जीजा-साली में थे संबंध, महिला के पति ने 3 बच्चों के साथ किया ये हाल
छतरपुर/ भोपाल. मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में पिता ने अपने ही 2 बच्चों को मौत के घाट उतार दिया। आरोपी ने सोते वक्त 3 बच्चों और पत्नी पर कुल्हाड़ी से वार किया, जिसमें 2 बच्चों की मौत हो गई। एक बच्चा और पत्नी गंभीर रूप से जख्मी हैं। आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी को पत्नी और उसके जीजा को लेकर अवैध संबंध का शक था। 5 और 8 साल के बेटे की हुई मौत...
-जानकारी के अनुसार ग्राम बसाटा में 40 साल के कालीचरण उर्फ कल्लू पिता खुमान कुशवाहा ने गुरुवार की रात करीब साढ़े 9 बजे घर में सो रही अपनी पत्नी मालती 30 साल, बेटे करन 10 साल, लोकेंद्र 6 साल और भोले 2 साल पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ प्रहार करना शुरू कर दिया।
-चीख पुकार सुन कालीचरण के बड़े भाई नारायण और श्रीराम दौड़ कर उसके कमरे की तरफ भागे तो देखा कि मालती व करन लहूलुहान पड़े हैं तथा लोकेंद्र और भोले की सांसें थम चुकीं हैं।
-दोनों बड़े भाइयों ने कालीचरण को बमुश्किल काबू में कर रस्सी से बांध दिया तथा पुलिस को सूचना दी। बाद में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
तीनों बच्चों को ठिकाने लगाने का निर्णय ले लिया
- बमीठा थाना प्रभारी एसपी सिसोदिया ने बताया कि आरोपी कालीचरण अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था। जिस वजह से उसने वारदात को अंजाम दिया।
- आरोपी कालीचरण उर्फ कल्लू ने बताया कि मेरी पत्नी मालती और उसके जीजा यानी बसाटा निवासी संतोष उर्फ संतू कुशवाहा से नाजायज ताल्लुकात थे।
- पत्नी मालती से पैदा हुए तीनों बच्चे करण, लोकेंद्र और भोले मेरे नहीं बल्कि संतोष की नाजायज संबंधों की निशानी हैं।
- उसने बताया इस शक को न तो उसने पत्नी पर जाहिर होने दिया और न ही संतोष को भनक लगने दी। बस पत्नी सहित तीनों बच्चों को ठिकाने लगाने का निर्णय ले लिया।
- सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल मालती और करण को अस्पताल पहुंचाया। आरोपी कालीचरण को गिरफ्तार कर लिया गया है।
- वहीं दोनों मृत बच्चों के शवों का छतरपुर जिला चिकित्सालय में पीएम करवाया और परिजनों को सौंप दिया।
पहले कभी नहीं हुआ विवाद
-अारोपी के भाई नारायण ने बताया कि पहले कभी भी परिवार में कोई विवाद नहीं हुआ। कालीचरण ने भी किसी समस्या के बारे में चर्चा नहीं की।
-थाना प्रभारी ने बताया कि अस्पताल में भर्ती मालती ने बताया कि उसके पति कालीचरण ने कभी चरित्र को लेकर झगड़ा फसाद नहीं किया।
मामले को घुमाने रच रहा नई कहानी
-रिश्तेदार संतोष का कहना है कि मेरी ससुराल खजुराहो में है। मध्यस्थता करके कालीचरण का विवाह करवाकर भलाई का काम किया था।
- कालीचरण मुझ पर बेबुनियाद आरोप लगा रहा है। संतोष के अनुसार आरोपी मनगढ़ंत कहानी गढ़ रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें