राष्ट्रीय सडक सुरक्षा सप्ताह वाहनों पर लगाए रिपलेक्टर, दी सडक सुरक्षा संबंधी जानकारी
बाडमेर, 21 जनवरी। गुरूवार को 27 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान शहर में जगह-जगह वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाए गए तथा वाहनों की सघन चैकिग की गई।
जिला परिवहन अधिकारी डी.डी. मेघाणी ने बताया कि राष्ट्रीय सडक सुरधा सप्ताह के तहत गुरूवार को अन्तरी देवी विद्यालय में परिवहन विभाग के परिवहन निरीक्षक गजेन्द्र ओझा द्वारा बालिकाओं को सड़क सुरक्षा सम्बन्धित जानकारी दी गई। विद्यालय में निबंन्ध, स्लोगन तथा क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
उन्होने बताया कि 20.01.16 को सांय 6 बजे पेंषनर भवन में ‘काव्य गोष्ठी‘ का आयोजन किया गया, जिसमें सभी कवियों द्वारा ‘सड़क सुरक्षा‘ से सम्बन्धित बेहतरीन काव्य रचनाएं पेष की गई। इसी तरह 22.01.16 को भगवान महावीर, टाउन हाॅल में 2 बजे से 4 बजे तक ‘सड़क सुरक्षा जन जागृति अभियान‘ का आयोजन किया जाएगा जिसमें गीत, नाटक, जादु, कठपुतली एवं वीडीयों के जरिए सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित जानकारी दी जाएगी। इस आयोजन में सभी जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों/स्कूली काॅलेज के छात्र/छात्राएं, उनके अभिभावक, आॅटो-रिक्सा, टैक्स, ट्रक, बसों के चालक व आमजन को आमंत्रित किया जाता है। सभी इस सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु किए जा रहे जन जागृति अभियान में पहुच कर 27 वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह में अपनी उपस्थिति दें तथा सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता निभाएं।
-0-
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें