बाड़मेर जेतेश्वर धाम पहुंचे विधायक बिश्नोई।
जेतेश्वर शिक्षण संस्थान के सचिव भैराराम देवासी ने बताया कि आज गुरुवार को अखिल भारतीय राईका समाज के जेतेश्वर धाम सिणधरी में गुड़ामालानी विधायक लादूराम विश्नोई पधारे देवासी समाज के गुरुदेव महाराज की समाधि का दर्शन कर गुरुदेव 1008 श्री परसराम महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया जेतेश्वर धाम सिणधरी में बन रहे आवासीय विद्यालय का कार्य देखा गुरुदेव 1008 श्री पारस राम ने विधायक को आशीर्वाद दीया और लादूराम को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया कि आपने जेतेश्वर धाम सड़क कार्य करवाकर आने वाले यात्रियों के लिए सुविधा की विधायक ने कहा यह मेरा फर्ज है मेरा सौभाग्य है कि यह कार्य मुझे करने का मौका मिला विधायक ने जेतेश्वर धाम पर अपने विधायक कोटे से एक हैंडपंप स्वीकृत कर जल्दी कार्य शुरू करेंगे कहा इसी क्रम में 1008 परसराम महाराज एवं गुड़ामालानी विधायक लादूराम विश्नोई राजकीय प्राथमिक विद्यालय दातेरी पार मैं आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल हुए उनके साथ में पूर्व प्रधान एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष गोमाराम लेगा सरपंच केसरा राम डूडी सरपंच पन्ना राम लेगा दीपाराम महाराज सहित कई ग्रामवासी उपस्थित रहे
जेतेश्वर शिक्षण संस्थान के सचिव भैराराम देवासी ने बताया कि आज गुरुवार को अखिल भारतीय राईका समाज के जेतेश्वर धाम सिणधरी में गुड़ामालानी विधायक लादूराम विश्नोई पधारे देवासी समाज के गुरुदेव महाराज की समाधि का दर्शन कर गुरुदेव 1008 श्री परसराम महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया जेतेश्वर धाम सिणधरी में बन रहे आवासीय विद्यालय का कार्य देखा गुरुदेव 1008 श्री पारस राम ने विधायक को आशीर्वाद दीया और लादूराम को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया कि आपने जेतेश्वर धाम सड़क कार्य करवाकर आने वाले यात्रियों के लिए सुविधा की विधायक ने कहा यह मेरा फर्ज है मेरा सौभाग्य है कि यह कार्य मुझे करने का मौका मिला विधायक ने जेतेश्वर धाम पर अपने विधायक कोटे से एक हैंडपंप स्वीकृत कर जल्दी कार्य शुरू करेंगे कहा इसी क्रम में 1008 परसराम महाराज एवं गुड़ामालानी विधायक लादूराम विश्नोई राजकीय प्राथमिक विद्यालय दातेरी पार मैं आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल हुए उनके साथ में पूर्व प्रधान एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष गोमाराम लेगा सरपंच केसरा राम डूडी सरपंच पन्ना राम लेगा दीपाराम महाराज सहित कई ग्रामवासी उपस्थित रहे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें