बाड़मेर कस्बा सिवाना के जानलेवा हमले के दो आरोपी गिरफतार व घटना में प्रयुक्त वाहन बोलेरो जब्त
सिवाना कस्बा मे दिनांक 25.09.2018 को पृथ्वीसिंह राजपुत निवासी पीपलुन पर बोलेरो केम्पर मे सवार होकर आये 5-6 बदमाषो ने जानलेवा हमला कर गम्भीर रूप से घायल किया था। इस सम्बन्ध मे प्रार्थी श्री जोरसिंह पुत्र अर्जुनसिंह जाति राजपुत निवासी पीपलुन की रिर्पोट पर पुलिस थाना सिवाना पर प्रकरण सख्यां 143 दिनांक 26.09.2018 धारा 143,341,323,307,395 भादस मे दर्ज किया गया था। प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए श्री मनीष अग्रवाल पुलिस अधीक्षक द्वारा विषेष टीम का गठन कर आरोपीयो को शीध्र गिरफतार करने के निर्देष प्रदान किये। जिस पर श्री दिपसिंह चौहान उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना सिवाना मय पुलिस पार्टी श्री चन्द्रपालसिंह कानि, नरपतसिंह कानि., कुलदीपसिंह कानि, जुझांराम कानि. व मलखान कानि. ने आरोपीयो की सरगर्मी से तलाष पतारसी की जाकर दिनांक 30.09.18 को आरोपी कानसिंह उर्फ छोटूसिंह पुत्र गणपतसिंह जाति राजपुत निवासी गुड़ानाल व हरिसिंह पुत्र शेरसिंह जाति राजपुत निवासी तिरगटी हाल सिवाना को गिरफतार किया गया तथा घटना मे प्रयुक्त वाहन बोलेरो केम्पर गाड़ी को जब्त करने मे सफलता प्राप्त की गई। आरोपीयो से हथियार व शेष आरोपीगण के बारे पुछताछ की जा रही है।
सिवाना कस्बा मे दिनांक 25.09.2018 को पृथ्वीसिंह राजपुत निवासी पीपलुन पर बोलेरो केम्पर मे सवार होकर आये 5-6 बदमाषो ने जानलेवा हमला कर गम्भीर रूप से घायल किया था। इस सम्बन्ध मे प्रार्थी श्री जोरसिंह पुत्र अर्जुनसिंह जाति राजपुत निवासी पीपलुन की रिर्पोट पर पुलिस थाना सिवाना पर प्रकरण सख्यां 143 दिनांक 26.09.2018 धारा 143,341,323,307,395 भादस मे दर्ज किया गया था। प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए श्री मनीष अग्रवाल पुलिस अधीक्षक द्वारा विषेष टीम का गठन कर आरोपीयो को शीध्र गिरफतार करने के निर्देष प्रदान किये। जिस पर श्री दिपसिंह चौहान उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना सिवाना मय पुलिस पार्टी श्री चन्द्रपालसिंह कानि, नरपतसिंह कानि., कुलदीपसिंह कानि, जुझांराम कानि. व मलखान कानि. ने आरोपीयो की सरगर्मी से तलाष पतारसी की जाकर दिनांक 30.09.18 को आरोपी कानसिंह उर्फ छोटूसिंह पुत्र गणपतसिंह जाति राजपुत निवासी गुड़ानाल व हरिसिंह पुत्र शेरसिंह जाति राजपुत निवासी तिरगटी हाल सिवाना को गिरफतार किया गया तथा घटना मे प्रयुक्त वाहन बोलेरो केम्पर गाड़ी को जब्त करने मे सफलता प्राप्त की गई। आरोपीयो से हथियार व शेष आरोपीगण के बारे पुछताछ की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें