शुक्रवार, 22 जनवरी 2016

जालोर गणतन्त्रा दिवस के मुख्य समारोह में¬ 60 व्यक्ति सम्मानित होंगे


जालोर गणतन्त्रा दिवस के मुख्य समारोह में¬ 60 व्यक्ति सम्मानित होंगे

जालोर 22 जनवरी - गणतन्त्रा दिवस पर जालोर जिला मुख्यालय पर स्टेडियम में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय समारोह में¬ उत्कृष्ठ सेवाओं के लिए मुख्य अतिथि द्वारा 60 व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्रा व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा।

जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि जालोर स्टेडियम म¬ें गणतन्त्रा दिवस के जिला स्तरीय समारोह में 60 व्यक्तियों को विभिन्न क्षेत्रों में¬ उत्लेखनीय कार्यो के लिए सम्मानित किया जायेगा जिसमें उत्कृष्ठ खिलाडियों मंे सरस्वती विद्या मन्दिर दासपां के छात्रा जितेन्द्रसिंह पुत्रा प्रहलादसिंह, रा.उ.प्रा.वि. सैली (चितलवाना) की छात्रा सुश्री मंजू पुत्राी मलाराम, शुभम शिक्षा मन्दिर माध्यमिक विद्यालय सियाणा की छात्रा पूजा कुमारी पुत्राी चेताराम माली वही आहोर तहसील के रामा ग्राम की पुष्पा सागर पुत्रा अमराराम, जालोर निवासी अख्तर हुसैन पुत्रा अजीज खान एवं माण्डवला ग्राम की सुश्री केलकी कुमारी पुत्राी हंजाराम चैधरी को सम्मानित किया जायेगा।

इसी प्रकार रानीवाडा उपखण्ड अधिकारी निसार खां, जसवन्तपुरा तहसीलदार पंकज कुमार, चितलवाना कार्यवाहक तहसीलदार किशनलाल, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) जयनारायण द्विवेदी, जालोर उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. रतनलाल मेघवाल, डिस्काॅम के अधिशाषी अभियन्ता महेश कुमार व्यास, आदर्श रा.उ.मा.विद्यालय माण्डोली के प्रधानाचार्य अख्तर हुसैन व आदर्श रा.उ.मा.वि. बादनवाडी के प्रधानाचार्य हनुमान प्रसाद उपाध्याय, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जालोर के व्याख्याता देवीलाल गहलोत, बाकरा के भू-अभिलेख निरीक्षक भंवरलाल गर्ग, भीनमाल के पुलिस निरीक्षक अशोक आंजणा व सांचैर के पुलिस निरीक्षक मांगीलाल, भू-अभिलेख शाखा कलेक्ट्रेट के पटवारी अशोक कुमार दवे, माण्डवला के पटवारी अरविन्द कुमार, जिला परिषद के सहायक लेखाधिकारी रमेश व्यास, कोष कार्यालय के सहायक लेखाधिकारी द्वितीय प्रमोद कुमार, पशुपालन विभाग के सहायक लेखाधिकारी द्वितीय सुरेश कुमार टेलर व जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सहायक लेखाधिकारी द्वितीय नवनीत रांकावत, जिला एवं सेशन न्यायालय के कार्यालय सहायक सुरेश चंद कानूनगो, दी जालोर सेण्ट्रल को-आॅपरेटिव बैंक जालोर के बैंकिंग सहायक महेन्द्रसिंह राव, रा.उ.प्रा.वि. बिछावाडी के प्रधानाध्यापक हीराराम रेड्डी, जालोर उपखण्ड कार्यालय में प्रतिनियुक्त अध्यापक मूलचन्द खत्राी, आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डांगरा की शारीरिक शिक्षक श्रीमती विजेता चैहान, आदर्श रा.उ.मा.वि. नोरवा के अध्यापक अजीत कुमार, जवाहर नवोदय विद्यालय जसवन्तपुरा के संगीत शिक्षक प्रहलाददान चारण एवं रा.सी.मा. वि. माण्डवला के अध्यापक नूर मोहम्मद को सम्मानित किया जायेगा।

जिला कलक्टर ने बताया कि इसी प्रकार उल्लेखनीय कार्य करने वालो में अतिरिक्त जिला कलक्टर के निजी सहायक सुरेश मेवाडा, कलेक्ट्रेट के लिपिक ग्रेड प्रथम बद्रीप्रसाद एवं कलेक्टर कार्यालय के लिपिक ग्रेड द्वितीय चन्द्रप्रकाश शर्मा, रमेश कुमार व ओमप्रकाश दहिया, जीपीएफ कार्यालय के लिपिक ग्रेड द्वितीय प्रेमलाल माली, जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) कार्यालय के कनिष्ठ लिपिक दिनेश भारती, आहोर पंचायत समिति कार्यालय के कनिष्ठ लिपिक भगवानाराम, नेहरू युवा केन्द्र के लेखा लिपिक घेवरचन्द प्रजापति, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) कार्यालय के लिपिक ग्रेड द्वितीय तोकिर अहमद, जिला कलेक्टर कार्यालय के पूल टेक्निशियन अरशाद हुसैन सम्मा, राजकीय आयुर्वेद औषधालय कलापुरा (जसवन्तपुरा) के आयुर्वेद कम्पाउण्डर भीवाराम रैगर, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के सूचना सहायक गौतम कुमार, उप स्वास्थ्य केन्द्र खेजडला की आशा सहयोगिनी श्रीमती अफसाना मेहर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र उम्मेदाबाद के मेल नर्स सोहनलाल प्रजापत, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सांचैर के मेल नर्स प्रथम कन्हैयालाल शर्मा, जालोर नगरपरिषद के सफाई निरीक्षक द्वितीय महावीर कुमार, जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय के कानिस्टेबल छत्रापाल, जिला सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय के सहायक कर्मचारी बरकत खां, आहोर उपखण्ड कार्यालय के सहायक कर्मचारी बद्रीसिंह, बांडी-सिणधरा बांध परियोजना जसवन्तपुरा के चैकीदार रावताराम, सार्वजनिक निर्माण विभाग जालोर के गेंगमेन पुखराज को सम्मानित किया जायेगा। इसी भांति भामाशाह एवं स्वयंसेवी संस्थाओं की तरफ से सम्मानित होने वालों में बाकरा ग्राम के भामाशाह पारसमल पुत्रा जुगराज सालेचा, शान्ति नगर काॅलोनी जालोर के ओमप्रकाश दहिया पुत्रा खीमाराम, भारत विकास परिषद के संयोजक पदमाराम चैधरी,उम्मेदाबाद ग्राम पंचायत के ग्राम सेवक एवं पदेन सचिव केशरसिंह भायल, गोदन ग्राम पंचायत के सरपंच निम्बाराम चैधरी तथा जैन समाज गौशाला आहोर को सम्मानित किया जायेगा।

---000---

बाड़मेर,जन स्वावलंबन अभियान के लिए पंजाब नेशनल बैंक मंेजमा कराई जा सकती है सहयोग राशि



बाड़मेर,जन स्वावलंबन अभियान के लिए पंजाब नेशनल बैंक मंेजमा कराई जा सकती है सहयोग राशि
बाड़मेर, 22 जनवरी। मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के अंतर्गत अंषदान के लिए इच्छुक कारपोरेट सेक्टर, गैर सरकारी संस्थाएं , धार्मिक-सामाजिक ट्रस्ट सीधे ही किसी भी पंजाब नेषनल बैंक की शाखा में नकद राषि जमा करवा सकती है।

जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने बताया कि इस अंषदान की राषि जमा करवाने के लिए ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग ने पंजाब नेषनल बैंक में नोडल खाता खुलवाया है। यह खाता मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के नाम से है। इस खातेे के नम्बर 406400210002260 है। इसके आईएफसी कोड च्न्छठ 0406400 है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन योजना के लिए अंष दान की राषि जमा करवाने के लिए पंजाब नेषलन बैंक की ओर से कोई भी कैष हैंडलिंग चार्ज नहीं लिया जाएगा। वही अंषदाता को बैंक की चालान की प्रति उपलब्ध कराई जाएगी। इस अंष दान की राषि के लिए आयकर में भी छूट दिलाने की प्रक्रिया विचाराधीन है।

बाड़मेर, गाडि़या लोहारों को मिलेगी महात्मा गांधी नरेगा में सहायता



बाड़मेर, गाडि़या लोहारों को मिलेगी महात्मा गांधी नरेगा में सहायता
बाड़मेर, 22 जनवरी। गाडि़या लोहारों का अपने घर का सपना साकार करने के लिए महाराणा प्रताप भवन निर्माण योजना में पात्र गाडि़या लोहारों को आवास निर्माण के लिए महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत 90 अकुशल श्रमिक मानव दिवस की राशि उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके अलावा स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत शौचालय निर्माण के लिए भी 12 हजार रुपए की सहायता दी जाएगी।

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के आयुक्त रोहित कुमार ने बताया कि महाराणा प्रताप भवन निर्माण योजना के अन्तर्गत गाडि़या लोहारों को कम से कम 20 वर्ग मीटर क्षेत्रफल वाले आवास निर्माण के लिए 90 अकुशल श्रमिक मानव दिवस की राशि के साथ शौचालय निर्माण के लिए सहायता राशि उपलब्ध कराने के लिए भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय ने स्वीकृति जारी कर दी है। उन्होंने बताया कि सभी जिला कलक्टर एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों को पात्र गाडि़या लोहारों को यह सहायता प्रदान करने के निर्देश दे दिए गए हैं।

बाड़मेर,मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान मंे सहभागिता निभाएंः शर्मा



बाड़मेर,मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान मंे सहभागिता निभाएंः शर्मा
बाड़मेर, 22 जनवरी। मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान बाड़मेर जिले की 53 ग्राम पंचायतांे के 142 गांवांे के लिए जल आत्मनिर्भरता की दिशा मंे बहुत बड़ा कदम है। इन गांवांे मंे 27 जनवरी से अभियान प्रारंभ होगा। इसके लिए मीडिया के साथ समाज के सभी वर्गाें का व्यापक सहयोग अपेक्षित है। जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के परिपेक्ष्य मंे मीडियाकर्मियांे से बातचीत के दौरान यह बात कही।

जिला कलक्टर शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के परिणास्वरूप बाड़मेर जिले के गांव खुशहाली का प्रतीक बनेंगे। उन्हांेने कहा कि जरूरत इस बात की है कि राज्य सरकार के इस पुनीत प्रयास को समस्त वर्ग परस्पर समन्वयक स्थापित कर सकारात्मक अंजाम तक पहुंचाए। उन्हांेने कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के जरिए गांवांे कोे बरसाती जल केे माध्यम से आत्म निर्भर एवं स्वावलंबी बनाना है। उन्होंने प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के प्रतिनिधियांे से आहवान किया है कि वे इसमें अपनी सहभागिता दर्ज कराने के साथ तन-मन एवं धन से सहयोग करें। उन्होंने कहा कि इसमंे हर व्यक्ति का सहयोग जरुरी है इसलिए समस्त व्यक्ति इसमें अपना अमूल्य समय इस अभियान के लिए दे, ताकि इस अभियान को सफल बनाया जा सके। जिला कलक्टर ने मीडियाकर्मियांे से आग्रह किया है कि वे चयनित गांवों को गोद लेकर उसमें जल संरक्षण एवं जल संग्रहण के कार्य में भी सहयोग दें। उन्हांेने कहा कि मीडियाकर्मियांे की इस अभियान मंे महत्वपूर्ण भूमिका है। वे इस अभियान को जन- जन का अभियान बनाने के लिए चेतना जगाने मंे बेहतरीन भूमिका निभा सकते है। उन्हांेने बताया कि इस अभियान मंे कोई भी व्यक्ति सहयोग राषि पंजाब नेषनल बैंक की किसी भी शाखा मंे जमा करवा सकता है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने कहा कि बाड़मेर जिले मंे 11 विभागांे के माध्यम से वर्ष 2015-16 मंे 174 करोड़ की लागत से 53 ग्राम पंचायतांे मंे 1478 कार्य करवाए जाएंगे। उन्हांेने बताया कि कोई भी व्यक्ति श्रम, धन अथवा मषीनरी उपलब्ध करवाकर भी इस अभियान मंे सहयोग कर सकता है। मषीनरी मंे इस्तेमाल होने वाले पेट्रोल अथवा डीजल की व्यवस्था भी सरकार की ओर से किए जाने का प्रावधान किया गया है। उन्हांेने बताया कि यह कार्य आगामी 30 जून तक पूर्ण कराए जाने है। ताकि आगामी बारिष मंे जल संग्रहण हो सके। उन्हांेने बताया कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान मंे स्वयसेवी संगठनांे, ट्रस्ट, कारपोरेट सेक्टर के साथ आमजन से सहयोग जुटाने के प्रयास किए जा रहे है। उन्हांेने कहा कि आमजन को हर लिहाज से प्रेरित करने का प्रयास किया जाए। इस दौरान राजस्थान पत्रिका के संपादक आषीष जोषी, पत्रकार षिव प्रकाष सोनी, प्रेमदान देथा, पुनमसिंह राठौड़, मुकेष मथराणी, दुर्गसिंह राजपुरोहित, प्रेम परिहार समेत विभिन्न मीडियाकर्मियांे ने इस अभियान मंे यथासंभव सहयोग करने का भरोसा दिलाया। इस दौरान अधीक्षण अभियंता एवं पदेन परियोजना प्रबंधक वाटरषेड सेल कम डाटा सेंटर हीरालाल अहीर ने बाड़मेर जिले मंे मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के बारे मंे प्रोजेक्टर के जरिए विस्तार से जानकारी दी। उन्हांेने बताया कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत 5541 टांके, 490 खड़ीन, मिटटी बंड, 98 एनीकट, 78 नाडी, तालाब, 72 जल होज, 45 खेत तलाई, फार्म पोंड, 190 सूखे पत्थर के चैकडेम बनाने के साथ तथा 150 हैक्टेयर मंे वन भूमि के संरक्षण के लिए विभिन्न विकास कार्य करवाए जाएंगे।

जैसलमेर की समाचार डायरी ,जिले से आज की खबरे

जैसलमेर की समाचार डायरी ,जिले से आज की खबरे 

जैसलमेर जिले में शांति एवं सद्भाव का वातावरण बनाने के लिए सभी का सहयोग जरुरी है

जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में विविध पहुलआंे पर चर्चा

जैसलमेर 22 जनवरी/अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने कहा कि जिले मे शांति एवं सद्भाव का वातावरण बना रहें इसके लिए सभी का सहयोग जरुरी है। उन्होंने समिति सदस्यों से आग्रह किया कि उनके क्षेत्र में किसी प्रकार का द्वेष का वातावरण या आपसी वेमन्सयता के कारण धार्मिक वातावरण खराब होने की सम्भावना हो तो उसकी सूचना तत्काल ही जिला प्रषासन एवं पुलिस प्रषासन को देवे ताकि समय रहते आवष्यक कार्यवाही की जा सके। उन्होंने कहा कि गांवों में आबादी भूमि या राजकीय भूमि पर कोई अतिक्रमण करता हो तो उसकों भी समिति के सदस्य समझाईष करके उन्हें अतिक्रमण नही करने के संबंध में नसीयत दें यदि वह फिर भी नहीं माने तो उसकी सूचना प्रषासन को दे ताकि समय पर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जा सके।

अतिरिक्त जिला कलक्टर शर्मा ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में यह बात कही। बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ राजीव पचार के साथ ही समिति सदस्य गण उपस्थित थे। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने बताया कि जिला प्रषासन द्वारा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों मे वाहन चलाने की गति निर्धारित की गई है यदि कोई व्यक्ति इसकी पालना नहीं करता है तो उसके विरुद्ध पुलिस एवं परिवहन विभाग द्वारा कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि सडक के किनारे बबूलो की कटाई के लिए विकास अधिकारियों के माध्यम से पंचायत को लिखा जाएगा। उन्होंने बताया कि समिति सदस्यों ने जो भी सुझाव दिये उस पर अमल किया जाएगा।

जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ राजीव पचार ने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण किसी भी गांव में कोई भी अवांछनिक या संदिग्ध व्यक्ति नजर आए तो उसकी सूचना तत्काल ही नजदीकी थाने में या पुलिस कन्ट्रोल रुम में अवष्य दें ताकि समय रहते आवष्यक कार्यवाही की जा सकें। उन्होेंने सदस्यों से आग्रह किया कि वे बडे- बडे कस्बें जैसे रामगढ, मोहनगढ, पोकरण, रामदेवरा, नाचना, फलसूण्ड, भणियाणा में मुख्य स्थानों पर सुरक्षा की दृष्टि से नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए पूरा सहयोग करावें। उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस पर भी सुरक्षा के पुख्ता पं्रबंध किये गये है। उन्होंने सभी विद्यालयों मे भी पूरी चैकसी बरतने की आवष्यकता जताई। उन्होंने बताया कि निजी वाहनो के संचालन के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व परिवहन अधिकारी की संयुक्त कमेटी गठित की गई है जो नियमों की पालना में उनको संचालन की स्वीकृति देगी।

समिति सदस्य जुगल किषोर व्यास ने पोकरण में जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक को भ्रमण कर व्यवस्थाओं में सुधार कराने का आग्रह किया। उन्होेंने कहा कि छोटे - मोट मामलोें में साम्प्रदायिक सद्भाव का माहौल नहीं बने इसके लिए प्रषासन एवं पुलिस को निष्पक्ष भाव से निर्णय लेना चाहिए। उन्होंने महिला अधिकारियों को भी बडे कस्बों में भम्रण कराने की बात कही। उन्हांेने परीक्षाओं के दौरन पुख्ता प्रबंध कराने के लिए जिला एवं पुलिस प्रषासन का आभार जताया। समिति सदस्य विमल शर्मा ने बडे कस्बों में पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों पर विषेष नजर रखने, दामोदरा रोड पर काहला फांटा पर चैराहा बनाने या नदी की रपट पर पुल का निर्माण कराने की सलाह दी।

समिति सदस्य अमृत लाल पुरोहित ने नहरी क्षेत्र में बाहरी काष्तकारों का पुलिस सत्यापन करानें, अवैध काष्त करने वालो के खिलाफ कार्यवाही करने, मुकुन वासु ने मोहनगढ में बाजार में की यातायात व्यवस्था में सुधार लाने , ओवरलोड वाहनों एंव बिना लाईसेंस चलान वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्यवाही करने की बात कही। समिति सदस्य दीनदयाल जसोड ने काहला फांटें पर बबूल की कटाई कराने व गांधी काॅलोनी मंे स्कूल के पास लगे मोबाइल टावर को षिफ्ट कराने, शम्भू दान देथा भेलाणी ने पंचायतों को जिला कलक्टर के माध्यम से बबूल की कटाई के लिए पत्र लिखने , कंवराज सिंह चैहान ने फलसूण्ड क्षेत्र में कटान मार्ग पर अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही कराने, मनीष पुरोहित ने मदरसा रोड पर ट्रांस्पोर्ट संबंधी चल रही गतिविधियों को स्थानान्तिरत कराने, बालिका महाविद्यालय व विद्यालय के साथ ही कोचिंग सेन्टरों पर पुलिस की पुलिस की व्यवस्था कराने की बात कही।

समिति सदस्य खेताराम ने पोकरण चैराहा पर यातायात की व्यवस्था में सुधार कराने, जगदीष ने बजरी लीज ठेकेदार द्वारा मनमानी वसूली की जांच कराने, खूबचंद खत्री ने रामगढ बाजार मंे वाहनों के खडे करने पर रोक लगाने, समिति सदस्य जबर सिंह ने तनोट नई पंचायत की ढाणियों का आबादी कटान कराने व विद्युत कनेक्षन से जोडने की बात कही। बैठक मे समिति सदस्य जगदीष गांधी, भेरुलाल सुथार, तनसिंह सलखा, अरुण पुरोहित, मुकेष शर्मा, मेहबुब सांवरा, सत्यनारायण, भी उपस्थित थें।

--गणतंत्र दिवस समारोह पूर्वाभ्यास की चल रही है तैयारी
जैसलमेर 22 जनवरी/स्थानीय शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में आगामी 26 जनवरी दिवस पर गणतंत्र दिवस समारोह का पूर्वाभ्यास अंतर्गत स्थानीय 37 विद्यालयों के लगभग 1400 छात्र - छात्राओं द्वारा स्थानीय विद्यालयों के शारीरिक षिक्षक, प्रभारी षिक्षक एवं व्यायाम संबंधी के निर्देषन में व्यायाम प्रदर्षन के लिए तैयरियां करवाई जा रही है।

गणतंत्र दिवस पर ध्वज सलामी देने के लिए पुलिस दल बार्डर हेमगार्ड, अरबनहोमगार्ड, एनसीसी, एनएसपी, गाईड एवं स्काउट के दल परेड का पूर्वाभ्यास नरपत दान आरआई के निर्देषन में पुलिस बोर्ड के लिए करवाया जा रहा है।

21 जनवरी गुरुवार को तहसीलदार धर्मराज गुर्जर ने व्यायाम संयोजक नवल किषोर गोयल प्रधानाचार्य एवं भीखसिंह भाटी व.शा.षि. के इस संबंध में पूर्ण जानकारियां ली तथा पूर्वाभ्यास के पूरे समय तक स्वंय उपस्थित रहकर अभ्यास कार्य का अवलोकन किया तथा समस्त प्रभारियों एवं संभागियों को संबोधित किया।

---000---

आंवटन सलाहकार समिति की बैठक 3 फरवरी को
जैसलमेर 22 जनवरी/उपनिवेषन तहसील मोहनगढ नम्बर 1 व 2 में विचाराधीन स्मालपेच आंवटन प्रकरणों के निस्तारण के लिए आंवटन सलाहकार समिति की बैठक 3 फरवरी को प्रातः 10ः30 बजे कार्यालय सहायक आयुक्त उपनिवेषन मोहनगढ ए व बी में रखी गई है।

सहायक आयुक्त उपविषन बताया कि इस बैठक में जैसलमेर विधायक छोटू सिंह भाटी, पंचायत समिति जैसलमेर के प्रधान अमरदीन, सदस्य खेतााराम मेघवाल, पुरखाराम, उपखण्ड अधिकारी व तहसीलदार जैसलमेर, उपनिवेषन तहसीलदार मोहनगढ नम्बर 1 व 2 के साथ ही संबंधित ग्राम पंचायत के सरंपच को बुलाया गया है।

---000---

जिला स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह 25 जनवरी को

जैसलमेर 22 जनवरी/राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष में जिला स्तरीय मतदाता दिवस समारोह 25 जनवरी , सोमवार को प्रातः 11ः30 बजे कलेक्ट्रेट परिसर में रखा गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) विष्व मोहन शर्मा ने यह जानकारी दी।

निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) जय सिंह ने जैसलमेर शहर के भाग संख्या 129 से 156 तक के बीएलओ को निर्देषित किया है कि वे अपने - अपने मतदान केन्द्र पर मतदान दिवस समारोह का आयोजन करने के पष्चात प्रातः 11 बजे जिला स्तरीय समारोह में अनिवार्य रुप से उपस्थित होंगे। उन्होंने विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के समस्त बूथ लेवल अधिकारियों को निर्देषित किया है कि वे 25 जनवरी को संबंधित मतदान केन्द्रो पर उपस्थित रहकर मतदान दिवस का आयोजन करेंगे तथा मतदाताओं एवं ग्राम वासियों को मतदाता सूची में नाम जुडवाने के लिए जानकारी से अवगत कराऐंगे।

---000---

गुरुवार, 21 जनवरी 2016

भोपाल।मीटिंग में पोर्न देख रहा था अधिकारी, कैमरे में हुआ कैद



भोपाल।मीटिंग में पोर्न देख रहा था अधिकारी, कैमरे में हुआ कैद


मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में नगर निगम की बैठक में एक अधिकारी के मीटिंग के दौरान ही पोर्न देखने का मामला सामने आया है। नगर निगम की विशेष बैठक चल रही थी, सिमें जोन नंबर दस के अधिकारी अनिल शर्मा भी मौजूद थे। बैठक के दौरान शर्मा अपने मोबाइल फोन में पोर्न क्लिप देख रहे थे। उनकी यह हरकत टीवी चैनल के कैमरों में कैद हो गई। मामला उच्च अधिकारियों तक पहुंचने पर जांच के निर्देश दे दिए गए हैं।

इस मामले में महपौर आलोक शर्मा ने बताया कि नगर परिषद की कार्रवाही की वीडियो रिकॉर्डिंग में ये बात सामने आई है। आयुक्त को जांच के निर्देश दिए हैं। ये गंभीर कदाचरण का मामला है। दोषी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मामला बुधवार को सामने आया, जिसके बाद पूरे महकमे में खलबली मच गई। इसके बाद उच्च अधिकारियों ने एक कमेटी का गठन करके जांच के निर्देश दे दिए। मामले की जांच टीम में अपर आयुक्त संजय कुमार, सिटी इंजीनियर एके नंदा और जनसंपर्क अधिकारी प्रेमशंकर शुक्ला को शामिल किया गया है।

सरपंच और लिपिक ने मांगी तीन लाख की रिश्वत

सरपंच और लिपिक ने मांगी तीन लाख की रिश्वत


बांसवाड़ा. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की बांसवाड़ा तथा उदयपुर की टीम ने निर्माण कार्यों के बिल पास करने की एवज में करीब तीन लाख की रिश्वत मांगने के आरोप में गुरुवार को बोरवट ग्राम पंचायत के सरपंच तथा कनिष्ठ लिपिक के खिलाफ धरपकड़ की कार्रवाई की। हालांकि इसकी भनक पाकर सरपंच दिलीप चरपोटा रिश्वत राशि वापस परिवादी को थमाकर पीछे के रास्ते से भाग गया और लिपिक दीपक जोशी ने रिश्वत लेने से मना कर दिया। लेकिन सत्यापन के आधार पर टीम लिपिक को डिटेन करके ले आई। सरपंच की तलाश के लिए कई जगह छापेमारी की, लेकिन देर रात तक उसका सुराग नहीं लगा। सत्यापन में दोनों को रिश्वत राशि की मांग करते पाया गया था। एसीबी बांसवाड़ा दल के कार्यवाहक एएसपी बृजेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि ठेकेदार धनपुरा निवासी यशपाल कटारा पुत्र रामचन्द्र कटारा ने 12 जनवरी को उदयपुर के एसीबी कार्यालय में सरपंच दिलीप चरपोटा एवं लिपिक दीपक जोशी के खिलाफ रिश्वत की मांग करने का परिवाद दर्ज कराया। इसमें बताया गया कि दोनों तीन कार्यो के लिए करीब तीन लाख रुपए रिश्वत मांग रहे हैं। इसमें 67 हजार वह बतौर रिश्वत वह दे चुका है। इस पर एसीबी की टीम ने ग्राम पंचायत बोरवट (अटल सेवा केन्द्र) में सरपंच और एलडीसी की मांग का सत्यापन करवाया। सत्यापन में दोनों ने एक दूसरे तथा अन्य अधिकारियों के नाम पर दस से बीस प्रतिशत कमीशन मांगा। इसके बाद ही बिल पास करने की बात कही। इस सत्यापन के बाद टीम गुरुवार अपरान्ह तीन बजे आरोपितों को पकडऩे के लिए गई।

जयपुर 31 मार्च के बाद से नही मिलेगा राजस्थान में डोडा पोस्त



जयपुर 31 मार्च के बाद से नही मिलेगा राजस्थान में डोडा पोस्त


राज्य सरकार 31 मार्च से डोडा पोस्त की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने जा रही है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अरूण चतुर्वेदी ने यह जानकारी दी। उन्होंने नशा करने वाले व्यक्तियों को दृढ इच्छा शक्ति से इस लत को दूर करने का आह़्वान किया है।

चतुर्वेदी ने गुरूवार को राजकीय हरीबक्स कांवटिया जिला अस्पताल में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा आबकारी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किए गए डोडा-पोस्त नशामुक्ति शिविर का उदघाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नशे की लत से व्यक्ति का पूरा परिवार एवं समाज प्रभावित होता है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आगामी 31 मार्च से डोडा-पोस्त की ब्रिक्री को बंद करने जा रही है। उन्होंने बताया कि इससे पहले नशा मुक्ति शिविर लगाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि शिविर 28 जनवरी तक चलेगा। इसमें चिकित्सा के साथ-साथ योगा, म्यूजिक एवं प्ले थेरेपी से भी इलाज किया जाएगा।

अफीम तस्कर महिला को 7 साल की सजा

अफीम तस्कर महिला को 7 साल की सजा

कोटा. जीआरपी थाने में करीब तीन साल पहले गिरफ्तार अफीम तस्कर महिला को एनडीपीएस अदालत ने गुरुवार को 7 साल कठोर कैद व 70 हजार रुपए जुर्माने से दंडित किया है।

जीआरपी थाने के तत्कालीन थानाधिकारी गोपाललाल मीणा ने 4 जनवरी 2013 को प्लेटफार्म नम्बर एक पर खड़ी गोल्डन टेम्पल मेल की जांच की थी। इस दौरान महिला कोच में बैठी हिंडोली थाना क्षेत्र के बड़ा नयागांव निवासी रतन कंवर (62) पुलिस को देखकर घबरा गई।

संदिग्ध नजर आने पर उसकी तलाशी ली तो सीट पर कम्बल के नीचे थैली में डेढ़ किलो अफीम बरामद हुई। पुलिस ने महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया था।

विशिष्ट लोक अभियोजक रितेश मेवाड़ा ने बताया कि सुनवाई के बाद दोषी पाए जाने पर एनडीपीएस अदालत के न्यायाधीश मदनलाल भाटी ने महिला रतन कंवर को 7 साल कठोर कैद व 70 हजार रुपए जुर्माने से दंडित किया है।

जोधपुर जिला कलक्टर ने हाईकोर्ट में मांगी माफी



जोधपुर जिला कलक्टर ने हाईकोर्ट में मांगी माफी
राजस्थान हाईकोर्ट में बरसाती नालों को लेकर दायर जनहित याचिका की सुनवाई में गुरुवार को जिला कलक्टर प्रीतम बी. यशवंत व नगर निगम आयुक्त हरिसिंह राठौड़ व्यक्तिगत रूप से पेश हुए। पिछली सुनवाई पर हाईकोर्ट के आदेश की पालना नहीं करने पर हाईकोर्ट ने नाराजगी जाहिर करते हुए कलक्टर को तलब किया था।

कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश अजीतसिंह और न्यायाधीश गोविन्द माथुर की खण्डपीठ में सुनवाई के दौरान कलक्टर ने आदेश की पालना नहीं करने पर माफी मांगी। कलक्टर के माफी मांगने पर हाईकोर्ट ने दस फरवरी तक आदेश की पालना करने के निर्देश दिए।

यह है मामला

जोधपुर शहर में बरसाती नालों के अवरुद्ध होने पर जनहित याचिका पेश की गई थी। जिस पर हाईकोर्ट ने कलक्टर को आदेश दिए थे कि सभी विभागों की संयुक्त बैठक लेकर बरसाती नाले का लेआउट तैयार कर अवरोध हटाकर नाला शुरू करें, लेकिन कलक्टर ने बैठक नहीं ली। जिसके चलते आदेश की पालना नहीं हो पाई। पिछली सुनवाई पर हाईकोर्ट ने कलक्टर की कार्यशैली पर नाराजगी जाहिर करते हुए उन्हें तलब किया था।

जैसलमेर शिवस्वरूपानन्द सरस्वती जी महाराज का स्वागत सम्मान

जैसलमेर शिवस्वरूपानन्द सरस्वती जी महाराज का स्वागत सम्मान 
जैसलमेर। स्वर्णनगरी जैसलमेर में आचार्य पीठाधीश्वर महामण्डलेश्वर श्री श्री 1008 डा. स्वामी शिवस्वरूपानन्द सरस्वती जी महाराज का स्वागत सम्मान किया गया। विप्र फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष गिरिराज गज्जा एडवोकेट ने बताया की चिल्ड्रन एकेडमी विधालय में महाराज का भावभीना स्वागत सत्कार किया गया। विधालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में महाराजजी ने विद्यार्थियों को भी ज्ञान की सीख दी। इस दौरान बड़ी संख्या में आए उनके अनुयायियों ने महाराज जी के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान महाराजजी ने स्वर्णनगरी में खुशहाली की कामना की।

इस अवसर पर मोहनलालजी बरसा, बाबूलाल किता, सतीश बिस्सा, आशीष श्रीपत, कीर्ति, राजश्री बिस्सा, पुष्पा गज्जा भी मौजूद रही।

जैसलमेर समाचार डायरी। जैसलमेर जिले से सरकारी खबरे

जैसलमेर समाचार डायरी। जैसलमेर जिले से सरकारी खबरे 
मरु महोत्सव समारोह 2016 की तैयारी के संबंध में बैठक शनिवार को

जैसलमेर 21 जनवरी/जग विख्यात मरु महोत्सव समारोह 2016 का आयोजन 20 से 22 फरवरी तक हो रहा है। इसकी व्यापक तैयारी एवं व्यवस्थाओं के संबंध में बैठक जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा की अध्यक्षता में 23 जनवरी, शनिवार दोपहर 1 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई है। सहायक निदेषक पर्यटन स्वागत केन्द्र ने यह जानकारी दी।

---000---

स्माल पेच आवंटन एवं टी.सी. से पुख्ता प्रकरणों के निस्तारण के लिए

आवंटन सलाहकार समिति की बैठक 28 जनवरी को

जैसलमेर 21 जनवरी/उपनिवेषन तहसील नाचना नम्बर 1 व 2 में विचाराधीन स्मालपेच आवंटन एवं टी.सी. से पुख्ता प्रकरणांे के निस्तारण के लिए आवंटन सलाहकार समिति की बैठक 28 जनवरी को प्रातः 10ः30 बजे कार्यालय उपायुक्त उपनिवेषन नाचना में रखी गई है।

उपायुक्त उपनिवेषन अरुण कुमार शर्मा ने बताया कि इस बैठक में पोकरण विधायक शैतान ंिसंह राठोड, प्रधान पंचायत समिमि जैसलमेर अमरदीन, सदस्य खेताराम लीलड, दलाराम भील के साथ ही उपखण्ड अधिकारी व तहसीलदार पोकरण, उपनिवेषन तहसीलदार नाचना नम्बर 1 व 2 व संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच को आमन्त्रित किया गया है।

---000---

फसल कटाई प्रषिक्षण 27 व 28 जनवरी को
जैसलमेर 21 जनवरी/जिला कलक्टर (भू.अ.) विष्व मोहन शर्मा ने बताया कि उपखण्ड कार्यालय जैसलमेर व फतेहगढ के लिए फसल कटाई प्रयोगों के सम्पादन के लिए प्रषिक्षण 27 जनवरी को निर्धारित किया गया है। इसी प्रकार उपखण्ड कार्यालय पोकरण व भणियाणा के लिए फसल रबी 2015-16 का फसल कटाई प्रषिक्षण 28 जनवरी को निर्धारित किया गया है।

जिला कलक्टर ने इस संबंध में निर्देष जारी किये है कि संबंधित उपखण्ड अधिकारी की अध्यक्षता में सहायक निदेषक सांख्यिकी द्वारा प्रषिक्षण दिया जाएगा। इस प्रषिक्षण में उपखण्ड स्तर के समस्त तहसीलों से संबंधित सांख्यिकी सहायक, राजस्व उपनिवेषन तहसीलदार, नायब तहसीलदार, सदर कानूनगो, आॅफिस कानूनगो, चयनित ग्राम पंचायतो से संबंधित भू अभिलेख निरीक्षक कृषि विभाग के अधिकारी, संबंधित पंचायत समिति के प्रगति प्रसार अधिकारी आवष्यक रुप से उपस्थित होंगे।

---000---



अतिरिक्त जिला कलक्टर शर्मा ने बाॅधेवा में रात्रि चैपाल में सुने ग्रामीणेंा के अभाव अभियोग

जैसलमेर 21 जनवरी/अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री भागीरथ षर्मा ने बुधवार कों पंचायत समिति सांकडा की ग्राम पंचायत बाॅधेवा में रात्री चैपाल के दौरान ग्रामीणों के अभाव अभियोग सुने एवं ग्राम वासियों से क्षैत्र की पेयजल, विद्युत. चिकित्सा तथा षिक्षा सेवा सबंधी गतिविधियों की जानकारी ली।

उन्होंने रात्री चैपाल में प्रस्तुत प्रार्थना पत्रों पर गम्भीरता से विचार किया मौके पर उपस्थित सबंधित विभाग के अधिकारियों को यथा संभव त्वरित कार्यवाही कर समाधान के निर्देष दिए। जन सुनवाई के दौर जुनेजा की ढाणी में अध्यापक के अभाव में विद्यालय बन्द बाबत उपस्थित विभागीय अधिकारी को अविलम्ब अध्यापक लगानें की व्यवस्था 7 दिन में करनें के निर्दष दिए। करणीनगर तथा कुम्हारों की ढाणी के लोगो द्वारा पेष की गई विद्युतीकरण की मांग के सबंध में सहायक अभियन्ता विद्युत से पुछताछ की गई तो उसने अवगत कराया कि इन ढाणियांें को दीनदयाल उपाध्याय योजना के तहत् प्राथमिकता से लिया जावेगा ।

रात्रि चैपाल के दौरान लालगढ के वासिन्दों ने गांव को बांधेवा पंचायत मुख्यालय से गे्रवल सडक से जोडनें के सबंध में प्रार्थना पत्र पेष किया गया। इस संबंध में अतिरिक्त कलकटर ने अधिषाषी अभियन्ता को मनरेगा योजना से स्वीकृति कराकर कार्य सम्पन्न करानें के निर्देष दिए गये ।

सरपंच श्रीमती सरिता देवी व अन्य द्वारा बांधेवा के उप स्वास्थ्य केन्द्र मंे ए.एन.एम की नियुक्ति करानें, नलकूपों के संचालन के लिए विभाग से कर्मचारी अतिरिक्त लगानें, प्राथमिक विद्यालय में क्षतिग्रस्त जीएलआर को हटवानें के लिए प्रस्तुत प्रार्थना पत्रों पर सबंधित विभाग के अधिकारियों को आवष्यक कार्यवाही करनें के निर्देष दिए। रात्री चैपाल में कुल 21 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुवे जिसमें मोके पर निस्तारण योग्य 3 प्रार्थना पत्रों का सबंधित विभागीय अधिकरियों द्वारा निस्तारण किया गया प्रभारी एडोप्टर नें पूर्व के बकाया 8 प्रकरणों में से 7 प्रकरण निस्तारित होना 4 प्रकरणों में सत्यापन कार्य पूर्ण हो जाना अवगत कराया तथा सुनवाई के दौरान श्रीसुरेष माथुर अधिअभियन्ता सा0नि00ि विकास अधिकारी पंचायत समिति साॅकडा टीकूराम चैधरी , तहसीलदार भणियाना पुखराज भार्गव तथा सबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे ।

---000---

जालोर जिले की खबरे। जालोर जिले से आज की सरकारी खबरें

जालोर जिले की खबरे। जालोर जिले से आज की सरकारी खबरें 
रीट परीक्षा के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर नोडल अधिकारी नियुक्त
जालोर 21 जनवरी - जिले में माध्यमिक शिक्षा बार्ड राजस्थान द्वारा 7 फरवरी रविवार को आयोजित की जाने वाली राजस्थान अध्यापक पात्राता परीक्षा, रीट-2015 के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर व अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट आशाराम डूडी को नोडल अधिकारी (समन्वयक) नियुक्त किया गया हैं।

जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि प्रारम्भिक शिक्षा विभाग राजस्थान के निर्देशानुसार जिले में 7 फरवरी रविवार को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित करवाई जाने वाली राजस्थान अध्यापक पात्राता परीक्षा, रीट-2015 के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर व अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट आशाराम डूडी को नोडल अधिकारी (समन्वयक) नियुक्त किया गया हैं जिनके मोबाईल नम्बर 9460948989 व 9530318201 तथा कार्यालय के दूरभाष नम्बर 02973-222255 हैं।

---000---

डोडा पोस्त नशा मुक्ति शिविर में 38 व्यसनियों का होगा उपचार
जालोर 21 जनवरी - चिकित्सा एवं आबकारी विभाग के संयुक्त तत्वाधान में सामान्य चिकित्सालय जालोर में नया सवेरा योजनान्तर्गत आयोजित 8 दिवसीय डोडा पोस्त नशा मुक्ति शिविर में जांच पश्चात् 38 व्यसनियों को भर्ती किया जाकर उपचार प्रारम्भ किया गया हैं।

शिविर प्रभारी व उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. रतनलाल मेघवाल ने बताया कि शिविर का शुभारम्भ 20 जनवरी को किया गया जो 27 जनवरी तक संचालित होगा। शिविर में 48 डोडा पोस्त व्यसनियों की जांच की गई जिसके उपरान्त 38 डोडा पोस्त व्यसनियों को शिविर में भर्ती किया गया। गुरूवार को जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज ने शिविर का निरीक्षण किया तथा आवश्यक निर्देश दिये।

शिविर में जिला आबकारी अधिकारी गेमराराम सुथार, आबकारी विभाग के उपअधीक्षक दुर्गसिंह, डाॅ वी.के.गुप्ता, डाॅ. दरगाराम चैधरी, डाॅ. पियुष शर्मा, डाॅ. दिनेश कुमार व नर्सिंगकर्मी पृथ्वीराज, जितेन्द्र कुमार अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

---000---

मेधावी विद्यार्थियों को लेपटाॅप वितरण 23 व 24 जनवरी को
जालोर 21 जनवरी -राज्य सरकार की मेधावी विद्यार्थियों को लेपटाॅप उपलब्ध करवाने की योजना के अन्तर्गत वर्ष 2013-14 व वर्ष 2014-15 की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम के आधार पर मेरिट में आने वाले कक्षा 8, 10 व 12 के विद्यार्थियों को 23 व 24 जनवरी को लेपटाॅप वितरित किये जायेंगे।

जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) जयनारायण द्विवेदी ने बताया कि राज्य सरकार की मेधावी विद्यार्थियों को लेपर्टाप उपलब्ध करवाने की योजना में वर्ष 2013-14 व वर्ष 2014-14 की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम के आधार पर राज्य स्तरीय मेरिट में आने वाले विद्यार्थियों को 23 जनवरी को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जालोर में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी, सांसद देवजी पटेल की अध्यक्षता, जिला प्रमुख डाॅ. वन्नेसिंह गोहिल व जालोर विधायक श्रीमती अमृता मेघवाल के विशिष्ठ आतिथ्य में लेपटाॅप वितरित किये जायेंगे वही जिला स्तरीय मेरिट में स्थान प्राप्त करने वाले पात्रा विद्यार्थियों को 24 जनवरी को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जालोर में लेपटाॅप वितरित किये जायेंगे।

---000---

जीरे की फसल को कीट-व्याधियों से बचाव के उपाय

जालोर 21 जनवरी -उद्यान विभाग द्वरा जीरा फसल में विभिन्न कीट-व्याधियों का प्रकोप होने की

संभावना को देखते हुए नियन्त्राण के उपाय बताये गये हैं।


उद्यान विभाग के सहायक निदेशक एल.एन.यादव ने बताया कि वर्तमान में दिन-रात के तापमान में उतार-चढाव एवं आकाश में बादल छाये रहने की स्थिति में जीरे की फसल मंे विभिन्न कीट-व्याधियों का प्रकोप होने की संभावना हो जाती हैं जिसके नियन्त्राण के लिए विभिन्न प्रकार के उपचार किये जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि मोयला का प्रकोप प्रायः फसल की फूल आने की अवस्था में होता हैं। मोयला पौधों से रस चूस कर हानि पहुंचाता हैं। इसके प्रकोप से फसल बढवार प्रभावित होती हैं। इस कीट के प्रभावी नियन्त्राण के लिए इमिडाक्लोप्रिड 200एसएल 25 ग्राम सक्रिय तत्व या थायोमिथाक्साम 25 प्रतिशत घुलनशील चूर्ण 100 ग्राम प्रति हैक्टर की दर से छिडकाव करे तथा आवश्यकता हो तो छिडकाव को 10-15 दिन बाद पुनः दोहरावें।

इसी प्रकार जीरे की फसल के छाछ्या रोग से प्रभावित होने की स्थिति में पत्तियों पर सफेद चूर्ण दिखाई देने लगता हैं। इसका समय पर नियन्त्राण करना अति आवश्यक हैं। नियन्त्राण के अभाव में इसकी गंभीरता बढ जाती हैं तथा फसल में बीज नहीं बनते हैं। इसके प्रभावी नियन्त्राण के लिए घुलनशील गंधक 2.5 किग्रा प्रति हैक्टर की दर से छिडकाव करें या कैराथेन एल.सी. एक मिलीलीटर प्रति लीटर पानी की दर से घोल बनाकर रोग का प्रकोप होते ही छिडकाव करें। आवश्यकता हो तो यह उपाय 10-15 दिन बाद पुनः प्रयोग में लेवे। झुलसा रोग फसल की फूल वाली अवस्था के समय यदि आकाश में बादल छाये रहते हैं तो इस रोग का प्रकोप होना निश्चित हो जाता हैं। प्रभावित पौधों के सिरे मुड जाते हैं तथ पत्तियों एवं तनों पर भूरे रंग धब्बे पड जाते हैं। इस रोग का प्रकोप दिखते ही नियन्त्राण उपाय नही किये जाये तो फसल को बचाना मुश्किल हो जाता हैं। इस रोग के प्रभावी नियन्त्राण के लिए टाॅप्सिन एम या मैन्कोजेब या थाईराम 2 ग्राम प्रतिलीटर पानी की दर से छिडकाव करें। आवश्यकता हो तो यह नियन्त्राण उपाय 10-15 दिन के अंतराल में दो बार दोहरावें।

केरल के समान राजस्थान भी प्राप्त कर सकता हैं आदर्श पंचायती राज-गोहिल



केरल के समान राजस्थान भी प्राप्त कर सकता हैं आदर्श पंचायती राज-गोहिल
जालोर 21 जनवरी - जिला प्रमुख डाॅ. वन्नेसिंह गोहिल ने गुरूवार को पंचायती राज मंत्राी सुरेन्द्र गोयल के नेतृत्व में 9 से 16 जनवरी तक केरल दौरे के अनुभवों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि केरल में पंचायती राज को कुल 16 विभाग दिये गये हैं। इन विभागों से सम्बन्धित सभी कार्यो व वित्तीय व तकनीकी स्वीकृति स्वयं पंचायत द्वारा दी जाती हैं। इन कार्यो में अस्प्ताल बनाना, बडे-बडे पुल बनाना, विद्यालय भवन निर्माण करना जैसे कार्य सम्मिलित होते हैं।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के कुल वार्षिक बजट का एक चैथाई बजट पंचायतों को दिया जाता हैं जिसको खर्च करने का निर्णय सम्बन्धित ग्राम सभा द्वारा लिया जाता हैं जिसे किसी भी स्तर पर बदला नहीं जा सकता। ग्राम सभा यह निर्णय तीनों स्तर पंचायत से लेकर जिला स्तर पर निर्मित स्थाई समितियों के माध्यम से लेती हैं। ‘‘फ्रन्ट आॅफिस’’ व्यवस्था के तहत किसी भी कार्य के लिए सरपंच या सचिव से मिलने की आवश्यकता नहीं होती। प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक राज्य सेवा का अधिकारी व सहायक अभियन्ता नियुक्त हैं व प्रत्येक ग्राम पंचायत का औसत जनसंख्या लगभग 20 हजार हैं। प्रत्येक कार्य की अधिकारिक रेट लिस्ट व समय सीमा पंचायत सूचना पट्ट पर चस्पा रहती हैं व इसका पालन नहीं करने वालो के विरूद्ध जुर्माना लगाया जाता हैं। पंचायतों के पास अपने निजी आय के लिए पर्याप्त संसाधन रहते हैं वही राज्य सरकार द्वारा अधिकृत बजट को खर्च करने वाली पंचायतों को ‘‘इन्सेन्टिव ’’ के रूप में अगले वर्ष बजट में वृद्धि कर दी जाती हैं। इन्दिरा आवास योजना के समान्तर ही पंचायतों द्वारा स्वयं की योजना चलाई जाती हैं जो गांवों में काफी सफल हैं।

जिला प्रमुख ने केरल में पंचायती राज की सफलता का श्रेय उच्च साक्षरता दर, विस्तृत संसाधन आधार व पंचायतों की स्वायत्ता को देते हुए बताया कि राजस्थान राज्य भी भविष्य में सशक्त पंचायती राज के लक्ष्य को अवश्य प्राप्त करेगा जिसके लिए लोगों को साक्षर करने के साथ-साथ जनजागृति के व्यापक कार्यक्रम चलाने की आवश्यकता होगी। इस दौरे में पंचायती राज मंत्राी सुरेन्द्र गोयल सहित पंचायती राज से विभिन्न स्तरों पर जुडे 16 लोगों को दल था जिसमें जिले से जिला प्रमुख डाॅ. वन्नेसिंह गोहिल भी शामिल थे।

---000-

जालोर मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान में स्वैच्छिक योगदान दें मीडियाकर्मी-डाॅ. सोनी



जालोर मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान में स्वैच्छिक योगदान दें मीडियाकर्मी-डाॅ. सोनी
जालोर 21 जनवरी - जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने गुरूवार को जिला जन सम्पर्क कार्यालय मंे प्रिन्ट व इलेक्ट्रोनिक मीडिया के साथ अनौपचारिक माहौल में मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के बारीकियों के बारे में संवाद करते हुए उन्हें इस अभियान में योगदान देते हुए चिन्हित 51 ग्रामों में से किसी भी 1 ग्राम को गोद लेने का आह्वान किया।

जिला कलक्टर डाॅ. सोनी ने कहा कि यह अभियान एक समयबद्ध अभियान हैं जिससे मीडिया के जुडने पर यह जन-जन तक पहुंच पायेगा। इसमें सहयोग व समर्थन का प्रारूप मीडिया स्वयं तय कर सकता हैं तथा अपनी सुविधा के अनुसार इस कार्यक्रम से जुड सकता हैं। यह कार्यक्रम वैज्ञानिक, तथ्यपरक व तकनीकी द्वारा प्राप्त विस्तृत आंकडों पर तैयार की गई हैं जिसका समय-समय पर प्रभाव मूल्यांकन किया जायेगा। इस अभियान के प्रथम चरण मंे जिले की 29 ग्राम पंचायतों के 51 ग्रामों का चयन किया गया हैं।

इस अवसर पर आईडब्ल्यूएमपी के अधीक्षण अभियन्ता रामचन्द्र चैटरानी सहित प्रिन्ट व इलेक्ट्रोनिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

जालोर शिक्षा राज्य मंत्राी प्रोफेसर देवनानी शनिवार को जालोर आयेंगे



 
जालोर शिक्षा राज्य मंत्राी प्रोफेसर देवनानी शनिवार को जालोर आयेंगे

जालोर 21 जनवरी - राज्य के शिक्षा राज्य मंत्राी प्रोफेसर वासुदेव देवनानी 23 जनवरी शनिवार को जालोर आयेंगे जहां वे विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के उपरान्त सांयकाल अजमेर के लिए रवाना होगें।

जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि राज्य के प्राथमिक, माध्यमिक, शिक्षा एवं भाषा विभाग राज्य मंत्राी (स्वतंत्रा प्रभार) प्रो.वासुदेव देवनानी 23 जनवरी शनिवार को प्रातः 7.00 बजे पाली से प्रस्थान कर प्रातः 9.00 बजे जालोर पहुंचेंगे जहां वे प्रातः 9.30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में शिक्षा संवाद कार्यक्रम में भाग लेंगे तत्पश्चात् दोपहर 12.15 बजे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जालोर में लेपटाॅप वितरण कार्यक्रम में शामिल होगे वही दोपहर 2.00 बजे स्थानीय आदर्श विद्या मन्दिर जालोर मंे आयोजित वार्षिकोत्सव समारोह में सम्मिलित होने के उपरान्त सायं 4.00 बजे जालोर से अजमेर के लिए प्रस्थान करेंगे।

---000---


जैसलमेर एवं गुजरात पुलिस की साझा कार्यवाही में वाहन चोर गैंग का शातिर चोर गिरफतार



जैसलमेर एवं गुजरात पुलिस की साझा कार्यवाही में वाहन चोर गैंग का शातिर चोर गिरफतार

निम्बाराम स्वयं द्वारा लगभग 22 चैपहिया वाहन चोरी करना स्वीकारा

गुजरात के सुरत, भडूच, धानेरा एवं जैसलमेर राजस्थान से वाहन चोरी किये


ज्ञात रहे कि माह अक्टूम्बर एवं नवम्बर में शहर जैसलमेर के गाॅधी काॅलोनी एवं इन्दिरा काॅलोनी से 02 बोलेरो कैमर चोरी होने की घटना हुई थी। उक्त घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर डाॅ. राजीव पचार द्वारा जेठाराम निरीक्षक पुलिस, शहर कोतवाल के नेतृत्व में एक विशेष गठित टीम हैड कानि. बस्ताराम, अचलाराम कानि. दिनेश चारण, जगदीशदान एवं मुकेश बीरा की गई। उक्त टीम द्वारा चैपहियाॅ वाहनों एवं चोरों की जिला बाडमेर, जोधपुर, जालोर, सिरोही एवं गुजरात के कई शहरों में सघन तलाश की। उक्त तलाश के दौरान टीम द्वारा पूर्व में चैपहिया वाहन चोरी का शातिर चोर शैताना गोदारा को गिरफतार करने में काम्याबी हासिल की थी। शैतानाराम की गिरफतारी के बाद राजस्थान एवं गुजरात के वाहनों की चोरी में सक्रिय गैंग का पर्दाफाश हुआ। जिसके बाद टीम द्वारा अन्य वांछित चोरों की तलाश जारी रखी। इसी दौरान टीम को जरिये मुखबीर ईतला मिली कि निम्बाराम जोकि शैतानाराम गैंग का सक्रिय चोर है। जिसने आज तक 22 वाहनों को स्वयं द्वारा तथा अन्य वाहनों को गैंग के साथ मिलकर चोरी किया एवं आगे दलालों को बैच दिया। जो कि जालोर में है। जिस पर विशेष टीम द्वारा जालोर जिले में तलाश कर पता किया तो निम्बाराम गुजरात के सुरत होना पता चला जिस पर विशेष टीम द्वारा गुजरात पुलिस को बताया जिस पर गुजरात पुलिस द्वारा निम्बाराम पुत्र भगवानाराम विश्नोई निवासी नयावाडा से गिरफतार किया गया। जोकि जैसलमेर शहर से चैपहियाॅ वाहन चोरी की वारदातों में लिप्त होने जैसलमेर पुलिस की विशेष टीम द्वारा गिरफतार कर पुछताछ की जाने पर उसने शहर जैसलमेर चोरी 02 वाहनों में से एक को स्वयं द्वारा चोरी करना तथा दूसरी को चोरो से खरीदना स्वीकार किया करना स्वीकार किया।

शहर जैसलमेर से वाहन चोरी में प्रयुक्त वाहन बरामद एवं चालक गिरफतार
इसी दौरान विशेष टीम को मिली मुखबीर ईतला पर शहर जैसलमेर के गाॅधी काॅलानी एवं जयनारायण व्यास काॅलोनी से चोरी हुऐ चैपहियाॅ के समय चोरो द्वारा प्रयुक्त वाहन बालेरो एसएलएक्स आरजे 16 यूए 1969 को उसके मालिक छैलसिंह पुत्र बगतसिंह भोमिया राजपुत निवासी सायला जालोर को गिरफतार कर बरामद की गई। जिससे पुछताछ करने पर उसने नरपतसिंह राठौड निवासी सिया, धानेरा गुजरात, नरपतसिंह राजपुरोहित, निवासी पांथेरी जिला जालोर, रमेश पुरोहित निवासी भादरना जिला जालोर, शैतानाराम गोदारा निवासी पुनासा जिला जालोर के साथ मिलकर शहर जैसलमेर से 02 चैपहियाॅ वाहनों को चोरी करना स्वीकार किया।

’’ज्भ्म् म्छक्’’

राष्ट्रीय सडक सुरक्षा सप्ताह वाहनों पर लगाए रिपलेक्टर, दी सडक सुरक्षा संबंधी जानकारी



राष्ट्रीय सडक सुरक्षा सप्ताह वाहनों पर लगाए रिपलेक्टर, दी सडक सुरक्षा संबंधी जानकारी

बाडमेर, 21 जनवरी। गुरूवार को 27 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान शहर में जगह-जगह वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाए गए तथा वाहनों की सघन चैकिग की गई।

जिला परिवहन अधिकारी डी.डी. मेघाणी ने बताया कि राष्ट्रीय सडक सुरधा सप्ताह के तहत गुरूवार को अन्तरी देवी विद्यालय में परिवहन विभाग के परिवहन निरीक्षक गजेन्द्र ओझा द्वारा बालिकाओं को सड़क सुरक्षा सम्बन्धित जानकारी दी गई। विद्यालय में निबंन्ध, स्लोगन तथा क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

उन्होने बताया कि 20.01.16 को सांय 6 बजे पेंषनर भवन में ‘काव्य गोष्ठी‘ का आयोजन किया गया, जिसमें सभी कवियों द्वारा ‘सड़क सुरक्षा‘ से सम्बन्धित बेहतरीन काव्य रचनाएं पेष की गई। इसी तरह 22.01.16 को भगवान महावीर, टाउन हाॅल में 2 बजे से 4 बजे तक ‘सड़क सुरक्षा जन जागृति अभियान‘ का आयोजन किया जाएगा जिसमें गीत, नाटक, जादु, कठपुतली एवं वीडीयों के जरिए सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित जानकारी दी जाएगी। इस आयोजन में सभी जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों/स्कूली काॅलेज के छात्र/छात्राएं, उनके अभिभावक, आॅटो-रिक्सा, टैक्स, ट्रक, बसों के चालक व आमजन को आमंत्रित किया जाता है। सभी इस सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु किए जा रहे जन जागृति अभियान में पहुच कर 27 वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह में अपनी उपस्थिति दें तथा सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता निभाएं।

-0-

बाड़मेर, अनुसूचित जाति एवं जनजाति पर अत्याचार के मामलों में त्वरित कार्यवाही पर जोर



बाड़मेर, अनुसूचित जाति एवं जनजाति पर अत्याचार  के मामलों में त्वरित कार्यवाही पर जोर

बाड़मेर, 21 जनवरी। जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने कहा है कि जिले में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लोगों पर अत्याचार संबंधी दर्ज मामलों पर त्वरित कार्यवाही करे ताकि पीड़ित लोगों को शीघ्र न्याय मिल सके। वह गुरूवार को अपने कक्ष में अनुसूचित जाति, जन जाति के व्यक्तियों पर अत्याचार निवारण संबंधी त्रैमासिक बैठक में लम्बित मामलों की समीक्षा कर रहे थे।

जिला कलक्टर शर्मा ने समीक्षा के दौरान संबंधित अधिकारियों से कहा कि छः माह से अधिक अवधि के बकाया प्रकरणों पर तुरन्त कार्यवाही की जाए। बैठक में महिलाओं पर अत्याचार संबंधी मामलों की न्यायालय वार समीक्षा की गई। जिला कलक्टर ने सहायक निदेशक अभियोजन को विभिन्न न्यायालयों में वर्ष 2010 से पूर्व के बकाया प्रकरणों की वस्तुस्थिति से शीध्र अवगत कराने के निर्देश दिए। साथ ही बकाया प्रकरणों का न्यायालय वार विवरण अंकित करने को कहा। बैठक में अभियोजन एवं पुलिस विभाग के पास महिला अत्याचार से संबंधित लम्बित प्रकरणों तथा महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र के पास प्राप्त प्रकरणो की विस्तार के साथ समीक्षा की गई। इसी प्रकार पुलिस व अभियोजन के मध्य समन्वय समिति की बैठक में बिन्दुवार समीक्षा की गई।

पैरोल सलाहकार समिति की बैठक में चार का पैरोल स्वीकृत

जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा की अध्यक्षता में गुरूवार को आयोजित जिला स्तरीय पैरोल सलाहकार समिति की बैठक में समिति के समक्ष विचाराधीन प्रकरणों पर विस्तृत चर्चा पश्चात् किशनाराम पुत्र भीमाराम निवासी मजल एवं भगवतसिंह उर्फ भगवानसिंह पुत्र मांगसिंह निवासी रासपुरा बेरा बुण्डल को 40-40 दिन तथा हरिसिंह पुत्र अणदसिंह निवासी धाधलावास तथा आसूराम पुत्र मानाराम निवासी धांधलावास को 30-30 दिन का पैराल स्वीकृत किया गया।

इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई, सहायक निदेशक अभियोजन सुशील कुमार शर्मा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक संजय सावलानी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

-0-

मुख्यमंत्री जन स्वावलम्बन अभियान के अंतर्गत पंजाब नेषनल बैंक की ब्राचो में नकद राषि सहयोग के लिए जमा करा सकतें है, आयकर में मिलेगी छूट



मुख्यमंत्री जन स्वावलम्बन अभियान के अंतर्गत पंजाब नेषनल बैंक की ब्राचो में नकद राषि सहयोग के लिए जमा करा सकतें है, आयकर में मिलेगी छूट


जैसलमेर 21 जनवरी/मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के अंतर्गत अंषदान के लिए इच्छुक कार्पोरेट जगत, गैर सरकारी संस्थाओं, धार्मिक - सामाजिक ट्रस्टों द्वारा सीधे ही किसी भी पंजाब नेषनल बैंक की शाखा में नकद राषि जमा करवायी जा सकती है जो कि मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान पोर्टल के द्वारा दी जाएगी। निदेषक ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग निदेषालय जल ग्रहण विकास एवं भू संरक्षण द्वारा इस संबंध में जिला कलक्टर को लिखा गया है।

जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने बताया कि इस अंषदान की राषि जमा करवाने के लिए ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा पंजाब नेषनल बैंक में नोडल खाता खुलवाया गया है। यह खाता मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के नाम से है। इस खातेे के नम्बर 406400210002260 है। इसके आईएफसी कोड च्न्छठ 0406400 है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन योजना के लिए अंष दान की राषि जमा करवाने के लिए पंजाब नेषलन बैंक द्वारा कोई भी कैष हैंडलिंग चार्ज नहीं लिया जाएगा वही अंषदाता को बैंक की चालान की प्रति उपलब्ध कराई जाएगी। इस अंष दान की राषि के लिए आयकर में भी छूट मिलेगी।

मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान को जन आंदोलन का रुप प्रदान करें - जिला कलक्टर



मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान को जन आंदोलन का रुप प्रदान करें - जिला कलक्टर

धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारियों एवं सामाजिक संगठनों की बैठक में सहयोग का किया आहवान्

जन जन का जुडाव सुनिष्चित करंे इस अभियान में




जैसलमेर 21 जनवरी/जिला कलक्टर विष्व मोहन षर्मा ने कहा कि प्रदेष के माननीय मुख्यमंत्री महोदया द्वारा जल संरक्षण के संबंध में जो महत्वपूर्ण ‘‘मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान’’ का शुभारम्भ किया गया है जो बहुत ही अनूठा एवं अनुकरणीय है। उन्होंने कहा कि मुुख्यमंत्री महोदया का यह ड्रीम प्रोजेक्ट है जिसमें गांव को बरसाती जल केे माध्यम से आत्म निर्भर एवं स्वावलम्बी बनाना है।

उन्होंनेजीवन के अमूूल्य जल से जूडे इस अभियान को जिले मे सफल संचालन करने के लिए धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारियों एवं विभिन्न समाजो से जूडें प्रबुद्ध जनों से आहवान किया है कि वे इसमें अपनी पूर्ण सहभागिता दर्ज करावें एवं इसमें तन - मन एवं धन से पूरा सहयोंग प्रदान करें। उन्होंने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देष्य बरसाती जल को किस प्रकार से संरक्षण एंव संग्रहित किया जा सकता है उस क्षेत्र में कार्य करना है जिसमें हर व्यक्ति का सहयोग एवं जुडाव जरुरी है इसलिए प्रत्येक समाज के मौजीज व्यक्ति इसमें अपना अमूल्य समय इस अभियान के लिए दे ताकि इस अभियान को जिले मे सफल बनाया जा सके।

जिला कलक्टर षर्मा गुरुवार को मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों के साथ आयोजित एक महत्वपूर्ण कार्यषाला को संबोधित करते हुए यह उदगार व्यक्त किये। इस कार्यषाला में मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायण सिंह चारण, अधीक्षण अभियन्ता आईडब्लयूएमपी भागीरथ विष्नोई के साथ ही धर्म संस्थान मुक्तेष्वर के नवल किषोर व्यास, पींपा क्षत्रिय समाज के लीलाधर दैया , नवल किषोर चैहान, छीपा समाज के अहमत खां , हैयात खां, स्वर्ण नगरी विचार मंच के महेष व्यास, जैसलमेर विकास समिति के सचिव चन्द्रप्रकाष व्यास, भी उपस्थित थें।

जिला कलक्टर ने संभागियों से आग्रह किया है कि वे चयनित गांवों को गोद लेकर उसमें जल संरक्षण एवं जल संग्रहण के कार्य में भी सहयोग दें। उन्होंने कहा है कि इस अभियान का शुभारंभ संत महात्माओं के हाथों से करवाया जाएगा एवं हर समाज के व्यक्ति की उस दिन सहभागिता दर्ज करवाई जाएगी।

जिला कलक्टर षर्मा ने बताया कि इस अभियान में जिले की 20 पंचायतों के 25 गांव चयनित किये गये है जिसमें जल संरक्षण एवं जल संग्रहण के कार्य करवाये जाने है। उन्होंने सम्भागियों से आग्रह किया है कि वे इस अभियान को जन- जन का अभियान बनाने के लिए चेतना जगायें एवं आमजन का जुडाव को समाहित करें। उन्होंने कहा कि हमें इस अभियान को सरकारी अभियान न रखके जन - जन का अभियान बनाना है तभी हम आने वाली पीढी के लिए जल संरक्षण के क्षेत्र में कार्य कर पायेंगे।

गडीसर सरोवर पर शनिवार को होगा श्रमदान

मुख्य कार्यकारी अधिकारी चारण ने कार्यषाला में सम्भागियों को कहा कि जिला कलक्टर के मार्गदर्षन मेें जिला स्तर पर 23 जनवरी को प्रातः 8ः30 बजे पवित्र प्राचीन पेयजल स्त्रोंत गडीसर सरोवर पर ही श्रम दान का कार्यक्रम रखा गया है। उन्होंने कहा िकइस अभियान का शुभारंभ सभी चयनित 25 गांवों में 27 जनवरी को किया जाएगा इसलिए समाज के प्रबुद्ध नागरिक भी इस शुभारंभ समारोह में शरीक हो एवं जल संरक्षण के कार्य में पूरा सहायोग प्रदान करें।

यह गांव चयनित हैं

अधीक्षण अभियन्ता भागीरथ विष्नोई ने बताया कि जिले में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन योजना के अंतर्गत 25 गांव चयनित किये गये है उनमें पंचायत समिति जैसलमर में गांव उत्तरी छत्रैल, तेजवा, लाणेला, पोहडा, काठोडी, आसदे की ढाणी, खीयां व हडडा है। इसी प्रकार पंचायत समिति सम में गांव सांधुवा, कोडियासर, भेलाणी, रिवडी, संग्राम की ढाणी, कोरियों का गांव, सांडा व रामसर तथा पंचायत समिति सांकडा में गांव भाखरी, पदरोडा, बांधेवा, सांगाबेरा, शक्ति फौजनगर, जैतपुरा, रुपसर, भीखोडाई नई एवं केरावा है।

जिला कलक्टर शर्मा ने गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा की



जिला कलक्टर शर्मा ने गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा की

गरीमामय कार्यक्रम आयोजित कराने के निर्देष दिये



जैसलमेर, 21 जनवरी/जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक लेकर गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी, को जिला मुख्यालय पर गरिमामय ढंग से मनाने के लिए अब तक की तैयारियों के बारे मे विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय मुख्य समारोह को यादगार मनाये एवं सभी कार्यक्रम बहुत ही गरिमामय ढंग से एवं रोचकता के साथ प्रस्तुत किये जायें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे समय रहते सभी तैयारियां पूरी कर लें उन्होंने सुरक्षा प्रबंधन व्यवस्था के बारे मे समीक्षा की।

जिला कलक्टर शर्मा ने पूनम स्टेडियम में चल रहे पूर्वाभ्यास के बारे मे भी जानकारी प्राप्त की एवं निर्धारित कार्यक्रम के निर्देषानुसार सभी गतिविधियां आयोजित करने के निर्देष दिये। उन्होंने गणतंत्र दिवस की संध्या पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी चर्चा की एवं अब तक रिहर्सल में कितनी स्कूल आ रही है उसकी भी जानकारी ली एवं निर्देष दिये कि विद्यालयी छात्र - छात्राओं द्वारा देष भक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति सुनिष्चित करें। उन्होंने इंण्डोर स्टेडियम में 26 जनवरी को दोपहर जिला प्रषासन बनाम प्रेस प्रतिनिधियों के मध्य आयोजित किये जाने वाले क्रिकेट मैच के लिए भी समुचित तैयारियां समय रहते करने के निर्देष दिये।

उन्होेंने सांस्कृतिक झाकियों के संबंध में मुख्य कार्यकारी अधिकारी को निर्देष दिये िकवे जिन - जिन विभागों द्वारा सांस्कृतिक झांकिया प्रस्तुत की जा रही है उसकी विषय वस्तु की पूरी जानकारी प्राप्त कर ले एवं सभी झांकिया आकर्षक ढंग से होनी चाहिए। इसकी व्यवस्था सुनिष्चित कर लें। उन्हांेने मुख्य समारोह के दौरान जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक को एक अच्छा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत करने के निर्देष दिये। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय मुख्य समारोह प्रातः 9 बजे शहीद पूनम स्टेडियम में होगा। बैठक में जिला कलक्टर ने बैठक व्यवस्था प्लान पर भी चर्चा की एवं सुव्यवस्थित ढंग से बैठक व्यवस्था करने के निर्देष दिये।

उन्होंने नगरीय निकाय के अधिकारी को शहर को स्वच्छ एवं साफ- सुथरा बनाने के साथ ही गणतंत्र दिवस समारोह से पूर्व ऐतिहासिक स्थलों एवं मुख्य चैराहों व पूनम स्टेडियम मंे रोषनी की समुचित व्यव्स्था करने के निर्देष दियें।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने 26 जनवरी को आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी एवं बैठक व्यवस्था पर प्रकाष डाला।

---000---

 

जैसलमेर सडक सुरक्षा सप्ताह के तहत रैली का आयोजन



जैसलमेर सडक सुरक्षा सप्ताह के तहत रैली का आयोजन
जैसलमेर सडक सुरक्षा एवं यातायात नियमों की जानकारी देकर आमजन को सुरक्षित यातायात व्यवस्था देने के लिए पुलिस एवं परिवहन विभाग द्वारा चलाये जा रहे सडक सुरक्षा सप्ताह के तहत कल वृताधिकारी वृत जैसलमेर नरेन्द्र कुमार दवे के निर्देशन में गडीसर चैराहा से रैली निकाल कर यातायात नियमों की जागरूकता बाबत् संदेश दिये गये। उक्त रेली में जब्बरसिंह, परिवहन विभाग अधिकारी जैसलमेर, एसपीसी के सीपीओ भीखसिंह भाटी, प्रधानाचार्य बालिका विधालय सरोज गर्ग, दीपाराम सउनि, यातायात प्रभारी जैसलमेर एवं एसपीसी (स्टूडेन्ट पुलिस कैडेट) एवं पुलिस प्रशिक्षक हैडकानि. भोमसिंह उपस्थित रहे।

जैसलमेर चोरी की मोटरसाईकल बरामद कर, मोटरसाईकिल चोर को किया गिरफतार



जैसलमेर चोरी की मोटरसाईकल बरामद कर, मोटरसाईकिल चोर को किया गिरफतार
जैसलमेर सतीष चन्द्र मीना पुत्र श्री नन्दाराम मीना पैषा नोकरी नि0 मीणापुरा पुलिस थाना एमआईए जिला अलवर हाल युडीसी सीपीडब्लुडी जैसलमेर ने हाजर थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि दिंनाक 12.03.14 को सुबह ओफिस आने के बाद मैने अपनी मोटरसाईकिल आर जे 02 एसएफ 8056 हीरो होण्डा सुपर स्पलेण्डर को ओफिस के बाहर खडा किया था तीन पीएम पर देखा तो मेरी मोटरसाईकिल वहाॅ पर नहीं थी जो कोई अज्ञात चोर चुरा कर ले गया वगैरा पर उक्त प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।

दिनांक 20.01.16 को जेठाराम निपु के निर्देषन में विषेष टीम का गठन किया जाकर बस्ताराम, अमृतलाल, अचलाराम, दिनेष, जगदीषदान, उगमाराम कानि 227, जुगताराम कानि0 की टीम गठित की गई, प्रकरण हाजा में जरिये खास मुखबिर ईतला पर जैसलमेर बाडमेर एनएच 15 पर नाकाबंदी कर मुलिजम तनेदान पुत्र सुजानदान चारण नि0 मेहरेरी पुलिस थाना सांगड जिला जैसलमेर की जैर सवारी में प्रयुक्त उक्त मोटरसाईकिल को बरामद कर मुल्जिम तनेदान पुत्र सुजानदान चारण उम्र 20 साल नि0 मेहरेरी पुलिस थाना सांगड जिला जैसलमेर को गिरफतार कर दिनांक 20.01.16 को पेष कर जेसी करवाया गया है।

ब्यावर, शिक्षक विद्यार्थी की जिज्ञासा को समझें - प्रो. वासुदेव देवनानी



ब्यावर, शिक्षक विद्यार्थी की जिज्ञासा को समझें - प्रो. वासुदेव देवनानी
48वें राज्य स्तरीय विज्ञान, गणित, पर्यावरण प्रदर्शनी एवं जनसंख्या शिक्षा मेलेें का समापन समारोह आयोजित

ब्यावर, 21 जनवरी। शिक्षा राज्यमंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा कि विद्यार्थियों में अपार संभावनाएं मौजूद है जिन्हें निखारने व अवसर देने की आवश्यकता है, शिक्षक विद्यार्थियों की जिज्ञासा का दमन ना करें बल्कि उनकी जिज्ञासा का समाधान कर उन्हें नई उंचाईयां प्राप्त करने में सहयोग करें।

प्रो.देवनानी आज राजकीय पटेल उच्च माध्यमिक विद्यालय ब्यावर में 48वें राज्य स्तरीय विज्ञान, गणित,पर्यावरण प्रदर्शनी एवं जनसंख्या शिक्षा मेले के समापन समारोह को संबोधित करे रहे थे। उन्होंने कहा कि राजस्थान के विद्यार्थियों में अपार संभावनाएं मौजूद है उनकी निपुणता को पूरे विश्व ने सराहा है अतः विद्यालयों में मौजूद प्रतिभाओं को अवसर प्रदान कर निखारने की आवश्यकता है। शिक्षक को विद्यार्थी की विभिन्न जिज्ञासाओं का वैज्ञानिक समाधान प्रस्तुत करते हुए उसकी जिज्ञासा का शांत करना चाहिए, क्योंकि वर्तमान पीढी प्रत्येक बात का वैज्ञानिक आंकलन कर उसका समाधान चाहती है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्राी श्रीमती वसंुधरा राजे के नेतृत्व में प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्रा में कई क्रांतिकारी परिवर्तन किए जा रहे है जिससे अभिभावकों में निजी विद्यालयों की अपेक्षा सरकारी विद्यालयों के प्रति विश्वास में वृद्धि हुई है। इससे पहले सरकारी विद्यालयों में प्रतिवर्ष नामांकन में 4 लाख की कमी आ रही थी लेकिन अब स्थिति बदली है सरकारी विद्यालयों में 8 लाख से अधिक नामांकन में वृद्धि हुई है जो इस बात का प्रमाण है कि सरकारी विद्यालयों का शैक्षिक वातावरण एवं परीक्षाओं का परिणाम बेहतर हुआ है। साथ ही उन्होंने बताया कि विद्यालयों में विज्ञान संकाय व लैब स्थापित किए गए है साथ ही विज्ञान शिक्षकों के रिक्त पदों पर नियुक्तियां भी की जाएगी। व्याख्याताओं के 13 हजार पद सृजित किए गए है जिससे आगामी सत्रा में 13 व्याख्याता मिल सकेंगे।

प्रो. देवनानी कहा कि बाल वैज्ञानिकों का यह मेला इस बात को दर्शाता है कि आज का युग विज्ञान का युग है और विज्ञान से ही विकास के सर्वांगीण लक्ष्यों को प्राप्त किया जा सकता है। इसी कारण प्रदेश के सरकारी विद्यालयों में पूर्व राष्ट्रपति व मिसाईलमैन प्रो. अब्दुल कलाम आजाद के जन्मदिवस को विद्यार्थी दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की गई है। साथ ही उन्होंने कहा कि शिक्षा के नये पाठ्यक्रम में भारतीय प्राचीन वैज्ञानिक सोच व वैज्ञानिकों के जीवन को भी समाहित करते हुए आर्यभट्ट, सी.वी.रमन एवं भास्कराचार्य जैसे वैज्ञानिकों के बारे में पढाया जाएगा। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश स्तरीय आयोजन के लिए राजकीय पटेल उच्च माध्यमिक विद्यालय, भामाशाह, शिक्षकों, प्रबुद्धजनों, अभिभावकों एवं विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए आगामी वर्ष की योजनाएं व लक्ष्य हेतु संकल्पित होकर कार्य करने की बात कही।

विधायक श्री शंकरसिंह रावत ने कहा कि विद्यालयों में होने वाले शैक्षिक, सहशैक्षिक, खेलकूद व सांस्कृतिक आयोजन से प्रतिभाओं को निखार कर उनकी योग्यता का समुचित उपयोग समाज व राष्ट्र के कल्याण के लिए किया जा सकता है। ब्यावर में इस राज्य स्तरीय मेले के सफल आयोजन से क्षेत्रा को शैक्षिक गतिविधियांे के मामले में नई पहचान मिलेगी। उन्होंने मेले के सफल आयोजन के लिए शिक्षकों, भामाशाहों एवं विद्यार्थियों को बधाई दी।

समारोह में मेला संयोजक एवं प्रधानाचार्य श्री राजेश जिंदल ने मेला प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि 18 से 21 जनवरी तक आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम में प्रदेश के 28 जिलों के 269 बाल वैज्ञानिक एवं 101 प्रभारी शिक्षक शामिल हुए। राज्य स्तरीय विज्ञान, गणित,पर्यावरण प्रदर्शनी एवं जनसंख्या शिक्षा मेला 6 थीम पर वरिष्ठ एवं कनिष्ठ वर्ग में आयोजित किया गया जिसमें वरिष्ठ वर्ग में 96 एवं कनिष्ठ वर्ग में 79 माॅडल प्रदर्शन हेतु रखे गए। उन्होंने बताया कि इस मेले का विभिन्न राजकीय व निजी विद्यालयों के विद्यार्थियों, शिक्षकगण, प्रबुद्ध जन एवं गणमान्य नागरिकों समेत लगभग 10 हजार से अधिक लोगों ने अवलोकन किया जो इसकी अभूतपूर्व सफलता का परिचायक है। इस चार दिवसीय आयोजन के दौरान क्विज, पोस्टर, सेमीनार आदि शैक्षिक कार्यक्रमों के साथ विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन भी हुआ। उन्होंने मेले की सफलता के लिए एसआईईआरटी उदयपुर, श्रीसीमेन्ट लि. एवं भामाशाहों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।

इससे पूर्व सरस्वती प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। अतिथियों का साफा, माला एवं स्मृतिचिन्ह देकर स्वागत व अभिन्नदन किया गया। समारोह में छावनी बालिका विद्यालय की बालिकाओं ने वन्देमातर्म गीत एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। समारोह में विद्यार्थियों व शिक्षकों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया।

इस मौके पर प्रधान श्रीमती गायत्राी देवी रावत, जिला शिक्षा अधिकारी श्री सुशील कुमार गहलोत, डाॅ.डी.एन.डाणी, शिक्षाविद् महावीर प्रसाद वर्मा, निदेशक एसआईईआरटी श्रीमती विनीता बोहरा, विद्यार्थी,शिक्षकगण एवं गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

फेल की नई परिभाषा, ‘‘सीखने का प्रथम प्रयास’’

शिक्षा राज्यमंत्राी प्रो.वासुदेव देवनानी ने अपने समापन समारोह में विद्यार्थियों को प्रेरणा देते हुए कहा कि फेल (थ्।प्स्) शब्द की नई परिभाषा ‘‘फस्र्ट एटेम्ट इन लर्निंग’’ है जिसका अर्थ है ‘‘सीखने का प्रथम प्रयास’’। अतः सदैव प्रयत्न करें सफलता जरूर मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस आयोजन में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आए विद्यार्थियों ने अपने माॅडल्स प्रस्तुत किए है लेकिन सभी को पुरस्कार मिलना संभव नही है, जो पुरस्कृत हो रहे हैं वे बधाई के पात्रा है और जो पुरस्कृत ना हुए है वे और ज्यादा परिश्रम कर लक्ष्य को प्राप्त करें।

माॅडल्स का किया अवलोकन

शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. देवनानी ने आज प्रातः राजकीय पटेल उच्च माध्यमिक विद्यालय में विद्यार्थियों के विभिन्न विषयों पर बनाएं गए माॅडल्स की जानकारी लेकर उन्हें प्रोत्साहित किया। उन्होंने विभिन्न कक्षों में जाकर माॅडल देखे और उनके बारे में विद्यार्थियों से विस्तृत जानकारी भी ली। इस अवसर पर उन्होंने बाल वैज्ञानिकों व शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि विद्यार्थियों ने अथक परिश्रम से विभिन्न विषयों पर माॅडल बनाएं है जो इनकी वैज्ञानिक सोच के परिचायक है। विद्यार्थियों ने विज्ञान के माध्यम से शहर में कचरा निस्तारण, सौर उर्जा का उपयोग, स्मार्ट सिटी आदि को बसूबी प्रस्तुत किया है, जिससे भविष्य में कई स्थानीय समस्याओं का निस्तारण की संकल्पना भी साकार हुई है।

पुस्तकालय हाॅल का किया लोकार्पण

शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने राजकीय पटेल उच्च माध्यमिक विद्यालय में पुस्तकालय हाॅल के जीर्णोद्धार कार्य के पूर्ण होने के बाद उसका फीता काटकर लोकार्पण किया। उन्होंने पुस्तकालय भवन के जीर्णाेद्धार में सहयोग देने के लिए भामाशाहों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पुस्तकालय की सुविधाजनक व्यवस्थाओं से विद्यार्थियों को अध्ययन में काफी सुविधा मिलेगी। इस मौके पर विधायक श्री शंकरसिंह रावत, प्रधानाचार्य श्री राजेश जिन्दल समेत कई शिक्षक व गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

बाड़मेर, 31 मार्च से पहले अधूरे कार्य पूर्ण करवाएंः नेहरा


बाड़मेर, 31 मार्च से पहले अधूरे कार्य पूर्ण करवाएंः नेहरा

-ग्रामीण विकास योजनान्तर्गत चल रहे विकास कार्याें की समीक्षा


बाड़मेर, 21 जनवरी। ग्रामीण विकास योजनान्तर्गत अधूरे कार्योे को 31 मार्च से पहले पूर्ण करवाना सुनिश्चित करवाएं। साथ ही इन कार्याें के उपयोगिता एवं कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र भिवजाएं। मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे ग्रामीण विकास योजनाआंे की समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी नेहरा ने कहा कि समस्त कार्यकारी एजेंसियां यह सुनिश्चित करें कि सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम एवं ग्रामीण विकास की योजनाआंे के तहत चल रहे कार्य 31 मार्च तक आवश्यक रूप से पूर्ण हो जाए। उन्हांेने पिछले कई सालांे के स्वीकृत कार्यों के पूर्ण नहीं होने को गंभीरता से लेते हुए कहा कि इसके लिए संबंधित कार्मिकांे की जिम्मेदारी तय करते हुए नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। उन्हांेने इस दौरान पंचायत समिति एवं एजेंसीवार अधूरे कार्याें की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों से कार्य की स्थिति, कार्य पूर्णता की अवधि के बारे मंे जानकारी ली।

उन्हांेने कहा कि ऐसे कार्य जो कि मौके पर अधूरे पड़े है, उनका तकनीकी अधिकारियों से मूल्यांकन करवाया जाएगा। अगर मूल्यांकन अब तक दी गई राशि से कम आता है तो संबंधित जन प्रतिनिधि अथवा कार्मिक से उसकी रिकवरी की जाए। साथ ही गबन की स्थिति मंे संबंधित के खिलाफ पुलिस स्टेशन मंे मामला दर्ज कराया जाए। उन्हांेने सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत अधूरे कार्याें के मामले मंे शिव एवं गडरारोड़ विकास अधिकारी को स्वयं मोनेटरिंग करते हुए उपयोगिता एवं कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र भिजवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि 1 अप्रैल 2014 तक विभिन्न योजनान्तर्गत स्वीकृत हुए कार्य आवश्यक रूप से पूर्ण हो जाए, इसके लिए संबंधित अधिकारी व्यक्तिशः प्रयास करें। बैठक के दौरान विभिन्न योजनान्तर्गत बकाया तकनीकी स्वीकृतियां सोमवार से पहले भिजवाने के निर्देश दिए गए। बैठक मंे डिस्काम की बकाया 40 तकनीकी स्वीकृति के मामले मंे अधीक्षण अभियंता ने बताया कि यह प्रबंध निदेशक स्तर से प्राप्त कर आगामी एक सप्ताह मंे उपलब्ध करा दी जाएगी। इस दौरान कुछ विकास अधिकारियांे ने अवगत कराया कि पूर्व सरपंचांे के कार्यकाल के कुछ अधूरे कार्याें को पूर्ण करवाने मंे दिक्कत आ रही है। इस पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने ऐसे कार्याें का मूल्यांकन करवाकर नए सरपंचांे के जरिए कार्य शुरू करवाने के निर्देश दिए। बैठक मंे अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच, अधीक्षण अभियंता एस.पी.माथुर,पंचायत समितियांे के विकास अधिकारियांे के साथ विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

मदनगंज-किशनगढ़।अजमेरः युवक ने काटा प्राइवेट पार्ट, पहुंचा अस्पताल



मदनगंज-किशनगढ़।अजमेरः युवक ने काटा प्राइवेट पार्ट, पहुंचा अस्पताल


राजारेड़ी क्षेत्र निवासी एक युवक ने धारदार वस्तु से अपना गुप्तांग जख्मी कर लिया। उसे लहूलुहान हालत में अजमेर के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। मदनगंज थाना पुलिस ने बताया कि राजारेड़ी निवासी रंगलाल तेली (40) ने धारदार वस्तु से अपना गुप्तांग जख्मी कर लिया।

परिजनों ने उसे जख्मी अवस्था में यज्ञनारायण चिकित्सालय पहुंचाया, जहां से उसे अजमेर रेफर कर दिया गया। बताया जाता है कि रंगलाल मानसिक रूप से परेशान है

हिण्डौनसिटी।सगे दो भाइयों की मौत, साथी घायल



हिण्डौनसिटी।सगे दो भाइयों की मौत, साथी घायल


पाली गांव से हिण्डौनसिटी आ रहे बाइक सवार तीन जनों को बुधवार दोपहर सूबेदार का पुरा के पास मिट्टी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने टक्कर मार दी। ट्रॉली से कुचलने पर पाली गांव निवासी यशवंत जाटव (22) पुत्र गिर्राज जाटव की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि उसके सगे बड़े भाई राजेश जाटव (27) का जयपुर ले जाते समय रास्ते में दम टूट गया। बाइक पर सवार यशवंत का साथी भरतपुर के बरसोकानंगला विजय नगर निवासी कृष्ण कुमार (25) पुत्र रामभरोसी जाटव घायल हो गया।

सूचना पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर लिया, जबकि चालक फरार हो गया। मामले में घायल कृष्ण कुमार के पर्चा बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है। सदर थाना प्रभारी चन्द्रभान ने बताया कि पाली निवासी राजेश, यशवंत व उसका साथी कृष्ण कुमार गांव से बाइक से हिण्डौनसिटी आ रहे थे। सूबेदारकापुरा के पास बाइक चालक राजेश ने आगे चल रही अन्य मोटरसाइकिल से बचने के चक्कर में गति धीमी कर ली। इस दौरान पीछे से तेज गति में आ रही मिट्टी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार तीनों सड़क पर गिर गए। ट्रॉली यशवंत व राजेश को कुचलते हुए आगे निकल गई। इससे यशवंत की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि राजेश में शरीर में कई स्थानों पर फ्रेक्चर आ गए। वहीं कृष्ण कुमार भी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद घायलों को तडफ़ते छोड़ चालक ट्रैक्टर-ट्रॉली छोड़कर मौके से फरार हो गया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस बुलवाकर शव एवं घायलों को चिकित्सालय पहुंचाया। जहां राजेश व कृष्ण कुमार को जयपुर रैफर कर दिया। बाद में जयपुर ले जाते समय मेहंदीपुर बालाजी मोड़ के पास राजेश का भी दम टूट गया। परिजन शव को लेकर पुन: चिकित्सालय आ गए। इधर पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम करा परिजनों के सुपुर्द कर दिए। घटना की जानकारी मिलते ही गांव से भी काफी संख्या में लोग चिकित्सालय आ गए।




कोचिंग पढऩे आ रहे थे

परिजनों के अनुसार राजेश दिल्ली में काम करता है, जबकि यशवंत व उसका साथी कृष्ण कुमार हिण्डौनसिटी की एक कोचिंग संस्थान में रेलवे परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। बुधवार को राजेश दोनों को कोचिंग संस्थान पहुंचाने के लिए मोटरसाइकिल पर लेकर आ रहा था। परिजनों के अनुसार कृष्ण कुमार वर्तमान में भरतपुर में होमगार्ड के रूप में तैनात है।




मचा कोहराम

सूरौठ (हिण्डौनसिटी)। पाली गांव की जाटव बस्ती में बुधवार शाम को जैसे ही सगे दो भाइयों के शव पहुंचे तो कोहराम मच गया। हर शख्स की आंखों से आंसू बह निकले। मां राजंती व राजेश की पत्नी पूनम बार-बार बेहोश हो रही थीं। वहीं दो पुत्रों के शव को देख पिता गिर्राज की आंखों से जैसे आंसू सूख ही गए।

घटना की खबर सुनते ही गिर्राज के घर पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। लोग बिलखते परिजनों को सांत्वना दे रहे थे। राजेश का डेढ़ वर्षीय पुत्र पथराई आंखों से देखता रहा।

आरएएस परीक्षा से पहले मिलेगा मॉडल पेपर

आरएएस परीक्षा से पहले मिलेगा मॉडल पेपर


आरएएस परीक्षा से पहले राजस्थान लोक सेवा आयोग उसका मॉडल पेपर वेबसाइट पर जारी करेगा। परीक्षा पैटर्न में हुए बदलाव के चलते आयोग एेसा करने जा रहा है। पेपर अगले सप्ताह जारी होने की संभावना है। जिसमें प्रश्न पत्र की पूरी रूप रेखा नए पैटर्न के हिसाब से होगी। बतादें कि आयोग 990 पदों के लिए परीक्षा ऑनलाइन कराने जा रहा है।

राजस्थान के प्रश्न होंगे अहम

परीक्षा में राजस्थान से जुड़े प्रश्नों का खासा महत्व होगा। भाषा के चौथे पेपर में 20 अंक के प्रश्न राजस्थान से जुड़े होंगे। इसके अलावा सामान्य हिंदी व अंग्रेजी के पेपर में भी राजस्थानी साहित्य, बोलियों व रचनाओं के प्रश्न होंगे।

ये रहेगा पैटर्न

आरएएस प्री परीक्षा में चार पेपर होंगे। सामान्य अध्ययन प्रथम, सामान्य अध्ययन द्वितीय तथा सामान्य अध्ययन तृतीय में अति लघुतरात्मक, लघुतरात्मक और वर्णात्मक प्रश्न होंगे। सामान्य हिंदी व अंग्रेजी का प्रश्न पत्र होगा। प्रश्न पत्र 200 अंक के होंगे। जिसमें राजस्थानी साहित्य व बोलियों तथा राजस्थानी रचनाकार और रचनाओं से जुड़े प्रश्न 10-10 अंक के होंगे। साथ ही हिंदी व्याकरण और रचना 30-30 अंक तथा निबंध 40 अंक का होगा। अंग्रेजी के प्रश्न 80 अंक के होंगे। जिनमें 30-30 अंक की ग्रामर और रचना व 20 अंक के व्यापक प्रश्न होंगे।

राजपथ पर परेड में शामिल होगा बीएसएफ का ऊंट दस्ता

राजपथ पर परेड में शामिल होगा बीएसएफ का ऊंट दस्ता

गणतंत्र दिवस के मौके पर राजपथ पर इस बार भी सीमा सुरक्षा बल का ऊंट दस्ता शामिल होगा और धोरा धरती की लोक संस्कृति से दुनिया भर को अवगत कराएगा।

गौरतलब है कि राजस्थान पत्रिका ने बुधवार को 'राजपथ पर नहीं उतरेगा रेगिस्तानी जहाज' शीर्षक से समाचार प्रकाशित कर बताया था कि इस बार राजपथ पर होने वाली गणतंत्र दिवस परेड से राजस्थान को निराशा हाथ लगी है।

पत्रिका में प्रकाशित समाचार के बाद केन्द्र ने इस विषय पर गंभीरता दिखाई। अब गणतंत्र दिवस की परेड में सीसुब के ऊंट दस्ते को फिर से शामिल कर लिया गया है। गणतंत्र दिवस के इतिहास में पहली बार ऊंट दस्ते को परेड में शामिल किए जाने के लिए निर्देश नहीं मिले थे।

बुधवार को बीएसएफ के ऊंट दस्ते को शामिल करने संबंधी निर्देश जारी हो गए। अब ऊंट दस्ते को परेड में शामिल करने की परंपरा बनी रहेगी। परेड में 90 सदस्यीय सीसुब के जवान और बैंड टुकड़ी से सुसज्जित दस्ता शामिल होगा।

अंतिम दौर में मिला मौका

गणतंत्र दिवस परेड के लिए 15 जनवरी से 16 दिसम्बर तक अभ्यास चलता है। इसके बाद चार दिन 17, 18, 20 और 21 जनवरी को फुल डे्रस रिहर्सल होता है। जानकारी मिली कि बीएसएफ के ऊंट दस्ते को इस बार 20 जनवरी को फुल डे्रस रिहर्सल में शामिल किया गया। 23 जनवरी को अंतिम रिहर्सल होता है।

शामिल होगा दस्ता

जानकारी मिली है कि ऊंट दस्ते को आज रिहर्सल में शामिल कर लिया गया। इससे गणतंत्र दिवस की परेड में भी शामिल हो सकेगा।

रवि गांधी, डीआईजी, बीएसएफ, बीकानेर

दौसा/दुब्बी पुलिया से कूदी कार, सरपंच पति की मौत



दौसा/दुब्बी पुलिया से कूदी कार, सरपंच पति की मौत


राष्ट्रीय राजमार्ग 11 पर रेटा के पास सड़क पर मरे पड़े कुत्ते को बचाने के प्रयास में एक कार अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे कूद गई। इसमें बींदरवाड़ा सरपंच के पति की मौत हो गई तथा सरपंच व उसके दो बच्चे गम्भीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची सिकंदरा थाना पुलिस ने शव को जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया तथा घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां से तीनों को प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रैफर कर दिया।

सिकंदरा थाने के हैड कांस्टेबल ओमप्रकाश ने बताया कि मृतक सरपंच पति बींदरवाड़ा निवासी मानसिंह (40) पुत्र शम्भूसिंह राजपूत है तथा घायलों में उसकी पत्नी व सरपंच सुनीता देवी, पुत्र पधुम्न (7) व पुत्री सुरभि (10) है। चारों शाम को कार से दौसा की ओर आ रहे थे। रेटा पुलिया के पास सड़क पर मरे पड़े कुत्ते को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे कूद गई। इसमें मानसिंह की मौके पर ही मौत हो गईतथा सरपंच सहित दोनों बच्चे घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां से तीनों को जयपुर रैफर कर दिया।

यहां होती है शिव के चार रूपों की पूजा, अर्जी से मिलता है इन्साफ

यहां होती है शिव के चार रूपों की पूजा, अर्जी से मिलता है इन्साफ

भगवान शिव के अनेक रूप और विभिन्न अवतार हैं। भारत भूमि पर ऐसे अनेक देवताओं की पूजा की जाती है जिनके बारे में मान्यता है कि वे शिव के अंश से प्रकट हुए थे। अत: उनमें शिव के समान ही गुण व्याप्त हैं। भगवान शिव का एक प्राचीन परंतु अपनी खास परंपराओं के लिए प्रसिद्ध मंदिर उत्तराखंड में स्थित है।



इसका नाम है- महासू देवता का मंदिर। यहां भगवान की पूजा महासू देवता के रूप में होती है। यहां का दृश्य बहुत सुंदर है। हर साल देश के कोने-कोने से श्रद्धालु यहां दर्शन-पूजन के लिए आते हैं।



महाूस देवता का यह मंदिर उत्तराखंड में त्यूनी-मोरी रोड के पास है। यहां प्रतिवर्ष राष्ट्रपति भवन की ओर से मंदिर को नमक भेंट करने की परंपरा है। राजधानी देहरादून से इस मंदिर की दूरी करीब 19 किमी है। यह टोंस नदी के तट पर बसा है जो चकराता के पास हनोल गांव में है।



यहां एक अखंड ज्योति जल रही है जिसके बारे में कहा जाता है कि यह कई वर्षों से निरंतर जल रही है। मंदिर के गर्भगृह में अन्य लोगों का प्रवेश वर्जित है। यहां सिर्फ पुजारी को ही प्रवेश करने की अनुमति है।







कहा जाता है कि गर्भगृह से ही पानी की एक धारा निकलती है, परंतु वह आगे कहां जाती है और उसका मूल उद्गम कहां से होता है, यह आज तक अज्ञात है। मंदिर में महासू देवता के नाम का भी गूढ़ अर्थ है। मान्यता है कि महासू का मतलब है- महाशिव, जो अपभ्रंश होकर महासू हो गया।



यहां महासू देवता के रूप में किसी एक देव का पूजन नहीं होता। ये कुल चार देव हैं। इन्हें भाई माना जाता है और इनके नाम हैं- बासिक महासू, पबासिक महासू, बूठिया महासू और चालदा महासू।



उल्लेखनीय है कि महासू देव इस क्षेत्र के लोकदेवता हैं। उनकी पूजा सिर्फ उत्तराखंड में ही नहीं, बल्कि हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और पंजाब में भी होती है। यहां महासू देव को इन्साफ का देवता भी माना जाता है।



इनके देवालयों को न्यायालय के समान समझा जाता है और भक्त उनके समक्ष सिर्फ मनोकामना पूर्ण करने के लिए ही नहीं, न्याय की याचना करने भी आते हैं। मंदिर में विभिन्न स्थानों से आए श्रद्धालुओं का कहना है कि महासू देव के सामने न्याय की अर्जी लगाने से उन्हें चमत्कारिक ढंग से इन्साफ मिला।





 

बुधवार, 20 जनवरी 2016

बाड़मेर यातायात सुरक्षा पर महिलाओ को जानकारी देंगे पुलिस अधीक्षक देशमुख



बाड़मेर यातायात सुरक्षा पर महिलाओ को जानकारी देंगे पुलिस अधीक्षक देशमुख

बाड़मेर पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख शुक्रवार को सड़क सुरक्षा सप्ताह अंतर्गत यातायात नियमो और सुरक्षा उपायो की जानकारी महिला शक्ति को देंगे ताकि दो परिवारो को जानकारी और समझाईस हो सके

ग्रुप फॉर पीपुल्स द्वारा स्थानीय जय नारायण व्यास महिला शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय की छात्रों को यातायात नियमो की जानकारी और जागरूकता के उद्देश्य से शुक्रवार ग्यारह बजे पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम का आयोजन रखा गया हैं , चन्दन सिंह भाटी ने बताया की यातायात सुरक्षा के ग्रुप फॉर पीपुल्स द्वारा विभिन प्रतियोगिताए भी आयोजित की जायेगी

बांसवाड़ा.सवा लाख के लिए शिक्षक बन गया हत्यारा



बांसवाड़ा.सवा लाख के लिए शिक्षक बन गया हत्यारा


लोहारिया थाना क्षेत्र के मेतवाला गांव में पांच दिन पूर्व महिला की हत्या एक शिक्षक ने गला घोंटकर की थी क्योंकि पति की मौत के बाद मिली क्लेम राशि के चेक पर सूरता हस्ताक्षर नहीं कर रही थी। इस बात को लेकर शिक्षक और सूरता के मध्य विवाद चल रहा था। वारदात का पर्दाफाश करते हुए पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि हत्या के आरोप में पीपलखूंट के काकरवा विद्यालय के शिक्षक मेतवाला निवासी राजेन्द्र कुमार पुत्र कचरू लाल सोलंकी को गिरफ्तार किया गया है। उल्लेखनीय है कि 15 जनवरी को मेतवाला चावड़ाफला गांव के पास सूरता पत्नी नाथू चावड़ा शव खेत के पास झाडि़यों से बरामद हुआ था।

कॉल डिटेल से आरोपी तक पहुंची पुलिस

इस पर घाटोल डिप्टी वीराराम के निर्देशन में सीआई बाबूलाल रैगर एवं बाबू लाल मुरारिया सहित अन्य पुलिस कर्मियों टीम बनाई गई। एफएसएल टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्रित किए। अनुसंधान में टीम ने मृतका की कॉल डिटेल निकलवाई। साईबर क्राइम एक्सपर्ट प्रवीण वैष्णव एवं प्रवीण सिंह ने विश्लेषण किया तो राजेन्द्र की सूरता से लगातार बातचीत होना सामने आया। इस पर हुए शक पर गांव में पूछताछ की तो सूरता एवं राजेन्द्र के अवैध संबंधों की बात सामने आई। साथ में यह भी सामने आया कि दोनों के मध्य किसी पॉलिसी को लेकर विवाद चल रहा है। फिर राजेन्द्र की गतिविधियों पर नजर दौड़ाई गई तो वारदात के दिन से लेकर उसकी सभी गतिविधियां संदिग्ध लगी। साथ ही सूरता का मोबाइल नंबर भी अपने पास नहीं होने की जानकारी दी। जबकि कॉल डिटेल में लगातार उसके नम्बर सामने आए। पुलिस ने जब आरोपित से कड़ी पूछताछ की तो वह फूट पड़ा और वारदात उगल दी।

हत्या के पीछे बीमा पॉलिसियां

एसपी ने बताया कि सूरता नेपति नाथू की टीबी से मौत से पहले पांच लाख रुपए की दो बीमा पॉलिसियां करवाई थी। इनकी किश्तें राजेद्र भरता था। यूको बैंक में खाता भी इसी ने खुलवाया और क्लेम की कार्रवाई भी राजेन्द्र ने की। 13 जनवरी को इंश्योरेंस कम्पनी का सर्वेयर आया। तब दोनों में विवाद हुआ। इसमें राजेन्द्र का कहना था कि किश्तें भरने एवं सर्वेयर खर्च सहित अन्य मामलों में उसका करीब एक लाख 25 हजार रुपए खर्च हो गए और सूरता क्लेम राशि के चेक पर हस्ताक्षर नहीं कर रही है। राजेन्द्र का मानना था कि अब सूरता किसी के बहकावे में आकर चेक पर हस्ताक्षर नहीं कर रही है। इसके चलते राजेन्द्र को डर था कि उसके रुपए भी डूब जाएंगे। 14 जनवरी को शाम करीब साढ़े छह-सात बजे सूरता जब खेतों में पानी पिलाने गई थी तो पीछे से राजेन्द्र भी पहुंच गया, वहां उसने पहले तो सूरता को विश्वास में लेकर चेक पर हस्ताक्षर करने के लिए मनाया। सूरता नहीं मानी तो आरोपित ने रास्ते में सूरता का शॉल से गला घोंटकर मार दिया और शव झाडि़यों में फेंक दिया।

आरोपित के घर पर काम करती थी सूरता

डिप्टी वीराराम ने बताया कि सूरता शिक्षक राजेन्द्र के घर पर वर्ष 2011 से काम कर रही थी। इसके एवज में राजेन्द्र सूरता को 600 रुपए महीने के साथ खाना भी देता था। दोनों के मध्य दस-पन्द्रह बार बातें भी होती थी। इसके चलते सूरता राजेन्द्र पर पूरा भरोसा भी करती थी।

भिवाड़ी. अलवर.सारेखुर्द में धमकियों से परेशान वकील ने की आत्महत्या



भिवाड़ी. अलवर.सारेखुर्द में धमकियों से परेशान वकील ने की आत्महत्या


चौपानकी थाने के गांव सारेखुर्द में पिता के हत्यारों की धमकियों से परेशान होकर मंगलवार को एक वकील ने आत्महत्या कर ली।

पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार गांव सारेखुर्द निवासी अब्दुल आजाद (40) पुत्र याकुब ने मंगलवार सुबह घर के पास बने पशुओंं के बाड़े में फांसी लगाकर आत्महत्या ली।

मृतक पेशे से वकील थे। उनके पिता याकुब की प्रॉप्रर्टी के विवाद में पिछले वर्ष सितम्बर में हत्या कर दी गई थी। मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया।

मामला मृतक के भाई ने दर्ज कराया है। उसने बताया कि उसके पिता की हत्या करने वाले लोग ही भाई को धमकियां दे रहे थे।

इसी से परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली। मामले में थानाअधिकारी चौपानकी सुनिल जांगीड़ ने बताया कि आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

जोधपुर मुख्यमंत्री ने किया जैविक उद्यान का उद्घाटन



जोधपुर मुख्यमंत्री ने किया जैविक उद्यान का उद्घाटन
जब लम्बे समय से तैयार उद्यान का राज्य की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने उद्घाटन किया। इसी के साथ सनसिटी के जनता के लिए जैविक उद्यान देखने का इंतजार भी खत्म हो गया। कायलाना की सुरम्य पहाडि़यों व प्राकृतिक आवास में बनाया गया ये जंतुआलय काफी समय से उद्घाटन की राह देख रहा था। इस उद्यान में सभी जंतुओं को बड़े और खुने एनक्लोजर में रखा गया है।







मुख्यमंत्री जोधपुर के अकस्मात दौरे पर आई थीं। यहां आकर उन्होंने सुबह बड़ा रामद्वारा से सीधे माचिया की ओर रुख किया और बहुप्रतीक्षित जैविक उद्यान का उद्घाटन किया। इस दौरान उनके साथ सूरसागर विधायक सूर्यकांता व्यास, शहर विधायक कैलाश भंसाली और भाजपा के अन्य वरिष्ठ सदस्य मौजूद थे। सीएम ने करीब 20 मिनट रुक कर उद्यान का अच्छे से अवलोकन किया और इसके निर्माण व वन्य जीवों की सुविधाओं का जायजा लिया।


गौरतलब है कि माचिया बायलॉजिकल पार्क लम्बे समय से बन कर तैयार है। यहां कई वन्यजीवों को लाकर शिफ्ट भी कर दिया गया। बावजूद इसके उद्घाटन के इंतजार में ये आम जन के लिए नहीं खोला गया था।

जबलपुर।दोस्त के साथ संबंध बनाने से मंगेतर ने किया मना, गैंगरेप के बाद की हत्या



जबलपुर।दोस्त के साथ संबंध बनाने से मंगेतर ने किया मना, गैंगरेप के बाद की हत्या 


शादी के 15 दिन पहले मंगेतर द्वारा दुष्कृत्य कर युवती की हत्या के सनसनीखेज मामले में मध्यप्रदेश के जबलपुर की बेलखेड़ा पुलिस ने दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने हत्या के साथ गैंगरेप का भी प्रकरण दर्ज कर लिया है। मंगेतर ने अपने दोस्त के साथ मिलकर पहले अनामिका के साथ दुष्कृत्य के बाद गला घोटकर उसकी हत्या कर लाश को झाडिय़ों में फेंक दिया था।

एसडीओपी पाटन डॉ. ए सिंह से प्राप्त जानकारी के अनुसार शहपुरा भिटौनी निवासी अनामिका तिवारी (22) का विवाह 30 जनवरी को होना था। युवती 15 जनवरी की सुबह शादी की खरीददारी करने के लिए जबलपुर निवासी अपनी बुआ के घर आई थी। शाम को वह खरीददारी के लिए निकली तो वापस नहीं लौटी। उसके गुमशुदा होने की रिपोर्ट शनिवार 16 जनवरी की सुबह कोतवाली थाने में दर्ज करवाई गयी थी। युवती का शव 16 जनवरी की शाम एनएच 12 स्थित ग्राम लम्हेटा के पास सड़क किनारे झाड़ियों में मिला था।

सिंह ने बताया कि युवती को उसके मंगेतर दीपेन्द्र तिवारी ने शादी का सूट पसंद करने के बहाने बुलाया था। दीपेन्द्र अपने दोस्त अनिल के साथ एक एसयूवी में आया था। दोनों अपने साथ युवती को गाड़ी में बैठाकर ले गये। रास्ते में गाड़ी रोककर पहले दीपेन्द्र ने अपनी मंगेतर के साथ दुष्कृत्य किया। इसके बाद उसके दोस्त ने भी युवती के साथ दुष्कृत्य किया। इसके बाद दोनों ने युवती की गला घोंटकर हत्या कर दी।

दीपेन्द्र गोटेगांव निवासी एक युवती से मोहब्बत करता था और अनामिका से शादी नहीं करना चाहता था। अनामिका को चरित्रहीन साबित करने के लिए उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर षडयंत्र रचा था। दोस्त से दुष्कृत्य करवाकर वह युवती को चरित्रहीन साबित कर शादी तोडऩा चाहता था। युवती ने शादी से पहले शारीरिक सम्बंध बनाने से इंकार किया तो दोनों ने उसके साथ दुष्कृत्य कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने कल पूछताछ के लिए दीपेन्द्र को पुलिस रिमांड पर लिया था। पुलिस ने उसके साथी को गिरफ्तार कर हत्या व गैंगरेप का प्रकरण दर्ज कर लिया है।

दो साल तक शादी का झांसा देकर लूट रहा था युवती का आबरू

दो साल तक शादी का झांसा देकर लूट रहा था युवती का आबरू

भट्टा बस्ती थाना इलाके 22 वर्षीय युवती को अपने घर में लगा वॉटर प्योरिफाइ सही करवाना भारी पड़ गया। आर ओ की सफाई करने आए युवक ने पीडि़ता को अपने प्रेम जाल में फंसाया और शादी का झांसा देकर दो साल तक उसके साथ दुष्कर्म करता रहा।

दो साल बाद पीडि़ता ने आरोपी के खिलाफ इस्तगासे के आधार पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया। पुलिस ने इस्तगासे के आधार पर युवक के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने अनुसार भट्टा बस्ती हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी 22 वर्षीय युवती का आरोप है कि अक्टूबर 2014 में उसके घर का आर ओ खराब हो गया था। इस पर पीडि़ता ने कस्टूमर केयर पर कॉल कर आरो सही करने की शिकायत दर्ज कराई।

इस पर सोडाला रामनगर निवासी राजेश उर्फ गोविन्द नाम का युवक आरो सही करने के लिए उसके घर आया । इस पर दोनो की जान पहचान हो गई । इस पर आरोपी युवक ने पीडि़ता को अपने प्रेम जाल में फंसा कर कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया ।

आरोप है कि 25 अप्रेल को आरोपी उसे अपने साथ यूपी गाजियाबाद ले गया और वहां पर आर्य समाज में उसके साथ झूठी शादी रचाई । पीडि़ता ने आरोपी को साथ रहने के लिए कहा था आरोपी ने उसे साथ रखने से इनकार कर दिया और उसके साथ मारपीट की।

इस पर पीडि़ता ने इस्तगासे के आधार पर शादी का झांसा दे दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।