की तुरन्त पहचान एवं कोरोना संक्रमित के साथ आने वाले लोगों की काॅन्टेक्ट टेªसिंग के साथ स्क्रीनिंग, कहां-कहां गये उस स्थान का विसंक्रमणीकरण करने हेतु निर्देशित किया एवं संक्रमित एवं उनके साथ में आने वाले लोगों के सम्पर्क में आये लोगों को हिदायत देते हुये कहा कि वे लोग तुरन्त स्वयं की उपस्थित हो चिकित्सा विभाग की टीमों द्वारा जाचं करवायें।

सुबह से २ााम तक स्क्रीनिंग एवं जांच सर्वे जारी

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. कमलेश चैधरी ने बताया कि प्रातः 8 बजे से ही चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की 7 टीमों ने युद्धस्तर पर जांच सर्वे एवं कोन्टेक्ट टेªसिंग का कार्य प्रारंभ किया। अब तक प्रभावी क्षेत्र में 351 घरों के 2381 लोगों की सघन स्क्रीनिंग एवं जांच की गई जिनमें जिले केे बाहर से आये 62 लोगों की जांच की गई जिनमें अब तक आईएलआई जैसे लक्षण का कोई मरीज नहीं पाया गया है। इसके साथ ही 12 लोगों की कोन्टेक्ट टेªसिंग भी अब तक की गई है जिससे जल्द से जल्द इनके सम्पर्क में आये लोगों को कोरेन्टाईन किया जा सके एवं जिले में कोरोना के फेलाव को रोका जा सके।

जिला प्रशासन ने किया पूरा सहयोग

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. कमलेश चैधरी ने बताया कि प्रशासन द्वारा प्रभावित क्षेत्र की पूर्ण निगरानी रखी जा रही है एवं प्रशासन द्वारा चिकित्सा विभाग को पूर्ण सहयोग प्राप्त हो रहा है।



================================

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें