गुरुवार, 21 जनवरी 2016

जोधपुर जिला कलक्टर ने हाईकोर्ट में मांगी माफी



जोधपुर जिला कलक्टर ने हाईकोर्ट में मांगी माफी
राजस्थान हाईकोर्ट में बरसाती नालों को लेकर दायर जनहित याचिका की सुनवाई में गुरुवार को जिला कलक्टर प्रीतम बी. यशवंत व नगर निगम आयुक्त हरिसिंह राठौड़ व्यक्तिगत रूप से पेश हुए। पिछली सुनवाई पर हाईकोर्ट के आदेश की पालना नहीं करने पर हाईकोर्ट ने नाराजगी जाहिर करते हुए कलक्टर को तलब किया था।

कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश अजीतसिंह और न्यायाधीश गोविन्द माथुर की खण्डपीठ में सुनवाई के दौरान कलक्टर ने आदेश की पालना नहीं करने पर माफी मांगी। कलक्टर के माफी मांगने पर हाईकोर्ट ने दस फरवरी तक आदेश की पालना करने के निर्देश दिए।

यह है मामला

जोधपुर शहर में बरसाती नालों के अवरुद्ध होने पर जनहित याचिका पेश की गई थी। जिस पर हाईकोर्ट ने कलक्टर को आदेश दिए थे कि सभी विभागों की संयुक्त बैठक लेकर बरसाती नाले का लेआउट तैयार कर अवरोध हटाकर नाला शुरू करें, लेकिन कलक्टर ने बैठक नहीं ली। जिसके चलते आदेश की पालना नहीं हो पाई। पिछली सुनवाई पर हाईकोर्ट ने कलक्टर की कार्यशैली पर नाराजगी जाहिर करते हुए उन्हें तलब किया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें