सोमवार, 21 नवंबर 2016

झालावाड़ ग्रामीण उत्सव में खेलों के साथ हो रहा है ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान



झालावाड़ ग्रामीण उत्सव में खेलों के साथ हो रहा है ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान
झालावाड़ 21 नवम्बर। ग्रामीण उत्सव की पीछे राज्य की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे एवं जिले के लोकप्रिय सांसद दुष्यन्त सिंह की मंशा ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों तक पहुंचाना एवं पात्र व्यक्तियों को इन योजनाओं का लाभ दिलाना रही है।

सोमवार पंचायत समिति झालरापाटन की ग्राम पंचायत असनावर में आयोजित ग्रामीण उत्सव के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए खानपुर विधायक नरेन्द्र नागर ने यह बात वहां आयोजित जनसुनवाई के दौरान कहीं। उन्होंने बताया कि राज्य की मुख्यमंत्री द्वारा केन्द्र सरकार द्वारा संचालित बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजना को और अधिक सम्बल प्रदान करने के लिए 1 जून से राजश्री योजना का शुभारंभ किया है। इस योजना के अन्तर्गत बेटी के जन्म से लेकर उसकी स्नातक की पढ़ाई तक 50 हजार रूपये तक की राशि दी जाएगी। इससे लिंगानुपात में तो सुधार होगा ही साथ-साथ बेटियों को उच्च शिक्षित कर महिला सशक्तिकरण को बढावा दिया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि ग्रामीण बीपीएल महिलाओं को धुआं मुक्त ईधन के विकल्प के रूप में देश के प्रधानमंत्री द्वारा उज्ज्वला योजना प्रारंभ की गई है जिसके अन्तर्गत ऐसी महिलाओं को निःशुल्क गैस कीट सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने इस दौरान सक्षम लोगों से अपनी गैस सब्सिडी त्यागने की अपील की ताकि ऐसी गरीब महिलाओं को धुआं मुक्त गैस कीट उपलब्ध हो सके।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही जिला प्रमुख टीना कुमारी भील ने बताया कि यह ग्रामीण उत्सव खेलों के साथ-साथ ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण के साथ-साथ उन्हें सरकार की महत्वपूर्ण एवं कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने का माध्यम है। मनोहरथाना विधायक कंवर लाल मीणा ने बताया कि ग्रामीण उत्सव आमजन में खेलों एवं सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी एवं उनकी समस्याओं का मौके पर ही निराकरण होने से लोकप्रिय हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा श्रम कल्याण विभाग के माध्यम से स्वर्ण समाज के उन गरीब लोगों को श्रमिक कार्ड दिये जा रहे हैं जिन्होंने में मनरेगा या अन्य निर्माण कार्यों में 90 दिन से अधिक पूरे एक वर्ष में कार्य किया हो। इस योजनान्तर्गत अगर किसी पुरूष श्रमिक ने श्रम कार्ड बनवा रखा है तो उसकी पत्नी को भी डिलेवरी एवं स्वास्थ्य परीक्षण आदि की सुविधा भी मिल सकेगी। उन्होंने इस दौरान ग्रामीणों से कहा कि वे अपनी-अपनी ग्राम पंचायतों में हुए विकास कार्यों की जानकारी इस विकास प्रदर्शनी के माध्यम से ले सकते है।

जिला कलक्टर डॉ0 जितेन्द्र कुमार सोनी ने ग्रामीणों को बताया कि ग्रामीण उत्सव शिविरों में जो भी ग्रामीण अपनी समस्या लेकर आता है उसका मौके पर ही निराकरण करने के प्रयास किए जाते हैं। ऐसी समस्याओं को सम्पर्क पोर्टल पर भी दर्ज किया जाता है और उन्हें परिवाद की रसीद भी दी जाती है और परिवाद की जानकारी मोबाईल पर मैसेज के माध्यम से दी जाती है। शिविर में निर्माण श्रमिक शिक्षा व कौशल विकास के तहत 12 छात्र-छात्राओं एक लाख 10 हजार रूपये की छात्रवृतियां वितरित की गई तथा विभिन्न योजनाओं में ग्रामीणों को लाभान्वित किया गया। शिविर में पंचायत समिति झालरापाटन प्रधान भारती नागर, विकास अधिकारी जितेन्द्र सिंह चुड़ावत सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।

---------

झालावाड़ मुख्यमंत्री विद्युत सुधार अभियान की बैठक सम्पन्न



झालावाड़ मुख्यमंत्री विद्युत सुधार अभियान की बैठक सम्पन्न

झालावाड़ 21 नवम्बर। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के किसान एवं अन्य विद्युत उपभोक्ताओं को उच्च गुणवत्ता युक्त विद्युत आपूर्ति उपलब्ध करवाने, उपभोक्ताओं की बिजली संबंधी समस्याओं का त्वरित समाधान करने, सुरक्षित बिजली तथा विद्युत दरों पर नियंत्रण रखने एवं विद्युत छीजत के स्तर को 15 प्रतिशत स्तर तक रखने के लिए मुख्यमंत्री विद्युत सुधार अभियान राज्य सरकार द्वारा प्रारंभ किया गया है।

इस संबंध में सोमवार को जिला कलक्टर डॉ0 जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय के सभाकक्ष में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्यमंत्री विद्युत सुधार अभियान के उद्देश्यों की पूर्ति एवं निर्धारित समयावधि में कार्य पूर्ण करने के लिए विभिन्न विभागों के समन्वय एवं सहयोग के लिए जिला स्तर एवं उपखण्ड स्तर पर समितियों का गठन किया गया है। पहली कमेटी जिला प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में, द्वितीय जिला स्तरीय समिति जिला कलक्टर की अध्यक्षता में एवं तृतीय समिति उपखण्ड अधिकारी की अध्यक्षता में गठित की गई है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य जनप्रतिनिधियों, प्रतिष्ठित गैर सरकारी संगठनों एवं आमजन की सहभागिता से विद्युत वितरण व्यवस्था में सुधार एवं छीजत में कमी लाना है।

उन्होंने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य फीडर पर ट्रपिंग में कमी लाकर एवं ट्रांसफार्मर जलने की वार्षिक दर को कम करके उपभोक्ताओं को निर्धारित वॉलटेज पर निर्बाधित गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति, विद्युत दुर्घटनाओं में कमी तथा सूचना प्रौद्योगिकी का समावेश करते हुए उपभोक्ता सेवाओं में सुधार करना भी है।

अधीक्षण अभियन्ता जेवीवीएनएल एन.पी. गोयल ने बताया कि झालावाड़ जिले में इस योजना के तहत प्रथम चरण में निगम द्वारा 3 कस्बों अकलेरा, भवानीमण्डी एवं झालरापाटन शहर, जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में 11 के.वी. के 132 फीडर पर कार्य चल रहा है। जिन पर छीजत कम करने के लिए तकनीकी कार्य किए जा रहे है और सतर्कता दल द्वारा निगरानी की जा रही है, बकाया वसूली के लिए भी निगम द्वारा अभियान जारी है। उन्होंने बताया कि कस्बों व ग्रामीण फीडर पर छीजत का स्तर 15 प्रतिशत रखने व औद्योगिक क्षेत्रों का 2 प्रतिशत से कम रखने के उद्देश्य से काम किया जा रहा है।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर भवानी सिंह पालावत, अधीक्षण अभियन्ता जलदाय श्यामवीर सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक व प्रारंभिक एवं निगम के अधिशासी अभियन्ता उपस्थित थे।

-------

पेंशन लाभार्थी 28 नवम्बर तक भौतिक सत्यापन कराएं
झालावाड़ 21 नवम्बर। झालावाड़ नगर परिषद् क्षेत्र में रहने वाले सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थी 28 नवम्बर तक अपने नजदीकी अटल सेवा केन्द्र एवं ई-मित्र कियोस्क पर जाकर अपना वार्षिक भौतिक सत्यापन कराएं।

न्गरपरिषद् आयुक्त आर.डी. मीणा ने बताया कि लाभार्थियों को भौतिक सत्यापन के लिए राशन कार्ड, आधार कार्ड, भामाशाह कार्ड, पीपीओ आदेश, बैंक पासबुक, नवीन आवासीय पते का साक्षी दस्तावेज अपने साथ लेकर जाना होगा। उन्होंने कहा है कि उक्त दिनांक के पश्चात भी अगर कोई सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थी भौतिक सत्यापन नहीं कराता है तो उसकी पेंशन निरस्त कर दी जाएगी और एक बार निरस्त होने के उपरान्त पेंशन को नियमित नहीं किया जा सकेगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी स्वयं लाभार्थी की होगी।

--------

वीडियों कान्फ्रेंस आज

झालावाड़ 21 नवम्बर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक डॉ0 अजीत शर्मा ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजनाओं में वर्ष 2012-13 से 2015-16 तक के प्राप्त आवेदन पत्रों का निस्तारण एवं वर्ष 2016-17 के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित करने हेतु नवीन विकसित छात्रवृति पोर्टल की जानकारी प्राप्त करने हेतु 22 नवम्बर को दोहपर 2 बजे से सांय 6 बजे तक जिला स्तरीय एवं पंचायत स्तरीय अटल सेवा केन्द्रों पर दो शिफ्टों में दोपहर 2 से सांय 4 बजे तक एवं सांय 4 से 6 बजे तक वीडियो कान्फ्रेंस का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने राजकीय एवं निजी शिक्षण संस्थाओं के संस्था प्रधानों, लेखाकार, प्रधानाचार्यो, छात्रवृति के नोडल अधिकारियों, तकनीकी कार्मिकों के साथ नियत समय पर उपस्थित होने के लिए कहा है। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर संचालित राजकीय एवं निजी शिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्य एवं नोडल अधिकारी अटल सेवा केन्द्र झालावाड मुख्यालय पर एवं शेष ब्लॉक पंचायत समिति स्तर पर संचालित शिक्षण संस्थाओं के प्रधानाचार्य अथवा नोडल अधिकारी संबंधित ब्लॉक/पंचायत समिति पर स्थित अटल सेवा केन्द्र पर उपस्थित रहकर विभागीय छात्रावास अधीक्षक के साथ वीडियो कान्फ्रेंस में अनिवार्य रूप से भाग लेंगे।

-------

गृहकर एवं नगरीय विकास कर 31 मार्च तक जमा कराने पर मिलेगी विशेष छूट
झालावाड़ 21 नवम्बर। अतिरिक्त जिला कलक्टर भवानी सिंह पालावत ने बताया कि राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 के अनुसार 31 मार्च 2017 तक बकाया गृहकर एक मुश्त जमा कराने पर मूल गृहकर में 50 प्रतिशत छूट एवं शास्ति पर शतप्रतिशत छूट प्रदान की जाएगी। वहीं बकाया नगरीय विकास कर एक मुश्त 31 मार्च तक जमा कराने पर वर्ष 2016-17 तक शास्ति पर 50 प्रतिशत छूट प्रदान की जाएगी।

-----

बाड़मेर,राज्य महिला आयोग अध्यक्षा द्वारा जन सुनवाई 24 को



बाड़मेर,राज्य महिला आयोग अध्यक्षा द्वारा जन सुनवाई 24 को
बाड़मेर, 21 नवंबर। राजस्थान राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा द्वारा 24 नवम्बर को प्रातः 11.00 बजे जन सुनवाई की जाएगी।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि उक्त जन सुनवाई में जिले की महिलाओं की समस्याओं को सुना जाकर समाधान किया जाएगा। साथ ही महिलाओं से संबंधित जिले के लम्बित प्रकरणों की समीक्षा कीे जाएगी। उन्होने संबंधित अधिकारियों को समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।

-0-
पूर्व सैनिकों के बच्चों को छात्रवृति हेतु आवेदन अब 30 नवम्बर तक जमा होंगे
बाडमेर, 21 नवम्बर। पूर्व सैनिकों (हवलदार रैंक तक) के बच्चों को कक्षा एक से स्नातक तक ऑन लाईन आवेदन पत्र जमा कराने की तिथि 30 नवम्बर,2016 तक बढाई गई है।

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमाण्डर (से.नि.) हरदत्त शर्मा ने बताया कि ऑन लाईन आवेदन पत्र के साथ पूर्ण डिस्चार्ज बुक, सर्विस पटीक्यूलर्स, सैनिक बोर्ड द्वारा जारी पहचान पत्र, अंक तालिका, पास बुक, आधार कार्ड, भाग दो आदेश की प्रति, पूर्व सैनिक, विघवा प्रमाण पत्र की फोटो प्रति स्कैन कराये जाकर ऑन लाईन आवेदन की प्रति जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में जमा करानी होगी।

-0-
बाडमेर में नशा मुक्ति शिविर का आयोजन कल
बाडमेर, 21 नवम्बर। डोडा पोस्त के व्यसनियों को नशा मुक्त किये जाने हेतु 8 दिवसीय डी एडीक्शन केम्प का आयोजन राजकीय चिकित्सालय बाडमेर में 23 से 30 नवम्बर तक किया जाएगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. सुनिल कुमार सिंह बिष्ट ने बताया कि इसी प्रकार 23 से 30 नवम्बर तक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुडामालानी, 1 दिसम्बर से 8 दिसम्बर तक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र परेउ एवं राजकीय चिकित्सालय बाडमेर, 10 से 17 दिसम्बर तक राजकीय चिकित्सालय बाडमेर एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बायतू, 19 से 26 दिसम्बर तक राजकीय चिकित्सालय बाडमेर तथा प्राािमिक स्वास्थ्य केन्द्र भाडखा में डी एडीक्शन केम्पों का आयोजन किया जाएगा।

रविवार, 20 नवंबर 2016

बालोतरा.शॉर्ट सर्किट से प्रिंटिग प्रेस की दुकान में आग



बालोतरा.शॉर्ट सर्किट से प्रिंटिग प्रेस की दुकान में आग
शॉर्ट सर्किट से प्रिंटिग प्रेस की दुकान में आग

शहर के खेड़ रोड स्थित एक प्रिंटिंग प्रेस की दुकान में शुक्रवार देर रात शार्ट सर्किट से आग लग गई। इससे दुकान में हजारों रूपए का सामान जल गया।

सूचना पर नगर परिषद दमकल ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात करीब 11 बजे शिव परिवार मंदिर के सामने स्थित प्रिंटिंग प्रेस में रबर स्टाम्प मशीन में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई।

इस पर दुकान कार्मिकों ने पानी से आग बुझाने के प्रयास किए, लेकिन आग फैलती गई। इस पर नगर परिषद दमकल चालक कानसिंह, फायरमेन इमरान खां, गणपतसिंह, राहुल शर्मा ने करीब 20 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

आग से दुकान में रखे टेबल, कुर्सी, स्टेशनरी समेत अन्य सामान जल कर राख हो गया।

जोधपुर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से चमकेंगी मारवाड़ की सड़कें, दो हजार किमी के लिए मिलेंगे 669 करोड़ रुपए



जोधपुर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से चमकेंगी मारवाड़ की सड़कें, दो हजार किमी के लिए मिलेंगे 669 करोड़ रुपएप्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से चमकेंगी मारवाड़ की सड़कें, दो हजार किमी के लिए मिलेंगे 669 करोड़ रुपए


मारवाड़ के छह जिलों में अगले वर्ष सितम्बर तक 2003 किलोमीटर में चमकती हुई सड़कें मिलेंगी। सर्वे का काम पूरा होने के बाद अब इन सड़कों का निर्माण कार्य भी शुरू हो गया है। इस कार्य पर करीब 669 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना(पीएमजीएसवाई) के तहत जोधपुर संभाग के छह जिलों जोधपुर, बाड़मेर, जालोर, सिरोही, पाली व जैसलमेर में 2003 किलोमीटर में नई सड़कों का निर्माण होगा। ये सड़कें 250 से 350 की आबादी वाले क्षेत्रों में बनने से आने वाले दिनों में छोटे गांव व ढाणियां भी सड़कों से जुड़ जाएंगे। पीएमजीएसवाई के 224 प्रोजेक्ट पर 669.37 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

निगम बोर्ड बैठक में कांग्रेसियों का जबरदस्त हंगामा, विरोध एेसा कि आसन से गिरते-गिरते बचे महापौर

कहां कितनी सड़कें बनेंगी ?

इस योजना के तहत सभी जिलों में कम या ज्यादा दूरी की सड़कें बनेंगी। बाड़मेर जिले को सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा। बाड़मेर में 72 पैकेज के लिए 153 सड़कों के निर्माण के साथ 215.84 करोड़ रुपए की रशि आवंटित हुई है दूसरी ओर जैसलमेर के लिए सबसे कम मात्र 2 सड़कें स्वीकृत हुई हैं। यहां 23.34 करोड़ रुपए की राशि खर्च होगी।

जोधपुर जिले में 68 पैकेज में 221 सड़क मार्ग का चयन किया गया है। यहां पर 764 किलोमीटर लम्बी सड़क निर्माण के लिए 209.11 करोड़ रुपए का काम होगा। जालोर में 42 पैकेज के तहत 110 सड़क मार्ग के लिए 366 किलोमीटर सड़कें बनेगी। यहां पर 121.08 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। पाली में 11 पैकेज के तहत 44 सड़कें बनेंगी। कुल 84.55 किलोमीटर लम्बी सड़क बनाने के लिए 30.47 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी। जबकि सिरोही में 22 पैकेज के तहत 43 सड़कें स्वीकृत हुई हैं, यहां पर 139.8 किलोमीटर लम्बी सड़कों के लिए 69.7 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

पांच साल की जिम्मेदारी

पीएमजीएसवाई योजना में बनने वाली सड़कों का रखरखाव का जिम्मा 5 साल तक रखना होगा। इस दौरान सड़क क्षतिग्रस्त होने पर सम्बन्धित ठेकेदार को ही पुन: निर्माण करवाना होगा। पीएमजीएसवाई योजना में ठेकेदार से 20 प्रतिशत सिक्योरिटी के तौर पर पीडब्ल्यूडी अपने पास रखता है। पीएमजीएसवाई योजना में ठेकेदारों ने बीएसआर रेट से 34 प्रतिशत तक बिलो रेट डाली है।

काम शुरू कर दिया है

सर्वे कर के हमने सड़क निर्माण काम भी शुरू कर दिया है। अगर कोई जमीनी विवाद सामने नहीं आया तो जून 2017 तक सभी सड़कों का काम पूरा हो जाएगा। बड़े पैकेज है तो सितम्बर तक का समय भी लग सकता है।

-एमएल मीणा, अधीक्षण अभियंता, सार्वजनिक निर्माण विभाग

जींस में ऐसी पड़ी थी लड़की की लाश, ऊपर के हिस्से पर डाल दिया था चूना

जींस में ऐसी पड़ी थी लड़की की लाश, ऊपर के हिस्से पर डाल दिया था चूना

जींस में ऐसी पड़ी थी लड़की की लाश, ऊपर के हिस्से पर डाल दिया था चूना
झुंझुनूं-जयपुर। जिले के सिंघाना में एक युवती का बड़ी बेरहमी से गला रेत कर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। उसका शव एक सड़क किनारे पड़ा मिला है। लड़की जींस पहने हुए थी और लाश का ऊपरी हिस्सा चूने ढक दिया गया था। जयपुर से एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाया जा रहा है। ट्रैक्टर से जाते समय देखा शव...

- ट्रैक्टर पर जाते समय सिंघाना गांव में रहने वाले ओमप्रकाश सोमरा ने शव को सड़क किनारे देखा।

- लड़की का शव जानवरों के पानी पीने की टंकी के पास पड़ा था। शव के ऊपरी हिस्से को चूने से ढक दिया गया था।

-ओमप्रकाश ने ही घटना की जानकारी पुलिस टीम को दी। स्थानीय लोगों से पूछताछ में पुलिस को पता चला, रात करीब 8 बजे तक सड़क पर लोगों की आवाजाही आम रहती है। इसलिए अंदेशा है कि घटना 9 बजे के बाद की है।

लड़की ने पहन रखी है जींस और टॉप




- शव की शिनाख्त नहीं की जा सकी है। लड़की की उम्र 25 साल से अधिक होने का अनुमान है। हमलावर ने गले की नसों को किसी धारदार हथियार से काटा है। साथ ही शव की पहचान मिटाने के लिए लड़की के चेहरे को भी कुचल दिया है।

- लड़की ने जींस और टॉप पहना है। इसके अलावा लड़की ने आर्टीफिशियल ज्वेलरी पहनी है। जांच के बाद लड़की का शव पोस्ट मार्टम के लिए भेजा गया है।

एक रात पति के साथ रही ये दुल्हन, दूसरे दिन ट्रेन से धक्का देकर भागी

एक रात पति के साथ रही ये दुल्हन, दूसरे दिन ट्रेन से धक्का देकर भागी
एक रात पति के साथ रही ये दुल्हन, दूसरे दिन ट्रेन से धक्का देकर भागी

रामगंजमंडी(राजस्थान).शादी के दूसरे दिन ही फरार हुई दुल्हन को रिमांड के बाद शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। शादी के बाद अपने दूल्हे के साथ एक रात बिताने वाली इस दुल्हन ने दूसरे दिन ही उसकी चलती ट्रेन से धक्का देकर जान ले ली थी। इस वारदात में एक दलाल ने उसका साथ दिया। जानिए इस हत्यारी दुल्हन की पूरी कहानी...




- बता दें कि महाराष्ट्र के औरंगाबाद की रहने वाली छाया ने अपने साथियों के साथ मिलकर झूठी शादी का षडयंत्र रचा।

- दलाल के जरिए शहर के ही रहने वाले नंदकिशोर पोरवाल को फंसाया और कोर्ट में पिछले साल 30 नवंबर को शादी की।

- एक रात नए घर में बिताने के बाद दूसरे दिन घर जाकर अपना सामान लाने की कही तो पति ने भी साथ चलने बात कही। इस पर वह उसे साथ ले चलने के लिए तैयार हो गई।

- सुबह दोनों रेलवे स्टेशन पहुंचे। वहां से दलाल ओमप्रकाश भी उनके साथ ट्रेन में सवार हो गया।

- दो दिसंबर को सुबह खंडवा-महुआ स्टेशन के बीच महिला ने दलाल ओमप्रकाश की मदद से नंदकिशोर को चलती ट्रेन से धक्का दे दिया। इसके बाद उसने लाश को गड्ढ़े में दफना दिया।

- कोर्ट में जैसे ही जज ने छाया को जेल भेजने का आदेश सुनाया, वह मौके पर ही रोने लगी। बाद में पुलिस ने कोटा जेल भेज दिया है।

मौसी के साथ पकड़ाई दुल्हन

- पति को धक्का देकर मारने और दफनाने की बात हत्यारी दुल्हन ने पुलिस को रिमांड के दौरान बताई। पुलिस उसे लेकर मौके पर तस्दीक करने पहुंची, लेकिन नंदकिशोर की लाश नहीं मिली।

- आरोपी महिला को उसकी कथित मौसी के साथ पुलिस ने छह नवंबर को औरंगाबाद से पकड़ा था। वह सात नवंबर से ही रिमांड पर थी। इस दौरान उसकी दो बार रिमांड बढ़ाई गई।

- पुलिस के मुताबिक छाया को शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

- वहीं अब जमानत पर चल रहे दलाल ओमप्रकाश की जमानत रद्द करने के लिए पुलिस ने कोर्ट में अर्जी लगाई है। इस पर सोमवार को सुनवाई होगी।

- पुलिस ने बताया कि पहले छाया और उसके साथियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था। जिसमें जांच के बाद हत्या के लिए किडनैप करने और सबूत मिटाने की धारा भी जोड़ दी है।

पैसेंजर को प्रेमिका बनाता था ये ऑटोवाला, Ex गर्लफ्रेंड का करता था ये हाल

पैसेंजर को प्रेमिका बनाता था ये ऑटोवाला, Ex गर्लफ्रेंड का करता था ये हाल

गुड़गांव.सरस्वती कुंज में एक साल पहले हुई महिला की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने इस मामले में एक ऑटो ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में पता चला की ड्रायवर महिला सवारियों को अपनी बातों में फंसा प्रेमिका बनाता था। जैसी ही उसे कोई नई गर्लफ्रेंड मिलती तो वह उसके साथ मिलकर पुरानी की हत्या कर देता था। जानिए क्या है इस अॉटोवाले की पूरी कहानी...

- पुलिस को 10 नवंबर 2015 की सुबह सेक्टर-53 से एक महिला की लाश मिली थी। जिसकी जांच में पता चला कि वह लाश नीलम नाम की महिला की थी।

- बाद में महिला के साथ रिश्ते रखने वालों में अॉटो ड्राइवर सुबोध कुमार का नाम सामने आया।

- पुलिस के मुताबिक आरोपी सुबोध कुमार गुड़गांव के एमजी रोड से अक्सर सवारियां ले जाता था।

- इसी दौरान उसके कुछ महिला पैसेंजर्स से रिश्ते बन गए थे, जिनमें मृतका नीलम भी शामिल है।

पहले भी एक हत्या के मामले में जेल जा चुका है आरोपी

- जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी को प्रोडक्शन वॉरंट पर जेल से लिया और पूछताछ की तो आरोपी ने जुर्म कबूल किया। आरोपी को 5 दिन के रिमांड पर पुलिस ने लिया है।

- नीलम की हत्या उसने अपनी दूसरी गर्लफ्रेंड रिया के साथ मिलकर की।

- आरोपी ने बताया कि रुपयों के लेन-देन पर हुए झगड़े के चलते उसने हत्या की। राज खुलने के डर से उसने तीसरी गर्लफ्रेंड माया के साथ मिलकर रिया की हत्या की।

- माया अभी जेल में बंद है। आरोपी ऑटो ड्राइवर के पहले भी एक हत्या के मामले में जेल जाने की बात सामने आई है।

5 बच्चों की मां के 20 साल के लड़के से थे संबंध, पति ने ऐसे पकड़ा रंगेहाथ

5 बच्चों की मां के 20 साल के लड़के से थे संबंध, पति ने ऐसे पकड़ा रंगेहाथ

रांची.राजधानी से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जिसमें पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से चाकू से गला काटकर हत्या कर दी। पति ने महिला को उसके आशिक के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़े जाने पर ये कदम उठाया। बताया जाता है कि महिला 5 बच्चों की मां थी और उसके घर के पास में ही रहने वाले 20 साल के लड़के से नाजायज रिश्ते थे। पति ने ऐसे पकड़ा था रंगेहाथ...

महिला के भाइयों ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले

-रांची के गौस नगर में रहने वाले एनुल ने अपनी पत्नी कौसर का गला चाकू से काट डाला और मौके से फरार हो गया।

- घटना रात की थी, इसलिए किसी को पता नहीं चल पाया। अगली सुबह जब महिला के बच्चों ने देखा तो आसपास के लोगों और अपने मामा को घटना की जानकारी दी।

- लोगों ने महिला को रांची के रिम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया, लेकिन काफी खून बहने के कारण उसकी शुक्रवार को इलाज के दौरान मौत हो गई।

- मृतका के भाइयों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद आरोपी की तलाश शुरु कर दी गई थी।

रशीद की भी जान लेना चाहता है आरोपी पति

- आरोपी एनुल ने पुलिस को बताया कि वह घटना के बाद से भागा-भागा फिर रहा था।

- कौसर के भाइयों ने उसे पीटा, जिससे उसकी बाईं आंख के पास ज्यादा चोटें आईं हैं।

- उसने कहा कि अगर रशीद को पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया, तो जेल से निकलने के बाद वह उसे भी मार डालेगा।

बाड़मेर.बस-कार भिड़ंत में 5 घायल



बाड़मेर.बस-कार भिड़ंत में 5 घायल
बस-कार भिड़ंत में 5 घायल

शहर के निकटवर्ती कुरजां फांटा के पास शनिवार रात 8.30 बजे लोक परिवहन की बस व कार की भिड़ंत में 5 युवक घायल हो गए। घायलों को 108 एम्बुलेंस से राजकीय चिकित्सालय लाया गया।

प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायल एक को जोधपुर रेफर किया गया। सदर पुलिस के अनुसार बाड़मेर से चौहटन जा रही लोक परिवहन की बस ने सांचौर से आ रही कार को टक्कर मार दी। बस की चपेट से कार पलट गई।

हादसे में विष्णु विश्रोई (26) पुत्र घेवरराम निवासी फिटकासनी जोधपुर, दुर्गेश (28) पुत्र मेहराज सिंह पुरोहित निवासी आगोरिया, उपेन्द्र (23) पुत्र प्रभुराम निवासी दुधु, नीरज (23) पुत्र देवीकिशन शर्मा निवासी नागौर व रामसिंह (25) पुत्र मूलसिंह निवासी भणियाणा घायल हो गए।

घायलों को 108 चालक डालूराम, ईएमटी जोगेन्द्र व नरेन्द्र ने अस्पताल पहुंचाया। घायलों का राजकीय चिकित्सालय में उपचार किया गया। इस दौरान गंभीर घायल उपेन्द्र को जोधपुर रेफर किया।

शादी समारोह से लौट रहे थे

कार में सवार सभी युवक निजी कम्पनी में चार्टड एकाउंटेट है। सभी लोग अपने मित्र के शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे। रास्ते में दुर्घटना के शिकार हो गए।

पटना-इंदौर एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतरे, 65 की मौत, 100 घायल



नई दिल्ली पटना-इंदौर एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतरे, 65 की मौत, 100 घायल
पटना-इंदौर एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतरे, 65 की मौत, 100 घायल

यूपी में कानपुर के पास पटना-इंदौर एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। ट्रेन के 14 डिब्बे पुखरैया में पटरी से उतर गए। इस दुर्घटना में अब तक 65 लोगों की मौत हो गई है। वहीं करीब 100 लोगों के घायल होने की खबर है।


All rescue relief work on to deal with unfortunate accident. All medical and other help rushed.Enquiry ordered. Situation monitored closely

— Suresh Prabhu (@sureshpprabhu) November 20, 2016


रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने ट्वीट कर बताया कि घटना स्थल पर राहत कार्य चल रहे हैं। घायलों को तुरंत चिकित्सा सहायता भेजी गई है। मामले की जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं। वहीं गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने हादसे पर दुख जताया है।










Deeply pained by the loss of lives caused by the derailment of Patna- Indore Express near Kanpur. My thoughts are with the bereaved families

— Rajnath Singh (@rajnathsingh) November 20, 2016

शास्त्रों के अनुसार, जानिए शुभ-अशुभ स्वप्न आने पर क्या होता है प्रभाव

शास्त्रों के अनुसार, जानिए शुभ-अशुभ स्वप्न आने पर क्या होता है प्रभाव
शास्त्रों के अनुसार, जानिए शुभ-अशुभ स्वप्न आने पर क्या होता है प्रभाव

अद्र्धरात्रि के प्रथम पहर बाद आने वाले स्वप्न ज्योतिष शास्त्र के अनुसार विचारणीय होते हैं। यह समय रात के डेढ़ बजे से लेकर ब्रह्ममुहूर्त अर्थात प्रात: चार बजे तक का होता है। इस समय जो स्वप्न देखे जाते हैं, वे स्वप्न फलाफल की दृष्टि से महत्वपूर्ण होते हैं। इस समय को इसलिए महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि इस समय मन सुषुम्ना नाड़ी में प्रविष्ट हो जाता है। यह नाड़ी विराट की प्रतिमूर्त होती है और इसमें प्राणी के कई जन्मों के संस्कार संग्रहित होते हैं। समय आने पर ये संस्कार व्यक्ति को स्वप्न के माध्यम से उसके पूर्व के संस्कारों अथवा उसके पाप-पुण्य को बताते हैं।




प्राय: रात्रि के द्वितीय प्रहर में देखे गए स्वप्न का फल छ: मास के भीतर तथा तृतीय पहर में देखे गए स्वप्न का फल तीन माह के अंदर मिलता है। प्रात: काल चार बजे के समय में देखे गए स्वप्न का फल एक माह के अंदर मिल जाता है। सूर्योदय से एक घंटा पूर्व देखे गए स्वप्न का फल दस दिनों में मिलता है। दिन में देखे गए स्वप्न का कोई फल नहीं मिलता। प्रत्येक दिन बदल-बदल कर आने वाले स्वप्न को ‘माला स्वप्न’ कहा जाता है। ऐसे सपनों का भी कोई शुभ-अशुभ फल नहीं होता।




शास्त्रों के अनुसार अगर रात में शुभदायी स्वप्न को देखा गया हो तो स्वप्न देखने के बाद दोबारा नहीं सोना चाहिए। उसी समय स्नानादि से निवृत्त होकर भगवान ध्यान, पूजा-पाठ में मग्न हो जाना चाहिए। स्वप्न की बात किसी को नहीं बतानी चाहिए।

इसके विपरीत अशुभ स्वप्न देखने के बाद एक गिलास पानी पीकर पुन: सो जाना चाहिए। अगर स्मरण रहे तो प्रात: काल श्रेष्ठ जनों को इस स्वप्न के विषय में बता देना चाहिए। इससे स्वप्न के अशुभफल में कमी आ जाती है।

खजुराहो में है लक्ष्मण मंदिर, सोलह हजार शिल्पकारों ने किया इसका निर्माण

खजुराहो में है लक्ष्मण मंदिर, सोलह हजार शिल्पकारों ने किया इसका निर्माण
खजुराहो में है लक्ष्मण मंदिर, सोलह हजार शिल्पकारों ने किया इसका निर्माण

खजुराहो बुन्देलखण्ड में स्थित एक ऐसा स्थल है जो अतीत के स्वर्णिम साध्य के साथ वर्तमान के सामने गौरवपूर्ण मुद्रा में खड़ा है। खजुराहो बुन्देलखण्ड का वक्षस्थल, वास्तुकला का अपूर्व भण्डार समस्त विश्व का आकर्षण, सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक चेतना का केन्द्र है। खजुराहो की स्थापत्य कला में निर्माण के बिन्दु-बिन्दु में प्रेम के अनुपम आख्यान अथवा कामसूत्र की शाश्वत कला गुथी है। पत्थरों में काम क्रीड़ाएं, काम कला का हर रूप सजीव रूप से उत्कीर्ण है।



मध्ययुगीन मास की ये सजीव मूर्तियां आज भी अतुलनीय हैं। आज भी ऐसा लगता है कि यहां की मिथुन-मूर्तियों के अंग-प्रत्यंग में खनक भरी गुनगुनाहट है, जिनके उद्वेलन को शब्द सीमा में नहीं बांधा जा सकता है। हरे-भरे जंगलों की हरीतिमा में छिपा यह अनमोल सौन्दर्य प्रायः 600 वर्षों तक मानव के नेत्रों से अछूता रहा। सन् 1840 में एक ब्रिटिश शिकारी दल ने इस स्थल का पता लगाया था। बाद में उत्खनन के माध्यम से मिट्टी के गर्भ में दबा यह अनुपम सौन्दर्य बाहर आया तथा सन् 1923 में यह सर्वसाधारण में यात्रा हेतु चर्चित हुआ। यहां के शिल्प सौन्दर्य को देखकर यही कहा जा सकता है खजुराहो के दर्शन के बिना भारत-दर्शन अधूरा है।



निर्माण कला की दृष्टि से खजुराहो के मंदिरों को दो भागों में विभाजित किया जा सकता है। एक- पूर्ववर्ती, जिसके अन्तर्गत चौसठ योगिनी लालगुहा महादेव, ब्रह्मा मातंगेश्वर और वराह मंदिर आदि आते हैं। दूसरा- परवर्ती, जिसमें शेष सभी मंदिर आते हैं। चंदेल वंश के राजाओं ने कुल पचासी मंदिर बनवाए थे, जिनमें से वर्तमान में केवल बाइस मंदिर शेष बचे हैं ।



खजुराहो में लक्ष्मण मंदिर स्थित है। इसका निर्माण लगभग 930 ई. में यशोवर्मन नामक राजा ने कराया था। इनका एक नाम लक्ष्मण वर्मन भी था इसलिए यह मंदिर लक्ष्मण मंदिर कहलाता है। वैसे यह मंदिर भगवान विष्णु का है। पंचायतन शैली में बना हुआ यह मंदिर खजुराहो में अब तक प्राप्त सभी मंदिरों में सबसे सुरक्षित स्थिति में है। कहा जाता है कि इस मंदिर के निर्माण के लिए मथुरा से सोलह हजार शिल्पकारों को बुलाया गया था तथा यह मंदिर लगभग सात वर्ष में बनकर तैयार हुआ था।



लक्ष्मण मंदिर के बाद विश्वनाथ मंदिर लगभग 1002 ई. में महाराजा धंगदेव वर्मन ने बनवाया था। यह मंदिर भी लक्ष्मण मंदिर के समान ही पंचायतन शैली का बना हुआ था, किंतु वर्तमान में केवल दो उप मंदिर उत्तर-पूर्व एवं दक्षिण-पश्चिम कोनों में ही स्थित है। बाकी दक्षिण पूर्व एवं उत्तर-पश्चिम कोनों के उपमंदिर टूट चुके हैं। मंदिर के सामने का नंदी मंदिर जो कि विश्वनाथ मंदिर के ही चबूतरे पर बना है।



चित्रगुप्त मंदिर राजा धंगदेव वर्मन के पुत्र महाराजा गण्डदेव ने 11वीं शताब्दी के उत्तरार्द्ध में बनवाया था। खजुराहो में बने मंदिरों में केवल यही एकमात्र सूर्य मंदिर है। इस मंदिर का नाम चित्रगुप्त नामक उपदेवता के नाम पर पड़ा जिनके बारे में हिन्दू धारणा है कि यह मनुष्यों के कर्मों का लेखा-जोखा रखते हैं। गर्भगृह में स्थित रक्षारूढ़ भगवान सूर्य की प्रतिमा के दाहिने ओर हाथ में लेखनी लिए चित्रगुप्त की खण्डित प्रतिमा है। यह मंदिर निरन्धार शैली में बना है।



खजुराहो में सबसे प्राचीन मंदिर ‘‘कंदारिया महादेव मंदिर’’ है। जोकि मध्यकालीन भारतीय स्थापत्य का भव्यतम स्मारक है। यह भारत की सर्वोत्तम वास्तुकृतियों में अपना गौरवपूर्ण स्थान रखता है। यह मंदिर 117 फुट ऊंचा, 117 फुट लंबा तथा 66 फुट चौड़ा है। मंदिर को सामने की ओर से देखने से यूं प्रतीत होता है जैसे कि एक शिखर वाला विशाल पर्वत खड़ा हुआ हो एवं मंदिर का प्रवेश द्वार यू प्रतीत होता है जैसे किसी कन्दरा या गुफा का द्वार हो इसलिए ही इस मंदिर का नाम कंदारिया महादेव अर्थात् कंदरा में रहने वाले शिव पड़ा।

तस्वीरों में देखें, बीयर की बोतलों से बना मंदिर

तस्वीरों में देखें, बीयर की बोतलों से बना मंदिर

तस्वीरों में देखें, बीयर की बोतलों से बना मंदिर
हम अक्सर खाली बोतलों को बेकार समझकर फैंक देते हैं लेकिन कुछ लोग इससे कई तरह की क्रिएटिविटी करते हैं। जी हां, आज हम आपको एक एेसी ही जगह के बारे में बताएंगे, जिसे बीयर की खाली बोतलों से बनाया गया है। हम बात कर रहे हैं मंदिर की। इस मंदिर की हर चीज बीयर की बोतलों से ही बनी हुई है।

तस्वीरों में देखें, बीयर की बोतलों से बना मंदिर


थाइलैंड में स्थित यह मंदिर है दुनिया के सभी मंदिरों से बेहद अलग और खास है। दरअसल, थाइलैंड के शिरकेत प्रांत में बौद्ध भिक्षुओं ने करीब 10 लाख बीयर की बोतलों को इकट्ठा करके इस खूबसूरत मंदिर को बनवाया है। इस मंदिर में बाथरुम से लेकर श्मशान तक हर चीज बीयर की बोतलों से तैयार की गई है।


तस्वीरों में देखें, बीयर की बोतलों से बना मंदिर

मंदिर को बनाने के लिए ग्रीन और ब्राउन कलर की बोतलों का इस्तेमाल किया गया है। बेकार बोतलों से बना यह मंदिर अपनी कलाकारी की एक अनोखी मिसाल पेश करता है। इस मंदिर को देखने के लिए लोग दूर दूर से आते हैं। यह मंदिर देखने में काफी खूबसूरत दिखता है।

शनिवार, 19 नवंबर 2016

सिणधरी/बाड़मेर।पानी की जगह अचानक ट्यूबवैल उगलने लगा आग, प्रशासन ने आसपास के इलाके को करवाया खाली



सिणधरी/बाड़मेर।पानी की जगह अचानक ट्यूबवैल उगलने लगा आग, प्रशासन ने आसपास के इलाके को करवाया खालीपानी की जगह अचानक ट्यूबवैल उगलने लगा आग, प्रशासन ने आसपास के इलाके को करवाया खाली

सरहदी बाड़मेर जिले के सिणधरी थाना क्षेत्र के कौशलू गांव में स्थित एक खेत में बने वर्षों पुराने ट्यूबवैल में शुक्रवार को अचानक पानी की बजाय आग की लपटें निकलने से सनसनी फैल गई। एहतियात के तौर पर पुलिस प्रशासन ने आसपास के इलाके को खाली करवा दिया है।







साथ ही पुलिस जाब्ता भी तैनात कर दिया है। दमकल और विशेषज्ञों की टीम भी तैनात की गई है। कौशलू तेल क्षेत्र माना जाता है और यहां तेल और गैस की प्रचुर मात्रा होने के कारण सम्भवत: बंद पड़े ट्यूबवल से प्राकृतिक गैस का रिसाव हो रहा है।







जानकारी के अनुसार आग बाबूलाल माली के निजी ट्यूबवैल में लगी। यह ट्यूबवैल करीब 10 वर्ष से बंद है। शुक्रवार को इसमें से अचानक तेजी से गैस रिसाव शुरू हो गया और चिंगारी के साथ आग की लपटें उठने लगीं। हालांकि ये कौनसी गैस है, इस बारे में फिलहाल पता नहीं चला है।

Crime Report: 2 लपकों व 3 उत्पातियों को किया गिरफ्तार

Crime Report: 2 लपकों व 3 उत्पातियों को किया गिरफ्तार
Crime Report: 2 लपकों व 3 उत्पातियों को किया गिरफ्तार

जैसलमेर. जिले में पर्यटक सीजन को देखते हुए चलाए जा रहे ऑपरेशन वेलकम के दौरान रामदेवरा में पर्यटकों को परेशान करते दो जनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस थाना रामदेवरा के एएसआई प्रागाराम व डामराराम के नेतृत्व में अलग अलग टीमों का गठन कर कार्रवाई की गई। इस दौरान हनीफ खां पुत्र कायम खां निवासी छत्रैल व अरसद खां निवासी गोमट को राजस्थान पर्यटक व्यवसाय अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया।

शांतिभंग करने के आरोप में तीन गिरफ्तार

रामदेवरा मंदिर प्रवेश द्वार के पास आपस में लड़ाई झगड़ा कर शांतिभंग करने के आरोप में पुलिस ने तीन जनों को गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी शेराराम ने बताया कि मंदिर के पास आपसी लेनदेन को लेकर कुछ युवकों के आपस में लड़ाई झगड़ा करने की सूचना मिली, जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय निवासी जगदीश पुत्र डूंगरराम, जितेन्द्र पुत्र अखाराम व पोकरण निवासी बनाराम पुत्र रावलराम को शांतिभंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया।

असम में एक आतंकी हमले में राजस्थान के जैसलमेर का सपूत शहीद

असम में एक आतंकी हमले में राजस्थान के जैसलमेर का सपूत शहीद

असम में एक आतंकी हमले में राजस्थान के जैसलमेर का सपूत शहीद
जैसलमेर. जैसलमेर जिले के पोकरण क्षेत्र के बेटा असम में एक आतंकी हमले में शनिवार को शहीद हुआ। जानकारी के अनुसार सेना में कार्यरत राजमथाई निवासी नरपतसिंह असम की 3-चौकियां दिग्बोई में तैनात था।




ड्यूटी के दौरान बोड़ो उग्रवादियों के हमले में नरपतसिंह शहीद हो गया। पुलिस ने इसकी पुष्टि की है। शहीद की शहादत के बाद राजमथाई समेत समूचे क्षेत्र में शोक की लहर छा गई और माहौल गमगीन हो गया। शहीद का अंतिम संस्कार रविवार को उसके पैतृक गांव में होगा।




गौरतलब है कि असम के तिनसुकिया जिले में सेना के काफिले पर हुए हमले में 3 जवान शहीद हो गए। वहीं 4 जवान घायल हुए हैं। जानकारी के अनुसार उल्फा उग्रवादियों ने IED से धमाका किया।




सेना ने उग्रवादियों पर जवाबी कार्रवाई की। साथ ही सर्च ऑपरेशन भी जारी है। रक्षा विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना सुबह करीब 5.30 बजे हुई। उग्रवादियों ने सड़क पर IED रखा था, जिसमें विस्फोट के बाद सेना पर गोलियां चलानी शुरू कर दी।




इस हमले में 2 जवानों की इलाज के दौरान तथा एक की अस्पताल में मृत्यु हो गई। इस इलाके में काफी जंगल हैं। उग्रवादियों ने सड़क के दोनों ओर से सेना पर हमला किया।

बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपल ने आकाश तले सोने वालो का तन ढका सर्दी से बचने गरीबो को कम्बल वितरित किये








बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपल ने आकाश तले सोने वालो का तन ढका


सर्दी से बचने गरीबो को कम्बल वितरित किये




बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतिक ग्रुप फॉर पीपल द्वारा शुक्रवार देर रात खुले आकाश तले सोंते हुए बेसहारा गरीब लोगो का तन ढकते हुए उन्हें कम्बल वितरित किये ,कम्बलो की व्यवस्था भामाशाह सिंगोदिया सरपंच ग्रुप सदस्य हनुमान राम बेनीवाल ने की। ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी के नेतृत्व में संजय शर्मा ,डॉ लक्ष्मीनारायण जोशी ,महेश पनपालिया ,रमेश सिंह इंदा ,आदिल भाई ,छगन सिंह चौहान ,ललित छाजेड़ ,हितेश मूंदड़ा ,महेन्द्र सिंह तेजमालता ,जय माली ,भोम सिंह बलाई ,जगदीश परमार ,आशाराम ,भेराराम ,महिपाल ,राजेन्द्र लहुआ ,सहित कई सदस्यो ने जरूरतमंद खुले आकाश तले सोने वालो को कम्बल वितरित किये , लक्ष्मीनारायण जोशी ने कहा की जरूरतमन्दों की सेवा पुनीत कार्य हैं,ऐसे कार्यो के लिए निस्वार्थ भाव से आगे आकर ग्रुप सदस्यो ने सेवा भावना , संजय शर्मा ने कहा की ग्रुप नेक कार्यो के लिए सदैव तत्पर रहता हैं ,सर्दी के मौसम में गरीब परिवारों और खुले आकाश तले रहने वालो को कम्बल वितरण कर उन्हें सम्बल प्रदान कर रहे हैं ,भाटी ने बताया की ग्रुप अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठौड़ के निर्देशानुसार कम्बल वितरण का कार्यक्रम अंतिम जरूरतमंद तक को मिलने तक जारी रहेगा ,ताकि कोई ठंड से प्रभावित न हो

बाड़मेर ज्योति पनपालिया ग्रुप फॉर पीपल की महिला विंग की सह संयोजक मनोनीत


बाड़मेर ज्योति पनपालिया ग्रुप फॉर पीपल की महिला विंग की सह संयोजक मनोनीत


बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतिक ग्रुप फॉर पीपल बाड़मेर इ समाज सेवा के जज्बे को और आगे बढ़ाते हुए ग्रुप की महिला विंग के गठन का निर्णय किया ,ग्रुप अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठौड़ ने श्रीमती ज्योति पनपालिया को ग्रुप के महिला विंग का सह संयोजक मनोनीत किया ,ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया की लम्बे समय से ग्रुप के युवा सामाजिक सरोकार के कार्यो में अपनी भागीदारी निभाते आ रहे हैं ,ग्रुप को महिलाओ के मुद्दों पर काम में थोड़ी दिक्कत आ रही थी ,जिसके चलते महिला विंग के गठन का निर्णय लिया ,बाड़मेर में यह पहला स्वतंत्र महिला ग्रुप होगा जो महिलाओ और बालिकाओ के सामाजिक मुद्दों पे निस्वार्थ भाव से कार्य करेगा ,उन्होंने बताया की ग्रुप में महिला कार्यकर्ता पूर्व में सेवाए देती रही हैं ,मगर अब महिला विंग स्वतंत्र रूप से कार्य करेगा ,उन्होंने बताया की शनिवार को आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय कर अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठौड़ ने श्रीमती ज्योति पनपालिया को जिला सहसंयोजक मनोनीत किया ,श्रीमती पनपालिया को एक सप्ताह में ग्रुप की महिला विंग का विस्तार कर कार्यकारिणी गठित करने के निर्देश दिए गए हैं ,बैठक में संजय शर्मा ,डॉ लक्ष्मीनारायण जोशी ,महेश पनपालिया ,नरेशदेव सारण ,रमेश सिंह इंदा ,दुर्जन सिंह गुडीसर ,आदिल भाई ,बलवीर माली ,छगन सिंह चौहान ,ललित छाजेड़ ,हितेश मूंदड़ा ,नरेंद्र कुमार खत्री ,महेन्द्र सिंह तेजमालता ,जय माली ,जगदीश परमार ,आशाराम ,भेराराम ,महिपाल ,राजेन्द्र लहुआ ,दिग्विजय सिंह चुली ,स्वरुप सिंह भाटी ,हाकम सिंह भाटी ,जसपाल सिंह डाभी ,धीरज गोटी ,सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे ,

चूरू नई करैंसी की डकैती की योजना बनाते 09 को धरा


चूरू नई करैंसी की डकैती की योजना बनाते 09 को धरा


चूरू  जिला पुलिस अधीक्षक चूरू राहुल बारहट के आदेशानुसार व श्री योगेन्द्र फौजदार अति0 पु0 अ0 सुजानगढ के निर्देशानुसार बैंको में न्यू करेन्सी की सुरक्षा हेतु गस्त व चैकिंग के दौरान थानाधिकारी साण्डवा श्रीरामेश्वरलालविश्नोई मय मुलाजमानने दौराने गस्त तेहनदेसर स्टेटहाईवे सङक के पास पाण्ड राईताल में सङक के दीवार की ओटमें एक बिना नम्बरी टवेरा लाल रंग की गाङी खङी मिली, जिसमें 09 व्यक्ति हाथों में तलवार गण्डासी व सरीये लिये बैठे रात्रि को कातर बैंक में आने वाली न्यूकरेन्सी की डकैती करने की बातचीत कर योजना बना रहे थे।जिनको पुलिस द्वारा काबू किया नाम पता पूछा तो हाथ में तलवार लिये हुए व्यक्ति ने अपना नाम01. गोपी बाबूलाल जाति मालीउम्र 24 साल निवासी फकीरोंकाचैक खरीपुरा नागौर थाना कोतवाली नागौर, 02. सुरजकरण पुत्र मघाराम जातिजाटउम्र 20 साल निवासी जोचीणा थाना जायल जिलानागोर, 03. अपना नाम भोमाराम पुत्र मंगलाराम जाति नायक उम्र 21 साल निवासी बङली रोङ नागौर थाना कोतवाली नागौर, 04. जुबेर पुत्र बून्दू जाति तेलीमुसलमान उम्र 20 साल निवासी डेहथाना सुरपालिया जिलानागौर, 05. निसार पुत्र सतार जाति तेली मुसलमान उम्र 19 साल निवासी बङली रोङ नागौर थाना कोतवाली नागौर, 06. मौहम्मद इरफान पुत्र जहूरमौहम्मद जाति कुरेशीमुसलमान उम्र 25 साल निवासी कालू कॉलोनी सुमेरपुर रोङ पाली थाना कोतवाली पाली जिला पाली हाल किरायेदार समस्ततालाब नागौर, 07. हरदीनपुत्र माधोराम जाति नायकउम्र 25 साल निवासी बङली रोङ नागौर थानाकोतवाली नागौर, 08. सलमान पुत्र उमरदीन जाति तेलीमुसलमान उम्र 27 सालनिवासी बङली रोङ नागौर थानाकोतवाली नागौर , 09. साकिर पुत्र अब्दुलगफार जाति मिरासी उम्र 20 साल निवासी रोङवेज डिपो के पिछे वार्डनं० 29 नागौर थाना कोतवाली नागौर होनाबताया।इस प्रकार उक्त सभी लोगों द्वारा हथियारों से लैस होकर बैंक से न्यूकरेन्सी की डकैती करने के प्रयोजन से एकत्रित होकर तैयारी करनाअपराध धारा 399,402 भादस वा 4/25 आर्मस एक्ट के अन्तर्गत दण्डनीय अपराध होने परआरोपीगण के पास मिले हथियारों सहित गिरफ्तार किया व टवेरा बिना नम्बरी गाङी को जब्त किया।मुकदमा नम्बर 139/2016 धारा 399, 402 भादसं व 4/25 आर्मस एक्ट पुलिस थाना साण्डवा में दर्ज कर अनुसंधान जारीहै । मुलजिमानों से पूछताछ की जारही है ।

दुबई का अजब केस: गैंगरेप की शिकायत करने वाली लड़की को ही भेजा जेल

दुबई का अजब केस: गैंगरेप की शिकायत करने वाली लड़की को ही भेजा जेल
दुबई का अजब केस: गैंगरेप की शिकायत करने वाली लड़की को ही भेजा जेल

दुबई में एक ब्रिटिश महिला को गैंगरेप की शिकायत दर्ज कराना ही भारी पड़ गया। दुबई पुलिस ने इसके उलट उस पर अवैध संबंध का आरोप लगाकार अरेस्ट कर लिया था। गुरुवार को जमानत पर महिला को रिहा कर दिया गया। लंदन में रहने वाली 25 वर्षीया जारा जाएन छुट्टियां बिताने दुबई पहुंची थीं। जारा के बताए अनुसार यहां दो ब्रिटिश युवकों ने उनके साथ गैंगरेप किया था।जारा पहुंची जेल और आरोपी वापस आ गए ब्रिटेन...

- यह मामला पिछले महीने का है। पेशे से सॉफ्टवेयर कंसलटेंट जारा छुट्टियां मनाने के लिए दुबई गई थीं।

- यहां उनकी मुलाकात दो ब्रिटिश युवकों से हुई। ब्रिटेन के ही होने के चलते जारा की दोनों से दोस्ती हो गई थी।

- इसी दौरान जब जारा अपने होटल के कमरे में थी, तभी दोनों युवक उनसे मिलने पहुंचे और जारा का रेप किया।

- जारा ने जब स्थानीय पुलिस से इसकी शिकायत की तो उन पर ही पुलिस ने विवाहेतर यौन संबंध के अमीराती कानून तोड़ने का आरोप लगाकर अरेस्ट कर लिया।

- घटना के कुछ दिनों बाद ही दोनों आरोपी युवक वापस ब्रिटेन लौट गए। वहीं, जारा जेल से रिहाई के लिए संघर्ष करती रहीं।

- संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की ब्रिटेन स्थित संस्था ‘डिटेन्ड इन दुबई’ ने जारा की मदद की और इस तरह जारा को जमानत मिली।

- ब्रिटिश अखबार के मुताबिक जारा के रेपिस्ट आरोपियों की पहचान डेविड बटलिन और स्टार्लेट लुईस हैरिस के रूप में हुई है। फिलहाल ब्रिटिश पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कोर्ट के फैसले तक जारा को दुबई में ही रहना होगा

- हालांकि, इस मामले में जारा को जमानत तो मिल गई है, लेकिन उनका पासपोर्ट जब्त कर लिया गया है।

- उनके पासपोर्ट जब्त कर लिए जाने का मतलब है कि जारा फिलहाल वापस ब्रिटेन नहीं आ सकतीं

- अब उन्हें दुबई में ही रहकर कोर्ट के फैसले का इंतजार करना होगा।

- अगर इस मामले में वे दोषी पाई जाती हैं तो उन्हें कोड़े मारे जाने से लेकर कठोर शारीरिक दंड का भी सामना कर पड़ सकता है।

- ब्रिटिश मीडिया के अनुसार, जारा की 2014 में पॉल एडवर्ड्स से शादी हुई थी, लेकिन इसी साल उनका तलाक हो चुका है।

यूएई में जारा का मामला पहला नहीं

- डिटेन्ड इन दुबई की निदेशक राधा स्टलिर्ंग के बताए अनुसार, यूएई में जारा का मामला नया नहीं है।

- यहां ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, जहां महिला को उल्टे ही सजा का सामना करना पड़ा है।

- यहां महिलाओं के लिए रेप जैसे अपराधों में आरोप साबित कर पाना बहुत ही मुश्किल होता है।

- आमतौर पर यहां की पुलिस सहमति से बनाए गए संबंध और रेप जैसे आरोप के अंतर को माप नहीं पाती।

मजदूर के बैंक अकाउंट में 99 अरब रुपए डेबिट, बैंक ने सीज किया खाता

मजदूर के बैंक अकाउंट में 99 अरब रुपए डेबिट, बैंक ने सीज किया खाता

मजदूर के बैंक अकाउंट में 99 अरब रुपए डेबिट, बैंक ने सीज किया खाता
उज्जैन/इंदौर. मजदूरी कर परिवार चलाने वाले के खाते में 99 अरब रुपए डेबिट हुए तो बैंक ने खाता सीज किया। बेटी की कॉलेज की फीस जमा करने के लिए रुपए निकालने पहुंचा तो मामला सामने आया।क्या है मामला...

दो माह पहले भी 50 हजार डालकर निकाले गए

-दो माह पहले भी उसके खाते में 50 हजार रुपए डालकर निकाले गए थे।

-अंबाराम ने बैंक पास बुक में इंट्री करवाई तो उसमें यह राशि जमा होना तथा बाद में निकालना पाई गई।

-हालांकि उस समय उसने इसकी शिकायत बैंक प्रबंधन से नहीं की थी।

जिला अंत्यावसायी विभाग का चल रहा डेबिट

-नागझिरी शाखा प्रबंधक निशा परमार ने बताया की तकनीकी त्रुटि की वजह से ऐसा हुआ है।

-जिला अंत्यावसायी विभाग का डेबिट अंबाराम के खाते में दर्शा रहा है।

-उसके खाते में सिर्फ 1130 रुपए ही जमा हैं।

चीखें सुनकर स्टूडेंट्स जब पहुंचे, तो देखा महिला के साथ हो रहा था रेप

चीखें सुनकर स्टूडेंट्स जब पहुंचे, तो देखा महिला के साथ हो रहा था रेप
चीखें सुनकर स्टूडेंट्स जब पहुंचे, तो देखा महिला के साथ हो रहा था रेप

अहमदाबाद। सिविल अस्पताल के पास स्थित बीजे मेडिकल कॉलेज की UG बॉयज हॉस्टल के पास एक विक्षिप्त महिला से रेप की घटना सामने आई है। चीखें सुनकर स्टूडेंट जब घटनास्थल पर पहुंचे, तो देखा कि एक व्यक्ति मानसिक रूप से अस्थिर महिला के साथ रेप कर रहा है। स्टूडेँट्स ने उस व्यक्ति को पकड़कर शाहीबाग पुलिस के हवाले कर दिया है। आरोपी सिविल अस्पताल में ही काम करता है…



छात्रों ने रेप कर रहे जिस व्यक्ति को पुलिस के हवाले किया है, वह सिविल अस्पताल में ही हाउस कीपिंग का काम करता है। छात्र जब घटनास्थल पर पहुंचे, तब आरोपी पेंट पहनते-पहनते वहां से भागने लगा था। जिसे बाद में लोगों ने ही पकड़ लिया। फुटपाथ पर सो रही विक्षिप्त महिला अर्ध नग्न हालत में थी, जिसे छात्रों ने कपड़े पहनाए।

पुलिस हरकत में आई

घटना की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने वहां से कंडोम बरामद किया है। महिला की हालत खराब होने के कारण उसे तत्काल सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। वहां उसकी मेडिकल जांच की गई।

पैसों के लिए गर्लफ्रेंड कर रही थी ब्लैकमेल, दोस्तों संग मिलकर किया ये हाल

पैसों के लिए गर्लफ्रेंड कर रही थी ब्लैकमेल, दोस्तों संग मिलकर किया ये हाल
पैसों के लिए गर्लफ्रेंड कर रही थी ब्लैकमेल, दोस्तों संग मिलकर किया ये हाल

जींद (नरवाना). हरियाणा के जींद में 5 महीने पहले अधजली हालत में मिली लाश की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। मामले की जांच में यह बात सामने आई है कि महिला शादीशुदा थी और उसके एक शख्स से नाजायज रिश्ते थे। अपने प्रेमी से पैसों की डिमांड की थी, जिसके पूरे न होने पर वह उसे ब्लैकमेल कर रही थी। इसी से परेशान होकर प्रेमी ने कुछ लोगों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी थी।महिला की चुन्नी से ही घोंट दिया उसका गला...

- पुलिस के मुताबिक ढाकल रोड नरवाना के एक युवक की 30 साल की पत्नी 16 जून को घर से गायब हो गई थी।

- कविता का चाल-चलन ठीक न होने के कारण उसके पति राजकुमार ने उसके गुम होने की शिकायत किसी भी थाने में नहीं लिखवाई थी। उसने अपने लेवल पर पत्नी की तलाश की थी।

- वहीं 17 जून को कलौदा गांव के खेत में एक अधजली लाश मिली थी।

- लाश की पहचान न होने और आसपास के थाने में कोई गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज न होने के कारण पुलिस के लिए यह केस काफी चैलेजिंग था।

- पुलिस को इलाके से अहम जानकारी मिली की लाश नरवाना के रामकुमार की तीसरी पत्नी की है।

आरोपी को ब्लैकमेल कर रही थी महिला

- मामले की जांच के दौरान सामने आया कि मृतका के दिनेश नाम के शख्स के साथ नाजायज रिश्ते थे।

- मृतका ने दिनेश से कहा था कि अगर वह उसे मकान खरीदने लोन दिलवा देगा तो वह उसी से शादी कर लेगी, लेकिन दिनेश ने लंबे वक्त तक लोन नहीं दिलवाया तो वह उसे ब्लैकमेल करने लगी थी।

- इससे परेशान दिनेश ने उसे मारने की सुपारी दे दी। जिसके लिए उसने डोहाना खेड़ा के भूपेंद्र से कॉन्टेक्ट किया।

ऐसे दिया था वारदात को अंजाम

- दिनेश के मुताबिक, 6 जून को वह कविता को कार में बैठाकर भूना ले गया। उस दौरान उसके साथ भूपेंद्र, इफरान और उस्मान भी थे।

- सभी ने कार में शराब भी पी और रात को भिखेवाला रोड पर महिला की चुन्नी से ही उसका गला घोंटकर हत्या कर दी।

- इसके बाद उस्मान की सलाह पर उसे खेत में पड़े लकडिय़ों के ढेर में रखकर आग के हवाले कर दिया था।

जीजा-साली में थे संबंध, महिला के पति ने 3 बच्चों के साथ किया ये हाल

जीजा-साली में थे संबंध, महिला के पति ने 3 बच्चों के साथ किया ये हाल
जीजा-साली में थे संबंध, महिला के पति ने 3 बच्चों के साथ किया ये हाल

छतरपुर/ भोपाल. मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में पिता ने अपने ही 2 बच्चों को मौत के घाट उतार दिया। आरोपी ने सोते वक्त 3 बच्चों और पत्नी पर कुल्हाड़ी से वार किया, जिसमें 2 बच्चों की मौत हो गई। एक बच्चा और पत्नी गंभीर रूप से जख्मी हैं। आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी को पत्नी और उसके जीजा को लेकर अवैध संबंध का शक था। 5 और 8 साल के बेटे की हुई मौत...

-जानकारी के अनुसार ग्राम बसाटा में 40 साल के कालीचरण उर्फ कल्लू पिता खुमान कुशवाहा ने गुरुवार की रात करीब साढ़े 9 बजे घर में सो रही अपनी पत्नी मालती 30 साल, बेटे करन 10 साल, लोकेंद्र 6 साल और भोले 2 साल पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ प्रहार करना शुरू कर दिया।

-चीख पुकार सुन कालीचरण के बड़े भाई नारायण और श्रीराम दौड़ कर उसके कमरे की तरफ भागे तो देखा कि मालती व करन लहूलुहान पड़े हैं तथा लोकेंद्र और भोले की सांसें थम चुकीं हैं।

-दोनों बड़े भाइयों ने कालीचरण को बमुश्किल काबू में कर रस्सी से बांध दिया तथा पुलिस को सूचना दी। बाद में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

तीनों बच्चों को ठिकाने लगाने का निर्णय ले लिया

- बमीठा थाना प्रभारी एसपी सिसोदिया ने बताया कि आरोपी कालीचरण अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था। जिस वजह से उसने वारदात को अंजाम दिया।

- आरोपी कालीचरण उर्फ कल्लू ने बताया कि मेरी पत्नी मालती और उसके जीजा यानी बसाटा निवासी संतोष उर्फ संतू कुशवाहा से नाजायज ताल्लुकात थे।

- पत्नी मालती से पैदा हुए तीनों बच्चे करण, लोकेंद्र और भोले मेरे नहीं बल्कि संतोष की नाजायज संबंधों की निशानी हैं।

- उसने बताया इस शक को न तो उसने पत्नी पर जाहिर होने दिया और न ही संतोष को भनक लगने दी। बस पत्नी सहित तीनों बच्चों को ठिकाने लगाने का निर्णय ले लिया।

- सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल मालती और करण को अस्पताल पहुंचाया। आरोपी कालीचरण को गिरफ्तार कर लिया गया है।

- वहीं दोनों मृत बच्चों के शवों का छतरपुर जिला चिकित्सालय में पीएम करवाया और परिजनों को सौंप दिया।

पहले कभी नहीं हुआ विवाद

-अारोपी के भाई नारायण ने बताया कि पहले कभी भी परिवार में कोई विवाद नहीं हुआ। कालीचरण ने भी किसी समस्या के बारे में चर्चा नहीं की।

-थाना प्रभारी ने बताया कि अस्पताल में भर्ती मालती ने बताया कि उसके पति कालीचरण ने कभी चरित्र को लेकर झगड़ा फसाद नहीं किया।

मामले को घुमाने रच रहा नई कहानी

-रिश्तेदार संतोष का कहना है कि मेरी ससुराल खजुराहो में है। मध्यस्थता करके कालीचरण का विवाह करवाकर भलाई का काम किया था।

- कालीचरण मुझ पर बेबुनियाद आरोप लगा रहा है। संतोष के अनुसार आरोपी मनगढ़ंत कहानी गढ़ रहा है।

पुराने नोटों से कर रहे थे डील, इनकम टैक्स का शिकंजा, दो समूहों के 8 ठिकानों पर कार्रवाई

पुराने नोटों से कर रहे थे डील, इनकम टैक्स का शिकंजा, दो समूहों के 8 ठिकानों पर कार्रवाई
पुराने नोटों से कर रहे थे डील, इनकम टैक्स का शिकंजा, दो समूहों के 8 ठिकानों पर कार्रवाई

जयपुर। जयपुर के दो समूहों पर इनकम टैक्स विभाग ने शिकंजा कसा है। शनिवार सुबह-सुबह दोनों समूहों के 8 ठिकानों पर धावा बोला और कार्रवाई शुरू कर दी है। इस कार्रवाई में बड़ी मात्रा में अघोषित आय उजागर होने की आशंका विभाग ने जताई है। कहां हो रही है कार्रवाई...




- इनकम टैक्स विभाग की कई टीमों ने एक साथ केडिया और यादव समूहों के 8 ठिकानों पर सर्वे का काम शुरू कर दिया है।

- इस कार्रवाई में यादव समूह के हरपाल सिंह यादव और दिलीप यादव के घर और दफ्तरों पर कार्रवाई शुरू की है।

- वहीं केडिया समूह के नितिन केडिया और निर्मल केडिया के यहां कार्रवाई की जा रही है।

- पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से पुराने 500 और 1000 रुपए के नोटों को बंद किए जाने के बाद यह दूसरी बड़ी कार्रवाई जयपुर में की जा रही है।

- जयपुर में दोनों समूहों के मुरलीपुरा, सिरसी रोड आदि स्थानों पर मौजूद घर व दफ्तरों पर कार्रवाई की जा रही है।

- यहां पुराने नोटों से जमीनों का सौदा करने का मामला सामने आ रहा था, इसके बाद विभाग ने यह कार्रवाई की है।

राजस्थान में ट्रेन हादसा : बठिंडा-जोधपुर एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरे, कई ट्रेन प्रभावित

राजस्थान में ट्रेन हादसा : बठिंडा-जोधपुर एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरे, कई ट्रेन प्रभावित

राजस्थान में ट्रेन हादसा : बठिंडा-जोधपुर एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरे, कई ट्रेन प्रभावित
जयपुर-गंगानगर। यहां सूरतगढ़ के पास बठिंडा-जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतरने से हादसा हो गया है। इस हादसे में 10 लोगों को चोटें आई हैं। ट्रेन के डिब्बे अस्त-व्यस्त हो गए हैं। ट्रैक जाम हो गया है। इसे दूर करने के लिए जयपुर से रिलीफ ट्रेन मौके पर पहुंच चुकी है। यों हुआ हादसा, ये है मौजूदा स्थिति...




- पंजाब के बठिंडा से जाेधपुर जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन के रात करीब 2:25 बजे 9 डिब्बे पटरी से उतरकर इधर-उधर हो गए। इनमें इंजन भी डी-रेल हो गया। ट्रेन का नंबर 54703 है।

- इस हादसे में करीब 10 लोग जख्मी हुए हैं। इनके इलाज राजियासर और अर्जुनसर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर किया जा रहा है।

- ट्रेन में जब लोग सो रहे थे, उसी दौरान जोर के झटकों से लोगों की नींद उड़ गई और चीख-पुकार मच गई।

- गनीमत रही कि कोई कैजुअल्टी नहीं हुई। कुछ लोग केवल जख्मी हुए।

- हादसा गंगानगर में सूरतगढ़ के नजदीक राजियासर और अर्जुनसर रेलवे स्टेशन के बीच हुआ। जहां तड़के तक कोई राहत नहीं पहुंच पाई, लेकिन अब रेलवे के अफसर और कर्मचारी मौके पर पहुंच चुके हैं।

- इसके अलावा जयपुर से रिलीफ ट्रेन भी मौके पर पहुंच गई है।




हादसे के कारण ट्रैक जाम, 76 ट्रेनें प्रभावित

- इस ट्रेन हादसे के कारण ट्रैक पर जाम लग गया है।

- इसके कारण 7 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं।

- इनमें दो 3 ट्रेन पूरी तरह रद्द कर दी गई हैं और चार को डायवर्ट किया गया है।

- यह जानकारी रेलवे के सीपीआरओ तरुण जैन ने दी है।

- जैन के अनुसार अवध-आगरा ट्रेन, जम्मूतवी-अहमदाबाद, कोटा-गंगानगर ट्रेन, सूरतगढ़ जयपुर पैसेंजर ट्रेनों को डायवर्ट और रद्द किया गया है।

- इनमें ट्रेन नंबर 19223 अहमदाबाद जम्मूतवी एक्सप्रेस को बीकानेर, सादुलपुर, हनुमानगढ़ के रास्ते डायवर्ट किया गया है।

- वहीं ट्रेन 22981 कोटा-गंगानगर को सार्दुलपुर के रास्ते डायवर्ट किया गया है।

- जैन के अनुसार ट्रैक जाम होने के कारण 10 लोग जख्मी हुए हैं, जिनमें ज्यादातर महिलाएं हैं।

- उनकी हालत गंभीर नहीं है और उन्हें प्राथमिक उपचार दे दिया गया है।

यूं निकाला ट्रेनों से बाहर लोगों को

- घटना के बाद ट्रेन में फंसे लोगों को आसपास के ग्रामीणों, सरपंच आदि ने बाहर निकाला।

- जैसे ही ट्रेन हादसा हुआ, जोर से आवाज हुई। झटका लगा।

- इससे चीख-पुकार मच गई।

- आसपास के ग्रामीणों को शोर सुनाई दिया तो वे दौड़कर मौके पर पहुंचे।

- मौके पर उन्होंने कुछ अन्य यात्रियों के सहयोग से सभी फंसे यात्रियों को ट्रेन से बाहर निकाला।

- इसके बाद पुलिस और रेलवे के अधिकारियों के सहयोग से बसो के माध्यम से संबंधित स्टेशनों की ओर रवाना किया।

शुक्रवार, 18 नवंबर 2016

अजमेर केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने किया रक्तदान



अजमेर संभागीय आयुक्त ने ली समीक्षा बैठक

अजमेर, 18 नवम्बर। संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीना ने संभाग के कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक की काॅन्फ्रंेस के संबंध में समीक्षा बैठक ली।

श्री मीना ने जिलों में जन कल्याणकारी योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन करके हैप्पीनैस इंडेक्स बढ़ाने के निर्देश दिए। जिलों में किए गए नवाचारों को कार्य योजना बनाकर आगे बढ़ाने का प्रयास किया जाना चाहिए। बैठक में जिलों से जुड़े राज्य सरकार के स्तर पर निस्तारित हो सकने वाले लम्बित प्रकरणों पर चर्चा की गई। कलक्टर्स एवं एसपी काॅन्फे्रस के लिए जिलों के प्रस्तावित एजेण्डा पर विचार विमर्श किया गया। उन्हांेने जिलों की कानून व्यवस्था की विभिन्न बिन्दुओं के आधार पर समीक्षा की। पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविरों के माध्यम से ग्रामीणों को लाभान्वित करने के निर्देश प्रदान किए।

बैठक में पुलिस महानिरीक्षक मालिनी अग्रवाल, अजमेर जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल, भीलवाड़ा जिला कलक्टर श्री महावीर प्रसाद शर्मा, नागौर कलक्टर श्री राजन विशाल, टोंक कलक्टर श्री एस.एस.यादव, अजमेर पुलिस अधीक्षक डाॅ. नितिन दीप बल्लग्गन सहित संभाग के पुलिस अधीक्षक एवं अधिकारी उपस्थित थे।

ली कौमी एकता की शपथ
अजमेर 18 नवम्बर। कलेक्ट्रेट परिसर में शुक्रवार 18 नवम्बर को प्रातः 11 बजे कौमी एकता की शपथ दिलाई गई। इसमें अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री अरविन्द कुमार सैगवा एवं कलेक्ट्रेट के समस्त कर्मचारी उपस्थित थे।




समीक्षा बैठक स्थगित
अजमेर 18 नवम्बर। प्रभारी मंत्राी श्री हेमसिंह भड़ाणा की अध्यक्ष में शनिवार 19 नवम्बर को प्रातः 10 बजे आयोजित होने वाली विकास कार्यो की समीक्षा बैठक स्थगित की गई है। यह जानकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार ने दी।

मतदाता सूचीओं के पुनरीक्षण का कार्य आरम्भ
अजमेर 18 नवम्बर। जिले में मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम शुक्रवार 18 नवम्बर को मतदाता सूचियों के प्रारूप प्रकाशन के साथ आरम्भ हुआ। इसके अन्तर्गत एक जनवरी 2017 को अर्हता के आधार पर मतदाता सूचियों को पुनरीक्षण किया जाएगा। सूचियों के संबंध में 9 दिसम्बर तक दावे एवं आपत्तियां प्राप्त की जाएगी। मतदाता सूचियों का पठन एवं सत्यापन ग्राम सभा अथवा स्थानीय निकाय द्वारा 26 नवम्बर एवं 3 दिसम्बर को किया जाएगा। मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 16 जनवरी 2017 को होगा।

केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने किया रक्तदान
अजमेर 18 नवम्बर। केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के गु्रप केन्द्र प्रथम के जवानों ने शुक्रवार 18 नवम्बर को जवाहर लाल नेहरू अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर लगाकर रक्तदान किया।

केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल ग्रुप केन्द्र प्रथम के पुलिस उप महानिरीक्षक अनिल डोंडियाल ने बताया कि गु्रप केन्द्र द्वारा शुक्रवार को जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें सहायक कमान्डेंट अमित शर्मा एवं नवजोत सिंह ने गु्रप के अधिकारियों, कार्मिकों एवं जवानों को रक्तदान द्वारा जीवन दान देने के लिए प्रोत्साहित किया।

जालोर जिला परिषद सदस्य के लिए नामंाकन प्रस्तुति के अंतिम दिन 1 नामांकन प्रस्तुत



प्रभारी मंत्राी शनिवार को लंेगे जिलाधिकारियों की समीक्षा बैठक

जालोर 18 नवम्बर - जिले के प्रभारी मंत्राी जीतमल खांट 19 नवम्बर शनिवार को दोपहर 12.30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारियों की समीक्षा बैठक लेंगे।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि राज्य के सामान्य प्रशासन, राजस्थान स्टेट मोटर गैराज, सम्पदा, मुद्रण एवं लेखन सामग्री विभाग के राज्य मंत्राी एवं जिले के प्रभारी मंत्राी जीतमल खांट की अध्यक्षता में तथा राज्य के पशुपालन, मत्स्य एवं गोपालन विभाग के शासन सचिव व जिले के प्रभारी सचिव कुंजीलाल मीना की उपस्थिति में 19 नवम्बर को दोपहर 12.30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की जायेगी। उन्होंने सम्बन्धित सभी विभागीय अधिकारियों को सम्पूर्ण सूचनाओं एवं पूर्ण जानकारी के साथ बैठक में आवश्यक रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिये हैं।

---000---

जिला परिषद सदस्य के लिए नामंाकन प्रस्तुति के अंतिम दिन 1 नामांकन प्रस्तुत
जालोर 18 नवम्बर - जालोर जिला परिषद के निर्वाचन क्षेत्रा संख्या 31 के लिए होने वाले उप चुनाव के नाम निर्देशन की प्रक्रिया के अन्तर्गत नामांकन प्रस्तुत करने के अंतिम दिन शुक्रवार को एक अभ्यर्थी ने एक नामांकन पत्रा रिटर्निग आफिसर के समक्ष प्रस्तुत किये।

रिटर्निग आफिसर अनिल गुप्ता ने बताया कि जिले में पंचायती राज संस्थाओं के रिक्त पदों के तहत जिला परिषद के निर्वाचन क्षेत्रा संख्या 31 (अजा महिला) के उप चुनाव के लिए शुक्रवार को नामांकन प्रस्तुत करने के अंतिम दिन पंखु कुमारी उर्फ पंखुबाई पुत्राी गमनाराम निवासी सरनाऊ ने भारतीय जनता पार्टी की तरफ से 1 नामांकन पत्रा प्रस्तुत किया।

उन्होंने बताया कि नामांकन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि तक जालोर जिला परिषद के निर्वाचन क्षेत्रा संख्या 31 के उप चुनाव के लिए इण्डियन नेशनल कांग्रेस से प्यारेश्वरी पत्नि मंगलाराम तथा भारतीय जनता पार्टी से पंखु कुमारी उर्फ पंखुबाई पुत्राी गमनाराम ने अपना नामांकन प्रस्तुत किया है तथा 19 नवम्बर शनिवार को प्रातः 11 बजे नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जायेगी वही 21 नवम्बर सोमवार को दोपहर 3 बजे तक नाम निर्देशन पत्रा वापिस लिये जा सकेंगे तथा 21 नवम्बर को दोपहर 3 बजे पश्चात् चुनाव चिन्हों का आवंटन किया जायेगा।

---000---

7 ग्राम पंचायतों में किसान सेवा केन्द्र व भू-अभिलेख सूचना केन्द्र निर्माण की स्वीकृति

जालोर 18 नवम्बर - मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना ने जालोर पंचायत समिति की 7 ग्राम पंचायतो में किसान सेवा केन्द्र एवं भू-अभिलेख सूचना केन्द्र निर्माण के लिए प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की है।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना ने बताया कि कृषि आयुक्तालय व वित्त विभाग के स्वीकृति के अनुसरण में जालोर पंचायत समिति से प्राप्त तकनीमे मय तकनीकी स्वीकृतियों के अनुसरण में जालोर पंचायत समिति की 7 ग्राम पंचायतों में किसान सेवा केन्द्र एवं भू-अभिलेख सूचना केन्द्र निर्माण के लिए प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई हैं। उन्होंने बताया कि स्वीकृत राशि के तहत जालोर पंचायत समिति की सांकरणा, नारणावास, देवकी, चान्दणा, मेडाउपरला, सामतीपुरा व चूरा ग्राम पंचायत में किसान सेवा केन्द्र एवं भू-अभिलेख सूचना केन्द्र निर्माण करवाया जायेगा जिसके लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत के लिए 10 लाख 79 हजार रूपयों की राशि स्वीकृत की गई जिसमें से प्रत्येक ग्राम पंचायत मे श्रम पर 2 लाख 65 हजार 555 व सामग्री पर 8 लाख 13 हजार 445 रूपयों की राशि व्यय की जायेगी।

---000---

जिले में 19 से 25 नवम्बर तक मनाया जायेगा कौमी एकता सप्ताह

जालोर 18 नवम्बर- जिले में प्रति वर्ष की भांति 19 से 25 नवम्बर तक कौमी एकता सप्ताह मनाया जायेगा जिसके तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मोहनलाल ने बताया कि गृह विभाग राजस्थान के निर्देशानुसार जिले में 19 से 25 नवम्बर तक कौमी एकता सप्ताह के अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। प्रोग्राम अधिकारी विक्रम अली सैयद ने बताया कि कौमी एकता सप्ताह के दौरान 19 नवम्बर को राष्ट्रीय अखण्डता दिवस, 20 नवम्बर अल्पसंख्यक कल्याण दिवस, 21 नवम्बर को भाषाई सद्भावना दिवस, 22 नवम्बर को कमजोर वर्ग दिवस, 23 नवम्बर को सांस्कृतिक एकता दिवस, 24 नवम्बर को महिला दिवस तथा 25 नवम्बर को संरक्षण दिवस के रूप में मनाया जायेगा।

---000---

भीनमाल मजदूर बदलवा रहे हैं अपने मालिकों का पैसा ...................



भीनमाल मजदूर बदलवा रहे हैं अपने मालिकों का पैसा ...................



--- माणकमल भण्डारी ---
भीनमाल । सरकार कह रही है कि नोटबंदी का सबसे ज़्यादा फ़ायदा समाज के आखिरी पायदान पर खड़े गरीबों को होगा लेकिन कतारों में खड़े मजदूरों से बात करने पर हक़ीकत कुछ और ही सामने आती हैं। पिछले 10 दिनों से नोटबंदी के बाद आज सुबह जब फिर कतारों में खड़े लोगों की तक़लीफ़ों को जानने एक बैंक पहुंचा तो पता चला कि कुछ मजदूर अपने मालिकों का पैसा बदलवाने कतारों में खड़े होते हैं । ऐसा ही एक मजदूर हमें मिला लेकिन कैमरे के डर कुछ बोलने को तैयार नहीं हुआ लेकिन बहुत समझाने के बाद और इस शर्त पर कि हम उसकी पहचान या उसके मालिक की पहचान नहीं बताएंगे वो हमसे बात करने को तैयार हो गया । मजदूर ने बताया कि उसकी फैक्ट्री में कुल 40 मजदूर काम करते हैं और मालिक उन्हें दिहाड़ी तब ही देता है जब वो मालिक के रुपये अपने पहचान पत्र दिखा कर बदलवा कर लाते है । हालत इतनी ख़राब है कि मालिक ने सबके मूल पहचान पत्र अपने पास जमा कर लिए हैं और रोज़ नोट बदलवाने के लिए फोटो कॉपी दे देता हैं । यहां सारे मजदूर बाहर के है, अपने पहचान पत्र छोड़ कर घर भी नहीं जा सकते। गरीब आदमी क्या करे. ऐसी न जाने कितने मजदूर बैंकों की कतार में न जाने किसके किसके नोट बदलवाने खड़े रहते हैं । न ही इनके पास बैंक खाते हैं न ही जमा कराने के लिए पैसे ।




दिहाड़ी मजदूरों की चांदी, कमा रहे हैं 300 से 500 रुपए




दिहाड़ी मजदूरों को दिनभर कमरतोड़ मेहनत के बाद 300-400 रुपए नसीब होते हैं। एक सप्ताह से दिहाड़ी मजदूरों को नया काम मिल गया है। यह काम बैंकों के बाहर नोट बदलने की लाइन में लगने का है। इसके एवज में उन्हें 400 से 500 रुपए मिल रहे हैं। इसमें दिहाड़ी मजदूरों की चांदी है । जुर्माने और कार्रवाई के भय से लोगों ने अपने मोटे धन को बाहर निकालना शुरू कर दिया है। वे ब्लैक मनी को जमा कराने के लिए तरह तरह के प्रयास कर रहे हैं। इसके लिए सबसे ज्यादा सहारा मजदूरों का लिया जा रहा है। मजदूरों को ढूंढऩे और उन्हें मैनेज करने के लिए दलाल सक्रिय हो गए हैं। ऐसे मजदूरों का सबसे ज्यादा सहारा कारोबारी ले रहे हैं। शहर से लेकर देहात तक सैकड़ों ऐसे मजदूर हैं, जिन्होंने अपनी निर्धारित मजदूरी को छोड़कर यह काम पकड़ लिया है। मजदूरों व अन्य लोगों को रोजाना बैंक की लाइन में खड़ा कर नकदी जमा करने में लगे हैं। इससे आमजन और जरूरतमंद को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अत्यधिक भीड़ और दबाव के कारण बैंककर्मी भी ठीक से जांच पड़ताल नहीं कर पा रहे हैं।




आईडी प्रूफ वाले मजदूरों को महत्व




सुबह से शाम तक लाइन में लगकर बड़े व्यापारियों की ब्लैक मनी को व्हाइट में कनवर्ट कराने के लिए इनकी आईडी का इस्तेमाल किया जा रहा है। उन मजदूरों को तवज्जो दी जा रही है, जिनका बैंक एकाउंट है और जिनके पास आईडी प्रूफ है। मजदूरों की निगरानी के लिए एक व्यक्ति को भी तैनात किया गया है, ताकि मजदूर पुराने नोट लेकर चंपत न हो जाएं। जिन मजदूरों के पास आधार या वोटर कार्ड है, उनका नोट बदलने में इस्तेमाल किया जा रहा है। जहां मजदूरों को दिनभर मजदूरी करके 200 से 300 रुपए तक मिल पाते थे, वहीं अब सिर्फ लाइन में लगकर ही 300 से 500 रुपए कमा लेते हैं। एक सप्ताह से दिहाड़ी मजदूरों को बैंकों के बाहर नोट बदलने की लाइन में लगने का नया काम मिल गया है।

जैसलमेर विधायक भाटी, जिला प्रमुख श्रीमती मेघवाल ने हमीरा पंचायत मंे आयोजित पंचायत षिविर का किया अवलोकन,



जैसलमेर विधायक भाटी, जिला प्रमुख श्रीमती मेघवाल ने हमीरा पंचायत मंे आयोजित पंचायत षिविर का किया अवलोकन,ग्रामीणों की अधिक से अधिक समस्याएं मौके पर निस्तारित करंे
जैसलमेर, 18 नवंबर। जैसलमेर विधायक श्री छोटूसिंह भाटी एवं जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने शुक्रवार को पंचायत समिति जैसलमेर क्षेत्र के ग्राम पंचायत हमीरा में आयोजित पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत षिविर का अवलोकन किया एवं वहां विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहें कार्यो की समीक्षा की। उन्होंनंे ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने ग्रामीणांे की ग्राम पंचायत स्तर पर ही समस्या का समाधान हो इसके लिए ये पंचायत षिविर आयोजित हो रहें है। उन्होंनें कहा कि इन षिविरों की उपादेयता तभी सिद्व होगी जब लोग अपनी अधिक से अधिक समस्याओं का निराकरण मौके पर करवाएगें।

विधायक भाटी ने कहा कि यह ग्रामीणों के लिए घर बैठे आई गंगा के समान है इसलिए उनका वे पूरा लाभ उठावें। उन्होंनें स्वच्छ भारत मिषन के तहत सभी घरों में शौचालय का निर्माण कराने का आह्वान किया। उन्होंनें ग्रामीणों को कहा कि वे इन षिविरों में अधिक से अधिक आवासीय भू-खण्ड के पट्टे प्राप्त करें। उन्होंनंे कहा कि इस बहुउद्देषीय षिविर में जहां मरीजो के निःषुल्क जांच एवं उपचार की व्यवस्था की गई है उसका भी लोग फायदा लें वहीं बीमार पशुओं का उपचार भी करावें। उन्होंनंे सभी अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे इन षिविरों में सेवा भावना के साथ कार्य कर अधिक से अधिक लोगों को मौके पर राहत पंहुचावें।

जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने भी ग्रामीणों से आग्रह किया कि वे इस बहुउद्देषीय षिविर का भरपूर लाभ उठावें एवं समस्याओं का निराकरण करावें। उन्होंनें षिविर में श्रीमती मिरगों पत्नि दलाराम को मौके पर वृद्वावस्था पंेषन पीपीओं जारी किया। षिविर में विधायक भाटी एवं जिला प्रमुख श्रीमती मेघवाल ने अटल सेवा केन्द्र परिसर में पौधारोपण भी किया।

विकास अधिकारी धनदान देथा एवं पीओं मूलाराम मंगल ने बताया कि षिविर में ग्रामीण विकास द्वारा 8 बकाया कार्यो के 23 लाख के पूर्णता प्रमाण पत्र जारी किए गए वहीं पंचायती राज विभाग द्वारा 10 लोगों को आवासीय भू-खण्ड के पट्टे जारी कर उन्हें भू-खण्ड का असली मालिकाना हक प्रदान किया। षिविर में 9 जन्म प्रमाण पत्र एवं 1 विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र जारी किया गया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 18 आवेदन पत्र तैयार किए गए। सामाजिक न्याय विभाग द्वारा 12 वृद्वावस्था पंेषन की स्वीकृति प्रदान की गई।

षिविर में राजस्व विभाग द्वारा 1 नामान्तकरण खोला गया वहीं 2 राजस्व रिकाॅर्ड की प्रतिलिपियां जारी की गई। षिविर में 10 परिवारों के 48 भामाषाह नामांकन किए गए वहीं चिकित्सा विभाग द्वारा 120 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जाकर उनका निःषुल्क उपचार किया गया। पशुपालन विभाग द्वारा 12 पशुपालकों के 150 पशुओं का उपचार किया गया। कृषि विभाग द्वारा 7 मृदा नमूने लिए गए वहीं 44 साॅयल हैल्ड कार्ड जारी किए गए एवं 1 फव्वारा संयत्र का आवेदन पत्र तैयार किया गया। श्रम कल्याण विभाग द्वारा 85 श्रमिकों का पंजीयन किया गया। खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम के तहत 12 आवेदन पत्र प्राप्त किए वहीं 8 डिजिटल राषन कार्ड की समस्या का निस्तारण किया गया।

षिविर में अच्छी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित हुए एवं अपनी समस्याओं का निराकरण करवाया।
----000----

अल्प बचत समस्त अधिकृत/महिला प्रधान अधिकृता अपनी एजेन्सी का नवीनीकरण करावेे, नवीन एजेन्सी के प्राप्त करने के इच्छुक 15 दिसंबर तक आवेदन प्रस्तुत करें

जैसलमेर, 18 नवंबर। कोषाधिकारी(अल्प बचत) दिनेष चारण ने जिले में कोषालय अल्प बचत जैसलमेर के अन्तर्गत कार्य करने वालें समस्त अधिकृत/महिला प्रधान अभिकर्ताओं को सूचित किया है कि जिन अभिकर्ताओं की एजेन्सी वैधता तिथि 31 दिसंबर 2016 तक अथवा निकट भविष्य में समाप्त हो रही है, वे वैधता तिथि समाप्ति के 45 दिन पूर्व अपनी एजेन्सी के नवीनीकरण के लिए समस्त दस्तावेजों के साथ आवेदन पत्र कोषालय जैसलमेर में जमा करवा दें।

कोषाधिकारी चारण ने बताया कि अल्प बचत क्षेत्र में कार्य करने के इच्छुक नवीन आवेदक नवीन एजेन्सी प्राप्त करने के लिए अपने आवेदन पत्र 15 दिसंबर 2016 तक कार्यालय अल्प बचत जैसलमेर में जमा करवा सकते है। नवीन एजेन्सी प्राप्त करने संबंधी प्रमुख शर्ताे के संबंध में कार्यालय समय में जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

----000----

एनसीसी अंतरराष्ट्रीय केमल सफारी का आगाज, विदेषियों का स्वागत
जैसलमेर, 18 नवंबर। एनसीसी अंतरराष्ट्रीय केमल सफारी का आगाज शुक्रवार को जैसलमेर में धूम-धाम से हुआ। विदेषी कैडेट्स का राजस्थानी परम्परा और रीति-रिवाज अनुसार ढोल-नगाडे बजाकर, फूलों और तिलक से स्वागत किया गया। केम्प कमांडेंट कर्नल सुधांषु शर्मा ने बताया की इस में कजाकिस्तान और सिंगापुर के बारह-बारह कैडेट्स और दो-दो अधिकारी भाग ले रहें है। भारत के विभिन्न प्रान्तों से बीस कैडेट्स भाग ले रहे है। इस कैंप में जैसलमेर के पर्यटन स्थलों का भ्रमण और उंट की सवारी की जायेगी और सायं को ओननिंग एड्रेस के दौरान कर्नल शर्मा ने भारत और जैसलमेर की विविध रंगी संस्कृति और कैमल सफारी के उदेष्यों पर प्रकाष डाला। इस दौरान कर्नल एस.एस.फोगाट, कर्नल परमजीत आर्य, कैप्टन डाॅ.आदर्ष किषोर उपस्थित रहें यह कैम्प 29 नवंबर तक चलेगा।

:बाड़मेर गेस वितरक और राशन की दुकानों पर पुराने नोट २४ तक ले सकेंगे

:बाड़मेर गेस वितरक और राशन की दुकानों पर पुराने नोट २४ तक ले सकेंगे 


- 500 एवं 1000 रूपये के पुराने नोट की वैधता के संबंध में
बाड़मेर जिले के समस्त गैस एजेन्सियों एवं पैट्रोल पम्पों को निर्देषित किया जाता है कि भारत सरकार के निर्देषानुसार 500 एवं 1000 के पुराने नोट गैस एजेन्सियों एवं पैट्रोल पम्पों द्वारा दिनांक 24.11.2016 तक स्वीकार किये जायेंगे। आमजन से षिकायतें प्राप्त हो रही है कि गैस एजेन्सियों एवं पैट्रोल पम्पों द्वारा 500 एवं 1000 के पुराने नोट स्वीकार करने में आनाकानी की जा रही है, जिससे आमजन को परेषानी का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में निर्देषित किया जाता है कि 500 एवं 1000 के पुराने नोट गैस एजेन्सियों एवं पैट्रोल पम्पों द्वारा दिनांक 24.11.2016 तक स्वीकार करने में किसी भी प्रकार की असुविधा उत्पन्न की जाती है तो संबंधित के विरूद्ध आवष्यक कार्रवाई अमल में लायी जावेगी।

2. जिले के समस्त केरोसीन, खाद्यान्न थोक विक्रेताओं एवं उचित मूल्य दुकानदारों को निर्देषित किया जाता है कि उनके द्वारा लेन-देन में 500 एवं 1000 के पुराने नोट स्वीकार नही किये जा सकते है। अतः उचित मूल्य दुकानदार थोक विक्रेताओं को भुगतान चैंक/डी.डी. के माध्यम से भुगतान करना सुनिष्चित करे। उचित मूल्य दुकानदारों द्वारा वितरित की जाने वाली रसद सामग्री (गेहॅू/केरोसीन) की कीमत लगभग 100 रूपये होती है, इसलिए आमजन से अपील है कि वे राषन सामग्री प्राप्त करने हेतु आवष्यक वैध मुद्रा का ही प्रयोग करें।

जैसलमेर,वर्तमान सरकार के 3 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में जिलें की उपलब्धियों के संबंध में बैठक रविवार को



 जैसलमेर,बेटी बचाओं-बेटी पढाओं एवं जेण्डर संवेदनषीलता के विषय पर कार्यषाला 24 नवंबर को
जैसलमेर, 18 नवंबर। बेटी बचाओं-बेटी पढाओं एवं जेण्डर संवेदनषीलता विषय पर एक दिवसीय कार्यषाला जिला कलक्टर मातादीन शर्मा की अध्यक्षता मंे 24 नवंबर को प्रातः11 बजे अटल सेवा केन्द्र जिला परिषद जैसलमेर में रखी गई है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण ने यह जानकारी दी।

-----000----

जैसलमेर,वर्तमान सरकार के 3 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में जिलें की उपलब्धियों के संबंध में बैठक रविवार को

विभागीय जिला अधिकारी उपलब्धियों एवं फोटोग्राफ की सूचना सहित बैठक में हो उपस्थित

जैसलमेर, 18 नवंबर। वर्तमान सरकार के 3 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में जिलें की उपलब्धियों के संबंध में जिला कलक्टर मातादीन शर्मा की अध्यक्षता में रविवार,20 नवंबर को प्रातः11 बजे विभागीय जिला अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई है। इस बैठक में जिला स्तर पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों का निर्धारण किया जाएगा।

अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी ने सभी विभागीय जिला अधिकारियों को निर्देषित किया है कि वे इस बैठक में वर्तमान सरकार की 3 वर्ष की विभागीय उपलब्धियों के संक्षिप्त विवरण सहित उल्लेखनीय कार्यो के फोटाग्राफ सहित हार्ड एवं साॅफ्ट काॅपी के साथ 2 प्रतियों में लेकर उपस्थित होंवें। उन्होंनंे यह भी कहा कि उपलब्धियों का नोट एवं फोटोग्राफ सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी कार्यालय के ई-मेल आईडी चतव252377/हउंपसण्बवउ पर बैठक से पूर्व भी प्रेषित कर देंवें। उन्होंनें इस कार्य को गंभीरता से लेने के निर्देष दिए।

----000----

वर्तमान सरकार के 3 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में जिलें में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर को समन्वय अधिकारी नियुक्त किया

जैसलमेर, 18 नवंबर। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने एक आदेष जारी कर वर्तमान सरकार के 3 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में जिला स्तर पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों, सरकार की नीतियों, योजनाओं एवं उपलब्धियों के प्रचार-प्रसार, जिला प्रदर्षनी के सुचारू रूप से संपादन किए जाने के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी को समन्वय अधिकारी नियुक्त किया है।

----000----

मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाषन, 09 दिसंबर तक दावे एवं आपत्तियां प्राप्त की जाएगी

जैसलमेर, 18 नवंबर। निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार अर्हता दिनांक 1 जनवरी 2017 के संदर्भ में विधानसभा क्षेत्र जैसलमेर 132 की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाषन 18 नवंबर को कर दिया गया है तथा 18 नवंबर से 9 दिसंबर तक दावे एवं आपत्तियां प्राप्त की जाएगी। निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी(एसडीएम)जैसलमेर कैलाषचन्द्र शर्मा ने बताया कि जैसलमेर विधानसभी क्षेत्र के सभी मतदान केन्द्रांे पर पदाभिहित अधिकारी/बीएलओं नियुक्त किए गए है। उन्होंनंे बताया कि इस दौरान 1 जनवरी 2017 को अपनी आयु 18 वर्ष पूर्ण कर चुके मतदाता नाम जुडवाने के साथ ही इच्छुक मतदाता नाम बदलवाने, शुद्वि करवाने, कटवाने के लिए अपने मतदान केन्द्रों पर नियुक्त बीएलओं को अपना दावा निर्धारित प्रपत्र में में भरकर जमा करा सकते है। उन्होंनें बताया कि इस विषेष अभियान के तहत 27 नवंबर, रविवार एवं 4 दिसंबर, रविवार को मतदान केन्द्रांे पर नियुक्त समस्त पदाभिहित अधिकारी/बीएलओं प्रातः 9 बजे से सांय 6 बजे तक अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर उपस्थित रहकर दावें/ आपत्तियां प्राप्त करेगें। इस दौरान समय-समय पर पर्यवेक्षक(भू अभिलेख निरीक्षक) द्वारा मतदान केन्द्रों पर कार्यरत बीएलओं का निरीक्षण करेगें।

उन्होंनें बताया कि इस कार्य में नियुक्त अध्यापक जो पदाभिहित अधिकारी/बीएलओं के रूप में अपना कार्य कर रहें है वह षिक्षण कार्य के अतिरिक्त समय में मतदाता सूचियों के विषेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य करेगें। उन्होंनें आम जन से अपील की है कि वे अपने संबंधित मतदान केन्द्र पर नियुक्त पदाभिहित अधिकारी/बीएलओं के माध्यम से मतदाता सूची में नाम जुडवाने के लिए प्रारूप 6, हटाने के लिए प्रारूप 7, संषोधन कराने कलिए प्रारूप 8, एक भाग से दूसरे भाग मंे परिवर्तन के लिए प्रारूप 8-क पूर्ण रूप से भरकर प्रस्तुत कर सकते है ये प्रारूप पदाभिहित अधिकारी/बीएलओं के पास उपलब्ध है जो निःषुल्क प्राप्त किए जा सकते है। उन्होंनंे सभी नियुक्त बूथ लेवल अधिकारियों को निर्देषित किया है कि वे अपने निर्धारित दायित्वों का पूर्ण रूप से पालना सुनिष्चित करेगें।

-----000-----

मुख्यमंत्री विद्युत सुधार अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए जिला स्तरीय समिति की बैठक 21 नवंबर को
जैसलमेर, 18 नवंबर। मुख्यमंत्री विद्युत सुधार अभियान के जिलें में विद्युत सुधार कार्यो की जिला स्तरीय रणनीति तैयार करने, प्रबोधन, निगरानी समीक्षा एवं अन्य जिला स्तरीय विभागों से समन्वय स्थापित करने व आईईसी के लिए गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक जिला कलक्टर मातादीन शर्मा की अध्यक्षता में सोमवार, 21 नवंबर को प्रातः 11ः45 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई है। अधीक्षण अभियंता विद्युत एम.एल.जाट ने यह जानकारी दी।

----000----

उत्तरमैट्रिक छात्रवृति योजना के प्राप्त आवेदनों के निस्तारण के लिए हेल्प डेस्क का गठन

जैसलमेर, 18 नवंबर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग राजस्थान जयपुर से प्राप्त निर्देषानुसार जिला कार्यालय जैसलमेर में उŸार मैट्रिक छात्रवृृति योजना के प्राप्त आवेदनों के निस्तारण एवं स्वीकृति हेतु हेल्प डेस्क का गठन किया गया है। ऐसे छात्रों जिन्हें आज दिनांक तक छात्रवृृति प्राप्त नहीं हुआ है, वे जिला कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं।

सहायक निदेषक हिम्मतसिंह कविया ने बताया कि विभागीय निर्देषानुसार छात्रवृृति के आवेदनों के निस्तारण एवं इस वर्ष के लिए विकसित किये गये नये पोर्टल के संबंध में एक वीडियो कान्फ्रेस का आयोजन 22 नवंबर, मंगलवार को अपरान्ह् 2 बजे से जन सुविधा केन्द्र कलेक्ट्रेट जैसलमेर में रखा गया है। जिले के सभी षिक्षण संस्थानों के प्रधानों को सूचित किया जाता है कि वे इस वीडियो कान्फ्रेंस में अपने नोडल अधिकारी एवं कम्प्यूटर आॅपरेटर के साथ उपस्थित होकर नये पोर्टल का प्रषिक्षण प्राप्त करें एवं स्वीकृृति से बकाया छात्रवृृति आवेदनों के निस्तारण के लिए आवष्यक तकनीकी सहायता भी इस वीसी में प्राप्त करें।

बाड़मेर, अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने रमजान की गफन लगाई रात्रि चौपाल



बाड़मेर, अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने रमजान की गफन लगाई रात्रि चौपाल

बीएडीपी योजनान्तर्गत स्वीकृत जलस्त्रोतों को अविलम्ब शुरू करने के निर्देश

बाड़मेर, 18 नवम्बर। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने गुरूवार को चौहटन तहसील की सुदूर सीमावर्ती रमजान की गफन ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल की। इस दौरान उन्होने ग्रामीणों द्वारा प्रस्तुत जन समस्याओं की सुनवाई कर संबंधित अधिकारियों को त्वरित निराकरण के निर्देश दिए।

रमजान की गफन ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित रात्रि चौपाल एवं जन सुनवाई के दौरान उन्होने प्रत्येक शुक्रवार को आयोजित होने वाले पण्डित दीनदयाल जन कल्याण पंचायत शिविरों में अधिकाधिक उपस्थित होकर अपनी समस्याओें का निराकरण कराने को कहा।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को बी.ए.डी.पी. योजना के तहत स्वीकृत 8 जल स्त्रोतों को अविलम्ब शुरू करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार उन्होने जल स्त्रोतों पर आवशानुरूप थ्री फेस मोटर लगाने को कहा। सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियन्ता को वर्षा के कारण क्षतिग्रस्त हुई रमजान की गफन से सादुल की गफन, भोजारिया से रमजान की गफन सडक को 7 दिन में दुरस्त करने के निर्देश दिए।

उन्होने जिला शिक्षा अधिकारी प्रा0 को भभूते की ढाणी एवं अन्य विद्यालयों जहां शिक्षक पदस्थापित नहीं है वहां अविलम्ब शिक्षकों का पदस्थापन करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार उन्होने डिस्कॉम के अधिशाषी अभियन्ता को बिजली के खराब टान्सफार्मर तुरन्त बदलने की कार्यवाही करने तथा क्षेत्र में ढीले विद्युत तारों को दुरस्त कराने के निर्देश दिए।

रात्रि चौपाल के दौरान राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए योजनाओं का लाभ उठाने को कहा। उन्होने स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्राम पंचायतों को खुले में शौच से मुक्त कराने तथा प्रत्येक घर में शौचालय का निर्माण कराने एवं परिवार के सभी सदस्यों द्वारा शौचालय का इस्तेमाल करने को कहा। रात्रि चौपाल में तहसीलदार चौहटन, विकास अधिकारी चौहटन अधिशाषी अभियन्ता सा.नि.वि एवं डिस्कॉम समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।