रविवार, 30 सितंबर 2018

बाड़मेर। बच्चे- बच्चियों को अच्छी एवं उच्च शिक्षा दें - जैन







बाड़मेर। बच्चे- बच्चियों को अच्छी एवं उच्च शिक्षा दें - जैन


रिपोर्ट :- छगन सिंह चौहान / बाड़मेर


बाड़मेर । स्थानीय रावणा राजपूत समाज के छात्रावास में विधायक कोष से स्वीकृति राशि से बनने वाचनालय का उद्धघाटन समारोह बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन के मुख्य अतिथि में आयोजित हुआ ।


कार्यक्रम की अध्यक्षता बाड़मेर प्रधान श्रीमति पुष्पा चौधरी ने की । रावणा राजपूत समाज के जिला अध्यक्ष ईश्वर सिंह चौहान, प्रदेश युवा अध्यक्ष पहाड़ सिंह कुंडल ,नगर अध्यक्ष अमोलक सिंह दईया, पूर्व उपसभापति चैन सिंह भाटी , श्रीमती प्रमिला चौहान पूर्व सरपंच गोरधन सिंह राठौड़, पूर्व जिला अध्यक्ष किशन सिंह राठौड़ , छात्रावास अध्यक्ष मुकनसिंह परमार मंचासीन रहे ।


मुख्य अतिथियो ने वाचनालय , टाँके , रूम का उद्धघाटन फीता काटकर किया । कार्यक्रम की शुरुआत मेजर दलपत सिंह की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्वलित कर गई ।


बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि जो समाज संगठित होगा वो ही आगे बढ़ेगा विकास करेगा यह तय है। मुझे खुशी है कि आपका समाज संगठित है उन्होंने कहा कि आप अपने बच्चों को ज्यादा से ज्यादा पढ़ाई अच्छी और उच्च शिक्षा दें और उन्हें आगे बढ़ाएं।


उन्होंने कहा की बाड़मेर जिले में तेल लिग्नाइट गैस आदि के अपार भंडार है उन्होंने कहा कि रिफाइनरी लग रही है आने वाले समय में बाड़मेर में इंडस्ट्रीज और उद्योग की अपार संभावनाएं हैं ।


उन्होंने कहा कि बाड़मेर का नौजवान युवा तकनीकी और उच्च शिक्षा से यहाँ लगने वाले उद्योगों और इंडस्ट्रीज में अपनी भागीदारी ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि नशे से दूर रहें और उच्च शिक्षा पर जोर दें और अपने बच्चे बच्चियों अच्छी शिक्षा दे।


इस दौरान समारोह को संबोधित करते हुए बाड़मेर प्रधान पुष्पा चौधरी ने बालको के साथ साथ बालिकाओं को भी ज्यादा से ज्यादा पढ़ाए ओर उन्होंने आमजन से नशे से दूर रहने की बात कही ।


इस दौरान रावणा राजपूत समाज के जिला अध्यक्ष ईश्वर सिंह चौहान प्रदेश अध्यक्ष और सिंह कुंडल पूर्व सरपंच गुरदेव सिंह राठौड़ छात्रावास वार्डन सुरेंद्र सिंह भैया सहित कई वक्ताओं ने अपनी बात रखी। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर गोरधन सिंह जहरीला ने किया।


इस दौरान पूर्व सरपंच नाथूसिंह , तनेराज सिंह गहलोत ,
धन सिंह मौसेरी , भाखर सिंह सोनड़ी , बलवंत सिंह, हिंदू सिंह धनसिंह खीची, शंकर सिंह परमार , छोटूसिंह पँवार , जसवंत सिंह, एमडीएसएस के जिला अध्यक्ष स्वरूप सिंह , सोहन सिंह दांता , गोविन्द सिंह सोढा , सुश्री नीलिमा राठौड़ , धापू कवंर सहित सैकड़ों समाज बन्धु उपस्थित रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें