बाड़मेर सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत कबडडी प्रतियोगिता आयोजित
बाड़मेर, 28 सितंबर। सीमा सुरक्षा बल 151 वाहिनी की ओर से सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत जि़ला बाड़मेर के बॉर्डर इलाके के गाँव के युवाओं के लिए कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन बी एस एफ बेस कैम्प मुनाबाओ में किया गया। इस प्रतियोगिता में गाँव अकली, जैसिंधर, सजनानी एवम सगोरलिया के युवाओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।
इस प्रतियोगिता के फाइनल मैच में अकली गाँव ने सजनानी को 30- 24 से पराजित कर प्रथम स्थान हासिल किया। विजेता एवं उपविजेता टीम के प्रतिभागियों को कमांडेंट 151 वाहिनी के कमाडेंट अजय कुमार एवं गडरारोड़ पंचायत समिति के प्रधान तेजा राम ने सम्मानित किया। इस दौरान सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियांे, जवानांे के साथ बड़ी तादाद मंे ग्रामीण उपस्थित रहे। सीमा सुरक्षा बल की ओर से प्रतियोगिता के दौरान उपस्थित लोगांे के लिए जलपान का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के उपरांत कमांडेंट अजय कुमार ने बॉर्डर के 15 युवाओं के लिए दो सप्ताह का दुपहिया वाहन मैकेनिक कोर्स का उदघाटन किया। जो बी एस एफ बेस कैम्प मुनाबाओ मंे 12 अक्टूबर 2018 तक चलेगा।
बाड़मेर, 28 सितंबर। सीमा सुरक्षा बल 151 वाहिनी की ओर से सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत जि़ला बाड़मेर के बॉर्डर इलाके के गाँव के युवाओं के लिए कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन बी एस एफ बेस कैम्प मुनाबाओ में किया गया। इस प्रतियोगिता में गाँव अकली, जैसिंधर, सजनानी एवम सगोरलिया के युवाओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।
इस प्रतियोगिता के फाइनल मैच में अकली गाँव ने सजनानी को 30- 24 से पराजित कर प्रथम स्थान हासिल किया। विजेता एवं उपविजेता टीम के प्रतिभागियों को कमांडेंट 151 वाहिनी के कमाडेंट अजय कुमार एवं गडरारोड़ पंचायत समिति के प्रधान तेजा राम ने सम्मानित किया। इस दौरान सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियांे, जवानांे के साथ बड़ी तादाद मंे ग्रामीण उपस्थित रहे। सीमा सुरक्षा बल की ओर से प्रतियोगिता के दौरान उपस्थित लोगांे के लिए जलपान का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के उपरांत कमांडेंट अजय कुमार ने बॉर्डर के 15 युवाओं के लिए दो सप्ताह का दुपहिया वाहन मैकेनिक कोर्स का उदघाटन किया। जो बी एस एफ बेस कैम्प मुनाबाओ मंे 12 अक्टूबर 2018 तक चलेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें