बाड़मेर से गुरुदेव के चार धाम यात्रा हुई रवानी
बाड़मेर 30 सितम्बर। स्थानीय आराधना भवन से शनिवार को रात्रि में बाड़मेर से दादा गुरुदेव के चार धाम यात्रा के लिए 55 यात्रियों के साथ बस हुई रवानी। जिनसाशन विहार सेवा ग्रुप के महामंत्री कपिल लूणिया ने बताया कि जिनसाशन विहार सेवा ग्रुप के तत्वाधान में बाड़मेर से भारत भर में प्रसिद्ध चार दादा गुरुदेव के दादावाड़ी के दर्शन के लिए 55 यात्रियों के साथ बस रात्रि में आराधना भवन से रवाना हुई जिसे बाड़मेर नगर परिषद सभापति लूणकरण बोथरा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।लूणिया ने बताया कि बाड़मेर से रवाना हुई दादा के चार धाम यात्रा मालपुरा दादावाड़ी ,महरौली दादावाड़ी दिल्ली,अजमेर दादावाड़ी, बिलाड़ा दादावाड़ी,होते हुए चातुर्मास में जयपुर में विराजित प्रवर्तिनी महोदया साध्वी श्री शशिप्रभा श्री जी म.सा. व दिल्ली चांदनी चैक में विराजित साध्वी सौम्यगुणा श्री जी म.सा. आदि ठाणा के दर्शन वन्दन कर 2 अक्टूम्बर को वापस रवाना होंगे।रवानगी के दौरान नगर परिषद सभापति लूणकरण बोथरा,लूणकरण गोलेच्छा,अशोक धारीवाल, रमेश कानासर,सतीश छाजेड,पुखराज म्याजलार,अमृत बोहरा,अशोक लूणिया,सुनील छाजेड़, ललित मालू,रूपेश संखलेचा,सुनील सिंघवी,प्रकाश पारख,राजू वडेरा,मोहित लूणिया, नरेश लूणिया, भरत संखलेचा,आदि कई गुरुभक्त उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें