अजमेर संभागीय आयुक्त ने ली समीक्षा बैठक
अजमेर, 18 नवम्बर। संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीना ने संभाग के कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक की काॅन्फ्रंेस के संबंध में समीक्षा बैठक ली।
श्री मीना ने जिलों में जन कल्याणकारी योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन करके हैप्पीनैस इंडेक्स बढ़ाने के निर्देश दिए। जिलों में किए गए नवाचारों को कार्य योजना बनाकर आगे बढ़ाने का प्रयास किया जाना चाहिए। बैठक में जिलों से जुड़े राज्य सरकार के स्तर पर निस्तारित हो सकने वाले लम्बित प्रकरणों पर चर्चा की गई। कलक्टर्स एवं एसपी काॅन्फे्रस के लिए जिलों के प्रस्तावित एजेण्डा पर विचार विमर्श किया गया। उन्हांेने जिलों की कानून व्यवस्था की विभिन्न बिन्दुओं के आधार पर समीक्षा की। पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविरों के माध्यम से ग्रामीणों को लाभान्वित करने के निर्देश प्रदान किए।
बैठक में पुलिस महानिरीक्षक मालिनी अग्रवाल, अजमेर जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल, भीलवाड़ा जिला कलक्टर श्री महावीर प्रसाद शर्मा, नागौर कलक्टर श्री राजन विशाल, टोंक कलक्टर श्री एस.एस.यादव, अजमेर पुलिस अधीक्षक डाॅ. नितिन दीप बल्लग्गन सहित संभाग के पुलिस अधीक्षक एवं अधिकारी उपस्थित थे।
ली कौमी एकता की शपथ
अजमेर 18 नवम्बर। कलेक्ट्रेट परिसर में शुक्रवार 18 नवम्बर को प्रातः 11 बजे कौमी एकता की शपथ दिलाई गई। इसमें अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री अरविन्द कुमार सैगवा एवं कलेक्ट्रेट के समस्त कर्मचारी उपस्थित थे।
समीक्षा बैठक स्थगित
अजमेर 18 नवम्बर। प्रभारी मंत्राी श्री हेमसिंह भड़ाणा की अध्यक्ष में शनिवार 19 नवम्बर को प्रातः 10 बजे आयोजित होने वाली विकास कार्यो की समीक्षा बैठक स्थगित की गई है। यह जानकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार ने दी।
मतदाता सूचीओं के पुनरीक्षण का कार्य आरम्भ
अजमेर 18 नवम्बर। जिले में मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम शुक्रवार 18 नवम्बर को मतदाता सूचियों के प्रारूप प्रकाशन के साथ आरम्भ हुआ। इसके अन्तर्गत एक जनवरी 2017 को अर्हता के आधार पर मतदाता सूचियों को पुनरीक्षण किया जाएगा। सूचियों के संबंध में 9 दिसम्बर तक दावे एवं आपत्तियां प्राप्त की जाएगी। मतदाता सूचियों का पठन एवं सत्यापन ग्राम सभा अथवा स्थानीय निकाय द्वारा 26 नवम्बर एवं 3 दिसम्बर को किया जाएगा। मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 16 जनवरी 2017 को होगा।
केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने किया रक्तदान
अजमेर 18 नवम्बर। केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के गु्रप केन्द्र प्रथम के जवानों ने शुक्रवार 18 नवम्बर को जवाहर लाल नेहरू अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर लगाकर रक्तदान किया।
केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल ग्रुप केन्द्र प्रथम के पुलिस उप महानिरीक्षक अनिल डोंडियाल ने बताया कि गु्रप केन्द्र द्वारा शुक्रवार को जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें सहायक कमान्डेंट अमित शर्मा एवं नवजोत सिंह ने गु्रप के अधिकारियों, कार्मिकों एवं जवानों को रक्तदान द्वारा जीवन दान देने के लिए प्रोत्साहित किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें