सिणधरी/बाड़मेर।पानी की जगह अचानक ट्यूबवैल उगलने लगा आग, प्रशासन ने आसपास के इलाके को करवाया खाली
सरहदी बाड़मेर जिले के सिणधरी थाना क्षेत्र के कौशलू गांव में स्थित एक खेत में बने वर्षों पुराने ट्यूबवैल में शुक्रवार को अचानक पानी की बजाय आग की लपटें निकलने से सनसनी फैल गई। एहतियात के तौर पर पुलिस प्रशासन ने आसपास के इलाके को खाली करवा दिया है।
साथ ही पुलिस जाब्ता भी तैनात कर दिया है। दमकल और विशेषज्ञों की टीम भी तैनात की गई है। कौशलू तेल क्षेत्र माना जाता है और यहां तेल और गैस की प्रचुर मात्रा होने के कारण सम्भवत: बंद पड़े ट्यूबवल से प्राकृतिक गैस का रिसाव हो रहा है।
जानकारी के अनुसार आग बाबूलाल माली के निजी ट्यूबवैल में लगी। यह ट्यूबवैल करीब 10 वर्ष से बंद है। शुक्रवार को इसमें से अचानक तेजी से गैस रिसाव शुरू हो गया और चिंगारी के साथ आग की लपटें उठने लगीं। हालांकि ये कौनसी गैस है, इस बारे में फिलहाल पता नहीं चला है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें