रविवार, 30 सितंबर 2018

बाड़मेर। बच्चे- बच्चियों को अच्छी एवं उच्च शिक्षा दें - जैन







बाड़मेर। बच्चे- बच्चियों को अच्छी एवं उच्च शिक्षा दें - जैन


रिपोर्ट :- छगन सिंह चौहान / बाड़मेर


बाड़मेर । स्थानीय रावणा राजपूत समाज के छात्रावास में विधायक कोष से स्वीकृति राशि से बनने वाचनालय का उद्धघाटन समारोह बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन के मुख्य अतिथि में आयोजित हुआ ।


कार्यक्रम की अध्यक्षता बाड़मेर प्रधान श्रीमति पुष्पा चौधरी ने की । रावणा राजपूत समाज के जिला अध्यक्ष ईश्वर सिंह चौहान, प्रदेश युवा अध्यक्ष पहाड़ सिंह कुंडल ,नगर अध्यक्ष अमोलक सिंह दईया, पूर्व उपसभापति चैन सिंह भाटी , श्रीमती प्रमिला चौहान पूर्व सरपंच गोरधन सिंह राठौड़, पूर्व जिला अध्यक्ष किशन सिंह राठौड़ , छात्रावास अध्यक्ष मुकनसिंह परमार मंचासीन रहे ।


मुख्य अतिथियो ने वाचनालय , टाँके , रूम का उद्धघाटन फीता काटकर किया । कार्यक्रम की शुरुआत मेजर दलपत सिंह की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्वलित कर गई ।


बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि जो समाज संगठित होगा वो ही आगे बढ़ेगा विकास करेगा यह तय है। मुझे खुशी है कि आपका समाज संगठित है उन्होंने कहा कि आप अपने बच्चों को ज्यादा से ज्यादा पढ़ाई अच्छी और उच्च शिक्षा दें और उन्हें आगे बढ़ाएं।


उन्होंने कहा की बाड़मेर जिले में तेल लिग्नाइट गैस आदि के अपार भंडार है उन्होंने कहा कि रिफाइनरी लग रही है आने वाले समय में बाड़मेर में इंडस्ट्रीज और उद्योग की अपार संभावनाएं हैं ।


उन्होंने कहा कि बाड़मेर का नौजवान युवा तकनीकी और उच्च शिक्षा से यहाँ लगने वाले उद्योगों और इंडस्ट्रीज में अपनी भागीदारी ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि नशे से दूर रहें और उच्च शिक्षा पर जोर दें और अपने बच्चे बच्चियों अच्छी शिक्षा दे।


इस दौरान समारोह को संबोधित करते हुए बाड़मेर प्रधान पुष्पा चौधरी ने बालको के साथ साथ बालिकाओं को भी ज्यादा से ज्यादा पढ़ाए ओर उन्होंने आमजन से नशे से दूर रहने की बात कही ।


इस दौरान रावणा राजपूत समाज के जिला अध्यक्ष ईश्वर सिंह चौहान प्रदेश अध्यक्ष और सिंह कुंडल पूर्व सरपंच गुरदेव सिंह राठौड़ छात्रावास वार्डन सुरेंद्र सिंह भैया सहित कई वक्ताओं ने अपनी बात रखी। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर गोरधन सिंह जहरीला ने किया।


इस दौरान पूर्व सरपंच नाथूसिंह , तनेराज सिंह गहलोत ,
धन सिंह मौसेरी , भाखर सिंह सोनड़ी , बलवंत सिंह, हिंदू सिंह धनसिंह खीची, शंकर सिंह परमार , छोटूसिंह पँवार , जसवंत सिंह, एमडीएसएस के जिला अध्यक्ष स्वरूप सिंह , सोहन सिंह दांता , गोविन्द सिंह सोढा , सुश्री नीलिमा राठौड़ , धापू कवंर सहित सैकड़ों समाज बन्धु उपस्थित रहे ।

बाड़मेर कस्बा सिवाना के जानलेवा हमले के दो आरोपी गिरफतार व घटना में प्रयुक्त वाहन बोलेरो जब्त

बाड़मेर कस्बा सिवाना के जानलेवा हमले के दो आरोपी गिरफतार व घटना में प्रयुक्त वाहन बोलेरो जब्त
           

 सिवाना कस्बा मे दिनांक 25.09.2018 को पृथ्वीसिंह राजपुत निवासी पीपलुन पर बोलेरो केम्पर मे सवार होकर आये 5-6 बदमाषो ने जानलेवा हमला कर गम्भीर रूप से घायल किया था। इस सम्बन्ध मे प्रार्थी श्री जोरसिंह पुत्र अर्जुनसिंह जाति राजपुत निवासी पीपलुन की रिर्पोट पर पुलिस थाना सिवाना पर प्रकरण सख्यां 143 दिनांक 26.09.2018 धारा 143,341,323,307,395 भादस मे दर्ज किया गया था। प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए श्री मनीष अग्रवाल पुलिस अधीक्षक द्वारा विषेष टीम का गठन कर आरोपीयो को शीध्र गिरफतार करने के निर्देष प्रदान किये। जिस पर श्री दिपसिंह चौहान उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना सिवाना मय पुलिस पार्टी श्री चन्द्रपालसिंह कानि, नरपतसिंह कानि., कुलदीपसिंह कानि, जुझांराम कानि. व मलखान कानि. ने आरोपीयो की सरगर्मी से तलाष पतारसी की जाकर दिनांक 30.09.18 को आरोपी कानसिंह उर्फ छोटूसिंह पुत्र गणपतसिंह जाति राजपुत निवासी गुड़ानाल व हरिसिंह पुत्र शेरसिंह जाति राजपुत निवासी तिरगटी हाल सिवाना को गिरफतार किया गया तथा घटना मे प्रयुक्त वाहन बोलेरो केम्पर गाड़ी को जब्त करने मे सफलता प्राप्त की गई। आरोपीयो से हथियार व शेष आरोपीगण के बारे पुछताछ की जा रही है।

राजस्थान कबीर यात्रा 2018 05 व 06 अक्टूबर को होंगे जैसलमेर में संगीतमय वाणी-सूफी कार्यक्रम '

राजस्थान कबीर यात्रा 2018
05 व 06 अक्टूबर को होंगे जैसलमेर में संगीतमय वाणी-सूफी कार्यक्रम
'     दिनांक: 30 सितम्बर, 2018


जैसलमेर, 30 सितम्बर। साम्प्रदायिक सौहार्द, सामाजिक सद्भाव तथा परस्पर भाईचारा व एकता को बढ़ाने के लिए राजस्थान पुलिस के प्रोजेक्ट ‘‘ताना-बाना’’ के तारतम्य में लोकायन, राजस्थान पुलिस एवं पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में राजस्थान कबीर यात्रा-2018 का आयोजन जैसलमेर के हनुमान चौक में 05 अक्टूबर को तथा 06 अक्टूबर को सम डेजर्ट में होगा।
राजस्थान कबीर यात्रा के संरक्षक पुलिस उपायुक्त जोधपुर (पूर्व) डॉ. अमनदीप सिंह कपूर ने बताया कि संतों की वाणी में इतना प्रभाव है कि वो सदियों से हमें संग-संग मिलकर इन्द्रधनुष के रंगों की भांति रहने की प्रेरणा देती आ रही है। इसीलिए साम्प्रदायिक सौहार्द को बढ़ावा देने के पावन उद्देश्य से ‘‘ताना-बाना’’ प्रोजेक्ट आरम्भ किया गया है और इसी प्रोजेक्ट के तहत जैसलमेर में भी भक्ति संगीत तथा वाणी परम्परा का सृर्जनात्मक कार्यक्रम राजस्थान कबीर यात्रा-2018 लेकर आ रहे है।
राजस्थान कबीर यात्रा के निदेशक गोपाल सिंह चौहान ने बताया कि जैसलमेर में राजस्थान कबीर यात्रा-2018 के दो कार्यक्रम रहेंगे। 05 अक्टूबर को होने वाले कार्यक्रम में जैसलमेर के सुप्रसिद्ध वाणी परम्परा के गायक कलाकार महेशाराम, बाड़मेर के नामचीन कलाकार कैरा राम, बीकानेर के आकाशवाणी गायक कलाकार मीर बस्सु बरकत खान सहित अन्तरराष्ट्रीय ख्यातिलब्ध वाणी गायक शबनम विरमानी एवं श्रृष्टि स्टूडेंट्स (बेंगलूरू), कबीर कैफे (मुम्बई), मधुसूदन वाउल (पश्चिम बंगाल) अपनी प्रभावशाली गायिकी से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगे। इसी प्रकार 06 अक्टूबर को जैसलमेर का ख्यात नाम स्थल सम डेजर्ट पर रात्रि में भक्ति संध्या का आयोजन सम कैम्प सोसायटी के सौजन्य से होगा। जहां भक्ति रस का रसास्वादन श्रोतागण कर सकेंगे। सम डेजर्ट स्थल पर जैसलमेर के नामी गायक कलाकार सकूर खान, बग्गा खान अपनी स्वर लहरियों का जादू बिखेरेंगे। बाड़मेर के वरिष्ठ वाणी लोक गायक दानसिंह की गायिकी सुनने का अवसर भी श्रोताओं को यहां प्राप्त होगा। प्रोजेक्ट-युग्म जयपुर के युवा कलाकार वाणी-गीतों-पदों को अपने आधुनिक वाद्य व गायन के रूप में प्रस्तुत कर श्रोताओं को झूमने पर विवश कर देंगे। मध्य प्रदेश मालवा के कालूराम बामणिया तथा मुम्बई की स्मिता राव बेल्लूर की भक्ति रचनाएं की भी अपना जादू बिखेरेंगी।
राजस्थान कबीर यात्रा-2018 के जैसलमेर सहयोगी मिस्टिक जैसलमेर के अशरफ अली ने बताया कि सौभाग्य का विषय है कि भक्ति वाणी-सत्संग-सूफी संगीत से ओत-प्रोत दो कार्यक्रम जैसलमेर के श्रोताओं के लिए रखे गये हैं। आई लव जैसलमेर सहित हमारी पूरी टीम सम्मानित कलाकारों का भावभीना स्वागत करेंगी। कुम्भ सिंह, सुजान सिंह इसकी तैयारी में रत है।
संत दुलाराम कुलरिया ट्रस्ट के भंवर-नरसी-पूनम कुलरिया ने बताया कि भक्ति प्रधान वाणी-सत्संग परम्परा के संस्कार हमें पिताश्री संत दुलाराम कुलयिा से प्राप्त हैं। यही कारण है कि ट्रस्ट राजस्थान कबीर यात्रा-2018 से भी जुड़ा है। यात्रा में लगभग 50 कलाकार एवं 300 कबीर यात्री इसमें शिरकत करेंगे। स्थानीय पत्रकार, साहित्यकार, सी.एल.जी सदस्य, सामाजिक कार्यकर्ताओं का सहयोग प्राप्त रहेगा। स्थानीय पुलिस प्रशासन, सी.एल.सी. सदस्य, सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ नियमित बैठक कर सुचारू व्यवस्था को अन्तिम रूप दिया जा रहा है।


*तीस हजार से अधिक मतों से हारे उम्मीदवारों को टिकट नही* *बाड़मेर शिव से अमीन खान और पोकरण से साले मोहम्मद हारे तीस हजार से अधिक*

*तीस हजार से अधिक मतों से हारे उम्मीदवारों को टिकट नही*

*बाड़मेर शिव से अमीन खान और पोकरण से साले मोहम्मद हारे तीस हजार से अधिक*

*नवम्बर में होने वाले विधानसभा चुनावों की चहल ओहले शुरू ही गई। टिकट के दावेदार जनसंपर्क में जुटे है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ठोक बजाके उम्मीदवार उतारने के मूड में है ।सचिन गहलोत राहुल गांधी के निर्देशानुसार राजस्थान में सरकार बनाने को लेकर हर सम्भव प्रयास कर रहे। कांग्रेस की राजनीति में आने वाले दिन खास होंगे।।चुनावी प्रक्रिय  में इस बार कांग्रेस किसी भी विधानसभा से दावेदारी  नही ले रहे।।कांग्रेस द्वारा दो सौ विधानसभा क्षेत्रों में कराए सर्वे के आधार पर जो नाम प्राथमिकता और जितने की संभावना वाले आये है उन पर भरोसा करेंगे।।कांग्रेस ने जो मानदंड तय किये उसमे तीस ज
हजार से अधिक मतों से चुनाव हारे पार्टी प्रत्यासियो को टिकट नही देने के संकेत आने के बाद राजस्थान भर से को दो दर्जन नेताओ को टिकट से वंचित होना पड़ सकता है।बाड़मेर जेसलमेर में शिव से पार्टी प्रत्यासी अमीन खान और पोकरण से साले मोहम्मद तीस हजार से अधिक मतों से चुनाव हारे थे।।अब कांग्रेस के पाश मुस्लिम मतों के ध्रुवीकरण के लिए जैसलमेर में गाज़ी फ़क़ीर और बाड़मेर में अमीन खान और गफूर अहमद प्रमुख नेता है।।तीस हजार का मानदंड तय अगर पार्टी द्वारा  तय किया गया तो अमीन खान और साल मोहम्मद की उम्मीदवारी खतरे में पड़ सकती है।वैसे भी  शिव विधानसभा क्षेत्र से दिग्गक अब्दुल हादी की बहू शम्मा बानो अपनी मजबूत दावेदारी पेश कर रही है।।शम्मा की दावेदारी से अमीन खान पहले जरा विचलित हुए थे मगर कुछ दिन पूर्व उन्होंने सार्वजनिक बयान जारी कर दिया कि पार्टी जिसको टिकट देगी उनको जिताया जाएगा। इस बयान के साथ ही बीकानेर में राहुल गांधी ने अमीन खान को खास तौर से बोला कि बाबा आप चाहोगे वैसा ही होगा।।अब कयास लगाए जा  रहे।।इधर साले मोहम्मद 2 अक्टूबर को सद्भावना रैली का आयोजन कर अपना शक्ति प्रदर्शन करने जा रहे । जेसलमेर विधान सभा से रूपाराम धनदे और सुनीता भाटी अपनी दावेदारी को लेकर मजबूती से मैदान में डटे है।।अलबत्ता राजनीति है इसकी शतरंज के प्यादे इन वक़्त ओर किसी को भी मात दे सकते है।।कांग्रेस में बन रहे नए समीकरणों की संभावनाओं ने कई नेताओं के माथे पे बल पैदा कर दिए।।फिर भी लगे है।।राजनीति इसी का नाम है सतत प्रयास  करते रहो सफलता अवश्य मिलेगी।।

बाड़मेर दो महिलाओं के सड़क पर पोस्टमार्टम का मामला जयपुर से आये अतिरिक्त निदेशक ने की जांच


बाादमेर दो महिलाओं के सड़क पर पोस्टमार्टम का मामला

जयपुर से आये अतिरिक्त निदेशक ने की जांच


बाड़मेर. करंट से झुलसी दो महिलाओं के शव के पोस्टमार्टम सड़क पर खुले में करने के मामले को लेकर अतिरिक्त निदेशक, स्वास्थ्य सेवा शनिवार को जांच को गडरारोड व तामलोरर गांव पहुंचे। यहां मौका मुआयना कर तथ्यात्मक रिपोर्ट तैयार की है। इस मामले में जिला कलक्टर ने उच्चाधिकारियों से जांच करवाने का कहा थ रात भर बैड पर रहे शव और सुबह सड़क पर सास-बहू का पोस्टमार्टम शीर्षक से समाचार प्रकाशित हुआ। इसमें उल्लेख था कि तामलोर में करंट से झुलसी दो महिलाओं की मौत के बाद उनका खुले में पोस्टमार्टम कर दिया गया।

अमानवीय तरीके से पोस्टमार्टम पर सवालों के बाद जिला कलक्टर शिव प्रसाद मदन नकाते ने इसको लेकर निदेशक, स्वास्थ्य सेवा से बात कर निष्पक्ष जांच का कहा। इस पर अतिरिक्त निदेशक सुनील कुमार, संयुक्त निदेशक सुशील परमार व सीएमएचओ कमलेश चौधरी जांच को पहुंचे।

किया मौका मुआयना

टीम के साथ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. कमलेश चौधरी रहे। यहां पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सक सहित अन्य के बयान कलमबद्ध किए। साथ ही अस्पताल व पोस्टमार्टम स्थल का मौका मुआयना किया। यहां से टीम तामालोर गांव पहुंची और परिजन से घटना की जानकारी ली।

जांच रिपोर्ट पेश की जाएगी
टीम यहां पहुंची थी। मौका मुआयना किया गया। जांच रिपोर्ट विभाग के उच्चाधिकारियों को सौंपी जाएगी।
-डॉ. कमलेश चौधरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बाड़मर

विधानसभा आम चुनाव ,2018 सेक्टर अधिकारियों को चुनाव कार्य के सम्बन्ध में दिया गया प्रायोगिक प्रषिक्षण


विधानसभा आम चुनाव ,2018

सेक्टर अधिकारियों को चुनाव कार्य के सम्बन्ध में दिया गया प्रायोगिक प्रषिक्षण



             जैसलमेर, 30 सितम्बर। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर ) ओम कसेरा के निर्देषानुसार विधान

सभा आम चुनाव ,2018 के लिए नियुक्ति किए गए सभी सेक्टर अधिकारियों को रविवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित डी.आर.डी.ए.सभागार में वी.वी.पेट के संबंध में प्रायोगिक प्रषिक्षण प्रदान किया गया। इस प्रषिक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी (एडीएम) वीरेन्द्र कुमार वर्मा , उपायुक्त उपनिवेषन मोहनदान रतनू , उपनिदेषक सांख्यिकी डॉ. बी.एल.मीना तथा ए.सी.ओ.चेतन चौहान तथा जिला सत्त षिक्षा एवं साक्षरता अधिकारी एवं स्वीप प्रभारी राजकुमार विष्नोई के साथ ही कई सेक्टर अधिकारीगण उपस्थित थे।

            प्रषिक्षण के अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी (एडीएम) श्री वर्मा ने चुनाव जैसे महत्चवपूर्ण कार्य को दृष्टिगत रखते हुए प्रषिक्षण में अनुपस्थित रहे सेक्टर अधिकारियों को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देष दिये। उन्होंने कहा कि चुनाव कार्यो में सभी सेक्टर अधिकारियों की अहम् भूमिका रहेगी इसलिए उन्हें सोंपे गए दायित्वों का पारदर्षिता के साथ पूर्ण जिम्मेदारी व गंभीरतापूर्वक निर्वहन करना चाहिए।

             उप जिला निर्वाचन अधिकारी (एडीएम) वर्मा ने  सेक्टर अधिकारियों को चुनाव के दौरान उनके द्वारा किये जाने वाले महत्वपूर्ण कार्यो की बिन्दुवार जानकारी दी और प्रषिक्षण के मौके पर ही एक-एक सेक्टर अधिकारी को बुला कर बैलेट युनिट पर मतदान करवाया गया एवं उन्हें निर्देषित किया कि वे स्वयं इसका भली भाति बेहतरीन ढंग से संचालन करके देख लें ताकि आगामी विधानसभा चुनाव के समय ईवीएम वीवीपेट मषीन में कोई गड़बड़ी तो नहीं है, इसमें किसी प्रकार की कोई षंका समाधान तो नहीं है इसका अभी से ही गहनता से प्रायोगिक प्रषिक्षण प्राप्त कर लें।

            उपनिदेषक, सांख्यिकी एवं वी.वी.पेट प्रभारी डॉ. बी.एल. मीना ने प्रषिक्षण में उपस्थित सभी सेक्टर अधिकारियों को वी.वी.पेट मषीन के संचालन गतिविधियों की विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि आयोग ने पहली बार वीवीपेट मषीन का उपयोग ईवीएम के साथ कराया जा रहा है इसका मूल उद्वेष्य यह हैं कि मतदाता ने जिस अभ्यर्थी को मत डाला है उसकी पर्ची उसमें से निकलेगी व सात सैकेण्ड तक यह पर्ची उसके अवलोकन के लिये रहेगी ताकि उसे संतुष्टि होगी जिसे उसने मत दिया उसे ही यह मत पड़ा है। उन्होंने कहा कि सेक्टर अधिकारी सभी अनुभवी है एवं अपने अनुभव का उपयोग करते हुए चुनाव के कार्य को सुचारु ढंग से सम्पन्न कराएगें।

            प्रषिक्षण के दौरान उपायुक्त उपनिवेषन मोहनदान रतनू द्वारा सेक्टर अधिकारीगण को प्रायोगिक प्रषिक्षण के संबंध में कंट्रोल वी.वी.पेट और बेलेट युनिट को जोड़ने के तरीकों के बारे में विस्तार जानकारी प्रदान की गई।

                                    --000--



                                                विधानसभा आम चुनाव ,2018

के सुचारु संपादन एवं समयबद्ध क्रियान्विति के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त

           जैसलमेर, 30 सितम्बर। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर ) ओम कसेरा द्वारा जारी किए गए एक आदेष के अनुसार आगामी विधानसभा आम चुनाव ,2018 को देखते हुए चुनाव के बेहतरीन ढंग से सुचारु सम्पादन एवं समयबद्ध क्रियान्विति के लिए विभिन्न प्रकौष्ठ गठित किए गए थे।

            जारी आदेषानुसार उक्त गठित प्रकौष्ठ में संषोधन करते हुए मुख्य आयोजना अधिकारी ,जिला परिषद जैसलमेर डॉ0 बी.एल.मीना को प्रभारी अधिकारी प्रषिक्षण नियुक्त किय गया है।

                                          --000--

*सोमवार से चिकित्सालयों का समय 9 बजे से 1 बजे तक* *जिला चिकित्सालय एक पारी में व अन्य डिस्पेन्सरियां दो पारी में होगी संचालित*

*सोमवार से चिकित्सालयों का समय 9 बजे से 1 बजे तक*

*जिला चिकित्सालय एक पारी में व अन्य डिस्पेन्सरियां दो पारी में होगी संचालित*

*राजकीय अवकाश के दिन दो घण्टे 9 से 11 खुला रहेंगे अस्पताल*

बाड़मेर। राज्य सरकार आदेशानुसार शीतकालीन सत्र के मध्यनजर राजकीय मेडिकल काॅलेज बाड़मेर के चिकित्सालय का समय परिवर्तित करते हुये एक पारी में एक अक्टुबर 2018 यानी सोमवार से प्रातः नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक रहेगा। 

मेडिकल काॅलेज के अधीक्षक डा. बी.एल. मसुरिया ने बताया कि राज्य सरकार की अनुपालना में संलग्न चिकित्सालय राजकीय मेडिकल काॅलेज बाड़मेर व इसके अधीन संचालित डिस्पेन्सरियों का समय शीतकालीन सत्र में दिनांक 01 अक्टुबर 2018 से 31 मार्च 2019 तक परिवर्तित किया गया है। डा. मसुरिया ने बताया कि संलग्न चिकित्सालय राजकीय मेडिकल काॅलेज बाड़मेर का सामान्य दिनों में एक पारी में मरीजों के लियेे प्रातः नौ बजे से सायं तीन बजे तक रहेगा। वहीं इसके अधीन संचालित जूना केराडू मार्ग डिस्पेन्सरी, गांधी चैक डिस्पेन्सरी, महावीर नगर डिस्पेन्सरी व पुलिस लाईन डिस्पेन्सरी का सामान्य दिनों में दो पारी में प्रातः नौ बजे से एक बजे तक व सायं चार बजे से सायं छह बजे तक का समय रहेगा। वहीं राजकीय अवकाश के दिन चिकित्सालय का समय प्रातः नौ बजे से ग्यारह बजे तक दो घण्टे के लिये मरीजों की सुविधा के लिये खुला रहेगा।

बाड़मेर से गुरुदेव के चार धाम यात्रा हुई रवानी

बाड़मेर से गुरुदेव के चार धाम यात्रा हुई रवानी



बाड़मेर 30 सितम्बर। स्थानीय आराधना भवन से शनिवार को रात्रि में बाड़मेर से दादा गुरुदेव के चार धाम यात्रा के लिए 55 यात्रियों के साथ बस हुई रवानी। जिनसाशन विहार सेवा ग्रुप के महामंत्री कपिल लूणिया ने बताया कि जिनसाशन विहार सेवा  ग्रुप के तत्वाधान में बाड़मेर से भारत भर में प्रसिद्ध चार दादा गुरुदेव के   दादावाड़ी के  दर्शन के लिए 55 यात्रियों के साथ बस रात्रि में आराधना भवन से रवाना हुई जिसे बाड़मेर नगर परिषद सभापति लूणकरण बोथरा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।लूणिया ने बताया कि बाड़मेर से रवाना हुई दादा के चार धाम यात्रा मालपुरा दादावाड़ी ,महरौली दादावाड़ी दिल्ली,अजमेर दादावाड़ी, बिलाड़ा दादावाड़ी,होते हुए चातुर्मास में जयपुर में विराजित प्रवर्तिनी महोदया साध्वी श्री शशिप्रभा श्री जी म.सा. व दिल्ली चांदनी चैक में विराजित साध्वी सौम्यगुणा श्री जी म.सा. आदि ठाणा के दर्शन वन्दन कर 2 अक्टूम्बर को वापस रवाना होंगे।रवानगी के दौरान नगर परिषद सभापति लूणकरण बोथरा,लूणकरण गोलेच्छा,अशोक धारीवाल, रमेश कानासर,सतीश छाजेड,पुखराज म्याजलार,अमृत बोहरा,अशोक लूणिया,सुनील छाजेड़, ललित मालू,रूपेश संखलेचा,सुनील सिंघवी,प्रकाश पारख,राजू वडेरा,मोहित लूणिया, नरेश लूणिया, भरत संखलेचा,आदि कई गुरुभक्त उपस्थित थे।

बाड़मेर राज्य विधानसभा चुनावी रणभेरी,राजनीतिक शख्शियत* *बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ,आम आदमी का विधायक*

राज्य विधानसभा चुनावी रणभेरी,राजनीतिक शख्शियत

बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ,आम आदमी का विधायक

बाड़मेर थार की राजनीति में बहुत से चेहरे चुनावी मौसम की तरह होते है।जो चुनाव के साथ गायब हो जाते।कुछ चेहरे लम्बी रेस के घोड़े भी साबित होते है।।अस्सी दे दशक में बाड़मेर दिग्गज राजनीतिग्यो की स्थली था।।बड़े नज़्म अब्दुल हादी,वृद्धि चंद जैन,हेमाराम चौधरी,गंगाराम चौधरी,भगवानदास डोशी, अमीन खान,मदन कौर ,चंपालाल बांठिया सरीखे नेताओ के बीच बालेबा गांव के सरपंच के रूप में मेवाराम जैन का उदय हुआ।।सरपंच के तौर पर अच्छे कार्यो के चलते जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया गया ।मेवाराम ने शहर का रुख कर कांग्रेस में प्रवेश किया।उस वक़्त के दिग्गज वृद्धि चंद जैन के सानिध्य में अपनी राजनीति पारी शुरू की।।आम परिवार से होने के साथ शहरी लोगो के साथ साथ धीरे धीरे पार्टी में अपनी पकड़ बढ़ाने लगे।।पहले उन्हें 1985 में शिव ब्लॉक का महामंत्री बनाया।।लगातार दस साल 1994 तक महामंत्री पड़ पर रहे।।सेकंडरी तक शिक्षित मेवाराम जैन ने अपने कुशल व्यवहार से पार्टी के साथ साथ सामाजिक संस्थाओं में भी अपनी पकड़ बना उनसे जुड़े।अकाल के वक़्त उनका गौ सेवा का कार्य निसंदेह बेहतर था। प्राणी मित्र संस्थान से जुड़ उन्होंने अकाल राहत के तहत बड़ी तादाद में पशु शिविरों का भी संचालन किया।।इनके माध्यम से उनकी पहचान का दायरा बढ़ गया।।1994 ने कांग्रेस पार्टी ने उन्हें कोषाध्यक्ष का प्रभार दिया।।2005 तक पार्टी के कोषाध्यक्ष रहे।।उसके बाद उन्हें पार्टी ने उपाध्यक्ष पद पर बिठाया।।इसी बीच उन्होंने नगर पालिका का चुनाव लड़ा।।बड़ी जीत के साथ नगर पालिका के अध्यक्ष बने।।1999 में अध्यक्ष बनने के बाद शहरी क्षेत्र में विकास के कई कार्य किये।कार्य और व्यवहार के कारण उनकी लोकप्रियता में खासी वृद्धि हुई।।बाड़मेर के विकास के साथ सौन्दर्यकरण ,सभा भवनों सहित असम आदमी के राहत के प्रयास लोगो के बीच लोकप्रिय हुए।।1981 से 1991 तक बालेबा के सरपंच रहे मेवाराम जैन को 2008 में कांग्रेस ने बाड़मेर विधानसभा से अपना प्रत्यासी बनाया।।इस चुनाव में उन्होंने मृदुरेखा चौधरी को बड़े अंतर से हरा कर विधानसभा में प्रवेश किया। पांच साल के कार्यकाल में कई कार्य जनहित के किये।।मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नजदीक मानें जाते रहे।।दूसरी बार 2013 मे कांग्रेस ने उन पर पुनः भरोसा जताया।।भाजपा प्रत्यासी डॉ प्रियंका चौधरी को कड़े मुकाबले में हराकर फिर बिधानसभा पहुंचे।।2013 में मारवाड़ में काँग्रेज़ को मात्र तीन सीट मिली थी।जिसमे एक बाड़मेर भी था।।।इस चुनाव में निर्दलीय मृदुरेखा चौधरी उनके लिए तारणहार बनी।।

*विधायक मेवाराम जैन के कार्यकाल की उपलब्धियां*

बाड़मेर में कच्ची बस्तियों सहित आम आदमी के पट्टे बनाने का कार्य आपके कार्यकाल की उपलब्धि रही ।।जैन ने अपने नगरपालिका अध्यक्ष रहते हुए हजारों पटे बनाये जिसके कारण आम शहरवासियों के दिलो में बस गए। जैन मोहन बाल निकेतन शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष भी रहे साथ ही लायंस क्लब बाड़मेर के पहले अध्यक्ष के रूप में कई सेवा कार्य किये।

बाड़मेर में हिमालय का मीठा पानी लाने का वादा किया था और वादे के मुताबिक बाड़मेर शहर में नहर का मीठा पानी लाये तथा बाड़मेर ग्रामीण क्षेत्रो में पेयजल योजनाओं को स्वीकृत करवाया। साथ ही बाड़मेर राजकीय अस्पताल में सिटी स्कीन मशीन,सीवरेज का कार्य,और बाड़मेर शहर में पहली बार दो ओवरब्रिज का निर्माण करवाकर बाड़मेर जो दो भागों में बंटा हुआ था उसमें आमजन को राहत देकर बड़ा कार्य किया।
मेडिकल के क्षेत्र में बाड़मेर जिला मुख्यालय पर मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति, इंजीनियरिंग कॉलेज की स्वीकृति,4 पीएचसी,एक सीएचसी तथा 52 सब सेंटर स्वीकृत करवाये ।इसके साथ साथ मॉडल विद्यालय,नए प्राथमिक विद्यालय स्वीकृत भी करवाये तथा क्रमोन्नत भी करवाये।आदर्श स्टेडियम में पार्क का निर्माण,सर्किट हाउस सड़क का डबल लेन निर्माण इत्यादि कई महत्वपूर्ण कार्य करवाये।
एक महत्वपूर्ण बात कि विधायक जैन ने अपने 10 वर्षीय कार्यकाल में लगभग 1800 हैंडपम्प स्वीकृत करवाये है जो कि अपने आप मे एक रिकॉर्ड है।
विरधीचन्द केंद्रीय बस स्टैंड का निर्माण करवाया ।राजकीय हॉस्पिटल में 17 करोड़ की लागत से महिला एवम शिशु गृह यूनिट का भी निर्माण करवाया ।साथ ही अपने विधायक मद से करीबन 5 करोड़ रुपये ग्रामीण क्षेत्रो में विद्युतीकरण पर खर्च किये ।

जैन लगातार 10 वर्षो से पीसीसी सदस्य है।जैन विधानसभा में महत्वपूर्ण कमेटी प्राक्कलन समिति क तथा ख में भी सदस्य है।लगातार तीसरी बार बाड़मेर विधानसभा से उनकी दावेदारी है।।

राजनीति के वर्तमान के चाणक्य कहे जाते है मेवाराम जैन।।राजनीतिक गुण और कूटनीति उनकी खासियत है।।

*जैसलमेर तो हमारी बेटियां हाई स्कूल में अब सुरक्षित नही,छात्रों से छेड़छड़ का आरोपी व्याख्याता लगाया गया स्कूल में* *जिले की जनता को बिरोध करना चाहिए*

*जैसलमेर तो हमारी बेटियां हाई स्कूल में अब सुरक्षित नही,छात्रों से छेड़छड़ का आरोपी व्याख्याता लगाया गया स्कूल में*

*जिले की जनता को बिरोध करना चाहिए*

*जैसलमेर कुछ रोज पूर्व जैसलमेर के शहीद सागर मल गोपा उच्च मद्दयमिक विद्यालय में दो व्याख्याताओं का झालावाड़ स्थानांतरण कर दिया।।छात्रों को विज्ञान वर्ग के व्याख्याताओं का जाना काफी अखरा।।शनट अनुरुप विरोध प्रदर्शन किया।।जिला कलेक्टर ओमकसेरा ने निदेशक से बात की ।निदेशक ने तत्काल दो व्याख्यातो के आदेश हुए ।जिनमे एक भौतिक का नन्दलाल मीना ।।इस व्याख्याता को ऐ पी ओ किया उसका कारण जानकर आपका हमारा सिर शर्म से झुक जाएगा।।इस नामुराद ने अपनी ही स्कूल की छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की।।मामला ऊपर तक पहुंच तो ए पी ओ कर दिया।।मौका था जेसलमेर छात्रों का आंदोलन खत्म करना तो निदेशक ने इसको जेसलमेर ही लगा दिया।।सरकार की असंवेदनशीलता देखिए छात्राओं के साथ छेड़छाड़ का गम्भीर आरोप खुद सरकार ने अपने आदेश मे लिखा है कि छात्रों के साथ अमर्यादित व्यवहार कि शिकायत पर ऐ पी ओ कर दिया।।अब हमारी बेटियां कैसे सुरक्षित रह सकती है।।ऐसे व्याख्याता के पदस्थापना का विरोध होना चाहिए।।सरकार हमारे जिले से झालावाड़ द्वेष भावना से स्थानांतरित दोनो व्याख्यात को वापस लगाया जाए।।
जेसलमेर की जनता ऐसे व्यभिचारी व्याख्याता को अपने स्कूल में क्यों पनाह दे जिस पर सरकारी आदेश में छात्रों के साथ अमर्यादित व्यवहार का ठप्पा लगा।।जनप्रतिनिधियों को ऐसे दुष्चरित्र वाले शिक्षक की नियुक्ति का तो कम से कम विरोध करना चाहिए।।

शनिवार, 29 सितंबर 2018

बाड़मेर शिव भाजपा ओबीसी मोर्चा की बैठक में शिव से ओबीसी प्रत्यासी को टिकट देने की पुरजोर मांग, भाजपा जिला अध्यक्ष ने मोर्चे की भावना उच्च स्तर पर अवगत कराने का दिया भरोसा,

बाड़मेर शिव भाजपा ओबीसी मोर्चा की बैठक में शिव से ओबीसी प्रत्यासी को टिकट देने की पुरजोर मांग,
भाजपा जिला अध्यक्ष ने मोर्चे की भावना उच्च स्तर पर अवगत कराने का दिया भरोसा,

*बाड़मेर जिले की हॉट शीट शिव विधानसभा पर भाजपा के साथ साथ कार्यकर्ता भी मजबूत उम्मीदवार की तलाश में है।।प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार आज शिव ब्लॉक भाजपा ओबीसी मोर्चा की मीटिंग जिला अध्यक्ष दिलीप पालीवाल की अध्यक्षता में गूंगा में आयोजित की। बैठक में मोर्चा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में शिव से ओबीसी उम्मीदवार देने को मांग रखी।।इसके एक स्वर से संघ पृष्टभूमि और राष्ट्रवादी विचारों के धन सिंह मौसेरी के नाम पर सभी ने सहमति जताई।।सभा को सम्बोधित करते हुए हेमंत गोदारा ने कहा कि भाजपा ने जिस भी उमीदवार को उतारा तन मन धन से सहयोग कर उन्हें जिताया।अब हम ओबीसी उम्मीदवार की मांग करते है। अब हमें नेतृत्व का अवसर दे।।सवाई कुमावत ने कहा कि आज मीटिंग में विधानसभा क्षेत्र का पूरा ओबीसी वर्ग है हर ओबीसी जाती से कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित है ।इन सभकी भावना है कि ओबीसी उम्मीदवार इस बार शिव से उतारे।।सभी की भावना की कद्र करते हुए धन सिंह मौसेरी के नाम का प्रस्ताव उच्च स्तर पर जिला अध्यक्ष भेजे। जिला अध्यक्ष दिलीप पालीवाल ने कहा कि हमारा लक्ष्य कमल का फूल बिजयी हो है।।आप सब की भावना से प्रदेश कमिटी को अवगत कराया जाएगा।ओबीसी को मौका देने का प्रस्ताव भेजेंगे।।

इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष दिलीप पालीवाल जी,कार्यक्रम की अध्यक्षता ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष मोहनदान देथा व वरिष्ट अतिथि जिला उपाध्यक्ष खुमानसिंह सोढा,नाथूसिंह आगोर,जिला मंत्री पुरोशतम खत्री,समेंलन जिला समन्वय पियूष डोसी,वरिष्ट नेता कानसिंह राजपुरोहित, हरसाणी मण्डल प्रभारी ओर व्य्व्सायिक जिला सयोजक धनसिंह मौसेरी शिव मण्डल अध्यक्ष देवीसिंह बलाई,सम्मेलन जिला सह समन्वयक रमेशसिंह इन्दा,शिव विस्तारक बच्चनसिंह,युवा नेता स्वरूपसिंह खारा,युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष सवाई कुमावत,खडीन मण्डल अध्यक्ष आसुराम सियाग,ओबीसी मोर्चा जिला महामन्त्री हरीशसिंह राठौड़,जिला प्रवक्ता तनेराजसिं गहलोत,भियाड़ मण्डल अध्यक्ष शक्तिदान देथा, जिला उपाध्यक्ष जयश्री खत्री,ओबीसी सम्मेलन शिव विधानसभा प्रभारी हेमन्त गोदारा,शिव मण्डल महामन्त्री पदमसिंह कोटड़ा,शिव ओबीसी मण्डल अध्यक्ष मोहनलाल कुमावत,भियाड़ मण्डल महामन्त्री धर्माराम चौधरी व शिव मण्डल महामन्त्री ब्रजमोहन कुमावत सहित सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

*जैसलमेर पुलिस की बाल वाहिनियों के खिलाफ कार्यवाही* *बाल वाहिनियों के खिलाफ पुलिस सख्त*

*जैसलमेर पुलिस की बाल वाहिनियों के खिलाफ कार्यवाही*


*बाल वाहिनियों के खिलाफ पुलिस सख्त*

*पुलिस थाना कोतवाली व सदर द्वारा लापरवाही एवं क्षमता से अधिक बच्चों को बाल वाहिनियों में ले जाने वालों के खिलाफ कार्यवाही*

जैसलमेर शहर में विधालयों में बच्चों को ले जाने के लिए विभिन्न बाल वाहिनी संचालित की जाती है। उक्त बाल वाहिनियों में वाहन चालकों द्वारा लालच में आकर क्षमता से अधिक स्कुली बच्चों को बिठाकर उनके जीवन को खतरें डालते है तथा वाहनों का तेजगति व लापरवाही से संचालन करते है। जिला पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर जगदीश चन्द्र शर्मा द्वारा गम्भीरता से लेते हुए
जिले के समस्त थानाधिकारियांे को अपने-अपने हल्का क्षेत्र में संचालित बाल वाहिनियांे पर विशेष नजर रखने एवं लापरवाही एवं क्षमता से अधिक बच्चों को बाल वाहिनियों में ले जाने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने के
निर्देश दिये गये।
निर्देशो की पालना में शहर कोतवाल देरावरसिंह के सुपरविजन में सउनि केवलदास मय जाब्ता द्वारा आज दिनांक 29.09.2018 को शहर जैसलमेर में 08 बाल वाहिनी चालकों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई, जिसमें एक बाल वाहिनी नम्बर आर.जे. 15 पीए 1629 के चालक द्वारा क्षमता से अधिक स्कूली बच्चों को बिठा कर वाहन को उपेक्षापूर्ण तेजगति व लापरवाही से चलाकर बालकों का जीवन संकटापन्न में डाला गया, जिसके विरूद्ध अपराधदर्ज किया गया।
इसी प्रकार कान्तासिंह थानाधिकारी पुलिस थाना सदर जैसलमेर मय जाब्ता द्वारा बाल वाहिनियों में क्षमता से अधिक संवारी भरकर परिहवन करने वाले चालकों के विरूद्ध अभियान चलाते हुए बाल वाहिनी वाहन में क्षमता से अधिक संवारी भरी हुई मिलने पर वाहन को मौके पर सीज कर वाहन चालक के विरूद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।
पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा, समस्त बाल वाहिनी चालकों व मालिको को निर्देशित किया जाता हैं कि किसी भविष्य
के साथ खिलवाड़ ना करें व बाल वाहिनियों में क्षमतानुसार संवारी भरी जावें तथा पूर्ण सावधानी व सर्तकता से वाहन चलावें अन्यथा सम्बधिंत वाहन मालिक व चालक के खिलाफ विधीनुसार कार्यवाही अमल में लाई जावेगी।

बाड़मेर। राजकीय अभियांत्रिक महाविधालय में मनाया प्रराक्रम दिवस

बाड़मेर। राजकीय अभियांत्रिक महाविधालय में मनाया प्रराक्रम दिवस


रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर 

बाड़मेर। शनिवार को स्थानीय राजकीय अभियांत्रिक महाविधालय में विश्वविधालय अनुदान आयोग के निर्देश पर भारतीय सेना की वीरता को लेकर पराक्रम दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता दीपक कड़वासरा ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए पाकिस्तान पर दो साल पहले किए गए सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। कॉलेज प्राचार्य संदीप रांकावत ने इंजीनियर्स का आर्मी में योगदान के बारे में बताया साथ ही पराक्रम दिवस को मनाने के पीछे विश्वविधालय अनुदान आयोग की मंशा के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम में कॉलेज प्रशासन ,छात्र - छात्रों समेत कई लोग मौजूद रहे।


जैसलमेर विधानसभा आम चुनाव ,2018 सेक्टर अधिकारी चुनाव कार्य को पूर्ण जिम्मेदारी से सम्पादित करावें - जिला निर्वाचन अधिकारी सेक्टर अधिकारियों को चुनाव कार्य के सम्बन्ध में दिया प्रषिक्षण

जैसलमेर विधानसभा आम चुनाव ,2018

सेक्टर अधिकारी चुनाव कार्य को पूर्ण जिम्मेदारी से सम्पादित करावें - जिला निर्वाचन अधिकारी

सेक्टर अधिकारियों को चुनाव कार्य के सम्बन्ध में दिया प्रषिक्षण

      जैसलमेर, 29 सितम्बर। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर ) ओम कसेरा ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा आम चुनाव की घोषणा करने के बाद चुनाव का कार्य सर्वोच्च प्राथमिक रहेगा। उन्होंने निर्वाचन कार्य को जिले में स्वतंत्र ,निष्पक्ष ,भयमुक्त एवं पारदर्षिता के साथ सम्पन्न करवाने के लिये नियुक्त सेक्टर अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे अभी से ही चुनाव कार्य को करने के लिए अपनी मानसिकता तैयार कर लें एवं वे चुनाव के कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए निर्वाचन आयोग द्वारा जो कार्य एवं दायित्व उनको निर्वहन करने हैं उनको पूर्ण जिम्मेदारी के साथ संपादित करें।

      जिला निर्वाचन अधिकारी कसेरा ने शनिवार को डी.आर.डी.ए सभागार में आयोजित सेक्टर अधिकारियों के प्रषिक्षण के दौरान ये निर्देष दिए। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी (एडीएम) वीरेन्द्र कुमार वर्मा , उपायुक्त उपनिवेषन मोहनदान रतनू , उपनिदेषक सांख्यिकी डॉ. बी.एल.मीना के साथ ही सेक्टर अधिकारीगण उपस्थित थे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि चुनाव के दौरान सेक्टर अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है इसलिए वे अपना सदैव निष्पक्ष रखें एवं साथ ही उनके सद् व्यवहार में लोगों को भी लगें ऐसा भाव उन्हें रखना है। उन्होंने कहा कि प्रषिक्षण के दौरान दक्ष प्रषिक्षकों द्वारा सेक्टर अधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा मतदान से पूर्व ,मतदान के दिवस जो कार्य करने है उसके बारे में दिए गये प्रषिक्षण को गम्भीरता से अर्जित करें एवं आयोग के निर्देषों की पूरी पालना करते हुए कार्य संपादित करें।

      उन्होंने कहा कि वे भ्रमण के दौरान आदर्ष आचार संहिता की पालना को सुनिष्चित करेगें एवं वहीं स्वीप की गतिविधियों का प्रचार-प्रसार करेगें। उन्होंने कहा कि आयोग ने पहली बार वीवीपेट मषीन का उपयोग ईवीएम के साथ कराया जा रहा है इसका मूल उद्वेष्य यह हैं कि मतदाता ने जिस अभ्यर्थी को मत डाला है उसकी पर्ची उसमें से निकलेगी व सात सैकेण्ड तक यह पर्ची उसके अवलोकन के लिये रहेगी ताकि उसे संतुष्टि होगी जिसे उसने मत दिया उसे ही यह मत पड़ा है। उन्होंने कहा कि सेक्टर अधिकारी सभी अनुभवी है एवं अपने अनुभव का उपयोग करते हुए चुनाव के कार्य को सुचारु ढंग से सम्पन्न कराएगें।

      उप जिला निर्वाचन अधिकारी वर्मा ने भी सेक्टर अधिकारियों को चुनाव के दौरान उनके द्वारा किये जाने वाले महत्वपूर्ण कार्यो की जानकारी दी। वहीं उनसे प्रष्नोत्तरी कर प्रषिक्षण मे प्राप्त किए गये कार्यो की जानकारी ली एवं उनकी शंकाओं का भी समाधान किया। प्रषिक्षण प्रभारी उपायुक्त उपनिवेषन जैसलमेर रतनू ने सेक्टर अधिकारियों को पॉवर पोईन्ट प्रजटैंनषन के माध्यम से मतदान से पूर्व एवं मतदान के दिवस जो कार्य उनके द्वारा किये जाने हैं उसके बारे में विस्तार से प्रषिक्षण प्रदान किया। डॉ.बी.एल.मीना ने सेक्टर ने सेक्टर अधिकारियों को मतदान के दिवस किए जाने वाले मॉकपोल की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की।

     रविवार को सेक्टर अधिकारियों को दिया जाएगा प्रायोगिक प्रषिक्षण

     विधानसभा आम चुनाव के लिए नियुक्त सेक्टर अधिकारियों को रविवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित डी.आर.डी.ए.सभागार में ईवीएम मषीन के द्वारा प्रायोगिक प्रषिक्षण प्रदान किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर ) कसेरा ने इन सभी सेक्टर अधिकारीगण को निर्देषित किया गया है कि वे निर्वाचन संबंधी महत्वपूर्ण कार्य को दृष्टिगत रखते हुए आवष्यक रुप से यथा समय यह प्रायोगिक प्रषिक्षण प्राप्त करना सुनिष्चित करें।

आदर्श आचार संहिता के विविध पहलूआंे से रूबरू कराया -जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनीतिक दलांे के प्रतिनिधियांे को निर्वाचन प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दी।


 आदर्श आचार संहिता के विविध पहलूआंे से रूबरू कराया
-जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनीतिक दलांे के प्रतिनिधियांे को निर्वाचन प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दी।


बाड़मेर, 29 सितंबर। विधानसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने शनिवार को राजनीतिक दलांे के प्रतिनिधियांे को निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े विविध पहलूआंे से रूबरू कराया। इस दौरान ईवीएम से मतदान की प्रक्रिया एवं वीवीपेट के बारे मंे जानकारी दी गई।
जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने आदर्श आचार संहिता तथा पेड न्यूज के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों एवं विभिन्न अधिनियमों की विस्तार से जानकारी दी। जिला निर्वाचन अधिकारी नकाते ने चुनाव प्रचार के दौरान उम्मीदवारों, राजनीतिक पार्टियों एवं अन्य व्यक्तियों की ओर से उपयोग में लाए जा रहे विविध साधनों, माध्यमों तथा खर्च आदि के लिए निर्धारित सीमाओं, अनुमतियों एवं व्यय आदि के लिए आदर्श आचार संहिता एवं अन्य अधिनियमों में वर्णित प्रावधानों तथा उनके उल्लंघन पर की जाने वाली कार्रवाई के संबंध में विस्तार से अवगत कराया। नकाते ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से निर्वाचन की घोषणा के तत्काल पश्चात आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो जाएगी। उन्होंने बताया कि धार्मिक स्थलों से चुनाव प्रचार संबंधी गतिविधियां वर्जित रहेगीं। आदर्श आचरण संहिता के संबंध में किसी प्रकार की शिकायत जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी और निर्वाचन क्षेत्र में गठित प्रकोष्ठ में शिकायत कर सकते हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 127(क) के अंतर्गत किसी भी प्रकार की सामग्री आदि के प्रकाशन पर प्रकाशन का नाम, मुद्रण का नाम तथा पता मुख्य पृष्ठ पर अंकित होना चाहिए। उन्हांेने बताया कि विधानसभा चुनाव में टीवी चैनल, केबल नेटवर्क एवं संचार के माध्यमों में चलने वाले विज्ञापनों, समाचारों सहित समस्त सामग्री की मॉनीटरिंग की जाएगी। इसके लिए मीडिया मॉनीटरिंग सेल की स्थापना की गई है। चुनाव प्रचार संबंधी विज्ञापनों के प्रसारण के लिए जिला एमसीएमसी समिति से सर्टिफिकेट प्राप्त करना अनिवार्य होगा।  
 इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार ने मतदाता सूचियांे के अंतिम प्रकाशन ,मतदान केन्द्रांे एवं निर्वाचन से जुड़े विविध पहलूआंे के बारे मंे जानकारी दी। उन्हांेने बताया कि जिले मंे 2189 मतदान केन्द्र बनाए गए है। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची में जिन मतदाताओं के नाम छूटे हैं अथवा नवीन मतदाताओं के फार्म नंबर-6 भरकर क्षेत्र से संबंधित सहायक निर्वाचन अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत कर मतदाता सूची में नाम बढ़वाने की कार्यवाही जारी है। उन्हांेने बताया कि मतदाता सूचियांे को 2 अक्टूबर को ग्राम सभाआंे मंे पठन होगा। इसके अलावा 3 एवं 4 अक्टूबर को सांय 4 से 8 बजे तक आयोजित होने वाली ग्राम सभाआंे मंे मतदान सूचियांे का पठन होगा। उन्हांेने राजनीतिक दलांे के प्रतिनिधियांे से प्रत्येक मतदान केन्द्र के लिए बीएलए नियुक्त करने का अनुरोध किया। इस दौरान राजनीतिक दलांे के प्रतिनिधियांे को ईवीएम से मतदान की प्रक्रिया तथा वीवीपेट के बारे मंे प्रायोगिक रूप से जानकारी दी गई। इस दौरान बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन समेत विभिन्न राजनीतिक दलांे के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
निष्पक्ष निर्वाचन मंे सेक्टर आफिसर्स की भूमिका महत्वपूर्णः नकाते
-सेक्टर अधिकारियांे को विधानसभा चुनाव के संबंध मंे विस्तार से प्रशिक्षण दिया।
बाड़मेर, 29 सितंबर। निष्पक्ष निर्वाचन करवाने मंे सेक्टर आफिसर्स की महत्वपूर्ण भूमिका है। भयमुक्त वातावरण में मतदान कराना मुख्य रूप से सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेटों का पहला दायित्व है। इसके लिए निर्वाचन आयोग ने उनके कार्य और कर्तव्य निर्धारित किए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने शनिवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे विधानसभा चुनाव को लेकर नियुक्त किए गए सेक्टर आफिसर्स के प्रशिक्षण के दौरान यह बात कही।
जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि निर्वाचन आयोग ने व्यापक दिशा-निर्देश जारी किए है। संबंधित अधिकारी इन आदेशांे का गहनता से अध्ययन करने के साथ यदि किसी बिन्दू पर स्थिति स्पष्ट नहीं हो तो जानकारी प्राप्त कर लें। उन्हांेने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों की पालना करते हुए शांतिपूर्ण एवं निष्पक्षता के साथ चुनाव कराने के पुख्ता इंतजाम किए जाए। समस्त अधिकारी मतदान केंद्र पर रोशनी, भवन की भौगोलिक स्थिति के साथ-साथ स्थानीय लोगों से संपर्क कर उन्हें निर्भीकता के साथ मताधिकार के प्रयोग करने की व्यवस्था कराए। आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करते हुए मतदान कर्मी किसी भी गैर कानूनी कार्य से दूर रहें। ताकि मतदाता निर्भीकता के साथ मताधिकार का प्रयोग कर सकें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदान दिवस पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सेक्टर आफिसर्स तथा अन्य अधिकारी आपस में संचार माध्यमों के जरिए से एक दूसरे के संपर्क में रहें। उन्हांेने कहा कि सेक्टर आफिसर्स निर्विघ्न मतदान कराने के लिए मतदान की वास्तविक तिथि से पूर्व ही क्षेत्र में भ्रमण कर बूथ तथा उसके अन्तर्गत पड़ने वाले क्षेत्रों में कानून व्यवस्था, निर्वाचन तैयारियों, क्षेत्र की राजनीतिक, सामाजिक परिस्थितियों का ठीक से अध्ययन करें। साथ ही भ्रमण के दौरान यह सुनिश्चित करें कि आदर्श आचार संहिता का अनुपालन क्षेत्र में ठीक से हो रहा है अथवा नहीं। उन्हांेने कहा कि प्रशिक्षण के समय मौके पर ही अपनी शंकाओं का समाधान करें। इस दौरान मास्टर ट्रेनर प्रोफेसर मुकेश पचौरी ने प्रोजेक्टर के जरिए इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन एवं चुनाव प्रक्रिया ,वीवीपेट, चुनाव संबंधी कानून अधिकारांे एवं नियमों के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। शनिवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल के अलावा जिला परिषद सभागार एवं पुलिस विभाग के मीटिंग हाल मंे सेक्टर आफिसर्स, पुलिस आफिसर्स को चुनाव संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। 


गार्गी पुरस्कार सम्मान समारोह चार अक्टूबर को


बाड़मेर, 29 सितंबर। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित सैकण्डरी एवं सीनियर सैकण्डरी, प्रवेशिका एवं वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा-2018 में 75 प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली एक लाख 23 हजार बालिकाओं को इस वर्ष गार्गी पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा में 75 प्रतिशत व उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिकाओं को सत्र 2018-19 का गार्गी पुरस्कार समारोह प्रत्येक जिला मुख्यालय एवं पंचायत समिति स्तर पर 4 अक्टूबर तक आयोजित कर पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस वर्ष लगभग एक लाख 23 हजार बालिकाओं को 46 करोड़ 8 लाख रूपए की राशि का वितरण गार्गी पुरस्कार समारोह के तहत किया जाएगा। पात्र बालिकाएं पुरस्कार के लिए अपने जिले के माध्यमिक जिला शिक्षा अधिकारी के यहां आवेदन कर सकती हैं। 
वरिष्ठ नागरिकांे का सम्मान समारोह 1 अक्टूबर को
बाड़मेर, 27 सितंबर। वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति बाड़मेर की ओर से जांगिड़ पंचायत भवन रायकालोनी रोड़ मंे 1 अक्टूबर को प्रातः 9.30 बजे अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस एवं सम्मान समारोह आयोजित होगा।
वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति के अध्यक्ष मिरचूमल कृपलानी ने बताया कि इस समारोह के मुख्य अतिथि सीमा सुरक्षा बल के सेवानिवृत कमाडेंट जोरसिंह, अध्यक्ष सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक राजेन्द्र कुमार शर्मा, विशिष्ट अतिथि बीएलएमसीएल के सीएसआर हेड सुधीर भंडारी, एडवोकेट स्वरूपसिंह राठौड़, भारत विकास परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष प्रो.रामकुमार जोशी होंगे। उन्हांेने बताया कि इस दौरान  वृद्वजनांे का सम्मान होगा। इसके अलावा वृद्वजनांे के स्वास्थ्य की जांच एवं उपचार किया जाएगा। दवाइयांे की व्यवस्था बाड़मेर लिग्नाइट माइनिंग कंपनी लिमिटेड की ओर से की जाएगी। समिति के सचिव लूणकरण जांगिड़ ने समस्त आजीवन सदस्यांे से कार्यक्रम मंे शामिल होकर आयोजन को सफल बनाने की अपील की है।

बाड़मेर। रावणा राजपूत छात्रावास मे कल नवनिर्मित वाचनालय का होगा उद्धघाटन

बाड़मेर । रावणा राजपूत छात्रावास मे कल नवनिर्मित वाचनालय का होगा उद्धघाटन


रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर

बाड़मेर। सिणधरी चौराहा के पास स्थित रावणा राजपूत छात्रावास में कल रविवार को वाचनालय का उद्धघाटन होगा । जिला युवा अध्यक्ष पृथ्वीसिंह पँवार ने बताया कि स्थानीय रावणा राजपूत सभा भवन में जिला सरंक्षण गोरधनसिंह राठौड़ , नगर अध्यक्ष अमोलक सिंह दईया के सानिध्य में आयोजित हुई । 




उन्होंने बताया कि बैठक में विधायक कोष से बनने नवनिर्मित वाचनालय का उद्धघाटन कल रविवार को बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन , नगर परिषद अध्यक्ष लूणकरण बोथरा , प्रधान पुष्पा चौधरी के द्वारा किया जाएगा।


बैठक में पूर्व जिला अध्यक्ष किशन सिंह राठौड़ , छात्रावास अध्यक्ष मुकन सिंह परमार , पूर्व कोषाध्यक्ष लिखमसिंह गोयल , नगर कोषाध्यक्ष शंकर सिंह पँवार , छात्रावास वॉर्डन सुरेंद्र सिंह दईया , जिला प्रवक्ता तनेराज सिंह गहलोत , जिला मंत्री , हरिसिंह राठौड़ , खेल मंत्री बाबूसिंह चौहान ,प्रदेश युवा उपाध्यक्ष भाखर सिंह सोढा , छोटु सिंह पंवार , एमडीएसएस के जिला अध्यक्ष स्वरूप सिंह पंवार , नाथूसिंह खारची , मनोहर सिंह मेड़तिया सहित कई समाज बन्धुजन मौजूद रहे।



शुक्रवार, 28 सितंबर 2018

ऑनर किलिंगः लव मैरिज से नाराज था भाई, बहन और जीजा को काट डाला

ऑनर किलिंगः लव मैरिज से नाराज था भाई, बहन और जीजा को काट डाला
पुलिस आरोपी भाई की तलाश में जुटी है
गुजरात के साणंद में दिल दहला देने वाला ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है. जहां सरेआम एक नवदंपति की बेरहमी के साथ हत्या कर दी गई. इस दोहरे हत्याकांड को मृतका के भाई ने अंजाम दिया. अब पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

डबल मर्डर की यह वारदात साणंद शहर के बस स्टैंड इलाके की है. जहां बीते बुधवार की देर शाम एक भाई ने खुद अपनी बहन और उसके पति को मौत की नींद सुला दिया. दरअसल, घर वाले पांच माह पहले प्रेम विवाह करने वाली उनकी बेटी तरुणा से खासे नाराज थे. लड़की अपने पति विशाल परमार के साथ शहर के दलित वास इलाके में रहती थी.उस शाम लड़की का भाई अचानक अपनी बहन तरुणा के घर जा पहुंचा. इससे पहले कि तरुणा और उसका पति विशाल कुछ समझ पाते, उसने तेजधार हथियार से अपनी बहन को काट डाला. ये मंजर देखकर लड़की का पति अपने एक पड़ोसी के घर में जाकर छिप गया.

लेकिन कातिल के सिर पर खून सवार था. वो अपनी तरुणा के पति को तलाश करते हुए पड़ोसी के घर में जा घुसा और उसने अपने जीजा विशाल पर भी एक बाद एक कई वार कर डाले. विशाल लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा और कुछ देर बाद ही उसकी भी मौत हो गई. इस दौरान हत्यारे का जुनून देखकर किसी ने भी उसे रोकने की कोशिश नहीं की.

दोहरे हत्याकांड के अंजाम देकर आरोपी वहां से फरार हो गया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर जा पहुंची. दोनों शव पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए. अब पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है. डबल मर्डर की इस सनसनीखेज वारदात से इलाके के लोग सहमे हुए हैं.

बाड़मेर डायरी सराहनीय प्रयासःसिंह बाड़मेर -सीमा सुरक्षा बल के उप महानिरीक्षक गुरपालसिंह ने किया बाड़मेर डायरी का विमोचन

बाड़मेर डायरी सराहनीय प्रयासःसिंह
बाड़मेर -सीमा सुरक्षा बल के उप महानिरीक्षक गुरपालसिंह ने किया बाड़मेर डायरी का विमोचन


बाड़मेर, 28 सितंबर। सीमा सुरक्षा बल सेक्टर मुख्यालय बाड़मेर के उप महानिरीक्षक गुरपालसिंह एवं कमाडेंट शाम कपूर ने शुक्रवार को बाड़मेर डायरी 2018 का विमोचन किया।
उप महानिरीक्षक गुरपालसिंह ने कहा कि बाड़मेर डायरी सराहनीय प्रयास है। इसमंे महत्वपूर्ण सूचनाआंे का संकलन किया गया है। जो आमजन के लिए मददगार साबित होगी। इस तरह के प्रयासांे को लगातार जारी रखा जाए। इस दौरान सीमा सुरक्षा बल के कमाडेंट शाम कपूर, डिप्टी कमाडेंट एम.एस.राजपुरोहित, सहायक कमाडेंट मूलचंद सोकरिया उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि बाड़मेर डायरी मंे राजभवन, मंत्री मंडल, सचिवालय, जन प्रतिनिधिगण, जिला कलक्टर कार्यालय, जिला परिषद, पुलिस, चिकित्सा विभाग, पंचायतीराज विभाग, आईपी नंबर, जिला एवं पंचायत समिति सदस्यांे के साथ पत्रकारांे के दूरभाष नंबर शामिल किए गए है। इसके अलावा मतदाता जागरूकता के संदेश एवं इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन तथा मतदाता वेरिफायबल पेपर आडिट ट्रेल के उपयोग के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी गई है।
राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए प्रस्ताव आमंत्रित
बाड़मेर, 28 सितम्बर। जिले में अस्पृश्यता उन्मूलन एवं अनुसूचित जाति के व्यक्तियों के विरूद्ध अत्याचारों के अपराधों का मुकाबला करने के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले मानवाधिकार कार्यकर्ताओं एवं गैर सरकारी संगठनों से राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए प्रस्ताव आमंत्रित किए गए हैं।
            सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय नई दिल्ली की ओर से अस्पृश्यता उन्मूलन एवं अनुसूचित जाति के व्यक्तियों के विरूद्ध अत्याचारों के अपराधों का मुकाबला करने के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले मानवाधिकार कार्यकर्ताओं एवं गैर सरकारी संगठनों से राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए प्रस्ताव चाहे गए हैं। पुरस्कार प्रस्ताव के अन्तर्गत मानवाधिकार कार्यकर्ता को 2 लाख रूपए और संस्था को 5 लाख रूपए की राशि से पुरस्कृत किया जाएगा। पुरस्कार से संबंधित विस्तृत वितरण व जानकारी एवं आवेदन प्रपत्र सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की वेबसाइट सोशियल जस्टिस डॉट एनआइसी डॉट इन पर उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि जिले में इस क्षेत्र मंे कार्यरत मानवाधिकार कार्यकर्ता एवं गैर सरकारी संगठन राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए अपने प्रस्ताव प्रस्तुत कर सकते हैं।

बाड़मेर सीमा पर तीन दिवसीय पराक्रम पर्व कार्यक्रम शुरू

बाड़मेर सीमा पर तीन दिवसीय पराक्रम पर्व कार्यक्रम शुरू 


चौहटन, 28 सितंबर।
भारत-पाक सीमा पर स्थित नवातला एवं मिठड़ाउ गांवों में भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के फील्ड आउट रीच ब्यूरों सिरोही द्वारा ग्राम पंचायत के सहयोग से पराक्रम पर्व व सर्जिकल स्ट्राईक की दूसरी वर्षगांठ के अवसर पर तीन दिवसीय कार्यक्रम की शुरूआत कर अनेक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर फील्ड आउट रीच ब्यूरो के अधिकारी नरेन्द्र कुमार ने सीमावर्ती क्षेत्र के ग्रामीणों एवं युवाओं को संबोधित करते हुए बताया कि सर्जिकल स्ट्राईक किस तरह की सैन्य कार्यवाही होती हैं। उसके बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होने बताया कि भारतीय सेना द्वारा दो वर्ष पूर्व पीओके में घुसकर किस तरह से आंतकी कैम्पो को तबाह किया था, की विस्तृत जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर नवातला एवं मिठड़ाउ की प्राईवेट स्कूलों के प्रधानाध्यायक ओमप्रकाष एवं दलपतराम ने बताया कि सीमा पर रहने वाले हर नागरिक को हमेषा सावचेत एवं सतर्क रहने की जरूरत हैं।
सामाजिक कार्यकर्ता जगदीष जोगू ने बताया कि देष की आन-बान-षान की रक्षा करने वाले जवानों के कारण ही हमारी सीमाएं और हम सुरक्षित हैं। ग्राम पंचायत सरपंच नारायणसिंह ने आयोजन में विषेष सहयोग प्रदान किया।
अनेक कार्यक्रमों का हुआ आयोजनः
तीन दिवसीय पराक्रम पर्व कार्यक्रमों के तहत आज शुक्रवार को सीमावर्ती गांवों में राष्ट्रीय एकता गीत प्रतियोगिता, नुक्कड़ बैठके,संवाद सहित कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय पोषण मिषन, स्वच्छता अभियान, मुद्रा योजना, अटल पेंषन, उज्वला योजना सहित अनेक योजनाओं विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम में शीषपाल खंभू, विक्रम कुमार, श्रवण कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे।

जैसलमेर दवा व्यवसाइयो का बंद रहा सफल ओन लाईन दवा व्यवसाय के विरोध में दिया ज्ञापन ई-फार्मेसी से नशीली दवाईयो का होगा दुरूपयोग-भाटिया

जैसलमेर दवा व्यवसाइयो का बंद रहा सफल
ओन लाईन दवा व्यवसाय के विरोध में दिया ज्ञापन
ई-फार्मेसी से नशीली दवाईयो का होगा दुरूपयोग-भाटिया


जैसलमेर।केंद्र सरकार की ई-फर्मेसी के विरोध में आल इण्डिया आर्गेनैजेशन ऑफ केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्टस द्वारा समस्त भारत के दवा विक्रेताओ के शुक्रवार को देशव्यापी बंद के दौरान जैसलमेर जिले की सभी दवाईयों की दुकाने बंद रही जिससे आमजन को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा और मरीजो के परिजन दवाईयो के लिये इधर उधर भागते नजर आये । शुक्रवार को दवा व्यवसाइयो के देशव्यापी बंद के दौरान शहर के साथ जिले के ग्रामीण क्षेत्रो की सभी दुकाने भी पूर्णतया बंद रही तथा सरकार द्वारा लागु की गई ई-फार्मेसी का विरोध किया गया । एआइओसीडी के आव्हान पर आयोजित बंद के दौरान जिला केमिस्ट एसोसिएशन जैसलमेर के पदाधिकारी व सदस्य सचिव मनोज आर भाटिया के नेत्रत्व में हनुमान चौराहे पर एकत्रित होकर जुलुस के साथ केंद्र सरकार की ऑन लाईन दवा व्यवसाय योजना के विरोध में नारे लगते हुए जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे तथा वहा पर सभा का आयोजन कर जिला कलेक्टर ओम प्रकाश कसेरा को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम का ज्ञापन सौपा । देशव्यापी बंद के दौरान आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए सचिव मनोज आर भाटिया ने कहा की ई-फार्मेसी द्वारा दवा मंगाने से ड्रग एण्ड कॉस्मेटिक एक्ट 1945 की पालना करना असम्भव है तथा इससे नशीली दवाईयो के दुरूपयोग की सम्भावना भी बनी रहेगी। उन्होंने कहा की केन्द्र सरकार की ई-फार्मेसी के कारण दवा व्यवसाय से जुड़े लगभग 50 लाख व्यक्ति व उन पर आश्रितों के रोजगार में कमी आएगी ।
जुलुस में यह थे उपस्थित - देशव्यापी बंद के दौरान जैसलमेर केमिस्ट एसोसिएशन द्वारा आयोजित जुलुस व सभा में अर्जुन सिंह भाटी हेमसिंह भाटिया दीनदयाल खत्री अमृत भूतड़ा मुकेश गज्जा प्रदीप भाटिया जीतमल खत्री नरेन्द्र भाटिया महेंद्र सिंह चौहान जयंत भाटिया संजय खत्री राकेश भाटिया पवन वैष्णव असकर अली महेंद्र सिंह भाटी कमलेश खत्री गणेशपुरी राजेन्द्र परिहार भगवानदास करवा विपिन जैन प्रकाश सिन्धी राजेन्द्र सिंह मनीष खत्री आकाश भाटिया अजय गोयल ललित पुरोहित राजेश भार्गव सहित कई दवा व्यवसाई उपस्थित थे  ।
फोटो-01,02
                            ----------------------००००--------------------

बाड़मेर सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत कबडडी प्रतियोगिता आयोजित

बाड़मेर सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत कबडडी प्रतियोगिता आयोजित

कबड्डी का इतिहास एवं इससे जुड़ी कुछ खास बातें  - शब्द (shabd.in)
बाड़मेर, 28 सितंबर। सीमा सुरक्षा बल 151 वाहिनी की ओर से सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत जि़ला बाड़मेर के बॉर्डर इलाके के गाँव के युवाओं के लिए कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन बी एस एफ बेस कैम्प मुनाबाओ में किया गया। इस प्रतियोगिता में गाँव अकली, जैसिंधर, सजनानी एवम सगोरलिया के युवाओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।
 इस प्रतियोगिता के फाइनल मैच में अकली गाँव ने सजनानी को 30- 24 से पराजित कर प्रथम स्थान हासिल किया। विजेता एवं उपविजेता टीम के प्रतिभागियों को कमांडेंट 151 वाहिनी के कमाडेंट अजय कुमार एवं गडरारोड़ पंचायत समिति के प्रधान तेजा राम ने सम्मानित किया। इस दौरान सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियांे, जवानांे के साथ बड़ी तादाद मंे ग्रामीण उपस्थित रहे। सीमा सुरक्षा बल की ओर से प्रतियोगिता के दौरान उपस्थित लोगांे के लिए जलपान का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के उपरांत कमांडेंट अजय कुमार ने बॉर्डर के 15 युवाओं के लिए दो सप्ताह का दुपहिया वाहन मैकेनिक कोर्स का उदघाटन किया। जो बी एस एफ बेस कैम्प मुनाबाओ मंे 12 अक्टूबर 2018 तक चलेगा।

बाड़मेर मतदाता सूचियांे का प्रकाशन बाड़मेर जिले में कुल १६ लाख ५५ हजार मतदाता

बाड़मेर मतदाता सूचियांे का प्रकाशन बाड़मेर जिले में कुल १६ लाख ५५ हजार मतदाता 

बाड़मेर, 28 सितंबर। बाड़मेर जिले मंे विधानसभा चुनाव 2018 के लिए समस्त विधानसभा क्षेत्रांे के लिए मतदाता सूचियांे का शुक्रवार को प्रकाशन कर दिया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने सूचना केन्द्र मंे आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि जिले मंे मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन मंे कुल 16 लाख 55 हजार 960 मतदाता है। इनमंे से 8 लाख 89 हजार 628 पुरूष एवं 7 लाख 76 हजार 332 महिला मतदाता शामिल है। उन्हांेने बताया कि जिले मंे विधानसभा चुनाव के लिए 2189 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए है। उन्हांेने बताया कि विज्ञापन अधिप्रमाणन एवं पेड न्यूज की मोनेटरिंग के लिए जिला स्तर पर एमसीएमसी प्रकोष्ठ की स्थापना की गई है। इसके अध्यक्ष जिला निर्वाचन अधिकारी है। यह प्रकोष्ठ पेड न्यूज पर निगरानी रखेगा। साथ ही पेड न्यूज के प्रकरण सामने आने पर निर्वाचन आयोग के निर्देशांे के अनुरूप कार्यवाही की जाएगी। नकाते ने बताया कि विज्ञापन अधिप्रमाणन समिति का गठन किया गया है। प्रिंट मीडिया को मतदान से 48 घंटे पहले विज्ञापन अधिप्रमाणन समिति से प्रमाण पत्र लेना होगा। जबकि इलेक्ट्रोनिक मीडिया को नियमित रूप से विज्ञापन अधिप्रमाण समिति से प्रमाण पत्र लेने के बाद ही विज्ञापन का प्रसारण करना होगा। उनके मुताबिक 2 अक्टूबर को ग्रामीण इलाकांे मंे ग्राम सभाआंे का आयोजन होगा। इस दौरान मतदाता सूचियांे का पठन किया जाएगा। अगर 1 जनवरी 2018 को पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची मंे नहीं है तो मौके पर ही आवेदन पत्र भरवाकर प्राप्त किया जाएगा। उन्हांेने बताया कि 3 एवं 4 अक्टूबर को भी सांय 4 बजे से 8 बजे तक ग्राम सभा का आयोजन होगा। इसमंे अंतिम रूप से प्रकाशित मतदाता सूची का पठन कर वांछित कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। उन्हांेने बताया कि 7 अक्टूबर को सभी मतदान केन्द्रांे पर बीएलओ राजनीतिक दलांे की ओर से नियुक्त बीएलए के साथ प्रातः 9 से सांय 6 बजे तक उपस्थित रहकर विशेष अभियान के साथ आम नागरिकांे को अंतिम रूप से प्रकाशित मतदाता सूची को प्रदर्शित करेंगे। इस दौरान यदि किसी पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची मंे जोड़ने से रह गया हो, संशोधन और विलोपित करना हो तो आवेदन प्राप्त किया जाएगा। उन्हांेने पेड न्यूज, प्रिंड एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के दायित्वांे के बारे मंे विस्तार से जानकारी देते हुए शंका समाधान किया। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि प्रत्येक मतदान केन्द्र पर दो स्वयंसेवकांे को नियुक्त किया जाएगा। उन्हांेने बाड़मेर जिले मंे विधानसभा चुनाव के संबंध मंे विविध प्रावधानांे की विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर पत्रकारांे को ईवीएम से मतदान करने एवं वीवीपेट के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी गई। उन्हांेने बताया कि वीवीपेट के इस्तेमाल से चुनाव प्रक्रिया मंे पारदर्शिता को बढ़ावा मिलेगा। इस दौरान सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक नानकचंद चन्द्रोदय, स्वीप के सहायक नोडल अधिकारी मुकेश पचौरी, विकास अधिकारी कैलाश चौधरी उपस्थित रहे। 

*वसुंधरा के खिलाफ चुनाव लड़ने की घोषणा करने वाली IPS पंकज चौधरी की पत्नी के खिलाफ निकला वारंट*

*वसुंधरा के खिलाफ चुनाव लड़ने की घोषणा करने वाली IPS पंकज चौधरी की पत्नी के खिलाफ निकला वारंट*


हनुमानगढ़ । निजी स्कूल में तोड़फोड़ के मामले में पूर्व कानून मंत्री शशि दत्ता व आईपीएस पंकज चौधरी की पत्नी मुकुल चौधरी सहित 6 लोगों के खिलाफ कोर्ट की ओर से गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है।
गौरतलब है कि 7 जून को एक निजी स्कूल में तोड़फोड़ की गई थी। उस तोड़फोड़ के बाद किराएदार विजय चौहान ने पूर्व कानून मंत्री शशि दत्ता, आईपीएस पंकज चौधरी की पत्नी मुकुल चौधरी सहित 6 लोगों पर मुकदमा दर्ज करवाया गया था। मुकदमे के चलते इन्हें तलब किया गया। लेकिन ये पेश नहीं हुए अब कोर्ट ने सख्ती दिखाते हुए शशि दत्ता उनकी बहू मुकुल चौधरी व उनके पति सहित 6 लोगों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।✍🏽

बाड़मेर। पूर्वछात्रसंघ अध्यक्ष तनुजा चारण की मेहनत रंग लाई , कॉलेज में आरओ प्लांट व गार्डन का शुभारंभ

बाड़मेर। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष तनुजा चारण की मेहनत रंग लाई , कॉलेज में आरओ प्लांट व गार्डन का शुभारंभ


रिपोर्ट :- छगन सिंह चौहान / बाड़मेर


बाड़मेर। राजकीय कन्या महाविद्यालय में गुरुवार को नगर विकास न्यास बाड़मेर की तरफ से निर्मित आरओ प्लांट और गार्डन का उद्घाटन समारोह पूर्वक किया गया । समारोह में यूआईटी चेयरपर्सन डॉक्टर प्रियंका चौधरी, समाज सेवी और रामसिंह बोथिया, भाजपा महामंत्री कैलाश कोटिडया, एबीवीपी के भावेश कुमार ने शिरकत की । अथितियों ने फीता काटकर नवनिर्मित पार्क एवं आरओ प्लांट का उद्घाटन किया।



कॉलेज में साफ पानी के लिये आरओ प्लांट की आवश्यकता लंबे समय से थी । जिसको लेकर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्षा तनुजा चारण ने अपने कार्यकाल में काफी प्रयास किये । आखिरकार आज तनुजा चारण के प्रयास ओर मेहनत रंग लाई । इसी का परिणाम रहा कि आज कॉलेज परिसर में पार्क और आरओ प्लांट की सौगात कॉलेज छात्रों को मिली । अब छात्राओं को आरओ का साफ पानी पीने को मिलेगा।


























अतिथियों ने पूर्व छात्रसंघ अध्यक्षा तनुजा चारण के कार्यो की तारीफ करने के साथ उनकी सोच को छात्रहित की सोच बताया। समारोह में छात्रसंघ अध्यक्षा नेमी चौधरी, उपाध्यक्ष भारती माहेश्वरी, महासचिव प्रियंका खोरवाल, सयुंक्त सचिव दुर्गा परिहार ने अतिथियों का स्वागत किया।


समारोह को कॉलेज प्राचार्य डॉक्टर ललिता मेहता, डॉक्टर हुकुमाराम सुथार ने संबोधित किया। कार्यक्रम में कॉलेज प्रशासन ,छात्रों समेत कई लोग मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन प्रोफ़ेसर मुकेश पचौरी ने किया।


गुरुवार, 27 सितंबर 2018

बाड़मेर -अनियमितताआंे की शिकायतांे के बाद जिला कलक्टर ने किया निलंबित

बाड़मेर -अनियमितताआंे की शिकायतांे के बाद जिला कलक्टर ने किया निलंबित



बाड़मेर, 27 सितंबर। बंधड़ा मंे कार्यरत पटवारी नंदलाल के खिलाफ गंभीर अनियमितताआंे की शिकायत के बाद जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने उसको निलंबित कर दिया। इस पटवारी ने जिला कलक्टर को भी अतिक्रमी घोषित कर दिया।
जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि बंधड़ा मंे कार्यरत पटवारी नंदलाल के खिलाफ पिछले काफी समय से गंभीर अनियमितताआंे की शिकायतें मिल रही थी। ग्रामीणांे ने इसके खिलाफ आदान-अनुदान की राशि के एवज मंे पैसे लेने की शिकायत करने के साथ अवगत कराया था कि यह कार्यालय समय मंे भी शराब के नशे मंे रहता है। इसके अलावा उसने जिला कलक्टर को भी अतिक्रमी घोषित कर दिया। इसको गंभीरता से लेते हुए पटवारी नंदलाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।  

चुनावी रणभेरी बाड़मेर विधानसभा चुनाव 2018 दल बदलू ज्यादा पार्टी के वफादार कम रहे बाड़मेर के नेता

चुनावी रणभेरी बाड़मेर विधानसभा चुनाव 2018 

 दल बदलू ज्यादा पार्टी के वफादार कम रहे बाड़मेर के नेता 


 भाटी चन्दन सिंह


बाड़मेर आगामी नवम्बर माह में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर सियासी हलचल देश भर में शुरू हो गयी हें ,सरहदी बाड़मेर जिले का राजनितिक परिदृश्य बेहद भयानक रहा ,वहा अपनी पार्टी के वफादार कम और पार्टी को धोखा देने वाले नेताओ का बाहुल्य रहा हें ,आपको ऐसे नेताओ से रूबरू कतर्व रहे हें जिन्होंने अपनी पार्टी के विश्वासघात कर चुनाव लदे पार्टी की लुटिया डूबा दी ,बाड़मेर ने डाक बदलू नेता बहुर ज्यादा रहे वाही पार्टी के प्रति वफादारी निभाने वाले कर्मठ नेता उंगुलियो पर गिनने लायक हें। आज़ादी के बाद जब सन १९५२ में देश की लोकसभा और राजस्थान की विधानसभा के प्रथम आम चुनाव हुए तब पश्चिमी राजस्थान के सीमावर्ती रेगिस्तानी बाड़मेर जिले में राजनैतिक जागरूकता आई ,इन दोनों चुनावो में १,९१,५२९ मतदाताओ ने मतदान कर अपने पसंद के जन प्रतिनिधि चुने थे ,१९५२ से लेकर २०१८ तक राजनितिक फिजा ही इस जिले की बदल गयी ,


दल बदल की शुरुआत। . राजस्थान विधान सभा के लिए १९५२ में जिले की सिवाना सीट से राम राज्य परिषद् के मोटा राम विधायक चुने गए। बाद में जब मोहन मुख्यमंत्री बने तो इन्होने कांग्रेस का समर्थन कर दिया बाद में पचपदरा में कांग्रेस के प्रधान तेज सिंह ने दल बदल कर कांग्रेस प्रत्यासी मदन कौर के सामने चुनाव लड़ा लगभग तीन हज़ार मतों से मात खा गए ,१९८० का दसक दल बदलुओ के लिए ख़ास तौर से जाना गया ,हर स्तर के नेताओ ने पार्टी के चोले बदले ,हालत यह हो गयी की दल बदल के कारन प्रमुख पार्टियों के पास चुनाव में उतरने के लिए ढंग के नेता तक नहीं थे ,कांग्रेस का विभाजन कांग्रेस अर्स के रूप में हुआ ,बाड़मेर से कांग्रेस की प्रथम पंक्ति के नेता मदन कौर ,कांग्रेस से अब्दुल हदी तीन बार विधायक रहे , चार बार कांग्रेस से विधायक रहे गंगा राम चौधरी ,कांग्रेस को छोड़ कर कांग्रेस अर्स में शामिल हो गए ,मदन कौर के सामने कांग्रेस ने अमर राम चौधरी को गंगा राम के सामने गुड़ा मालानी से हेमाराम चौधरी तथा चौहटन से अब्दुल हादी के सामने भगवान दास डोशी को मैदान में उतरा ,जनता ने दल बदलुओ को सीरे से ख़ारिज कर उन्हें हरा दिया ,बाद १९८५ में फिर बदलाव हुआ गंगा राम चौधरी और अब्दुल हादी ने कांग्रेस अर्स छोड़ कर लोकदल का दमन थाम लिया ,गंगाराम चौधरी ने बाड़मेर विधानसभा से चुनाव लड़ कांग्रेस के रिखबदास जैन को हरा दिया तो चौहटन में लोकदल के अब्दुल हादी ने कांग्रेस के मोहन लाल डोशी को हरा दिया ,१९९० में फिर गंगा राम चौधरी ने लोक दल को जनता दल में आ गए तथा बाड़मेर से चुनाव लड़े कांग्रेस के हेमाराम चौधरी को से हरा दिया ,वाही लोकदल से जनता दल में आई मदन कौर ने गुड़ा से चुनाव लड़ा जहा कांग्रेस के चैनाराम को हरा दिया ,वाही चौहटन में अब्दुल हादी ने जनता दल से चुनाव लड़ कर कांग्रेस के गणपत सिंह को शिकस्त दे दी ,


कांग्रेस ने पचपदरा से नहीं दिया तो कांग्रेस की मदन कौर के सामने चुनाव लड़ा , इस चुनाव में भाजपा के चंपालाल बांठिया दुसरे और मदन कौर तीसरे स्थान पर रही ,१९९३ में जनता दल छोड़ गंगाराम ने भाजपा के समर्थन से निर्दलीय चुनाव लड़ा और कांग्रेस के विरधी चंद जैन को हरा कर विधानसभा में पहुंचे। वही लोकदल ,जनता दल ,कांग्रेस अर्स से वापस कांग्रेस में आये अब्दुल हादी के सामने कांग्रेस के बागी निर्दलीय भगवान दास दोषी ने चुनाव लड़ा ,यहाँ अब्दुल हादी छबीस हज़ार मतो से हार गए ,१९९८ में अमराराम चौधरी भाजपा में शामिल हो गए पचपदरा से चुनाव लड़ा कांग्रेस की मदन कौर को हरा दिया कांग्रेस के कई बार प्रधान रहे तगाराम चौधरी भी भाजपा में शामिल हुए बाड़मेर से चुनाव लड़ा और कांग्रेस के विरधी चंद से तेंतीस हज़ार मतों से हार गए ,चौहटन में भी कांग्रेस के भगवन दास डोशी ने भाजपा में शामिल होकर चुनाव लड़ा और हादी से चुनाव हार गए ,२००३ में सिवान से भाजपा के टीकम चंद कान्त को टिकट नहीं मिला तो निर्दाकीय चुनाव लदे और चुनाव जीते। बाद में वे वापस भाजपा में लौट आये ,बाड़मेर में पुराने दिग्गज नेता दल बदल के लिए काफी बदनाम भी रहे इसके बावजूद जनता ने उन्हें विधान सभा तक पहुँचाया ,बाड़मेर की राजनीती के धुरी माने जाने वाले अब्दुल हादी ,गंगाराम चौधरी ,मदन कौर ,अमराराम दल बदल के लिए खास तौर से जाने जाते रहे हें ,अपनी पार्टी के विरधी चंद जैन हमेशा अडिग रह।   चुनावो में कर्नल सोनाराम चौधरी ने कांग्रेस का दमन छोड़ भाजपा ज्वाइन की। लोकसभा चुनाव जीते ,चुनाव हरने के बाद मृदुरेखा चौधरी ने भी भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुई,


--

बाड़मेर जेतेश्वर धाम पहुंचे विधायक बिश्नोई।

बाड़मेर जेतेश्वर धाम पहुंचे विधायक बिश्नोई।

जेतेश्वर शिक्षण संस्थान के सचिव भैराराम देवासी ने बताया कि आज गुरुवार को अखिल भारतीय  राईका समाज के जेतेश्वर धाम सिणधरी में गुड़ामालानी विधायक लादूराम  विश्नोई पधारे  देवासी समाज के गुरुदेव महाराज की  समाधि का दर्शन कर गुरुदेव 1008 श्री परसराम  महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया जेतेश्वर धाम सिणधरी में बन रहे आवासीय विद्यालय  का कार्य देखा गुरुदेव 1008 श्री पारस राम ने विधायक को आशीर्वाद दीया और लादूराम को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया कि आपने जेतेश्वर धाम सड़क कार्य करवाकर आने वाले यात्रियों के लिए  सुविधा की विधायक ने कहा यह मेरा फर्ज है मेरा सौभाग्य है कि यह कार्य मुझे करने का मौका मिला विधायक ने जेतेश्वर धाम पर अपने विधायक कोटे से एक हैंडपंप स्वीकृत कर जल्दी कार्य शुरू करेंगे कहा इसी क्रम में 1008 परसराम महाराज  एवं  गुड़ामालानी विधायक लादूराम विश्नोई राजकीय प्राथमिक विद्यालय   दातेरी पार मैं आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल हुए  उनके साथ में पूर्व प्रधान एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष गोमाराम लेगा सरपंच केसरा राम डूडी सरपंच पन्ना राम  लेगा दीपाराम महाराज सहित कई ग्रामवासी उपस्थित रहे

सुप्रीम कोर्ट ने खत्म की आईपीसी धारा-497, शादी के बाहर के संबंध अपराध नहीं

*सुप्रीम कोर्ट ने खत्म की आईपीसी धारा-497, शादी के बाहर के संबंध अपराध नहीं*

नई दिल्ली/  व्यभिचार पर सुप्रीम कोर्ट ने आज अपना फैसला सुनाते हुए कहा कि पति का पत्नी पर मालिकाना हक नहीं है। आईपीसी की धारा-497 को खत्म करते हुए कोर्ट ने कहा कि विवाहेतर संबंध अपराध नहीं हैं। चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा फैसला सुनाते हुए कहा कि लोकतंत्र की खूबी ही मैं, तुम और हम की है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को हमेशा ही सम्मान मिलना चाहिए। मिश्रा ने कहा कि महिला की गरिमा सबसे ऊपर है।

महिला के साथ असम्मान का व्यवहार अंसवैधानिक है। महिला के सम्मान के खिलाफ आचरण गलत है और हर पुरुष को यह बात समझनी चाहिए। फैसले में कहा कि अडल्टरी तलाक का आधार हो सकता है, लेकिन यह अपराध नहीं होगा जिस पर तीन अन्य जजों ने भी सहमति जताई। मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि आईपीसी की धारा 497 महिला के सम्मान के खिलाफ है। मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि पति कभी भी पत्नी का मालिक नहीं हो सकता है।

सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली पांच जजों की संविधान पीठ में जस्टिस आर.एफ. नरीमन, जस्टिस डी.वाई. चंद्रचूड़, जस्टिस इंदू मल्होत्रा और जस्टिस ए.एम. खानविलकर शामिल हैं। इस मामले में केंद्र पहले ही अपना हलफनामा दायर कर चुकी है। बता दें कि स्त्री-पुरुष के विवाहेतर संबंधों से जुड़ी भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा-497 पर सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ ने यह फैसला सुनाया है।

केरल के एक अनिवासी भारतीय जोसेफ साइन ने इस संबंध में याचिका दायर करके आईपीसी की धारा-497 की संवैधानिकता को चुनौती दी थी। कोर्ट ने इस मामले पर सुनवाई की कि व्यभिचार अपराध की श्रेणी में आता है या नहीं। इस मामले में कोर्ट 8 अगस्त को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।

_*सुप्रीम कोर्ट की जुबानी*_

 किसी पुरुष द्वारा विवाहित महिला से यौन संबंध बनाना अपराध नहीं।

 शादी के बाहर के संबंधों पर दोनों पर पति और पत्नी का बराबर अधिकार।

 एडल्टरी चीन, जापान, ब्राजील मेंअपराध नहीं है। कई देशों ने व्यभिचार को रद्द कर दिया है। यह पूर्णता निजता का मामला है।

 शादी के बाद संबंध अपराध नहीं हैं। धारा 497 मनमानी का अधिकार देती है।

 सुप्रीम कोर्ट ने अडल्टरी को अपराध के दायरे से बाहर किया, आईपीसी की धारा 497 को खारिज किया।

 महिला से असम्मान का व्यवहार असंवैधानिक। फ जस्टिस और जस्टिस खानविलकर ने अडल्टरी को अपराध के दायरे से बाहर किया।एड्रल्ट्री अपराध नहीं हो सकता है।

 आईपीसी 497 महिला के सम्मान के खिलाफ। महिला और पुरूष को प्राप्त हैं समान अधिकार।

 महिला के सम्मान के खिलाफ आचरण गलत है। पति महिला का मालिक नहीं है बल्कि महिला की गरिमा सबसे ऊपर है।

जैसलमेर सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं में ऋण स्वीकृति एवं ऋण वितरण की कार्यवाही प्राथमिकता से करें बैंकर्स-जिला कलक्टर कसेरा जिलास्तरीय सलाहकार समिति की बैठक में विविध पहलुओं पर चर्चा

जैसलमेर सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं में ऋण स्वीकृति एवं

ऋण वितरण की कार्यवाही प्राथमिकता से करें बैंकर्स-जिला कलक्टर कसेरा

जिलास्तरीय सलाहकार समिति की बैठक में विविध पहलुओं पर चर्चा

         जैसलमेर 27 सितम्बर । जिला कलक्टर ओम कसेरा ने बैंकर्स अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे सरकार द्वारा प्रायोजित विभिन्न योजनाओं में जो ऋण आवेदन पत्र बैंकर्स में प्रस्तुत किए गए है उनमें मानवीय भाव रखते हुए उनको स्वीकृत कर निर्धारित समय सीमा में ऋण वितरण की कार्यवाही करें ताकि समाज के कमजोर वर्ग के लोगों को रोजगार अवसर मिले। उन्होंने विषेष रुप से गरीबों व विषेष योग्यजनों के कल्याण व उत्थान के लिये संचालित विभिन्न योजनाओं में बैंकर्स को आगे आकर मदद करने पर जोर दिया। उन्होंनें कहा कि जिले के विकास में बैंकर्स का योगदान सबसे महत्वपूर्ण है इसलिए वे इसमें अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करें साथ ही उन्होंनें डिजिटल इण्डिया की क्रान्ति में भी गति लाने के निर्देष दिए।

       जिला कलक्टर कसेरा ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्तरीय बैंकर्स सलाहकार समिति की बैठक में यह निर्देष दिए। बैठक में जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, रिजर्व बैंक के एजीएम उमेष शर्मा, डीडीएम नाबार्ड डॉ. दिनेष प्रजापत, एसबीआई के सहायक महाप्रबंधक जोधपुर टीकमसिंह गहलोत, लीड बैंक अधिकारी रामजी लाल मीणा , परियोजना प्रबंधक एससीडीसी हिम्मतसिंह कविया,  के साथ ही अन्य विभागीय अधिकारी एवं बैंकर्स अधिकारी उपस्थित थे। जिला कलक्टर कसेरा ने बैंकर्स अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे आरसेटी एवं पीएमईजीपी के अन्तर्गत  ऋण आवेदन पत्रों में भी समय पर स्वीकृति व ऋण वितरण की कार्यवाही करें। उन्होंने यह भी हिदायत दी कि ऋण वितरण की कार्यवाही में देरी को बर्दाष्त नहीं किया जाएगा।

        उन्होंनें राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिषन, मुख्यमंत्री विषेष योग्यजन स्वरोजगार योजना, नवजीवन योजना में भी समय पर ऋण वितरण की कार्यवाही करने के निर्देष दिए। उन्हांनें बैंकर्स को विष्वास दिलाया कि रोडा एक्ट की वसूली में राजस्व अधिकारियों को निर्देष प्रदान कर दिए है कि वे उनकों बकाया वसूली में पूरा सहयोग प्रदान करेगें।

        जिला कलक्टर ने प्रधानमंत्री सामाजिक सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का भी अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कर इन सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जिले के अधिक से अधिक लोगों को जोडने के निर्देष दिए वहीं मुद्रा योजना में ऋण वितरण से अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने पर जोर दिया। उन्होने स्टेण्डअप इण्डिया योजना में भी अनुसूचित जाति, जनजाति एवं महिला आवेदनकर्ताओं को ऋण योजनाओं से लाभान्वित करने की आवष्यकता जताई। उन्होंनें बैंक अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे तीन-चार पंचायतों का क्लब करते हुए बी.सी.सी लगाने की कार्यवाही करें ताकि ग्रामीण लोगों को बैंकिंग सुविधा का लाभ समय पर उपलब्ध करवाया जा सकें।

        जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने विषेष रूप से गरीबो के उत्थान के लिए संचालित ग्रामीण एवं शहरी पोप योजना, भामाषाह रोजगार सृजन योजना में जो लोग ऋण के लिए आवेदन करते है उनमें बैंकर्स विषेष रूचि दिखाकर समय पर ऋण की कार्यवाही करें ताकि बेरोजगार लोगों को रोजगार का अवसर मिलें। उन्होंने यह भी कहा कि बैंकर्स समय पर ऋण नहीं देने से ऋण के आवेदनकर्ताओं में निराषा आती है इसलिए उसमें एक मानवीय भाव रखते हुए सही व्यक्ति को समय पर ऋण उपलब्ध करावें ताकि वे रोजगार सृजन कर अपने आर्थिक जीवन स्तर में सुधार ला सकें। उन्होंने गत वर्ष के ऋण आवेदन पत्रों में ऋण स्वीकृति करने पर विषेष जोर दिया।

        रिजर्व बैंक के एजीएम शर्मा ने बैंक अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं में 21  दिवस में ऋण आवेदन-पत्रों में आवष्यक कार्यवाही करें। उन्होंने यह भी कहा कि जो बी.सी.सी कार्यषील नहीं है, उसके बारे में भी पूरी जानकारी प्राप्त करें एवं उनको पुनः कार्यषील बनाने का प्रयास करें।

        लीड बैंक अधिकारी मीणा ने बैठक में सरकार द्वारा प्रायोजित ऋण योजनाओं की प्रगति के साथ ही ऋण जमानुपात एवं वार्षिक साख योजना वर्ष 2018-19 की प्रगति के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की एवं बताया कि माह जून,2018 तक जिले में 47430.82 लाख रूपये का ऋण वितरण किया गया है। उन्होंनं प्रधानमंत्री सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की प्रगति पर भी प्रकाष डाला। जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड ने वर्ष 2022 तक किसानों की आय दुगुनी करने की कार्य योजना पर प्रकाष डाला।

----000----

विधानसभा चुनाव-2018

मतदाता सूची का अन्तिम प्रकाषन के संबंध में बैठक आज

जैसलमेर, 27 सितम्बर। विधानसभा आम चुनाव-2018 की मतदाता सूची का अन्तिम प्रकाषन 28 सितम्बर को किया जाना है। इस संबंध में बैठक 28 सितम्बर, शुक्रवार को अपरान्ह् 4 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) ओम कसेरा ने बताया कि इस बैठक में जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, इण्डियन नेषनल कांग्रेस ,बहुजन समाज पार्टी व राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी जैसलमेर को बुलाया गया है।

उन्होंने जिले के समस्त मीडिया प्रतिनिधियों से भी आग्रह किया है कि वे भी इस बैठक में उपस्थित होवें।

---000---

विधानसभा चुनाव-2018

150 सेक्टर अधिकारी नियुक्त, प्रषिक्षण 29 व 30 सितम्बर को

      जैसलमेर, 27 सितम्बर। विधानसभा आम चुनाव-2018 को दृष्टिगत रखते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी(कलक्टर) ओम कसेरा ने एक आदेष जारी कर 150 सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए है। आदेष के अनुसार इन सेक्टर अधिकारियों का प्रषिक्षण 29 व 30 सितम्बर को प्रातः 10 बजे डीआरडीए सभागार कलेक्ट्रेट सभागार में रखा गया है। सभी सेक्टर अधिकारी इस प्रषिक्षण में अनिवार्य रूप से उपस्थित होवें।

---000---

पंचायतीराज संस्थाओं के उप-चुनाव

रिर्टनिंग एवं पीठासीन अधिकारियों को दिया प्रषिक्षण

      जैसलमेर, 27 सितम्बर। जिला मुख्यालय पर आर्थिक एवं सांख्यिकी भवन, जैसलमेर में गुरूवार को  पंचायतीराज संस्थाओं के उप चुनाव पंच पद के सम्बन्ध में एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण के प्रारम्भ में मुख्य आयोजना अधिकारी डॉ. बी.एल. मीना ने बताया कि ग्राम पंचायत कनोई एवं कपूरिया मे पंच पद के उप चुनाव है जिसके सन्दर्भ मे  प्रशिक्षण में पंच चुनाव के नामांकन से सम्बन्धित जानकारी दी। उन्होनें बताया कि वर्तमान में जैसलमेर जिले की दो ग्राम पंचातयों में कनोई में वार्ड संख्या-9 एवं कपूरिया में वार्ड संख्या-2 में चुनाव सम्पन्न किये जायेंगे तथा नाम  निर्देशन पत्रों की प्राप्ति एवं वापसी का कार्य 28 सितम्बर 2018, शुक्रवार को होगा।

      मीणा द्वारा बताया कि जैसलमेर जिले में 04 अक्टूबर, 2018 गुरूवार को रिक्त हुए वार्ड पंचों के चुनाव सम्पन्न होंगे। उन्होंने नामांकन के दौरान भरे जाने वाले सभी प्रपत्रों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्हानें बताया कि नाम निर्देशन पत्रों की प्राप्ति 28 सितम्बर 2018 को प्रातः 8.00 बजे से प्रातः 11.00 बजे तक होगी एवं नाम निर्देशन पत्रों की जांच पूर्वाह्न 11.30 बजे से होगी एवं अभ्यर्थी नाम वापसी स्वयं उपस्थित होकर दोपहर के 3.00 बजे तक होगी।

प्रशिक्षण के दौरान डा.ॅ बी.एल मीना ने संम्भागीयों को बताया कि पंच चुनाव के लियें कम से कम आयु 21 वर्ष होनी चाहिये एवं 27.11.1995 के बाद दो से ज्यादा संतान नहीं होनी चाहिये तथा घर में कार्यशील स्वच्छ शौचालय का होना अनिवार्य है तथा परिवार का कोई भी सदस्य खुले मे शोच नही जाना चाहिए, इसी प्रकार से  पंच चुनाव के लिये किसी प्रकार की शैक्षिक योग्यता एवं शुल्क की बाध्यता नहीं है। प्रशिक्षण के अन्त में डॉ. मीना द्वारा बताया कि यदि 04 अक्टूबर 2018 को चुनाव होंगे तो नई वीवीपेट मषीनों द्वारा चुनाव करवाये जायेंगे। 28 सितम्बर, 2018 को केवल नामांकन का कार्य ही होगा। प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित रिटर्निंग ऑफीसर एवं पीठासीन अधिकारियों की समस्याओं का समाधान प्रषिक्षण के दौरान ही किया।