बाड़मेर, अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने रमजान की गफन लगाई रात्रि चौपाल
बीएडीपी योजनान्तर्गत स्वीकृत जलस्त्रोतों को अविलम्ब शुरू करने के निर्देश
बाड़मेर, 18 नवम्बर। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने गुरूवार को चौहटन तहसील की सुदूर सीमावर्ती रमजान की गफन ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल की। इस दौरान उन्होने ग्रामीणों द्वारा प्रस्तुत जन समस्याओं की सुनवाई कर संबंधित अधिकारियों को त्वरित निराकरण के निर्देश दिए।
रमजान की गफन ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित रात्रि चौपाल एवं जन सुनवाई के दौरान उन्होने प्रत्येक शुक्रवार को आयोजित होने वाले पण्डित दीनदयाल जन कल्याण पंचायत शिविरों में अधिकाधिक उपस्थित होकर अपनी समस्याओें का निराकरण कराने को कहा।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को बी.ए.डी.पी. योजना के तहत स्वीकृत 8 जल स्त्रोतों को अविलम्ब शुरू करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार उन्होने जल स्त्रोतों पर आवशानुरूप थ्री फेस मोटर लगाने को कहा। सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियन्ता को वर्षा के कारण क्षतिग्रस्त हुई रमजान की गफन से सादुल की गफन, भोजारिया से रमजान की गफन सडक को 7 दिन में दुरस्त करने के निर्देश दिए।
उन्होने जिला शिक्षा अधिकारी प्रा0 को भभूते की ढाणी एवं अन्य विद्यालयों जहां शिक्षक पदस्थापित नहीं है वहां अविलम्ब शिक्षकों का पदस्थापन करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार उन्होने डिस्कॉम के अधिशाषी अभियन्ता को बिजली के खराब टान्सफार्मर तुरन्त बदलने की कार्यवाही करने तथा क्षेत्र में ढीले विद्युत तारों को दुरस्त कराने के निर्देश दिए।
रात्रि चौपाल के दौरान राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए योजनाओं का लाभ उठाने को कहा। उन्होने स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्राम पंचायतों को खुले में शौच से मुक्त कराने तथा प्रत्येक घर में शौचालय का निर्माण कराने एवं परिवार के सभी सदस्यों द्वारा शौचालय का इस्तेमाल करने को कहा। रात्रि चौपाल में तहसीलदार चौहटन, विकास अधिकारी चौहटन अधिशाषी अभियन्ता सा.नि.वि एवं डिस्कॉम समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें