शनिवार, 1 अगस्त 2020

जैसलमेर ,पोस्ट ऑफिस का लापरवाह इंस्पेक्टर आया कोरोना पॉजिटिव ,कुल चार पोस्ट ऑफिस कार्मिक आये पॉजिटिव

जैसलमेर ,पोस्ट ऑफिस का लापरवाह इंस्पेक्टर आया कोरोना पॉजिटिव ,कुल चार पोस्ट ऑफिस कार्मिक आये पॉजिटिव


जैसलमेर होम आईसोलेट कार्मिको को फोन कर जबरन बुलाकर पोस्ट ऑफिस को खोलने वाला इंस्पेक्टर शुक्रवार को रत आई मेडिकल जाँच रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव पाया गया ,इसके साथ कुल चार कार्मिक पोस्ट ऑफिस के कोरोना पॉजिटिव आये ,गौरतलब हे कुछ रोज पूर्व पोस्ट ऑफिस के दो कार्मिक पॉजिटिव आने के बाद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने पोस्ट ऑफिस कुछ दिन बंद रखने को कहा था ,तथा पोस्ट ऑफिस कार्मिको को होम आईसोलेट क्र दिया था ,मगर एक दिन पोस्ट ऑफिस बंद रखने के बाद गुरुवार को इंस्पेक्टर ने कार्मिको को फोन करके ऑफिस जबरन बुलाया ,कार्मिको के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया ,इंस्पेक्टर ने कार्मिको को कहा की कोरोना वोरोना कुछ नहीं हे आप लोग ऑफिस आवो नहीं तो कार्यवाही भेजूंगा ,कार्मिको ने ऑफिस आना मुनासिब समझा ,अब इंस्पेक्टर की लापरवाही के चलते खुद इंपेक्टर पॉजिटिव आया ही साथ तीन अन्य कार्मिक भी पॉजिटिव  आये।

------------------------------------------------------------



बाडमेर में कोरोना विस्फोट 48 कोरोना पीजिटिव*

बाडमेर में कोरोना विस्फोट 48  कोरोना पीजिटिव*

बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर में कोरोना संक्रमण का फैलाव तेज़ी से बढ़ता जा रहा ,शनिवार सुबह की मेडिकल रिपोर्ट में जिले में 48 कोरोना पोजिटि आये जिसमे 31 बाड़मेर और 17 बालोतरा उप खंड में पॉजिटिव आये
डा. कमलेश चौधरी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बाडमेर ने बताया कि आज दिनाक 1.8.2020 को कोविड-19  राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर  पातःकालीन  जांच रिर्पोट में  56 निगेटिव  , 31 पोजिटिव ,बकाया सैम्पल 0 हैं । पोजिटिव केस बाडमेर शहर मे 26 सहित एम् पी टी नागाणा 3, नोखडा, कुरजां फाटा  से  1-1 केस है।बालोतरा उप खण्ड में 17 पॉजिटिव ,16 बालोतरा कस्बे से एक जसोल से*


---------------------------------------------------------


जैसलमेर घरो में रह कर अकीदत से ईद मनाई ,गाज़ी फ़क़ीर ने दुआएं बक्शी

 जैसलमेर  घरो में रह कर अकीदत से ईद मनाई ,गाज़ी फ़क़ीर ने दुआएं बक्शी



जैसलमेर कोरोना संक्रमण के चलते ईद का पर्व जिले भर में सादगी पूर्वक मनाया गया।  केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ने इस बार ईद विधायकों के साथ होटल सूर्यगढ़ में ही मनाई ,होटल में ही ईद की नमाज अदा की ,धर्म गुरु गाज़ी फ़क़ीर ने अपने गांव भागू का गांव में ईद के पर्व में आने वाले शुभ चिंतको को भी दिल पर हाथ रख कर मुबारकबाद दी ,इस बार मंत्री के गांव में सोसल डिस्टेंसिंग का खास असर देखा गया , आगंतुक निश्चित दुरी  के साथ फ़क़ीर  परिवार को ईद मुबारक दे रहे थे तो फ़क़ीर उन्हें दुआएं नवाज रहे थे ,शहरी क्षेत्र में भी मस्जिदे वीरान रही ,मुस्लिम भाइयो ने घरो में ही ईद की नमाज अदा की

इस दौरान मुस्लिम भाइयों ने ईद के मौके पर अपने घरों में  नमाज़ अदा कर मुल्क की खुशहाली, अमनों अमान, कोरोना के खात्मे की दुआएं की गई। इस दौरान मस्जिदें व ईदगाह बंद रही। मुस्लिम भाइयों ने इस बार गले मिलकर नहीं, बल्कि दिल पर हाथ रख कर सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखते हुए ईद की मुबारकबाद पेश की। वहीं दरगाह शरीफ मे मुस्लिम भाइयों ने दुनिया से रुखसत हुए वालदेन की मगफिरत की  दुआएं मांगी। इस दौरान मुस्लिम भाई पूर्ण इस्लामी लिबास में, मुंह पर मास्क लगाए सोशल दूरी का पालन करते नजर आए।  जैसलमेर से सभापति ,  उप सभापति खीम सिंह राठोड ,गोविन्द भार्गव कई लोगो ने भाग का गांव में पहुँच गाज़ी फ़क़ीर को ईद की शुभकामनाएं दी ,गौतलब हे गाज़ी फ़क़ीर पश्चिमी सरहद के सिंधी मुस्लिमो के धर्म गुरु हे ,ईद के दिन हज़ारो की तादाद में ग्रामीण अंचलो से लोग गाज़ी फ़क़ीर को ईद का नजराना पेश करने पहुँचते हैं मगर इस बार कोरोना संक्रमण  के चलते ग्रामीणों को घरो में ही रहने की अपील गाज़ी फ़क़ीर और शाले मोहम्मद ने की थी , फ़क़ीर परिवार में पूर्व जिला प्रमुख अब्दुल्ला फ़क़ीर ,पूर्व प्रधान अमरदीन फ़क़ीर ,युथ कांग्रेस अध्यक्ष पिराणा खान ,बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अमिन खान ने लॉक डाउन की पलना करते हुए सादगी से ईद मनाई ,

 फोटो id gazifakir ,id bhagukaganv .,id bhagukaganv1
-----------------------------------------------------------


शुक्रवार, 31 जुलाई 2020

बीकानेर, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान में नवाचार किया जाए- मेहता म्हारे नाम सूं म्हारो घर’ नेमप्लेट पोस्टर का विमोचन

 बीकानेर,  बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान में नवाचार किया जाए- मेहता
म्हारे नाम सूं म्हारो घर’ नेमप्लेट पोस्टर का विमोचन



बीकानेर, 31 जुलाई। जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में ’बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ के लिए गठित टास्क फोर्स की बैठक आयोजित हुई।
  कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को हुई बैठक में कन्या भ्रूण हत्या रोकने और बच्चियों को शिक्षित करने और समाज में लिंगभेद पर अंकुश लगाने की दिशा में विभिन्न विभागों द्वारा किए गए प्रयासों की समीक्षा की गई। मेहता ने कहा कि समाज में बेटा-बेटी को लेकर बनी धारणा को बदलने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आज बेटियां हर क्षेत्र में अपना और अपने परिवार का नाम रोशन कर रही है। ऐसे में बालक-बालिका में भेद नहीं करना चाहिए।
जिला कलक्टर ने कहा कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान को सफल बनाने में सामाजिक, धार्मिक और सरकारी विभागों की महत्वपूर्ण भूमिका हैं। सभी अपनी-अपनी जिम्मेदारी समझे तो यह भेद मिटाया जा सकता हैं। उन्होंने कहा कि इस अभियान को प्रभावी रूप से अमल में लाने के लिए ही टास्क फोर्स गठित करने का निर्णय लिया था। यह फोर्स नागरिकों को बालिका भू्रण हत्या रोकने और बच्चियों की शिक्षा के लिए समाज को जागरूक करने में योगदान दें।
जिला कलक्टर मेहता ने कहा कि कई लोगों की अब भी मानसिकता है कि लड़का ही वंश को बढ़ा सकता है, इसलिए देश में बड़ी संख्या में कन्या भू्रण हत्याएं होती है। लड़कों के अनुपात में लड़कियों की संख्या लगातार घट रही है। स्कूल नहीं जाने वालों में लड़कियों की संख्या अधिक है। इन्हीं बुराइयों को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के जरिए दूर किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि टास्क फोर्स में शामिल सामाजिक संस्था, डॉक्टर, शिक्षाविद और विभिन्न विभाग के अधिकारी समाज में जागरुकता के लिए कोविड-19 की एडवाइजरी के अनुसार नुक्कड नाटक कार्यक्रम रखें तथा वॉल पेंटिंग, सार्वजनिक स्थानों पर बैनर और पोस्टर लगाए जाएं। स्कूल और वार्ड स्तर चिकित्सा अधिकारियों द्वारा महिलाओं का मार्गदर्शन किया जाए।
जिला कलक्टर ने पीबीएम अस्पताल मंे संचालित सखी वन स्टाॅप सेन्टर और महिला सहायता केन्द्र में पहुंचने वाली पीड़ित महिलाओं को लीगल एड, चिकित्सा सुविधाओं के बारे में फीड बैक लिया और कहा कि यहां पहुंचने वाली पीड़ित महिलाओं के प्रति संवेदशीलता बरते और उन्हें समय पर राहत पहुंचाए। उन्होंने चाइल्ड हैल्प लाइन, सखी वन स्टाॅप सेन्टर और महिला सहायता केन्द्र में सुविधाएं बढ़ाने के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।
सखी वन स्टाॅफ सेन्टर में स्टाॅफ की उपस्थिति को लेकर उन्होंने कहा कि सेन्टर के निरीक्षण के दौरान अगर कोई कार्मिक अनुपस्थित मिला तो संबंधित को एक माह का वेतन नहीं मिलेगा।
’म्हारे नाम सूं म्हारो घर’ -जिला कलक्टर ने महिला सशक्तीकरण की दिशा में नवाचार करते हुए ’म्हारे नाम सुं म्हारो घर’ नेमप्लेट पोस्टर का विमोचन किया। उन्होंने कहा कि पुरूष प्रधान समाज में प्रायः मकान पर पुरूष के नाम की नेमप्लेट लगाने का प्रचलन है। उन्होंने कहा कि अगर महिलाओं के नाम भी नेम प्लेट पर लिखे जाएं तो महिलाओं का आत्म विश्वास बढे़गा। देखने में यह मामूली बात है, लेकिन इसका महिलाओं पर सकारात्मक मनोवैज्ञानिक प्रभाव पडे़गा। उन्होंने कहा कि गांव-गांव तक इस नेम प्लेट पहुंचाना सुनिश्चित करते हुए लोगों को इसके लिए प्रेरित करे। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए छात्राओं में लीडरशिप की भावना विकसित हो इसके लिए बालिका विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित किए जाए।
बैठक में महिला अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक अनुराधा सक्सेना ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की वार्षिक कार्य योजना और नवाचारों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने वर्ष 2019-2020 के लिए ब्राण्ड एम्बेसेडर के लिए प्राप्त आवेदनोें के बारे में बताया। उन्होंने सखी वन स्टाॅप सेन्टर के बारे में कहा कि इसका अलग से भवन बनाया जाना है। जिसके लिए 300 वर्गगज भूमि की जरूरत रहेगी। वर्तमान में यह सेन्टर पीबीएम अस्पताल में संचालित किया जा रहा है। उन्होंने विभाग द्वारा लिंग भेद आधारित गतिविधियों को रोकने, बेटियों पर होने वाली हिंसा को रोकने तथा बेटियों को शिक्षा एवं समाज में बराबर की भागीदारी दिलाने में विभिन्न विभागों द्वारा की गई कार्यवाही के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र में पीड़ित महिलाओं राहत देने की जानकारी देते हुए कहा कि गत् वित्तीय वर्ष में 174 प्रकरण प्राप्त हुए थे, जिनमें से 159 का निस्तारण कर दिया गया है। इस वित्तीय वर्ष में कुल 38 प्रकरणों में 23 का निस्तारण कर दिया है और शेष में कार्यवाही की जा रही है।
बैठक में क्राई यूनिसेफ के जिला संयोजक अरूण बीठू ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं और बाल अपराध रोकथाम का संयुक्त्त एक्शन प्लान की पावर प्रजेन्टेशन के माध्यम से जानकारी दी। उन्होंने इस प्लान में किशोरी सशक्तीकरण की विभिन्न योजनाओं और जागरूकता संबंधी गतिविधियों के बारे मे चर्चा की। जिसमें उन्होंने बताया कि विशेषकर बाल-विवाह रोकथाम, भू्रण हत्या तथा कोविड-19 को शामिल कर एक्शन प्लान बनाया गया है।
इस अवसर पर युवा भारत संस्थान की महिला सदस्यों द्वारा कोविड-19 के दौरान बनाए गए कपड़े के मास्क का जिला कलक्टर को भेंट किए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ए.एच.गौरी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेन्द्र पाल सिंह, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक पवन कुमार, उप निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एल.डी.पंवार, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी राज कुमार शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक उमाशंकर किराडू, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा प्रेमशंकर झा, सहायक निदेशक कविता स्वामी, वरिष्ठ प्रचेता विजय लक्ष्मी जोशी, समाज सेविका डाॅ. प्रभा भार्गव, महिला सलाह केन्द्र की मंजू नागल, युवा भारत संस्थान के दिनेश पाण्डे सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व स्वयं सेवी संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित थे।
-----



नागौर, खुल गई खेतों की राह, खिल उठे चेहरे,निराली पहल, जिले में रास्ता खोलो अभियान का आगाज

नागौर, खुल गई खेतों की राह, खिल उठे चेहरे
नागौर की निराली पहल, जिले में रास्ता खोलो अभियान का आगाज
पहले दिन 38 प्रकरणों का निस्तारण, प्रषासन ने पुलिस जाप्ते के बीच ग्रामीणों के सहयोग से खुलवाए रास्ते


नागौर, 31 जुलाई। जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी की ओर से किसानों व ग्रामीणों के लिए गांव-ढाणी तथा खेतों की राह आसान करने के लिए रास्ता खोलो अभियान नाम के नवाचार का आगाज शुक्रवार को किया गया।
अभियान का पहला दिन जिले भर में दर्जनों गांवों के हजारों ग्रामीणों के लिए राहत और खुषियों भरा रहा। रास्ता खोलो अभियान का पहला दिन प्रषासन, पुलिस और ग्रामीणों के लिए अविस्मरणीय रहेगा, क्योंकि इसके तहत कई गांवों में दो-चार साल नहीं बल्कि तीस साल से चले रास्तों के विवादों का भी निबटारा हुआ। जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी के मार्गदर्षन में उपखण्ड तथा तहसील स्तरीय प्रषासन व पुलिस के अधिकारियों तथा राजस्व विभाग कार्मिकों ने संयुक्त रूप से रास्ता खोलो अभियान के तहत कार्रवाई की और इसमें सफलता भी हासिल की। जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी के मार्गदर्षन में चलाए गए इस रास्ता खोलो अभियान के पहले दिन जिले भर में 38 गांवों में रास्ते संबंधी विवादों का निस्तारण किया गया। अतिरिक्त जिला कलक्टर मनोज कुमार ने बताया कि रास्ता खोलो अभियान के पहले दिन नागौर व मूंडवा तहसील में छह, खींवसर तहसील में दो, जायल में दो, लाडनूं में चार, कुचामन दो, डीडवान दो, नावां तीन, परबतसर छह, डेगाना तीन, मकराना तीन, रियां तीन तथा मेड़ता तहसील में रास्ते संबंधी तीन प्रकरणों का निस्तारण किया गया।
अभियान के तहत जिले में जहां रास्ता संबंधी विवाद निस्तारण की कार्रवाई हुई, वहां ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों ने जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक का आभार जताया।

छह घंटे तक चली मषक्कत, 33 साल पुराना प्रकरण सुलझाया,

जिले की परबतसर तहसील के गांव लिखियास में कुछ ग्रामीणों के बीच 1.5 किलोमीटर लंबे रास्ते का 33 साल से विवाद चल रहा था। लिखियास से गांव राबड़ियाद को जोड़ने वाले इस मार्ग को खुलवाने के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता आर.सी. भट्ट की परिवेदना पर रास्ता खोलो अभियान के पहले दिन ही कार्रवाई हुई। इस रास्ते को खुलवाने के लिए कई दोनो गांव के कई ग्रामीण भी प्रयासरत थे, जिन्होंने अभियान के पहले दिन रास्ता खोलने की कार्रवाई करने आए तहसीलदार राजेष मीणा और उनकी टीम का पूरा सहयोग किया। हालांकि यहां कई ग्रामीणों से रास्ता खेालने के लिए तहसीलदार राजेष मीणा को करीब पांच से छह घंटे समझाईष और मषक्कत भी करनी पड़ी, अंततोगत्वा ग्रामीणों और पुलिस के सहयोग से 33 साल से बंद पड़े इस रास्ते के अवरोध हटवाए गए। तहसीलदार मीणा ने बताया कि इस रास्ते के खुलने से पांच सौ से अधिक किसान लाभान्वित हुए हैं। यहां बिटिया गौरव पट्टिका भी लगाई गई।

3.6 किलोमीटर रास्ते का विवाद निपटाया

कड़लू गांव से झुंझंडा गांव की सीमा को जोड़ने वाला 3.6 किलोमीटर लंबा कटानी रास्ता, दो समुदायों के बीच सीमाज्ञान के विवाद के चलते बंद पड़ा था। कड़लू निवासी महेन्द्र जाजड़ा इस रास्ते को खुलवाने के लिए छह माह से प्रयासरत थे। रास्ता खोलो अभियान जाजड़ा के लिए आषा की किरण लेकर आया और प्रषासन ने उनकी परिवेदना पर कार्रवाई की। अभियान के पहले दिन ही नायब तहसीलदार भंवरलाल सैन और उनकी टीम ने पुलिस जाप्ते के साथ सरपंच लालाराम व ग्रामीणों के सहयोग से शुक्रवार को अभियान के पहले दिन ही यह रास्ता खुलवाया। इस कटाणी रास्ते के खुलने से सौ से अधिक ग्रामीण लाभान्वित हुए हैं, जिन्हें अब अपने खेत जाने में भी परेषानी का सामना करना पड़ता था। इस रास्ते को खुलवाने के साथ-साथ यहां पर बिटिया गौरव पट्टिका भी लगाई गई।

20 साल पुराने रास्ते का विवाद खत्म

ग्राम पीलवा की रोही में खेतों की जाने वाले रास्ते को लेकर 20 साल से विवाद चल रहा था। इस रास्ते के बंद होने से ग्रामीणों को अपने खेतों में जाने के लिए परेषानी का सामना करना पड़ता था। परबतसर तहसीलदार राजेष कुमार मीणा ने बताया कि ग्रामीणों की परिवेदना पर प्रषासनिक व पुलिस अमले ने अभियान के दिन कार्रवाई करते हुए इस रास्ते को खुलवाया और रिकाॅर्ड में कटाणी रास्ते का सीमाज्ञान करते हुए पुख्ता इंतजाम किया। 20 साल बाद 350 मीटर लंबे इस कटाणी रास्ते के खुलने से 350 से अधिक ग्रामीण लाभान्वित हुए है। इस मौके पर ग्रामीणों ने जिला कलक्टर के प्रति रास्ता खोलो अभियान चलाने पर आभार जताया।

बाड़मेर 274 व्यक्तियों के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 48500 रूपये की जुर्माना राषि वसुल की गई

बाड़मेर 274 व्यक्तियों के विरूद्व  कार्यवाही करते हुए 48500 रूपये की जुर्माना राषि वसुल की गई
             
बाड़मेर  आनन्द शर्मा, पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण के बढते हुए मामलों को देखते हुए इसे गम्भीरता से लेते हुए जिले के सभी थानाधिकारीगण व वृताधिकारिगण को कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु राजस्थान महामारी अधिनियम 2020 के तहत कार्यवाही हेतु निर्देष दिये गये। निर्देषानुसार सार्वजनिक स्थान पर बिना मास्क लगाये घुमते पाये जाने पर 187 व्यक्तियों के विरूद्व चालान कर 37400 रूपये का जुर्माना किया गया तथा सार्वजनिक स्थान पर सामाजिक दूरी नही बनाकर रखते पाये जाने पर 81 व्यक्तियों के विरूद्व चालान कर 8100 रूपये का जुर्माना किया गया तथा दुकानदार द्वारा बिना मास्क पहने व्यक्तियो को सामना विक्रय करते पाये जाने पर 6 के विरूद्व चालान कर 3000 रूपये जुर्माना किया गया।
              कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु इस अधिनियम के तहत अब तक जिला पुलिस द्वारा 4754 व्यक्तियों के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 9,47,100/-रूपये की जुर्माना राषी वसूल की गई है।

जैसलमेर पोस्ट ऑफिस के इंस्पेक्टर की घोर लापरवाही ,होम आईसोलेट कार्मिको को फोन करके ऑफिस बुलाया

जैसलमेर पोस्ट ऑफिस के इंस्पेक्टर की घोर लापरवाही ,होम आईसोलेट कार्मिको को फोन करके ऑफिस बुलाया

प्रशासन ने कोरोना पॉजिटिव आने के बाद पोस्टऑफिस बंद रखने के निर्देश दिए ,इंस्पेक्टर ने  अवहेलना कर कार्यालय खोल दिया 

जैसलमेर कोरोना संक्रमण जैसलमेर में धीरे धीरे अपने पांव पसर रहा हैं ,जिला प्रशासन कड़ाई से लोगो को कोविड19 की गाइड लाइन की पलना के लिए समझाईस कर रहे दूसरी तरफ पोस्ट ऑफिस के इंस्पेक्टर ने दो रोज पूर्ण ऑफिस में एक कार्मिक के कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मुख्य चिकत्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी के बारूपाल ने मौके पर जाकर पोस्ट ऑफिस अगले आदेश तक बंद रखने तथा संक्रमित कार्मिक के संपर्क में आये पोस्ट ऑफिस के कार्मिको को होम आईसोलेट कर दिया।जबकि पोस्ट ऑफिस के इंस्पेक्टर ने दूसरे ही दिन जिला प्रशासन के आदेशों और कोरोना गाइड लाइन की जमकर अवहेलना कर होम आईसोलेट किये कार्मिको को फोन करके ऑफिस बुलाकर ऑफिस खुलवा  दिया, कार्मिको ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा आईसोलेट करने का हवाला दिया तो इंपेक्टर भड़क गया तथा कार्मिको को बोलै तनख्वाह केंद्र सरकार देती कलेक्टर नहीं देता ,कोरोना वोरोना कुछ नहीं ऑफिस आवो काम करो ,इंस्पेक्टर के इस रवैये के बाद होम आईसोलेट कार्मिक ऑफिस आ गए ,दिन भर ऑफिस रहे ,गुरुवार शाम को जैसलमेर की मेडिकल रिपोर्ट में पोस्ट ऑफिस के दो कार्मिक कोरोना पॉजिटिव आ गए ,दिन भर ऑफिस खुला रहने से पॉजिटिव आये कार्मिको से सेकड़ो लोग और ऑफिस के अन्य कार्मिक भी संपर्क में आये। चूँकि इन कार्मिको के  सेम्पल मंगलवार को ले लिये थे,अब गुरुवार को आये संक्रमितों के संपर्क में आने के कारन  कार्मिको के एक बार फिर  सेम्पल लिए जायेंगे,

इंस्पेक्टर की लापरवाही और तानाशाही ने  कार्मिको की जान जोखिम में दाल दी ,इधर कार्मिको ने बताया  मास्टर और सुप्रिडेंट से भी निवेदन किया ,उन्होंने भी पोस्ट ऑफिस बंद रखने का बोलै मगर इंस्पेक्टर  ने उनकी बात को भी तव्वजो नहीं दी ऑफिस खोल के रखा ,

प्रशासनिक लापरवाही भारी पड़ सकती हे

पोस्ट ऑफिस को दो दिन बंद रखने के निर्देश के बाद भी पोस्ट ऑफिस का खुलना जिला प्रशासन की लापरवाही का द्योतक हैं,जिला प्रशासन की और से पोस्ट ऑफिस को बंद करने के निर्देश के बावजूद पोस्ट ऑफिस के खोलने पर जिला प्रशासन हरकत में नहीं आया ,पोस्ट ऑफिस के गैर जिम्मेदार अधिकारियो के खिलाफ न तो कॉपी कार्यवाही अमल में लाई न ही कोई नोटिस जारी किया ,इससे स्पष्ट है कि जिला प्रशासन को आमजनता के स्वास्थ्य से कोई सरोकार नहीं हैं ,


इधर पोस्टमास्टर रवि कुमार ने बताया की कोरोना पॉजिटिव आने के बाद हमने एक दिन पोस्ट ऑफिस बंद रखा था। स्वास्थ्य विभाग ने कार्मिको को होम आईसोलेट किया था मगर गुरुवार को सुप्रिडेंट के आदेश थे की पोस्ट ऑफिस  वापस खोले ,उनके आदेश से पोस्ट ऑफिस खोला, शाम को दो कार्मिक फिर पॉजिटिव आने के बाद आज पोस्ट ऑफिस बंद रखा गया हैं ,


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी के बारूपाल ने बताया की हमने पोस्ट ऑफिस का निरीक्षण कर दो दिन बंद रखने का सुझाव दिया था जिसे लागु करवाना जिला प्रशासन का काम हैं ,प्रशासन को कार्यवाही करनी चाहिए थी ,गुरुवार को जो सक्रमितो के संपर्क में आये हे उनके सेम्पल लेने मेडिकल टीम को भेज दिया हैं.

उप खंड अधिकारी दिनेश विश्नोई ने अनमने से जवाब देते हुए बताया की हमने बंद रखने का कहा था खोल दी ऑफिस तो हम क्या कर सकते हैं ,इतना बोल के फोन काट दिया उप खंड अधिकारी ने ,





----------------------------------------------------------

जैसलमेर पांच दिन से पदभार ग्रहण के लिए भटक रहा चिकित्सक

जैसलमेर पांच दिन से पदभार ग्रहण के लिए भटक रहा चिकित्सक ,

जैसलमेर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में चल रही आपसी गुटबाज़ी और मन मर्जी के चलते गत दिनों स्वास्थ्य  निदेशालय द्वारा जारी चिकित्सकों के स्थानांतरण सूचि में ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी सम के पद पर नियुक्त किये डॉ आर के प्रजापत सोमवार से पदभार ग्रहण करने के लिए भटक रहे हैं  ,मगर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी उन्हें पदभार ग्रहण कराने की बजाय निदेशालय  से मार्ग दर्शन मांग बैठे ,मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने मेडिकल अफसर देवीकोट जिनका स्थानांतरण सम ब्लॉक में मेडिकल अफसर के रूप में हुआ था ,ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी का पद रिक्त होने के करम मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बी सी एम् एच ओ का अतिरिक्त कार्यभार भी उन्हें दे दिया था ,अब चूँकि बी सी एम् ओ के पद पर डॉ प्रजापत का पदस्थापन राज्य सरकार ने कर लिया हे और डॉ प्रजापत पदभार ग्रहण करने सोमवार को जैसलमेर पहुंच सी एम् एच ओ कार्यालय पहुँच गए मगर कार्यालय की गन्दी राजनीती के चलते उन्हें पदभार ग्रहण नहीं कराया जा रहा हैं ,मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने उनके पदभार ग्रहण को लटकाने के लिए राज्य सरकार से एम् ओ डॉ पालीवाल के कार्य करने की जानकारी देकर मार्ग दर्शन माँगा हैं जबकि राज्य सरकार ने डॉ प्रजापत को ब्लॉक सी एम् एच ओ सम के पद पर आदेश किया हैं ,





------------------------------------------------------




जैसलमेर का 865 वां स्थापना दिवस परम्परागत रूप से राजपरिवार ने सादगी पूर्ण मनाया

जैसलमेर का 865 वां स्थापना दिवस परम्परागत रूप से राजपरिवार ने सादगी पूर्ण मनाया





जैसलमेर। जैसलमेर का 865 वां स्थापना दिवस सादगी से जैसलमेर दुर्ग महल में शुक्रवार को मनाया गया। यहां धार्मिकता का माहौल था तो लोक संस्कृति और शाही परंपरा के रंग भी दिखाई दिए। मौका था जैसलमेर के 865  वें स्थापना दिवस का। जैसलमेर के सोनार दुर्ग का नजारा अलग ही नजर आया। स्थापना दिवस परंपरागत रूप से मनाया गया।


कार्यक्रमों का आगाज भाटी वंश की कुल देवी मां स्वांगिया का पूजन कर किया गया। सोनार दुर्ग स्थित महारावल महल के स्वांगियां चौक में जैसलमेर की खुशहाली के लिए गायत्री यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें मंत्रोच्चार के बीच आहुतियां दी गई। दुर्ग स्थित राजमहल की छत पर रियासतकालीन ध्वज का पूजन किया गया। गौरतलब है कि दुर्ग की स्थापना महारावल जैसलदेव की ओर से वि. सं. 1212 में श्रावण सुदी 12 को की गई थी।

 इस दौरान जैसलमेर के संस्थापक महारावल जैसलदेव का पूजन तथा जैसलमेर रियासतकालीन ध्वज का पूजन किया गया। कार्यक्रम में पूर्व राजघराने महारावल बृजराज सिंह ,युवराज चैतन्य राज सिंह के सदस्य राजेश्वरी राज्य लक्ष्मी व जन्मेजयराज सिंह ने भाटी कुल की कुलदेवी मां स्वांगिया का पूजन किया। इस दौरान उनके सानिध्य में जैसलमेरकी खुशहाली के लिए गायत्री यज्ञ किया गया।इस अवसर पर राजपरिवार के सदस्यों सहित स्थानीय मोजिज लोगो ने शिरकत की।


-


जैसलमेर फेयर माउंट होटल से जैसाण पहुंचे कांग्रेस के बाड़ाबंद 53विधायक ,तीन चार्टर से पहुंचे

 जैसलमेर फेयर माउंट होटल से जैसाण पहुंचे कांग्रेस के बाड़ाबंद 53विधायक ,तीन चार्टर से पहुंचे 

पूर्व सांसद बद्री राम जाखड़ और स्थानीय नेताओ ने की अगवानी ,एयरपोर्ट से सीधे सूर्यगढ़ पहुंचे 

जैसलमेर राजधानी के फेयर माउंट होटल में इतने दिन सियासी जंग लड़ने के बाद अगली जंग जैसलमेर विधायक जैसलमेर से लड़ेंगे ,फेयर माउंट की विधायकों की बाड़ा बंदी  पहुँच चुकी हैं ,जैसलमेर के एयरपोर्ट पर पूर्व सांसद पाली बद्री राम जाखड़  खास तौर से विधायकों की अगवानी और व्यवस्थाओं के लिए जैसलमेर पहुंच चुके थे ,एयरपोर्ट पर बद्रीराम जाखड़  द्वारा विधायकों का स्वागत किया गया ,स्थानीय नेताओ को दूर रखा गया ,सुरक्षा व्यवस्था इतनी चक चौबंद थी की बाहर का कोई व्यक्ति सौ मीटर के दायरे में नहीं पहुँच पाया ,

तीन बजे तीन चार्टर प्लेन में विधायक पहुंचे जैसलमेर एयरपोर्ट पर ,एयरपोर्ट पर पहले 10 सीटर फाल्कन चार्टर से 10 विधायक और ERJ विमान में 36 विधायक मनीषा पंवार,हरीश चौधरी, अमीन खान,दानिश अबरार,गिरिराज सिंह,महेंद्र चौधरी,रामलाल जाट,महेन्द्रजीत मलवित,राजेन्द्र सिंह गुढ़ा सहित 36 विधायक है इस प्लेन में, B200 में सात विधायक संयम लोढ़ा, रामकेश,लक्ष्मण मीणा, मीना कंवर, बाबूलाल नागर,उम्मेद सिंह,राजकुमार गौड़ इसमें से से  उतरे ,एयरपोर्ट पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी , विधायकों ने प्लेन से उत्तर लॉबी में थोड़ा आराम किया ,उसके बाद बसों से होटल सूर्यागढ़ के लिए रवाना हो गए ,जैसलमेर से सम रोड पर करीब नो किलोमीटर दूर सूर्यगढ़ में व्यवस्था की गयी हैं ,सूर्यागढ़ के मुख्य द्वारा से बहुत पहले पुलिस व्यवस्था ने रास्ते रोक दिए,मिडिया को भी बड़ी मशक्क्त करनी पड़ी ,आज सुबह जिला कलेक्टर आशीष मोदी और  अधीक्षक डॉ अजय सिंह ने होटल पहुंच व्यवस्थाओ का जायजा लिया ,सुरक्षा व्यवस्था चक चौबंद करते हुए पुलिस बल तैनात किया सूर्यगढ़ के बाहर ,











बाडमेर एसीबी की कार्यवाही की दो बड़ी कार्यवाही

बाडमेर एसीबी की कार्यवाही की दो बड़ी कार्यवाही 


बाड़मेर बाड़मेर जिले में भरष्टाचार निरोधक विभाग ने शुक्रवार को कार्यवाही करते हुए बालोतरा उप खंड और दूसरा बाड़मेर जिला मुख्यालय पर ट्रेप की कार्यवाही की ,पहली कार्यवाही बाडमेर  पंचायत समिति  पाटोदी में लिपिक जबराराम को 4500 की रिश्वत लेते दबोचा, जोधपुर उप महानिदेशक डॉ विष्णुकांत के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरेंद्र चौधरी की अगुवाई में कार्यवाही  अंजाम दिया गया ,जबराराम के खिलाफ परिवादी सांवलराम ने परिवाद पेश किया था की उसके टांका निर्माण कराया था जिसका भुगतान होना बाकि था ,इस राशि के भुगतान के लिए लिपिक ने साढ़े चार हजार रूपये की रिश्वत की मांग की ,ब्यूरो ने परिवाद सत्यापित कर शुक्रवार को   राशि परिवादी से लेते हुए गिरफ्तार किया,बाडमेर ए सी बी का दूसरा ट्रेप*
 जिला  मुख्यालय पर भरष्टाचार निरोधक ब्यूरो  ने समाजकल्याण अधिकारी मुखराम चौधरी को  5000 रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया ,चौधरी समाजकल्याण अधिकारी मुख राम को किया गिरफ्तार, गाड़ी लगवाने व लॉन पास करवाने की एवज मांगी थी रिश्वत,बाड़मेर ब्यूरो के  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल सिंह भाटी के नेतृत्व में की गई कार्यवाही।





बाड़मेर कोरोना संक्रमण के 53 मामले आये शुक्रवार को

बाड़मेर कोरोना संक्रमण के 53  मामले आये शुक्रवार को 

बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर में कोरोना संक्रमण अपनी स्थायी रफ़्तार से चल रहा हैं,शुक्रवार को फिर 53 मामले सामने आये ,गौरतलब हे की गुरुवार को  भी  53 मामले आये थे ,डा. कमलेश चौधरी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बाडमेर ने बताया कि आज शुक्रवार  को कोविड-19  राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर जांच रिर्पोट में    37  पोजिटिव ,बकाया सैम्पल 59  हैं । पोजिटिव केस बाडमेर शहर मे अग्रवालो का मोहल्ला 13  है।  ग्राम रामसर 4, गूँगा से 9  केस,चौहटन 2 ,शिव से एक  है।इसी तरह बालोतरा में डा. कमलेश चौधरी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बाडमेर ने बताया कि आज कोविड-19  राजकीय नाहटा  चिकित्सालय बालोतरा  पातः जांच रिर्पोट में 16  हैं । पोजिटिव केस बालोतरा शहर14 , ग्राम पचपदरा, मांजीवाला से 1-1 केस है।
   

जैसलमेर के मशहूर होटल में शिफ्ट हो सकते हैं आज कांग्रस के विधायक

जैसलमेर के मशहूर होटल में शिफ्ट हो सकते हैं आज कांग्रस के विधायक राजस्थान में सियासी संग्राम चरम स्तर पर है, इसी बीच खबर है कि होटल फेयरमोंट में ठहरे सभी विधायकों को निर्देश दिए गए हैं कि वो सभी आज अपनी आईडी तैयार रखें, सूत्रों के मुताबिक सभी कांग्रेस विधायकों को आज जैसलमेर के मैरियेट होटल या सूर्यगढ़ के रिसॉर्ट में शिफ्ट किया जा सकता है क्योंकि जैसलमेर में केवल मैरियट होटल ही एक ऐसा होटल है जहां 100 से अधिक कमरे हैं और इन विधायकों को चार्टर विमानों से ले जाने की तैयारी है।
जैसलमेर के होटल में शिफ्ट हो सकते हैं कांग्रस के विधायक
जबकि मंत्रियों को जयपुर में ही रूककर काम काज करने के निर्देश मिले हैं, सूत्रों का कहना है कि सुबह 10 बजे विधायक दल की बैठक के बाद बसों के जरिए विधायक एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे, विधायकों की सुरक्षा के लिए पुलिस भी स्पेशल अलर्ट पर है। इससे पहले खबर आई थी कि सीएम गहलोत ने सभी विधायकों से कहा है कि इस बार ईद और राखी का त्योहार आप सभी बाड़ाबंदी में ही मनाएं, लोकतंत्र की रक्षा के लिए आपको 21 दिन यहां पर ही रहना होगा। राज्यपाल ने भले ही सत्र 21 दिन बाद बुलाया है मगर यह जीत आप लोगों की है। बैठक में संगठन महासचिव अविनाश पांडे ने कहा कि हमने कांग्रेस संगठन के गठन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आप लोगों से पूछकर ही संगठन के पदाधिकारी बनाए जाएंगे।

14 अगस्त से विधानसभा का सत्र मालूम हो कि राज्यपाल ने 14 अगस्त से विधानसभा का सत्र बुलाने के लिए अनुमति दी है। बुधवार को तीसरी बार कैबिनेट का प्रस्ताव लौटा देने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने राज्यपाल से अलग-अलग मुलाकात की। जिसके बाद राज्यपाल ने सत्र की अनुमति दी। माना जा रहा है कि सत्र शुरू होने पर गहलोत बहुमत साबित कर देंगे और फिर विधायकों को घर जाने की अनुमति होगी। मालूम हो कि गहलोत खेमे के विधायक अभी जयपुर के होटल फेयरमोंट में ठहरे हैं तो वहीं पायलट गुट हरियाणा में एक होटल में हैं। दोनों ही खेमे के विधायकों को होटल से बाहर आने की इजाजत नहीं है।

जैसलमेर ,कोरोना रिपोर्ट में संशय की स्थति ,एक ही व्यक्ति एक ही दिन एक जगह पॉजिटिव दूसरी जगह नेगिटिव*

जैसलमेर  ,कोरोना रिपोर्ट में संशय की स्थति ,एक ही व्यक्ति एक ही दिन एक जगह पॉजिटिव दूसरी जगह नेगिटिव*




जैसलमेर जैसलमेर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते दायरे से जंहा भयभीत है वही जैसलमेर स्वास्थ्य बिभाग द्वारा लिए जा  रहे सेम्पल और उनकी रिपोर्ट पर संशय बना हुआ है।कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग की कार्य प्रणाली पर हमेशा प्रश्न चिन्ह लगता है।एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग द्वारा बाड़मेर मेडिकल कॉलेज में सेम्पल की करवाई जा रही जांच रिपोर्ट की विश्वसनीयता पर  सवालिया निशान लग गया।।बुधवार को जैसलमेर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोरोना बुलेटिन में अमर सागर की बुजुर्ग महिला केन्कु देवी को पॉजिटिव बताया गया।।जबकि बुधवार को ही केन्कु देवी की जोधपुर के एम्स हॉस्पिटल की रिपोर्ट में उन्हें नेगिटिव बताया गया।।एम्स की रिपोर्ट के बाद बाडमेर मेडिकल कॉलेज द्वारा की जा रही जांच को विश्वशनियता पर तो सवाल खड़े हो ही गए।साथ ही जिसे पॉजिटिव बताया गया वो किस मानसिक प्रताड़ना के दौर से गुजरता है यह शायद विभागीय अधिकारी नहीं जानते।।अमर सागर निवासी केन्कु देवी भारी शरीर के कारण कही आने जाने में असमर्थ है।।उम्र के हिसाब से छोटी मोटी बीमारी से ग्रसित है।।ऐसे में सत्ताईस जुलाई को स्वास्थ्य विभाग द्वारा केन्कु देवी के करोना सेम्पल लिए।इस सेम्पल को बाडमेर मेडिकल कॉलेज जांच के लिए भेजा गया।।दो दिन बाद यानी उनतीस जुलाई की शाम को आई रिपोर्ट में केन्कु देवी को पॉजिटिव बताया गया।इधर जांच के लिए सेम्पल देने के बाद केन्कु देवी को परिजन जोधपुर स्थित एम्स हॉस्पिटल में इलाज के लिए ले गए।इलाज से पहले नियमानुसार एम्स द्वारा केन्कु देवी के करोना जांच के लिए सेम्पल लिया।।बुधवार को एम्स ने केन्कु देवी को कोरोना नेगिटिव की लिखित रिपोर्ट दी तथा उनकी अन्य बीमारी का इलाज शुरू किया।।बुधवार देर शाम को उन्हें जैसलमेर से कोरोना पॉजिटिव होने की  सूचना दी गई।।इस सूचना से केन्कु देवी मानसिक वेदना में आ गई।एम्स के चिकित्सकों द्वारा उन्हें आश्वस्त किया कि उन्हें कोरोना नहीं है उनको रिपोर्ट नेगिटिव है।।

सवाल उठता है कि केन्कु देवी की किस रिपोर्ट को सही माने।।एम्स जैसे प्रतिष्ठित अस्पताल की रिपोर्ट को या बाडमेर मेडिकल कॉलेज की रिपोर्ट को।।इस तरह से लोगो के साथ कोरोना संक्रमण के नाम पर खेल खेला जा रहा है।।

डॉ आर के आसेरी प्रिंसिपल मेडिकल कॉलेज बाडमेर ने बताया कि  ऐसा होता नही है।।एक संभावना बनती है कि मरीज के सेम्पल नाक और गले के अलग अलग लिए हो।।एक जगह का नेगिटिव और एक जगह का पीजिटिव आया हो।।एम्स की रिपोर्ट को झुठला नही सकते।।मेडिकल कॉलेज बाडमेर की जांच भी पूरे मानकों के साथ कि जाती है।।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी के बारूपाल ने बताया कि ये टेक्निकल इश्यू है।हमारा काम सेम्पल लेकर उसे जाँच के लिए भेजना।।इस वक़्त सेम्पल जांच के लिए बाडमेर मेडिकल कॉलेज जाते है।वही से रिपोर्ट जारी होती है।।

गुरुवार, 30 जुलाई 2020

जैसलमेर कोविड-19 की समीक्षा बैठक में हुई व्यापक चर्चा, जिला कलक्टर ने दिए अहम् निर्देश

 जैसलमेर कोविड-19 की समीक्षा बैठक में हुई व्यापक चर्चा, जिला कलक्टर ने दिए अहम् निर्देश

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए बहुआयामी रणनीति अपनाएं - मोदी

जैसलमेर, 30 जुलाई/जिला कलक्टर आशीष मोदी ने गुरुवार को जैसलमेर जिला कलक्ट्री सभा कक्ष में कोविड-19 के संदर्भ में अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक ली और जिले में संक्रमण की रोकथाम के उपायों तथा बचाव के बारे में व्यापक स्तर पर बहुआयामी रणनीति के साथ काम करने के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर ने की अपील

जिला कलक्टर ने कहा कि जिले भर में अब यही अच्छी तरह सुनिश्चित किया जाए कि जो लोग जिले के बाहर के किन्हीं अन्य क्षेत्रों से जिले में आ रहे हैं वे जैसलमेर जिले में प्रवेश के बाद कम से कम 3 दिन होम क्वारंटीन रहें और तीन-चार दिन में यदि कोरोना संक्रमण से संबंधित किसी भी प्रकार के आईएलआई लक्षण दिखें तो तो तुरन्त हैल्पलाईन नम्बर पर सूचित करें और अनिवार्य रूप से अपनी जांच कराएं।

जांच रिपोर्ट आने तक घर में ही रहें

उन्होंने यह भी कहा कि जिन लोगों के सेम्पल लिए जाएं, उन्हें चाहिए कि वे अपने सेम्पल की जांच रिपोर्ट आने तक पूरी तरह होम क्वारंटीन रहें, किसी अन्य के सम्पर्क में न आएं ताकि किसी भी प्रकार से संक्रमण के प्रसार की संभावना न रहे।

तत्काल हैल्पलाईन पर सूचित करें

जिला कलक्टर ने जिले के जन प्रतिनिधियों, जागरुक लोगों और आम जन से यह भी अपील की है कि अपने पास-पड़ोस या क्षेत्र में बाहर से आए किसी व्यक्ति में आईएलआई लक्षणों की जानकारी सामने आए, तो इसके बारे में तत्काल हैल्पलाईन पर सूचित करें ताकि तत्काल प्रभाव से कार्यवाही की जा सके।

जिला कलक्टर ने कहा कि कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए जन-जन की आत्मीय भागीदारी जरूरी है। उन्होंने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे कोरोना संक्रमण से बचाव व रोकथाम के उपायों के बारे में लोक जागरण के लिए संचालित गतिविधियों को तेजी दें, सावधानियों के बारे में हरेक व्यक्ति को जागृत करें और इन बातों का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करें।

---000---