शनिवार, 19 नवंबर 2016

बाड़मेर ज्योति पनपालिया ग्रुप फॉर पीपल की महिला विंग की सह संयोजक मनोनीत


बाड़मेर ज्योति पनपालिया ग्रुप फॉर पीपल की महिला विंग की सह संयोजक मनोनीत


बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतिक ग्रुप फॉर पीपल बाड़मेर इ समाज सेवा के जज्बे को और आगे बढ़ाते हुए ग्रुप की महिला विंग के गठन का निर्णय किया ,ग्रुप अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठौड़ ने श्रीमती ज्योति पनपालिया को ग्रुप के महिला विंग का सह संयोजक मनोनीत किया ,ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया की लम्बे समय से ग्रुप के युवा सामाजिक सरोकार के कार्यो में अपनी भागीदारी निभाते आ रहे हैं ,ग्रुप को महिलाओ के मुद्दों पर काम में थोड़ी दिक्कत आ रही थी ,जिसके चलते महिला विंग के गठन का निर्णय लिया ,बाड़मेर में यह पहला स्वतंत्र महिला ग्रुप होगा जो महिलाओ और बालिकाओ के सामाजिक मुद्दों पे निस्वार्थ भाव से कार्य करेगा ,उन्होंने बताया की ग्रुप में महिला कार्यकर्ता पूर्व में सेवाए देती रही हैं ,मगर अब महिला विंग स्वतंत्र रूप से कार्य करेगा ,उन्होंने बताया की शनिवार को आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय कर अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठौड़ ने श्रीमती ज्योति पनपालिया को जिला सहसंयोजक मनोनीत किया ,श्रीमती पनपालिया को एक सप्ताह में ग्रुप की महिला विंग का विस्तार कर कार्यकारिणी गठित करने के निर्देश दिए गए हैं ,बैठक में संजय शर्मा ,डॉ लक्ष्मीनारायण जोशी ,महेश पनपालिया ,नरेशदेव सारण ,रमेश सिंह इंदा ,दुर्जन सिंह गुडीसर ,आदिल भाई ,बलवीर माली ,छगन सिंह चौहान ,ललित छाजेड़ ,हितेश मूंदड़ा ,नरेंद्र कुमार खत्री ,महेन्द्र सिंह तेजमालता ,जय माली ,जगदीश परमार ,आशाराम ,भेराराम ,महिपाल ,राजेन्द्र लहुआ ,दिग्विजय सिंह चुली ,स्वरुप सिंह भाटी ,हाकम सिंह भाटी ,जसपाल सिंह डाभी ,धीरज गोटी ,सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे ,

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें