शनिवार, 19 नवंबर 2016

असम में एक आतंकी हमले में राजस्थान के जैसलमेर का सपूत शहीद

असम में एक आतंकी हमले में राजस्थान के जैसलमेर का सपूत शहीद

असम में एक आतंकी हमले में राजस्थान के जैसलमेर का सपूत शहीद
जैसलमेर. जैसलमेर जिले के पोकरण क्षेत्र के बेटा असम में एक आतंकी हमले में शनिवार को शहीद हुआ। जानकारी के अनुसार सेना में कार्यरत राजमथाई निवासी नरपतसिंह असम की 3-चौकियां दिग्बोई में तैनात था।




ड्यूटी के दौरान बोड़ो उग्रवादियों के हमले में नरपतसिंह शहीद हो गया। पुलिस ने इसकी पुष्टि की है। शहीद की शहादत के बाद राजमथाई समेत समूचे क्षेत्र में शोक की लहर छा गई और माहौल गमगीन हो गया। शहीद का अंतिम संस्कार रविवार को उसके पैतृक गांव में होगा।




गौरतलब है कि असम के तिनसुकिया जिले में सेना के काफिले पर हुए हमले में 3 जवान शहीद हो गए। वहीं 4 जवान घायल हुए हैं। जानकारी के अनुसार उल्फा उग्रवादियों ने IED से धमाका किया।




सेना ने उग्रवादियों पर जवाबी कार्रवाई की। साथ ही सर्च ऑपरेशन भी जारी है। रक्षा विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना सुबह करीब 5.30 बजे हुई। उग्रवादियों ने सड़क पर IED रखा था, जिसमें विस्फोट के बाद सेना पर गोलियां चलानी शुरू कर दी।




इस हमले में 2 जवानों की इलाज के दौरान तथा एक की अस्पताल में मृत्यु हो गई। इस इलाके में काफी जंगल हैं। उग्रवादियों ने सड़क के दोनों ओर से सेना पर हमला किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें