शनिवार, 19 नवंबर 2016

मजदूर के बैंक अकाउंट में 99 अरब रुपए डेबिट, बैंक ने सीज किया खाता

मजदूर के बैंक अकाउंट में 99 अरब रुपए डेबिट, बैंक ने सीज किया खाता

मजदूर के बैंक अकाउंट में 99 अरब रुपए डेबिट, बैंक ने सीज किया खाता
उज्जैन/इंदौर. मजदूरी कर परिवार चलाने वाले के खाते में 99 अरब रुपए डेबिट हुए तो बैंक ने खाता सीज किया। बेटी की कॉलेज की फीस जमा करने के लिए रुपए निकालने पहुंचा तो मामला सामने आया।क्या है मामला...

दो माह पहले भी 50 हजार डालकर निकाले गए

-दो माह पहले भी उसके खाते में 50 हजार रुपए डालकर निकाले गए थे।

-अंबाराम ने बैंक पास बुक में इंट्री करवाई तो उसमें यह राशि जमा होना तथा बाद में निकालना पाई गई।

-हालांकि उस समय उसने इसकी शिकायत बैंक प्रबंधन से नहीं की थी।

जिला अंत्यावसायी विभाग का चल रहा डेबिट

-नागझिरी शाखा प्रबंधक निशा परमार ने बताया की तकनीकी त्रुटि की वजह से ऐसा हुआ है।

-जिला अंत्यावसायी विभाग का डेबिट अंबाराम के खाते में दर्शा रहा है।

-उसके खाते में सिर्फ 1130 रुपए ही जमा हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें