रविवार, 30 सितंबर 2018

*जैसलमेर तो हमारी बेटियां हाई स्कूल में अब सुरक्षित नही,छात्रों से छेड़छड़ का आरोपी व्याख्याता लगाया गया स्कूल में* *जिले की जनता को बिरोध करना चाहिए*

*जैसलमेर तो हमारी बेटियां हाई स्कूल में अब सुरक्षित नही,छात्रों से छेड़छड़ का आरोपी व्याख्याता लगाया गया स्कूल में*

*जिले की जनता को बिरोध करना चाहिए*

*जैसलमेर कुछ रोज पूर्व जैसलमेर के शहीद सागर मल गोपा उच्च मद्दयमिक विद्यालय में दो व्याख्याताओं का झालावाड़ स्थानांतरण कर दिया।।छात्रों को विज्ञान वर्ग के व्याख्याताओं का जाना काफी अखरा।।शनट अनुरुप विरोध प्रदर्शन किया।।जिला कलेक्टर ओमकसेरा ने निदेशक से बात की ।निदेशक ने तत्काल दो व्याख्यातो के आदेश हुए ।जिनमे एक भौतिक का नन्दलाल मीना ।।इस व्याख्याता को ऐ पी ओ किया उसका कारण जानकर आपका हमारा सिर शर्म से झुक जाएगा।।इस नामुराद ने अपनी ही स्कूल की छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की।।मामला ऊपर तक पहुंच तो ए पी ओ कर दिया।।मौका था जेसलमेर छात्रों का आंदोलन खत्म करना तो निदेशक ने इसको जेसलमेर ही लगा दिया।।सरकार की असंवेदनशीलता देखिए छात्राओं के साथ छेड़छाड़ का गम्भीर आरोप खुद सरकार ने अपने आदेश मे लिखा है कि छात्रों के साथ अमर्यादित व्यवहार कि शिकायत पर ऐ पी ओ कर दिया।।अब हमारी बेटियां कैसे सुरक्षित रह सकती है।।ऐसे व्याख्याता के पदस्थापना का विरोध होना चाहिए।।सरकार हमारे जिले से झालावाड़ द्वेष भावना से स्थानांतरित दोनो व्याख्यात को वापस लगाया जाए।।
जेसलमेर की जनता ऐसे व्यभिचारी व्याख्याता को अपने स्कूल में क्यों पनाह दे जिस पर सरकारी आदेश में छात्रों के साथ अमर्यादित व्यवहार का ठप्पा लगा।।जनप्रतिनिधियों को ऐसे दुष्चरित्र वाले शिक्षक की नियुक्ति का तो कम से कम विरोध करना चाहिए।।

2 टिप्‍पणियां:

  1. हमारे शहर में आज तक किसी प्रकार की ऐसी घटना नही हुई और अब सरकार इस व्याख्याता को लगा कर हमें चिता में डाल दिया । हमारा जन प्रतिनिधियों से आग्रह है के

    जवाब देंहटाएं
  2. हमारे शहर में आज तक किसी प्रकार की ऐसी घटना नही हुई और अब सरकार इस व्याख्याता को लगा कर हमें चिता में डाल दिया । हमारा जन प्रतिनिधियों से आग्रह है के

    जवाब देंहटाएं